Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 1432

उत्तराखंड : घट रहा कोरोना संक्रमण : आज 24 घंटे में मिले 89 संक्रमित, तीन की हुई मौत, 26083 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

0

देहरादून, उत्तराखंड में अब धीरे धीरे लंबे समय के बाद कोरोना संक्रमण के मरीज घटने लगे हैं, राज्य आज एक दिन में सबसे कम 89 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा आज 101 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1538 से कम पहुंच गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 26083 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। चमोली जिले में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर में एक, चंपावत में छह, देहरादून में 20, हरिद्वार में 15, नैनीताल में 14, पौड़ी में एक, पिथौरागढ़ में सात, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में छह, ऊधमसिंह नगर में तीन और उत्तरकाशी में नौ मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 40 हजार 882 हो गई है। इनमें से तीन लाख 26 हजार 43 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7338 लोगों की जान जा चुकी है।
जबकि मंगलवार को प्रदेश में ब्लैक फंगस का कोई केस सामने नहीं आया। छह मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए। प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 509 केस आ चुके हैं, जिनमें से 101 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 116 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कहां कितने एक्टिव केस
अल्मोड़ा में 31, बागेश्वर में 180, चमोली में 89, चंपावत में 88, देहरादून में 570, हरिद्वार में 32, नैनीताल में 123, पौड़ी में 117, पिथौरागढ़ में 117, रुद्रप्रयाग में 40, टिहरी में 46, ऊधमसिंह नगर में 36 और उत्तरकाशी में 69 एक्टिव केस हैं। राज्य पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 101 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। इनमें देहरादून में सर्वाधिक 50 मरीज शामिल हैं। जबकि अल्मोड़ा में एक, चमोली में पांच, हरिद्वार में दो, नैनीताल में 20, पिथौरागढ़ में 10, रुद्रप्रयाग में दो, ऊधमसिंह नगर में दो और उत्तरकाशी में नौ मरीजों ने कोरोना से जंग जीती।

प्रदेश में 84 हजार 590 लोगों को आज मंगलवार 6 जुलाई तक कोरोना की वैक्सीन दी गई। अब तक 38 लाख 11 हजार 566 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि नौ लाख 37 हजार 752 को दोनों डोज दी जा चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में 39 हजार 105 को दोनों डोज दी जा चुकी है।

कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना की सुरंग में अचानक आया मलबा

0

ऋषिकेश। शिवपुरी में कर्णप्रयाग रेल लाइन की सुरंग में मलबे की चपेट आकर एक मजदूर घायल हो गया। इसके बाद कार्यदायी कंपनी के अधिकारियों ने घायल मजूदर को एंबुलेंस से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसे एम्स रेफर कर दिया। एम्स में उपचार के दौरान मजूदर की मौत हो गई।

मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह एलएनटी कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि शिवपुरी चौकी और गूलर के बीच बन रही रेलवे लाइन की सुरंग एडिट-2 के अंदर काम चल रहा था। अचानक सुरंग में पहाड़ से टूटकर मलबा आया।

मलबे की चपेट में आकर काम कर रहा एक मजदूर घायल हो गया। घायल मजदूर की पहचान जगदेव तोमर (43) पुत्र अमर सिंह तोमर निवासी ग्राम कलाथा, पोस्ट बढ़ाना, तहसील पौंटा साहिग, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश को घायल अवस्था में ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे एम्स रेफर दिया गया। लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मुनिकीरेती थाना निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मृतक का भाई बलदेव सिंह की मौजूदगी में शव पीएम के लिए भेज दिया है।

जनता की सेवा ही सबसे बड़ा सम्मान  : कौशिक

0

हरिद्वार 6 जुलाई (कुलभूषण) भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय पर कोविड. कर्फ्यू में गरीब जरूरतमंद परिवारों को निरंतर राशन वितरित कर गरीबों का सहारा बने भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक व उनकी टीम के सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल यादव ने कहा कि संकटकाल में निरंतर लंबे समय तक चंद्रमोहन कौशिक व उनकी टीम ने गरीब जरूरतमंद परिवारों का सहारा बनकर जिस तरह घर.घर तक राशन पहुंचाने का नेक कार्य किया है।

इस मौके पर   चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि जनता की सेवा ही सबसे बड़ा सम्मान है भोलेनाथ हमें इतनी शक्ति प्रदान करें कि संकट के समय हम किसी जरूरतमंद का सहारा बन सके यही हमारे लिए सौभाग्य की बात  है।

उन्होंने कहां की सम्मान देने के लिए मैं गौ रक्षा वाहिनी के सभी साथियों का धन्यवाद करता हूं इस मौके पर कीर्तिकांत शर्मा शिवम कौशिक प्रभास शर्माए अमन कौशिक का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालों में गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल यादवए कार्यकारी जिलाध्यक्ष हर्षित त्रिपाठी सोमपाल चौधरी जितेंद्र यादव विष्णु पांडे राजेंद्र नेगी सचिन वशिष्ठ विमल रस्तोगी सचिन शर्मा अरविंद जैन आदि उपस्थित थे।

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से सम्बद्ध होगा एसएमजेएन डिग्री कॉलेज

0

हरिद्वार 6 जुलाई (कुलभूषण )एच एन बी गढवाल विष्वविद्यालय ने षैक्षणिक सत्र 2021-22 हेतु सम्बद्वता के लिए महाविद्यालयों को को अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत कर दिये है जिसमें कई दिनों से चला आ रहा असमंजस समाप्त हो गया है। अब नवीन सत्र के प्रवेशार्थी छात्र छात्राएं राज्य विश्वविद्यालय श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय से   सम्बद्व  हो जायेगें। एस एम जे एन  पी जी  कालेज के प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष मंहन्त रविन्द्र पुरी ने कहा कि अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने से श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्धता का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

यहा यह उल्लेखनीय है कि एचएनबी    गढवाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 16 अशासकीय महाविद्यालयों को राज्य विश्वविद्यालय से सम्बद्ध होना है  जिन महाविद्यालयों ने असम्बद्ध होने के लिए गढवाल विश्वविद्यालय से अनापत्ति प्रमाणपत्र हेतु आवेदन किया था उनको अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किये जा चुके हैं।

प्राप्त सूचना के अनुसार एस एम जे एन  पी जी कालेज  हरिद्वार एवं हर्ष विद्या मंदिर पी जी कालेज रायसी को एच एन बी   गढवाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत हो चुके हैं। एस एम जे एन पी जी  कालेज  के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि  महाविद्यालय द्वारा श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध होने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। डा सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि राज्य विश्वविद्यालय से सम्बद्ध होने पर राज्य सरकार की कई योजनाओं का लाभ महाविद्यालयों को मिलेगा। दोनों महाविद्यालयों ने अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त होने पर उच्च शिक्षा मंत्री डा  धनसिंह रावत जी का आभार व्यक्त किया।

उत्‍तराखंड़ : इस साल भी कावंड़ यात्रा पर रोक, पुलिस की समन्वय बैठक में लिया गया निर्णय

0

देहरादून, सावन के महीने में कांवड यात्रा करने वाले भक्तों की उत्तराखण्ड़ में भीड़ बढ़ जाती है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उत्‍तराखंड में इस साल कावंड़ यात्रा पर रोक लगाई गई है। कांवड़ यात्रा को लेकर आज मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित अंतरराज्‍यीय बैठक में उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, अभिसूचना ब्यूरो के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

उत्तराखंड सरकार की ओर से इस बार भी 2020 की तर्ज पर कोरोना महामारी के चलते कावड़ मेला प्रतिबंध करने के चलते श्रद्धालुओं के धर्मनगरी हरिद्वार आने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस संबंध में उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से आठ राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ सामंजस्य बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आइजी, एडीजी व इंटेलीजेंस स्तर के अधिकारी शामिल रहे, इस दौरान पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वह अपने-अपने राज्यों में थाना स्तर पर इंटरनेट मीडिया का सहारा लेकर कांवड़ मेला प्रतिबंध करने के संबंध में जन जागरूकता बढ़ाएं |

उत्तराखंड से लगते बॉर्डर क्षेत्र में कांवड़ि‍यों के जबरन घुसने की सूरत पर उनके खिलाफ महामारी एक्ट और 14 दिनों के लिए क्‍वारंटाइन भी किया जा सकता है। पुलिस महानिदेशक ने बताया सबसे अधिक श्रद्धालु हरियाणा, पंजाब व राजस्थान से आते हैं। ऐसे में नारसन व मंडावली उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर अधिक सख्ती रखी जायेगी |

ऋषिकेश : आर्थिक तंगी से जूझ रहे दुकानदार ने खुद को लगाई आग, गंभीर स्थिति में कोरोनेशन अस्पताल किया रेफर

0

ऋषिकेश, राज्य में कोरोना महामारी के चलते कई छोटे दुकारदारों की आर्थिक स्थिति खराब हो रखी है, आर्थिक तंगी से परेशान ॠषिकेश के एक दुकानदार ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।

गंभीर रूप से झुलसे दुकानदार को कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बनखंडी ऋषिकेश निवासी बृजपाल (50 वर्ष) पुत्र सुल्तान सिंह रेलवे रोड पर किराये में कॉस्मेटिक की दुकान संचालित करते हैं। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे दुकानदार बृजपाल ने दुकान के बाहर ही स्वयं के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। इससे पहले कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते दुकानदार आग की लपटों से घिर गया।

आसपास के नागरिकों ने पानी व मिट्टी डालकर किसी तरह आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलस चुके दुकानदार को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया, जहां दुकानदार की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून के लिए रेफर कर दिया है। दुकानदर बृजपाल के स्वजन ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते विगत वर्षों से कामकाज ठाक है। जिससे पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।
उन्होंने बताया कि दुकान स्वामी उनके पिता पर लगातार किराया देने का दबाव बना रहा था। आरोप है कि मंगलवार को दुकान स्वामी ने किराया न देने पर दुकान का शटर बंद कर दिया। जिससे नाराज होकर उनके पिता बृजपाल ने आत्मदाह की कोशिश की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बिजली बिलों की दर में बढ़ोत्तरी के विरोध में आप का प्रदर्शन, अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

0

देहरादून (विकासनगर), राज्य में बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी व बिलों में बरती जा रही अनियमितताओं के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्‍ताओं ने प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्त्‍ताओं ने मंगलवार को अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। कहा कि बिल की कोई सीमा तय नहीं है, गरीब लोगों का बिल ज्यादा आ रहा है। बिजली बिल आमजन की कमर तोड़ रहा है।

जिसके बाद नारेबाजी के बीच आप प्रदेश युवा मोर्चा सचिव आरती राणा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य कोरोना काल के लाकडाउन में सबसे ज्यादा प्रभावित रहा था। स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण मरीजों की जान पर बन गई थी। अनेक युवा बेरोजगार हुए, लेकिन केंद्र व राज्य सरकार ने बिजली, पानी, स्कूली बच्चों की फीस आदि में कोई छूट नहीं दी। सरकार सिर्फ महंगाई को बढ़ाती जा रही हैं, सिर्फ बिजली और गैस के दामों में बढ़ोतरी ही करती जा रही है। गर्मी में परेशान व्यक्ति बिजली बचाने को अपने घर का पंखा भी बंद नहीं कर सकता।

बिजली कटौती की तरफ ऊर्जा निगम का ध्यान ही नहीं है, सिर्फ बिजली बिल बढ़ाए जा रहे हैं। आप नेता व पूर्व आईजी पुलिस अनंतराम चौहान का कहना है कि बिजली के बिलों में कटौती नहीं होती है, लेकिन बिजली कटौती रोजाना होती रहती है। आम आदमी और किसान कितने परेशान हैं, यह सरकार को नहीं दिख रहा है। यह सरकार सिर्फ मुख्यमंत्री बनाने में ही लगी हुई हैं। इन्हें जनता की कोई सुध ही नहीं है।

संगठन मंत्री मनोज चौधरी ने कहा कि प्रचंड बहुमत के बाद भी सरकार स्थिर नहीं हो पायी है। सीएम बदलने में ही मशगूल रही। जिस तरह पड़ोसी राज्य दिल्ली में सरकार ने 200 यूनिट बिजली फ्री दे रखी है, उत्तराखंड सरकार ऐसा भी नहीं कर पाई है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता गुरमेल सिंह राठौर, मीडिया प्रभारी लक्ष्मीनाथ गौतम, विधानसभा युवा मोर्चा अध्यक्ष शालू कुमार, सौरभ, नासिर, आरुषि, रामपाल राठौर, राहुल भट्ट, रोहित कश्यप, कामिल खान, शराफत अली, दिलशाद आदि शामिल रहे।

कांग्रेस कल से चरणबद्ध तरीके से शुरू करेगी आंदोलन, जिला मुख्यालयों पर फूंकेगी राज्य सरकार का पुतला

0

देहरादून, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुआई में प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य में महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, कुंभ मेले में हुए कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े, किसान बदहाली के विरोध में प्रदेशभर में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। इसके तहत सात जुलाई को जिला व शहर मुख्यालयों में प्रदर्शन के साथ राज्य सरकार का पुतला दहन किया जाएगा। 10 जुलाई को 11 बजे मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भी सोमवार को कांग्रेस भवन में प्रेस कान्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार के रोज नए घोटाले उजागर हो रहे हैं। कोरोना जैसी महामारी की आरटीपीसीआर जांच के नाम पर हरिद्वार कुंभ के दौरान हुए घपले ने साबित कर दिया है कि भाजपा भ्रष्टाचार में डूबी है। राज्य सरकार बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा के मामले में नाकाम साबित हुई है। इसके विरोध में बुधवार को सभी जिला एवं शहर मुख्यालयों में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया जाएगा।

उत्‍तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने बांटे मंत्रियों को विभाग, इस बार स्‍वास्‍थ्‍य विभाग मिला धनसिंह रावत को मिला

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ की सत्ता संभालने के बाद से मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी एक्शन में हैं, उन्होंने आज मंगलवार को मंत्रियों के विभाग भी बांट दिए हैं। मुख्‍यमंत्री ने 15 विभाग खुद के पास रखे हैं। पिछले दो मुख्‍यमंत्रियों ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अपने पास रखा लेकिन इस बार स्‍वास्‍थ्‍य विभाग मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को मिला है।

मुख्‍यमंत्री ने खुद के पास सतर्कता, कारागार, नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड एवं अर्द्ध सैनिक कल्‍याण, राज्‍य संपत्ति, राजस्‍व, न्‍याय, सूचना, तकनीकी शिक्षा, वित्‍त आदि विभाग रखे हैं। इसके अलावा उन्‍होंने मंत्री सतपाल महाराज को सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, जलागम प्रबंधन, पर्यटन, धर्मस्‍व, लोक निर्माण विभाग की जिम्‍मेदारी सौंपी है। डॉ हरक सिंह रावत को वन, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन, आयुष, आयुष शिक्षा, ऊर्जा एवं वैकल्‍पिक ऊर्जा, बंशीधर भगत को खादय, नागरकि आपूर्ति एंव उपभोक्‍ता मामले, शहरी विकास, आवास, यशपाल आर्य को परिवहन, समाज कल्‍याण, अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण, छात्र कल्‍याण, निर्वाचन, आबकारी, विशन सिंह चुफाल को पेयजल, वर्षा जहल संरक्षण, ग्रामीण निर्माण, जनगणना, सुबोध उनियाल को कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि विपणन, उद़यान एवं कृषि प्रसंस्‍करण, उद्यान एवं फलोद्योग, अरविंद पांडेय को विदयालयी शिक्षा बेसिक व माध्‍यमिक, युवा कल्‍याण, पंचायती राज, गणेश जोशी को सैनिक कल्‍याण, औद़योगिक विकास, लघु सूक्ष्‍म एवं मध्‍यम उद़यम, डॉ. धन सिंह रावत को सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एव पुनर्वास, उच्‍च शिक्षा, चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा शिक्षा की जिम्‍मेदारी सौंपी हैं |

इसके अलावा रेखा आर्य को महिला सशक्‍तीकरण एवं बाल विकास, पशुपालन, दुग्‍ध विकास, मत्‍स्‍य पालन, यतीश्‍वरानंद को भाषा, पुनर्गठन, गन्‍ना विकास एवं चीनी उद़योग, ग्राम्‍य विकास विभाग सौंपा है।

बेहतर कानून व्यवस्था राज्य सरकार की प्राथमिकता : मुख्य सचिव

देहरादून, मुख्य सचिव एस.एस. संधू से मंगलवार को सचिवालय में पुलिस विभाग के समस्त उच्चाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्य सचिव श्री संधू ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था राज्य सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश में अपराध एवं कानून व्यवस्था बेहतर है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को पब्लिक डीलिंग के स्तर पर people friendly होना चाहिए, ताकि लोग पुलिस के पास अपनी समस्याएं लेकर आने में न हिचकिचाएं।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार सहित पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

रुद्रप्रयाग : सतेराखाल व्यापार संघ की कार्यकारिणी गठित, विजयपाल बर्त्वाल निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

0
रुद्रप्रयाग, जनपद रुद्रप्रयाग व्यापार संघ सतेराखाल की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर युवा व्यापारी विजयपाल बर्त्वाल को निर्विरोध चुना गया। इसके साथ ही उपाध्यक्ष गोपाल सिंह नेगी, महामंत्री अनिल बर्त्वाल, कोषाध्यक्ष हर्षवर्द्धन सिंह, सचिव भागचन्द को भी निर्विरोध चुना गया। सभी पदाधिकारियों ने व्यापारियों के हितों के लिये काम करने का संकल्प लिया।
नवनिर्वाचित व्यापार संघ अध्यक्ष विजयपाल बर्त्वाल ने कहा कि भविष्य में हर दुकानदार को जरुरी बुनियादी सुविधा मिले और साथ ही सतेराखाल बाजार में अन्य जरुरी सुविधाओं के लिये वे कार्य करेंगे। उन्होंने सभी व्यापारियों का भी आभार व्यक्त किया।