Friday, May 23, 2025
Home Blog Page 155

उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग: एन.एच.एम. वॉरियर्स ने फूड टाइटंस को 6 विकेट से हराया, दूसरे मैच में सीएमओ किंग्स में भारी पड़ी यूपीसीएल

0

देहरादून,  हैल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन, एन.एच.एम. वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फूड टाइटंस को 6 विकेट से मात दी और वहीं दूसरे मुकाबले में सीएमओ किंग्स 11 को 5 विकेट से यूपीसीएल की टीम से हार का सामना करना पड़ा।

पहले मैच का आयोजन स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था, जिसमें एन.एच.एम. वॉरियर्स ने “संपूर्ण टीकाकरण- समझदारी दिखाएं, बच्चे का संपूर्ण टीकाकरण करवाएं” थीम पर मैच खेला। वहीं, फूड टाइटंस ने “मातृत्व स्वास्थ्य- एक शरीर में दो जान, इनका रखें दुगना ध्यान” संदेश के साथ खेल को आगे बढ़ाया।

वहीं दूसरे मैच में गैर संचारी रोग- आज से थोड़ा कम, तेल चीनी और नमक थीम पर मैच खेल रहे यूपीसीएल व शिशु स्वास्थ्य- ओ.आर.एस. का घोल पिलाओ, डायरिया को दूर भगाओ थीम पर मैच खेला गया।

*पहला-मैच: फूड टाइटंस की संघर्षशील बल्लेबाजी*
फूड टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि, उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम 18 ओवर में महज 89 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। एन.एच.एम. वॉरियर्स की गेंदबाजी ने प्रभावी प्रदर्शन किया, जिसमें प्रमुख रूप से समरजीत सिंह नेगी ने 3 विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।

*एन.एच.एम. वॉरियर्स की मजबूती*
जवाब में एन.एच.एम. वॉरियर्स ने अपनी बल्लेबाजी की मजबूती दिखाई। टीम ने 9.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। एन.एच.एम. वॉरियर्स की आक्रामक व सोच-समझकर खेली गई पारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

*स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश*
यह मैच न केवल खेल के लिए, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए भी महत्वपूर्ण था। एन.एच.एम. वॉरियर्स द्वारा संपूर्ण टीकाकरण के अंतर्गत उत्तराखंड में स्वास्थ्य की स्थिति को बेहतर बनाने और संक्रामक बीमारियों से सुरक्षा के लिए टीकाकरण को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। टीकाकरण न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को सुनिश्चित करता है, बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य को भी मजबूत बनाता है। बच्चों के लिए टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। यह उन्हें खसरा, पोलियो, डिप्थीरिया, टेटनस, और अन्य जानलेवा बीमारियों से बचाता है। टीकाकरण कई संक्रामक बीमारियों को रोकने में मदद करता है, जिनमें से कई गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं का कारण बन सकती हैं।

*दूसरा-मैच: यूपीसीएल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच किया अपने नाम*
सीएमओ किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी शुरुआत अच्छी रही, टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। यूपीसीएल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक सशक्त शुरुआत की। गौरव घिल्डियाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 17 गेंदों पर 40 रन बनाए साथ ही 3 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया।

केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी

0

केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव कि तिथि घोषणा होने के साथ ही जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी। जिलाधिकारी ने पत्रकार वार्ता कर आदर्श आचार संहिता व निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी दी।इस दौरान विना अनुमति के जलूस व बैठको पर प्रतिबंध रहेगा।

 

रुद्रप्रयाग- 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। जिला मजिस्ट्रेट सौरभ गहरवार ने चुनाव में असामाजिक एवं अवांछनीय तत्वों द्वारा सांप्रदायिक एवं जातिगत भावनाओं को उद्वेलित कर परिशांति भंग करने एवं लोक परिशांति के विक्षुब्ध किए जाने की संभावना के दृष्टिगत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 के प्राविधानों के तहत निषेधाज्ञाएं जारी की हैं।

जनपद में आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के साथ ही जिला मजिस्ट्रेट सौरभ गहरवार के आदेश पर जनपद में किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कोई भी सभा या बैठक का आयोजन संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर अथवा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की बिना पूर्व अनुमति के नहीं की जा सकेगी। इसके अलावा किसी प्रत्याशी अथवा उनके समर्थकों द्वारा चुनाव प्रचार हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग भी प्रतिबंधित रहेगा। किसी सार्वजनिक स्थान पर पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का समूह बिना अनुमति के नहीं बनाएगा और न ही ऐसे समूह में शामिल होगा। आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने पर किसी व्यक्ति द्वारा किसी भी सार्वजनिक स्थान पर लाठी, बल्लम, चाकू, तलवार या भाला अथवा आग्नेयास्त्र आदि लेकर नहीं चलेगा और न ही अपने पास रखेगा।

कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर किसी के प्रति न तो अपमानजनक भाषा का प्रयोग करेगा और न ही ऐसे नारे लगाएगा जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे अथवा शांति भंग होने की संभावना हो। बिना पूर्व अनुमति के जुलूस निकालने पर भी प्रतिबंध रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी संबंधित अधिकारियों को उपरोक्त शर्तों का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

पर्यटकों के लिए खोला गया कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी जोन

0

30 जून को बंद हुआ था बिजरानी जोन

30 जिप्सियो में सवार होकर पर्यटक गए जंगल सफारी के लिए

नैनीताल, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी जोन आज सुबह पर्यटकों के लिए खोला गया। विधायक और कॉर्बेट उपनिदेशक ने विधि विधान से गेट का शुभारंभ कर और हरी झंडी दिखाकर जिप्सी में सवार पर्यटकों को जंगल सफारी के लिए रवाना किया।
मानसून सीजन के चलते 30 जून को बंद हुआ कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन मंगलवार की सुबह 6 बजे पर्यटकों के लिए खोल दिया। सुबह की पाली में 30 जिप्सियो में सवार होकर पर्यटक जंगल सफारी के लिए गए। इससे पहले रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदन जोशी ने पूजा अर्चना करने के बाद विधि विधान से बिजरानी जोन के आमडंडा गेट को शुरू किया।
पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया सुबह की पाली में 30 जिप्सी में सवार होकर पर्यटक जंगल सफारी को गए हैं। जंगल सफारी करने आए पर्यटक उत्साहित नजर आए। पार्क वार्डन के अनुसार जोन की एडवांस बुकिंग एक माह तक के लिए फुल है। पर्यटक इस दौरान जंगल की जैव विविधता के साथ ही वन्यजीवों के दर्शन करेंगे। इस दौरान बिजरानी जोन के रेंजर भानु प्रकाश हरबोला सहित वन कर्मियों और पर्यटन कारोबारी मौजूद रहे।

युवकों हुई बहस बनी दो समुदायों मेें विवाद का कारण, कर्णप्रयाग में 10 नवम्बर तक धारा 163 लागू

0

चमोली, जनपद के कर्णप्रयाग में दो समुदायोें के बीच विवाद के बाद क्षेत्र में तोडफोड आगजनी की घटना के बाद प्रशासन ने कर्णप्रयाग, गौचर में 10 नवम्बर तक धारा 163 लागू करते हुए किसी भी प्रकार के विवाद को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन को तैनात कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गौचर में आज प्रातः दो समुदायों के युवकों में किसी बात को लेकर बहस हो गयी और देखते ही देखते दोनों मे हाथापाई हो गयी। जिसके बाद इस घटना का पता चलते ही आसपास के लोग वहां पर एकत्रित हो गये और उन्होंने समुदाय विशेष के लोगों की दुकानों पर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। यही नहीं इस घटना की आंच कर्णप्रयाग में दिखायी दी और वहां पर लोगों ने एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ व मारपीट करनी शुरू कर दी। घटना का पता चलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और दोनों समुदायों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। स्थानीय लोगों का कहना था कि बाहर से आकर कुछ लोग यहां पर बस गये हैं और वह यहां का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं जिसको बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। लोगों के गुस्से को ध्यान में रखते हुए कर्णप्रयाग गौचर आदि क्षेत्रों के बाजार में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी। वहीं परगना मजिस्ट्रेट कर्णप्रयाग सन्तोष कुमार पाण्डेय ने आदेश दिये कि चमोली की कोतवाली कर्णप्रयाग स्थित गौचर में गम्भीर आपराधिक घटना की सूचना प्राप्त होने पर असामाजिक तत्वों द्वारा गौचर में दो समुदायों द्वारा आपस में मारपीट एवं दुकानों में तोडफोड की घटना को अंजाम दिया गया। उक्त को लेकर शहर में तनाव का वातावरण तथा लोगों में भय व्याप्त है। इस स्थिति को देखते हुए उनके द्वारा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लगा दी गयी है। परगना मजिस्ट्रेट सन्तोष कुमार पाण्डेय ने अपने आदेश में साफ लिखा है कि उक्त धारा 15 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक लागू रहेगा। जिसके चलते उक्त क्षेत्र में किसी प्रकार की ध्वनि विस्तारक यंत्र, लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग पूर्णतः वर्जित होगा तथा उक्त क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को लाठी, चाकू, तलवार, भाला, आग्नेयशस्त्र जैसे बन्दूक, पिस्टल आदि विस्फोटक पदार्थ जैसे तेजाब, पेट्रोल आदि लेकर नहीं चलेगा और न अपने पास रखेगा। इसके साथ ही उक्त क्षेत्र में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति इक्टठा नहीं होंगे। उन्होंने आदेश किये कि इसके उल्लघंन करने वाले व्यक्ति को भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के अन्तर्गत दण्डित करने की कार्यवाही की जायेगी। सुरक्षा की दृष्टि से बाजार में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

विजिलेंस ने 6 हजार की रिश्वत लेते वरिष्ठ सहायक को किया गिरफ्तार

0

देहरादून, विजिलेंस ने 6 हजार की रिश्वत लेते वरिष्ठ सहायक को गिरफ्तार किया है। मुकेश कोटियाल वरिष्ठ सहायक, महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड देहरादून को रू0 6,000/- रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान पर अंकित करायी गयी शिकायत पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान के एवज में आज 15/10/24 को मुकेश कोटियाल वरिष्ठ सहायक, महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड देहरादून क डीजी हेल्थ कार्यालय देहरादून से, सतर्कता सेक्टर देहरादून की टीम द्वारा शिकायतकर्ता से रू0 6,000/-(छ:हजार रूपये) रिश्वत ग्रहण करते हुए रंगे गिरफ्तार किया गया है । आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है।
आरोपी की गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ जारी है। निदेशक सतर्कता डॉ0 वी0 मुरूगेसन, द्वारा ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत ‘करने की घोषणा की गयी ।
यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तथा उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।

UIPM वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल विजेता प्रीशा राणा का देहरादून में भव्य स्वागत

0

देहरादून। दून टाटा मोटर्स ने देहरादून की होनहार एथलीट प्रीशा राणा का आशारोडी रोड पर भव्य स्वागत किया। प्रीशा, जिन्होंने हाल ही में UIPM वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है, के सम्मान में शहर भर में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ आशारोडी रोड से हुआ और इसका समापन आईएसबीटी होते हुए वसंत विहार में किया गया। टाटा मोटर्स ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, और रैली के दौरान प्रीशा को बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।

प्रीशा राणा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में कठिन मुकाबले का अनुभव साझा किया। चैंपियनशिप में दुनिया भर से एथलीट्स की भागीदारी रही, और प्रीशा ने न सिर्फ व्यक्तिगत रूप से बल्कि टीम इंडिया के साथ भी शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने एकजुटता और समर्पण के साथ दौड़ और शूटिंग मुकाबलों में हिस्सा लिया। प्रीशा ने बताया कि इस चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता के दौरान रेसिंग के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक धीरज की भी परीक्षा ली गई, जिसमें उनकी टीम ने सराहनीय प्रदर्शन किया।

May be an image of 4 people and temple

काशीपुर से लेकर वर्ल्ड चैंपियनशिप तक का सफर

प्रीशा ने अपने शुरुआती सफर के बारे में बताया कि उन्होंने काशीपुर में कोच नीरज की देखरेख में प्रशिक्षण लिया। काशीपुर में हुए राज्य स्तरीय मुकाबलों से उनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। वहीं से उनकी मेहनत और कड़ी तैयारी ने उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए तैयार किया। अगस्त के महीने में उन्हें इस बात की सूचना मिली कि उनका चयन इंडिया टीम के लिए हो गया है, जिससे उनके परिवार और कोच के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ गई।

May be an image of 9 people

प्रीशा ने अपने स्कूल और कोच नीरज” श्री राम सेंटेनीयल स्कूल के समर्थन का विशेष रूप से जिक्र किया। उनके स्कूल ने उनके सपनों को उड़ान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रीशा ने बताया कि उनके स्कूल के प्रिंसिपल और कोच ने उनकी ट्रेनिंग में विशेष योगदान दिया और उनकी प्रैक्टिस को सुचारू रूप से चलाने में मदद की। स्कूल के दो खिलाड़ी, ने भी शानदार प्रदर्शन किया और वे भी वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयनित हुए।

प्रीशा राणा ने कहा कि वह भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने का इरादा रखती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तराखंड और देश के लिए और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगी।

प्रीशा ने अपने माता-पिता, कोच और स्कूल के एचओडी और प्रिंसिपल का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने हर कदम पर उनका समर्थन किया।

इस रैली में दून टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर मेजर पंकज राणा, रंजना राणा, अतीक रहमान प्रबंधक भोज राज राय आदि कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

May be an image of 3 people and text

No photo description available.

 

https://www.facebook.com/100003018232622/videos/pcb.8240906499353209/1242209766925258

 

https://www.facebook.com/share/yVAAmPpvLPGJMoE4/

 

 

आपदा के बाद बिपरीत परिस्थिति पार कर केदारघाटी को संवारने के कार्य तेजी से गतिमान: जिलाधिकारी

0

“सरकार के कुशल दिशा निर्देश में हुये कार्यो से,पटरी पर लौटी केदारनाथ यात्रा जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने प्रेस वार्ता कर दी जनपद एवं केदारघाटी के विकास कार्यों की जानकारी”

रुद्रप्रयाग- बीती 31 जुलाई को केदार घाटी में हुई अतिवृष्टि के बाद उपजे हालातों को सरकार के दिशा निर्देशन में त्वरित गति से सामान्य किया गया इस बीच विभिन्न परियोजनाएं क्षतिग्रस्त होने के साथ ही लोगों की आजीविका भी प्रभावित हुई। कई स्थानों पर सड़क एवं पैदल यात्रा मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए थे जिससे प्राथमिक सुविधाओं की आपूर्ति तक केदारघाटी में प्रभावित हो गई थी। भारी बारिश एवं नदी के बड़े हुए वेग पुनर्स्थापना एवं निर्माण कार्यों में बाधा डाल रहे थे बावजूद इसके शासन एवं सरकार के उचित मार्गदर्शन व सहयोग के कारण विपरीत परिस्थितियों को पार कर रिकॉर्ड समय में श्री केदारनाथ धाम यात्रा को दोबारा शुरू करने के साथ ही केदारघाटी को संवारने के लिए सभी कार्य तेजी से गतिमान हैं यह बात जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने मंगलवार को जिला कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि 31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि के बाद मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल रेस्क्यू एवं बचाव अभियान के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री खुद पूरे मामले की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे थे वहीं उन्होंने गढ़वाल कमिश्नर एवं आपदा सचिव को भी इस पर लगातार नजर बनाए रखने एवं निर्बाध तरीके से सभी पुनर्स्थापना एवं निर्माण कार्य करवाने के निर्देश दिए थे। इसी का परिणाम है कि अतिवृष्टि के बाद लगभग 11 हज़ार से अधिक लोगों का सफल रेस्क्यू किया गया। आपदा से प्रभावित व्यवसारियों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा साढ़े 9 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई। इसके अलावा पैदल व सड़क मार्गों के सुधारीकरण के लिए लोनिवि की 29 तथा सिंचाई विभाग की 12 कार्य योजनाएं स्वीकृत की गई। जो लगभग 48 करोड़ से अधिक की हैं। उक्त जानकारी
यही कारण है कि जहां रिकॉर्ड समय में श्री केदारनाथ धाम सड़क एवं पैदल यात्रा मार्ग दुरुस्त कर खोले गए वहीं श्रद्धालुओं की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है।
आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन स्तर से जनपद के लिए अनेक घोषणाएं हुई हैं जिनमें 50 प्रतिशत से अधिक घोषणाओं पर कार्य भी शुरू कर दिया गया है जबकि शेष घोषणाएं वित्तीय स्वीकृति हेतु अंतिम चरण में हैं। स्वीकृति मिलते ही उन पर भी यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर केदारनाथ व रुद्रप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न मोटर मार्गों को स्वीकृति प्रदान की गई हैं।

20 नवम्बर को होगें केदारनाध विधान सभा उपचुनाव, 22 अक्टूबर को होगी अधिसूचना जारी

0

(देवेंन्द्र चमोली)
देहरादून/रुद्रप्रयाग- अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने मंगलवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में 07 केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के संबंध में मीडिया को संबोधित किया। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव हेतु 22 अक्टूबर 2024 को अधिसूचना जारी की जाएगी, नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 घोषित की गई है। 30 अक्टूबर 2024 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी एवं नाम वापसी की अंतिम तिथि 04 नवंबर 2024 घोषित की गई है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव हेतु बुधवार 20 नवंबर 2024 को मतदान संपन्न होंगे एवं शनिवार 23 नवंबर 2024 को मतगणना की जाएगी।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के चलते संपूर्ण जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है जो कि 25 नवंबर 2024 तक प्रभावी रहेगी।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिसमें 7 पोलिंग बूथों पर मतदान तिथि से 2 दिन पूर्व पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा जबकि 166 पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियों को मतदान से एक दिन पहले रवाना किया जाएगा।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र को 02 जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया है जिसमें 10 स्टैटिक सर्विलांस टीम 3 शिफ्ट में निगरानी रखेंगी । इसके साथ ही सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए 8 फ्लाइंग स्क्वायड की तैनाती की गई है जबकि दो वीडियो टीम निरंतर क्षेत्र में मॉनिटरिंग करेंगी। उपचुनाव के लिए एक रिटर्निंग ऑफिसर एवं तीन सहायक रिटर्निग ऑफिसर की तैनाती भी की जा चुकी है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 90540 मतदाता है जिसमें 44765 पुरुष एवं 45775 महिला मतदाता शामिल है। पूरी विधानसभा में 1092 दिव्यांग मतदाता हैं जबकि 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 641 है। विधानसभा क्षेत्र में सर्विस मतदाताओं की संख्या 29 49 है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा में दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा के लिए फॉर्म 12 का वितरण भी प्रारंभ कर दिया गया है।
इस अवसर पर उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुश्री मुक्ता मिश्र, श्री के एस नेगी, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तू दास उपस्थित रहे।

उत्तराखंड में AMR के खतरे को कम करने के लिए बनेगी ठोस और प्रभावी कार्य योजना, 4 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर होगा मंथन

0

*”एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (AMR) के नियंत्रण पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन 15 औऱ 16 अक्टूबर को*

 

*राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और जनता को मिले बेहतर स्वास्थ्य यही है जागरूकता कार्यशाला का उद्देश्य*

देहरादून ,उत्तराखंड राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, स्वास्थ्य और परिवार
कल्याण मंत्रालय (MoHFW), भारत सरकार के सहयोग से, USAID RISE के समर्थन से 15-16 अक्टूबर 2024 को
“एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (AMR) के नियंत्रण के लिए उत्तराखंड राज्य कार्य योजना के विकास” पर दो दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य AMR के गंभीर मुद्दे को संबोधित करते हुए एक व्यापक राज्य कार्य योजना का विकास करना था। कार्यशाला का उद्देश्य विभिन्न संबंधित क्षेत्रों और विभागों के हितधारकों को एक साथ लाकर, AMR की रोकथाम की दिशा में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर की गई पहलों के बारे में उन्हें जागरूक करना, AMR के बढ़ते खतरे को नियंत्रित करने के लिए एक समग्र और प्रभावी रणनीति विकसित करना है।

इस कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सा विशेषज्ञ, फार्मासिस्ट, पशु चिकित्सक, और अन्य संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ भाग लेंगे। कार्यशाला के दौरान, AMR के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी, जिसमें इसके कारण, प्रभाव, और नियंत्रण के उपाय शामिल हैं।

कार्यशाला के मुख्य बिंदु निम्नलिखित होंगे:

1. AMR की वर्तमान स्थितिः उत्तराखंड में AMR की वर्तमान स्थिति और इसके प्रभावों पर चर्चा।

2. नीति और रणनीति: AMR नियंत्रण के लिए प्रभावी नीतियों और रणनीतियों का विकास।

3. सार्वजनिक जागरूकताः जनता में AMR के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उपाय।

4. स्वास्थ्य सेवा में सुधारः अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में एंटीबायोटिक उपयोग की निगरानी और नियंत्रण।

इस कार्यशाला का उद्देश्य उत्तराखंड में AMR के खतरे को कम करने के लिए एक ठोस और प्रभावी कार्य योजना तैयार करना है, जिससे राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो सके और जनता को बेहतर स्वास्थ्य

सेवाएं प्रदान की जा सकें।

हम सभी संबंधित पक्षों से इस कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हैं ताकि हम मिलकर AMR के खतरे का सामना कर सकें और एक स्वस्थ उत्तराखंड का निर्माण कर सकें।

इस कार्यशाला में उत्तराखंड, स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक डॉ. तारा आर्य, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की अतिरिक्त निदेशक डॉ. लता कपूर, USAID RISE-Jhpiego के प्रमुख डॉ. विनीत कुमार श्रीवास्तव, USAID इंडिया के वरिष्ठ स्वास्थ्य सलाहकार श्री विजय पॉलराज, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारी, पशुपालन, डेयरी, खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग, राज्य चिकित्सा कॉलेजों के विभाग प्रमुख और प्रोफेसर, कृषि और किसान कल्याण विभाग, FRI, ICAR और USAID RISE-Jhpiego के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग का दूसरा दिन: आयकर विभाग और सीएमओ देहरादून टीम की शानदार जीत

0

देहरादून, उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग के दूसरे दिन दो रोमांचक मैच खेले गए। पहले मैच में आयकर विभाग ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को हराकर जीत हासिल की।

यह मैच न केवल खेल के लिए, बल्कि दो महत्वपूर्ण सामाजिक उद्देश्य के लिए भी आयोजित किया गया था जिसमें उत्तराखंड को टीबी उन्मूलन करने हेतु व मातृत्व स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियों को आम जनमानस में प्रसारित करना रहा।

आयकर विभाग द्वारा इस जीत के पीछे की प्रेरणा टीबी उन्मूलन की थीम को बताया गया, जिसके तहत विभाग ने समाज में जागरूकता फैलाने और टीबी के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने का संकल्प लिया।

मैच के दौरान टीबी मुक्त पंचायत के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि टीबी उन्मूलन हेतु पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं, जिसमें टीबी के लक्षण, कारण, उपचार और रोकथाम की जानकारी दी जाती है। स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत निशुल्क जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है, जहां टीबी के संभावित मामलों की पहचान की जाती है और पॉजिटिव मरीजों को मुफ्त चिकित्सा और दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाती हैं।

आपको बता दें कि मंगलवार को हुए पहले मुकाबले में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। जवाब में आयकर विभाग ने मात्र दो विकेट के नुकसान पर 14.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया। आयकर विभाग की टीम के ओर से सत्यम राठौर को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

वहीं दूसरे मैच में सीएमओ देहरादून ने पीडब्ल्यूडी को मात देकर अपनी स्थिति मजबूत की। सीएमओ देहरादून की टीम ने शिशु स्वास्थ्य व पीडब्लयूडी की टीम ने मानसिक स्वास्थ्य थीम पर उत्तराखंड हैल्थ प्रीमियर लीग का अपना पहला मैच खेला।

पीडब्लयूडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.4 ओवर में महज 64 रन पर ढेर हो गई। जवाब में सीएमओ देहरादून की टीम ने महज 10.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया। सीएमओ देहरादून की टीम से आकाश को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।