Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowकरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाये मास्क पहने तथा लोगों को...

करोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाये मास्क पहने तथा लोगों को जागरूक करे : बत्रा

हरिद्वार 11 अप्रैल (कुलभूषण) एस एम जे एन पी जी कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने अपनी   धर्मपत्नी   सुषम लता बत्रा के साथ ऋषिकुल में रेडक्रास सोसायटी कुम्भ मेला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में पहुंच कर टीके की पहली डोज ली। डॉ बत्रा ने टीकाकरण के पश्चात कहा कि जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशन मुख्य चिकित्साधिकारी डा एस के झा एवं रेडक्रास सोसायटी के  डा नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड 19 वैक्सीन फ्रंट लाइन वर्कर्स कुम्भ मेला वरिष्ट नागरिकों को लगायी जा रही हैं।

सभी कोविड 19 वैक्सीन सेन्टरस पर इण्डियन रेडक्रास के सचिव डा नरेश चौधरी के नेतृत्व में रेडक्रास स्वयंसेवक बढ चढकर सहयोग कर रहे हैं।  वैक्सीन लगवाने के उपरान्त 30 मिनट के लिये अवलोकन भी किया जा रहा है।
डॉ बत्रा ने प्रशासनएस्वास्थय विभाग एवं रेड क्रास टीम का विशेष आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद देते हुए कहा कि  वैक्सीन की  जो सुविधा रेड क्रास सचिव डा नरेश चौधरी की टीम द्वारा दी जा रही हैं वह अत्यन्त सराहनीय हैष्। वैक्सीन टीम में डा सुबोध जोशी डा भावना डा अंजली डा अराधना  डा वैशाली डा स्वपनिल  डा मनीष पूनम आदि अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

डॉ बत्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील को अक्षरश अपनाते हुए  चार चीजों का पालन अवश्य करने को कहा टीका लगवाने में उन लोगों की मदद करें जिन्हें जरूरत है कोरोना उपचार में लोगों की मदद करें मास्क पहनें और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करें अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके लिए छोटा कंटेनमेंट जोन बनाएं बचाव ही सुरक्षा है।दो गज की दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments