Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowकोविड वैक्सीन की आज उत्तराखंड पहुंचीं 1.38 लाख डोज, मिली राहत

कोविड वैक्सीन की आज उत्तराखंड पहुंचीं 1.38 लाख डोज, मिली राहत

देहरादून, उत्तराखंड को कोविड वैक्सीन की कमी के चलते चार जिलों में वैक्सीनेशन का कार्य नहीं हो पाया, अब कोरोना टीके की नई खेप मिलने से राहत मिल गई है। रविवार को 1.38 लाख कोविशील्ड वैक्सीन की डोज राज्य को मिल गई। वैक्सीन की कमी से प्रदेश के चार जिलों में शनिवार को टीकाकरण कार्य प्रभावित हो गया था। अब सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया से वैक्सीन आने के बाद प्रदेश में टीकाकरण को गति मिलेगी।

कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही प्रदेश में कोविड वैक्सीन कम पड़ रही थी। केंद्र से राज्य की मांग के अनुरूप वैक्सीन नहीं मिल पा रही थी। कई जिलों में वैक्सीन स्टॉक खत्म होने से टीकाकरण कार्य प्रभावित हुआ था। शनिवार को प्रदेश के 13 जिलों में 519 बूथों पर 45684 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण से लोग वैक्सीन लगाने के लिए आगे आ रहे हैं। प्रदेश में अब तक 10.96 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 1.77 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों, फ्रंटलाइन वर्करों व 45 से 60 साल की आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज के साथ टीकाकरण पूरा किया गया है। केंद्र की ओर से वैक्सीन आपूर्ति न होने से चार जिले देहरादून, चमोली, नैनीताल, टिहरी में स्टॉक खत्म हो गया है। शनिवार को वैक्सीन न होने के कारण कई बूथों पर लोगों को बगैर टीके के ही वापस लौटना पड़ा था।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से केंद्र को 10 लाख वैक्सीन डोज की मांग भेजी गई है। रविवार को 1.38 लाख वैक्सीन उत्तराखंड को मिल गई हैं। उत्तराखण्ड़ के स्‍वास्‍थ्‍य सचिव अमित नेगी के मुताबिक केंद्र की ओर से वैक्सीन लगातार भेजी जा रही है। रविवार को भी प्रदेश को 1.38 वैक्सीन की डोज उत्तराखंड पहुंच गई हैं। सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया पुणे से विमान के माध्यम से टीके की खेप उत्तराखंड लाई गई है। इसके बाद सभी जिलों को वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments