Friday, May 23, 2025
Home Blog Page 154

डीआईटी विश्वविद्यालय में उद्यमिता पर कार्यशाला आयोजित

0

देहरादून। डीआईटी विश्वविद्यालय ने बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) ज्ञान और जागरूकता पर एक अत्यधिक जानकारीपूर्ण कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला का आयोजन आईपीआर सेल, सेंटर फॉर इनोवेशन, इनक्यूबेशन और एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्टार्टअप्स (सीआईआईईएस) द्वारा किया गया था। कार्यशाला को यूसीओएसटी और आईएचयूबी डीआईटी विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और नवोदित उद्यमियों के बीच आईपीआर की समझ को बढ़ाना था।
तकनीकी सत्रों में आईआईटी रुड़की के एसोसिएट डीन (इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन) डॉ. विवेक कुमार मलिक जैसे उल्लेखनीय वक्ताओं ने इनोवेशन इकोसिस्टम पर मुख्य भाषण दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि रचनात्मकता, उद्यमशीलता और तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत इनोवेशन इकोसिस्टम कैसे आवश्यक है। डॉ. मलिक ने बताया कि एक इनोवेशन इकोसिस्टम आपस में जुड़े संस्थानों, उद्योगों, स्टार्टअप्स, शिक्षाविदों और सरकारी निकायों का एक नेटवर्क है जो इनोवेशन को बढ़ावा देने और समर्थन देने के लिए सहयोग करते हैं। एक सफल इकोसिस्टम के प्रमुख घटकों में इनक्यूबेटर, एक्सेलेरेटर, फंडिंग मैकेनिज्म, शोध संस्थान और एक मजबूत आईपीआर ढांचा शामिल हैं। स्टार्टअप उत्तराखंड के प्रतिनिधि श्री अंकिश यादव ने क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए उपलब्ध विभिन्न वित्तपोषण योजनाओं पर जानकारीपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप उत्तराखंड, उत्तराखंड सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य स्टार्टअप को उनके विकास के विभिन्न चरणों में सहायता देकर नवाचार, उद्यमशीलता और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है। यूकोस्ट के वैज्ञानिक बी श्री हिमांशु गोयल सहित अन्य विशेषज्ञों ने बौद्धिक संपदा की सुरक्षा में भौगोलिक संकेत (जीआई), कॉपीराइट और ट्रेडमार्क की जानकारीपूर्ण व्याख्या की। पेटेंट अटॉर्नी और ईएलपीआईएस एनालिटिक्स की उपाध्यक्ष श्रीमती सौम्या कौशिक ने क्रमशः भारत में फार्मास्युटिकल आविष्कारों के तकनीकी हस्तांतरण में शामिल कार्यप्रणाली पर बात की। उन्होंने इस प्रक्रिया में पेटेंट संरक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया, यह सुनिश्चित करते हुए कि आविष्कारकों को उचित मुआवजा मिले, जबकि फार्मास्युटिकल उद्योग को नई और जीवन रक्षक दवाओं को कुशलतापूर्वक बाजार में लाने की अनुमति मिले। नियामक अनुपालन, बौद्धिक संपदा अधिकारों और शैक्षणिक संस्थानों और उद्योग के बीच सहयोग में चुनौतियों पर भी चर्चा की गई। कार्यशाला में नवाचार को बढ़ावा देने और बौद्धिक संपदा की सुरक्षा में आईपीआर की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला गया। कार्यशाला में देहरादून के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों से प्रतिभागी उपस्थित थे, जिनमें मुख्य रूप से सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, अल्पाइन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एवं एसजीआरआर यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यशाला का उद्घाटन डॉ जी रघु रामा (कुलपति), डॉ पात्रा (प्रो कुलपति) और रजिस्ट्रार (डॉ सैमुअल) द्वारा किया गया।

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर रुद्रप्रयाग में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

0

(देवेंन्द्र चमोली)
भगवान बाल्मीकि जयन्ती जनपद में बडे धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर मुख्य बाजार में भब्य शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमें आयोजकों सहित सभी वर्गो ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की। शोभा यात्रा में सजी झाँकिया देखने के लिये बाजार में लोगों का ताँता लगा रहा।
भगवान बाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर बाल्मीकि समाज द्वारा रंगा रगं कार्यक्रम आयोजित कर नगर छैत्र में भब्य शोभा यात्रा निकाली गयी। नये बस अड्डे से शुरु हुई शोभा यात्रा मुख्य बाजार से होते हुये मकडी बाजार तक पहुँची शोभा यात्रा में सजी झाकियाँ जहाँ आकृषण का केन्द्र रही वहीं कलाकारों द्वारा दी गयी प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। शोभा यात्रा में पहलवानों के करतब व कृष्ण सुदामा के चित्रण मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही। इस दौरान शोभा यात्रा में चल रहे लोगों के लिये स्थानीय ब्यापारियों व समाज सेवियों द्वारा जलपान की ब्यवस्था भी की गयी।
इससे पूर्व बाल्मीकि समाज द्वारा रात्री जागरण कार्यक्रम किया गया जिसमें रंगा रगं कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसका दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया। जागरण कार्यक्रम में आयोजक मंडल के पदाधिकारी व बाल्मीकि समाज के लोगों के साथ साथ सभी वर्गो के स्थानीय लोगों ने भी भागीदारी की।

काँची काम कोटि पीठ द्वारा रतूड़ा एव कलना में किया गया वृहद जन जागरूकता कार्यक्रम

0

रुद्रप्रयाग- कांची काम कोटि पीठ कांचीपुरम तामिलनाडु सर्वज्ञ पीठ के सौजन्य से विकासखंड अगस्त्यमुनि के रतूड़ा में स्थित उत्तरकांची मठ परिसर में संस्कार युक्त शिक्षा और चिकित्सा की आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने पर केंद्रित व्यापक सर्वेक्षण के दौरान ग्राम सभा रतूड़ा एवं कलना में बृहद जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । यह जानकारी देते हुए रतूड़ा उत्तरकांची मठ परिसर के सेवक वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी श्यामलाल सुंदरियाल ने कहा कि जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती जी के पावन सानिध्य में रतूड़ा उत्तरकांची मठ परिसर में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के स्थापित प्रकल्पों को स्थानीय आवश्यकताओं एवं जन आकांक्षाओं के अनुरूप व्यापक आयाम दिए जाने पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है।इस अवसर पर ग्राम सभा रतूड़ा एवं कलना में आयोजित जागरूकता शिविर में स्थानीय ग्रामीण जनसमुदाय की आशातीत भागीदारी और उत्साह पर प्रफुल्लित कांची मठ द्वारा गठित रतूड़ा परियोजना के मुख्य कार्यकारी शिवाशंकरण एवम सदस्य श्रीनिवासन ने कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती जी का उत्तराखंड देवभूमि के प्रति अपार स्नेह, आस्था और विश्वास है ।इसीलिए रतूड़ा उत्तरकांचीं मठ परिसर के विकास को केंद्रित करते हुए स्थानीय आवश्यकताओं और जनाकांक्षाओं को वरीयता प्रदान कर शिक्षा एवम स्वास्थ्य के प्रकल्पों को आधुनिक स्वरूप प्रदान करने के लिए व्यापक सर्वेक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनसमुदाय की आशातीत भागीदारी से ही लक्ष्य हासिल किए जा सकते है।ग्राम प्रधान कलना ताजबर भंडारी एवम रतूड़ा के उप प्रधान राजेंद्रलाल शाह के साथ ही महिला मगलदल अध्यक्ष रतूड़ा मुन्नी देवी ने पूर्व में कांची कामकोटि शंकाराचार्य अस्पताल एवम बाल विद्यालय रतूड़ा द्वारा प्रदान की गई अविस्मरणीय सेवाओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए भविष्य में आयोजित कार्यक्रमों के नियोजन में सहभागिता दर्ज करने की प्रतिबद्धता जताई । उत्तरकांची मठ के सेवक श्यामलाल सुंदरियाल ने कहा कि शिक्षा की आधुनिकतम पद्धति के साथ ही पीढ़ी को नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक एवम चारित्रिक रूप से सबल बनाने की पहल पर केंद्रित शिक्षा केंद्र एवम आधुनिक चिकित्सा के साथ पारंपरिक , प्राकृतिक चिकित्सा एवम ध्यान योग दर्शन केंद्र और आदिगुरु शंकराचार्य अध्ययन केंद्र की स्थापना के प्रयास किए जा रहे हैं।इस अवसर पर कलना के 85 वर्षीय नत्था सिंह ने ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती जी के साथ उत्तरकांची मठ की स्थापना के दौरान बिताए स्वर्णिम पलों का भाव पूर्ण स्मरण करते हुए, उनके सामाजिक योगदान की भूरि भूरि प्रशंसा भी की। कार्यक्रम में इस अवसर पर पीताम्बर थपलियाल,राकेश भंडारी,महेश बहुगुणा,किशोर भंडारी,मुकेश भंडारी,रोहित राणा ,बिहारीलाल, भूपाल सिंह,गुमान सिंह के साथ ही महिला मंगल दल एवम महिला समूह की पुरनी देवी ,लीला देवी, पूर्वा देवी एवम संग्रामी देवी आदि ने सहभागिता दर्ज की।

भारत का निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में 4.8 प्रतिशत बढ़ा

0

नई दिल्ली , । भारत का निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही यानी अप्रैल से सितंबर तक की अवधि में सालाना आधार पर 4.86 प्रतिशत बढक़र 393.22 अरब डॉलर हो गया है। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 375 अरब डॉलर था। सरकार द्वारा बुधवार को जारी किए गए डेटा में यह जानकारी सामने आई।
चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीने में कुल माल निर्यात की संचयी वैल्यू 213.22 अरब डॉलर रही। वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान यह आंकड़ा 211.08 अरब डॉलर था। इसमें 1.02 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।
अप्रैल-सितंबर 2024 के दौरान सर्विसेज के निर्यात में 9.81 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के मुताबिक, भारत का निर्यात सितंबर में माल और सर्विसेज को मिलाकर 65.19 अरब डॉलर रहने की उम्मीद है। इसमें सालाना आधार पर 3.76 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि देखी गई है।
बीते महीने भारत के निर्यात में इंजीनियरिंग गुड्स, जैविक और अजैविक रसायन, प्लास्टिक और लिनोलियम, दवाएं और फार्मास्यूटिकल्स और सभी प्रकार के रेडीमेड गारमेंट्स (आरएमजी) आदि प्रमुख थे।
सेक्टर के हिसाब से देखें तो सितंबर में इंजीनियरिंग गुड्स का निर्यात 10.55 प्रतिशत बढक़र 8.89 अरब डॉलर से 9.82 अरब डॉलर हो गया। जैविक और अजैविक रसायनों का निर्यात 11.21 प्रतिशत बढक़र 2.12 अरब डॉलर से 2.36 अरब डॉलर हो गया।
प्लास्टिक और लिनोलियम का निर्यात सितंबर 2024 में 28.32 प्रतिशत बढक़र 0.79 अरब डॉलर हो गया, जो कि सितंबर 2023 में 0.62 अरब डॉलर था। दवाओं और फार्मास्यूटिकल्स का निर्यात 7.22 प्रतिशत बढक़र 2.39 अरब डॉलर से 2.57 अरब डॉलर हो गया।
कपड़ा निर्यात सितंबर 2024 में 17.30 प्रतिशत बढक़र 1.11 अरब डॉलर हो गया, जो पहले 0.95 अरब डॉलर था।
सितंबर में कुल आयात (माल और सेवाएं संयुक्त) 71.68 अरब डॉलर रहने का अनुमान है, इसमें 3.79 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

सरकारी आवास पर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

0

मसूरी(दीपक सक्सेना) , चौकी हैप्पी वैली में नियुक्त होमगार्ड कर्मचारी सुभाष द्वारा थाना मसूरी पर सूचना दी की  अनुकूल रावत सन ऑफ विपेद्र सिंह रावत उम्र 22 वर्ष द्वारा एलबीएस मसूरी में अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है इस सूचना पर तत्काल थाना हाजा से पुलिस बल पंचायत नामा मय दिगर कागजात घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि मृतक अनुकूल रावत ने अपने सरकारी आवास में फांसी खा रखी है और दरवाजे पर अंदर से ताला लगा रखा है। उक्त दरवाजे को कारपेंटर के माध्यम से तुड़वाया गया और मृतक को नीचे उतारा गया जिसकी वीडियो ग्राफी फोटोग्राफी की गई । मृतक उपरोक्त के पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। मालूमात करने पर जानकारी हुई की मृतक अनुकूल रावत एलबीएस मसूरी में एमटीएस विभाग में कार्यरत थे। और अपने सरकारी आवास में अकेले रहते थे। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।घटना के कारणो की जांच की जाएगी।

ट्रॉमा से पीड़ित व्यक्ति के प्रति सिर्फ चिकित्सकों की ही नहीं अपितु सर्वसमाज की जिम्मेदारी है : राज्यपाल

0

देहरादून(आरएनएस)।  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को राजभवन ऑडिटोरियम में विश्व ट्रॉमा दिवस के अवसर पर एम्स ऋषिकेश द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने एम्स के ट्रॉमा केंद्र में कार्यरत नर्सिंग अधिकारी, एम्स ऋषिकेश के सफाई कर्मचारी एवं शवगृह सहयोगियों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में सड़क दुर्घटनाओं को कम करना एक बड़ी चुनौती है एवं इस चुनौती से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ट्रॉमा से पीड़ित व्यक्ति के प्रति सिर्फ चिकित्सकों की ही नहीं अपितु सर्वसमाज की जिम्मेदारी है और हेल्थ, एसडीआरएफ, एनसीसी और रेडक्रॉस की टीमों को समन्वय कर इसे आगे बढ़ाना चाहिए।
राज्यपाल ने एम्स द्वारा आयोजित किए जा रहे जन-जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि पिछले छह वर्षों में लगभग 5000 छात्रों को प्रशिक्षण देना एम्स ऋषिकेश द्वारा किए गए सबसे प्रभावशाली प्रयासों में से एक है और यह पहल एक मजबूत और सुरक्षित समुदाय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश ने राज्य सरकार के साथ मिलकर 250 से अधिक मरीजों की सफलतापूर्वक हेलीकॉप्टर द्वारा निकासी की है, जिससे समय पर जीवन रक्षक चिकित्सा सहायता प्रदान की जा सकी है।
राज्यपाल ने कहा कि एम्स ऋषिकेश द्वारा संचालित हेली एम्बुलेंस और टेलिमेडिसिन सुविधा से विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले इस पहाड़ी राज्य में स्वास्थ्य से संबंधित चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी प्रभावशाली तकनीक के प्रयोग से स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है और उत्तराखण्ड के सभी स्वास्थ्य सुविधा अवयवों को मिलकर टेलिमेडिसिन एवं एआई युक्त सुविधाओं का एक विश्व स्तरीय मॉडल तैयार करना चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि विश्व ट्रॉमा दिवस के अवसर पर, हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने समुदायों को सुरक्षित और अधिक सक्षम बनाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ‘संजीवनी’ नामक परियोजना शुरू होने जा रही है, जिसके तहत अगले एक वर्ष तक मरीजों को निशुल्क हेलीकॉप्टर से निकाला जाएगा।
कार्यक्रम में ट्रॉमा विभाग के डॉ. मधुर उनियाल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से ट्रॉमा विभाग की गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह, डीन प्रो. जया चतुर्वेदी, ट्रॉमा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. कमर आजम, डॉ. नवीन कुमार सहित एसडीआरएफ के जवान, एम्स ऋषिकेश के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

केदारनाथ उपचुनाव को भाजपा  तैयार, पार्टी हाईकमान को भेजे 6 नाम

0

देहरादून(आरएनएस)। भाजपा लंबे समय से केदारनाथ उपचुनाव की तैयारी में जुटी हुई है। मंगलवार को निर्वाचन आयोग की ओर से उपचुनाव का कार्यक्रम जारी होने के बाद पार्टी ने प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी। इसके तहत पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर आए नामों पर स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड में विचार विमर्श किया गया। इसके बाद नाम केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजे गए हैं।   भाजपा सूत्रों ने बताया कि पैनल में छह नेताओं के नाम शामिल हैं। इनमें पूर्व विधायक आशा नौटियाल, कुलदीप रावत, चंडी प्रसाद भट्ट, एश्वर्या रावत, कुलदीप आजाद नेगी और कर्नल अजय कोठियाल के नाम शामिल हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि उन्होंने स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल रूप से जुड़े। अब हाईकमान के स्तर के पैनल में से एक नाम फाइनल होने का इंतजार हो रहा है। टिकट फाइनल होते ही पार्टी सक्रियता को और बढ़ाएगी।
उधर, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि पार्टी ने प्रत्याशी चयन को रुद्रप्रयाग में संगठन की ओर से दिए गए नामों पर चर्चा की। पैनल के लिए आए सभी नामों के संदर्भ में क्षेत्रीय, सामाजिक और सांगठनिक पहलुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। उसके बाद स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से नामों का पैनल केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजने का निर्णय लिया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बुधवार को कहा कि हिंदुओं को बांटने और डेमोग्राफिक बदलाव का समर्थन करने वालों को केदारघाटी की जनता उपचुनाव में सबक सिखाएगी। पत्रकार वार्ता में भट्ट ने कहा- बदरीनाथ व अयोध्या के चुनावी नतीजों को सनातन से जोड़ने वाली कांग्रेस को कुरुक्षेत्र व वैष्णो देवी सीट पर हुई हार को भी अपने खिलाफ सनातनी जनादेश मानना चाहिए। जवान के मुद्दे पर हरियाणा का मत दर्शाता है कि सैनिक बाहुल्य उत्तराखंड भी अग्निवीर पर सरकार के साथ है। यहां की राष्ट्रवादी और सनातनी जनता भाजपा को ही जिताएगी।

प्लाट दिलाने का झांसा देकर ठग लिए 40 लाख

0

देहरादून(आरएनएस)।  बद्रीपुर में प्लाट दिलाने का झांसा देकर चालीस लाख रुपये ठग लिए गए। मामले में नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रणजीत सिंह असवाल निवासी निवासी सेक्टर एक, डिफेंस कॉलोनी ने नेहरू कॉलोनी थाने में तहरीर दी। जिस पर प्रदीप सकलानी निवासी पुजारगांव टिहरी और मनमोहन शर्मा निवासी शिवा एंक्लेव, जीएमएस रोड के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रणजीत सिंह असवाल के अनुसार उन्हें भवन निर्माण और अपने रिश्तेदारों के लिए जमीन की आवश्यकता थी। परिचित विनय पंवार ने उन्हें प्रदीप सकलानी से मिलवाया। प्रदीप ने बद्रीपुर में एक आवासीय जमीन दिखाते हुए कहा कि वह उक्त जमीन के विक्रय के लिए अधिकृत हैं। बताया कि जमीन की जमीन के मूल मालिक मनमोहन शर्मा से हैं। जिनसे विक्रम अनुबंध दिखाया। इस पर रणजीत ने विश्वास जताते हुए टोकन मनी के रूप में ₹1 लाख और बाद में ₹48 लाख नगद और ₹1 लाख बैंक के माध्यम से कुल ₹50 लाख का भुगतान कर दिया। इसके बाद आरोपी पक्ष ने रजिस्ट्री नहीं की। तब पीड़ित को पता लगा कि फर्जी अनुबंध पत्र के जरिए उन्हें धोखा दिया गया। इसके बाद आरोपी पक्ष ने दस लाख रुपये वापस किए। शेष रकम वापस नहीं की गई। एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

जंगली जानवरों को रोकने के लिए कॉलर कैमरों का उपयोग होगा: सुबोध उनियाल

0

हरिद्वार(आरएनएस)। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने हरिद्वार में आयोजित हो रहे द्वितीय मां गंगा ऑल इंडिया बास्केटबॉल इंटरनेशनल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान हरिद्वार प्रेम नगर आश्रम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बड़े स्तर के खिलाड़ियों का हरिद्वार आना अच्छा है। इससे हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम पूरे देश और दुनिया में रोशन हो रहा है। उत्तराखंड के खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से कुछ जरूर सीखने को मिलेगा। उत्तराखंड सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर संभव मदद कर रही है। हरिद्वार बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 10 टीम में प्रतिभाग कर रही है। इंडियन एयर फोर्स, आर्मी, बैंक ऑफ बड़ोदा, नॉर्दर्न रेलवे, ईस्टर्न रेलवे कोलकाता, नॉर्थ ईस्ट रेलवे जबलपुर, दिल्ली, उत्तराखंड सीआईएसएफ और चंडीगढ़ की टीम प्रमुख है।

 

गुलदार की आवाजाही पर नजर रखेगा वन विभाग

जाखणीधार के सेमा गांव में गुलदार की दहशत - Pal Pal News
नैनीताल(आरएनएस)।   गुलदार के आबादी क्षेत्रों में पहुंचने का सिलसिला जारी है। ऐसे में अब वन विभाग की ओर से गुलदार की आवाजाही पर नजर रखे जाने की योजना बनाई जा रही है। भवाली वन रेंज के ऐसे इलाके चिह्नित कर नजर बनाए रखने के लिए कार्रवाई की गई है। जहां गुलदार स्थानीय लोगों पर ज्यादा हमलावर हो रहे हैं। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि मानव वन्यजीव संघर्ष से निपटने के लिए पिंजरे, ट्रैंकुलाइज गन सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। वन विभाग की ओर से पहले से ही ऐसे इलाके चिह्नित किए जा रहे हैं, जहां गुलदारों की संख्या अधिक है। और जहां हमले की घटनाएं ज्यादा होती हैं। ऐसे इलाकों को चिह्नित कर गश्त की जा रही है। लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है।

राष्ट्रीय दलों की 24 वर्षों की अराजकता के खिलाफ यूकेडी करेगी तांडव रैली- त्रिवेंन्द्र पंवार

0

रुद्रप्रयाग- उत्तराखण्ड क्रान्ति दल एक बार पुनः उत्तराखण्ड वासियों के ज्वलन्त मुद्धो को लेकर सड़को पर उतरने की कवायद में जुटा है। इसके लिये दल ने राष्ट्रीय दलों द्वारा राज्य गठन के 24 साल में प्रदेश में ब्याप्त अराजकता को लेकर ताडंव रैली करने का निर्णय लिया है। उक्रांद के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष त्रिवेंन्द्र पंवार ने रुद्रप्रयाग में प्रेस वार्ता कर इस आसय की जानकारी देते हुये बताया कि उक्रांद मूल निवास 1950, शसक्त भू कानून, लागू करने को लेकर आगामी 24 अक्टूबर को देहरादून में तांडव रैली करेगा। रैली में प्रवासी उत्तराखंडियों सहित प्रदेश भर के कार्य कर्ता भाग लेगें।
आज गढवाल मंडल विकास निगम रुद्रप्रयाग में उक्रांद संरक्षक त्रिवेन्द्र पंवार ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि उत्तराखण्ड में अराजकता का माहौल ब्याप्त है। राज्य बनने के 24 वर्ष हो गये राष्ट्रीय दलों ने दिल्ली में बैठे आकाओं की शह पर राज्य व राज्य वासियों के संसाधनो की जमकर लूट की है। प्रदेश सरकार राज्य के मूल निवासियों की पहचान विलुप्त करने पर तुली है जमकर राज्य की जमीनों को बाहरी धन्ना सेठों व भू माफिया को लुटाई जा रही है। आने वाले समय उत्तराखण्ड वासियों के लिये चुनौती पूर्ण होने वाला है न तो उनकी पहचान बचेगी न उनकी जमीनें। राज्य का मूल निवासी कौन है यह कहना मुस्किल हो जायेगा। उन्होने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में यूसीसी लाने की बात कर रही है यह कानून प्रदेश के निवासियों के लिये घातक होगा। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय दलों की अराजकता के खिलाफ उक्रादं देहरादून में ताडंव रैली के माध्यम से सरकार को चेतायेगा। रैली के माध्यम से जनता को बताया जायेगा कि अभी भी मौका है इस अराजकता को रोकने का व राज्य की मूल अवधारणा को बचाने का। उन्होने आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रैली में प्रतिभाग करने की अपील की। उन्होने कहा कि केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव के लिये जिला कार्यकारणी द्वारा प्रत्यासियों का प्रस्ताव केन्द्रीय कार्यकारणी को भेजा गया है दो तीन दिनों में प्रत्यासी घोषणा पर निर्णय लिया जायेगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह रावत, जिलाध्यक्ष बलबीर चौधरी, आशुतोष भंडारी, केन्द्रीय संगठन मंत्री जितार सिंह जगवाण, अशौक चौधरी, सन्नी भट्ट, विक्रम सिंह फर्स्वाण, अजीत भंडारी आदि मौजूद थे।