Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 1443

पौड़ी : शहीद मंदीप नेगी का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, मुख्यमंत्री ने दी पुष्पाजंलि, नम आंखों से ग्रामीणों ने की अगवानी

0

पौड़ी, जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सरहद पर अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हुए गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर की 11वीं बटालियन के राइफलमैन मंदीप सिंह नेगी का पार्थिव शरीर आज रविवार को उनके पौड़ी गढ़वाल के पोखड़ा ब्लाँक स्थित ग्राम सकनोली लाया गया।

जहां ग्रामीणों ने अपने शहीद सपूत के पार्थिव शरीर की नम आंखों से अगवानी की। इस अवसर पर पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शहीद मनदीप सिंह नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाया। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हेलीकॉप्टर द्वारा हेलीपैड पोखड़ा पहुंचकर कार द्वारा 9:30 बजे शहीद जवान मनदीप के गांव सकनोली पहुंचे जहां वे शहीद के शोकाकुल परिजनों एवं ग्राम वासियों के साथ शोक में शामिल होकर मंदीप के देश के लिए सर्वोच्च बलिदान को नमन् करते हुए अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ शहीद मंदीप के गांव सकनोली पहुंचने वालों में सैनिक एवं पुर्नवास कल्याण मंत्री गणेश जोशी, सरकारी प्रवक्ता काबीना मंत्री सुबोध उनियाल सहित जिले के आला अधिकारियों में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, एसएसपी पी. रेणुका देवी, उपजिलाधिकारी संदीप कुमार सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।

आज रविवार को सुबह साढ़े 9 बजे सेना का वाहन जैसे ही शहीद मंदीप के पार्थिव शरीर को लेकर गांव के पास पहुंचा तो वहां हजारों लोग नम आँखे लिए मौजूद थे। वाहन से शहीद मंदीप का पार्थिव देह उनके घर लाया गया। जहां मंदीप की माँ सहित परिजन एवं ग्रामीणों में शोक छा गया। इस अवसर पर वहां हजारों की संख्या में मौजूद जन सैलाब भी शहीद के पार्थिक शरीर को देखकर शोकाकुल हो उठा। इसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक घाट ले जाने की तैयारियां शुरू की गई।

ज्ञातव्य हो कि जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सरहद पर अपना फर्ज निभाते हुए गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर की 11वीं बटालियन के राइफलमैन मंदीप सिंह नेगी निवासी सकनोली पोखड़ा ब्लॉक निवासी शहीद हो गये। पोखड़ा ब्लॉक की ग्रामसभा सकनोली गांव निवासी 23 वर्षीय मंदीप सिंह नेगी पुत्र सत्यपाल सिंह नेगी 11 मार्च 2018 को गढ़वाल राइफल में भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात था।

 

सैन्य सम्मान के साथ शहीद का गांव में ही हुआ अंतिम संस्कार

जम्मू कश्मीर में आकाशीय बिजली गिरने से शहीद हुए पोखड़ा के सकनोली निवासी शहीद मनजीत नेगी का पार्थिव शरीर रविवार दोपहर उनके घर पहुंचाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शहीद को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीएम करीब 45 मिनट गांव में रहे। उन्होंने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया।सीएम अंत्येष्टि में शामिल नहीं हुए। वहीं, मंत्री सुबोध उनियाल और गणेश जोशी के अलावा भाजपा के कई पदाधिकारियों ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ शहीद का गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया।

 

सीएम ने कहा कि धन्य हैं उनके माता पिता जिन्होंने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया जो देश की रक्षा के लिए शहीद हुआ है और अपना नाम इतिहास के पन्नो पर दर्ज कर गया है। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि शहीद मनदीप सिंह नेगी के गांव की सड़क का डामरीकरण किया जाएगा, और इस मार्ग का नाम भी शहीद मंदीप सिंह नेगी मार्ग रखा जाएगा।

मन की बात का 78वां एपिसोड : एक दिन में लाखों लोगों को मेड इन इंडिया वैक्सीन मुफ्त में लगा रहे, यही है भारत की नई ताकत : पीएम मोदी

0

 

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सुबह 11 बजे मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को संबोधित कर रहे है। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिल्खा सिंह को याद करते हुए कहा कि, कुछ दिन पहले कोरोना ने प्रसिद्ध एथलीट मिल्खा सिंह को हमसे छीन लिया। जब वे अस्पताल में थे, तो मुझे उनसे बात करने का अवसर मिला था।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि,बात करते हुए मैंने उनसे आग्रह ​किया था कि आपने तो 1964 में टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था इसलिए इस बार जब हमारे खिलाड़ी ओलंपिक के लिए टोक्यो जा रहे हैं तो आपको हमारे एथलीट का मनोबल बढ़ाना है। आगामी तोक्यो ओलंपिक को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि, टोक्यो जा रहे हर खिलाड़ी का अपना संघर्ष रहा है, बरसों की मेहनत रही है। वो सिर्फ अपने लिए ही नहीं जा रहे हैं बल्कि देश के लिए जा रहे हैं। इन खिलाडियों को भारत का गौरव भी बढ़ाना है और लोगों का दिल भी जीतना है।

मन की बात के 78 वें एपिसोड को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना टीकाकरण पर भी जोर दिया और ग्रामीण इलाकों में जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन अभियान को तेजी से बढ़ाने का आह्रन किया और कहा कि,कोरोना के खिलाफ हम देशवासियों की लड़ाई जारी है, 21 जून को वैक्सीन अभियान के अगले चरण की शुरुआत हुई और उसी दिन देश ने 86 लाख से ज़्यादा लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड भी बना दिया..वो भी एक दिन में।

पीएम मोदी ने कहा कि, एक साल पहले सबके समाने सवाल था कि वैक्सीन कब आएगी? आज हम एक दिन में लाखों लोगों को मेड इन इंडिया वैक्सीन मुफ्त में लगा रहे हैं। यही तो नए भारत की नई ताकत है। कभी-ना-कभी ये विश्व के लिए केस स्टडी का विषय बनेगा कि भारत के गांव के लोगों, हमारे वनवासी-आदिवासी भाई-बहनों ने इस कोरोना काल में किस तरह अपने सामर्थ्य और सूझबूझ का परिचय दिया। गांव के लोगों ने क्वारंटीन सेंटर बनाए, स्थानीय जरूरतों को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल बनाए।

मानसून सीज़न पर पीएम मोदी ने कहा कि, हमारे देश में अब मानसून का सीजन भी आ गया है। बादल जब बरसते हैं तो केवल हमारे लिए ही नहीं बरसते बल्कि बादल आने वाली पीढ़ियों के लिए भी बरसते हैं। बारिश का पानी जमीन में जाकर इकठ्ठा होता है,जमीन के जलस्तर को भी सुधारता है इसलिए मैं जल सरंक्षण को देश सेवा का एक ही रूप मानता हूं।पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए बताया कि, 1 जुलाई को हम राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाएंगे। ये दिन देश के महान चिकित्सक और स्टेट्समैन डॉक्टर बीसी राय की जन्म-जयंती को समर्पित है। कोरोना-काल में डॉक्टरों के योगदान के हम सब आभारी हैं। हमारे डॉक्टर्स ने अपनी जान की परवाह न करते हुए हमारी सेवा की है।

बड़ी खबर : जम्मू एयरपोर्ट स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र के अंदर दो धमाके, कोई हताहत नहीं, जांच जारी

0

 

जम्मू, जम्मू हवाईअड्डे के अत्यधिक सुरक्षा वाले तकनीकी क्षेत्र में शनिवार देर रात पांच मिनट के अंतराल में दो विस्फोट हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट देर रात करीब सवा दो बजे हुए। पहले विस्फोट के कारण हवाईअड्डे के तकनीकी क्षेत्र में एक इमारत की छत ढह गई। इस स्थान की देखरेख का जिम्मा वायु सेना उठाती है और दूसरा विस्फोट जमीन पर हुआ। इसमें किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली थी।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जम्मू में वायु सेना के अड्डे में धमाके की खबर मिली है। इसमें कोई जवान हताहत नहीं हुआ है और न ही कोई साजो सामान क्षतिग्रस्त हुआ है। जांच चल रही है और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।’’ घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को कुछ ही मिनटों में सील कर दिया। सूत्रों ने बताया कि वायु सेना अड्डे पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और भारतीय वायु सेना के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। जम्मू हवाई अड्डा एक असैन्य हवाई अड्डा है।

Lockdown Update: त्रिपुरा ने 10 शहरों में एक सप्ताह के लिए बढ़ाया गया कर्फ्यू, 2 जुलाई तक जारी रहेंगी पाबंदियां

0

त्रिपुरा ने दस शहरों (local urban bodies) और अगरतला नगर निगम ( Agartala Municipal Corporation) में शनिवार से दो जुलाई तक कोविड -19 कर्फ्यू को सात दिनों के लिए और बढ़ा दिया है. यह कदम पिछले एक सप्ताह में आ रहे मामले के पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से ज्यादा होने के बाद उठाया गया है. हालांकि, राज्य के स्वास्थ्य रिकॉर्ड के अनुसार, इस सप्ताह में कोविड -19 डेथ रेट में कमी आई है.

वहीं राज्य द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि राज्य सरकार ने स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई है और कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए निम्नलिखित शहरी स्थानीय निकायों में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew)को आगे बढ़ाना जरूरी समझा गया.

राज्य में बीते 19 जून से कोविड -19 पॉजिटिविटी रेट 3.37 प्रतिशत से 5.34 प्रतिशत के बीच देखा गया है, जबकि उक्त सप्ताह में 23 लोगों की मृत्यु हो गई. शनिवार दोपहर 2 बजे से अगरतला नगर निगम, रानीबाजार नगर परिषद, पश्चिम जिले के जिरानिया नगर पंचायत, गोमती जिले में उदयपुर नगर परिषद, कुमारघाट नगर परिषद, धलाई जिले के कमलपुर नगर पंचायत, उनाकोटी जिले के कैलासहर नगर परिषद, पनीसागर नगर पंचायत, उत्तरी जिले में धर्मनगर नगर परिषद, खोवाई जिले में खोवाई नगर परिषद और सिपाहीजाला जिले में सोनमुरा नगर पंचायत
में नई कर्फ्यू अधिसूचना के अनुसार कर्फ्यू लगाया जाएगा.

शाम चार बजे तक 50 प्रतिशत लोग के साथ काम कर सकते हैं लोग

लॉकडाउन के दौरान सरकारी व गैर सरकारी ऑफिसों में शाम चार बजे तक 50 प्रतिशत लोग काम कर सकते हैं. वहीं 20 से ज्यादा व्यक्तियों की उपस्थिति वाली सरकारी बैठकों को छोड़कर, खुले या बंद स्थानों में किसी भी सार्वजनिक बैठक की अनुमति नहीं होगी. दुकानों और बाजारों को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे.

वहीं दूसरी तरफ त्रिपुरा में अब तक 18 साल से अधिक उम्र के कुल 18.31 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. राज्य ने अब तक 662 लोगों की मौत के साथ 63,868 कोविद -19 मामले दर्ज किए हैं.

गजबः रिलायंस जिओ लेकर आया सबसे शानदार प्लान, आपको मिलेगा 1095 जीबी डेटा, जानिए कैसे

0

नई दिल्ली, रिलायंस जिओ ने पिछले कुछ दिनों में कई नए प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया है। अब कंपनी ने साइलेंटली लंबी वैलिडिटी वाले एक नए प्रीपेड प्लान को पेश किया है। जियो का ये प्लान 3,499 रुपये वाला है।

टेलीकॉमटॉक ने अपनी एक रिपोर्ट में इस प्लान की जानकारी दी है। साथ ही अब इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप पर भी देखा जा सकता है। इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी और इस दौरान उन्हें रोज 3GB डेटा दिया जाएगा, यानी ग्राहकों को जियो के 3,499 रुपये वाले प्लान में 1 साल के दौरान टोटल 1,095GB डेटा मिलेगा। साथ ही डेली डेटा लिमिट के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी।

इसके साथ ही ग्राहकों को इस प्लान अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 SMS भी मिलेंगे। जियो के इस प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग, डेटा और SMS के साथ ही JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud और JioNews जैसे जियो ऐप्स का भी एक्सेस मिलेगा। आपको बता दें अब तक 3GB डेली डेटा के साथ आने वाला जियो का सबसे महंगा प्लान 999 रुपये था। ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, रोज 100SMS और जियो ऐप्स का एक्सेस भी दिया जाता है। इस नए प्लान के आने से जियो पहली प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी बन गई है, जो 1 साल के प्लान में रोज 3GB डेटा दे रही है। अभी तक जियो, एयरटेल और Vi जैसी सभी प्राइवेट कंपनियां 3GB डेली डेटा वाला प्लान ज्यादा से ज्यादा 84 दिन की ही वैलिडिटी के साथ दे रही थीं।

राज्य के पांच अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का सीएम ने किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

0

देहरादून, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कैंप कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से राज्य के पांच अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण एवं एक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने जिन पांच ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया उनमें जिला चिकित्सालय बागेश्वर में 250 एल.पी.एम., जिला चिकित्सालय चम्पावत में 100 एल.पी.एम., जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में 200 एल.पी.एम., हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट एवं कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में 1000-1000 एल.पी.एम.के प्लांट शामिल हैं। इन पांच संयत्रों द्वारा प्रतिदिन 4.76 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। पिथौरागढ़ में अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन की मदद से 600 एल.पी.एम. का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया जा रहा है, जिसका मुख्यमंत्री ने वर्चुअल शुभारम्भ किया। उन्होंने अजीम प्रेमजी का आभार भी व्यक्त किया। बागेश्वर में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए समाजसेवी गोपाल गोस्वामी ने सी.एस.आर के तहत प्रदान किया है। चम्पावत, पिथौरागढ़ एवं देहरादून में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भारत सरकार द्वारा पीएम केयर फण्ड के तहत राज्य को मिले हैं।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पिछले तीन माह में राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए तेजी से कार्य हुआ है। कोविड की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी तैयारियां की गई है। आईसीयू, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड की संख्या में काफी वृद्धि की गई है। सीएचसी स्तर तक भी कोविड केयर सेंटर बनाये जा रहे हैं। केन्द्र सरकार के सहयोग से ऋषिकेश एवं हल्द्वानी में 500-500 बेड के आधुनिक कोविड केयर सेंटर बनाये गये हैं। इनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन कोविड केयर सेंटरों में बच्चों के वार्ड के सामने उनके माता और पिता के लिए भी रहने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन प्लांट लगाये जा रहे हैं। अभी राज्य में 17 ऑक्सीजन प्लांट कार्यशील हैं, जबकि 17 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य चल रहा है। इसके अलावा 11 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए भारत सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है। राज्य के अस्पतालों में 5675 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर तथा 14349 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। 2494 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर तथा 6231 ऑक्सीजन सिलेंडर जल्द राज्य को मिलने वाले हैं।

शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से सुधार लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इन ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना से कोविड की संभावित तीसरी लहर में लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रकृति के संरक्षण एवं सवंर्द्धन के लिए हम सबको अपना योगदान देना होगा। उन्होंने अपील की कि हरेला पर्व पर अधिक से अधिक लोग वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर बागेश्वर विधायक चन्दन राम दास, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, अपर सचिव सोनिका, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा, सबंधित जनपदों के जिलाधिकारी, सीएमओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

ऑक्सीजन फ़ॉर दून के सहयोग से कौलागढ़ गढ़ी कैंट के सरकारी स्कूल में वितरित की गई खाद्य सामग्री

0

देहरादून, कोरोना संक्रमण काल अभी चल रहा है, कई गरीब लोग इस दौरान रोजगार न मिलने की वजह से आर्थिक संकट में हैं, ऐसे में रोशनी जन सेवा संस्था उनके जीवन यापन के राहत सामग्री देकर मदद कर रही है, कौलागढ़ गढ़ी कैंट स्थित सरकारी स्कूल में जरूरत मन्द लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई | खाद्य सामग्री का वितरण ऑक्सीजन फ़ॉर दून के सहयोग से रोशनी जन सेवा संस्था के संरक्षक राजीव महर्षि द्वारा किया गया | इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल में तमाम लोगों के कारोबार और रोजगार ठप हो गए |

इसलिए संस्था एक छोटा सा प्रयास निरन्तर जरूरत मन्द लोगों के लिए कर रही हैं, इस अवसर पर उन्होंने सहयोग करने वाली संस्था का आभार प्रकट किया | रोशनी जन सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने कहा कि रोशनी जन सेवा संस्था द्वारा इस प्रकार की सहायता के हमेशा प्रयास किये जाते है और आने वाले समय में संस्था जरूरत मन्द लोगों की सहायता के लिए अपने प्रयास को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाएगी |

संस्था विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्य कर रही हैं, संस्था द्वारा स्वास्थ्य शिविर एवं विकलांग शिविर का आयोजित कर सभी लोगों निशुल्क उपकरण वितिरत किये जाते है के साथ शिक्षा सामग्री आदि आवंटित करने का कार्य समय समय पर किया जाता हैं | संस्था के महासचिव संजय कुमार ने कहा कि संस्था के द्वारा अभी कोरोना काल के दौरान टिहरी गढ़वाल में 60 हजार रुपये की दवाई कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए भिजवाई गयी थी, वही विनोद जोशी ने सराहना करते हुए कहा कि संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही, जो कोविड के संकट में जरूरत मन्द लोगों की मदद करने का काम कर रही हैं | इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव जसवंत सिंह, सहसचिव संगीता सैनी, महासचिव निम्मी सिंह, अश्वनी कुमार, निशा रानी, रीना जायसवाल आदि उपस्थित रहे |

महंगे बाजार और उतार-चढ़ाव वाले माहौल में बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में करें निवेश, होगा फायदा

0

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। इस समय शेयर बाजार अपनी ऐतिहासिक उंचाई पर है। साथ ही उतार-चढ़ाव भी दिख रहा है। ऐसे में आपको म्‍युचुअल फंड की बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (BAF) स्कीम में निवेश करना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह स्कीम उतार-चढ़ाव वाले बाजार में अच्छा प्रदर्शन करती है।

आंकड़े बताते हैं कि आदित्य बिरला सन लाइफ बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने 1 साल में 34.58% और 3 साल में 12.88% का रिटर्न दिया है। निप्पोन इंडिया के बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने इसी अवधि में 33.45% और 11.91% का रिटर्न दिया है।

10 हजार रुपये महीने की एसआईपी अगर किसी ने बिरला सन लाइफ के बैलेंस एडवांटेज फंड में अप्रैल 2000 में की होगी, तो उसकी वैल्यू आज 1.03 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि कुल निवेश 25.20 लाख रुपये ही रहा होगा। लंबे समय के लिए एसआईपी के जरिए निवेश करने का ये एक अच्छा उदाहरण है।

आदित्य बिरला सन लाइफ बैलेंस एडवांटेज फंड पोर्टफोलियो (बैफ) में इक्विटी और फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज के बीच संतुलन मैनेज करता है, जो मार्केट के वैल्यूएशन पर आधारित होता है। इक्विटी में जहां ज्यादा रिटर्न की संभावना होती है, वहीं इसमें ज्यादा उतार-चढ़ाव भी होता है।

जबकि फिक्स्ड इनकम में उचित रिटर्न और कम उतार-चढ़ाव होता है। इसका लक्ष्य गिरते हुए बाजार में जोखिम को सीमित करना होता है, जबकि बाजार के ऊपर जाने पर उसके अवसर को भुनाने का काम करता है।

बाजार के जानकार और समर्थ वेल्थ के अभिनंदन होनाले कहते हैं कि बाजार के अभी के उतार-चढ़ाव के माहौल में बैलेंस्ड एडवांटेज फंड निवेश के लिए बेहतर हैं, क्योंकि इक्विटी और डेट लेवल इसका डायनॉमिकली प्रबंधन करते हैं। यह आपके पैसों का सही अलोकेशन करता है और जोखिम समायोजित रिटर्न मिलता है।

आदित्य बिरला सन लाइफ बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने इस कैटेगरी ने अच्छी क्वालिटी वाली इक्विटी और डेट पोर्टफोलियो की वजह से लगातार बेहतर प्रदर्शन अलग-अलग बाजार में किया है। क्योंकि ये फंड बाजार के वैल्यूएशन पर नजर रखते हैं। जब बाजार सस्ता होगा तो शेयरों में निवेश ज्यादा करेगा और महंगा होगा तो इक्विटी में निवेश को कम कर देगा।

जैसे कि मई 2020 में इसका इक्विटी में निवेश 80% के करीब था जो मई 2021 में घट कर 39% के करीब कर दिया गया। ऐसे डायनामिकैली मैनेज करने की वजह से निवेशकों को बाजार के किसी भी माहौल में ये साथ देते हैं। बाजार के उतार-चढ़ाव को पीछे छोड़ने के लिए बैलेंस एडवांटेज फंड में लंबे समय तक निवेश करते रहना चाहिए।

अजब-गजबः बिहार में एक युवक ने कर ली किन्नर से शादी, एक साल पहले नाच प्रोग्राम में हुआ था प्यार

0

रोहतासः कहते हैं कि प्यार अंधा होता है. अगर यह परवान चढ़ जाए तो फिर किसी की नहीं सुनता. ताजा मामला रोहतास जिले का है जहां एक युवक ने ना सिर्फ एक किन्नर से प्यार किया बल्कि शादी भी की और सातों वचन निभाने का वादा भी किया. हालांकि जब किन्नर बहू ससुराल पहुंची तो लड़के के घर वालों के होश उड़ गए.

मंदिर में की शादी, साथ बिताने लगे जीवन

 

रोहतास के एक गांव के रहने वाले गोलू कुमार और एक दूसरे गांव के किन्नर नंदनी कुमारी बीते एक साल पहले किसी नाच प्रोगाम के दौरान एक-दूसरे से मिले जिसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ गया जिसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली. समाज के लोक लाज के कारण किराए के मकान में दोनों ने साथ जीवन बिताना शुरू कर दिया.

 

नंदनी ने ससुराल पहुंचकर किया हंगामा

 

वहीं, इस बात की जानकारी जब घरवालों को हुई तो उनके होस उड़ गए. परिवार के सदस्यों ने गोलू को नंदनी से दूर रखने का प्रयास करने लगे लेकिन गोलू नंदनी का साथ सात जन्मों तक निभाने को तैयार है. परिवार के सदस्यों के द्वारा गोलू को नंदनी से दूर करने की बात जैसे ही नंदनी को पता चला तो वह गोलू के घर पहुंच गई जिसके बाद कई घंटे तक घर में हाई वोल्टेज ड्रामा चला.

 

कोई सिर पकड़ कर बैठ गया तो कोई बेहोश हो रहा था. देखते-देखते गांव की महिलाओं एवं पुरुषों की भीड़ जुट गई और लोग नंदनी को निहारने लगे. विवाद बढ़ते देख गांव के लोगों ने नंदनी को समझाकर वापस भेजा. अब युवक की किन्नर से शादी करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

बेदखली नोटिस का विरोध, आक्रोशित नगीना कॉलोनीवासियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ निकाला जुलूस

0

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, रेलवे प्रशासन द्वारा दिए गए बेदखली के नोटिस के विरोध में आक्रोशित नगीना कॉलोनीवासियों ने आज सैकड़ों की संख्या में जुलूस निकालकर रेलवे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया ।
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को रेलवे प्रशासन द्वारा लालकुआँ स्थित नगीना कॉलोनीवासियों के घरो पर बेदखली के नोटिस चस्पा किए गए है जिससे आक्रोशित स्थानीय निवासी सैकड़ों की संख्या में रेल प्रशासन मुर्दाबाद, जिला प्रशासन मुर्दाबाद जैसे नारों के साथ हाथ में तख्ती लेकर नगर मे जुलूस निकालते हुए तहसील पहुंचे जहाँ जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा ।

इस दौरान नगीना कॉलोनीवासियों ने कहा कि दशकों से यहां पर सभी लोग निवास कर रहे है किंतु रेल प्रशासन अब इसे अपनी भूमि बताते हुए बेदखली के नोटिस दे रहा है ।
वहीं तहसीलदार नितेश डांगर ने कहा कि रेल प्रशासन को इस मामले में पहले जिला प्रशासन से सामंजस्य बनाते हुए एक बैठक की जाएगी जिससे बस्ती वासियों के हितों को भी ध्यान में रखते हुए आगे कोई कदम उठाया जाएगा ।