Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 1613

दिल्ली एम्स : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, सोशल मीडिया पर लिखा ‘धन्यवाद जिंदगी’

0

नई दिल्ली, दिल्ली एम्स में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, इसकी जानकारी खुद हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर दी |

जय जिंदगी, मेरे भाग्य में अभी कुछ और सेवा लिखी है। #ईष्ट देवता व आप सबके आशीर्वाद से स्वस्थ हो रहा हूँ। मैं, श्रीमती #सोनिया जी, श्री #राहुल जी, देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री #नरेंद्र_मोदी जी को दिल से धन्यवाद देता हूँ, उन्होंने मुझे स्वास्थ्य की सीख दी, @drharshvardhan जी, 1/2 pic.twitter.com/ALl3Vpz0XZ

— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) April 11, 2021

24 मार्च को कोरोना के चलते हरीश रावत को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तबसे लेकर अब तक उनका स्वास्थ खराब चल रहा था, जिसके बाद उसमें धीरे-धीरे सुधार होने लगा है |

#अनंतोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया। आज दोपहर बाद मैंने अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत, पूरन रावत, इन सबका #कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया। मैं तब भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने में हिचकिचा रहा था। फिर मुझे लगा नहीं, मुझे भी करवा लेना चाहिये और अच्छा हुआ … 1/2 pic.twitter.com/LMoOxHhsnu

— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) March 24, 2021

हरीश रावत के अस्वस्थ होने के बाद से ही प्रधानमंत्री मोदी सहित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और तमाम गण्मान्य लोगों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की, श्री रावत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जिंदगी को जय करते हुए तमाम लोगों का धन्यवाद किया |

रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा-

‘जय जिंदगी, मेरे भाग्य में अभी कुछ और सेवा लिखी है। #ईष्ट देवता व आप सबके आशीर्वाद से स्वस्थ हो रहा हूँ। मैं, श्रीमती #सोनिया जी, श्री #राहुल जी, देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री #नरेंद्रमोदी जी को दिल से धन्यवाद देता हूँ, उन्होंने मुझे स्वास्थ्य की सीख दी, डॉ. #हर्षवर्धन जी, श्री #राजनाथसिंह जी, श्री #अशोकगहलोत जी, श्रीमती #प्रियंकागाँधी जी, श्री #अनील_बलूनी जी, श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, श्री तीरथ सिंह रावत जी, श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी, श्री भगत सिंह कोश्यारी जी, श्री के.सी. वेणुगोपाल जी, श्रीमती अंबिका सोनी जी, श्री पवन बंसल जी, श्री गुलाम नबी आजाद जी, आदरणीया माता मंगला जी, श्री अजय भटट् जी, श्री प्रीतम सिंह जी, श्री देवेंद्र यादव जी, श्री सुनील जाखड़ जी, श्री सुभाष चावला जी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी सहित देश के सम्मानित नेतागणों का, इस युद्ध में मेरा मनोबल बढ़ाने के लिये धन्यवाद देता हूँ, सैंकड़ों मेरे साथियों की दुआएं मुझे स्वस्थ कर रही हैं।

सार्वजनिक जीवन में कुछ लोगों ने मेरे प्रति अतरिक्त संवेदना दिखाई श्री #त्रिवेंद्र सिंह रावत जी, श्री अनील बलूनी जी उनमें से एक हैं, इनका सौहार्द सार्वजनिक जीवन की मेरी पूँजी बनकर रहेगा। मैं, #एम्स की महान संस्था एंव उनके योग्यतम निदेशक व समस्त टीम का भी जीवन पर्यंत गुणग्राही रहूँगा। मैं, उस छोटे से अस्थायी कर्मचारी को कैसे भूल सकता हूँ, जिसने जीवन का खतरा उठाकर मेरे जीवन को बचाने के लिये हर संभव कार्य किया है, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ। मैं, इस अवसर पर #दून मेडिकल कॉलेज और राज्य के सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी जी, डॉ. पंत जी, डॉ. एन. एस. बिष्ट जी सहित सभी स्वास्थय कर्मियों एंव मीडिया कर्मियों का सहयोग के लिये आभारी रहूँगा, कृतज्ञ तो मैं धरती माँ का हूँ जिसने मुझे सूलपूर्ण क्षण में भी जीवन जीने की तमन्ना दी है।

कोविड वैक्सीन की आज उत्तराखंड पहुंचीं 1.38 लाख डोज, मिली राहत

0

देहरादून, उत्तराखंड को कोविड वैक्सीन की कमी के चलते चार जिलों में वैक्सीनेशन का कार्य नहीं हो पाया, अब कोरोना टीके की नई खेप मिलने से राहत मिल गई है। रविवार को 1.38 लाख कोविशील्ड वैक्सीन की डोज राज्य को मिल गई। वैक्सीन की कमी से प्रदेश के चार जिलों में शनिवार को टीकाकरण कार्य प्रभावित हो गया था। अब सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया से वैक्सीन आने के बाद प्रदेश में टीकाकरण को गति मिलेगी।

कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही प्रदेश में कोविड वैक्सीन कम पड़ रही थी। केंद्र से राज्य की मांग के अनुरूप वैक्सीन नहीं मिल पा रही थी। कई जिलों में वैक्सीन स्टॉक खत्म होने से टीकाकरण कार्य प्रभावित हुआ था। शनिवार को प्रदेश के 13 जिलों में 519 बूथों पर 45684 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लोग वैक्सीन लगाने के लिए आगे आ रहे हैं। प्रदेश में अब तक 10.96 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 1.77 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों, फ्रंटलाइन वर्करों व 45 से 60 साल की आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज के साथ टीकाकरण पूरा किया गया है। केंद्र की ओर से वैक्सीन आपूर्ति न होने से चार जिले देहरादून, चमोली, नैनीताल, टिहरी में स्टॉक खत्म हो गया है। शनिवार को वैक्सीन न होने के कारण कई बूथों पर लोगों को बगैर टीके के ही वापस लौटना पड़ा था।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से केंद्र को 10 लाख वैक्सीन डोज की मांग भेजी गई है। रविवार को 1.38 लाख वैक्सीन उत्तराखंड को मिल गई हैं। उत्तराखण्ड़ के स्‍वास्‍थ्‍य सचिव अमित नेगी के मुताबिक केंद्र की ओर से वैक्सीन लगातार भेजी जा रही है। रविवार को भी प्रदेश को 1.38 वैक्सीन की डोज उत्तराखंड पहुंच गई हैं। सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया पुणे से विमान के माध्यम से टीके की खेप उत्तराखंड लाई गई है। इसके बाद सभी जिलों को वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी।

हरिद्वार हरि और हर का स्वयं सेतु ही है।। श्री मोरारी बापूरामचरित मानस स्वयं जंगम हरिद्वार है।। श्री मोरारी बापू

0

हरिद्वार ,जूना अखाडा के श्री अवधेशानंदजी के निमंत्रण पर श्री मोरारी बापू जी ३ अप्रैल से ११ अप्रैल तक कुम्भ की पावन बेला में हरिहर आश्रम, कनखल, हरिद्वार में ५८५वीं रामकथा कह रहे हैं।

परम पावनी मॉं गंगाके पावन तट पर,परम पावन कुंभ के पर्व पर पावन हरिहर आश्रम की पावनी प्रवाही परंपरा पर पूर्णाहूति के दिन कथा प्रारंभ पर महामंडलेश्वर आचार्य अवधेशानंदगिरिजी ने कृतग्यता का भाव प्रगट करते हुए बताया कि धन्यता हो रही है।कथा ही राम है,भगवान है।।कथा सुनी नहि जाती,पीयी जाती है,कानों से।।ये अवर्णनीय,अकथनीय है।।कथा द्रष्टाको अपने स्वरुप में लौटाती है।।

एक ही ब्रह्म ये कथा का फल,ब्रह्म की पारमार्थिक सत्ता की अनुभूति करवाती है।।जो प्रारब्ध में पारमार्थिक फल पैदा करें वो कथा है।।जल,आकाश,वायु की तरह।।आप वही हो जाते हो जो हैं।।विवेकरुपी कांटे से संसार रुपी कांटा निकालने को सिखाती है।।हरि कथा ही कथा है बाकी सब व्यर्थ व्यथा है।।बापुं में बालमिक बसे हैं,तुलसि रोम-रोम में है।।ये टीनाभाइ(कथा यजमान परिवार),परमार्थ निकेतन आश्रम के स्वामि चिदानंदजी,रामकृष्ण आश्रम के दयाकृपा नंदजी महाराज,राजेश्वरानंदजी,दयानंदजी,अपूर्वानंदजी,मीरापुरीजी आदिकी उपस्थितिमें धन्यता और कृतग्याता का भाव जताया।।

बापु ने बताया की रावण वैश्विक समस्या है और हनुमान वैश्विक समाधान है।।इश्वर पानी न बनाये तो प्यास पैदा करने का अधिकार नहिं,भूख देने से पहले खूद अन्न के रुप में आ जाते है।।हमारे जैसे संसारीओं को समस्या हो उससे पहले ही वो बंदर,सुंदर,अंदर,बाहर,भितर,दिन,रात,प्रगट,अप्रगट समाधान बनके आ जाता है,जैसे अशोकवृक्ष के उपर हनुमान आ गये वैसे।।
राम ने विभिषण के कहने पर समुद्र के तट पर तीन दिन अनशन किया।।फिर समुद्र केतु की कथा सुनायी।।यहां प्ररणतपाल,मखपाल,कुलपाल,कुटुंबपाल,धह्मपाल,नृपपाल,सेतुपाल आदि पाल संबंधित शब्द के बारेमें बताया।।
ये हरिद्वार हरि और हर को जोड़ने का सेतु ही तो है।।

फिर सेतुबंध रामेश्वर का स्थापन,राम रावण युध्ध,पुष्पक आरुढ हो के अयोध्या गमन,सबको एक एक को मिले और वसिष्ठ मुनि के हाथों राम को राजतिलक,सत्ता का सिंहासन खुद सत के पास आया।।
हरिद्वार में जो कुछ है सब रामचरित मानस में भी है जैसे हरि८्वार में गंगा है,पहाड है,मानस में भी कामद गिरि,विंध्यगिरि,सुमेरु,चित्रकूट आदि पहाड है,तरमगाइ है,नीलधारा है,परमार्थ ही परमार्थ है,सब कुछ रामचरित मानस में है इसलिये रामचरित मानस स्वयं जंगम हरिद्वार है।।
रामकथा का सुकृत यहां कुंभ में आये सभी संत,महंत,महामंडलेश्वर,सभी लोग को अर्पित करते हुए बापु ने बताया की ये सुफल सब का आरोग्य अच्छा करें ये महामारी से छूटकारा पायें।।

उत्तराखंड़ कोरोना संक्रमण में जबरदस्त उछाल, आज मिले 1333 कोरोना पॉजिटिव, के मामले सामने आए, 8 मरीजों ने तोड़ा दम

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ में कोरोना संक्रमण लगातार अपनी पकड़ बनाने में लगा है, आज रविवार को फिर आंकड़ा एक हजार से ऊपर जाने पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है | रविवार 11 अप्रैल को उत्तराखंड में 1333 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के आंकड़े 108812 हो गए हैं जिसमें से 97887 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है। 243 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जबकि आज 8 मरीजों की मौत हुई है अब राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 1760 हो गया है। राज्य में 7323 केस एक्टिव हैं। रविवार को इन जिलों में
अल्मोड़ा में 11 , बागेश्वर में 8 , चमोली में 9, चंपावत में 7, देहरादून में 582,हरिद्वार में 386, नैनीताल में 122, पौड़ी में 49 , पिथौरागढ़ में 2 , रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी में 44, ऊधमसिंह नगर में 104 और उत्तरकाशी में 4 मामले सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कुल कोरोना वायरस के मामलों पर जिलेवार एक नजर :

अल्मोड़ा में 3394, बागेश्वर में 1621 , चमोली में 3566, चंपावत में 1867, देहरादून में 34704,हरिद्वार में 17435, नैनीताल में 13987, पौड़ी में 5482 , पिथौरागढ़ में 3471 , रुद्रप्रयाग में 2365 , टिहरी में 4676, ऊधमसिंह नगर में 12363 और उत्तरकाशी में 3881 मामले सामने आए हैं।

जबकि कोरोना वायरस के चलते अब तक1760 मौतें हो चुकी हैं,
अल्मोड़ा में 26, बागेश्वर में 17, चमोली 15, चंपावत में 9, देहरादून में 1008 , हरिद्वार में 174, नैनीताल में 240, पौड़ी में 61, पिथौरागढ़ में 48, रुद्रप्रयाग में 10 , टिहरी में 16, ऊधम सिंह नगर में 119 और उत्तरकाशी में 17 मौत का मामला सामने आया है।

कही जंगलों में आगजनि घटनाओं से तो नही सूख रहे हैं पानी के जलस्रोत:वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक सोनी

0

देहरादून: उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग से पहाड़ो की सदावाहिनी जलधारा देनेवाले जलस्रोत सूखने के कगार पर हैं जहां शहरी क्षेत्रों में पानी की किल्लत हो रही हैं वही ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी कम होता जा रहा हैं समय रहते इन जलस्रोतों पर ध्यान नही दिया गया तो ग्रामीण क्षेत्र में भी पानी की बड़ी दिक्कते होगी। पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में पानी के जलस्रोत बचाने का कार्य किया जा रहा है उनके द्वारा टिहरी गढ़वाल के मरोड़ा में पठवाड़ा जलस्रोत की सफाई की गई।

सूखते जलस्रोतों के बारे में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी का कहना है गर्मी आतेही जंगलों में आग लग जाती हैं पूरे जंगल स्वाह हो जाते हैं जिसका सीधा प्रभाव हमारे प्राकृतिक जलस्रोतो पर पड़ रहा हैं जो जलस्रोत सदावाहिनी होते थे आज वे सूखने के कगार पर हैं समय रहते इन जलस्रोतों की वोर ध्यान नही दिया गया तो वो दिन दूर नही होगा जब पहाड़ के लोग पानी के लिए तरसेंगे जिसका सीधा प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगो उनके खेती, पशुपालन, जंगली जानवरों, पशु पक्षियों और जंगलों पर पड़ेगा समय रहते इन्हें सूखने से बचाना जरूरी हैं पहाड़ी व ग्रामीण क्षेत्रों में जो हैंडपंप लगे थे वे भी सूख गए है उनमें पानी कहा से आएगा पूरे जंगल तो आग से धधक रहे है इस तपती गर्मी से भूमिगत जल स्तर ही नही रह गया है।

आज सबसे बड़ी चुनौती जलस्रोतों को बचाने की है ताकि इनमें सदा पानी रह सके और प्राणीजीवन को बचाया जा सके जिसके लिए लोगो को आगे आना चाहिए और जंगलों में आग नही लगानी चाहिए हमारे जंगल सुरक्षित रहेंगे तो पानी के जलस्रोत भी संरक्षित रहेंगे जिनमें सदा पानी बना रहेगा। जलस्रोत के सफाई करने में विपिन मनवाल, राजपाल नेगी, नितिन हटवाल, सर्वेश नेगी आदि सम्मलित हुए।

उपनल कर्मियों का आंदोलन जारी : सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप, कैबिनेट मंत्री और अपर मुख्य सचिव से लगाई गुहार

0

 

देहरादून, पिछले एक माह से भी अधिक समय से समान कार्य समान वेतन और नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत उपनल कर्मियों ने सरकार की ओर से की जा रही उपेक्षा पर नाराजगी जताई। मांगों को लेकर उन्होंने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से गुहार लगाई। इस पर उन्हें निकाले गए कर्मचारियों की बहाली को लेकर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। उपनल कर्मचारी महासंघ के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष कुशाग्र जोशी के नेतृत्व में कर्मचारियों का एकता विहार में धरना जारी है। प्रदेश महामंत्री हेमंत रावत ने कहा कि शुक्रवार को हुई कैबिनेट मीटिंग से उपनल कर्मचारियों को खासी उम्मीदें थीं, लेकिन उनके मुद्दे पर चर्चा न होने से कार्मिकों में आक्रोश है।

इसके बाद उपनल कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से मिला, जिसमें कैबिनेट मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार उपनल कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने जा रही है। कर्मचारियों ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से भी दूरभाष के माध्यम से वार्ता की। इसमें उन्होंने राज्य कर विभाग से हटाए गए 59 उपनल कर्मचारियों को बहाल करने के लिए शीघ्र पत्र जारी करने का आश्वासन दिया।

सहस्त्रधारा रोड़ के एकता विहार में चल रहे धरना स्थल पर कर्मचारियों ने भजन गाकर भूख हड़ताल कर बैठे कर्मचारियों की स्वास्थ्य लाभ और मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की कामना करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया। संयोजक महेश भट्ट ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कर्मचारियों की ओर से आत्मघाती कदम भी उठाया जा सकता है। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन की की होगी। महेश भट्ट, गरिमा डोभाल, दीपा नेगी, योगेश बडोनी की भूख हड़ताल पांचवे दिन भी जारी रही।

कोरोना : दून स्कूल में की गई 1600 की आरटीपीसीआर जांच, ओएनजीसी के भी 11 और अधिकारी हुये संक्रमित

0

देहरादून, देश का सुप्रसिद्ध दून स्कूल में छात्रों और शिक्षकों में कोरोना संक्रमण होने के बाद स्कूल प्रशासन और प्रबंधन ने अब तक 1600 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की है,
स्कूल प्रशासन के मुताबिक, सरकार द्वारा समय-समय पर जारी सभी दिशा-निर्देशों का समुचित पालन कराया जा रहा है। स्कूल प्रशासन ने परिसर में अपने सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों व उनके परिजनों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है।

ओएनजीसी के 11 और अधिकारी संक्रमित

तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) में वैज्ञानिकों समेत 11 और अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ओएनजीसी के संक्रमित अधिकारियों, कर्मचारियों की संख्या अब 102 पहुंच गई है। सभी को उनके आवासों में आइसोलेट किया गया है।
संस्थान अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीत वासन ने बताया कि संक्रमण और अधिक न फैलने पाए, इसके मद्देनजर एहतियाती कदम उठाए गए हैं। संस्थान परिसर में बड़े पैमाने पर दवाइयों का छिड़काव करने के साथ ही वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों से सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है, संक्रमित वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों को उनके आवासों में ही दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं। कुछ संक्रमितों को अस्पताल में ही रखा गया है। संस्थान परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। संक्रमितों की जानकारी जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को दी गई है।

पिथौरागढ़ : ग्राम प्रधानों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, बीडीओ ने वितरित किये प्रमाण पत्र

0

पिथौरागढ़, पंचायतीराज विभाग उत्तराखंड के द्वारा चल रहे ग्राम प्रधानों के प्रशिक्षण में आज पंचायत से संबधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम प्रधानों को पंचायत की नव विधा के संदर्भ में बताया गया। अंतिम दिवस ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी दिया गया। ग्राम प्रधानों ने प्रशिक्षकों द्वारा बताए गए विषयों पर सवाल भी पूछे।
जिले के आठ विकास खंड में दो दिनो से प्रधानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दोनों पालियो में पंचायतों में वित्तीय प्रबधंन प्रणाली एवं स्वयं के आय के स्रोत, सतत विकास के लक्ष्य, एस.ई.सी.सी.सर्वे एवं प्रधानमंत्री आवाज योजना,बाल विकास एवं महिला विभाग सहित कई विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।

‘प्रशिक्षण में सोसायटी फार एक्सन इन हिमालया के मुख्य प्रशिक्षक जगत मर्तोलिया, श्याम दत्त मिश्रा,दीपक पंवार, गणेश फरस्वान, चरन बोथियाल, एडीओ पंचायत गोपाल राम, सहायक खंड विकास अधिकारी प्रेम राम, आईसीडीएस की सुपरवाईजर धाना देवी ने पंचायत राज विषयों पर दिये आधारित व्याख्यान’

मुनस्यारी में सोसायटी फार एक्सन इन हिमालया के मुख्य प्रशिक्षक जगत मर्तोलिया, श्याम दत्त मिश्रा,दीपक पंवार, गणेश फरस्वान, चरन बोथियाल, एडीओ पंचायत गोपाल राम, सहायक खंड विकास अधिकारी प्रेम राम, आईसीडीएस की सुपरवाईजर धाना देवी ने विषय आधारित व्याख्यान दिए। खंड विकास अधिकारी प्रकाश चन्द्र वर्मा ने ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रमाण पत्र दिया।
डीडीहाट में सोसायटी फार एक्सन इन हिमालया के मुख्य प्रशिक्षक प्रभात गौतम, गोकर्ण राम,अजय बोथियाल, खंड विकास अधिकारी विजेन्द्र प्रसाद नयाल,एडीओ पंचायत शुभमराज ने बतौर प्रशिक्षक भाग लिया।
धारचूला में सोसायटी फार एक्सन इन हिमालया की मुख्य प्रशिक्षक रेखा रानी, कला नगन्याल, दोपद्री, मंगल ग्वाल, खंड विकास अधिकारी श्याम चंद, एडीओ पंचायत सोहन लाल, ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष नगन्याल,आईसीडीएस की सुपरवाइजर हेमलता, स्वास्थ्य विभाग की सपना ने विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला।
सभी विकास खंडो में प्रशिक्षण के अंतिम दिवस ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया गया।

ये हैं Reliance Jio, Airtel और Vodafone-Idea के बेस्ट रिचार्ज प्लान, जानिए फायदे

0

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौर में जिस चीज की सबसे ज्यादा डिमांड बढ़ी है, वह हैं कंपनियों के इंटरनेट प्लान. वर्क फ्रॉम होम, बिजनेस और प्रोग्राम देखने के लिए देशभर में नेट प्लान की मांग बढ़ती जा रही है. आज हम आपको बताएंगे कि Reliance Jio, Airtel और Vodafone-Idea के ज्यादा डेटा बेनिफिट्स वाले प्रीपेड प्लान कौन से हैं.

Airtel के बेस्ट प्रीपेड रिचार्ज प्लान

एयरटेल के ज्यादा डेटा वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बात करें तो 398 रुपये, 448 रुपये और 558 रुपये वाले प्लान मौजूद हैं. इन सभी प्लान में यूजर्स को हर दिन 3 जीबी डेटा के साथ ही रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इन सबसे साथ ही एक महीने के लिए Amazon Prime Video Mobile Edition का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है. एयरटेल के 448 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि 398 रुपये और 448 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और 558 रुपये वाले प्लान की 56 दिनों की है.

Reliance Jio के ये प्लान हैं बेस्ट

Reliance Jio की बात करें तो उसमें यूजर्स को 349 रुपये, 401 रुपये और 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान मिलते हैं. इन प्लान में यूजर्स को हर दिन 3 जीबी डेटा के साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर दिन 100 SMS और जियो ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन मिलते हैं. जियो के 401 रुपये वाले प्लान में एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है. ये बात ध्यान देने वाली है कि Jio के 349 और 401 रुपये वाले प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मौजूद हैं. वहीं 999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है.

Vodafone-Idea के ये प्लान भी कम नहीं

अगर Vodafone-Idea के प्रीपेड प्लान की बात करें तो वह यूजर्स को 410 रुपये, 601 और 801 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है. इन सभी प्रीपेड प्लान में यूजर्स को हर दिन 3 जीबी डाटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं. कंपनी की ओर से यूजर्स को इन प्रीपेड प्लान के साथ Disney+ Hotstar VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. कंपनी के 401 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 16 जीबी बोनस डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. 601 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 32 जीबी बोनस डेटा के साथ ही 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. 801 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 48 जीबी बोनस डेटा के साथ ही 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

देश में कोरोना विस्‍फोट, 24 घंटों में एक लाख 45 हजार से ज्‍यादा केस, 794 की मौत, कई राज्‍यों ने बढ़ाई पाबंदियां

0

नई दिल्ली, । देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार पर रोक नहीं लग पा रही है। स्थिति दिन प्रति दिन गंभीर हो रही है। नए मामलों के रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार एक लाख से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं, वैसे पिछले पांच दिनों में चार दिन एक लाख से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। सक्रिय मामले साढ़े दस लाख के करीब पहुंच गए हैं, इनमें से भी केवल पांच राज्यों में ही 72 फीसद से ज्यादा नए एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कई राज्‍यों ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं।

मध्‍य प्रदेश सरकार ने बढ़ाया लॉकडाउन

मध्‍य प्रदेश सरकार ने कई शहरों में लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है। इंदौर समेत कई शहरों में लॉकडाउन को 19 अप्रैल तक बढ़ाया गया है। वहीं बालाघाट, नरसिंहपुर और सिवनी जिलों में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन लगाया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्‍य में जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है उससे महीने के अंत तक सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख तक पहुंच सकती है।

लॉकडाउन कोई विकल्प नहीं : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि लॉकडाउन कोई विकल्प नहीं है लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे। दिल्‍ली के सर गंगाराम अस्‍पताल के 37 डॉक्टर संक्रमित हो गए हैं। यही नहीं एम्स में भी कई डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण हो गया है। दिल्‍ली में एहतियात के तौर पर सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 8,521 नए मामले सामने आए जबकि 39 लोगों की मौत हो गई।

उत्‍तराखंड ने उठाया यह कदम

इस बीच उत्तराखंड सरकार ने हरियाणा से आने वाली रोडवेज की बसों के राज्‍य में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है। देहरादून और उत्तराखंड की तरफ हरियाणा से जाने वाली बसें केवल सीमा तक जाएंगी और वहीं से वापसी करेंगी। सभी यात्रियों से बस स्टैंड परिसर में कोरोना से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा गया है।

महाराष्‍ट्र में वीकेंड लॉकडाउन से सूनी पड़ी सड़कें

महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है। शनिवार को मुंबई, पुणे, औरंगाबाद तथा नागपुर समेत राज्य के अधिकतर हिस्सों में सड़कें और बाजार सुने पड़े नजर आए। राज्‍य में वीकेंड लॉकडाउन एवं अन्य पाबंदियां 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी। महाराष्ट्र सरकार ने बीते सोमवार से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है।

कर्नाटक में 11 दिन का ‘कोरोना कर्फ्यू’

कर्नाटक के कुछ जिलों में शनिवार रात से 11 दिन का ‘कोरोना कर्फ्यू’ लगाया गया है। इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों, रोगियों और यात्रियों को आवाजाही की अनुमति होगी। राज्‍य सरकार ने बेंगलुरु, मैसूरु, मंगलुरु, कलबुर्गी, बीदर, तुमकुरु और उडुपी-मणिपाल शहरों में 10 से 20 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे के बीच कोरोना कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।

यूपी, राजस्‍थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब में सख्‍त पाबंदियां

राजस्थान के जोधपुर में 6 से 19 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू जबकि चित्तौड़गढ़ जिले में धारा-144 लागू है। वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन है। पंजाब सरकार ने राज्य के सभी जिलों में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाया है। यूपी के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू है। इसमें लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ और बरेली शामिल हैं। नोएडा और गाजियाबाद में सभी शिक्षण संस्थान 17 अप्रैल तक बंद हैं।

24 घंटों में 1,45,384 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में 1,45,384 नए मामले मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 58,993 और छत्तीसगढ़ में 11,447 मामले शामिल हैं। इस दौरान 794 और लोगों की मौत भी हुई है। संक्रमितों का आंकड़ा 1.32 करोड़ को पार कर गया है। इनमें से 1.19 करोड़ से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,68,436 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है।

रिकवरी रेट गिरी

देश में मरीजों की रिकवरी रेट गिरकर 90.80 फीसद पर आ गई है जबकि मृत्युदर 1.28 फीसद है। मंत्रालय के मुताबिक सक्रिय मामले 10,46,631 हो गए हैं, जो कुल संक्रमितों का 7.93 फीसद है। बीते 24 घंटों के दौरान 67 हजार से अधिक सक्रिय मामले बढ़े। पिछले साल जनवरी में देश में इस वैश्विक महामारी के सामने आने के बाद से सक्रिय मामलों की यह सर्वाधिक संख्या है।

72 फीसद केस केवल पांच राज्यों से

कुल संक्रमित मामलों में से 72 फीसद सिर्फ महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल में ही हैं। इनमें से भी 10 जिलों में ही 45.65 फीसद सक्रिय केस हैं। ये जिले हैं पुणे, मुंबई, ठाणे, नागपुर, औरंगाबाद, नासिक, बेंगलुरु शहरी, दिल्ली, रायपुर और दुर्ग।

शुक्रवार को 11.73 लाख टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए शुक्रवार को 11,73,219 नमूनों की जांच की गई। इनको मिलाकर अब तक कुल 25.52 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

इन राज्यों में कोरोना से नई मौत नहीं

मंत्रालय के मुताबिक 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना महामारी की वजह से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। ये राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं-पुडुचेरी, लद्दाख, दमन एवं दीव और दादरा एवं नगर हवेली, नगालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह।(जेएनएन)