Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 1612

साइबर क्राइम के तहत 14 हजार अकाउंट ने निकाले

0

मसूरी। मसूरी के एक व्यक्ति के अकाउंट  से लगभग 14 हजार की साइबर ठगी हो गई जिस पर कोतवाली में तहरीर दी गई है। साइबर क्राइम से पीड़ित ललित मोहन शर्मा ने बताया कि मेरे पास आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड है। मुझे कल शाम साढे चार बजे फोन आया कि आपके अकाउंट  से कुछ एमाउंट वेजऑफ कर देंगे व कें्रडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा देंगे।

मुझे इस बात का पता नही था व उन्होंने ओटीपी मांगा तो मैने दे दिया लेकिन उनके पास मेरा पेनकार्ड नंबंर था यह मुझे नहीं मालूम कि पेन कार्ड नंबर उनके पास कहां से आया। उन्होंने जन्म तिथि आदि भी मांगी। व उन्होंने मेरे एकाउंट से 14हजार एक सौ चालीस रूपये निकाल लिए।

बताया कि उन्होंने कोतवाली मंे आकर घटना की जानकारी दे दी है जिस पर कोतवाल ने कहा कि डिटेल दे दो व उन्होंने डिटेल आगे भेज दी व कहा कि अगर ट्रांजेक्शन कंप्लीट नहीं हुई है तो पैसा मिल जायेगा अन्यथा मुश्किल है। इस संबंध में कोतवाल देवेंद्र असवाल ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।

कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में गिरी तीन घायल

0

मसूरी। सुवाखोली की ओर से मसूरी आ रही एक कार अनियंत्रित होकर वुड स्टॉक स्कूल के समीप प्रातः डेढ़ बजे के करीब दो सौ गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को निकाला व लंढौर कम्युनिटी अस्पताल ले गये जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को हायर सेंटर देहरादून भेज दिया गया।

एसआई सूरज कंडारी ने बताया कि वुडस्टॉक स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड ने पुलिस को सूचना दी कि रात्रि करीब एक बजकर 25 मिनट पर एक वाहन बाईपास रोड पर एक कार दुर्घटना हो गई। सूचना पाकर वह तत्काल पुलिस बल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे जहां पर एक फॉर्च्यूनर कार संख्या यूके 07 डीएन 0111 पड़ी थी कार में सवार तीनों युवकों को वुड स्टॉक स्कूल के गार्ड के सहयोग से पुलिस ने निकाला गया व 108 के माध्यम से लंढौर कम्युनिटी अस्पताल पहुंचाया जहां पर प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें हायर सेंटर देहरादून रैफर कर दिया।

बताया गया कि कार वुडस्टॉक स्कूल के मुख्य गेट के समीप से करीब 200 मीटर नीचे गिरी व बाईपास रोड पर पड़ी थी। घायलों में दीपांकर त्रिपाठी पुत्र मनोरंजन त्रिपाठी निवासी ट्रीम लॉज कॉटेज निकट मलिंगार मसूरी, आकाश प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश निवासी लंढौर कैंट मसूरी व नीरज निवासी ऑकलैंड सिस्टर बाजार मसूरी है। प्रथम दृष्टया वाहन दुर्घटना का कारण सुआखोली की ओर से वाहन का तेज गति से मसूरी की ओर आते हुए वुड स्टॉक स्कूल के मुख्य गेट के पास से अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर नीचे टिहरी बाईपास रोड पर दुर्घटना ग्रस्त हुई है।

देहरादून : नाइट कर्फ्यू को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, अगर बिना वजह घूमते मिले तो होगी कार्यवाही

0

‘एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने नाइट कर्फ्यू के नियमों का सख्ती से पालन करवाने के सभी एसपी, सीओ व थानाध्यक्षों को दिये निर्देश’

देहरादून, नाॕइट कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक घूमने वालों पर स्थानीय प्रशासन सख्ती से पेश आयेगा | इस संबंध में एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने नाइट कर्फ्यू के नियमों का सख्ती से पालन करवाने के सभी एसपी, सीओ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात 10 बजे के बाद यदि कोई भी व्यक्ति बिना वजह घूमता पाया जाता है तो उसके खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाए।

एसएसपी डॉ. रावत ने अधीनस्थों के साथ शनिवार को बैठक की। उन्होंने कहा कि नाइट कफ्र्यू रात 10 से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। सभी दुकानदार व प्रतिष्ठान स्वामी समय से अपनी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद करें, जिससे खरीदारी करने के लिए आए लोग, प्रतिष्ठानों व दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी 10 बजे तक अपने घर पहुंच जाएं। रात 10 बजे के बाद किसी भी स्थिति में छूट संभव नहीं है।

एसएसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि मुनादी करके अपने-अपने क्षेत्र की जनता को नाइट कर्फ्यू के बारे में जानकारी प्रदान करें। इसके अलावा बाजारों में दुकानदारों से समन्वय बनाएं, ताकि वह समय पर अपनी दुकानें बंद कर सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस यह भी सुनिश्चित करें कि जिन्हें कफ्र्यू के दौरान छूट है, वह अपने क्षेत्र में घूम रहे हैं या फिर कहीं और। एसएसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष रात के समय अपने-अपने क्षेत्रों में बेरिकेडिंग लगाकर गहनता से वाहनों की जांच करें, एसएसपी के निर्देश के बाद सभी थानाध्यक्षों की ओर से अपने-अपने क्षेत्रों में मुनादी करवाई गई।

शहरवासियों को अपील की गई वह बेवजह बाहर न घूमें। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सभी थानाध्यक्षों की ओर से क्षेत्र के होटल कारोबारियों, व्यापार मंडल के सदस्यों को थाने बुलाकर नाइट कफ्र्यू के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। जनपद के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने देर रात सड़कों पर उतरकर स्वयं नाइट कर्फ्यू का जायजा लिया। रात करीब सवा 10 बजे दोनों अधिकारी घंटाघर पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने राजपुर, निरंजनपुर सब्जीमंडी, रायपुर क्षेत्र में जाकर चेकिंग की।

इससे पहले एसपी सिटी सरिता डोबाल ने सभी सीओ व थानाध्यक्षों के साथ ब्रीफिंग करते हुए नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। एसपी सिटी ने सभी क्षेत्रों में जाकर चेकिंग करते हुए रात को घूम रहे वाहन चालकों को जागरूक किया।

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, 14 साल का नाबालिग भी शामिल- 48 घंटे में मारे गए 10 दहशतगर्द

0

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों की हुई मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए हैं। शोपियां के हादीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके का घेराव कर सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें तीन आतंकी ढेर हो गए। सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए आतंकी एएल-बदरे संगठन से जुड़े थे। जानकारी के मुताबिक, शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ मारे गए आतंकियों में एक 14 साल का नाबालिग भी था, जिसे सरेंडर कराने की कोशिशें की गईं

लेकिन सफलता नहीं मिली और उसे मार गिराया गया। नाबालिग के माता-पिता ने भी उससे सरेंडर करने को कहा लेकिन अन्य आतंकियों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया।बता दें कि बीते 48 घंटों में करीब 10 आतंकी मारे गए हैं। वहीं पुलवामा में भी 2 आतंकियों को मार गिरा दिया गया है।

अनंतनाग जिले में भी सेना और आतंकियों के बीच एक मुठभेड़ हुई है। दक्षिण कश्मीर के इस जिले के बिजबेहरा इलाके के सेमथान में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी का इंतजार है। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिणी कश्मीर में बीते 48 घंटों में चार जगहों मुठभेड़ हुई है। शोपियां में पिछले कुछ दिनों से लगातार एनकाउंटर हो रहे हैं। 9 अप्रैल को भी शोपियां में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 5 आतंकवादी मारे गए थे। मारे गए 5 आतंकियों में से 2 आतंकी मस्जिद में से फायरिंग कर रहे थे।

स्मार्ट सिटी के काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूरे हों काम : सीएम

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को पलटन बाजार एवं परेड ग्राउण्ड में स्मार्ट सिटी के कार्यों का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। पलटन मार्केट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीईओ स्मार्ट सिटी/जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों में लगी सभी एजेंसियों के माध्यम से कार्य में और तेजी लाई जाय। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि निर्माण कार्यों से व्यापारियों और जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। निर्माण से संबधित सभी कार्य रात्रि में किये जाय। धूल की समस्या के समाधान के लिए कार्य स्थल पर पानी का छिङकाव किया जाय।

मुख्यमंत्री  तीरथ ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पल्टन मार्केट में सड़क निर्माण के साथ ही सीवरेज और तारों के अन्डरग्राउंड से संबधित जो भी कार्य हैं, उन्हें साथ-साथ पूर्ण किया जाय। कार्यों को एक छोर से पूर्ण किया जाय, ताकि लोगों को अधिक व्यवधान न हो। पल्टन मार्केट के कार्यों को 30 अप्रैल तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्य कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। विद्युत, सीवरेज, सड़क निर्माण और अन्य सभी कार्य एक साथ किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने इससे पूर्व परेड ग्राउण्ड में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये परेड ग्राउण्ड में स्मार्ट सिटी के तहत जो भी कार्य होने हैं, वे निर्धारित अवधि में पूरे किये जाय। निर्माण एवं ब्यूटिफिकेशन से सबंधित कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। चरणबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण किये जाय।

इस अवसर विधायक श्री खजान दास, सीईओ स्मार्ट सिटी/जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

हिमालयन बज ने आयोजित की मिस्‍टर एडं मिस देहरादून प्रतियोगिता, धनंजय और महिमा ने जीता खिताब

0

देहरादून: हिमालयन बज की ओर से आयोजित मिस्‍टर एडं मिस देहरादून का खिताब धनंजय चौहन व महिमा नेगी ने जीता। इसके साथ ही कई प्रतिभागियों को विभिन्‍न टाइटल पर कब्‍जा किया। आइएसबीटी स्थित एक रिसॉर्ट में ‘देहरादून फैशन फेस्ट’आयोजित किया गया। जिसके तहत मिस्‍टर एंड मिस देहरादून प्रतियोगिता में दून के प्रतिभागियों ने उत्‍साह के साथ भाग लिया।

जिसमें मिस्टर देहरादून का खिताब धनंजय चौहान जबकि महिमा नेगी को मिस देहरादून के खिताब से सम्मानित किया गया। अभिषेक रावत और बीना कुमारी क्रमशः फर्स्ट रनर-अप रहे। जबकि लक्ष्य जैन और उपासना बिष्ट को क्रमशः सेकंड रनर-अप का टाइटल दिया गया।

दिव्या राणा और स्नेहा भंडारी मिस गढ़वाल और मिस कुमाऊं रहे। फैशन पेजेंट के जूरी मेंबर्स के रूप में मिस्टर अर्थ 2017 अभिषेक कपूर, सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिश गणेश व्यास, और मॉडल ट्विंकल थापा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण आगामी डिजाइनरों द्वारा फैशन शो और ब्यूटी पेजेंट रहा। शो के दौरान मॉडल्स द्वारा डिज़ाइनर लेबल गौरवेश, अभिषेक कपूर, मनु आहूजा के कलेक्शंस को रैंप वाक के ज़रिए प्रस्तुत किए।

फेस्टिवल के आयोजक गौरवेश्वर सिंह ने कहा कि देहरादून फैशन फेस्ट का मुख्य उद्देश्य प्रख्यात व नए फैशन डिजाइनरों को फैशन उत्साही दर्शकों के सामने अपने कलेक्शंस प्रस्‍तुत करने का एक मंच प्रदान करना है। यह अनूठा अवसर न केवल उभरते हुए प्रतिभाशाली डिजाइनरों को अपने संग्रह की प्रस्तुति देने में मदद करता है, बल्कि उन्हें बाजार में अपनी पहचान बनाने का मौका भी प्रदान करता है। इस मौके पर प्रत्यूष पांडे, मानस शर्मा, वैशाली वर्मा आदि मौजूद रहे।

शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की हुई बैठक, नई शिक्षा नीति लागू करने की कवायद शुरू

0

देहरादून, राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में नई शिक्षा नीति लागू करने की कवायद शुरू हो गई है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की अध्यक्षता में शनिवार को निदेशालय अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण के सभागार में कोर कमेटी सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में समिति सदस्यों ने सुझाव दिया कि लेक्चरर के पदों पर नियुक्ति के लिए टीईटी को अनिवार्य किया जाए। बैठक में कहा गया कि लेक्चरर के पदों पर उन्हीं अभ्यर्थियों को योग्य माना जाए जिन्होंने टीईटी पास की है। शिक्षा विभाग में अब तक प्राथमिक और सहायक अध्यापक एलटी के पदों पर टीईटी अनिवार्य है।

यदि इस सुझाव पर अमल हुआ तो लेक्चरर के पदों पर नियुक्ति के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने से इसके चयन में एक और मानक जुड़ जाएगा। बैठक में सदस्यों ने नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम के विकास से पहले शिक्षक प्रशिक्षण मॉडल विकसित करने का सुझाव दिया। वहीं विषय चुनाव के बारे में सुझाव आया कि विषय चुनाव के विकल्प इस तरह से हों कि छात्रों को विषय चुनाव में कठिनाई न हो। जबकि व्यावसायिक शिक्षा के तहत राज्य की संस्कृति एवं ज्ञान को भी समाहित किया जाए।

वहीं खेलों के महत्व को देखते हुए इसके प्रति समर्पित संस्थानों को विकसित किया जाए। ईसीसीई (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा) को लागू करने के लिए शासनादेश जारी किया जाए। सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों का चयन टीईटी परीक्षा से किया जाए।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि पाठ्यक्रम विकास से पहले शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाए ताकि भारतीय संस्कृति एवं ज्ञान को सम्यक तरीके से प्रस्तुत किया जा सके। शिक्षा महानिदेशक विनय शंकर पांडे ने कहा कि नई शिक्षा नीति में शैक्षिक गुणवत्ता को अधिक महत्व दिया गया है। शिक्षकों एवं प्रिंसिपलों के प्रमोशन एवं अन्य लाभ का एक निश्चित प्रतिशत योग्यता परीक्षा होनी चाहिए। राज्य में नई शिक्षा नीति को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। बैठक में निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी, सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रणवीर सिंह, अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट, शिव प्रसाद खाली, अजय नोडियाल, शशि बाला चौधरी, कुलदीप गैरोला, डॉ. मोहन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र ने काली मंदिर पहुँच किया मां काली का पूजन

0

हरिद्वार 11 अप्रैल (कुलभूषण)  नेपाल के राज परिवार के अंतिम राजा ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह कुंभ नगरी हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने दक्षिण काली मंदिर पहुंच कर नेपाल नरेश ने  काली मंदिर में  के पूजा अर्चना की  व  निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया ।

राजा ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह सोमवार को निरंजनी अखाड़े के शाही जुलूस के साथ शामिल होकर हर की पौड़ी पर गंगा स्नान करेंगे। उन्होने कहा की वह कुंभ मेले में स्नान करने के लिए आये है आस्था के इस पवित्र आयोजन में षामिल होने पर वह अपने को सौभाग्यषाली मानते है उन्होने कहा की वह पहली बार कुम्भ पर्व पर गंगा में स्नान करेगें

स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा की  नेपाल विश्व का इकलौता हिन्दू राष्ट्र हैं।महाराज ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह नेपाल के पूर्व राजा है उन्हे वहा पर  भगवान नारायण के रूप में देखा जाता है। ।  तीन दिन के प्रवास के लिए यहा आये है  यह उनका  निजी कार्यक्रम है यह उन्होने कहा की उनके हरिद्वार प्रवास से भारत नेपाल सम्बधों में ओर अधिक उन्होंने मा काली की पूजा अर्चना करने के साथ साथ संतो का भी आशीर्वाद प्राप्त किया है।

करोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाये मास्क पहने तथा लोगों को जागरूक करे : बत्रा

0

हरिद्वार 11 अप्रैल (कुलभूषण) एस एम जे एन पी जी कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने अपनी   धर्मपत्नी   सुषम लता बत्रा के साथ ऋषिकुल में रेडक्रास सोसायटी कुम्भ मेला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में पहुंच कर टीके की पहली डोज ली। डॉ बत्रा ने टीकाकरण के पश्चात कहा कि जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशन मुख्य चिकित्साधिकारी डा एस के झा एवं रेडक्रास सोसायटी के  डा नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड 19 वैक्सीन फ्रंट लाइन वर्कर्स कुम्भ मेला वरिष्ट नागरिकों को लगायी जा रही हैं।

सभी कोविड 19 वैक्सीन सेन्टरस पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयंसेवक बढ चढकर सहयोग कर रहे हैं।  वैक्सीन लगवाने के उपरान्त 30 मिनट के लिये अवलोकन भी किया जा रहा है।
डॉ बत्रा ने प्रशासनएस्वास्थय विभाग एवं रेड क्रास टीम का विशेष आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद देते हुए कहा कि  वैक्सीन की  जो सुविधा रेड क्रास सचिव डा नरेश चौधरी की टीम द्वारा दी जा रही हैं वह अत्यन्त सराहनीय हैष्। वैक्सीन टीम में डा सुबोध जोशी डा भावना डा अंजली डा अराधना  डा वैशाली डा स्वपनिल  डा मनीष पूनम आदि अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

डॉ बत्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील को अक्षरश अपनाते हुए  चार चीजों का पालन अवश्य करने को कहा टीका लगवाने में उन लोगों की मदद करें जिन्हें जरूरत है कोरोना उपचार में लोगों की मदद करें मास्क पहनें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके लिए छोटा कंटेनमेंट जोन बनाएं बचाव ही सुरक्षा है।दो गज की दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करें।

मास्क व सेनेटाइजर वितरित कर श्रद्धालुओं व लोगो को जागरूक कर रहे व्यापारी

0

हरिद्वार 11 अप्रैल (कुलभूषण) कुंभ मेला स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए फेस मास्क एवं सैनिटाइजर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा हरिद्वार के व्यापारियों को एवं कुंभ में स्नान करने आए श्रद्धालुओं को वितरित किए गए जिला अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप ने बताया की मेला क्षेत्र में  आने वाले श्रृद्वालुओ को वितरीत करने के उददेषयसे   कुंभ मेला स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना से बचाव को देखते हुए फेस मास्क सैनिटाइजर एवं हैंड ग्लव्स उपलब्ध कराए गए

जिसको जिलाए शहर एमहानगर व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं साथियों की मदद से सभी व्यापारी प्रतिष्ठानों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में वितरित किए गए हैं मेला स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का सम्मान करते हुए प्रत्येक व्यापारी की जिम्मेदारी बनती है की खुद भी मास्क पहने एवं अपने प्रतिष्ठान पर आने वाले सभी ग्राहक एवं श्रद्धालुओं को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें इस लिए लगभग सभी व्यपारियो को मास्क वितरित किये गए ह

मास्क वितरण करने वाले साथियों में मुख्य रूप से मास्टर सतीश चंद शर्मा ठाकुर सुरेश राजीव भट्ट राजेंद्र विपिन शर्मा राजन कौशिक सनी मल्होत्रा गुरचरण सिंहएसतेंद्र बिष्ठ अमित शर्मा नीलम शर्मा आनंद बड़थ्वालदराहुल बंसल प्रदीप महेश वैश्य शानू गिरी शुभम जोशी नरेश शर्मा अजय अरोड़ा  विकास शर्मा बलकेश रजोरिया   गौरव सचदेवा     प्रमुख रूप से षामिल रहे