Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowब्रेकिंग कोरोना : उत्तराखंड़ कोरोना संक्रमण में जबरदस्त उछाल, आज मिले 1233...

ब्रेकिंग कोरोना : उत्तराखंड़ कोरोना संक्रमण में जबरदस्त उछाल, आज मिले 1233 कोरोना पॉजिटिव, दून में 589 मिले

देहरादून, प्रदेश में कोरोना संक्रमण का जबरदस्त उछाल आज देखने को मिला, राज्य में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से में बढ़ने लगा है और आज शनिवार को आंकड़ा हजार से ऊपर पहुंच चुका है । राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले हर दिन दर्ज किए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर सरकार ने कोरोना को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने देहरादून में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है।
प्रदेश में आज कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आये, आज शनिवॎर को प्रदेश में 1233 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6241 तक पहुंची | जबकि आज तीन मरीजों की मौत हुई। देहरादून में आज सबसे ज्यादा 589 मामले सामने आये हैं। हरिद्वार में 254, नैनीताल में 129, पौड़ी गढ़वाल में 50, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी गढ़वाल में 58, उधम सिंह नगर में 90, उत्तरकाशी में 3, चंपावत में 4, चमोली में 16, बागेश्वर में 4 और अल्मोड़ा में 14 मामले सामने आये हैं।

राज्य में कितने बने कंटेनमेंट जोन :

राज्य लगातार बढ़ता कोरोना संक्रमण से हड़कंप मचा हुआ है इधर संक्रमण के कारण कई क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन बनाये गये जिनमें देहरादून शहर में नेहरू कॉलोनी, सरस्वती सोनी मार्ग, गोविंदनगर, ओल्ड सर्वे रोड, डीएल रोड, नारायण विहार, हरियाली एन्क्लेव, विजय पार्क एक्सटेंशन, दीपनगर, गायत्री विहार, सुमनपुरी, मोहिनी रोड, दून स्कूल, बंजारावाला, द्वारकापुरी, इंद्रनगर, रेसकोर्स, महेंद्र विहार और सीडीए कॉलोनी सील हैं। विकासनगर में वार्ड नंबर-3, सहसपुर और होप टाउन गर्ल्स स्कूल कंटेनमेंट जोन है। ऋषिकेश में गुमानीवाला, गीता कुटीर और टीएचडीसी कॉलोनी सील है। हरिद्वार में गणेशपुरम और आईआईटी रुड़की के चार इलाके कंटेनमेंट जोन हैं। कौर कॉलेज हॉस्टल को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। नैनीताल में पार्वती प्रेमा जाग्रति स्कूल और जॉय विला कंपाउंड सील हैं। हल्द्वानी में जज फार्म, मोती लक्ष्मीनगर, जेल रोड, राजपूत विला, शिवालिक विहार और शिवपुरम गली को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। रामनगर में पंपापुरी पूर्व सील है। लालकुआं में ग्राम हरिपुर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। टिहरी के नरेंद्रनगर में भी एक इलाका कंटेनमेंट जोन है। प्रशासन के अगले आदेश तक यहां रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। जरूरत के सामान की आपूर्ति प्रशासन द्वारा कराई जाएगी। इस प्रकार अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की आंकड़ा 107479 पहुंच गया है। जबकि 97644 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में देहरादून में रात्रि कर्फ्यू का निर्णय लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments