Friday, May 23, 2025
Home Blog Page 156

केदारघाटी में विभिन्न विकास कार्यों के लिए शासन ने स्वीकृत की 1389.75 लाख की धनराशि

0

रुद्रप्रयाग-मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर केदारघाटी में विभिन्न कार्यों के लिए शासन ने 1389.75 लाख के विभिन्न कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत की है।
राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड अगस्तमुनि में चंद्रापुरीगुगली-आसो-जयकरण-डी मोटर मार्ग के सुधार एवं डामरीकरण के लिए 535.10 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस मार्ग की कुल लंबाई 5 किमी है।
इसके अतिरिक्त राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड अगस्तमुनि में सारी गौचर के मध्य अलकनंदा नदी पर डबल लेन क्लास ए लोडिंग 95 मीटर स्पान स्टील गार्डर मोटर सेतु एवं 2.50 किमी पहुँच मार्ग के नवनिर्माण के लिए 17.71 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
वहीं, राज्य योजना के अंतर्गत केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में दो निर्माण कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें 471.87 लाख की विकासखंड उखीमठ में गुप्तकाशी-जाखधार-तयूडी मोटर मार्ग से देवर मोटर मार्ग(8.50 किमी) का सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य के अतिरिक 365.07 लाख के विकासखंड अगस्तमुनि में अंदरगढ़ी से धारतोलियों मोटर मार्ग(4.50किमी )के सुधार एवं डामरीकरण को स्वीकृति प्रदान की गई है।

दशज्यूला क्षेत्र की दशकों पुरानी सड़क की लंबित मांग अब हुई पूर्ण

0

क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

रूद्रप्रयाग क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता-मुख्यमंत्री

जनपद रूद्रप्रयाग के अन्तर्गत दशज्यूला क्षेत्र की कोटखाल-जगतोली मिसिंग मोटर मार्ग जरम्वाड तक मिलाने की स्वीकृति मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 13 सितंबर 2024 को प्रदान की गई थी। दशकों से क्षेत्रवासी इस सड़क की मांग कर रहे थे। जगतोली दशज्यूला विकास महोत्सव 2024 को वर्चुअली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने इस सड़क निर्माण की घोषण की थी। मुख्यमंत्री को बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में सम्मिलित होना था। किन्तु भारी वर्षा के कारण कार्यक्रम में शामिल नही हो पाए तथा उनके द्वारा वर्चुवल सम्बोधन में इस मोटर मार्ग की स्वीकृति की घोषणा की गई थी।

इस मोटर मार्ग की टेन्डर प्रकिया पूर्ण करते हुए आज 14 अक्टूबर, 2024 को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअली विधिवत भूमि पूजन के फलस्वरुप कार्य प्रारंभ हो गया है। इस मोटर मार्ग से दशज्यूला काण्डई क्षेत्र के 30 से अधिक गांव को एवं तल्ला नागपुर क्षेत्र की जनता को इस मोटर मार्ग का लाभ मिलेगा साथ ही क्षेत्र की जनता को गौचर आवागमन में सुगमता होगी। इस बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा करने पर क्षेत्रीय जनता द्वारा मुख्यमत्री श्री पुष्कर सिह धामी का धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से सभी क्षेत्रवासियों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रूद्रप्रयाग क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है। राज्य सरकार प्रदेश को सतत विकास की दृष्टि से देश में एक अलग पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक स्व. शैला रानी ने इस क्षेत्र के विकास और यहां के लोगों के कल्याण की हमेशा चिंता की। राज्य सरकार उनके सपनों को पूरा करने का लगातार प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित हर क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं का विकास हो रहा है। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए प्रदेश के हर वर्ग का जीवन स्तर ऊपर उठाया जा रहा है। केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धाम सहित विभिन्न पौराणिक स्थलों के पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होने कहा कि केदारनाथ क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में विकास की धारा को अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारा संकल्प है।

इस अवसर पर विधायक श्री भरत सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री भाजपा श्री आदित्य कोठारी, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री महावीर पंवार, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. श्री इन्द्रजीत बोस सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

प्रदेश में उच्च शिक्षा का बुरा हाल : सरकार की अशासकीय महाविद्यालयों को बंद करने की बड़ी साजिश : धस्माना

0

देहरादून, उत्तराखंड के उच्च शिक्षा के प्रमुख संस्थान डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डीबीएस महाविद्यालय, एमकेपी महाविद्यालय समेत अनेक सरकारी सहयता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों को पैसे की कमी का बहाना बना कर राज्य की भाजपा सरकार बंद करना चाहती है।
यह आरोप उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार जान बूझ कर ऐसी परिस्थितियां पैदा कर रही है जिससे उच्च शिक्षा में पिछले दशकों से महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सरकारी सहायता पाने वाले नामी अशासकीय महाविद्यालय बंद हो जाएं और उसके लिए भाजपा सरकार ने वर्ष 2019 से इन महाविद्यालयों में नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगा दिया जिससे हालत ऐसे हो गए कि डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कुल स्वीकृत 186 पदों में से डीबीएस महाविद्यालय में 15 पद, एमकेपी महाविद्यालय में कुल स्वीकृत 63 पदों में से 49 पद रिक्त चल रहे हैं। एमपीजी महाविद्यालय में 5 पद रिक्त पड़े हैं जबकि एसजीआरआर में अध्यापकों के 13 पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि नॉन टीचिंग स्टाफ में भी सभी महाविद्यालयों में आधे से ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं। धस्माना ने कहा कि हालत ऐसे ही रहे तो आने वाले कुछ वर्षों में अनेक संकायों में अध्यापक ना होने से संकाय ही बंद हो जाएंगे।
धस्माना ने कहा कि डीएवी महाविद्यालय एक जमाने में उत्तराखंड ही नहीं बल्कि उत्तर भारत का एक प्रमुख शिक्षण संस्थान था जहां से देश के महान नेता स्वर्गीय हेमवती नन्दन बहुगुणा उसके माध्यमिक स्कूल से पड़ कर निकले, नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री लोकेंद्र बहादुर चंद, उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी, उत्तरप्रदेश के पूर्व डीजीपी चमन लाल प्रद्योत समेत अनेक विभूतियां यहां से शिक्षा ग्रहण कर देश के अनेक भागों में अलग अलग क्षेत्रों में सेवा की। धस्माना ने कहा कि राज्य की सरकार इन शिक्षण संस्थाओं को कमजोर कर निजी विश्व विद्यालयों को बढ़ावा दे कर उच्च शिक्षा का बाजारीकरण कर रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि डीएवी महाविद्यालय में एलएलबी की पढ़ाई तीन वर्ष की जहां पंद्रह हजार रुपए से कम में पूरी हो जाती है वहीं यही कोर्स किसी निजी विश्विद्यालय से कराने में साढ़े चार लाख रुपए से छह लाख रुपए में होता है।
धस्माना ने कहा कि सस्ती उच्च शिक्षा देने वाले इन सरकारी अनुदान से चलने वाले अशासकीय महाविद्यालयों को बंद कर महंगी उच्च शिक्षा देने वाले निजी विश्विद्यालय को सरकार बड़ावा दे रही है। धस्माना ने कहा कि आने वाले चंद महीनों में मोटी रकम ले कर कम से कम दो दर्जन नए विश्विद्यालय खोलने की तैयारी सरकार कर रही है। धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार के उच्च शिक्षा के प्रति इस रवैया के खिलाफ वे शीघ्र प्रदेश के राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार को उचित निर्देश देने का आग्रह करेंगे।
धस्माना ने राज्य सरकार के अशासकीय महाविद्यालयों के प्रति उपेक्षापूर्ण व्यहवार पर 15 सूत्री आरोप पत्र भी जारी किया।

 

यूकेडी ने मांगा राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का समर्थनयूकेडी ने मांगा राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का समर्थन। रीजनल पार्टी अध्यक्ष से  यूकेडी नेताओं की मुलाकात। - News Home Live: Current News

देहरादून, मूलनिवास, भूकानून तांडव रैली को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय उपाध्यक्ष तथा राज्य आंदोलनकारी प्रमिला रावत तथा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य और वरिष्ठ यूकेडी नेता विपिन रावत समर्थन मांगने हेतु राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के कार्यालय में पहुँचे, राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने क्षेत्रीय मुद्दों पर यूकेडी को सहर्ष समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर प्रमिला रावत ने सुलोचना ईष्टवाल को राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर पुष्प गुच्छ देकर बधाई भी दी। मंगलवार 15 अक्टूबर को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ इस संबंध मे मीटिंग आयोजित की गयी है। इस अवसर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश संगठन सहसचिव राजेंद्र गुसाई भी उपस्थित थे।

 

स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन पर माने जिपंस मर्तोलिया, बिन्दुवार होगी जांच, भूख हड़ताल का निर्णय किया स्थगितएक जनप्रतिनिधि जो गढ़ रहा भविष्य का नया शिल्प , Gaon Today, Uttarakhand  News, News in Hindi, Hindi News

देहरादून, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मिले आश्वासन के बाद जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने 16 अक्टूबर से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के फैसले को स्थगित कर दिया है। डॉ रावत ने स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार तथा स्वास्थ्य महानिदेशक डां तारा आर्या की मौजूदगी में सदस्य के द्वारा उठाए गए बिंदुओं को सुना। उन्होंने कहा कि प्रकरण के एक-एक बिन्दू की निष्पक्ष जांच होगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विधानसभा के सभा कक्ष में उक्त अधिकारियों के के सम्मुख जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी में व्याप्त अव्यवस्था,अनियमितताओं के मामलों को मंत्री के सम्मुख उठाया।
उन्होंने इन मामलों में तीन वर्षों से मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा दिए जा रहे सहयोग के बारे में भी बताया l उन्होंने कहा कि अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच होती तो कुछ अधिकारियों पर इसकी गाज गिरेगी। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा महानिदेशक तथा निदेशक एन.एच.एम. को जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि तय समय सीमा के भीतर इस प्रकरण की जांच हो जानी चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री द्वारा पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी से भी संदर्भ में फोन पर वार्ता की गई स्वास्थ्य मंत्री द्वारा की गई पहल से संतुष्ट होकर जिला पंचायत सदस्य ने 16 अक्टूबर से प्रस्तावित अपने भूख हड़ताल के निर्णय को स्थगित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने जो संवेदनशीलता इस मुद्दे को पर दिखाई है, उससे वह गदगद है। उन्होंने कहा कि मुनस्यारी की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिया जाना उनका प्रथम लक्ष्य है। इसके लिए वह कुर्बानी देने को भी तैयार हैं

डम्पिंग जोन हेतु भूमि तलाशने के लिए सीएस ने दिया एक सप्ताह का समय

0

देहरादून, मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूडी ने सभी जिलाधिकारियों को डम्पिंग जोन के लिए भूमि तलाशने के लिए एक सप्ताह का समय दिया। प्रदेश. में मानसून के दौरान हुए भूस्खलन या राष्ट्रीय राजमार्गाे के निर्माण के दौरान उत्सर्जित मलबे के सुव्यवस्थित निस्तारण हेतु मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को डम्पिंग स्थलों हेतु भूमि चिहिन्त कर प्रस्ताव शासन को भेजने हेतु एक सप्ताह की समयसीमा दी है।
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को डम्पिंग स्थलों हेतु राष्ट्रीय राजमार्गों पर प्राथमिकता से राजस्व भूमि चिहिन्त करने तथा राजस्व भूमि की अनुपलब्धता की दशा में वन भूमि को चिहिन्त करने के निर्देश दिए हैं। सीएस श्रीमती रतूड़ी ने डम्पिंग से सम्बन्धित एजेंसियों को निर्धारित मक डम्पिंग जोन में ही मलबे के निस्तारण के नियमों को सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने नियमों की अवहेलना करने वाली एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग, बीआरओ तथा एनएचआईडीसीएल के अधीन विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गाे में निर्माण के दौरान उत्सर्जित मलबे के निस्तारण हेतु पूर्व में चिन्हित मक डम्पिंग जोन के संतृप्त होने की दशा में उनके विस्तार की संभावनाओं के अध्ययन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संतृप्त डम्पिंग जोन को कम्प्रेस करने की संभावनाओं पर कार्य करने निर्देश दिए हैं। बैठक में सचिव पंकज कुमार पाण्डेय सहित लोक निर्माण विभाग, बीआरओ, एनएचआईडीसीएल एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, टिहरी मौजूद रहे।

 

 

शहरी विकास मंत्री ने ली पीएम आवास योजना की समीक्षा बैठकशहरी विकास मंत्री की समीक्षा बैठक : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की  प्रगति और भविष्य की योजनाएँ... | Devbhoomi Media

देहरादून, शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने सोमवार को विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा बैठक की।
मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मार्च 2022 से शुरू हो पाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत बीएलसी के माध्यम से 36 परियोजनाओं पर कार्य गतिमान है जिसमें लगभग 25 हजार 972 स्वीकृत आवास में से लगभग 12 हजार 144 आवास पूर्ण हो चुके हैं तथा लगभग 11 हजार 962 आवास निर्माणाधीन हैं।
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत ईएचपी के माध्यम से 20 परियोजनाएं संचालित हैं जिसके अन्तर्गत लगभग 15 हजार 960 आवास स्वीकृत किये गये हैं जिनमें लगभग 14 हजार 248 आवास निर्माणाधीन हैं जबकि लगभग 1696 आवास पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2024 तक अवशेष कार्य पूर्ण कर लिए जायेंगे।
मंत्री ने कहा कि हमारा मकसद है कि हर गरीब को छत मुहैया करायी जाए तथा लाभार्थी को ससमय इसका लाभ मिले इसके लिए हमारा विभाग प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मार्च 2022 के बाद से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कार्यों में तेजी आयी है।
मंत्री ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 03 करोड़ मकानों की स्वीकृति देशभर में दी गई है जिनमें से 01 करोड़ मकान शहरी क्षेत्रों के लिए उपलब्ध कराये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के कार्य 2024 से 2029 तक किये जायेंगे जिसमें विभाग द्वारा एमओयू किया कर कार्ययोजना तैयार की गयी है तथा बहुत जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 पर कार्य शुरू किया जायेगा।

इस अवसर पर बैठक में सचिव शहरी विकास, नितेश कुमार झा, अपर सचिव/निदेशक शहरी विकास, नितिन भदौरिया, सं.मु.प्र., उत्तराखण्ड आवास विकास परिषद, पीसी दुम्का एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

कुमार विजय की पुस्तक ‘यादें’ का हुआ विमोचन, काव्य गोष्ठी में कवियों ने बिखेरा जलवा

“पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, प्रख्यात शायर अफ़ज़ल मंगलौरी, प्रयाग आईएएस एकेडमी के डायरेक्टर आरए खान ने किया काव्य संग्रह ‘यादें’ का विमोचन”

देहरादून, क़लम साधना फाउंडेशन की ओर से राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में युवा कवि और डिप्टी कमिश्नर कुमार विजय द्रोण के काव्य संग्रह ‘यादें’ का विमोचन किया गया। पूर्व डीजीपी अशोक कुमार, उनकी पत्नी अलकनंदा अशोक, प्रयाग आईएएस एकेडमी के डायरेक्टर आरए खान और प्रख्यात शायर अफ़ज़ल मंगलौरी ने किया। रविवार को आयोजित इस काव्य गोष्ठी में कवियों और शायरों ने बेहतरीन रचनाएओं से समां बांध दिया।
उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक व हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अशोक कुमार ने कुमार विजय की कविताओं पर चर्चा करते हुए कहा कि वह आशावादी कवि हैं। उनकी रचनाओं में कहीं भी निराशा नहीं झलकती है। उन्होंने अपनी एक कविता सुनाते हुए कहा कि सरकारी नौकरी करने वाले जनता की सेवा के लिए हैं। जन सेवा को समझना होगा। हम सेवक नहीं साहब बन कर रहते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रयाग आईएएस अकादमी के निदेशक आरए खान ने सभी कवियों को बधाई दी।
विमोचन समारोह के बाद आयोजित गरिमामय काव्य गोष्ठी में कवियों व शायरों ने अपने क़लाम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि कुमार विजय ‘द्रोणी’ ने गीत ‘बीत गया जो पल जीवन का कहां लौटकर आता है। रोज़ बदलते इस जीवन के यादें बन उड़ जाता है।।’ सुनाकर तालियां बटोरी। वरिष्ठ कवयित्री अरुणा वशिष्ठ ने कई कविता सुनाई। उनकी कविता “ए जिन्दगी तू सबको सबक सिखाती हैं” को खूब सराहा गया। महेंद्र कुमार ने गीत
अपनी है ये धरती अपना है अपना ये गगन।
ये सिंधू पर्वत अपने है अपना ये वतन।। सुनाया, जिसे खूब सराहा गया। इस मौके पर धनंजय उपाध्याय रहबर ने ग़ज़ल
नैन से नैन लड़ाते लोग।
दिल को हैं सुलगात।।
बेटी हो तो छाती पीटें।
बहु को दें नजराने लोग।। सुनाकर सबकी तालियां बटोरी। उत्तराखंड के जाने माने शायर दर्द गढ़वाली ने अपनी ग़ज़ल
अंधे बहरे गूंगे लोग।
निकले कितने सस्ते लोग।।
सब से झुक कर मिलते थे।
कितने थे वह ऊंचे लोग।।
मंजिल तक पहुंचाने को।
बन जाते थें रस्ते लोग।। सुनाकर सबका ध्यान आकर्षित किया। मोनिका मंत्र ने तरन्नुम में ग़ज़ल
मेरी किस्मत में तेरा साथ अगर हो जाए।
ज़िंदगी का मेरा आसान सफ़र हो जाए।। सुनाकर महफ़िल लूट ली। शायर अफ़ज़ल मंगलौरी ने पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की शान में ग़ज़ल
‘भारत का अभिमान अशोक।
उत्तराखंड की शान अशोक।।
गर्व से मानवता भी कहे।
ख़ाकी में इंसान अशोक।।’ पढ़कर गोष्ठी को ऊंचाइयों तक पहुंचाया और प्रमोद भारतीय के साथ कार्यक्रम का प्रभावी संचालन किया। इस मौके पर इस मौके पर रियाज सिद्दीकी, शमीम अंसारी, अजय शर्मा, शाहनज़र, वैभव दुबे आदि उपस्थित रहे।

जिला स्वास्थ्य समिति करेगी निष्प्रायोज्य वाहनों की नीलामी

0

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दिये कार्यवाही के निर्देश
कहा आयुष्मान कार्ड धारकों को बेहतर उपचार दें सरकारी अस्पताल

देहरादूनः प्रदेश भर के चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य विभाग में वर्षों से खड़े निष्प्रायोज्य वाहनों की नीलामी अब जिला स्वास्थ्य समिति करेगी। इस संबंध में शीघ्र ही शासन स्तर से सभी जिला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये जायेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों को बेहतर उपचार दिया जायेगा ताकि अधिक से अधिक मरीजों को सरकारी अस्पतालों की ओर आकर्षित किया जा सके।

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विधान सभा स्थित सभागार में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों एवं कार्यालयों में वर्षों से खड़े निष्प्रायोज्य वाहनों की नीलामी की जिम्मेदारी जिला अधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्वास्थ्य समिति को दिया जायेगा। इस संबंध में शीघ्र ही शासन स्तर से आदेश जारी कर दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों में तमाम सुविधाओं के बावजूद निजी अस्पतालों की अपेक्षा आयुष्मान कार्ड धारकों का उपचार कम संख्या में हो रहा है, जिनकी संख्या बढाने के लिए विभागीय अधिकारियों को और अधिक प्रयास करने होंगे तथा सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ानी होंगी।

डॉ. रावत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आने वाले समय में सभी राजकीय अस्पतालों का एक ही कलर कोड निर्धारित किया जाए, समस्त अस्पतालों में गेट के साथ ही समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी संबंधी दो-दो बोर्ड स्थापित किये जाएं तथा अस्पतालों में प्रत्येक दिन अलग-अलग रंग की बेड शीट निर्धारित की जाए। इसके अलावा अधिकारियों एवं कार्मिकों की समय पर उपस्थिति के लिए बायो मेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। विभिन्न चिकित्सालयों में एक ही पटल पर 03 वर्ष से अधिक समय से तैनात कार्मिकों का पटल बदलने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये गये। विभागीय मंत्री ने जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों के तीमारदारों के लिए रैन बसेरों के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये । जिनका निर्माण सीएसआर फण्ड से किया जायेगा।

बैठक में चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभागों द्वारा खर्च बजट की भी समीक्षा की गई जिसमें उन्होंने निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिये, साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अंर्तगत उपकरण एवं दवा खरीद की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये।

बैठक में सचिव स्वास्थ्य, आर राजेश कुमार, मिशन निदेशक, स्वाति एस भदौरिया, अपर सचिव, अनुराधा पाल, नमामि बंसल, महानिदेशक स्वास्थ्य, डॉ. तारा आर्य, निदेशक, चिकित्सा शिक्षा, डॉ. आशुतोष सयाना, निदेशक स्वास्थ्य, डॉ. सुनीता टम्टा, डॉ. मनु जैन, सीएमओ डॉ. संजय जैन, डॉ. आरके सिंह, डॉ. आरएस बिष्ट, डॉ. जौहरी, डॉ. चुफाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

‘विरासत’ का शुभारंभ आज : एक पखवाड़ा तक भिन्न भिन्न सांस्कृतिक आयोजनों का लुफ्ट उठायेंगे दूनवासी

0

विरासत महोत्सव का आयोजन 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक डॉ. बी आर अंबेडकर स्टेडियम, कौलागढ़ रोड, देहरादून में होगा

विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2024 का शुभारंभ उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री माननीय सतपाल महाराज जी द्वारा किया जाएगा

देहरादून– रूरल एंटरप्रेन्योरशिप फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (रीच) कि ओर से राजपुर रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के वरिष्ठ सदस्यों ने आयोजन के बारे में संपूर्ण जानकारी लोगो को दी। प्रेस वार्ता में रीच के संस्थापक एवं महासचिव आरके सिंह ने कहा ’विरासत – भारतीय और अंतरराष्ट्रीय लोक और शास्त्रीय नृत्य, संगीत, कला, शिल्प और भारत की व्यापक विरासत का जश्न मनाने वाला वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सब है। यह महोत्सव 15 अक्टूबर, 2024 से डॉ. बीआर अंबेडकर स्टेडियम, कौलागढ़ रोड, देहरादून, उत्तराखंड में शुरू होगा। एक पखवाड़े तक चलने वाले उत्सव का समापन 29 अक्टूबर, 2024 को होगा l विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2024 का शुभारंभ उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री माननीय सतपाल महाराज जी द्वारा किया जाएगा। भारतीय परंपरा, सांस्कृति और विरासत को बनाए रखते हुए, महोत्सव में कारीगर और शिल्पकार इस मंच के माध्यम से अपनी लोक और शास्त्रीय कला का प्रदर्शन करेंगे।

 

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए रीच संस्था संस्थापक एवं महासचिव आरके सिंह ने कहा ने कहा ” 15 दिवसीय कार्यक्रमों में सुबह और दोपहर के समय में विरासत साधना शामिल होंगी – जो देहरादून के स्कूलों और कॉलेजों के युवा और उभरते कलाकारों के लिए एक मंच है, जो अपनी प्रतिभा का मंचन करेंगे, मास्टर कारीगरों द्वारा एक शिल्प कार्यशाला, विंटेज कार एवं बाइक रैली, विरासत प्रश्नोत्तरी, फोटोग्राफी प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम भी शामिल होंगे वही श्री के.एल.पांडेय, सोहेल हाशमी, अर्शिया सेठी जैसे विशेषज्ञों द्वारा संगीत और साहित्य पर बातचीत भी आकर्षण का केंद्र होगा।

उत्तराखंड के लोकप्रिय छोलिया नृत्य, चक्रव्यूह, गोवा के सांस्कृतिक लोक नृत्य, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोक संगीत ओडिसी नृत्य के साथ-साथ कव्वाली, योगा, नेवी बैंड जैसे कार्यक्रम विभिन्न समूहों और कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे।

 

लोक और सूफी संगीत, ग़ज़ल, हिंदुस्तानी और कर्नाटक शास्त्रीय संगीत, साथ ही भरतनाट्यम और कथक जैसे नृत्य रूप और सरोद, तबला, बांसुरी, मैंडोलिन, वायलिन और पियानो पर प्रदर्शन के साथ वाद्य संगीत का भव्य कार्यक्रम इस साल दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा वही रागिनी शंकर, सोंगावर्ती दास, राजेंद्र गंगानी, अवनींद्र शेओलिकर, मालिनी अवस्थी, रुचिरा केदार, समन्वय सरकार, पंडित साजन मिश्रा और स्वरांश मिश्रा, मो. अनवर खान कव्वाल, शिंजिनी कुलकर्णी, ओंकार दादरकर, संस्कृति और प्रकृति वहने, प्रतिभा सिंह बघेल, अनोल चटर्जी, रोनू मजूमदार और शशांक सुब्रमण्यम, जवाद अली खान, वडालिस द्वारा सूफी गायन, प्रवीण गोडखिंडी, उस्मान मीर, अभिषेक लाहिड़ी, ब्रायन सिलास, महेश काले, मंजरी चतुर्वेदी, उषा उत्थुप जैसे लोक प्रिय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देगें।

 

प्रेस वार्ता में रूरल एंटरप्रेन्योरशिप फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (रीच) कि ओर से जनरल सेक्रेटरी आर.के.सिंह, लोकेश ओहरी निदेशक प्रोग्राम , हरीश अवल ट्रस्टी, विजयश्री जोशी संयुक्त सचिव, सुनील वर्मा डायरेक्टर क्राफ्ट, प्रियंवदा अय्यर मीडिया प्रभारी, प्रदीप मैथल कार्यालय प्रशासक आदि मौजूद रहे।

 

 

नौ सूत्रीय माँगो को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का कलैक्ट्रैट पर प्रदर्शन, मुख्य मंत्री को भेजा ज्ञापन

0

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- अपनी नौ सूत्रीय माँगो को लेकर जनपद आशा संगठन ने कलैक्ट्रैट मे प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा गया।
आशा संगठन की जिलाध्यक्ष कमला राणा के नेतृत्व मे आज जनपद स्तर से आई आशा कार्यकर्ताओं ने आशा वर्करों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, 18000 मासिक मानदेय देने, कार्य कत्रियों को 10 लाख दुर्घटना बीमा देने, रिटायरमेंट पर फंड व पेंसन देने , योग्यता के अनुशार पदोन्नति, रिपोर्ट करने हेतु स्टेशनरी का खर्च देने , यात्रा भत्ता, सहित अपनी नौ सूत्रीय माँगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। आशा कार्य कत्रियों का कहना है कि वर्षो से वे दूर दराज छैत्रों में अपनी सेवाएं दे रही है लेकिन सरकार के स्तर से उनकी माँगो की लगातार अनदेखी की जा रही है। संगठन की जिलाध्यक्ष कमला राणा का कहना है कि कोरोना काल में आशा वर्करों ने अपनी जान की परवाह किये वगैर ग्रामीण छैत्रों में अपनी सेवायें दी लेकिन सरकार ने उनकी हमेशा आशाओं की अनदेखी की जिसे आशा वर्करों में रोष है। प्रदर्शन को उक्रांद ने भी अपना समर्थन दिया। उक्रांद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष डा .आशुतोष भंडारी , वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह फर्स्वाण ने धरना स्थल पर पहुँचकर अपना समर्थन दिया । प्रदर्शन के बाद आशा वर्करों ने कलैक्ट्रैट परिसर में धरना दिया। धरना स्थल से मुख्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर ललिता कठैत, विजया देवी, देवेश्वरी पंवार,आशा सेमवाल, मिनाक्षी देवी, सीमा देवी, रीना देवी,सहित सैकडो आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।

किच्छा खुरपिया फार्म में औद्योगिक स्मार्ट सिटी व सेटेलाईट एम्स एवं हाइटेक बस अड्डा की सौगात देने पर मुख्यमंत्री धामी का आभार एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया

0

देहरादून(आरएनएस)।   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किच्छा खुरपिया फार्म में औद्योगिक स्मार्ट सिटी व सेटेलाईट एम्स एवं हाइटेक बस अड्डा की सौगात देने पर किच्छा इन्दिरा गांधी खेल मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार एवं अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री धामी का विभिन्न संस्थाओं, संगठनों द्वारा पुष्पगुच्छों व पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा किच्छा क्षेत्र में लगभग 8.5 किमी अटरियां सड़क निर्माण, पंतनगर विश्वविद्यालय में अम्बेडकर पार्क में बाबा साहेब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी की आदम कद मूर्ति स्थापना, विभाजन विभिषिका के सेनानियों की स्मारक स्थापना, बण्डियां नमक फैक्ट्री के पास पुल निर्माण व दरऊ में अम्बेडकर पार्क का सौन्दर्यकरण की घोषणा की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि किच्छा क्षेत्र में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए है, जिनमे एम्स निर्माण, बस अड्डा निर्माण, औद्योगिक स्मार्ट सिटी का निर्माण होने जा रहा है जो भविष्य में मील का पत्थर साबित होगें। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मात्र 12 नये औद्योगिक स्मार्ट पार्क बनने थे एक औद्योगिक स्मार्ट पार्क किच्छा में बनाया जा रहा है इसके लिए उन्होने  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि किच्छा के पास पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र का स्वर्णिम विकास होगा। उन्होने कहा कि हमने 850 एकड़ भूमि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए हस्तगत कर दी है। अब शीघ्र ही एयरपोर्ट का कार्य प्रारम्भ होने जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले लगभग पांच दशकों से लंबित जमरानी बांध को भी स्वीकृति मिल गयी है। जो पेयजल व सिंचाई के लिए मील का पत्थर साबित होगा साथ ही गिरता हुआ भूजल भी बढेगा। उन्होंने कहा भारत सरकार द्वारा एचएमटी की भूमि राज्य सरकार को  दी गयी है। अब राज्य सरकार एचएमटी की भूमि अन्य प्रयोजन के लिए भी उपयोग कर सकती है। उन्होने कहा कि प्रदेश को देश के मॉडल राज्य के रूप में विकसित किया जा रहा है जो पूरे देश के लिए नजीर बनेगा। हम देवभूमि के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास की धारा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है, जिसमे योग्यता, प्रतिभा और क्षमता होगी, उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में राज्य सरकार द्वारा 17 हजार से अधिक युवाओं को  सरकारी नौकरियां दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम प्रदेश में कनेक्टिविटी, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने से लेकर विभिन्न योजनाओं के जरिए जन-जन का उत्थान सुनिश्चित करने तक, हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं। औद्योगिकीकरण, पर्यटन और कृषि के क्षेत्र में विकास कर रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को गति प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि लॉजिस्टिक नीति, स्टार्टअप नीति और सर्विस सेक्टर नीति सहित अनेक नई नीतियां लाकर हम नवाचार के साथ कार्य कर रहे हैं। हमारी सरकार जल, जंगल और ज़मीन के संरक्षण पर कार्य करते हुए इकोलॉजी और इकोनॉमी के बीच समन्वय के साथ आगे बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू करने का ऐतिहासिक कार्य भी किया है, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखंड की डेमोग्राफी को बचाए रखने पर लगातार कार्य कर रही है। हमने सख्त धर्मान्तरण रोधी कानून लागू करने के साथ ही किच्छा में अवैध अतिक्रमण को हटाकर 270 एकड़ सरकारी जमीन को मुक्त करवाया है। इसके साथ ही प्रदेश में सुख, शांति और समानता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून, दंगा रोधी कानून और समान नागरिक संहिता लागू करने का ऐतिहासिक कार्य भी हमारी सरकार ने ही किये है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उधम सिंह नगर के खुरपिया में एक हजार एकड़ में एक इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी स्थापित की जा रही है जिससे अरबों का निवेश होगा तथा लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, उत्तम दत्ता, राजपाल सिंह, खतीब अहमद, पूर्व विधायक डॉ0 प्रेम सिंह राणा, डॉ0 शैलेन्द्र मोहन सिंघल, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, जिलाध्यक्ष कमल जिदंल, मंडलायुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सीडीओ मनीष कुमार उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री से मिल कर गढ़ भोज दिवस को राजकीय मान्यता देने का किया अनुरोध

0

‘सीएम ने दिया राजकीय मान्यता का आश्वासन’

देहरादून, गढ़ भोज दिवस के सफल आयोजन के बाद आज गढ़भोज अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल एवं देहरादून आयोजन के सयोजक डा अरविंद दरमोडा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सबसे पहले मुख्यमंत्री जी की गढ़ भोज दिवस पर जारी वीडियो संदेश के लिए धन्यवाद दिया और गढ़ भोज दिवस की प्रगति पर चर्चा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी से गढ़ भोज दिवस को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर गढ़भोज दिवस 7 अक्टुबर को राजकीय दिवस घोषित करने का अनुरोध किया। साथ ही सरकार द्वारा छापे जाने वाले वार्षिक कैलेंडर में उत्तराखंड के परंपरागत भोजन श्रृंखला की जानकारी प्रसारित की जाए।
इस प्रस्ताव मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया की इसको विस्तार देने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने गढ़ भोज दिवस को गांव से राष्टीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर मनाने के लिए जाड़ी संस्थान की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि गढ़ भोज दिवस उतराखंड़ की भोजन संस्कृति को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का सफल मंच है। साथ ही कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत जी को मुलाकात कर स्कूलों, कॉलेजों में आवश्यक रूप से गढ़ भोज दिवस मनवाने के लिए किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। गढ़ भोज दिवस को राजकीय दिवस घोषित करने के लिए सहयोग के लिए अनुरोध किया l

डा.अरविंद दरमोडा ने बताया की गढ़भोज दिवस को इस बार 16 हजार स्थानों पर मनाया गया जिसमें प्राथमिक, जूनियर, हाईस्कूल एवं इंटर मिडियेट कालेज, महाविद्यालयों, डिग्री कॉलेज, मेडिकल कॉलेज , विश्वविद्यालय, ग्राम पंचायत स्तर पर स्वयं सहायता समूहों, देश के विभिन्न राज्यों चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल, मुंबई, दिल्ली एवं गुजरात में प्रवासियों द्वारा गढ़ भोज दिवस मनाया गया। साथ ही विदेशों में अमेरिका, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, फिनलैंड, जर्मन में रहने वाले प्रवासियों के द्वारा गढ़ भोज दिवस मनाया गया। विदेशों में शेफ टीका राम पंवार के नेतृत्व में गढ़ भोज दिवस मनाया गया l इस बार छात्रों के द्वारा सैकड़ों स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
सबसे अच्छी बात ये रही कि उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र के स्कूलों कॉलेजों में गढ़ भोज की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहा वहा पर गढ़भोज बनाने के लिए भडू का उपयोग किया गया।इस वर्ष गढ़ भोज दिवस का विषय गढ़ भोज से निरोगी काया रखा गया था।

 

प्रत्येक व्यक्ति हेल्थ चेकअप जरूर कराएं : तीरथ

-हर्रावाला में किया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

-स्वास्थ्य शिविर का 200 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ

देहरादून, पूर्व सांसद /मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में प्रत्येक व्यक्ति का नियमित हेल्थ चेकअप बहुत जरूरी है। जैसे ही आपको पता चले कि शरीर में कुछ गड़बड़ है। आप इसका इलाज आरंभ कर दें अथवा लाइफस्टाइल से संबंधित सावधानियां बरतना शुरू कर दें। आप आसानी से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे और गंभीर बीमारियों से बच सकेंगे।
पूर्व सांसद/ मुख्यमंत्री रविवार को हर्रावाला वार्ड नंबर- 97 में करण सिंह रावत सदस्य श्री बद्री केदार सहयोग समिति की तरफ से आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
तीरथ सिंह सिंह रावत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समूचे देश में जगह-जगह इसलिए वेलनेस सेंटर आरंभ कर रहे हैं ताकि दूरस्थ अंचलों में भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जा सके। स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक मरीजों ने स्त्री रोग, प्रसूति रोग, बाल रोग, आंख व दांत खून की जांच कराई। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में देहरादून के जाने-माने चिकित्सकों ने भागीदारी की।
कैम्प का आयोजन सम्मिलित रहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तीरथ सिंह रावत , पूर्व सांसद साथ में राजपाल सिंह रावत जी पूर्व राज्य मंत्री, अशोकराज पंवार, संजय चौहान, विनोद कुमार, सविता पंवार, प्रवीण बडोनी, रोहित पाल, रमेश पैन्यूली, मेहेंद्र सोलंकी, चक्रधर नैनवाल, अजय ठाकुर, गणेश बहादुर, सहदेव यादव, शिवकुमार तोमर, यशपाल शर्मा, श्रीधर रतूड़ी, भगवती तिवारी, प्रेम खालसा एवं भारी संख्या में पेशेंट इलाज के लिए पहुँचे। कार्यक्रम संयोजक करन सिंह रावत भी मौजूद रहे।

यूपी के सीएम योगी की माता अस्पताल में भर्ती, देखने उत्तराखंड पहुंचे योगी

0

देहरादून, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता अस्पताल में भर्ती है। अपनी मां को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आज उत्तराखंड पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की माता सावित्री देवी उम्र लगभग 80 वर्ष को हिमालय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मां के बीमार होने और अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी लगने पर मां को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजकीय चार्टर्ड विमान से देहरादून पहुंचे। यहां से वह कार द्वारा अस्पताल गए जहां पर उन्होंने अपनी मां का हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पहले से ही पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
मुख्यमंत्री की माता सावित्री देवी को अस्पताल के वार्ड 111 में, कमरे नंबर 15 में रखा गया है, जहां चिकित्सक उनके इलाज कर रहे हैं। अस्पताल में भर्ती उनकी माता को लेकर हिमालयन अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. हेम चन्द्रा ने बताया कि सीएम योगी की माता पिछले पांच दिनों से अस्पताल में भर्ती है, जिनकी आंख में परेशानी होने की वजह से उनका उपचार चल रहा है। हालांकि उनकी उम्र के लिहाज से कई तरह की परेशानी हो जाती है। लेकिन अभी वह काफी हद तक ठीक हैं।