Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowपरिवहन कारोबारियों ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में किया प्रदर्शन

परिवहन कारोबारियों ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में किया प्रदर्शन

देहरादून, देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध व अन्य मांगों पर आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर सोमवार को प्रदेश में विभिन्न परिवहन कारोबारियों ने प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालयों पर प्रदर्शन के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के जरिये प्रधानमंत्री एवं परिवहन मंत्री को ज्ञापन भेजे गए। उन्होंने इस विरोध को काला दिवस के रूप में मनाने की बात कही और अगस्त में बेमियादी हड़ताल की चेतावनी भी दी।

देहरादून में आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद उनियाल के नेतृत्व में परिवहन कारोबारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उनियाल ने केंद्र सरकार पर परिवहन कारोबारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण परिवहन व्यवसाय की कमर टूट गई है। परिवहन कारोबारी इस समय भारी वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं।
सरकार उन्हें राहत देना तो दूर बल्कि हर रोज डीजल व पेट्रोल के दाम बढ़ाकर उनकी जेब पर चोट पहुंचा रही। इसके विरोध में संगठन ने पूरे देश में सोमवार को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया था।

इसके तहत सभी परिवहन कारोबारियों ने अपने वाहन पर काला झंडा लगाकर या कपड़ों पर काली पट्टी बांधकर विरोध भी जताया। परिवहन कारोबारियों ने जीएसटी की जटिलता के निवारण की मांग भी की। इस दौरान प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री को प्रेषित मांगपत्र अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल को सौंपा गया। प्रदर्शन के दौरान दून ट्रक आपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरभजन सिंह मान, ट्रांसपोर्टनगर समिति के अध्यक्ष जसविंदर सिंह, गुलजार सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments