Saturday, May 10, 2025
Home Blog Page 1444

नए अवतार में बड़ा धमाका करने को तैयार हैं कार्तिक आर्यन

0

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां एक्टर लगातार अपने वीडियो और तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं. ऐसे में अब एक्टर ने अपना एक नया वीडियो पोस्ट किया है. जो अब चर्चा में बना हुआ है. एक्टर अपने इस नए वीडियो में बिलकुल ही बदले हुए अंदाज में नजर आ रहे हैं. जहां बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर भी उनका ये अंदाज देखकर चौंक गए हैं.

जी हां, एक्टर अपने इस वीडियो में बिलकुल ही सुपरहीरो लग रहे हैं. जहां उन्होंने अपनी आंखों पर लाइट वाले चश्मे पहने हुए हैं. इसके साथ ही वो बिल्डिंग के ऊपर से छलान भी मारते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर ने अपने इस पोस्ट का जो कैप्शन लिखा है उसमें उन्होंने बताया है कि ये सब उन्होंने क्या पोस्ट किया है वो कल बताएंगे. एक्टर के इस पोस्ट को देखकर लगता है कि वो कुछ अलग सा लेकर आ रहे हैं. जो उनके फैंस को खूब पसंद आने वाला है. ऐसे में बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ने कार्तिक के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें उन्होंने कार्तिक से इस पोस्ट के बारे में पूछा है. एक्टर की दोस्त भूमि पेडनेकर ने पोस्ट में कमेंट करते हुए पूछा है कि ये क्या है?, भूमि के इस सवाल पर कार्तिक आर्यन ने जवाब देते हुए कहा है कि रुको जरा, सबर करो कार्तिक का ये अंदाज देखकर लगता है कि अब एक्टर कोई बड़ा धमाका करने वाले हैं.

इन दिनों कार्तिक आर्यन के जीवन में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जहां हाल ही में उनके हाथों से कई बड़ी फिल्में निकल चुकी हैं. जहां शुरुआत में करण जौहर ने एक्टर को अपनी फिल्म ‘दोस्ताना 2Ó से बाहर कर दिया था. जिसके बाद अब उन्हें कुछ दिनों पहले शाहरुख खान द्वारा निर्मित फिल्म फ्रेडी से भी बाहर कर दिया गया. लेकिन एक्टर ने हार नहीं मानी है. वैसे भी जब वो बॉलीवुड आए तो वो खाली हाथ स्ट्रगल करने आए थे. ऐसे में अब बहुत जल्द कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘धमाकाÓ रिलीज होने वाली है. इसके साथ ही वो बहुत जल्द अपनी अगली फिल्मों की शूटिंग को भी शुरू करने वाले हैं.

कोरोना को हराने के लिए  टीकाकरण ही एकमात्र उपाय :  चौहान

0

हरिद्वार 29 जून कुलभूषण    भाजपा नेता डाण्विशाल गर्ग के संयोजन में भेल सेक्टर वन स्थित बाल मंदिर स्कूल में आयोजित टीकाकरण शिविर में 18 प्लस आयु वर्ग के 350 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया। वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन रानीपुर विधायक आदेश चैहान एवं डा विशाल गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विधायक आदेश चैहान ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए चिंताजनक स्थिति उत्पन्न करने वाली कोरोना महामारी को हराने के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है।

कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित व महामारी को मात देने में सक्षम है। इसलिए सभी को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। समाजसेवी डा विशाल गर्ग ने कहा कि कोरोना को मात देनी है तो टीका जरूर लगवाएं। वैक्सीन का टीका जीवन बचाने के लिए संजीवनी के समान है। सभी को अभियान को लाभ उठाते हुए अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। शिविर में 350 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गयी।   कोविड   नियमों का पालन कर ही कोरोना महामारी को मात दी जा सकती है। अंकित सचिन अरोड़ा ब्रिजेश शर्मा सुनील पाण्डे आदि शिविर के संचालन में सहयोग किया।

जाने माने साहित्यकार के एल दीवान का निधन

0

हरिद्वार 29 जून ( कुलभूषण ) नगर के जाने माने साहित्यकार दीपषिखा साहित्य मंच के संस्थापक व षिक्षाविद्व के एल दीवान का विगत दिवस 87 वर्श की आयु में  निधन हो गया  आपका जन्म 1934 को मियावाली जो वर्तमान में पाकिस्तान में है हुआ था आपके पिता रेलवे में कार्यरत थे।
आपने अपनी जीवन की षुरूवात भेल में एक षिक्षक के रूपमें की परन्तु जल्द ही नौकरी छोडकर आपने नगर में 70 के दषक के षुरूवात में अपना पब्लिक स्कूल खोलकर बच्चो को षिक्षा देना षुरू किया इस कार्य में आनी धर्मपत्नी ने भी पूर्ण सहयोग किया उन्होने भी अपनी षिक्षिक की सरकारी नौकरी से त्यागपत्र देकर आपका सहयोग किया।

आपके परिवार में दो पुत्र व दो पुत्री है साहित्य में रूची होने के चलते आपने दीपषिखा साहित्य मंच की स्थापना कर साहित्य के क्षेत्र में सेवा को जारी रखा देष के विभिन्न साहित्य मंचो ने आपकी साहित्य सेवा के लिए दीवान साहब को सम्मानित किया दीवान साहब ने अपने जीवन में कभी अपने सिद्वान्तो से समझौता नही किया वह बिना किसी से सहयोग लिए निरन्तर साहित्य सेवा के क्षेत्र में अपने जीवन के अन्तिम क्षण तक लगे रहे।

हरिद्वार में वह साहित्य सेवा की चलती फिरती मूर्त थे उनके निधन पर उनके मि़त्र पूर्व सभासद नगर पालिका हरिद्वार हरिराम कुमार ने कहा कि दीवान साहब ने सारा जीवन सिद्वान्तो पर चलकर जिया तथा तीन चार साल पहले तक वह छोटे बच्चो को निषुल्क षिक्षा देते रहे अंग्रेजी भाशा व साहित्य में पकड होने के बावजूद उन्होने हिन्दी साहित्य की आजीवन सेवा की उनका जाना हिन्दी साहित्य के लिए कभी न पूरी होने वाली छति है उनके निधन पर पूर्व नगर पालिका अधिकारी वेद प्रकाष षर्मा उमेष षर्मा बृजेन्द्र हर्श  अनिरूद्व भाटी सहित विभिन्न गणमान्य लोगो व साहित्यकारो ने अपने श्रद्वासुमन अर्पित किये ।

कोरोना अपडेट : प्रदेश में आज 24 घंटे में मिले 194 नए संक्रमित, एक की मौत, 237 मरीज हुए स्वस्थ्य

0

देहरादून, प्लदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 194 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा आज 237 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 24104 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अल्मोड़ा में 29, बागेश्वर में तीन, चमोली में दो, चंपावत में चार, देहरादून में 73, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 28, पौड़ी में दो, पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में आठ, ऊधमसिंह नगर में सात और उत्तरकाशी में 10 मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 39 हजार 933 हो गई है। इनमें से तीन लाख 24 हजार 766 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2245 पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7095 लोगों की जान जा चुकी है।

‘किमसार’ गांव पहुँचे रेड राइडर्स साइकिल ग्रुप, पर्यावरण संरक्षण के साथ स्वस्थ रहने के लिये साइकिल चलाने दे रहे संदेश

0

ऋषिकेश, साइकिल क्लब ॠषिकेश के सदस्य रेड राइडर्स के नाम से जाने जाते हैं उनके द्वारा पिछले वर्ष यह साइकिल ग्रुप बनाया गया था तबसे ही लगातार इस ग्रुप के रेड राइडर्स साइकिल से कई जगह भ्रमण कर चुके हैं साथ ही इनके द्वारा पर्यावरण के साथ साथ स्वस्थ रहने के लिये साइकिलिंग करना बहुत ज़रूरी है,

इसका संदेश भी देने का काम किया जाता है, रेड राइडर्स ने आज किमसार जैसे पर्वतीय क्षेत्र में ऋषिकेश, बैराज, कौड़िया गाँव होते हुए पहुँचे जिसकी ऋषिकेश से दूरी 35 किलोमीटर है जिसकी ऊँचाई लगभग 4650 फुट है, रेड राइडर्स के अनुसार किमसार गाँव के लोगों का कहना है कि इससे पहले कोई भी साइकिल से यहॉं नहीं पहुँचा, साइकिल से किमसार पहुँचने पर ग्राम प्रधान बचन सिंह बिष्ट ने सभी राइडर्स का स्वागत किया ।

ऋषिकेश साइकिल क्लब के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि पिछले वर्ष से कोरोना ने पूरे विश्व को हिला रखा है और कोरोना की दूसरी वेब ने तो कई लोगों को हमारे बीच से ऑक्सीजन की कमी के कारण छीन लिया है साथ ही आज हर व्यक्ति को एहसास करा गया कि पेड़ों को काटने से कितने दुष्परिणाम हो सकते हैं और यह भी अहसास करा गया कि पर्वावरण को साफ़ रखना भी हमारी ज़िम्मेदारी है इसके लिये भारत सरकार को ऐसी पॉलिसी बनानी चाहिये कि सुबह के कुछ समय तक मोटर वाहनों के चलने पर प्रतिबंध हो उस समय केवल व्यक्ति या तो पैदल चले या साइकिल से ताकि पर्यावरण की रक्षा हो सके और भविष्य में लोगों को कृत्रिम प्राण वायु की आवश्यकता ना पड़े, इसीलिये पर्यावरण की रक्षा के संदेश को देने के लिये हमने पिछले वर्ष अनलॉक वन से ही कुछ साथियों के साथ मिलकर साइकिल ऋषिकेश साइकिल क्लब का गठन किया और धीरे धीरे हमने क्लब में राइडरों को जोड़ना शुरू किया आज हमारे क्लब में 21 रेड राइडर्स हैं और हमारे क्लब में 25 साल से 60 साल के सदस्य शामिल हैं जोकि सभी अलग अलग फ़ील्ड से हैं ।

क्लब के सदस्य नीरज शर्मा ने कहा कि हमने रेड राइडर्स के नाम से साइकिल राइड शुरू की, हमारे द्वारा पिछले सा़ल से हमने हरिद्वार, देहरादून डाट काली मन्दिर, देहरादून टपकेश्वर मंदिर, कोडराना, धारकोट, मालाखुंटी, क्यार्की, चीला, कुंजापुरी मंदिर सहित कई जगहों पर साइकिल से यात्रा कर शरीर को स्वास्थ्य रखने का संदेश दिया साथ ही साइकिल के माध्यम से एक टीम वर्क के तहत चलने की प्रेरणा भी देने का काम किया ।

रेड राइडर्स एम्स में नेत्र चिकित्सक डा० नीति गुप्ता ने कहा कि पिछले साल के कोरोना काल से बहुत से लोगों ने साइक्लिंग शुरू की उसी का परिणाम था कि साइक्लिंग करने वाले अधिकतर लोग कोरोना से बचे रहें और आगे भी बचाव करने के लिये मैं इसी वर्ष क्लब से जुड़ी हूँ और मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं आज किमसार जैसी ऊँचाई वाली सुन्दर जगह पर साइकिल से पहुँच पाऊँगी, पर यह मैं कर पाई यह सब एक टीम के साथ कर पाना ही सम्भव था, हमें रोज़ कम से कम आधे घंटे साइक्लिंग करनी चाहिये, आज के कोरोना काल में जहां दवा काम नहीं कर रही है वहाँ केवल और केवल आपके अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने से ही बचाव सम्भव है ।

सबसे वरिष्ठ रेड राइडर्स सरदार बूटा सिंह ने बताया कि ऋषिकेश साइकिल क्लब से जुड़े मुझे एक वर्ष हो गया है और रोज़ कम से कम ३० किलोमीटर की और अधिक से अधिक १०० किलोमीटर से अधिक तक की राइड हमने की है और इसी का परिणाम स्वरूप है कि मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि मैं कभी इस उम्र में साइकिल को इतने जुनून से चला पाऊँगा, परन्तु ये सच हुआ ये मेरे लिये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है ।
किमसार में साइकिल से पहुँचने वाले रेड राइडर्स जितेन्द्र बिष्ट, पंकज अरोड़ा, विपिन शर्मा, मनोज रावत, नरेन्द्र कुकरेजा, विपिन बबलू, देवेन्द्र राजपूत, विक्रम शेडगे, राजेश सूद, हरीश दरगन, दिग्विजय तोमर व मनीष मिश्रा टीम में शामिल थे ।

भाजपा की चिन्तन बैठक : 2022 के चुनाव में 2017 से बड़ी जीत के लक्ष्य पर चर्चा और रणनीति

0

रामनगर, भाजपा की रामनगर में आयोजित तीन दिवसीय चिन्तन शिविर में 2022 के चुनाव को लेकर गहन रणनीति और चर्चा की गई और पार्टी ने आगामी कार्यक्रमों को भी अंतिम रूप दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पार्टी के 2022 के चुनाव में 2017 से बड़ी जीत हासिल करने के लक्ष्य पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार से आजिज आकर जनता ने भाजपा को मौका दिया। हालांकि वह सभी मुद्दे आज भी विधमान है और जनता कांग्रेस से आज भी सवाल कर रही है,लेकिन भाजपा ने न केवल विश्वास जीता बल्कि विकास भी दिया है।

प्रदेश में केंद्र की अनेक योजनाओं को राज्य सरकार आगे बढ़ा रही है तो राज्य सरकार ने भी अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर डबल इंजन का अहसास कराया है। हम जनता की अपेक्षाओ पर कितने खरे उतरे और अन्य राजनैतिक दलों की क्या स्थिति है इस पर भी वर्तमान परिदृश्य पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से भाजपा मिथक तोड़ने जा रही है और इस बार 60 से अधिक सीटें भाजपा की झोली में आएगी। रोड मैप पर चर्चा के दौरान तय किया गया कि जुलाई माह में 70 विधानसभा और 252 मंडलों तक सभी मंत्री,विधायक, संगठन के पदाधिकारी भ्रमण कर समस्याओं का मौके पर ही समाधान करेंगे।इसी माह बूथ समिति का चयन, और चुनाव की रचना के लिए और संयोजक नियुक्त होने की कार्यवाही शुरू होगी। 5 जुलाई को देहरादून प्रदेश मुख्यालय में सभी मोर्चो के पदाधिकारियो की बैठक होगी। वहीं ज़िला और मंडल की कार्य समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

अगस्त माह में विस्तारक योजना शुरू होगी जिसमे 70 विधानसभाओं विस्तारक नियुक्त होंगे। इसके साथ ही विधान सभा प्रभारी और संयोजक नियुक्त किये जाएंगे। सितम्बर में शक्ति केन्द्रो के सम्मलेन, बूथ समिति की बैठक,वार्ड,ब्लॉक स्तर तक और प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। इस माह होने वाले सामजिक सम्पर्क अभियान में सांसद,विधायक,और पदाधिकारी भाग लेंगे।

अक्तुबर माह में जन सम्पर्क अभियान शुरू किया जाएगा जिसमें आम लोगों से मिलने का कार्यक्रम होंगे। नवम्बर माह में पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ स्तर तक सम्मलेन आयोजित किए जाएंगे। नवम्बर में प्रधान मंत्री की रैली भी सम्भावित है और इस दौरान कई बड़े नेता रैली में आएँगे। वहीं दिसंबर माह में प्रदेश भर में यात्रा शुरू होगी और यात्रा की तयरिया भी शुरू होगी। उन्होंने कहा कि बैठक में 2022 को लेकर रोड मैप पर चर्चा और रणनीति को अंतिम रूप दिया गया।

टिहरी : कोरोना की संभावित तीसरी लहर, जिलाधिकारी ने ली स्वास्थय विभाग के अधिकारियों की बैठक, दिये दिशा निर्देश

0

नई टिहरी, कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी की तीसरी सम्भावित लहर की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी इवा आषीश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलक्टेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में कोरोना की तीसरी लहर जो कि बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर सकती है को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने स्वास्थय विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिये है।

जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पीडियाट्रिक हाई डिपेन्डेन्सी यूनिट (उच्च निर्भता ईकाई) हेतु भवन के कक्ष, फ्लोर या अन्य खाली जगह का प्राथमिकता के आधार पर चिन्ह्किरण करने के निर्देश दिये हैं। ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सीएचसी में एचडीयू के लिए प्रयाप्त जगह नहीं मिलती है तो ऐसी स्थिति में जनदीकी निजी भवन या जनदीकी पीएचसी को भी प्रस्तावित करनें पर विचार कर सकते हैं।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकरी को निर्देश दिये कि जनपद में समस्त ऐसे बच्चें जिन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के चलते उपचार (काॅम-आरबिड) दिया जा रहा है की प्राथमिकता के आधार पर सूची तैयार करते करने के निर्देश दिये है। तकि कोरोना की तीसरी सम्भावित लहर के दृष्टिगत उनका उपचार उस समय की परिस्थिति के अनुसार किया जा सके। इसके अलावा जिलाधिकारी ने 6-18 वर्श की आयु वर्ग के लिए वच्चों/वयस्कों के लिए प्रयाप्त मेडिकल किटें तैयार करने के लिए स्वंय सहायता समूहों की मदद लेने को कहा है ताकि समय व परिस्थियों के मुताबिक मेडिकल किटों की आपूर्ति कराई जा सके।

इसके अलावा उन्होने बाल रोग चिकित्सकों सहित स्टाॅफ नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने को कहा है। वहीं स्वास्थ्य केन्द्रों की सभी ईकाईयों सहित उपकेन्द्रों में भी जीवन रक्षक दवाओं के साथ-साथ कोविड-19 हेतु प्रभावी दवाओं, विटामिन्स की गोलियां व आवश्यक उपकरणों का प्रयाप्त मात्रा में स्टाॅक रखने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नमामी बंसल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ संजय जैन, सीएमएस डीएच बौराडी डाॅ अमित राय, एीएमएस एसडीएच नरेन्द्रनगर डाॅ अनिल नेगी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. दीपा रुबाली आदि उपस्थित थे।

पौड़ी : दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, दोनों मिलकर चलाते थे चाऊमिन की दुकान

0

पौड़ी, उत्तराखंड़ के जनपद पौड़ी के ब्लॉक बीरोंखाल के पुलिस थाना क्षेत्र थलीसैंण के चोरखिंडा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। दो दोस्तों की गांव के ही पास चाऊमिन की दुकान है। दोनों दोस्तों के बीच बीती 26 जून को किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई की एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। थलीसैंण पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात और हत्या की जानकारी मृतक की माता बिल्ला देवी पत्नी स्वर्गीय बचन सिंह ने तहरीर के साथ थाना पुलिस को दी। नामजद तहरीर मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मनोहर सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी चोरखिंडा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि रामपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय बचन सिंह और मनोहर सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी चोरखिंडा गांव के ही नजदीक टैक्सी स्टैंड के पास संयुक्त रूप से चाऊमिन की दुकान चलाते थे। विगत 26 जून को दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। यह बहस इतनी बढ़ गई कि मनोहर सिंह ने रामपाल सिंह के सिर पर पत्थर मार दिया।

जिससे पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर, गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए ले जाने का प्रयास किया। इसी बीच मनोहर सिंह ने दोबारा आकर एक और बड़ा पत्थर उठाकर घायल के सिर पर मार दिया दिया। रामपाल सिंह को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। जहां गत सोमवार 28 जून को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक की माता बिल्ला देवी पत्नी स्वर्गीय बचन सिंह की तहरीर के आधार पर मनोहन सिंह पुत्र प्रतार्प ंसह के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी मनोहर सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी चोरखिंडा गांव को मंगलवार सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा |

फिर फंसे एक्टर दीप सिद्धू, लाल किला हिंसा से जुड़े मामले में दिल्ली कोर्ट ने समन किया जारी

0

नई दिल्ली, दिल्ली की एक अदालत ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा से जुड़े एक मामले में दीप सिद्धू और अन्य के खिलाफ नया समन जारी किया है। दीप सिद्धू पर हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप है।

पुलिस ने उन पर लाल किले में अराजकता फैलाने का भी आरोप लगाया था। इसके साथ ही सिद्धू दंगा, हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश, डकैती, गैर इरादतन हत्या सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की कई अन्य धाराओं के आरोपों का सामना कर रहे हैं। सिद्धू को नौ फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। वह दो महीने से अधिक समय तक जेल में रहे और 17 अप्रैल को जमानत पर रिहा हुए थे।

केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई थी जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने 17 जून को एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी।

दिल्ली की एक अदालत ने अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू और अन्य के खिलाफ गणतंत्र दिवस हिंसा मामले में दाखिल पूरक आरोप पत्र का 19 जून को संज्ञान लिया। मुख्य महानगर दंडाधिकारी गजेंद्र सिंह नागर ने 29 जून को सभी आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए तलब किया है। मनिंदर सिंह और खेमप्रीत सिंह के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया गया है, जो अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं। इन दोनों को छोड़कर बाकी सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं।

न्यायाधीश ने कहा कि अदालत उन धाराओं को छोड़कर जिनके लिए अभियोजन की मंजूरी का इंतजार है, भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं से संबंधित आरोपपत्र पर संज्ञान ले रही है। महामारी रोग अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत अभी भी संबंधित अधिकारियों से मंजूरी का इंतजार है।

उत्तराखंड़ वन विभाग में दो अधिकारियों के तबादले

0

देहरादून, प्रदेश सरकार के वन सचिव विजय कुमार यादव ने उत्तराखंड वन सेवा के 2 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये ।
सहायक वन संरक्षक कोमल सिंह को उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड देहरादून लाया गया ।
सहायक वन संरक्षक देवी प्रसाद बलूनी को प्रभारी उप निदेशक गोविंद वन्यजीव पशु विहार पुरोला उत्तरकाशी भेजा गया ।