Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowरुड़की के कुम्बराड़ा गांव में सरकारी भूमि से मूर्ति हटाने गई टीम...

रुड़की के कुम्बराड़ा गांव में सरकारी भूमि से मूर्ति हटाने गई टीम पर हुआ पथराव, कई पुलिसकर्मी हुये घायल

हरिद्वार, जनपद के रुड़की में कोरोना काल के दौरान कुम्बराड़ा गांव में गुरुवार को उस वक्त बड़ा बवाल हुआ जब पुलिस और प्रशासन की टीम सरकारी जमीन से मूर्ति हटवाने के लिए गयी | इस दौरान गांव वालों ने टीम पर पथराव कर दिया। जिसमें कोतवाल सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए।

एकाएक हुये पथराव से पुलिस ने गांव वालों को लाठियां भांज कर खदेड़ा और सरकारी जमीन से मूर्ति हटवाई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। इस दौरान एसडीएम पूरण सिंह राणा व सीओ मंगलौर पंकज गैरोला मौके पर मौजूद हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत
भगवानपुर के ग्रामीणों ने प्रशासन से की, गांव के कुछ लोगों पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं,
बुधवार को मानक मजरा गांव निवासी सीताराम, मोतीलाल, अंकित कुमार, धर्मसिंह, राजबीर, विनोद, प्रदीप, सेठपाल, विकास, श्रवण आदि ने एसडीएम कार्यालय जाकर उनसे मुलाकात की। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में कुछ लोग सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहे हैं। निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा तो दबंगई दिखाई।

ग्रामीणों ने एसडीएम से अवैध निर्माण रुकवाकर जमीन कब्जामुक्त कराने की मांग की है। एसडीएम स्मृता परमार असवाल का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments