Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 1442

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

0

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश में पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन रविवार को बढ़ोत्तरी हुई है। देश में रविवार को पेट्रोल के भाव में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, डीजल की कीमत में 24 पैसे का उछाल आया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें, तो यहां रविवार को पेट्रोल की कीमत बढ़कर 98.52 रुपये प्रति लीटर (Petrol price today) पर पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमत 88.95 रुपये प्रति लीटर (Diesel price today) पर पहुंच गई है।

देश के अन्य बड़े महानगरों की बात करें, तो मुंबई में पेट्रोल का भाव 104.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 96.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। चेन्नई की बात करें, तो रविवार को यहां पेट्रोल 99.55 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 93.51 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

कोलकाता में रविवार को पेट्रोल 98.36 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 91.80 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 106.77 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 97.69 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

बिहार की राजधानी पटना में रविवार को पेट्रोल 100.53 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 94.29 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें, तो यहां रविवार को पेट्रोल 95.69 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.36 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

चंडीगढ़ में रविवार को पेट्रोल 94.75 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.59 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। इसके अलावा बेंगलुरु में पेट्रोल 101.81 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.30 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, रांची में रविवार को पेट्रोल 94.13 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 93.88 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

UPI पिन का इस्तेमाल करते वक्त रहें अलर्ट, धोखाधड़ी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

0

भारत में डिजिटल लेनदेन बढ़ता जा रहा है. कोरोना काल में विशेष तौर से डिजिटल लेनदेन बढ़ा है. डिजिटिल लेनदेन के लिए बड़ी संख्या में लोग यूपीआई (UPI) यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस का काफी इस्तेमाल करते हैं. भारत सरकार ने यूपीआई भुगतान के लिए ही भीम एप भी लॉन्च किया था. आज के समय में 10 से भी अधिक ऐसे एप हैं, जो यूपीआई की सुविधा देते हैं.

 

हालांकि डिजिटल लेनदेन ने जहां कई समस्याओं को हल कर दिया है, वहीं एक बड़ा सवाल इसकी सुरक्षा को लेकर भी खड़ा हो गया है. आए दिन साइबर क्राइम की खबरें आती रहती है. हैकर्स नए-नए तरीकों से लोगों को ठगते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जिन्हें आजमा कर आप साइबर धोखाधड़ी से बच सकते हैं.

 

भीम एप पर करें यूपीआई पिन का इस्तेमाल
अपना यूपीआई पिन सरकार की तरफ से जारी किए गए भीम एप पर ही डालें. यह भी ध्यान रखें कि सिर्फ भरोसेमंद ऐप पर ही यूपीआई से भुगतान करें.

 

यूपीआई पिन कब डालें
आपसे यूपीआई पिन डालने के लिए सिर्फ तब ही कहा जाता है जब आपको पैसे भेजने होते हैं. अगर आपको कहीं से पैसे मिल रहे हैं और उसके लिए आपसे यूपीआई पिन मांगा जा रहा है, तो यह फ्रॉड हो सकता है.

 

कस्टमर केयर से करें संपर्क
लेनदेन में कोई भी परेशानी आने पर कस्टमर केयर से करें. केवल पेमेंट एप्लीकेशन का ही इस्तेमाल करें.ऐसे किसी नंबर पर कॉल ना करें जिसकी पुष्टि नहीं हुई हो.

 

किसी को न बताएं यूपीआई पिन
यूपीआई पिन किसी के साथ साझा ना करें. ऐसा करने पर जालसाज उसका गलत इस्तेमाल कर आपको ठग सकते हैं.

 

क्या होती है UPI पिन

 

    • UPI से पेमेंट करने के लिए UPI पिन की जरुरत पड़ती है.

 

    • UPI पिन, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस पर्सनल आईडेंटिफिकेशन को कहा जाता है. यह 4 या 6 डिजिट का पासकोड होता है.

 

  • इसे यूजर को ही सेटर करना होता है. बिना इसके ट्रांजेक्शन नहीं हो सकती. इसलिए इसे याद रखना जरूरी है.

अल्मोड़ा : बाबा के दर्शन करने जागेश्वर धाम पहुंचे अभिनेता मनोज वाजपेयी, लमगड़ा क्षेत्र में बसने का बनाया मन

0

अल्मोड़ा (जागेश्वरधाम), फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी इन दिनों उत्तराखंड़ की सैर पर हैं, हिन्दी सिनेमा और रंगमंच में अपने साकार जीवंत अभिनय के बूते कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके ‘गैंग ऑफ वासेपुर’ फिल्म के सरदार खान यानि मनोज वाजपेयी आज बाबा जागनाथ की नगरी में पहुंचे और मंदिरों दर्शन कर कुछ पल बैठ कर बिताए। मायानगरी की चकाचौंध से दूर जागेश्वरधाम में अध्यात्म व आत्मिक शांति की अनुभूति की। इस बीच सिने अभिनेता मनोज के साथ फोटो खिंचवाते वक्त प्रशंसक खासतौर पर जागेश्वर मंदिर समिति के पदाधिकरी व पुजारियों के साथ मंदिर में आये लोगों में खासा उत्साह रहा |

वाॕलीवुड की चकाचौंध से दूर
सुप्रसिद्ध अभिनेता मनोज वाजपेयी को देवभूमि की वादियां भाने लगी हैं। तीन दिन पूर्व ही वह कलक्ट्रेट पहुंचे थे। चर्चा है कि उन्होंने लमगड़ा ब्लॉक क्षेत्र में हिमदर्शन प्वाइंट पर जमीन भी खरीद ली है। इधर रविवार को बाबा जागनाथ की भूमि पर आध्यात्मिक तरंगों को खुद में आत्मसात करने के मकसद से दर्शन किए, सत्या, शूल, राजनीति, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता से सभी को कायल बनाने वाला यह अभिनेता अध्यात्म में डूबा नजर आया। भोलेनाथ के दर्शन कर चेहरे पर चमक साफ दिखी तो बेहद सुकून भी महसूस किया। देववृक्ष देवदार के कतारबद्ध पेड़ों को निहार सत्या फिल्म का भीखू म्हात्रे बिल्कुल अलग अध्यात्मक की दुनिया में खोया नजर आया।

अपने पसंदीदा हीरो को करीब देख स्थानीय लोग मिलने के बेताब भी दिखे। मगर कोविड-19 के नियमों ने कई प्रशंसकों को करीब नहीं पहुंचने दिया। फिल्मों में यथार्थ चरित्र निभाने वाले मनोज ने उन्हें निराश भी नहीं किया और मंदिर समिति के सदस्य व पुजारी के साथ फोटो भी खिंचवाई |

बीते माह फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में अपनी 60 सदस्यीय टीम के साथ रामगढ़ के सोनापानी पहुंचे अभिनेता मनोज वाजपेयी का कोरोना संक्रमण के भय से विरोध हो गया था। मगर रील लाइफ का यह हीरो असल जीवन में आध्यात्मिक भी है। यही वजह है कि वह पांडवखोली स्थित महावतार बाबा की कुटिया में ध्यान लगाने आते रहे हैं। संभवत: आध्यात्मिक अनुभूति के कारण ही उन्होंने अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा क्षेत्र में बसने का मन बनाया है।

कौन हैं..? उत्तराखण्ड़वासी सच्चिदानंद भारती, जिनका जिक्र मोदी ने ‘मन की बात’ में किया

0

देहरादून, आज पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में एक बार फिर देवभूमि उत्तराखंड के मन के तार उस समय छेड़ दिये, जब उन्होंने पाणी राखों आंदोलन के सच्चिदानंद भारती का जिक्र किया | हम में कई विशेषकर युवा पीढ़ी इस नाम से भी अनजान होंगे | पर्यावरण सरंक्षण के इस पुरोधा ने एक दो नहीं बल्कि 30 हज़ार से अधिक चाल खालों (छोटे तालाब) को बनाकर गाड़-गधेरों को पुनर्जीवित करने का भागीरथी कार्य किया है |Mann Ki Baat Today News: Pm Narendra Modi Praise Uttarakhand  Environmentalist Sacchidanand Bharti Work - मन की बात: पीएम मोदी ने किया  उत्तराखंड के सच्चिदानंद भारती का जिक्र, पढ़ें ...

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान जल और जंगल संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त रखते हुए पौड़ी जिले के पर्यावरणविद् सच्चिदानंद भारती का जिक्र किया | तो हमें भी इस सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारा जंगल संरक्षण के लिए किए गए कार्यों को एक बार फिर आपके सामने लाने का मौका मिला ।
जल और जंगल के संरक्षण के अभियान में सच्चिदानंद भारती ने अपने शिक्षक कार्यकाल के दौरान ही उफरेखाल से चोल खाल अभियान की शुरुआत की थी, जो बाद में “पाणी रखो” आंदोलन के नाम से प्रसिद्ध हुआ |

मूलतः पौड़ी में बीरोंखाल ब्लाक के गाडखर्क गांव के मूल निवासी भारती ने वर्ष 1989 से ही छोटे-छोटे चाल खाल बनाने शुरू किए । उद्देश्य था जंगल के अंदर इन छोटे गड्डों में बरसात के पानी का संरक्षण | इस प्रकातिक तालाब के कई फायदे हैं, पहला जल सरंक्षण से भूमि के जल स्तर में सुधार होता है और दूसरा जंगली जानवरों को पीने के पानी की सुविधा होती है |

सच्चिदानंद भारती ने क्षेत्र में करीब 30 हजार से अधिक चाल-खाल बनाए और नाम दिया ‘जल तलैया’ । साथ ही आसपास पर बांज, बुरांस और उत्तीस के पेड़ों को लगाया । उनकी इस मेहनत का ही नतीजा है कि 10 साल बाद वहाँ का सूखा गदेरा सदानीर नदी में बदल गयी | आज ‘गाड गंगा’ के नाम से जाने जाने वाले इस गदेरे में वर्तमान में भी सालभर पानी चलता है । उनका स्पष्ट मानना है कि चाल-खाल के निर्माण से प्राकृतिक जल स्रोतों को पुर्नजीवित कर गंगा और अन्य तमाम सहायक नदियों के अस्तित्व को बचाया जा सकता है। जल संरक्षण और संवर्द्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए भारती अनेकों पुरस्कारों से नवाजे गए है |

‘मन की बात’ 78 वां एपिसोड : प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी मधु भट्ट की उपस्थिति में सुना गया कार्यक्रम

0

(सुनील घिल्डियाल)

देहरादून, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात क्रार्यक्रम की प्रदेश प्रभारी श्रीमती मधु भटट् जी द्वारा कैंट विधानसभा के वार्ड नम्बर 40 के श्रेष्ठ बूथ अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा जी के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ उक्त कार्यक्रम को सुना गया, श्रीमती मधु भटट् का प्रदेश किसान मोर्चा उपाध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती मीरा कैठैत, मंडल अध्यक्ष श्री विजेंद्र थपलियाल, महामंत्री सतोष कोठियाल, मंत्री रंजीत सेमवाल शक्ति संयोजक विनोद रावत जी द्वारा पुष्प गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया |

आज के इस मन की बात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी, टिहरी सांसद श्रीमती लक्ष्मी शाह जी को भी आना था लेकिन अचानक से उन्हें 23 वर्षीय शहीद हुए मनदीप सिंह की शहादत पर उनके पौड़ी स्थित सकनोली गांव पुष्पांजलि अर्पित करने जाना पड़ा | महानगर अध्यक्ष श्री सीताराम भटट् जी व माननीय विधायक श्री हरवंश कपूर जी को भी आना था लेकिन कहीं और कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण उपस्थिति सम्भव नहीं हो सका, श्रीमती मधु जी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना से लड़ना है डरना नहीं, और अभी से सभी को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किए गए

हितैषी कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम करना चाहिए. तथा कोरोना काल में जोगेंद्र पुंडीर द्वारा किए गए व किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद करते हुए सभी उपस्थिति जनों का अभिवादन किया, किसान मोर्चा महानगर मीडिया प्रभारी चयन सिंह लीला रांणा, ललिता गुसांई, सरोज भरती आंदोलनकारी सरोज निराला बूथ अध्यक्ष हरक सिंह पटवाल मोहन सिंह बिष्ट बूथ मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल संजय क्षेत्री कु. नैना शर्मा, विकाश शर्मा आदि उपस्थित थे।

देहरादून : कारगी व्यापार मंडल ने कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुये साथियों को किया याद

0

देहरादून, कारगी व्यापार मंडल द्वारा पिछले कुछ महीनों में कोरोना संक्रमण के कारण दिवंगत हुए अपने साथियों की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया।

व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश गौड़ ने दिवंगत साथियों को याद करते हुए कहा कि इस कोरोना काल में व्यापारी भी अन्य कोरोना योद्धाओं की तरह अपनी जान जोखिम में डालकर जन सेवा कर रहे हैं।
हमारे मनोज चौहान ,प्रह्लाद सिंह बिष्ट ,श्याम सिंह राणा , हिमांशु अग्रवाल , राम सिंह चौहान , प्रदीप वर्मा , राकेश ठाकुर गजेंद्र राणा एवं अभय राम धीमान की जान इस संक्रमण के कारण हुई है।

हमारे यह सब साथी अन्य फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स की भांति ही सम्मान के हकदार है , व्यापार मंडल की पूरी संवेदनाएं एवं सहयोग सभी दिवंगत साथियों के परिवार को सदैव रहेगा।

व्यापार मंडल महासचिव देवानंद हिन्द्वाण ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम सदा सरकार एवं समाज को सहयोग करते आए हैं आगे भी करते रहेंगे पर सरकार को हमारी भी सुध लेनी चाहिए।

श्रद्धांजलि देने वालों में स्थानीय पार्षद राजपाल सिंह, व्यापार मंडल के पदाधिकारी कुलदीपक नेगी ,कुशलानंद डोभाल , नीरज पंत ,संजय दयाल ,गोविंद राम उनियाल , संजय नौटियाल , पवन पंत , आकेश कुमार , रवि चौहान, भारत सिंह नेगी , जितेंद्र रावत नारायण दत्त थपलियाल , राजेंद्र बहुगुणा ,भगवान सिंह सम्मिलित थे।

राहत की खबर : घटने लगा कोरोना संक्रमण, आज मिले 82 नए संक्रमित, दो की हुई मौत, 122 मरीज हुए ठीक

0

देहरादून, राहत की खबर है कि उत्तराखंड़ से कोरोना संक्रमण घटने लगा है, राज्य में आज पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 82 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा आज 122 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 19293 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अल्मोड़ा में एक, बागेश्वर में चार, चमोली में एक, चंपावत में चार, देहरादून में 38, हरिद्वार में छह, नैनीताल में चार, पौड़ी में छह, पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में छह, ऊधमसिंह नगर में छह और उत्तरकाशी में दो मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि 23 मार्च के बाद रविवार को प्रदेश में सबसे कम केस मिले हैं। बीते 23 मार्च को प्रदेश में 94 केस आए थे, प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 39 हजार 619 हो गई है। इनमें से तीन लाख 24 हजार 249 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2465 पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक चुल 7088 लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये दिशानिर्देश

कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को दिशानिर्देश जारी किए हैं। जिसमें रोगियों की पहचान के लिए निगरानी तंत्र को मजबूत करने के साथ ही कोविड अस्पतालों, कोविड केयर सेंटरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं का इंतजाम करने के निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा की ओर से जारी दिशानिर्देश में जिलों को डेल्टा प्लस वेरिएंट की रोकथाम के लिए विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है। वर्तमान में देश के कई राज्यों में डेल्टा वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। कोरोना के इस वेरिएंट तेजी से फैल रहा है। साथ ही फेफड़ों में ज्यादा नुकसान पहुंचाने के साथ शरीर में एंटीबॉडी को कम कर रहा है।

महानिदेशक ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना और इनफ्लूजा के लक्षण वाले मरीजों में डेल्टा वेरिएंट की पहचान के लिए निगरानी बढ़ाई जाए। हालांकि अभी तक प्रदेश में डेल्टा वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। इस वेरिएंट का पता लगाने के लिए कोविड जांच लैबों से सैंपल जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं।

पौधे लगाने का प्रकल्प आज की आवश्यकता : मिश्र

0

हरिद्वार 27 जून (कुलभूषण) उत्तराखंड चैप्टर फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में गंगा किनारे स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ललित नारायण मिश्रा सचिव हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने अपने  वक्तव्य मैं उत्तराखंड चैप्टर फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया को बधाई देते हुए भविष्य में प्राधिकरण और उत्तराखंड चैप्टर स्वस्थ उत्तराखंडएस्वच्छ उत्तराखंड  के स्लोगन पर कार्य करेंगे उन्होंने चैप्टर के अध्यक्ष डॉक्टर अजय मलिक सचिव डॉ धर्मेंद्र बालियान को आश्वस्त किया कि प्राधिकरण उन्हें हर संभव मदद करने का प्रयास करेगा इस अवसर पर चौधरी पार्षद नागेंद्र राणा स्वामी संजीव योगी मोतू सिंह अशोक कुमार मेहक अरोरा  जसवीर सिंह ईशा बालियान आदि समाजसेवी ने अभियान में सहयोग प्रदान किया।

इसके साथ ही एचआरडीए मिशन आयुरप्लांट्स एवं ऑक्सिजन लेन तथा ॐ आरोग्यं योग मंदिर के संयुक्त तत्वाधान में आज से घर घर जाकर आयुरप्लांट्स लगाने की शुरुआत की गयी। इसी श्रंखला में यशस्वी शर्मा ने आज एचआरडीए के सचिव एवं इस अभियान के सूत्रधार डॉ ललित नारायण मिश्र के घर जाकर पौधे लगाए। इसके साथ ही उन्होंने अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा के आवास पर भी पौधे लगाए। पौधे लगाने में बहुत से बच्चो ने प्रतिभाग किया। यशस्वी शर्मा ने आज गिलोय तुलसी एलोवेरा एवं सतावर के पौधे लगाए।

सचिव डा ललित नारायण मिश्र ने यशस्वी को ब्रांड अम्बेसडर बनने की बधाई देने के साथ ही कहा कि इस बच्ची की एनर्जी को देखकर अच्छा लग रहा है जिससे हम सबकी सुंदर हरिद्वारए स्वच्छ हरिद्वार एवं हरित हरिद्वार की परिकल्पना पूर्ण हो सके।
अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा ने यशस्वी शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि पौधे लगाने का प्रकल्प आज की आवश्यकता अनुसार बहुत जरूरी है क्योंकि हर तरफ प्रदूषण फैला हुआ है और पौधों के द्वारा हम प्रदूषण को समाप्त कर सकते हैं।
ॐ आरोग्यम योग मंदिर के अध्यक्ष योगी रजनीश ने यशस्वी शर्मा को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है क्योंकि इससे हम संपूर्ण हरिद्वार को हरा.भरा बना सकते हैं।

वेदो में निहित है वसुधैव कुटुंबकम का भाव

0

हरिद्वार 27 जून (कुलभूषण)  राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति तथा इण्टरनेशनल गुडवील सोसायटीए हरिद्वार के चेप्टर के संयुक्त तत्वावधान में वेदों में मानव अधिकार विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार आयोजन किया गया। वेबीनार में मुख्य अतिथि के रूप में डा आर के भटनागर सेवानिवृत्त आई ए एस  सेकेट्री जनरल  इण्टरनेशनल गुडविल सोसायटी ने कहा वेदों में निहित है वसुधैव कुटुंबकम का भाव। इसके मूल भाव को समझने के लिए वेदों का अध्ययन करें। फिर सब कुछ पूरी तरह साफ हो जाएगा। आत्मा का मुख्य लक्ष्य परमगति मोक्ष को प्राप्त होना ही है। यह लाभ वेदाध्ययन व वेदाचरण सहित सत्कर्मों में प्रवृत्ति से ही प्राप्त होता है।

अति विशिष्ट अतिथि प्रो देवी प्रसाद त्रिपाठी कुलपति उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय ने कहा कि प्राकृतिक जीवन को कोई नष्ट करता है तो वह उसके अधिकार का हनन करता है सबको जीने का अधिकार है यजुर्वेद में भी प्राणी मात्र के कल्याण की बात कही गई है।

प्रो अशोक कुमार आर्य पीजी कालेज अमरोहा किसी भी व्यक्ति के जीवन स्वतंत्रता समानता और सम्मान का अधिकार ही मानव अधिकार है। वेद ज्ञान का भण्डार है  वेद समस्त ज्ञान का स्रोत है ।
मानव अधिकार संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं मधुसूदन आर्य ने कहा जब दूसरे देशों ने सभ्यता का सूरज भी नहीं हुआ तब से भारत मानव अधिकारों के संरक्षण की आवाज बुलंद करता रहा है। आज भले ही पश्चिमी देश इस मामले में खुद को श्रेष्ठ बताते होंए लेकिन भारत में मानवाधिकार की अवधारणा बहुत पुरानी है। वेदों और अन्य धर्मग्रंथों में मानवाधिकारों की बात कही गई है।

वेबीनार का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय महिला अध्यक्षए डा सपना बंसलए दिल्ली विश्वविद्यालय ने किया वेबिनार में जगदीश लाल पाहवा तोष जैन एस आर गुप्ता राजीव राय हेमंत सिंह नेगी शकुंतला इत्यादि उपस्थित रहे ।

खास खबर : दो माह पूर्व युवती की हत्या, शव को किमाड़ी के जंगलों में छिपाया, अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्त की निशानदेही पर युवती का शव बरामद

0

देहरादून,मथाना कोतवाली नगर देहरादून पर 25 जून को हलधर मुखर्जी निवासी क्वार्टर नम्बर 04-2 छोरा अस्पताल , बहला पुलिस स्टेशन अंडाल वर्थमन, पश्चिम बंगाल ने एक शिकायती प्रार्थना दिया गया, जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि उनकी लड़की निवेदिता मुखर्जी पहले दिल्ली में नौकरी करती थी और बाद में वह जाखन देहरादून आ गयी । निवेदिता मुखर्जी अक्टूबर 2020 में अंकित कुमार के सम्पर्क में आयी तथा देहरादून में मेरी पुत्री निशा गहलोत , 348 चुक्खू मोहल्ला नैशविला रोड , देहरादून के यहां पेइंग गेस्ट हाउस में रहती थी।

अंकित चौधरी पुत्र जगपाल चौधरी , फन्दपुरी , सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वह देहरादून में मैटेरियल सप्लाई व ऑनलाईन नौकरी का कार्य करता है। अंकित कुमार के साथ मेरी पुत्री प्रेम सम्बन्ध में थी तथा वह उससे शादी करना चाहती थी व लगातार अंकित कुमार के सम्पर्क में थी। मेरी पुत्री निवेदिता की उसकी माता से अंतिम बार बात 28 अप्रैल 2021 को हुई थी तथा उसके बाद हमारी पुत्री का हमसे कोई सम्पर्क नही हुआ। इतने लंबे समय तक मेरी पुत्री से कोई सम्पर्क स्थापित न होने की स्थिति में मेरा परिवार बहुत चिन्तित रहने लगा और लगातार उससे सम्पर्क करने का प्रयास करता रहा, काफी प्रयास करने के बाद मेरे परिवार का मेरी पुत्री के प्रेमी अंकित कुमार से फेसबुक पर सम्पर्क हुआ और जब मेरे परिवार ने उससे निवेदिता के सम्बन्ध में जानकारी मांगी तो उसने बताया कि उसकी मृत्यु हो चुकी है, यह सुनकर हमारे होश उड़ गये।

अंकित ने बताया कि निवेदिता को सिर में दर्द रहता था तथा वह तनाव में थी, एक दिन अचानक वह फ्लैट से गिर गई और उसकी मृत्यु हो गयी, जब मेरे परिवार ने अंकित से पूछा कि इस घटना के बाद आपने हमें और पुलिस को त्वरित सूचना क्यों नहीं दी और पोस्टमार्टम भी क्यों नही करवाया तो अंकित ने बताया कि निवेदिता की मृत्यु कि घटना के बाद वह बहुत डर गया था और गहरे सदमे में था, इसलिए पुलिस और परिवार को सूचना नहीं दी। अंकित ने यह भी बताया कि उसने निवेदिता की मृत्यु के बाद स्वयं ही उसका अन्तिम संस्कार कर दिया। मेरी पुत्री निवेदिता मुखर्जी चक्खु मोहल्ला देहरादून में पेइंग गेस्ट के रूप मे रह रही थी, वहां से जनवरी 2021 में अंकित कुमार स्वयं को उसका पति बताकर उसे अपने साथ लेकर चला गया था तथा अंकित ने पुराने पेइंग गेस्ट से रिलीज कराने के बाद निवेदिता को दूसरे पेइंग गेस्ट शिफ्ट कर दिया था, जिसकी उन्हें जानकारी नही है। अंकित कुमार पर त्वरित कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि पता चल सके कि निवेदिता के साथ वास्तविक घटना क्या हुई, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी ।

उक्त प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , देहरादून के दिशा – निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी डालनवाला के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल अंकित कुमार चौधरी पुत्र जगपाल नि0 फन्दपुरी, थाना नकुड़, जिला सहारनपुर, उ0प्र0 को थाना कोतवाली नगर लाया गया तथा अंकित कुमार से उक्त सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मैं और निवेदिता लगभग 8 महीने से एक दूसरे को जानते थे तथा शादी करना चाहते थे।

पहले निवेदिता मुखर्जी उपरोक्त चुक्खूवाला में चकराता रोड के पास रहती थी जो 24 अप्रैल 2021 को मेरे पास फ्लैट न0-306 रायल होम स्टे IMS कालेज के पास राजपुर रोड देहरादून रहने के लिये आ गयी थी तथा वहीं पर मेरे साथ रह रही थी। दिनांक 28.04.2021 की रात्रि 12.00 बजे के आस – पास वह बालकोनी की ग्रिल पर बैठी थी कि अचानक नीचे गिर गयी, मैं दौडकर नीचे गया तो मैने देखा कि निवेदिता का एक हाथ टूट गया था तथा उसके सिर में चोट लगी थी व नाक से खून बह रहा था। कुछ देर बाद निवेदिता मुखर्जी की सांसे बन्द हो गयी और वह मर गयी, जिसको देखकर मैं घबरा गया और मेरे द्वारा उसके शव को अपनी गाडी की डिग्गी में रखकर फ्लैट के नीचे चल रहे निर्माण कार्य वाले स्थल से कुछ लकड़ियां अपनी गाड़ी की डिक्की में भर ली तथा शव को मसूरी की तरफ काफी दूर ले गया। मसूरी रोड पर एक सुनसान स्थान पर मैंने गाड़ी से पेट्रोल निकाल कर निवेदिता के शव को जला दिया और शव खाई में फेंक दिया, उसके बाद मैं वापस देहरादून से आकर अपने गांव में ही रहने लगा। 26 जून को कोतवाली नगर की पुलिस टीम अंकित कुमार चौधरी को लेकर थाना राजपुर आयी तथा शिकायतकर्ता की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर अंकित कुमार चौधरी के विरूद्ध मु.अ.सं. 136/2021 धारा 302/201 भादवि बनाम अंकित कुमार पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

विवेचना के दौरान अंकित कुमार के कब्जे से वादी की पुत्री निवेदिता मुखर्जी के मोबाईल मय आईडी बरामद किये गये। अंकित कुमार द्वारा दौराने पूछताछ बताया गया कि उसके द्वारा मृतिका निवेदिता मुखर्जी का शव एक गाड़ी से ले जाकर मसूरी किमाड़ी मार्ग पर सुनसान जंगल में पेट्रोल छिड़कर आग लगाने के पश्चात खाई में फेंक दिया था, जिसे वह बरामद करा सकता है।

इस पर पुलिस टीम द्वारा अंकित कुमार की निशानदेही पर मृतिका निवेदिता मुखर्जी के शव की बरामदगी हेतु अंकित कुमार व मृतिका के परिजनों को लेकर फील्ड यूनिट की टीम के साथ मसूरी किमाड़ी मार्ग पर पहुंची , जहां पर अंकित कुमार की निशानदेही पर मृतिका के सड़े – गले शव को बरामद किया गया। मौके पर मृतिका के परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त निवेदिता मुखर्जी के रूप में की गई। मौके से शव को सील – सर्वे मोहर कर पंचायतनामा / पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु मोर्चरी भेजा गया है। अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र जगपाल नि0 ग्राम फन्दपुरी , थाना नकुड़, जिला सहारनपुर, उ0प्र0 को मुकदमा उपरोक्त में अन्तर्गत धारा 302/201 भादवि में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु पेश किया जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्त :

अंकित कुमार चौधरी पुत्र जगपाल नि0 ग्राम फन्दपुरी , थाना नकुड़, जिला सहारनपुर, उ0प्र0, उम्र 31 वर्ष।

बरामदगी विवरण :

1 – मृतका का मोबाईल सैमसंग काले रंग का
2- मृतका का मोबाईल ओप्पो लाईट गोल्डन कलर
3 – मृतका की आई0डी0 (छात्र पहचान पत्र)

पुलिस टीम का विवरण :

1 – श्रीमती सरिता डोभाल , पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून ।
2 – श्री शेखर चन्द सुयाल , क्षेत्राधिकारी नगर , देहरादून ।
3 – श्रीमती जूही मनराल , क्षेत्राधिकारी डालनवाला देहरादून ।
4 – श्री रितेश शाह , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर देहरादून ।
5 – श्री राकेश शाह , थानाध्यक्ष राजपुर , देहरादून ।
6 – व0उ0नि0 श्री लोकेन्द्र बहुगुणा , कोतवाली नगर देहरादून ।
7 – उ0नि0 श्री योगेश चन्द पाण्डेय , चौकी प्रभारी जाखन , थाना राजपुर देहरादून ।
8- उ0नि0 ताजबर सिंह नेगी, चौकी प्रभारी आई0टी0 पार्क , थाना राजपुर
9- उ0नि0 नवीन जोशी, थाना राजपुर
10- उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल, थाना राजपुर
11- कानि0 राकेश पंवार, कानि0 जितेन्द्र, कानि0 परविन्दर सिंह, थाना राजपुर ।