Saturday, May 10, 2025
Home Blog Page 1443

SBI चार बार से ज्यादा नकद निकालने पर लेगा शुल्क, जानिए कब से देना होगी फीस

0

नई दिल्ली, पीटीआइ। अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं, तो यह खबर आपके काम की है। State Bank of India ने बेसिक सेविंग बैंक डिपोजिट (BSBD) अकाउंट के लिए कई तरह के शुल्क में बदलाव किया है। बैंक BSBD अकाउंट होल्डर्स से एक महीने में चार बार से ज्यादा कैश निकालने पर एक शुल्क वसूलेगा। इसके साथ ही बैंक 10 चेक से ज्यादा के चेकबुक के लिए भी शुल्क लेगा। बैंक इन सेवाओं के लिए 15 रुपये से 75 रुपये का शुल्क ‘एडिशनल वैल्यू एडेड सर्विस’ फीस के रूप में लेगा। ये नए चार्ज एक जुलाई, 2021 से प्रभावी होंगे।

BSBD अकाउंट होल्डर्स के लिए ब्रांच, एटीएम और सीडीएम (कैश डिस्पेंसिंग मशीन) के जरिए नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन और ट्रांसफर ट्रांजैक्शन बिल्कुल निशुल्क होगा।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा है कि वह महीने में चार बार निशुल्क नकदी निकासी के बाद बैंक की शाखाओं, एसबीआई एटीएम या किसी अन्य बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर हर ट्रांजैक्शन पर 15 रुपये + जीएसटी शुल्क के रूप में लेगा।

चेकबुक सर्विस की बात की जाए तो एक वित्तीय वर्ष में 10 cheque leaves वाला चेकबुक बिल्कुल निशुल्क मिलेगा। उसके बाद 10 cheque leaves वाले चेकबुक के लिए आपको 40 रुपये + जीएसटी देना होगा। इसी तरह 25 cheque leaves के लिए आपको 75 रुपये + जीएसटी देना होगा। 10 cheque leaves के इमरजेंसी चेकबुक के लिए आपको 50 रुपये + जीएसटी का भुगतान करना होगा।

पब्लिक सेक्टर बैंक ने कहा, ”वरिष्ठ नागरिकों को (चेकबुक सेवाओं) पर छूट मिली हुई है।”

कौन खुलवा सकता है BSBD Account

अगर आपके पास वैध केवाईसी डॉक्यूमेंट है तो आप BSBD Account खुलवा सकते हैं। इस तरह के अकाउंट का लक्ष्य समाज के गरीब एवं वंचित तबकों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है।

आईआईटी बंबई के इस साल अप्रैल के एक स्टडी के मुताबिक एसबीआई को 2015-20 के दौरान 12 करोड़ BSBD अकाउंटहोल्डर्स से सर्विस चार्ज के रूप में 300 करोड़ रुपये की आमदनी हुई।

SSB ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, कार और आठ ड्रोन कैमरे किए जब्त

0

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों ने मंगलवार को तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से प्रतिबंधित सामान के तौर पर 8 ड्रोन कैमरे और एक कार जब्त की गई है. जब्त ड्रोन कैमरे चाइना निर्मित बताए जा रहे हैं.

 

गुप्त सूचना के आधर पर की कार्रवाई

 

मिली जानकारी अनुसार गुआबारी एसएसबी कैंप के जवानों ने जिला के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गुरहेनवा बॉर्डर एरिया से तस्करों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित गुआबारी के एसएसबी कैंप के अधिकारियों को सूचना मिली कि कुछ तस्कर प्रतिबंधित सामानों को लेकर भारतीय परिक्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं.

 

गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी के जवानों ने गश्ती तेज कर दी. इसी दौरान नेपाल की तरफ से उजले रंग की कार आती दिखी, जिस कार में तीन लोग सवार थे. एसएसबी के जवानों ने कार को रोककर तलाशी ली तो कार से प्रतिबंधित सामान के तौर पर चाइना निर्मित DJI-2 कंपनी के आठ ड्रोन कैमरे जब्त किए गए. साथ ही युवकों की तलाशी लेने पर कुछ नेपाली रुपये भी बरामद हुए हैं.

 

बिहार के ही हैं तीनों तस्कर

 

फिलहाल, ड्रोन समेत कार को जब्त कर लिया गया है. वहीं, कार में सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवकों की पहचान सीतामढ़ी निवासी विक्की और कुंडवा चैनपुर थान क्षेत्र निवासी कृष्णनंदन कुमार और राहुल कुमार के रूप में हुई है.

 

पूछताछ के दौरान ये बात सामने आई है कि तस्कर नेपाल निवासी विकास कुमार से ड्रोन कैमेरे लेते हैं और भारत में मोटे मुनाफे पर कैमरे बेच देते हैं. पूछताछ के बाद एसएसबी ने तस्करों को आगे की कार्रवाई के लिए जब्त सामान सहित स्थानीय थाने को सौंप दिया है.

रामणी-पुलिण्डा मार्ग पर कार दुर्घटना में दो की मौत, एक गंभीर घायल

0

कोटद्वार, कोटद्वार तहसील क्षेत्र के रामणी-पुण्लिडा मोटर मार्ग पर एक कार पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर गंभीर घायल हो बेस अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल भेज दिया है।
रामणी-पुण्लिडा मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश पुलिस और एसडीआरफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने रेस्क्यू किया। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि तीसरे गंभीर घायल को आपातकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से बेस अस्पताल में लाये। दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि बेलेना कार संख्या यूके 15सी 3150 मंगलवार देर सांय को चरेख की तरफ से कोटद्वार आ रहे थे। इसी दौरान रामणी-पुलिण्डा मोटर मार्ग पर कोटद्वार से करीब 6 किलोमीटर आगे बलेनो कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि एक घायल हो गया है। उन्होंने कहा कि घायल को इलाज के लिए राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती करा दिय है। जबकि मृतकों के शवों को पंचायनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए बेस अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में तड़ियाल चौक निवासी 38 वर्षीय विनोद पुत्र शिवानंद ध्यानी, 45 वर्षीय वीरेंद्र नेगी पुत्र विशन सिंह नेगी की मौत हो गई है। जबकि धीरज मोहन डबराल पुत्र कुलानंद डबराल गंभीर रूप से घायल हो गया।

उर्वशी रौतेला ‘स्त्री शक्ति नेशनल अवॉर्ड’ से सम्मानित

0

देहरादून। बहुत ही कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली उर्वशी रौतेला को महाराष्ट्र के गवर्नर द्वारा सम्मानित किया गया। उर्वशी को यह अवार्ड नारी शक्ति सम्मान के तौर पर दिया गया है। इस खुशखबरी की जानकारी उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी।

उर्वशी ने महाराष्ट्र व गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ अवार्ड लेते हुए फोटो शेयर की। इस दौरान वहां अन्य महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवार्ड और इस सम्मान पाकर उर्वशी के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ दिख रही थी। बता दे की उत्तराखंड के कोटद्वार की जन्मी उर्वशी रौतेला ने महज 16 साल की उम्र से अपने करियर की शुरुवात कर दी थी। उर्वशी को अपने शुरुवाती करियर में अनिल शर्मा द्वारा निर्मित फिल्म “सिंह साब द ग्रेट” में सनी देओल के साथ लीड रोल मिला था। उस वक¸्त उर्वशी महज सोलह साल की थी। वहीं साल 2012 में आई एम सी – मिस इंडिया में विजेता बनी थी। इसके बाद उर्वशी ने ना सिर्फ बॉलीवुड में काम किया इसके आलावा उन्होंने बंगाली और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।

टोल प्लाजा विरोध का 30 वां दिन, नेपाली फार्म से गुजरने वाले मंत्रियों का अब किया जायेगा घेराव

0

देहरादून (रायवाला), नेपाली फार्म में प्रस्तावित टोल प्लाजा विरोधी सर्वदलीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में टोल प्लाजा निरस्त करने एवं निरस्तीकरण के शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर 30वें दिन धरना एवं आठवें दिन क्रमिक अनशन जारी रहा। आंदोलनकारियों ने ऐलान किया कि एक जुलाई से नेपाली फार्म क्षेत्र से गुजरने वाले सभी मंत्रियों का घेराव किया जाएगा।

धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राज्यपाल खरोला ने कहा ऋषिकेश के विधायक अपने अड़ियल रवैये के कारण लिखित निरस्तीकरण का आदेश न लाकर क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे है। जनता ने भी यह ठान लिया है की निरस्तीकरण के लिखित आदेश के बगैर अब वो किसी भी कीमत पर अब धरना समाप्त नहीं करेंगे।

समिति के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, संरक्षक भगवती प्रसाद सेमवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर के अध्यक्ष देवेंदर सिंह रावत, राजेंद्र गैरोला, विजयपाल पवार, केदार सिंह रावत, सुरेश नेगी, नीरज चौहान क्रमिक अनशन में बैठे। अनशन कारियों के समर्थन में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने सहयोगी साथियों के साथ धरना स्थल में आकर अपना समर्थन व्यक्त किया।

समिति के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने एक जुलाई से नेपाली फार्म तिराहे गुजरने वाले सरकार के मंत्रियों के घेराव की चेतावनी दी है। धरने में दिनेश चौधरी, इंदरजीत सिंह, मधु थापा, अभिनव मलिक, भगवती प्रसाद सेमवाल, शोभा भट्ट, सरोजिनी थपलियाल, मुनेंद्र रयाल, दीपक नेगी, आशा सिंह चौहान, चंद्र मोहन भट्ट, लालमणि रतूड़ी, गब्बर कैंतूरा, कुसुम लता आदि उपस्थित थे।

परिवहन कारोबारियों ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में किया प्रदर्शन

0

देहरादून, देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध व अन्य मांगों पर आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर सोमवार को प्रदेश में विभिन्न परिवहन कारोबारियों ने प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालयों पर प्रदर्शन के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के जरिये प्रधानमंत्री एवं परिवहन मंत्री को ज्ञापन भेजे गए। उन्होंने इस विरोध को काला दिवस के रूप में मनाने की बात कही और अगस्त में बेमियादी हड़ताल की चेतावनी भी दी।

देहरादून में आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद उनियाल के नेतृत्व में परिवहन कारोबारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उनियाल ने केंद्र सरकार पर परिवहन कारोबारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण परिवहन व्यवसाय की कमर टूट गई है। परिवहन कारोबारी इस समय भारी वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं।
सरकार उन्हें राहत देना तो दूर बल्कि हर रोज डीजल व पेट्रोल के दाम बढ़ाकर उनकी जेब पर चोट पहुंचा रही। इसके विरोध में संगठन ने पूरे देश में सोमवार को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया था।

इसके तहत सभी परिवहन कारोबारियों ने अपने वाहन पर काला झंडा लगाकर या कपड़ों पर काली पट्टी बांधकर विरोध भी जताया। परिवहन कारोबारियों ने जीएसटी की जटिलता के निवारण की मांग भी की। इस दौरान प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री को प्रेषित मांगपत्र अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल को सौंपा गया। प्रदर्शन के दौरान दून ट्रक आपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरभजन सिंह मान, ट्रांसपोर्टनगर समिति के अध्यक्ष जसविंदर सिंह, गुलजार सिंह आदि मौजूद रहे।

देहरादून : साइबर ठगी के बढ़ते मामले, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी की पत्नी के खाते से उड़ाए 70 हजार, मैनेजर बताकर ठगे 50 हजार

0

देहरादून, राज्य में कोरोना काल के बीच राजधानी देहरादून में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक ठग ने स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनात राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी की पत्नी से 70 हजार रुपये की ठगी कर ली। राजपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी ने सोमवार को पुलिस को तहरीर दी कि उनकी पत्नी ने कुछ आनलाइन सामान मंगवाया था। पसंद न आने पर उन्होंने सामान वापस लौटा दिया, लेकिन धनराशि वापस नहीं आई। पैसे की वापसी के लिए उन्होंने गूगल से कंपनी का हेल्पलाइन नंबर सर्च किया। 24 मार्च को फोन मिलाया, मगर बात नहीं हुई। थोड़ी देर बाद पत्नी के मोबाइल पर फोन आया। व्यक्ति ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताया। धनराशि रिफंड के नाम पर आरोपित ने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करते ही उनके खाते से रकम निकल गई।

जबकि दूसरे मामले में ठग ने खुद को एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर बताकर 50 हजार रुपये ठग लिए। व्हिसप्रिंग विल्स राजपुर रोड निवासी सुखविंदर कौर ने पुलिस को बताया कि 10 जून को उनके फोन पर एक काल आई। ठग ने खुद को एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर बताया। ठग ने कहा कि यदि वह पालिसी में 50 हजार रुपये जमा करवाती हैं तो तीन दिन के अंदर उनके खाते में 318952 रुपये आ जाएंगे। सुखविंदर कौर की इसी कंपनी में पालिसी है और चार साल से वह किस्त जमा कर रही हैं। उन्हें अंतिम किस्त 50 हजार रुपये देनी थी। ऐसे में लालच में आकर उन्होंने ठग के दिए बैंक खाता नंबर में 50 हजार रुपये जमा कर दिए |

तीसरे मामले में मामले में साइबर ठग ने डिकलींग तिब्बती कालोनी निवासी योग चैन डोलकर से 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। चैन डोलकर ने राजपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति की फोन काल आई। उसने बीएसएनएल मोबाइल नंबर की केवाइसी अपडेट करवाने को कहा। ठग ने 10 रुपये का आनलाइन रिचार्ज करने की बात कही और लिंक भेजकर बैंक खाते की जानकारी मांगी। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया खाते से 50 हजार रुपये निकल गए।

इसी तरह चौथे मामले में ठगों ने मोबाइल सिमकार्ड की केवाइसी अपडेट करवाने के नाम पर एक व्यक्ति से एक लाख, 21 हजार रुपये की ठग लिए। शिकायतकर्ता अजय कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि तीन जून को उनके मोबाइल पर सिमकार्ड ब्लाक होने का मैसेज आया था। दूसरे दिन उनके मोबाइल पर फोन आया और ठग ने केवाइसी अपडेट कराने के लिए प्ले स्टोर से केवाइसी एनी डेस्क एप डाउनलोड करने को कहा। जैसे ही उन्होंने एप डाउनलोड किया और उसमें पूछी गईं जानकारी दर्ज कीं तो उनके बैंक खाते से 121100 रुपये की निकासी हो गई।

 

साइबर ठगी के पांचवे मामले में एक व्यक्ति से फोन पे के माध्यम से 80 हजार रुपये की ठगी हुई। इंजीनियर एन्क्लेव निवासी पूजा बंसल ने वसंत विहार पुलिस को बताया कि उन्हें 13 जून को एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को उनकी परिचित पूजा बंसल का जीजा बताया और 80 हजार रुपये मांगे। विश्वास में आकर उन्होंने दिए फोन पे से उक्त नंबर पर पैसे भेज दिए।

बैंक अधिकारी बता 51 हजार की ठगी, फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे पैसे

भागीरथीपुरम जीएमएस रोड निवासी नेहा सक्सेना ने वसंत विहार थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि 17 जून को उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक का अधिकारी बताकर पंजीकरण के बारे में बात की। ठग ने महिला को अपने झांसे में लेकर उनसे 51,530 रुपये की ठगी कर ली।
दूसरी ओर अज्ञात व्यक्ति ने एक महिला का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर न सिर्फ उसके परिचितों से पैसे मांगे, बल्कि अश्लील फोटो भेजकर चैटिंग भी शुरू कर दी। नगर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित मनीषा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Form 16 क्या है और कहां आता है यह काम, जानिए इससे जुड़े हर सवाल का जवाब

0

नई दिल्ली,। सरकार ने हाल ही में विभिन्न कर अनुपालनों के लिए समयसीमा को आगे बढ़ाया है। इनमें फॉर्म संख्या 16 (Form 16) भी शामिल है, जिसे नियोक्ता द्वारा 31 जुलाई तक प्रस्तुत करना आवश्यक है। सरकार ने इनकम टैक्स से जुड़े 8 कार्यों की तारीख आगे बढ़ा दी है, जिससे करदाताओं को कोरोना महामारी के दौरान कुछ मोहलत मिल सके। नियोक्ता के लिए फार्म -16 के रूप में टीडीएस सर्टिफिकेट कर्मचारियों को देने की समयसीमा 15 जुलाई, 2021 से बढ़ाकर 31 जुलाई, 2021 कर दी गई है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक बयान में कहा, “कोविड -19 महामारी के प्रभाव के कारण करदाताओं को कुछ कर अनुपालनों को पूरा करने और विभिन्न नोटिसों का जवाब दाखिल करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस कठिन समय के दौरान करदाताओं के अनुपालन बोझ को कम करने के लिए राहत प्रदान की जा रही है।’

फॉर्म-16 (Form-16) एक टीडीएस सर्टिफिकेट है, जो आपकी सभी कर योग्य आय और स्रोत पर विभिन्न कर कटौती (TDS) को सूचीबद्ध करता है। यह आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने के लिए सबसे आवश्यक दस्तावेजों में से एक है। यह एक ऐसा प्रमाण पत्र है, जो नियोक्ता द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किया जाता है। यह इस तथ्य की पुष्टि करता है कि कर्मचारी की ओर से अधिकारियों के पास टीडीएस काटा और जमा किया गया है।

फॉर्म-16 एक नियोक्ता द्वारा जारी किया जाता है और इसमें वह जानकारी होती है, जो आपके टैक्स रिटर्न भरने के लिए जरूरी होती है। फॉर्म-16 में दो भाग होते हैं- पार्ट ए और पार्ट बी।

पार्ट-ए में होती हैं ये जानकारियां

नियोक्ता का नाम और पता

नियोक्ता का पैन नंबर

कर्मचारी का पैन नंबर

नियोक्ता का टीएएन नंबर

वर्तमान नियोक्ता के साथ रोजगार की अवधि

तिमाही आधार पर काटे गए और जमा किए गए टैक्स का विवरण, जो नियोक्ता द्वारा प्रमाणित होती है।

पार्ट-बी, पार्ट-ए का एक अनुलग्नक है। अगर आप किसी एक वित्त वर्ष में अपनी नौकरी बदलते हैं, तो यह आपको तय करना है कि आप दोनों नियोक्ताओं से या अंतिम नियोक्ता से फॉर्म का पार्ट बी प्राप्त करें।

पार्ट-बी में होती है यह जानकारी

वेतन का विस्तृत विवरण

सेक्शन 10 के तहत छूट प्राप्त भत्तों का विस्तृत विवरण

आयकर अधिनियम के तहत प्राप्त छूट

आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए फॉर्म-16 महत्वपूर्ण है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आईटीआर दाखिल करने के लिए फॉर्म 16 जरूरी है। अगर आपके पास फॉर्म-16 नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप फॉर्म-16 के बिना भी अपना आईटीआर फाइल कर सकते हैं। यदि आप अपना फॉर्म-16 खो देते हैं, तो आप अपने नियोक्ता से डुप्लिकेट के लिए अनुरोध कर सकते हैं। यदि आप एक वित्त वर्ष में अपनी नौकरी बदलते हैं, तो प्रत्येक नियोक्ता रोजगार की अवधि के लिए फॉर्म-16 का एक अलग पार्ट-ए जारी करेगा।( जागरण)

इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन ने की सीएम से भेंट

0

देहरादून। मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत से मंगलवार को बीजापुर अतिथि गृह में इंडियन आइडल फेम गायक  पवनदीप राजन ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने  पवनदीप राजन को शुभकामनाये देते हुए उन्हें युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि पवनदीप ने अल्प समय में संगीत की दुनिया में प्रसिद्धि पाने के साथ ही प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। उनके गायन से हमारे परम्पंरागत लोक संगीत को भी पहचान मिली है। मुख्यमंत्री से सम्मानित होने पर  पवनदीप ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

5 लाख विदेशी यात्रियों को मुफ्त में टूरिस्ट वीजा देगी सरकार

0

नई दिल्ली , । महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में शामिल पर्यटन उद्योग को राहत देने और यात्रा गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की योजना के तहत केंद्र सरकार ने कहा कि वह 31 मार्च 2022 तक पर्यटक वीजा मुफ्त में देगी। यात्रा उद्योग के लिए वित्तीय राहत पैकेज के हिस्से के रूप में, वित्त मंत्री सीतारमण ने घोषणा की कि पहले 5 लाख पर्यटकों के वीजा मुफ्त जारी किए जाएंगे। विदेशी टूरिस्टों को वीजा की अनुमति मिलते ही इस स्कीम का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि यह यात्रा उद्योग की मांगों में से एक है, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है। इस कदम का वित्तीय प्रभाव 100 करोड़ रुपये के दायरे में होने की उम्मीद है।
यह योजना 31 मार्च 2022 तक या 5,00,000 वीजा जारी होने तक, जो भी पहले हो, तक लागू रहेगी। यह लाभ प्रति पर्यटक एक बार ही मिलेगा।

2019 में लगभग 1.93 करोड़ विदेशी पर्यटकों ने भारत का दौरा किया और छुट्टियां बिताने व व्यापार पर 30.098 अरब डॉलर खर्च किए। भारत में एक विदेशी पर्यटक के लिए औसत दैनिक प्रवास 21 दिन है। भारत में एक पर्यटक का औसत दैनिक खर्च लगभग 34 डॉलर (2,400 रुपये) आंका गया है।
कोरोना की मार से टूट चुके टूरिज्म सेक्टर के लिए वित्त मंत्री ने राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है।