Saturday, May 24, 2025
Home Blog Page 153

देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित सरस मेला – 2024 का शुभारंभ

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रेंजर्स ग्राउंड देहरादून में आयोजित सरस मेला – 2024 का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदेश भर के स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिलाओं से वार्ता कर उनके उत्पादों के बार में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने महिलाओं द्वारा निर्मित मंडुवे के बने केक की सराहना की। उन्होंने, स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित दीए की खरीदकारी कर ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट भी की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरस मेले में महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद मातृशक्ति के परिश्रम, नवाचार के प्रतीक हैं। अपने परिश्रम और स्थानीय उत्पादों के माध्यम से महिलाएं आजीविका चलाने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा सरस मेला हमारे ग्रामीण क्षेत्रों की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा, कौशल और उद्यमिता को प्रदर्शित करने का भी प्रयास है। इन मेलों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने का मंच प्राप्त होता है एवं हम ग्रामीण कारीगरों, महिला स्वयं सहायता समूहों, हस्तशिल्पियों, ग्रामीण उद्यमियों के साथ कृषि उत्पादों और ग्रामीण कौशल को भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा हमारे स्थानीय उत्पादों को सशक्त बनाने के लिए वोकल फॉर लोकल अभियान प्रारंभ किया गया था। यह मेला भी इस अभियान को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा आजीविका मेले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के मंत्र को भी साकार करने में सिद्ध हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार मातृशक्ति को सर्वोपरि मानकर उनके उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। महिला के आर्थिक रूप से सशक्त होने पर वो अपने परिवार एवं पूरे समाज को सशक्त बनाने का कार्य करती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लखपति दीदी योजना, मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना और मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के माध्य से महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष फोकस किया जा रहा है। लखपति दीदी योजना के तहत राज्य की एक लाख से अधिक महिलाओं ने लखपति बनने का गौरव प्राप्त किया है। हमारा संकल्प वर्ष 2025 तक 1.5 लाख लखपति दीदी बनाने का है। उन्होंने कहा कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय में भी सरकार ने मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह योजना के अंतर्गत 84 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान कर महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने का प्रयास किया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 30 हजार से अधिक समूहों को ब्याज प्रतिपूर्ति के रूप में 24 करोड़ रुपये की छूट भी दी गई। 159 महिला सीएलएफ को लगभग 8 करोड़ रुपये का एकमुश्त अनुदान प्रदान किया गया। 43 हजार सक्रिय समूहों के स्वावलंबन हेतु 51 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के तहत महिलाओं ने 95 ब्लॉकों में लगभग डेढ़ हजार स्टालों के माध्यम से 3 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार कर किया। राज्य में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 67 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों में 5 लाख से अधिक सदस्य जुड़े हैं एंव 7 हजार से अधिक ग्राम संगठन और 471 क्लस्टर स्तर के संगठन भी बनाए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 53 हजार से अधिक समूहों को रिवाल्विंग फंड और 37 हजार से अधिक समूहों को सामुदायिक निवेश निधि भी उपलब्ध करवा चुके हैं। महिला समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री के विपणन हेतु 13 जनपदों में 33 नैनों पैकेजिंग यूनिट और 17 सरस सेन्टर भी संचालित किए जा रहे हैं। राज्य स्तर पर रानीपोखरी और देहरादून के रायपुर में उत्तरा आउटलेट की स्थापना की गई है। चारधाम यात्रा मार्गों पर 110 अस्थायी आउटलेटों के माध्यम से भी महिला समूहों के उत्पादों का विपणन किया जा रहा है। उन्होंने कहा सभी प्रयासों के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है।

मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान स्त्री शक्ती स्वयं सहायता समूह से स्वाति नेगी ने बताया कि उन्होंने 2019 में ग्रोथ सेंटर के माध्यम से ट्रेनिंग लेकर 20 महिलाओं के साथ दिवाली में काम आने वाली सजावटी मालाएं बनाने का कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया राज्य सरकार द्वारा सचिवालय से लेकर ग्राम स्तर हर जगह उनके स्टॉल लगाए जाते हैं। उन्होंने बताया समूह की प्रत्येक महिला महीने में 10 से 12 हज़ार की कमा लेती हैं।

उन्नति स्वयं सहायता समूह की लखपति दीदी कोमल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा हर स्तर पर उनकी मदद की जाती है। उन्होंने कहा लखपति दीदी योजना से समाज में उनका मान सम्मान बढ़ा है। वह अपने साथ अन्य महिलाओं को भी रोज़गार से जोड़कर कार्य कर रही हैं। धरा स्वयं सहायता समूह की लखपति दीदी फरजाना खान ने बताया कि वह महिलाओं के साथ मिलकर दलिया बनाने का काम करती हैं। उनके उत्पाद की बाज़ार में बड़ी मांग है। उनके समूह की प्रत्येक महिला करीब 12000 कमा लेती हैं।

लखपति दीदी फरजाना की मांग पर मुख्यमंत्री ने आयुक्त ग्राम्य विकास को दिए निर्देश

लखपति दीदी फरजाना खान ने मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर आउटलेट खोले जाने का अनुरोध किया। जिसके उपरांत मुख्यमंत्री ने आयुक्त ग्राम्य विकास श्री धीराज गर्ब्याल को प्रत्येक जिले के हर संभव स्थान पर आउटलेट खोले जाने हेतु परीक्षण करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अपनी बहनों को वचन देता हूं कि उनकी हर संभव मदद की जायेगी।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल विधायक श्री खजान दास, विधायक उमेश शर्मा काऊ, श्री विश्वास डाबर, श्री जोत सिंह बिष्ट, आयुक्त ग्राम्य विकास श्री धीराज गर्ब्याल, जिला अधिकारी देहरादून सविन बंसल एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

पेंशनर्स संगठनों को एकजुटता के साथ सरकार के समक्ष प्रभावी तरीके से रखना चाहिये अपना पक्ष रखना : पुष्पक ज्योति

0

देहरादून, राज्य के पुलिस विभाग के सेवानिवृत कार्मिकों, अधिकारियों के संगठनों ने भी गोल्डन कार्ड योजना में कैशलेस ओपीडी,चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों में जानबूझकर विभागीय देरी, काॅम्यूटेशन पॉलिसी में संशोधन, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की योजना में पुनः विकल्प दिए जाने आदि विषयों पर सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय न लिए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। इन्होंने 30 जुलाई तथा 30 दिसंबर को रिटायर होने वाले कार्मिकों को एक इंक्रीमेंट उत्तर प्रदेश की भांति दिए जाने की भी मांग की।
यह मांगे दून पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तराखंड की ओर से आयोजित समारोह में रखी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पुलिस महानिरीक्षक पुष्पक ज्योति ने तथा संचालन जगदीश चंद्र आर्य ने किया। मुख्य अतिथियों में उत्तराखंड पेंशनर समन्वय समिति के सुशील त्यागी सचिवालय सेवानिवृत पेंशनर्स एसोसिएशन के गिरीश चंद्र भट्ट, पूर्व उपाधीक्षक बीडी जुयाल, पूर्व अध्यक्ष गणेश चंद्र पंत थे।
इस अवसर पर समिति के दिवंगत वरिष्ठ सदस्यों को श्रद्धासुमन भी अर्पित किए गए। कोषाध्यक्ष बचेंद्र कुमार पाण्डेय ने आय व्यय का भी लेखा जोखा प्रस्तुत किया। समारोह में पुष्पक ज्योति ने कहा सेवानिवृत होने के बाद हमें जिंदगी की नई शुरुआत करनी चाहिए और अपने जीवन को सामाजिक सेवाओं में भी लगाना चाहिए। उनका कहना था अपनी न्यायोचित अधिकारों के लिए सभी पेंशनर्स संगठनों को एकजुट होकर सरकार के समक्ष प्रभावी तरीके से अपना पक्ष रखना चाहिए अन्यथा उच्च न्यायालय के द्वारा तो सभी के लिए खुले हैं।
प्रमुख वक्ताओं में पीसीएस रिटायर अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सिंह भंडारी,प्रमोद ध्यानी ,भगवती प्रसाद, सोमेश्वर बहुगुणा, लक्ष्मण सिंह नेगी, विनोद काला, रंजीत भंडारी, ध्यान सिंह नेगी, विक्रम सिंह चिकारा,सतीश जोशी, सी के चक्रवर्ती, गौरव आदि थे । समारोह में भारी संख्या में पुलिस पैशनरस शामिल थे।

पद्मभूषण डॉ. जोशी को भोजपत्र पर उनकी तस्वीर बनाकर किया सम्मानित

0

देहरादून, प्रसिद्ध भोजपत्र चित्रकार (टकनौर पेंटिंग ) अनुप्रिया रावत ने भोज पत्र पर तस्वीर बनाकर पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी को किया सम्मानित किया, स्थानीय संसाधनों भोज पत्र, अखरोट के छिल्लके के रंग से गंगा घाटी के विरासत और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले प्रसिद्ध भोजपत्र चित्रकार (टकनौर पेंटिंग ) अनुप्रिया रावत पत्नी माधवेंद्र रावत ग्राम हर्षिल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए जाने वाले कार्यो का लेखा जोखा रखने के लिए लागू करवाए गए जीईपी से खुश और उत्साहित होकर जीईपी के जनक पद्मभूषण डा. अनिल प्रकाश जोशी को भोज पत्र पर उनकी तस्वीर बनाकर सम्मानित किया। अनुप्रिय रावत ने बताया की पैसे की दौड़ में सब कुछ भुला दिया जा रहा है, कोई तो है जो इस धरा , प्रकृति की सोच रहा है। मैं श्री जोशी जी को अपनी पेंटिग बना कर उनको धन्यवाद देती हु।
उन्होंने डा. जोशी जी को उन्होंने अपने हाथ से बनाई मफलर एवं पेंटिंग सौप कर धन्यवाद दिया।
अनुप्रीय रावत को प्रधानमंत्री ने दिल्ली बुलाकर पेंटिंग के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर माधवेंद्र रावत, गढ़ भोज अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल, प्रसिद्ध रंगकर्मी संजय, गंगा बहुगुणा शामिल रहे।

कांग्रेस ने संगठन की मजबूती के लिये की बैठक आयोजित

0

नैनबाग (शिवांश कुंवर), टिहरी गढ़वाल के नैनबाग में कांग्रेस पार्टी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया, कांग्रेस को मजबूत करने के लिए रखी गई बैठक इस बैठक का उद्देश्य पार्टी की रणनीति और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना है ताकि वह आगामी चुनावों में अच्छा प्रदर्शन कर सके।
मीटिंग में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और उन्होंने पार्टी की वर्तमान स्थिति का विश्लेषण किया। उन्होंने यह भी चर्चा की कि कैसे पार्टी को मजबूत करने के लिए काम किया जा सकता है और किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है। पार्टी आगामी चुनावों के लिए तैयार है और वह अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए काम कर रही है। लेकिन यह तय है कि कांग्रेस अपने समर्थकों को आकर्षित करने और अपनी राजनीतिक पहुंच बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल,प्रदेश कांग्रेस सचिव जोत सिंह रावत,जेष्ट प्रमुख सरदार सिंह कंडारी,ओबीसी मोर्चे नवनिर्वचित अध्यक्ष अतुल गुसाईं, अनुसूचित जाति के प्रदेश महामंत्री चमन दास,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमेंद्र बिष्ट,ब्लॉक अध्यक्ष दीपचंद सजवाण,न्याय पंचायत अध्यक्ष मौगी मनवीर रावत,न्याय पंचायत अध्यक्ष द्वारागढ़ विक्रम सिंह पंवार, न्याय पंचायत अध्यक्ष श्रीकोट जसपाल पंवार,न्याय पंचायत अध्यक्ष म्याणी राजवीर पंवार,गंभीर सिंह रावत,जनार्दन बिजल्वाण, मेहर सिंह पंवार, मोहन लाल निराला,लोकेंद्र उनियाल, रणवीर रावत,यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संदीप सजवाण,नारायण सिंह तोमर,दिनेश रावत,टिकम धीमान, प्रदीप पंवार,नरेंद्र पंवार, प्रवीन चौहान,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अर्जुन कैंतुरा,गोविन्द,हरदेव कुमाई, सुभाष बर्तवाल,अजीत पंवार,विपिन पंवार,अनिल कंडारी, महावीर पंवार आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड और गोवा दोनों प्रदेशों की “अतिथि देवो भव:” एक समान संस्कृति-डॉ० नरेश चौधरी

0

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ) “उत्तराखंड एवं गोवा प्रदेश आध्यात्मिक यात्रियों, श्रद्धालुओं एवं समुद्री जल क्रीड़ा करने वाले पर्यटकों के लिए अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों पर “हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई हम सब हैं भाई भाई” तथा “अतिथि देवो भव:” भारतीय संस्कृति को चरितार्थ कर रहे हैं “।
उत्तराखंड में संपूर्ण विश्व से आस्थावान श्रद्धालु यात्री, चार धाम यात्रा, धार्मिक स्थलों के दर्शनार्थ, मां गंगा, पवित्र नदियों, कुंभ मेला स्नान, कावड़ मेले में पवित्र गंगा जल को लेने के लिए, हेमकुंड साहिब, पिरान कलियर दरगाह जैसे पवित्र धार्मिक स्थानों के भ्रमण हेतु करोड़ों की संख्या में आते हैं, उसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय पर्यटक, आध्यात्मिक भावना के साथ तनाव मुक्त दिनचर्या के लिए समुद्री जल क्रीड़ा हेतु गोवा प्रदेश में पहुंचते हैं तथा जब सभी धर्म के धार्मिक स्थलों यथा मंदिर, मस्जिद, चर्च,गुरुद्वारा के दर्शन करते हैं, तो भारत की संस्कृति “हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, हम सब हैं भाई भाई” देखने को मिलती है। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष/ रेडक्रॉस सचिव प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी पारिवारिक भ्रमण हेतु गत दिवस गोवा प्रदेश गए, तो उन्हें वहां पर उत्तराखंड की संस्कृति “अतिथि देवो भव:” भी चरितार्थ होते नजर आई, जिस संस्कृति के तहत उत्तराखंड प्रदेश का प्रत्येक जन सेवक सभी पर्यटकों, यात्रियों, श्रद्धालुओं की सभी स्नान पर्वों, धार्मिक यात्राओं में अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन करते हुए अग्रणीय रूप से सामाजिक सेवा करता है,और डॉ० नरेश चौधरी स्वयं भी समर्पित सामाजिक सेवा के धनी हैं । गोवा प्रदेश के पर्यटन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रोहण खोंटे ने डॉ० नरेश चौधरी का पारिवारिक स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड और गोवा दोनों प्रदेशों की “अतिथि देवो भव:” एक समान संस्कृति है जिसके लिए संपूर्ण विश्व में दोनों प्रदेशों की विशेष पहचान है। इसी के तहत गत वर्ष उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ० प्रमोद सावंत की विशेष पहल पर सीधे हवाई उड़ान प्रारंभ की गई, इस सार्थक प्रयास को जारी रखने हेतु दोनों प्रदेशों की सरकार, पर्यटन विभाग के साथ-साथ सामाजिक/ धार्मिक संस्थाओं के स्वयंसेवकों को पर्यटकों को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता करनी होगी, जिससे जो पर्यटक गोवा प्रदेश आते हैं, उन्हें जागरूक कर उत्तराखंड धार्मिक पर्यटक स्थलों के दर्शनार्थ हेतु प्रेरित किया जाए तथा जो यात्री पर्यटक उत्तराखंड आए उन्हें गोवा प्रदेश भ्रमण हेतु जागरूक किया जाए। डॉ० नरेश चौधरी ने गोवा के पर्यटन मंत्री को पर्यटक जागरूक अभियान हेतु अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर दोनों प्रदेशों के पर्यटन विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए समन्वयक पर्यटक जागरूक प्रेरक स्वयंसेवक के रूप में अहम भूमिका निर्वहन करने हेतु आश्वासन दिया, इसके लिए पर्यटन मंत्री रोहण खोंटे ने डॉ० नरेश चौधरी को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तराखंड भ्रमण के दौरान जिस समर्पित भावना के तहत समन्वयक अधिकारी के रूप में आप द्वारा सभी धार्मिक/ पर्यटक स्थलों का भ्रमण मुझे एवं मेरी टीम को कराया गया वह हमेशा के लिए स्मरणीय है, आपकी समर्पित एवं कार्य क्षमता भावनाओं से प्रतीत होता है कि आप दोनों प्रदेश उत्तराखंड एवं गोवा के पर्यटकों को जागरूक करने की इस विशेष पहल में अवश्य कारगर सिद्ध होंगे।

 

विधायक ज्वालापुर रविबहादुर के द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कार्यक्रम का शुभारम्भMay be an image of 13 people

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ) क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रांतीय दल रक्षक दल अधिकारी, बहादराबाद पूनम मिश्रा ने अवगत कराया कि आज युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, हरिद्वार के तत्वाधान में विकास खंड बहादराबाद द्वारा ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव का उत्तराखण्ड संस्कृत विश्व विद्यालय सभागार बहाद‌राबाद में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ  विधायक ज्वालापुर रविबहादुर के द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम में 15 वर्ष से 29 वर्ष की आयु वर्ग वाले विभिन्न स्कूली बच्चों एवं महिला, महिला मंगल, युवक मंगल दलों द्वारा प्रतिभाग किया गया। युवक-युवतियों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की लोक संस्कृति को जीवंत बनाए रखने के उद्देश्य से लोकगीत, लोक नृत्य , एकाकी नाटक का मंचन किया गया तथा स्कूली बच्चों द्वारा एकल गीत, भाषण, कहानी लेखन एवं पेंटिंग की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया, सभी विजयी प्रतिभागियों को क्षेत्रीय युवा समिति बहादराबाद के अध्यक्ष मनोज चौहान एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद चन्द्र पाण्डेय जी के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया।

विधायक  रवि बहादुर द्वारा युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवावस्था को बेहतरीन ढंग से जीते हुए अपनी रुचि के अनुसार सकारात्मक गतिविधियों में खूब मेहनत करें ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर अपनी रुचि को ही आजिविका का साधन बनाया जा सके।
इंजीनियर रवि बहादुर के द्वारा सभी युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए स्वच्छ, स्वस्थ व समृद्धशाली उत्तराखण्ड बनने हेतु प्रेरित किया ।
कार्यक्रम संयोजक श्रीमती पूनम मिश्रा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बहादराबाद द्वारा सभी उपस्थित अधिकारी, गणमान्य नागरिक एक अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया।

कार्यक्रम में ज़ि यू क अधि मुकेश भट्ट, व्यापक प्रशिक्षण श मनोज चौहान, योगेश चौहान, हिमांशु गुप्ता, रिचा गुप्ता, चन्द्रमोहन मिश्रा, मिनाक्षी सिंह रावत, शिवकुमार कश्यप, डा० अरुण मिश्रा, ब्लॉक कमांडर (PAD) रामकुमार, मुकेश, बाबूराम , ताराचंद सहित विभिन्न कार्यालय के विद्यालय के छात्र-छात्राएं युवक एवं महिला मंगल दलों के सदस्य उपस्थित थे।

 

नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने हरकी पौड़ी पहुंचकर माँ गंगा आरती में प्रतिभाग कियाMay be an image of 4 people, henna and wedding

हरिद्वार (कुलभूषण शर्मा ) नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने हरकी पौड़ी पहुंचकर माँ गंगा आरती में प्रतिभाग किया तथा माँ गंगा का दुग्धभिषेक किया। उन्होंने माँ गंगा से देश की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी के हरकी पौड़ी पहुँचने पर श्री गंगा सभा के पदाधिकारी महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने उनका स्वागत किया और गंगाजली देकर व अंग वस्त्र उड़ाकर स्वागत किया और गंगाजली भेट की। गंगासभा के सभापति तन्मय वशिष्ठ, स्वागत अध्यक्ष सिद्धार्थ चक्रपाणि आदि उपस्थित थे।

हडको द्वारा सीएसआर योजना में स्कूल एवं अस्पतालों में वाटर कूलर प्रदान किए गए

0

चंडीगढ़, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन के चंडीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ , पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश राज्यों में 11 स्थानों में 8 सरकारी स्कूलों एवं 3 हस्पताल /चिकित्सा केंद्रों में वाटर कूलर शीतल स्वच्छ जल हेतु प्रदान किए गए।
संजय भार्गव क्षेत्रीय प्रमुख हडको चंडीगढ़ द्वारा अवगत कराया की हडको की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी योजना के अंतर्गत 2 वाटर कूलर चंडीगढ़ , 2 लुधियाना , 3 एस ए एस नगर मोहाली पंजाब एवं 4 हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से आवंटित करते हुए स्थापित कर दिए गए है । यह वाटर कूलर 120 लीटर के 3 स्टेज फिल्टरेशन युक्त प्रदान किए गए है । इस कार्य को संपादित करने हेतु हडको क्षेत्रीय कार्यालय के सभी कर्मियों का आभार व्यक्त किया विशेष कर आशीष , राजीव , कंवलजीत कौर , हरविंदर सिंह, केसर सिंह ।
दिनांक 17 अक्टूबर को भी सोलन एवं एस आर एस नगर में चार स्थानों पर वाटर कूलर का लोकार्पण कार्यक्रम किया गया जिसमें संजीव चोपड़ा , रमन शर्मा , हरविंदर सिंह ,निर्मल सिंह और केसर सिंह के साथ साथ स्कूल प्रबंधन एवं चिकित्सालय प्रबंधन के सदस्यों ने प्रतिभागिता की ।

उत्तराखण्ड में यूसीसी लागू करने के लिए नियमावली और क्रियान्वयन समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपा ड्राफ्ट

0

राज्य में यूसीसी लागू करने के लिए कैबिनेट में जल्द तय की जाएगी तिथि- मुख्यमंत्री

देहरादून :  समान नागरिक संहिता, उत्तराखण्ड 2024 अधिनियम के राज्य में क्रियान्वयन के लिए सेवानिवृत्त आई.ए.एस.श्री शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई ‘नियमावली और क्रियान्वयन समिति’ ने शुक्रवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को नियमावली का ड्राफ्ट सौंपा। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आई.ए.एस.श्री शत्रुघ्न सिंह, सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता श्री मनु गौड़, दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल, अपर पुलिस महानिदेशक श्री अमित सिन्हा और स्थानिक आयुक्त श्री अजय मिश्रा मौजूद थे।

समिति द्वारा समान नागरिक संहिता, उत्तराखण्ड 2024 अधिनियम की नियमावली का ड्राफ्ट सौंपे जाने के बाद मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2022 में प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद हमने मंत्री मण्डल की पहली बैठक में निर्णय लिया कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन करेंगे। सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंजना प्रकाश देशाई की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति बनाई गई। कमेटी के रिपोर्ट सौंपने के बाद 07 फरवरी, 2024 को राज्य विधान सभा में पारित किया गया। उत्तराखण्ड समान नागरिक संहिता विधेयक 2024 पर महामहिम राष्ट्रपति की सहमति के बाद 12 मार्च, 2024 को समान नागरिक संहिता उत्तराखण्ड, 2024 अधिनियम पारित हुआ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता अधिनियम की नियमावली आज सौंपी गई है। इस नियमावली में मुख्य रूप से चार भाग है। जिसमें विवाह एवं विवाह-विच्छेद लिव-इन रिलेशनशिप, जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण तथा उत्तराधिकार सम्बन्धी नियमों के पंजीकरण सम्बन्धी प्रक्रियाएं उल्लिखित है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मंत्रीमण्डल की बैठक में इस अधिनिनियम को राज्य में प्रभावी रूप से लागू करने के लिए तिथि तय की जायेगी। इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। जन सामान्य की सुलभता के दृष्टिगत इस समान नागरिक संहिता के लिए एक पोर्टल तथा मोबाइल एप भी तैयार किया गया है, जिससे कि पंजीकरण, अपील आदि की समस्त सुविधाएं जन सामान्य को ऑनलाईन माध्यम से सुलभ हो सके। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में सबको समान रूप से न्याय मिले। महिलाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विधेयक बना है। जल्द इस अधिनियम को धरातल पर उतारा जायेगा। आजादी के बाद उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य बन जायेगा जिसे समान नागरिक संहिता लागू करने का गौरव प्राप्त होगा।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद श्री विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर.के सुधांशु, सचिव श्री शैलेश बगोली, श्री विनय शंकर पाण्डेय, विशेष सचिव श्रीमती रिद्धम अग्रवाल, महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।

फि‍जि‍क्स वाला (PW ) खोलेगा 77 नए टेक-इनेबल्ड विद्यापीठ ऑफलाइन सेंटर्स

0

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अब और भी सुलभ फ़िज़िक्स वाला के अभी 126 विद्यापीठ और पाठशाला सेंटर्स हैं

देहरादून-  फ़िज़िक्स वाला (पीडब्लू), भारत की प्रमुख एडटेक कंपनी, उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देने के लिए शैक्षणिक वर्ष 25-26 में77 नए ऑफलाइन टेक-इनेबल्ड लर्निंग सेंटर्स खोलने का ऐलान किया है। ये नए सेंटर्स तमिलनाडु, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कई अन्य राज्यों में खोले जाएंगे। इस विस्तार से पीडब्लू के ऑफलाइन सेंटर्स की कुल संख्या 126 से बढ़कर 203 हो जाएगी, जो 141 शहरों में होंगे। इस कदम का मकसद खासकर टियर 2 और टियर 3 शहरों के बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाना है, ताकि देश के दूर-दराज़ के इलाकों तक भी इसका लाभ मिल सके। शैक्षणिक वर्ष 24-25 में पीडब्लू के विद्यापीठ और पाठशाला सेंटर्स में 2 लाख से ज़्यादा छात्रों ने एडमिशन लिया, जो पीडब्लू के मिशन पर लोगों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है। अगले शैक्षणिक वर्ष में पीडब्लू का लक्ष्य 2.5 लाख छात्रों को पढ़ाना है और कंपनी इस बात पर पूरी तरह से ध्यान देती है कि हर स्टूडेंट को उसकी पढ़ाई के लिए जरूरी गाइडेंस और संसाधन मिलें। आज लगभग हर IIT और हर AIIMS में पीडब्लू का कोई न कोई छात्र पढ़ रहा है।

पीडब्लू के ऑफलाइन सेंटर्स दो मॉडल्स में बंटे हुए हैं – विद्यापीठ और पाठशाला । विद्यापीठ सेंटर्स टेक-इनेबल्ड हैं, जहाँ छात्र क्लास रूम में आकर अनुभवी टीचर्स से पढ़ाई करते हैं। वहीं पाठशाला मॉडल में ‘दो-टीचर सिस्टम’ है, जहाँ एक टीचर वर्चुअली पढ़ाते हैं और दूसरा टीचर क्लासरूम में रहकर स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब देता है। इस मॉडल से छात्र चाहे कहीं भी हों, वे देश के टॉप टीचर्स से पढ़ाई कर सकते हैं। इन दोनों मॉडल्स को मिलाकर पीडब्लू ने डिजिटल और फिजिकल लर्निंग को एक साथ लाकर देशभर के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी है।
उनकी भलाई को प्राथमिकता देते हैं। नए सेंटर्स खोलकर हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े, जिससे उनका आर्थिक बोझ भी कम हो। साथ ही, हम ये भी चाहते हैं कि उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों में शिफ्ट होने का मानसिक और भावनात्मक तनाव न झेलना पड़े।”
हाल ही में फ़िज़िक्स वाला ने अपनी तीसरी नेशनल स्कॉलरशिप एंट्रेंस टेस्ट (NSAT) 2024 का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में हुआ। इस टेस्ट के लिए 250 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप रखी गई थी, जो इसे देश के सबसे बड़े स्कालरशिप टेस्ट में से एक बनाता है। इस पहल का मकसद NEET-UG और IIT-JEE जैसे बड़े एग्ज़ाम्स की तैयारी कर रहे छात्रों को उनकी आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना शिक्षा और एक्सपर्ट गाइडेंस देना है।

PW देहरादून विद्यापीठ के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विस्तार को लेकर अपनी उत्सुकता साझा की:

“यह नई सुविधा हमारे शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षणिक संसाधनों तक पहुंच प्रदान करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। जीएमएस रोड कैंपस अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा, अत्यधिक योग्य संकाय, और शैक्षणिक कार्यक्रम लाएगा, जो NEET/JEE और ओलंपियाड की तैयारी करने वाले छात्रों की मदद करेगा, ताकि वे सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक सभी चीज़ों से सुसज्जित हों।”

सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगाए, नहीं होगी धन की कमी डीएम ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश

0

देहरादून(दीपक सक्सेना ), जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मसूरी में यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था को लेकर संयुक्त निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने भविष्य की जरूरत दृष्टिगत रखते हुए सेटेलाइट पार्किंग की दिशा में कार्य योजना पर कार्य करने के दिए निर्देश।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मॉल रोड पर निर्धारित समय पर ही वाहनों को आवागमन की अनुमति दी जाए इसके लिए एसडीएम मसूरी को दिए समय सारणी निर्धारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शटल सेवा संचालन हेतु प्रभावी कार्यवाही करें, शटल सेवा के लिए निर्धारित चार्ज रखें, गैप फंडिंग प्रशासन द्वारा की जाएगी। टैक्सी यूनियन वाले भी निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन कर सकते हैं। डीएम ने किंग्रेग पार्किंग का निरीक्षण किया , डीएम ने एक सफ्ताह के भीतर पार्किंग व्यवस्था सुचारू करने तथा शौचालय बनाने के निर्देश दिए।
डीएम ने हाथीपांव रोड पर निरीक्षण के पार्किंग की संभावना देखी, प्रभावी प्लान तैयार करने के निर्देश।
डीएम ने नगर निकाय के अधिकारियों को टोल पर पीओएस मशीन, गोल्फ कार्ड लगाने के निर्देश।
डीएम ने पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगाए, नहीं होगी धन की कमी डीएम ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश। साथ ही यातायात में सुधार हेतु उपकरण आदि की मांग के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, एसडीएम मसूरी अनामिका, एसएसपी यातायात मुकेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी मसूरी अनुज कुमार, अधि अभि लोनिवि जितेंद्र कुमार त्रिपाठी, आरटीओ शैलेश तिवारी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बी एस नेगी महिला पॉलिटेक्निक में उद्यमिता कार्यशाला का शुभारंभ

0

देहरादून। बी एस नेगी महिला पॉलिटेक्निक में 50 दिवसीय उद्यमिता कार्यशाला का शुभारंभ  अंजली रावत (जी.एम. डी. आई, सी) द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया। उसके उपरान्त छात्रा द्वारा शिव स्तुति प्रस्तुत की गई।

डी. आई सी द्वारा संचालित यह कार्यशाला छात्राओं को उत्तराखण्ड की पारंपरिक कला और डिज़ाइन-ऐपन कला आदि सीखने के अवसर प्रदान करने और उनके कौशल को बढ़ाने की दिशा में एक पहल है। यह उन्हें उद्योग के विभिन्न पहलुओं पर ज्ञान और अनुभव का विस्तार करने में मदद करेगा। यह पाठ्यक्रम मुख्य रूप से 18 वर्ष से अधिक आयु की छात्राओं और महिलाओं के लिए प्रारंभ किया गया है। कार्यशाला में राज्य सरकार द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।May be an image of 4 people and text

अपने स्वागत भाषण में बोलते हुए संस्थान की प्रधानाचार्या  नमिता ममगईं ने राज्य सरकार द्वारा उद्यमिता प्रोत्साहन की दिशा में की जा रही इस पहल की सराहना की और इसे छात्राओं के उज्जवल भविष्य के निर्माण में एक अहम योगदान बताया।  अन्जनी रावत (जी. एम डी आई सी) ने उद्यमिता कार्यशाला की विस्तृत जानकारी प्रदान की। अपने संबोधन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि छात्राए देश का भविष्य हैं और उनका आत्मनिर्भर और स्वावलंबी होना अति आवश्यक है। इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्राओं का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ाती है। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन करवाने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम में बोलते हुए श्रीचन्द्र बजाज (उद्यमी) ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें रोज़गार लेने की बजाय रोज़गार देने वाला बनने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम में गुरवांशी बजाज, लक्ष्मी त्यागी, गवर्निंग बॉडी के सदस्यों, कर्मचारियों और छात्राओं ने भी भागीदारी की।