Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1456

खास खबर (लालकुआँ) : नगीना कॉलोनी में बसे 84 परिवारों के घरों पर नोटिस चश्पा, 7 दिनों में घरों को खाली करने के निर्देश

0

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, नगीना कॉलोनी में वर्षो से निवास कर रहे सैकड़ों परिवारों को उजाड़ने की कार्यवाही शुरू हो गई है, आज रेलवे प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ नगीना कॉलोनी पहुँच कर अतिक्रमण की जद में आ रहे 84 परिवारों को चिन्हित करते हुए फीते से 300 मीटर तक नाप- जोख करते हुए 7 दिनों में घरों को खाली करने के निर्देश देते हुए 84 नोटिस चस्पा किये | जिसके बाद नगीना कॉलोनी में बसे सेकड़ों लोगों मे हड़कंप मच गया, स्थानीय निवासियों ने तहसील पहुँच कर रेलवे प्रशासन के खिलाफ नरेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ।

सूचना के बाद मौके पर पहुँचे भाजपा नेता पवन चौहान ने रेलवे के सीनियर सेक्शन इन्जीनियर से वार्ता करते हुए लोगों को न उजाड़े जाने का अनुरोध किया, जिसके बाद रेलवे अधिकारियो ने उच्च अधिकारियों का हवाला देते हुए कार्यवाही की बात कही ।
नगीना कॉलोनी निवासी चन्दन जोशी ने बताया कि पिछ्ले 40 वर्षो से यहाँ निवास कर रहे हैं उनके पास शासन प्रशासन के द्वारा जारी राशन कार्ड, बिजली, पानी, स्कूल सब बने है लेकिन अचानक रेलवे प्रशासन के द्वारा हटाये जाने की कार्यवाही की जा रही है जिसका विरोध किया जायेगा ।

रुड़की के कुम्बराड़ा गांव में सरकारी भूमि से मूर्ति हटाने गई टीम पर हुआ पथराव, कई पुलिसकर्मी हुये घायल

0

हरिद्वार, जनपद के रुड़की में कोरोना काल के दौरान कुम्बराड़ा गांव में गुरुवार को उस वक्त बड़ा बवाल हुआ जब पुलिस और प्रशासन की टीम सरकारी जमीन से मूर्ति हटवाने के लिए गयी | इस दौरान गांव वालों ने टीम पर पथराव कर दिया। जिसमें कोतवाल सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए।

एकाएक हुये पथराव से पुलिस ने गांव वालों को लाठियां भांज कर खदेड़ा और सरकारी जमीन से मूर्ति हटवाई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। इस दौरान एसडीएम पूरण सिंह राणा व सीओ मंगलौर पंकज गैरोला मौके पर मौजूद हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत
भगवानपुर के ग्रामीणों ने प्रशासन से की, गांव के कुछ लोगों पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं,
बुधवार को मानक मजरा गांव निवासी सीताराम, मोतीलाल, अंकित कुमार, धर्मसिंह, राजबीर, विनोद, प्रदीप, सेठपाल, विकास, श्रवण आदि ने एसडीएम कार्यालय जाकर उनसे मुलाकात की। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में कुछ लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहे हैं। निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा तो दबंगई दिखाई।

ग्रामीणों ने एसडीएम से अवैध निर्माण रुकवाकर जमीन कब्जामुक्त कराने की मांग की है। एसडीएम स्मृता परमार असवाल का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

देहरादून : भाजपा नेत्री पूनम शर्मा की अगुवाई में डीएम से मिला प्रतिनिधिमण्डल, सीवर लाईन को जल्द दुरस्त की उठाई मांग

0

देहरादून। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी एवं क्षेत्रीय कल्याण समिति की उपाध्यक्ष पूनम शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव से मुलाकात की।

उन्होंने डीएम को बताया कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और शहर के बीचो बीच स्थित सुभाष रोड एवं कॉन्वेंट रोड पर सीवर लाइन का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। सीवर सड़क पर बहने लगता है जिससे संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है।

जिलाधिकारी देहरादून ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग जल संस्थान एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को मौके पर निरीक्षण कर अतिशीघ्र कार्य करने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर डा. अशोक अरोड़ा, विनोद बिष्ट, अमित कुमार, अतुल शर्मा, रानी सैनी, परवीन भंडारी, सुमन सिंह मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

मसूरी में तीसरी लहर के लिए बनी रणनीति, एसडीएम ने बुलाई बैठक, मांगे सुझाव

0

मसूरी, पहाड़ो की रानी मसूरी में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए एसडीएम मनीष कुमार ने शहर के विभिन्न सगंठनों के साथ बैठक की और लोगों से सुझाव मांगे। बैठक में शहर को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखा गया और लक्ष्य जल्द पूरा करने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।

मसूरी के एसडीएम कार्यालय में हुई बैठक में मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन ने शहर में एक जुलाई तक 99 प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने की बात रखी। एसडीएम मनीष कुमार ने सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। एसडीएम ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि शहर में लगातार सैलानियों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए शहर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रशासन और मसूरी ट्रेडर्स संयुक्त रूप से लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंग। शहर में टीकाकरण के लिए कई जगह शिविर लगाए जाएंगे। इसके अलावा माल रोड पर बिना मास्क के घूमने वालों पर सख्ती करने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करने पर चालान करने पर जोर दिया गया।

साथ ही शहर के बंद पर्यटक स्थलों को गाइडलाइन के अनुसार खुलवाने पर चर्चा की गई। बैठक में उत्तराखंड होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप साहनी, मसूरी ट्रेडर्स अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, नागेंद्र उनियाल, शहर कोतवाल राजीव रौथाण, संजय अग्रवाल, देवी गोदियाल, सलीम अहमद, आरएन माथुर सहित विभिन्न सगंठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे

 

आयुष्मान योजना के तहत अब फोर्टिस अस्पताल में भी मिलेगा इलाज

देहरादून, फोर्टिस अस्पताल में अब आयुष्मान योजना के तहत भी मिलेगा इलाज। कोरोनेशन अस्पताल (जिला चिकित्सालय) में पीपीपी मोड पर संचालित किया जा रहा है। वरिष्ठ कार्डियोलॉजी डॉ. इरफान याकूब बट ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि अब फोर्टिस अस्पताल में आयुष्मान के तहत भी मरीजों को देखा जाएगा। उन्हें एंजिओग्राफी, एंजिओप्लास्टी एवं हृदय बालरोग आदि का उपचार मिलेगा। उन्होंने जन सामान्य से अपील की है कि हृदय रोग से जुड़े लक्षणों को नजरअंदाज न करें और तुरंत चिकित्सीय परामर्श लें।

बता दें कि इससे पहले यहां पर बीपीएल मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा था। बीते दिनों अस्पताल का अनुबंध समाप्त हो गया था। मामला मुख्यमंत्री स्तर पर पहुंचने पर फोर्टिस का एक साल का अनुबंध बढ़ाया गया। फैसिलिटी डायरेक्टर अविक चौहान ने बताया कि पिछले दस वर्षों में 13 हजार एंजिओग्राफी, 5266 एंजिओप्लास्टी व 2700 बाल हृदय रोग संबंधी केस अस्पताल में किए जा चुके हैं, जबकि 2.80 लाख मरीज अब तक चिकित्सीय परामर्श ले चुके हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में पोस्ट कोविड क्लीनिक का भी संचालन किया जा रहा है। जल्द अस्पताल ग्रामीण व पर्वतीय क्षेत्रों में स्क्रीनिंग कैंप भी आयोजित करेगा।

मुख्यमंत्री से मिले सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ.सी इंचार्ज

0

देहरादून,  मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह से गुरूवार को सचिवालय में सेन्ट्रल कमांड के जी.ओ, सी इंचार्ज लेफ्टि. जनरल वाई डिमरी ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से राज्य के सीमान्त क्षेत्रों में संचार सुविधाओं की उपलब्धता एवं सडकों के विकास से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री से हुई भेंट के दौरान सेन्ट्रल कमांड के जीओसी ने मुख्यमंत्री से सीमान्त क्षेत्रों में लोकल इन्टेलीजेंस की मजबूती पर भी ध्यान दिये जाने, जोशीमठ-ओली तक सडक चौडीकरण, बडकोट-पुरोला-मोरी से तथा मीनस-अराल-त्यूणी से हिमाचल को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण एवं सुधारीकरण की भी जरूरत बतायी।

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सीमान्त क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। इन क्षेत्रों को सडक से जोडने तथा संचार सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लिपुलेख, गुंजी, नीती मलारी के अग्रिम क्षेत्रों तक संचार सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में उनके द्वारा हाल ही में केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद से भेंट कर राज्य के सीमान्त क्षेत्रों में वी सेट की स्थापना आदि के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। केन्द्रीय मंत्री द्वारा इन क्षेत्रों में संचार सुविधाओं के विकास हेतु शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों के सुदृढ़ीकरण आदि के लिये भी उनके द्वारा केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी के साथ ही रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से भी वार्ता हुई है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ-औली क्षेत्र में सड़कों के निर्माण चौडीकरण आदि के लिये भी डीपीआर तैयार करने के निर्देश केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री ने दिये हैं। उनके द्वारा सीमान्त क्षेत्रों में सड़कों के विकास का भी आश्वासन दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड से हिमाचल को जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण एवं सुधारीकरण के प्रस्ताव को भी केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री के समक्ष रखा जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव में सेना द्वारा राज्य को पूरा सहयोग दिया गया है। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की पहल पर राज्य में डीआरडीओ द्वारा ऋषिकेश व हल्द्वानी में 500-500 बेड के अस्पताल प्राथमिकता के आधार पर स्थापित किये गये हैं। मुख्यमंत्री ने सेन्ट्रल कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल का आपदा के समय सेना द्वारा राहत कार्यों में सहयोग के लिये भी आभार जताया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार श्री शत्रुघ्न सिंह, जी.ओ.सी. उत्तराखण्ड सब एरिया, मेजर जनरल खत्री, ब्रिगेडियर सी.वी.के. बनर्जी, डिप्टी मिलिट्री सेक्रेटरी सेन्ट्रल कमांड भी उपस्थित थे।

वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता से कोरोना पर लगेगी लगाम : मुकेश कौशिक

0

हरिद्वार 24 जून (कुलभूषण)   18 प्लस  1 के लोगों के टीकाकरण हेतु वार्ड नं. तीन में शिवशक्ति आश्रम में दो दिवसीय टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 631 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी।
शिविर के समापन के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता से कोरोना पर लगाम लगेगी। जितना अधिक से अधिक टीकाकरण होगा उतना ही भविष्य में आने वाली तीसरी लहर का प्रभाव कम होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकत्र्ताओं व समाजसेवी संस्थाओं का प्रयास अत्यन्त सराहनीय है।

क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि श्रीरामलीला समिति भूपतवाला मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल हरिद्वार टीम जीवन भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने शिविर आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया हैं। क्षेत्र में अनेक शिविर आयोजित कर हजारों लोगों का टीकाकरण करवाया गया है। भविष्य में भी उत्तरी हरिद्वार में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा।

शिविर को सफल बनाने में शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा महामंत्री धीरज झा पीआरओ मोहित प्रजापति भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा ने शिविर आयोजकों का उत्साहवर्द्धन किया।

सुभाष घाट पर आरटीपीसीआर घोटाले को लेकर काँग्रेसजन आज करेगें उपवास करेगें

0

हरिद्वार 24 जून (कुलभूषण)  प्रदेष भाजपा सरकार पर  कुम्भ मेले के दौरान हुए आरटीपीसीआर जांच घोटले को लेकर हमला तेज करते हुए कांग्रेस पार्टी षीर्श नेताओ के साथ घेरने के लिए 25 जून को हरकी पैडी के पास स्थित सुभाश घाट पर एक दिवसीय उपवास करने जा रही है इस प्रर्दषन के दौरान प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह व कांग्रेस के प्रदेष प्रभारी उपस्थित रहेगें यह जानकारी महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने दी

उन्होने बताया की कंाग्रेस पार्टी गांधी गिरी के माध्यम से अपना विरोध प्रकट कर भाजपा की कारगुजारियो को जनता के सामने लाने के लिए उपवास का आयोजन कर रही है जिसमें पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष के साथ प्रदेष प्रभारी  देवेन्द्र यादव सहित विभिन्न वरिश्ठ नेता उपवास में प्रतिभाग करेगें
उन्होने कहा कि प्रदेष सरकार के घोटालो व जनविरोधी नीतियो को लेकर कंाग्रेसजन गंगा के तट से आहावान करते हुए जनजन तक इन घोटालो की जानकारी पहुचा लोगो को जागरूक करते हुए इन भश्टाचारो में लिप्त दोशियो को दंण्डित किये जाने की मांग को लेकर आन्दोलन करेगें जिससे की प्रदेष सरकार की विफलताओ को उजागर किया जा सके

उन्होने कहा की कांग्रेस अहिंसावादी नीतियो में विष्वास रख जनआन्दोलन के माध्यम से जनता की आवाज को उठाने का काम करती रही है कंाग्रेस गाधीवादी विचार धारा पर चलकर घोटलो की सरकार के विरोध में अपना आन्दोलन जारी रख्ेागी

कोरोना अपडेट : उत्तराखण्ड़ में आज 24 घंटे में मिले 118 नए संक्रमित, तीन की हुई मौत, 250 मरीज हुए ठीक

0

देहरादून, उत्तराखंड में पिछले दो हफ्तों से कोरोना संक्रमण धीरे धीरे कम हो रहा है, राज्य में आज 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 118 नए मामले सामने आए हैं। वहीं तीन मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा आज 250 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को 22580 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अल्मोड़ा में सात, बागेश्वर तीन, चमोली में पांच, चंपावत में पांच, देहरादून में 49, हरिद्वार में छह, नैनीताल में 10, पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में छह, टिहरी में सात, ऊधमसिंह नगर में चार और उत्तरकाशी में तीन मामले सामने आए हैं |

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 39 हजार 245 हो गई है। इनमें से तीन लाख 23 हजार 627 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 27397 पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक चुल 7074 लोगों की जान जा चुकी है।

महाविद्यालयों की 11 लाख पुस्तकें ई-ग्रंथालय पर उपलब्ध

0

देहरादून, उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आज विधानसभा स्थित कार्यालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें राज्य विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वाई-फाई सुविधा के लिए शासन स्तर पर अपर सचिव उच्च शिक्षा दीपेन्द्र चैधरी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी सत्र से विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को डिग्री एवं अंक पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्र डीजी लाॅकर के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे।

डा. रावत ने बताया कि यूजीसी के मानकों के अनुरूप सभी विश्वविद्यालयों को शीघ्र डीजी लाॅकर व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिये गये हैं। जिन में से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय ने अपने यहां डीजी लाॅकर व्यवस्था शुरू कर दी है। इसी क्रम में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, दून विश्वविद्यालय एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय को भी शीघ्र डीजी लाॅकर व्यवस्था स्थापित कर आगामी सत्र से छात्र-छात्राओं को डिग्री सहित समस्त प्रमाण पत्र आॅन लाइन उपलब्घ कराने के निर्देश दिये गये हैं।

इसके अलावा राज्य के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वाई-फाई सुविधा मुहैया कराने के लिए शासन स्तर पर अपर सचिव उच्च शिक्षा दीपेन्द्र चैधरी की अध्यक्षता में एक कमेठी का गठन किया गया है। जिसमें अपर सचिव एवं निदेशक आईटीडीए अरूणेन्द्र चैहान एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी एनआईसी केंन्द्र सचिवालय एवं नोडल अधिकारी एडुसेट डा. विनोद कुमार को बतौर सदस्य नामित किया गया है।

विभागीय मंत्री डा. रावत ने पूर्व में अधिकारियों को निर्देशित किया था कि नए शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले सभी महाविद्यालयों में शत प्रतिशत नेटवर्किंग के साथ वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई जाय। जिसके क्रम में आतिथि तक 75 महाविद्यालयों में 4जी नेटवर्किंग सुविधा मुहैया कराई जा चुकी है, शेष महाविद्यालयों में कार्य प्रगति पर है। बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आतिथि तक राज्य के महाविद्यालयों की 11 लाख पुस्तकें ई-ग्रंथालय पर उपलब्ध करा दी गई है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा आनंद वर्द्धन, प्रमुख सचिव सूचना प्रौद्योगिकी आर.के. सुधांशु, निदेशक आईटीडीए ए.एस. चैहान, प्रभारी सचिव उच्च शिक्षा दीपेन्द्र चैधरी, अपर सचिव उच्च शिक्षा एम.एम. सेमवाल, उप सचिव उच्च शिक्षा शिवस्वरूप त्रिपाठी, पीएसए एनआईसी राकेश कुमार, मनीष कुमार वालिया, नोडल अधिकारी एडुसेट डा. विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र होगी 44 एएनएम एवं तीन स्टाफ नर्स की तैनाती

0

देहरादून, श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृद्ध बनाने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 44 एएनएम एवं तीन स्टाफ नर्स की तैनाती की जायेगी। साथ ही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 14 हेल्थ वेलनेस सेंटर्स भी खोले जायेंगे। संयुक्त चिकित्सालय थलीसैंण में ब्लड बैंक स्थापित करने के साथ ही एफआरयू सेंटर (फस्ट रेफरल यूनिट) खोला जायेगा। जिसमें विशेष सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इसी के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाकीसैंण में तीन स्टाफ नर्स की तैनाती के साथ ही जच्चा-बच्चा केन्द्र तथा संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में कैंसर केयर सेन्टर स्थापित किया जायेगा।

यह बात उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद कही। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों के दौरान क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का जीर्णोद्धार करने के साथ ही उनमें चिकित्सकों एवं आवश्यक स्टाफ की तैनाती के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि विधनसभा क्षेत्र के थलीसैंण, पाबौं, खिर्सू एवं बीरोंखाल विकासखण्डों में शीघ्र ही 44 एएनएम, वार्ड ब्वाय एवं सफाई कर्मियों की आवश्यकतानुसार तैनाती की जायेगी। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाकीसैंण में जच्चा-बच्चा केन्द्र की स्थापना के साथ ही तीन स्टाफ नर्स एवं वार्ड ब्वाय तैनात किये जायेंगे।

इसी प्रकार थलीसैंण में एफआरयू केन्द्र स्थापित करने के साथ ही ब्लड बैंक की भी स्थापना की जायेगी। एफआरयू केन्द्र में सभी आधुनिक चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध रहेंगे। संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में कैंेसर केयर सेंटर की स्थापना के साथ ही स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर तैनाती दी जायेगी। बैठक में श्रीनगर मेडिकल काॅलेज की समस्याओं पर चर्चा करते हुुए अधिकारियों को काॅलेज के परिसर में फैंसिंग एवं छात्रावासों की बाउन्ड्रीवाल के निर्माण हेतु डीपीआर तैयार करा कर शासन को भेजने के निर्देश दिये गये। बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र के चिकित्सालयों में वर्षों से रिक्त चल रहे वार्ड ब्वाय एवं सफाईकर्मियों के पद आउटसोर्स के माध्यम से भरे जायेंगे।

महानिदेशक एनएचएम सोनिका ने बताया कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 14 हेल्थ वेलनेस सेंटर्स खोले जायेंगे। जिनमें खिर्सू ब्लाॅक में पोखरी, सुमाडी, जाख, भटीसेरा विकासखण्ड पाबौं में सरना, बिसल्ट, सैंजी, चपलोड़ी, मरोड़ा तथा थलीसैंण ब्लाॅक में कुनेथ, मरोड़ा, मनसौंद, बुगीधार एवं बगेली में हेल्थ वेलनेस सेंटर्स स्वीकृत किये गये हैं। जबकि चार स्थानों चैखाल, पालीसैंण, खणमल्ला एवं चैंरीखाल में हेल्थ वेलनेस सेंटर का सर्वे हो चुका है जिनका शीघ्र निर्माण शुरू कर दिया जायेगा।

बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा, महानिदेशक एनएचएम सोनिका, अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा डा0 सयाना, संयुक्त सचिव चिकित्सा शिक्षा अरविंद सिंह पांगती, संयुक्त निदेशक डा. संजय गौड़, निदेशक एनएचएम डा. संजीव नैथानी, सीएमओ पौड़ी डा. मनोज शर्मा, प्रधानाचार्य श्रीनगर मेडिकल काॅलेज डा. सी.एम.एस. रावत, सीएमएस संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर डा. गोविंद पुजारी, भानु प्रताप कुंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।