Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowनिर्मल अखाड़े की पेशवाई में रेडक्रॉस कार्यकर्ताओं ने किया कोविड के...

निर्मल अखाड़े की पेशवाई में रेडक्रॉस कार्यकर्ताओं ने किया कोविड के प्रति लोगो को जागरूक

हरिद्वार ( कुलभूषण) पंचायती निर्मल अखाडा की पेषवाई में रेडक्रास के स्वयंसेवकों ने कोविड 19 गाइडलाइन पालन के लिये जनजागरण अभियान चलाया । पेषवाई में उपस्थित सभी महन्तों, महामण्डेलष्वरों, साधु संतो उपस्थित जनमानस सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों तथा पेषवाई देख रहे दर्षकों को मास्क वितरित किये तथा सभी को बीच बीच में सेनेटाइज करते हुऐ सेनेटाइजर भी वितरित किये।

पेष्वाई के मध्य में रेड क्रास स्वयंसेवकों की कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए झांकियाँ चल रही थी जिसमें सभी रेड क्रास स्वयं सेवक कोविड 19 गाइडलाइन पालन के लिये पोस्टर, बैनर, पर ष्लोगनो को प्रदर्शित कर रहे थे तथा जनसमाज को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे थे। रेडक्रास सचिव डा0 नरेष चैधरी ने कहा कि कुम्भ मेला 2021 तभी सकुषल सम्पन्न हो पायेगा जब कि कोरोना के प्रति जो लापरवाही जनसमाज कर रहा है उसके प्रति सजग व सतर्क रहे। भारत सरकार की कोविड 19 गाइडलाइन में मुख्य रूप से ’’दवाई भी कडाई भी’’ का पालन करना सर्वोच्च प्राथमिकता में है। हमें अपने दायरे के अनुसार वैक्सीन भी लगवानी है और सामाजिक दूरी मास्क लगाना जरूरी एवं हाथों को बार बार धोना भी हमारी दैनिक दिनचर्या में षामिल रहे तभी हम कोविड-19 महामारी से अपने आपको, अपने परिवार को तथा जनसमाज को बचा सकते हैं।

श्री पंचायती निर्मल अखाडा के श्री महंत ज्ञानदेव सिंह महाराजए महन्त देवेन्द्र सिंह शास्त्री सचिव निर्मल अखाड़ाए महन्त जसविन्दर सिंह कोठारी निर्मल अखाड़ाए महन्त अमनदीप सिंहए महन्त सतनाम सिंह ने पेषवाई में शामिल रेडक्रास सचिव डा0 नरेष चैधरी एवं उनकी टीम के रेड क्रास स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ’’रेडक्रास की टीम ने पेषवाई में कोविड 19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिये जो जनसमाज को जागरूक किया है वह उतकृष्ठ है और इसके लिये श्री पंचायती निर्मल अखाडा रेड क्रास की टीम को विशेष रूप सम्मानित करेगा। स्वयं सेवकों में उज्जवल गुप्ता आकाश सिंह दीपक शर्मा शिवानी छपरवाल सलोनी देशवाल विकास देशवाल पूनम शशीकान्त शाह आदि ने सहभागिता की ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments