Saturday, May 3, 2025
Home Blog Page 1441

Jio ने लॉन्च किए 3GB डेली डेटा प्लान, Airtel और Vodafone के इन प्लान को मिलेगी टक्कर

0

अगर आप वर्क फ्रोम होम कर रहे हैं और आपको डेली ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है तो जियो ने ऐसे कई शानदार प्लान लॉन्च किए हैं जिनमें आपको डेली 3 GB डेटा मिलेगा. कंपनी की ओर से 3,499 रुपये वाला प्लान ऑफर किया गया है जिसमें आपको 365 दिन की वैलिडिटी, डेली 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कई दूसरी सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा अगर आप एक महीने का रिचार्ज कराना चाहते हैं तो आपके लिए जियो का 401 रुपए का शानदार प्लान है. हालांकि जियो के इन प्लान को टक्कर देने के लिए एयरटेल और जियो के भी 3 जीबी डेली डेटा वाले शानदार प्लान मौजूद हैं. जानते हैं आपके लिए बेस्ट प्लान कौन सा होगा.

 

Jio का 401 रुपये वाला 3GB प्लान- जियो के इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिल रही है. प्लान में आपको रोज 3 जीबी डेटा मिलेगा. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को 6 जीबी डेली अतिरिक्त डेटा मिलेगा. यानी यूजर्स को इस प्लान में टोटल 90 जीबी डेटा मिलेगा. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी मिल रही है. इसके अलावा Disney+Hotstar VIP , Jia Tv, My Jio Cinema, Jio News और Jio Security Apps का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

 

Vodafone Idea का 405 वाला 3GB प्लान- जियो के इस प्लान को टक्कर देने के लिए मार्केट में वोडाफोन का शानदार 405 वाला प्लान मौजूद है. इस प्लान में डेली 3GB डेटा मिल रहा है साथ ही आपको 6GB डेली एडिशनल डेटा भी ऑफर किया जा रहा है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS की सुविधा मिलती है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. प्लान में Disney+ Hotstar VIP का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है.

 

Airtel का 398 का प्लान- अगर आप 3GB डेटा वाला एयरटेल का प्लान खरीदना चाह रहे हैं तो आपको 398 में ये प्लान मिल जाएगा. इस प्लान में डेली 3GB डेटा मिल रहा है. प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. आपको इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा मिल रही है. इस प्लान में Airtel Xstream Premium ,Wink Music और Shaw Academy का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

PPF Vs VPF: अपने निवेश पर उच्च रिटर्न पाना चाहते हैं तो यहां करें निवेश, नहीं है पैसा डूबने का खतरा

0

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। फिक्स डिपॉजिट भारतीयों के बीच काफी लंबे समय से एक पसंदीदा निवेश विकल्प रहा है। यहां लोग ऐसे निवेश विकल्पों में निवेश करना पसंद करते हैं, जहां गारंटीड रिटर्न मिले और निवेश की गई रकम महफूज रहे। एफडी (FD) ऐसे ही निवेश विकल्पों में से एक है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से एफडी पर ब्याज दरें काफी घट गई हैं। इस कारण अब लोग अन्य निवेश विकल्पों की तलाश में हैं।

सरकार समर्थित स्मॉल सेविंग स्कीम्स भी गारंटीड रिटर्न प्रदान करती हैं। वेतनभोगी कर्मचारियों की बात करें, उनके लिए पीपीएफ (PPF) और वीपीएफ (VPF) काफी बेहतर निवेश विकल्प हैं। आज हम आपको इन्हीं दोनों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड वित्त मंत्रालय के राष्ट्रीय बचत संस्थान द्वारा सन् 1968 में एक सेविंग इंस्ट्रूमेंट के रूप में लाया गया था। यह योजना आयकर लाभों के साथ आती है। PPF में आपको अकाउंट एक्टिव रखने के लिए एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये का निवेश करना होता है। वहीं, आप एक वित्त वर्ष में पीपीएफ में अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हो। पीपीएफ 15 साल की लॉक-इन अवधि के साथ आता है। इस समय इस योजना में ब्याज दर 7.1 फीसद सालाना है। पीपीएफ आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के तहत एक वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये तक की आयकर छूट की पेशकश करता है। इस योजना में अर्जित ब्याज भी पूरी तरह कर मुक्त होता है।

स्वैच्छिक भविष्य निधि (VPF)

वीपीएफ एक स्वैच्छिक योगदान है, जो वैधानिक ईपीएफ योगदान के अतिरिक्त होता है। केवल वेतनभोगी कर्मचारी, जो ईपीएफओ के सदस्य हैं, वीपीएफ में निवेश कर सकते हैं। कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी के 12 फीसद से अधिक ईपीएफ में योगदान नहीं दे सकते हैं। अगर कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी के 12 फीसद से अधिक का योगदान देना चाहते हैं, तो वीपीएफ के तहत कर सकते हैं। वीपीएफ पर मौजूदा ब्याज दर 8.50 फीसद है। वीपीएफ में योगदान धारा 80 सी के तहत कर छूट के योग्य होता है। ईपीएफ की तरह ही वीपीएफ भी EEE स्टेटस के साथ आती है। अर्थात इसमें निवेश राशि, ब्याज राशि और मैच्योरिटी की राशि सभी कर मुक्त होती हैं।

FM निर्मला सीतारमण ने आत्‍मनिर्भर भारत रोजगार योजना का किया विस्‍तार, जानें अब कब तक मिलता रहेगा फायदा

0

नई दिल्‍ली. केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharmana) ने कोरोना संकट के कारण लोगों के सामने खड़ी वित्‍तीय चुनौतियों (Financial Challenges) से राहत देने के लिए कई बड़े ऐलान किए. उन्‍होंने नए राहत पैकेज (Stimulus Package) के तहत पिछले साल शुरू की गईं कई योजनाओं के विस्‍तार की घोषणा भी की. इसी कड़ी में उन्‍होंने बताया कि आत्‍मनिर्भर भारत रोजगार योजना (Aatmanirbhar Bharat Rozgar Yojana) को भी आगे बढ़ाया गया है. अब लोगों को इस योजना का फायदा 31 मार्च 2022 तक मिलता रहेगा.

योजना के लिए आवंटित किए गए 22,810 करोड़ रुपये
वित्‍त मंत्री सीतारमण ने कहा कि आत्‍मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत कर्मचारियों और नियोक्ताओं को मिलने वाला ईपीएफ (EPF) सपोर्ट अब 31 मार्च 2022 तक मिलेगा. इस स्कीम की शुरुआत अक्टूबर 2020 में की गई थी. योजना का लाभ 58.50 लाख लोगों को मिलेगा. इसके लिए 22,810 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 जून 2021 है. वहीं, उन्‍होंने कोविड प्रभावित सेक्टर्स के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की लोन गारंटी स्कीम (Loan Guarantee Scheme) का ऐलान किया. साथ ही 1.5 लाख करोड़ रुपये के एडिशनल इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) की घोषणा की है.

क्रेडिट गारंटी स्‍कीम का 25 लाख लोगों को फायदा
FM निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत कोविड-19 से प्रभावित 25 लाख से ज्‍यादा लोगों को 3 साल के लिए 1.25 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा. साथ ही साफ किया कि इस कर्ज पर लगने वाला ब्‍याज बैंकों के लिए तय एमसीएलआर (MCLR) से 2 फीसदी अधिक होगा. उन्‍होंने कहा कि 25 लाख लोगों को माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस के जरिये इस लोन का फायदा मिलेगा. इसके अलावा उन्‍होंने कहा कि हेल्थकेयर के लिए 50,000 रुपये की लोन गारंटी मिलेगी. इसमें गारंटी कवरेज 50 फीसदी एक्सपेंशन के लिए मिलेगा और 75 फीसदी गारंटी कवरेज नए प्रोजेक्ट्स के लिए मिलेगा. इसमें 3 साल के लिए 100 करोड़ रुपये का अधिकतम लोन मिलेगा. इस पर अधिकतम ब्याज दर 7.95 फीसदी लगेगी. वहीं, दूसरे सेक्टरों के लिए अधिकतम ब्याज दर 8.25 फीसदी रखी गई है. गारंटी के बिना नॉर्मल इंटरेस्ट रेट 10 से 11 फीसदी है.

टूरिज्‍म सेक्‍टर को भी वित्‍त मंत्री ने दी बड़ी राहत
वित्‍त मंत्री सीतारमण ने 11,000 रजिस्टर्ड टूरिस्ट गाइड्स और ट्रेवल एंड टूरिज्म सेक्टर के स्टेकहोल्डर्स को इस राहत पैकेज के जरिये वित्तीय सहायता देने का ऐलान भी किया है. लाइसेंस प्राप्त गाइड्स को 1 लाख रुपये तक और मान्यता प्राप्त ट्रैवल एंड टूरिज्म के स्टेकहोल्डर्स को 10 लाख रुपये तक का 100 फीसदी गारंटीड लोन मिलेगा. इस पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी. वहीं, पहले 5 लाख टूरिस्ट्स को फ्री टूरिस्ट वीजा का ऐलान भी किया गया है. इस दौरान वित्‍त राज्‍यमंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) भी मौजूद रहे.

सिरमौर में खाई में गिरी गाड़ी 9 लोगों की मौत, तीन घायल

0

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में सोमवार को एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से नौ लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये. पुलिस ने इस बारे में बताया. पौंटा साहिब के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बीर बहादुर ने बताया कि बारातियों को लेकर जा रहा एक वाहन शिल्लई उपमंडल में पाशेंग के पास गहरी खाई में गिर गया. यह जगह पौंटा साहिब और शिल्लई उपमंडलों की सीमा पर स्थित है.

पौंटा साहिब के डीएसपी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि वह घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं और वहां पहुंचने के बाद ही वह घटना को लेकर कुछ कह पाने की स्थिति में होंगे.

पौंटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि सिरमौर के पछाड़ इलाके के बाग पाशेंग गांव के नजदीक एक गाड़ी के खाई में गिरने की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई. शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने मोबाईल स्वास्थ्य सेहत बैन का उद्घाटन किया

0

ऋषिकेश,  श्री आर. के. विश्नोई, निदेशक (तकनीकी), टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड, ऋषिकेश और श्री शेखर मेहता, प्रेसीडेन्ट (नामित), रोटरी फाउण्डेशन (रोटरी इंटरनेशनल) द्वारा सह-प्रायोजित “मोबाईल स्वास्थ्य सेहत वैन” का वर्चुवल माध्यम से उद्घाटन किया गया। निदेशक (तकनीकी) टीएचडीसीआईएल ने उद्घाटन के दौरान समस्त हित धारकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि टीएचडीसी ने सिर्फ विद्युत उत्पादन एंव विकास के प्रति जिम्मेदार है अपितु, अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति प्रतिबद्ध है तथा अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के अन्तर्गत प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, एंव महिला सशक्तिकरण सम्बन्धित विभिन्न परियोजनाओं का संचालन भी कर रहा हैं।

 

टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड, अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने एंव सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु प्रयासरत रहा है। इसी क्रम में आज नई सी.एस.आर. परियोजना का शुभारम्भ रोटरी फाउण्डेशन के साथ किया जा रहा हैं। इस परियोजना की कुल लागत रू. 60 से 65 लाख है जिसमें रू0 21-00 लाख का योगदान टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड द्वारा एंव शेष रोटरी इंटरनेशनल द्वारा किया जाना है। उक्त परियोजना का क्रियान्वयन पीएचडी रूरल डेवलमेंट फाॅउण्डेशन द्वारा किया जायेगा।

 

उक्त परियोजना का मुख्य उद्देश्य टिहरी जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को उनके गांवों में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराना है। इस परियोजना का लाभ टिहरी जनपद के प्रतापनगर एंव जाखणीधार ब्लाॅक में दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत लगभग 12000 परिवारों को स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करायेगा। इस मोबाईल हैल्थवैन मे विभिन्न प्रकार के रक्त सम्बन्धित जाँचें की जा सकेंगी। इसके अतिरिक्त इस वैन में ई.सी.जी., दवाईयां इत्यादि सुविधायें भी उपलब्ध रहेंगी। जिससे कि डाईबिटीज, हाईपरटेंशन, हृदय सम्बन्धी आदि बीमारियों की शीघ्र जाँच एंव उपचार सुनिश्चित किया जा सकेगा। उक्त परियोजना की प्रमुख विशेषता“ सेहत ई-कार्ड” है जिसके माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी का एक स्वास्थ्य डेटाबेस तैयार किया जायेगा जो कि भविष्य में स्वास्थ्य सेवायें एंव उपचार के लिए लाभप्रद होगा।

 

यह वैन जिला स्वास्थ्य विभाग, टिहरी के सामन्जस्य के साथ प्रतिदिन अलग-अलग गांवों में जाकर स्वास्थ्य कैम्प के माध्यम से अपनी सेवायें प्रदान करेगी।

 

उक्त कार्यक्रम में टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड से श्री पी. के. नैथानी, महाप्रबन्धक, सामाजिक एंव पर्यावरण विभाग , श्री हेमन्त अरोड़ा, गर्वनर, रोटरी क्लब, रूड़की, पीएचडी रूरल डेवलमेंट फाॅउण्डेशन के पदाधिकारी तथा सेवा-टीएचडीसी के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

 

यूरोस्कूल ने लांच किया ’सेंटर ऑफ वैलबीइंग’ – लक्ष्य है समग्र स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता व समावेशन की संस्कृति को प्रोत्साहित करना

0

देहरादून, । भारत के अग्रणी स्कूल नेटवर्क यूरोस्कूल ने ’सेंटर आॅफ वैलबीइंग’ लांच किया है। इस पहल का उद्देश्य है अकादमिक शिक्षा के दायरे से परे जाकर लोकोपकार करना। यूरोस्कूल के मैनेजमेंट ने ऐक्शन प्लान के साथ एक समर्पित टीम को तैनात किया है जिसका लक्ष्य है यूरोस्कूल नेटवर्क के सभी परिसरों में अपने विद्यार्थियों, शिक्षकों, स्टाफ व प्रबंधन को भावनात्मक व मानसिक सहयोग देना।

 

दुनिया भर में कोविड-19 तीव्र प्रसार के कारण लोगों के शारीरिक स्वास्थ्य, सामाजिक व मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर काफी असर पड़ा है। वैलबीइंग से तात्पर्य एक ऐसी अवस्था से है जिसमें व्यक्ति अच्छे स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता का सुख पाता है। इसमें शारीरिक व मानसिक सेहत, भावनात्मक व शारीरिक सुरक्षा, जुड़ाव का ऐहसास, उद्देश्य, उपलब्धि व सफलता का बोध निहित होता है।

 

इस महामारी ने जीवन के कई अन्य सबकों के अलावा हमें सबसे अहम जो चीज़ सिखाई है वो है ‘resilience’ यानी पलटाव/तन्यकता; इस संदर्भ मंे- कठिनाईयों से तुरंत उबर आने की क्षमता। परंपरागत रूप से स्कूलों को विद्यार्थियों की अकादमिक उत्कृष्टता तथा चहुंमुखी विकास का केन्द्र माना जाता है। वर्तमान स्थिति ने स्कूलों की भूमिका को बदल दिया है, अब इनकी भूमिका पढ़ाई-लिखाई से परे तक जाती है। विद्यार्थियों का कल्याण, सजगता और तन्यकता निर्माण आदि सुनिश्चित करने के लिए भी स्कूलों का महत्व बढ़ रहा है।

 

यूरोस्कूल द्वारा लांच किए गए सेंटर आॅफ वैलबीइंग के अंतर्गत कई कार्यक्रमों की एक श्रृंखला है जिनका उद्देश्य स्टाफ, शिक्षकों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों कुशलता हेतु सहयोग देना है। स्कूल प्रबंधन द्वारा जो नैतिक, भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और वित्तीय सहयोग दिया गया है उससे न्यूनतम तनाव के साथ इस कठिन वक्त से निकलने में मदद मिली है।

 

यूरोस्कूल के सीईओ राहुल देशपांडे ने कहा, ’’दुनिया कोविड-19 के असर से उबरने की कोशिश में है और हम दूर रह कर काम जारी रखे हुए हैं, ऐसे में मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य बेहद महत्वपूर्ण है। जब हमारा मन सकारात्मक एवं राहत की अवस्था में होता है तो हम न केवल तनाव से मुकाबला कर सकते हैं बल्कि बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और अच्छा काम कर सकते हैं। इस बात के ध्यान में रखते हुए हमने सेंटर आॅफ वैलबीइंग एवं वीकेयर 2.0 लांच करने का फैसला किया। ये ऐसी पहलें हैं जिनमें विद्यार्थी, शिक्षक और हमारे मुख्यालय के कर्मचारी सभी शामिल हैं। हमारे पास सर्वश्रेष्ठ परामर्शक एवं संरक्षक हैं तथा ऐसी प्रबंधन टीम है जिस तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। ये सभी यह सुनिश्चित करने के लिए हैं की यूरोस्कूल परिवार सकारात्मक, प्रेरित एवं तनाव मुक्त है। मेरा विश्वास है की सकारात्मक सोच के साथ ही एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है जिसमें शिक्षक अहम भूमिका निभाते हैं। यदि शिक्षक और स्कूल लीडरों को पर्याप्त सहयोग मिले और वे प्रेरित हों तो इसका असर विद्यार्थियों के मन पर भी पड़ता है। हमें आशा है की हमारा यह विनम्र प्रयास यूरोस्कूल के विद्यार्थियों के भविष्य को आकार देने में मददगार साबित होगा और वे इस चुनौतीपूर्ण समय से उबर जाएंगे।’’

पौड़ी : 15 हजार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर सहित अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों के साथ गिरफ्तार

0

कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के 15 हजार रूपये का ईनामी हिस्ट्रीशीटर सहित अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्यों को 2 तंमचे, 7 जिंदा कारतूस और एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही एक मोटर साइकिल भी बरामद की है। इनमें से एक पर बिजनौर उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। जिस पर 15 हजार का इनाम है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त कोटद्वार में चार पहिया वाहन को चोरी करने आये थे। चोरी के वाहन से बिजनौर उत्तर प्रदेश में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना था।

पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक सीआईयू विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी टीम गूलर पुल विशनपुर के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर की प्लेटिना मोटर साइकिल आई। जिसे रोककर पूछताछ की गई, लेकिन मोटर साइकिल में सवार तीनों युवक स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये। पुलिस कर्मियों ने जब युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 2 तमंचे, 7 जिंदा कारतूस, एक नाजायज चाकू मिला। जिस पर पुलिस टीम तीनों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई।

जहां पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपना नाम राकेश पुत्र ठकरा सिंह निवासी सादाबपुर गढ़ी, थाना बढ़ापुर बिजनौर उत्तर प्रदेश, सोमपाल पुत्र कल्लू सिंह निवासी जमालपुर, थाना नहटौर, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, धीरज चौहान पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम कलाली, थाना नहटौर, बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वह कोटद्वार क्षेत्र से एक चार पहिया वाहन चोरी करने आये थे और चोरी के वाहन से जनपद बिजनौर क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी। अभियुक्त राकेश थाना बढ़ापुर जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध बढ़ापुर थाने में कई संगीन घटनाओं के अभियोग पंजीकृत है।

अभियुक्त राकेश के विरूद्ध थाना मंडावली एवं कोतवाली नजीबाबाद में पंजीकृत लूट के अभियोगों में भी वांछित चल रहा है, जिस कारण से अभियुक्त राकेश पर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा 15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है। तीनों अभियुक्त जनपद बिजनौर (यूपी) व उत्तराखण्ड में भी कई संगीन घटनाओं को अंजाम दे चुके है। तीनों अभियुक्त जनपद बिजनौर (यूपी) से वांछित चल रहे हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक सुनील पंवार, कांस्टेबल चंद्रपाल, अमित कुमार, कुलदीप, संतोष सिंह, संजय कुमार, सुनित कुमार, अमरजीत, हरीश, आबिद अली आदि शामिल थे।

यह माल किया बरामद
पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी ने बताया कि अभियुक्त राकेश के कब्जे से 1 तमंचा व 3 जिन्दा कारतूस, अभियुक्त सोमपाल के कब्जे से 1 तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस, अभियुक्त धीरज के कब्जे से 2 जिन्दा कारतूस व 1 नाजायज चाकू बरामद किया गया है। अभियुक्त राकेश के विरूद्ध थाना नजीबाबाद उत्तर प्रदेश, थाना मंडावली उत्तर प्रदेश, थाना बढ़ापुर बिजनौर उत्तर प्रदेश, थाना कोटद्वार, थाना धुमाकोट, थाना सिडकुल हरिद्वार में करीब 12 मुकदमें दर्ज है। अभियुक्त सोमवाल के विरूद्ध थाना हल्दौर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश में गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत है।

उत्तरकाशी : हरूता के जंगलों में शुरू हुआ बीज बम अभियान, तैयारी को लेकर गांव की जा रही पदयात्रा

0

उत्तरकाशी, मानव और वन्यजीवों के बीच बढे संघर्ष को कम करने व पारिस्थितिकी तंत्र की पुर्नबहाली के उद्देश्यों को लेकर मंगल यूथ फाउंडेशन द्वारा हरुनता बुग्याल के चारों तरफ फैले जंगल में वहां रह रहे लोगों के साथ मिलकर बीज बम अभियान चला रहा है । इस दौरान टीम ने पशु पालकों को बीज बम बनाने व बीज बम से किस प्रकार फ़सलों व मानव को बचाया जा सकता है के बारे में बताया।

मंगल यूथ फाउंडेशन के वीरेन्द्र राणा ने बताया की खेल खेल में पर्यावरण संरक्षण व कम लागत के इस अभियान से लोगों को स्व: स्फूर्त जुड़ना चाहिये। टीम के द्वारा पशु पालकों के साथ राजमा, कद्दू, मक्का के बीज बम बनाये गये। कार्यक्रम में बिरेन्द्र राणा, जसवंत रावत, हिम्मत रावत, अमित राणा, अमित महर, शिवम महर आदि मौजूद रहे। कोरोना काल कू बीच 9 जुलाई से 15 जुलाई तक मनाये जाने वाले बीज बम अभियान सप्ताह की तैयारी को लेकर फाउंडेशन के द्वारा गांव गांव में पदयात्रा की जा रही है।

जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण, बच्चे दिखे उत्साहित

0

पिथौरागढ़- सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पाण्डे कि पहल पर 100 जरूरतमंद बच्चों के लिये पाठय सामग्री बाराबीसी उत्थान समिति के अध्यक्ष सुरेन्द बसेड़ा को सौपी गई। यह पाठय सामग्री मानस एकेडमी के निदेशक डॉ. अशोक पंत द्वारा उपलब्ध कराई गई।

बाराबीसी उत्थान समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र बसेड़ा ने कहा कि इस कोरोनाकाल में जरूरतमंद बच्चों के लिये उपलब्ध कराई गई इस पाठ्य सामग्री के लिये डॉ. अशोक पंत व जुगल किशोर पाण्डे का आभार जताया। कार्यक्रम में युवा रचनाकार ललित शौर्य मानस एकेडमी के एडम आफीसर गजेन्द्र बोरा मौजूद थे।

रोशनी जन सेवा संंस्था ने निशा महानगर अध्यक्ष और अश्वनी महानगर सचिव की जिम्मेदारी सौंपी

0

देहरादून, सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में सक्रियता से सेवा में लगी रोशनी जन सेवा संस्था धीरे धीरे अपने कुनबे को बढ़ा रही है, इसी कड़ी में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया जनपद दून में संस्था के कार्य को सकारात्मक रुप में आगे बढ़ाने के सार्थक परिपेक्ष में निशा रानी महिला महानगर अध्यक्ष और अश्वनी कुमार को महानगर सचिव की जिम्मेदारी संस्था की ओर से सौंपी गयी है, संस्था के सदस्यों ने नव नियुक्त पदाधिकारियों से आशा व्यक्त की है कि वे समाज के हित के सदैव आगे रहकर मदद करेंगे, संस्था परिवार ने इनको बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा जताई है कि ये लोग रोशनी जन सेवा संस्था के परिवार को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे |