Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 1446

पेट्रोल डीजल के दाम 4.5 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएंगे अगर सरकार उठा ले यह कदम

0

मुंबई: पेट्रोल डीजल के दाम में 4.5 रुपए की कटौती की जा सकती है लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है ऐस की जानकारी हम आपको दे रहे है। घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने शुक्रवार जानकारी देते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल की खपत में बढ़ोतरी के कारण सरकार वित्त वर्ष 2020-21 के राजस्व संग्रह को प्रभावित किए बिना ईंधन के उपकर में 4.5 रुपये प्रति लीटर की कटौती कर सकती है, जिससे महंगाई के दबाव को कम करने में मदद मिलेगी। इक्रा ने कहा कि 2021-22 में पेट्रोल की खपत में 14 प्रतिशत और डीजल में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि ऐसे में उपकर संग्रह के जरिए सरकार को अतिरिक्त 40,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। इक्रा ने कहा कि यदि सरकार 40,000 करोड़ रुपये के इस अतिरिक्त उपकर संग्रह को छोड़ देती है, तो इससे पेट्रोल और डीजल के दाम में 4.5 रुपये प्रति लीटर तक कमी हो सकती है, जिससे मुद्रास्फीति की स्थिति को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि मई में मुद्रास्फीति भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई) के तय दायरे से आगे निकल गई है। इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ”ईंधन की अधिक खपत से उन पर लगाए गए अप्रत्यक्ष करों में वृद्धि होगी, जिसके आधार पर पिछले साल बढ़ाए गए उपकर में आंशिक वापसी की जा सकती है।” उन्होंने कहा कि एजेंसी की गणना बताती है कि वित्त वर्ष 2021-22 में कुल उपकर संग्रह को बीते वित्त वर्ष के स्तर पर बनाए रखने के साथ ही पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए उपकर को 4.5 रुपये प्रति लीटर कम किया जा सकता है।

दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले बुजुर्गों तक पहुंचे योजनाओं के लाभ : सीएम तीरथ सिंह रावत

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने एसटीपीआई बिल्डिंग, आईटी पार्क, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर सीटिजन नेशनल हेल्पलाईन एल्डरलाईन 14567 का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए हेल्पलाइन 14567 शुरू की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के अनुरूप यह हेल्पलाईन बुजुर्गों की समस्याओं के निदान में सहायक होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुजुर्गों की सहायता के लिये सभी को आगे आना चाहिए। इसके लिये जनजागरूकता बहुत जरूरी है। उत्तराखण्ड के दूरस्थ व पर्वतीय क्षेत्रों में बङी संख्या में वरिष्ठ जन एकाकी जीवन जी रहे हैं। हमें उन सभी तक पहुंचना है और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। ग्राम स्तर तक जागरूकता लानी जरूरी है। वरिष्ठ जनों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी ग्राम स्तर तक दी जाए। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि हेल्पलाईन 14567 बुजुर्गों की समस्याओं को दूर करने के उपयुक्त मंच होगा और उनको भावनात्मक सपोर्ट भी प्रदान करेगा।

कैबिनेट मंत्री श्री यशपाल आर्य ने कहा कि इस हेल्पलाईन से वरिष्ठ जनों की समस्याओं का समाधान घर बैठे होगा। यह काॅल सेंटर ही नहीं बल्कि सच्चे मायनों में कनेक्ट सेंटर बनेगा। श्री आर्य ने कहा कि काॅल सेंटर पर काम करने वाले कर्मचारी व्यवहार कुशल हों। विभागीय अधिकारी भी लगातार इसकी मानिटरिंग करें।

अपर सचिव समाज कल्याण श्री रामविलास यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार व समाज कल्याण विभाग उत्तराखण्ड द्वारा  वरिष्ठ नागरिकों को सहायता देने एवं आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन (एल्डर लाइन-14567) स्थापित की गई है।  सुबह 8 बजे से सांय 8 बजे तक इस पर सम्पर्क किया जा सकता है।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री एल फैनई सहित समाज कल्याण विभाग व काॅल सेंटर का संचालन करने वाली संस्था आर्टिवा ग्रुप के अधिकारी भी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा जिलों के  जिलाधिकारी भी मौजूद थे।

भाजपा की नवनियुक्त राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज का दून में हुआ जोरदार स्वागत

0

देहरादून, भाजपा महिला मोर्चा की नवनियुक्त राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज जी के प्रथम बार देहरादून आगमन पर महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, निगम पार्षद एवं भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में बाइक रैली का आयोजन किया। इस दौरान दीप्ति रावत का समर्थकों ने उनके आवास पर ढोल नगाड़ों के साथ नारेबाजी करते हुए भव्य स्वागत किया।दीप्ति रावत का देहरादून में हुआ भव्य स्वागत | News Nasha

तत्पश्चात भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार की उपस्थिति में महिला मोर्चा द्वारा दीप्ति रावत का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश एवं जिले की समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। संगठन महामंत्री अजेय जी ने कहा कि ये बड़े गर्व का विषय है कि भाजपा महिला मोर्चा में प्रथम बार उत्तराखंड से किसी को राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी मिली है, साथ ही अजेय जी ने ये आग्रह किया कि प्रदेशभर में जो प्रतिनिधि पंचायत चुनावों में जीत कर आएं हैं उनको संगठन की विचारधारा के माध्यम से पार्टी में जोड़ने का कार्य करें।

हम अपनी शक्ति को पहचाने और उत्तराखंड को संवारें, तथा उत्तराखंड को संवारने के लिए मातृ शक्ति ही ऐसी है जो इसके कल्याण के लिए अच्छा सोचती है और अच्छा कार्य करती है। इस मौके पे राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ती रावत जी ने कहा कि महिला मोर्चा ने कोरोना महामारी के विकट दौर में दोहरी जिम्मेदारी निभाते हुए अपने घर की जिम्मेदारियों के साथ साथ सामाजिक जिम्मेदारियों का भी कुशलता पूर्वक निर्वहन किया, साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जिन्होंने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया साथ ही पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया। इस मौके पे महिला मोर्चा ने दीप्ती जी को राष्ट्रीय टीम में महामंत्री बनाये जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के अवसर पे महिला मोर्चा ने दीप्ती जी के नेतृत्व में वृक्षारोपण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।दीप्ति रावत के स्वागत में गूंज उठे ढ़ोल-नगाड़े:बाइक रैली - News Space

इस मौके पर मधु भट्ट जी प्रदेशमंत्री भाजपा, अनु कक्कड़ जी प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा, अनुराधा वालिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, कंचन ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, रचिता ठाकुर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा देहरादून, कमली भट्ट महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा, वंदना ठाकुर, मंजू कौशिक, ऋतु मित्रा, पूनम शर्मा सोशल मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा, अंकुर रावत, हिमांशु चमोली, आर्यन रावत, सोहन रौतेला, नितिन मिश्रा, गौतम राजा, विपिन भट्ट, गौतम काला जी उपस्थित रहे।

नौटंकीबाज आप के झांसे में नहीं आएगी उतराखण्ड की जनता : चौहान

0

देहरादून, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि झूठ परोसने में माहिर आम आदमी पार्टी की नौटंकी में उतराखण्ड की जनता नहीं आने वाली है। आप के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि आप प्रदेश में अपना राजनैतिक अस्तित्व तलाश रही है और तरह तरह के ढोंग और प्रलाप कर रही है। जबकि कोरोना काल में उसकी सच्चाई  सामने आ चुकी है। कथित ईमानदारी का दम्भ भरने वाली पार्टी के भ्रमित कर्यकर्ताओ को कोरोना के दौरान दिल्ली की अव्यवस्थाओं को लेकर अपने नेतृत्व से पूछना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में टेस्टिंग सबसे कम और यहाँ तक की फर्जीवाड़ा तक सामने आया। वहीं संक्रमण और डेथ रेट के मामलो में दिल्ली टॉप पर है।

श्री चौहान ने कहा कि देश में सबसे अधिक दयनीय हालत दिल्ली में है। तमाम तरह के झूठे दावे और यहा तक की अदालत तक को भी गुमराह करने में केजरीवाल सरकार पीछे नहीं रही। लेकिन रोजाना झूठ परोसने में पीछे नहीं। जहां तक उतराखण्ड का सवाल है तो सरकार के बेहतर प्रबंधन के कारण कोरोना पर काफी हद तक काबू किया है। हरिद्वार् में आरटीपीसीआर रिपोर्ट में गड़बड़ी का संज्ञान खुद सरकार ने लिया और वर्तमान में एसआइटी जांच कर रही है। जल्द ही रिपोर्ट आएगी और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

इसलिए आप और कांग्रेस में मुद्दे को लेकर प्रतिस्पर्धा चल रही है। आप भी राजनैतिक ज़मीन सेवा कार्य के बजाय धरना प्रदर्शन के जरिये हासिल करना चाहती है, लेकिन जनता उसके पाखंड को बेहतर ढंग से जानती है। दिल्ली के मोहल्ला कलीनिक करोड़ों खर्च होने के बाद ऐन मौके पर काम नहीं आए तो सरकार ने लोगो को आक्सीमीटर और दवा पहुचाने के बजाय शराब की होम डिलीवरी को प्राथमिकता दी।
अपनी राजनैतिक नौटंकी के जरिये लोगो के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर एक तरह से वह सामाजिक प्रदूषण भी फैला रही है। उन्होंने कहा कि आप का सिद्धान्त है कि झूठ परोसे और इसे अभियान के तौर पर जोर जोर से समूह में बोले,लेकिन सच सच ही रहता है। यही कारण है कि आप दिल्ली से बाहर कहीं ज़मीन नहीं तलाश पायी। अक्सर दुष्प्रचार के जरिये चल रही पार्टी पर अब कोई भरोसा नहीं कर रहा है और उसकी स्थिति भी बिना पायलेट के जहाज जैसी हो गई है।

जम्मू-कश्मीर : गुलमर्ग में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल मनदीप सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री ने किया नमन्

0

पौड़ी, उत्तराखंड के पौड़ी जिले के मनदीप सिंह (23) ने सरहद पर फर्ज निभाते हुए देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। पौड़ी जिले के सुदूरवर्ती गांव सकनोली, चौबट्टाखाल निवासी मनदीप सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हो गए हैं, 11वीं गढ़वाल राइफल के शहीद मनदीप सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगा। जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मनदीप की श्हादत की खबर से उनके गांव में मातम पसरा हुआ है। वह पिछले साल दो माह की छुट्टी पर घर आए थे।

 

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके बलिदान को शत-शत नमन किया
मनदीप के शहीद होने की सूचना पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके बलिदान को शत-शत नमन किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

उन्होंने लिखा है कि जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सरहद पर अपना फर्ज निभाते हुए 11वीं गढ़वाल राइफल के 23 वर्षीय सतपुली, पौड़ी गढ़वाल निवासी मनदीप सिंह नेगी शहीद हुए हैं, मैं उनके बलिदान को शत-शत नमन करता हूं।

 

महाराज ने दी शहीद मनदीप को विनम्र श्रद्धांजलि

देहरादून। कैबिनेट मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक श्री सतपाल महाराज ने जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में शहीद हुए 11वीं गढ़वाल राइफल के 23 वर्षीय जवान मनदीप सिंह नेगी की शहादत पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

कैबिनेट मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक श्री सतपाल महाराज ने जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपनी विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल स्थित सकनोली, पोखड़ा ब्लॉक निवासी 11 वीं गढ़वाल राइफल के 23 वर्षीय मनदीप नेगी सिंह नेगी पुत्र सत्याल सिंह नेगी की शहादत पर उन्हें शत शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

श्री महाराज ने कहा कि उनकी शहादत की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। देश की रक्षा करते हुए आज उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया है।
उन्होने कहा कि दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शहीद मनदीप सिंह के परिजनों के साथ हैं।

ॠषिकेश : आरटीओ आने वालों को भी मिलेगी हाइटेक शौचालय की सुविधा मिलेगी, महापौर ने किया शिलान्यास

0

ऋषिकेश, पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने में ऋषिकेश नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है। निगम की ओर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हाईटेक शौचालयों का तेजी के साथ निर्माण कराया जा रहा है।

ऋषिकेश के आरटीओ कार्यालय में आने वाले लोगों को भी अब हाइटेक शौचालय की सुविधा मिलेगी। शुक्रवार को ऋषिकेश-हरिद्वार बाईपास मार्ग स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने हाईटेक शौचालय का विधिवत शिलान्यास किया। स्वच्छ भारत मिशन और 14 वित्त आयोग की मदद के साथ ही शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से पर्यटन नगरी ऋषिकेश में बनवाए जा रहे शौचालयों की श्रंखला में उन्होंने शुक्रवार को 30 वर्षों के मेंटेनेंस एग्रीमेंट के साथ साढे तेरह लाख की लागत से निर्माणाधीन हाईटेक शौचालय का शिलान्यास किया।

महापौर ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के मुख्य द्वार तीर्थनगरी पिछले कई वर्षों से शौचालयों की कमी से जूझ रही थी। तीर्थाटन और पर्यटन के लिए आने वाले लोगों को इसकी वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। खास तौर पर महिलाएं इसकी वजह से परेशान रहती थीं, जिसको देखते हुए नगर निगम हाईटेक शौचालयों का निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया है। चार हाइटेक शौचालयों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है, जबकि सात हाईटेक शौचालयों का निर्माण जारी है। उन्हें भी जल्द पूर्ण कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर नगर निगम अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, एआरटीओ अरविंद पांडे, सुरभि लोक संस्था चेयरमैन आशीष तिवारी, प्रबंधक विक्रम सिंह प्रांतीय प्रबंधक गौतम दास, पंकज श्रीवास्तव, जनवीर रावत, पार्षद अनीता रैना, अनीता प्रधान, मनीष बनवाल, राजेन्द्र बिष्ट, राकेश सिंह (एडवोकेट) विजय बडोनी, डी पी रतूडी, यशवंत रावत, रजनी बिष्ट, राजेश कोठियाल, प्रवेश कुमार मौजूद रहे।

उत्तराखण्ड़ सरकार ने सात पीसीएस अधिकारियों के किये तबादले

0

 

देहरादून, उत्तराखंड सरकार ने सात पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।

पीसीएस रामदत्त पालीवाल को अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी बनाया गया ।

पीसीएस मोहम्मद नासिर को सिंह सचिव कौशल विकास विभाग उत्तराखंड शासन बनाया गया।
पीसीएस जगदीश लाल को परीक्षा नियंत्रक उत्तराखंड लोक सेवाआयोग हरिद्वार बनाया गया ।
पीसीएस प्रकाश चंद दुमका से महाप्रबंधक सिडकुल का चार्ज हटाया गया ।
पीसीएस अरविंद कुमार पांडे को महा प्रबंधक सिडकुल बनाया गया ।
पीसीएस विवेक राय को उपायुक्त गन्ना काशीपुर बनाया गया ।
पीसीएस परितोष वर्मा से उपायुक्त गन्ना काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया ।

ऑक्सीजन फ़ॉर दून के सहयोग से रोशनी जन सेवा संस्था ने वितरित की खाद्य सामाग्री

0

देहरादून, कोरोना संक्रयण के इस काल में श्रीदेव सुमन नगर में जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई, खाद्य सामग्री का वितरण ऑक्सीजन फ़ॉर दून के सहयोग से रोशनी जन सेवा संस्था के संरक्षक एवं अध्यक्ष मीडिया कमेटी उत्तराखंड कांग्रेस राजीव महर्षि द्वारा किया गया | इस मौके पर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि कोरोना काल में तमाम लोगों के कारोबार और रोजगार प्रभावित हुए हैं इसलिए संस्था एक छोटा सा प्रयास निरतंर जरूरत मन्द लोगों के लिए कर रही है, उन्होंने सहयोग करने वाली संस्था ऑक्सीजन फ़ॉर दून का आभार प्रकट किया |

इस मौके क्षेत्रीय पार्षद संगीता गुप्ता ने कहा कि उनके द्वारा निर्बल एवं गरीब जनता की निरंतर सेवा की जाएगी और उन्होंने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यो की सरहाना की | संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने कहा कि रोशनी जन सेवा संस्था द्वारा इस प्रकार की सहायता के लिए हमेशा प्रयास किये जाते हैं और आने वाले समय में संस्था जरूरत मन्द लोगों की सहायता के लिए अपने प्रयास को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाएगी ताकि सार्थक रुप कमजोर वर्ग की मदद की जा सकेगी, संस्था के महासचिव संजय कुमार ने कहा कि संस्था विगत कई वषों से सामाजिक कार्ये कर रही हैं हमारे द्वारा स्वास्थ्य शिविर विकलांग शिविर का आयोजन एवं शिक्षा सामाग्री आदि आवंटित करने का कार्य समय समय पर किया जाता है, इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, अनुराग जगन्नाथ कनोजिया बबलू तथा संस्था के सचिव जसवंत सिंह, संगीता सैनी निम्मी सिंह निशा कुमारी आदि मौजूद रहे |

Saving Account से जुड़ी ये 5 बातें सभी होनी चाहिए पता, आती हैं बहुत काम

0

सेविंग अकाउंट या बचत खाता लगभग सभी का होता है. इस खाते का इस्तेमाल पैसे रखने और पैसों के लेन-देने के लिए होता है. हालांकि सेविंग अकाउंट कई बाते ऐसी भी हैं जिनके बारे में लोगों को कम ही पता होता है. हम आपको आज सेविंग अकाउंट से जुड़ी जरुरी बातों के बारे में बता रहे हैं.

 

पैसों का लेन- देन
सेविंग अकाउंट का सबसे बड़ा फायदा यही है कि यह इसमें लोग अपने पैसे रखते हैं. इस खाते में हम पैसे मंगवा भी सकते हैं और किसी को पैसे भेज भी सकते हैं. किसी बिल का भुगतान भी बचत खाते के जरिए किए जा सकता हैं. सरकारी सब्सिडी भी इस खाते में आ सकती हैं.

 

कई तरह से भुगतान की सुविधा
सेविंग अकाउंट का एक फायदा यह भी है कि इससे आप कई तरह से भुगतान कर सकते हैं. डेबिट कार्ड, चेक और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए बचत खाते से ट्रांजेक्शन हो सकता है. बैंकों के मोबाइल ऐप के जरिए भी इस खाते का इस्तेमाल किया जा सकता है. बचत खाते से कितना लेनदेन हुआ है इसकी पूरी जानकारी आपको स्टेटमेंट के जरिए मिलती रहती है.

 

न्यूनमत बैलेंस की सुविधा
बचत खाते में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी होता है. अगर खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं है तो कुछ जुर्माना देना पड़ता है. हालांकि बचत खाते भी अलग-अलग तरह के होते हैं. कुछ सेविंग्स अकाउंट ऐसे भी होते हैं, जिनमें न्यूनतम बैलेंस रखने की शर्त नहीं होती है.

 

जमा पैसों पर मिलता है ब्याज
बचत खाते में जो रकम जमा करवाई जाती है उस पर ब्याज मिलता है. ब्याज दर अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकती है. फिलहाल सेविंग अकाउंट पर 3-4 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. बैंकों की तरफ से ब्याज दर समय समय पर बदल दी जाती है. ब्याज तिमाही, छमाही या सालाना तौर पर मिलता है.

 

ब्याज पर लगता है टैक्स बचत खाते पर जो ब्याज मिलता है उस पर टैक्स लगता है. आप किस टैक्स स्लैब में आते हैं, इस आधार पर टैक्स लगता है. इनकम टैक्स के नियमों के अनुसार अगर बचत खाते से मिले ब्याज की रकम 10 हजार रुपये से अधिक होती है तो धारा 80टीटीए के तहत आपको उस पर टैक्स देना होगा. सीनियर सिटीजन के लिए ये सीमा 80टीटीबी के तहत 50 हजार रुपये की है.

‘मुद्रास्फीति की आशंकाओं के आधार पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व अग्रिम रूप से ब्याज दरें नहीं बढ़ाएगा’

0

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय बैंक मुद्रास्फीति की आशंकाओं के आधार पर ब्याज दरों में अग्रिम रूप से वृद्धि नहीं करेगा. हाल ही में मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी अस्थायी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पॉवेल ने सदन के समक्ष सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा, “हम पहले से ब्याज दरें नहीं बढ़ाएंगे क्योंकि हमें लगता है कि रोजगार बहुत ज्यादा है, क्योंकि हमें मुद्रास्फीति की संभावित शुरुआत का डर है. इसके बजाय, हम वास्तविक मुद्रास्फीति या अन्य असंतुलन के वास्तविक साक्ष्य का इंतजार करेंगे.”

पॉवेल ने कहा कि मुद्रास्फीति में हालिया वृद्धि का एक बड़ा हिस्सा उन श्रेणियों से आता है जो अर्थव्यवस्था के फिर से खुलने से सीधे प्रभावित होती हैं, जैसे कि इस्तेमाल की गई कारें और ट्रक.

उन्होंने कहा, “अर्थव्यवस्था के फिर से खुलने और विभिन्न कारकों के कारण बहुत मजबूत मांग और कमजोर आपूर्ति का एक आदर्श तूफान है. हाल की कीमतों में वृद्धि व्यापक रूप से तंग अर्थव्यवस्था की बात न करें.”

उन्होंने कहा “मैं कहूंगा कि ये प्रभाव हमारी अपेक्षा से बड़े रहे हैं और वे हमारी अपेक्षा से अधिक स्थायी हो सकते हैं, लेकिन आने वाले डेटा इस दृष्टिकोण से बहुत अधिक संगत हैं कि ये ऐसे कारक हैं जो समय के साथ कम हो जाएंगे और मुद्रास्फीति फिर हमारे लक्ष्यों की ओर बढ़ेगी.”

पिछले सप्ताह जारी फेड के नवीनतम आर्थिक अनुमानों के अनुसार, कोर व्यक्तिगत उपभोग व्यय मूल्य सूचकांक, फेड का पसंदीदा मुद्रास्फीति उपाय, 2021 के अंत तक बढ़कर 3 प्रतिशत और अगले दो वर्षों में घटकर 2.1 प्रतिशत हो जाने की उम्मीद है.

पॉवेल ने कहा, “बेशक हम अपने उपकरणों का उचित उपयोग करने के लिए तैयार हैं, मुद्रास्फीति को 2 प्रतिशत तक ले जाने के लिए अगर ऐसा नहीं होता है, तो आप जानते हैं.”

फेड प्रमुख ने यह भी दोहराया कि केंद्रीय बैंक का इरादा रोजगार बाजार की ‘व्यापक और समावेशी’ वसूली को प्रोत्साहित करना है.

पॉवेल ने कहा, “हम केवल बेरोजगारी के लिए हेडलाइन नंबर नहीं देखेंगे, हम बेरोजगारी के सभी प्रकार के उपायों को देखेंगे, जिसमें विभिन्न समूहों, जातीय समूहों, लिंग समूहों और इस तरह की चीजों के लिए बेरोजगारी और रोजगार शामिल हैं.”

(With IANS Inputs)