Saturday, May 10, 2025
Home Blog Page 1442

ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में 474 लोगो का हुआ वैक्सीनेशन

0

हरिद्वार 30 जून (कुलभूषण) जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशनए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0झा0 के मुख्य संयोजन एवं वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड.19 वैक्सीन 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान चल रहा है ।

ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड 19 वैक्सीन सेंटर पर 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोस लगवा कर कोविड 19 महामारी से सुरक्षित किया जा रहा है विगत दिवस ऋषिकुल वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीन डोज सीमित होने के कारण 474 लाभार्थियों को ही वैक्सीन डोज लगवाई  जा सकी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डा नलिंद असवाल एवं डा सुबोध जोशी ने भी वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया और वैक्सीन सेन्टर पर सहयोग कर रहे रेड क्रॉस स्वयं सेवकों के सहयोग एवं उत्कृष्ट व्यवस्था के लिये रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी की विशेष सराहना करते हुए प्रशंसा की। रेडक्रॉस स्वयं सेवकों में विकास देसवाल डा भावना जोशी डा वैशाली डा स्वपनिल डा उर्मिला पाण्डेय डा0 आराधना रावत पूनम अनिरूद्ध  अंकित कुमार के द्वारा सक्रिय सहभागिता की गयी।

देव संस्कृति विश्वविद्यालय व सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के बीच हुआ एमओयू

0

हरिद्वार 30 जून (कुलभूषण)  देव संस्कृति विश्वविद्यालय और सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के बीच एमओयू किया गया जिसके तहत सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड और देव संस्कृति विश्वविद्यालय आपस में एक दूसरे का सहयोग करेंगे और दोनों के बीच भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे।

इस अवसर पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या ने कहा कि हरिद्वार का सिडकुल जहां लोगों को रोजगार प्रदान करता है  यहां के उद्यमी आज देव संस्कृति विश्वविद्यालय के साथ एमओयू करके सिडकुल की शान में और अधिक वृद्धि कर रहे हैं जिससे अब सिडकुल उद्योग नगरी के साथ.साथ सिद्ध कुल भी हो गया है उन्होंने उम्मीद जताई कि यह संस्था भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में योगदान करेंगे।

सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग ने कहा कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय के साथ एमओयू साइन करके   एसोसिएशन   ने भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया है जिसका लाभ दोनों संस्थाओं को होगा एमओयू में देव संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से प्रति कुलपति डॉ चिन्मय पंड्या और सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से संस्था के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग महामंत्री राज अरोड़ा और जगदीश लाल पाहवा ने साइन किए एमओयू की कार्रवाई देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न हुई   ।
इस अवसर पर उत्तराखंड सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अश्वनी खुराना  डॉक्टर महेन्द्र आहुजा  ममता सेंगर  एस पी एस गोतम  अंशिका शर्मा आदि उपस्थित थे।

राजेन्द्र नगर में 45 दिनों में बनेगा नलकूप, मिलेगा 17000 क्षेत्रवासियों को लाभ, कैबिनेट मंत्री जोशी ने किया शिलान्यास

0

देहरादून, औद्योगिक विकास एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा राजेन्द्र नगर के गली नं.10 में तकरीबन 17,000 क्षेत्रवासियों की पेयजल समस्या के समाधान के लिए 144 लाख रुपए की लागत से नलकूप का शिलान्यास किया गया।  इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद नंदनी शर्मा,  कंचन ठाकुर, राजेन्द्र नगर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष विजय अग्रवाल तथा भाजपा नेता राकेश जोशी द्वारा कैबिनेट मंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वच्छ पेयजल हमारी मूलभूत आवश्यकता है। एक बार के लिए हम सड़क, नाली जैसी सुविधाओं के बिना रह सकते हैं परंतु पीने का पानी हमारी सबसे बुनियादी आवश्यकता है। चुनाव के समय मुझे पेयजल समस्या के बारे में बताया गया था तब हमने तत्काल ही एक नलकूप लगवाया था। तब से आज तक जनसंख्या बढ़ जाने के कारण एक और नलकूप की आवश्यता पड़ रही थी, इसलिए आज यहां नलकूप स्थापित किए जाने का काम प्रारम्भ किया गया है। मुझे अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि 144.22 लाख की लागत से इस नलकूप को 250 मीटर गहराई तक बोर किया जाएगा। लगभग 1000 से 1500 एलपीएम पानी यहां से निकलने की उम्मीद की जा रही है। और बताया गया है कि यह काम आगामी 45 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। मुझे यह अवगत करवाते हुए प्रसन्नता हो रही है कि मसूरी क्षेत्र में 700 करोड़ की लागत से टनल निर्माण, 144 करोड़ की लागत से मसूरी के लिए यमुना नदी से पेयजल योजना, 400 करोड़ की लागत से मसूरी-देहरादून रोपवे का निमार्ण किया जा रहा है, इसी प्रकार लगभग 90 करोड़ की लागत से सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा है, राजपुर में 06 करोड़ की लागत से बन कर लगभग तैयार हो चुका श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क क्षेत्र के विकास का विवरण स्वयं दे रहे हैं। काबीना मंत्री ने कोरोना टीकाकरण हेतु प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते नागरिकों का आह्वान किया कि टीकाकरण हेतु स्थानीय स्तर पर कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं इसलिए टीकारण अवश्य करवाएं।

स्थानीय पार्षद नंदनी शर्मा द्वारा बताया गया कि नलकूप से राजेन्द्रनगर, लोहारवाला, सैयद मोहल्ला तथा किशननगर क्षेत्र के 17000 व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने स्थानीय नागरिकों को अवगत कराया कि नगर निगम की ओर से नलकूप के लिए भूमि नहीं दी जा रही थी। हमें कहा गया था कि सर्किल रेट के आधार पर इस भूमि की कीमत देनी होगी, परंतु यह कीमत आंगणन में नहीं रखी गई थी। हम इस समस्या को लेकर मंत्री जी के पास गए तो मंत्री जी ने मुझसे कहा कि क्षेत्रवासियों को पेयजल उपलब्ध करवाना प्राथमिकता है, तुम नगर निगम के अधिकारियों को कहो कि जमीन के लिए मेरा दो माह का वेतन ले लें। यह सुनते ही अधिकारियों तत्काल भूमि की एनओसी जारी कर दी। स्थानीय पार्षद द्वारा कोरोना काल में समाज का सहयोग करने वाले प्रिया फर्नीचर तथा कर्नल खुल्लर व अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने राजेन्द्र नगर पार्क में औषधीय पौधे लगावाने तथा ओपन जिम स्थापित किए जाने की मांग की। मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही यह कार्य करवाया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा श्रीदेव सुमन मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, अधिशासी अभियंता, मोनिका वर्मा, संदीप बिट्टू, अरूणा शर्मा, प्रेम भाटिया,भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अरूणा षर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

स्कूलों में 22 छात्रों पर एक शिक्षक, इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी हुआ सुधार, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने जारी की रिपोर्ट

0

नई दिल्ली (एजेंसी), स्कूली शिक्षा में सुधार को लेकर उठाए गए कदमों का असर दिखने लगा है। इसमें बड़ा सुधार छात्र-शिक्षक अनुपात (पीटीआर) में देखने को मिला है, जहां स्कूलों में औसतन 22 छात्रों को पढ़ाने के लिए अब एक शिक्षक है। वर्ष 2012-13 में यह आंकड़ा औसतन 32 छात्रों पर एक शिक्षक का था। स्कूलों में भी हायर सेकेंडरी स्तर पर यह सुधार सबसे ज्यादा दिखा है, जहां पहले औसतन 40 छात्रों को पढ़ाने के लिए एक शिक्षक थे, अब यह औसतन 26 छात्रों पर एक शिक्षक की हो गई है। स्कूलों में इसके साथ छात्रों के सकल नामांकन अनुपात और इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार हुआ है।

स्कूलों में सुधार को लेकर यह जानकारी यू-डीआइएसई प्लस (एकीत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली) की वर्ष 2019-20 की रिपोर्ट से सामने आई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को इस रिपोर्ट को जारी किया। यह रिपोर्ट सभी जिलों से उपलब्ध कराई जाने वाली जानकारी के आधार पर तैयार होती है, जो अलग-अलग मापदंडों पर आधारित होती है। फिलहाल छात्र-शिक्षक अनुपात (पीटीआर) से जुड़ी यह जानकारी स्कूलों के प्राइमरी, अपर प्राइमरी, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्तर पर ली जाती है।

रिपोर्ट के मुताबिक स्कूलों में शिक्षकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वर्ष 2018-19 के मुकाबले भी स्कूलों में 2़57 लाख शिक्षक ज्यादा जुड़े हैं। स्कूलों के छात्र-शिक्षक अनुपात में आए इस सुधार को बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में छात्र-शिक्षक अनुपात को बढ़ाने की सिफारिश की गई थी। इसे स्कूलों में कम से कम औसतन 30 छात्र पर एक शिक्षक करने की थी। यह बात अलग है कि स्कूलों में इनकी समान तैनाती नहीं है। किसी स्कूल में यह औसत ज्यादा है, तो कहीं कम है।

यू-डीआइएसई प्लस की वर्ष 2019-20 की इस रिपोर्ट के अनुसार, स्कूलों में छात्रों के सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) में भी सुधार हुआ है। स्कूलों में उस साल पढ़ने वाले छात्रों की संख्या कुल 26़45 करोड़ थी, जो वर्ष 2018-19 के मुकाबले 42 लाख से ज्यादा थी।

उत्तराखंड में सक्षम ने धूमधाम से मनाई हेलन केलर जयंती

0
पौड़ी, सक्षम उत्तराखंड प्रान्त के विभिन्न जिलों में विश्व प्रसिद्ध दिव्यांग हेलेन केलर जयंती धूमधाम से मनाई गई है। प्रान्त के पौड़ी जिला, हरिद्वार जिला, देहरादून जिला, नैनीताल जिला, ऊधमसिंह नगर जिला, अल्मोडा जिला सहित अन्य जिलों में हेलेन केलर जयंती सक्षम कार्यकर्ताओ द्वारा धूमधाम से मनाई गई।
पौड़ी जिले के अंतर्गत पौड़ी स्थित नगरपालिका सभागार में आयोजित हेलेन केलर जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रान्त सह सचिव  कपिल रतूड़ी ने हेलन केलर के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हेलेन केलर दिव्यांगों सहित सक्षम कार्यकर्ताओ के लिये प्रेरणास्रोत है।
उन्होंने कहा कि सक्षम दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील है इसलिये दिव्यांगों को अपनी मन की बात सक्षम के मंच पर जोर शोर के साथ बेहिचक रखनी चाहिय ताकि समय पर उनकी समस्याओं का निराकरण हो सके। कार्यक्रम के दूसरे सत्र को सम्बोधित करते हुए सक्षम के प्रांत सह सचिव श्री कपिल रतूड़ी ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता जो सक्षम में सेवा भाव रखता हो उसका पूर्ण सम्मान बनाये रखने की जिम्मेदारी सक्षम के अधिकारियों की है और कोई भी पदाधिकारी किसी कार्यकर्ता को गुमराह न करे। सक्षम कार्यकर्ताओ के प्रश्नों के जबाब में उन्होंने कहा कि संगठन में निस्वार्थ कार्य करने वाले ही आगे बढ़ते है।
आज हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता युवा आयाम के प्रांत प्रमुख श्री दिनेश बिष्ट ने हेलेन केलर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आठ प्रकार की दिव्यांगता के बाबजूद हेलेन केलर ने हिम्मत नही हारी और विश्व प्रसिद्धि प्राप्त की, इसलिए पूरा विश्व आज उनकी जयंती मना रहा है।
आयोजित कार्यक्रम में सहायक जिला समाज कल्याण अधिकारी  अनिल सेमवाल ने दिव्यांगों के लिये सरकार द्वारा पोषित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सक्षम उत्तराखंड में बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा सभी चुनावों में बीएलओ के माद्यम से दिव्यांगो को बैलेट पेपर के माध्यम से अपना वोट डाल सकते है और दिव्यांगों के लिये मतदान स्थल तक जाने हेतु वाहन की व्यवस्था भी समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा।
हेलेन केलर जयंती का शुभारंभ सक्षम के कार्यकर्ताओं द्वारा दिव्यांग हेलन केलर के चित्रके समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर जिला पौड़ी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्केन के अंतर्गत 10 दिव्यांगों को राशन किट, मास्क आदि वितरित किये गए, जबकि एक दिव्यांग को बैशाखी भी प्रदान की गई। प्रान्त सह सचिव श्री कपिल रतूड़ी व  युवा आयाम प्रमुख श्री दिनेश सिंह बिष्ट ने सयुक्त रूप से नेत्रकुम्भ 2021 हरिद्वार में अपनी अमूल्य सेवा प्रदान करने वाले सक्षम कार्यकर्ताओ को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये। कार्यक्रम के दौरान प्रान्त सह सचिव ने सक्षम की पत्रिका समर्पण का लोकापर्ण किया व पौड़ी जिला इकाई द्वारा मुख्य अथिति, मुख्य वक्ता आदि को स्मृति चिन्ह भी भेंट किये गए।
दूसरे सत्र की बैठक के समापन से पूर्व पोखड़ा के सीखोली गांव निवासी व जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग क्षेत्र में तैनात मंदीप सिंह नेगी के शहीद होने एवं कोविड महामारी के दौरान मृत्यु को प्राप्त सक्षम कार्यकर्ता व उनके परिजनों की आकस्मिक मृत्यु होने पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रंद्धाजलि अर्पित की।
सक्षम द्वारा आयोजित हेलन केलर जयंती के अवसर पर सक्षम के जिलाध्यक्ष  नरेंद्र प्रसाद टम्टा, जिला सचिव  जसवंत सिंह रावत, जिला रोजगार प्रमुख  पिंकी बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष उद्धव भट्ट, सक्षम दुगड्डा ब्लाक के अध्यक्ष चंद्रमोहन गौड, डॉ अजय रावत, नगर अध्यक्ष  कांता प्रसाद, महिला प्रमुख  दुर्गा चौहान,  कुसुम नेगी, राधा,  प्रकाश बिष्ट,  देवेंद्र बिष्ट, विकास खण्डूड़ी, विजय लक्ष्मी, रीना चौहान,  भक्ति शाह आदि उपस्थित थे।

दो पर्यटक वाहन कोल्हूखेत के पास आमने सामने भिडें, तीन घायल

0

मसूरी। कोल्हूखेत के समीप दो वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें दे गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि बाकी लोगों को मामूली चोटें आयी है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व तीनं घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।मसूरी से घूमकर वापस हरियाणा जा रहे पर्यटकों का वाहन देहराूदन की ओर से मसूरी आ रही कार से टकरा गई जिसमें हरियाणा के दो पर्यटकों को गंभीर चोटें आयी है।

सूचना मिलने पर कोल्हूखेत चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची व दो घायलों को वाहन से निकाल कर हायर सेंटर रैफर कर दिया जबकि बाकी सभी सुरक्षित हैं। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के पर्यटकों की स्विफट वाहन संख्या एचआर 11 एम 1399 मसूरी से देहरादून की ओर गलत साइड से आया जिसके कारण देहरादून की ओर से आर रही हौंडा सिटी कार संख्या यूके 08 एए 9546 की आमने सामने टक्कर हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन एक दूसरे में घुस गये जिसे क्रेन से अलग किया गया। हौडा सिटी में सवार चालक अमित वालिया पुत्र बृजमोहन वालिया निवासी बसंत बिहार सहारनपुर सुरक्षित है

जबकि उसके साथी राजेश 48 वर्ष पुत्र रामपाल निवासी बसंत बिहार सहारनपुर के सिर में चोट लगी है। वहीं हरियाणा के पर्यटकों में प्रदीप 22 वर्ष पुत्र जगीराम निवासी गांव मदीना तहसील गुहाना सोनीपत हरियाणा, कार चालक विक्की पुत्र रमेंश निवासी गांव मदीना तहसील गुहाना सोनीपत हरियाणा घायल है। जबकि शुभम 18 पुत्र गोपाल गांव मदीना तहसील गुहाना सोनीपत हरियाणा, सचिन20 पुत्र सुभाष गांव सोनपुर तहसील सफीदो जिला जींद हरियाणा, कुलदीप 34 वर्ष पुत्र सतवीर निवासी मदीना तहसील गुहाना सोनीपत हरियाणा, व सौरभ 21 पुत्र सुभाष निवासी बंबेषा तहसील बेरी थाना झझर हरियाणा पूरी तरह सुरक्षित हैं।

बाइक सवार भाइयों पर धारदार हथियार से हमला

0

रुडकी। बाइक सवार दो भाइयों को खेत पर जाते वक्त कई लोगों ने रोक लिया। दोनों भाई कुछ समझ पाते उससे पहले उन पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली को राशिद निवासी खटका ने तहरीर देकर बताया कि पुत्र सुलेमान और इकराम बाइक पर सवार होकर 27 जून की शाम करीब 7ः30 बजे खेत पर जा रहे थे।

नगला इमरती के पास सड़क किनारे एक ढाबे के पास पहुंचे थे। तभी कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। पुत्र कुछ समझ पाते उससे पहले ही उन पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। भीड़ बढ़ने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुत्रों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सुलेमान कि डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई। बताया कि सुलेमान के सिर में फैख्र हुआ है। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि नगला इमरती निवासी मेहरबान, शाहनवाज, साकिब और कान्हापुर निवासी तमरेज, नौशाद, बाबू और सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

उत्तराखंड : विद्यालयों में अब  एक जुलाई से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई होगी शुरू, आदेश जारी

0
देहरादून,  कोरोना संक्रमण राज्य में अब धीरे धीरे कम हो रहा है, इधर गर्मियों की छुट्टी के बाद अब एक जुलाई से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होने वाली है। इसके लिए संयुक्त सचिव जे. एल. शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है।
    आज जारी हुये आदेश के अनुसार कोविड 19 संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के दृष्टिगत प्रदेश में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय/निजी विद्यालय (डे-बोर्डिंग) में 30 जून 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। ग्रीष्मकालीन अवकाश अवधि पूर्ण होने के दृष्टिगत ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त करते हुये 1 जुलाई, 2021 गुरुवार से विद्यालय में पठन-पाठन पुन ऑनलाईन माध्यम से संचालित किया जाना सुनिश्चित करें।

हडको देहरादून को मिली राजभाषा शील्ड

0

देहरादून। हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि (हडको) आवासन एवम शहरीकार्य मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम, क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून को गृह मंत्रालय, भारत सरकार, राजभाषा विभाग के अंतर्गत नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास-2) द्वारा राजभाषा शील्ड एवम वर्ष 2020-21 में राजभाषा के श्रेष्ठ निष्पादन के लिए प्रथम पुरुस्कार (शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र) प्रदान किया गया।

श्री संजय भार्गव, क्षेत्रीय प्रमुख को नराकास, अध्यक्ष श्री विजय राज, कार्यकारी निदेशक-ओ.एन.जी.सी द्वारा श्री राम राज द्विवेदी, सदस्य सचिव नराकास की उपस्थिति में प्रदान किया गया। इस अवसर पर विजय राज जी द्वारा अवगत कराया गया कि नराकास-2 के अंतर्गत केंद्रीय सरकार एवम उपक्रम के 85 कार्यालय इसके सदस्य हैं। श्री रामराज द्विवेदी, सदस्य सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) से लंबे समय से जुड़े रहे हैं उनके द्वारा अवगत कराया कि इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन पूरे वर्ष के राजभाषा के कार्यों पर पारदर्शी मापदंडों पर किया जाता है, हडको देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय इन मापदंडों पर खरा उतरा है। श्री संजय भार्गव ने हडको देहरादून कार्यालय को इस पुरुस्कार के विजेता घोषित करने के लिए नराकास का आभार व्यक्त किया तथा अवगत कराया कि इस पुरुस्कार से हडको कार्यालय में राजभाषा हिंदी को ओर बल मिलेगा। वर्तमान में हडको देहरादून कार्यालय शतप्रतिशत हिंदी में कार्य करने के लिए कटिबद्ध है।

इस अवसर पर हडको से श्री अशोक लालवानी संयुक्त महा प्रबंधक, श्री बलराम सिंह चौहान, हिंदी नोडल अधिकारी एवम ओएनजीसी से श्री सुनील कुमार वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी आदि उपस्थित थे। क्षेत्रीय प्रमुख महोदय ने हिंदी नोडल अधिकारी श्री बलराम सिंह चौहान एवं नोडल सहायक श्री जगदीश चंद्र पाठक द्वारा किए गए हिंदी में कार्यों की सराहना की तथा भविष्य में इस को और बढ़ाने हेतु व निरंतर प्रयास करने बल दिया।

खास खबर : मुख्यमंत्री दरबार में पहुंचा अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के प्राचार्य का मसला, मंत्री रेखा आर्य हैं नाराज

0

देहरादून, उत्तराखंड़ के अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के प्राचार्य का मसला मुख्यमंत्री दरबार में पहुंच गया है। अल्मोड़ा जिले की कोविड प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर मेडिकल कालेज के प्राचार्य को तत्काल हटाने का आग्रह किया है। प्राचार्य पर हाल में हुई कोविड की समीक्षा बैठक में प्रोटोकाल की अनदेखी करने का आरोप है।

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य के पास अल्मोड़ा जिले के कोविड प्रभारी मंत्री का दायित्व भी है। उन्होंने हाल में ही अल्मोड़ा जिले में कोविड की स्थिति और संभावित तीसरी लहर से निबटने की तैयारियों के मद्देनजर समीक्षा की थी। समीक्षा बैठक के दौरान अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने कोविड के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया था। आरोप है कि प्रस्तुतीकरण के दौरान उनके द्वारा न सिर्फ फोन काल रिसीव की गई ,बल्कि तीन मिनट तक बात की गई। इस पर मंत्री आर्य ने कड़ी नाराजगी जताई थी कि क्या प्राचार्य को प्रोटोकाल के बारे में जानकारी नहीं है।

मंत्री रेखा आर्य के मुताबिक मेडिकल कालेज के प्राचार्य का यह व्यवहार कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत है। उन्होंने कहा कि मंत्री की मौजूदगी में जब कोविड जैसे गंभीर विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया जा रहा हो, तब प्राचार्य डा रामगोपाल नौटियाल फोन पर बातचीत करते रहे। आर्य ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के प्राचार्य को तत्काल हटाने का आग्रह किया है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव को भी पत्र भेजा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री इस प्रकरण में उचित कार्रवाई करेंगे।