Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 1401

मुंबई : चेंबूर और विक्रोली इलाकों में दीवारें गिरने से 24 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

0

मुंबई, बाॕलीवुड नगरी मुम्बई के चेंबूर और विक्रोली इलाकों में रविवार को दीवार गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में 24 लोगों की मौत हो गई। चेंबूर में 17 और विक्रोली में सात लोगों की मौत हुई। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये देने की घोषणा की।

 

पीएमओ ने कहा, मुंबई में दीवार गिरने से जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपए दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, “मुंबई के चेंबूर और विक्रोली में दीवार गिरने से लोगों की जान जाने से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रार्थना है कि जो लोग घायल हुए हैं वे शीघ्र स्वस्थ हों।”

मुंबई के चेंबूर के वाशी नाका इलाके में 17 जुलाई और 18 जुलाई की दरमियानी रात करीब 1 बजे एक घर की दीवार गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने कहा कि भूस्खलन के कारण दीवार ढह गई। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

 

मुंबई के विक्रोली उपनगर में रात 2.30 बजे लगातार बारिश के बाद भूस्खलन के बाद पांच झोंपड़ियों के ढह जाने से सात झोपड़ियों में रहने वालों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दो लोग घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट आशीष कुमार ने कहा, मुंबई में लगातार बारिश के बाद विक्रोली इलाके में ढही इमारत के मलबे में तीन शव बरामद कर लिए गए हैं और पांच-छह लोगों के फंसे होने की आशंका है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रात भर हुई भारी बारिश के कारण पटरियों में जलभराव के कारण वित्तीय राजधानी में मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे दोनों पर उपनगरीय ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गई |
बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भारी बारिश की पृष्ठभूमि में मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी द्वारा अलर्ट हरे से लाल रंग में रंग-कोडित होते हैं। एक ‘ग्रीन’ अलर्ट का अर्थ है ‘कोई चेतावनी नहीं’: अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई करने की आवश्यकता नहीं है, और हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। एक ‘रेड’ अलर्ट “चेतावनी” के लिए खड़ा है, और अधिकारियों को “कार्रवाई करने” के लिए कहता है। एक ‘ऑरेंज’ अलर्ट इंगित करता है कि अधिकारियों से “तैयार रहने” की उम्मीद की जाती है।

दुश्मनों को पस्त करेगा नौसेना का एमएच-60आर मल्टीरोल आल वेदर हेलीकाप्टर

0

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय नौसेना की समुद्री जंगी ताकत में इजाफे के लिहाज से बेहद अहम माने जा रहे अमेरिकी मल्टी रोल लड़ाकू हेलीकाप्टर एमएच-60आर की डिलीवरी की शुरू हो गई है। अमेरिकी नौसेना ने एक विशेष समारोह में दो मल्टीरोल हेलीकाप्टरों का पहला बैच भारतीय नौसेना को सौंपा। नौसेना की लड़ाकू क्षमता में इजाफे के लिए अमेरिका से 24 नए मल्टीरोल हेलीकाप्टर की खरीद कर रहा है। जानें क्‍या है इस हेलीकाप्‍टर की खूबियां…

अत्‍याधुनिक हथियारों से लैस

खास बात यह है कि यह मल्टीरोल हेलीकाप्टर आल वेदर हेलीकाप्टर हैं और नौसेना के बेड़े में इसके शामिल होने से भारत की समुद्री रणनीतिक सुरक्षा को और मजबूती मिलेगी। अमेरिकी कंपनी लाकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित इस मल्टीरोल हेलीकाप्टर को भारतीय नौसेना की जरूरतों के अनुरूप साजोसमान और हथियारों से लैस किया गया है।

समुद्री इलाके के लिए कारगर

नौसेना के प्रवक्ता के अनुसार इसके शामिल होने के बाद नौसेना की रणनीतिक और सामरिक क्षमता में बहुआयामी वृद्धि होगी। नौसेना के पायलटों का पहला दल इन दिनों अमेरिका में इस हेलीकाप्टर के संचालन की ट्रेनिंग ले रहा है। समुद्री इलाके के लिए यह दुनिया का सबसे उपयुक्त हेलीकॉप्‍टर है।

अब तक 300 हेलीकाप्टर बने

अब तक इस तरह के करीब 300 हेलीकाप्टर बने हैं। एंटी सबमैरिन वारफेयर, एंटी सर्फेस वारफेयर और सर्च एंड रेस्क्यू आपरेशन के लिए यह सबसे मुफीद है। इस हेलीकाप्टर की पहली उड़ान 2001 में हुई थी। अमेरिकी नौसेना ने 2007 में पहली स्क्वाड्रन बनाई। इसे रोमियो के नाम से भी जाना जाता है।

पहला बैच मिला

अमेरिका के नार्थ आइलैंड के सैन डियागो स्थित अमेरिकी नौसना के एयरबेस पर हुए समारोह में भारतीय नौसेना को पहले दोनों एमएच-60आर हेलीकाप्टर सौंपे गए। इस समारोह में अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू और भारतीय नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल रवनीत सिंह भी मौजूद रहे।

रक्षा संबंधों में अहम पड़ाव

इस हेलीकाप्टर सौदे के हकीकत में तब्दील होने पर खुशी का इजहार करते हुए संधू ने कहा कि मल्टी रोल आल वेदर हेलीकाप्टर का भारतीय नौसेना में शामिल होना भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में बेहद अहम पड़ाव है। इसके बाद संधू ने ट्वीट कर कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती आसमान छू रही है। भारत-अमेरिका का द्विपक्षीय रक्षा कारोबार पिछले कुछ सालों में 20 अरब डालर पहुंच गया है। भारत करीब 2.4 अरब डालर की लागत से 24 एमएच-60आर हेलीकाप्टर खरीद रहा है।

कोरोना संक्रमण : आज 32 नए संक्रमित मिले, एक की हुई मौत, एक्टिव केस घटकर 656 हुये

0

देहरादून, उत्तराखंड में धीरे धीरे कोरोना संक्रमण अब घटने लगा है, आज बीते 24 घंटे में 32 संक्रमित मिले हैं। वहीं एक मरीज की मौत हुई है। जबकि 66 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 656 पहुंच गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को 24635 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं दो जिलों बागेश्वर और चंपावत में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, अल्मोड़ा में एक, चमोली में एक, देहरादून में पांच, हरिद्वार में पांच, नैनीताल में आठ, पौड़ी में एक, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में एक, ऊधमसिंह नगर में दो और उत्तरकाशी में दो मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 341433 हो गई है। इनमें से 327412 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7356 लोगों की जान जा चुकी है।

एसबीआई ने निकाली अप्रेंटिस के 6100 पदों पर भर्तियां, 26 जुलाई 2021 है अंतिम तारीख

0

नई दिल्ली, बेरोजगार युवाओं के लिये सुनहरा मौका, अगर आप कहीं अप्रेंटिस की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एसबीआई सुनहरा मौका लेकर आया है. देश के सबसे बड़े बैंकों में शुमार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के 6100 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिनके लिए आवेदन की प्रक्रिया इस वक्त चल रही है. नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 26 जुलाई 2021 है. अगर आपने अब तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, तो आप जल्दी एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर दें. अगर आप इन पदों के लिए सिलेक्ट होते हैं तो 1 साल की ट्रेनिंग के दौरान आपको प्रति महीने 15,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा.

यहां जानें जरूरी तारीखें
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 26 जुलाई 2021 निर्धारित की गई है. अभी तक एसबीआई की तरफ से परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, जल्द ही इस बारे में जानकारी दी जा सकती है.

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
अप्रेंटिस के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की उम्र 20 से 28 साल होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन डाउनलोड करके देख सकते हैं.

आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए एसबीआई ने 300 रुपये आवेदन शुल्क रखा है. इसके अलावा किसी भी कैटेगरी के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.

ये है आवेदन का तरीका
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको एसबीआई की वेबसाइट https://sbi.co.in पर जाएं. इसके बाद आपको Careers के विकल्प पर जाना होगा. यहां आपको Current Openings पर क्लिक करके इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. यहां आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म भी भर सकते हैं.

Amazon के साथ केवल 4 घंटे काम कर हर महीने कमाएं Rs 60 हजार, जानें कैसे?

0

नई दिल्ली: दिग्गज ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) लोगों को अपने साथ मिलाकर कमाई करने का मौका देने जा रही है. जी हां, अगर आप भी ऐसी नौकरी की तलाश कर रहे हैं जिसके टाइम की कोई बंदिश ना हो तो ये आपके लिए सबसे बढ़िया मौका है. आप अपनी मर्जी के मुताबिक काम करके हर महीने 55 से 60 हजार रुपये कमा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे…

डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी

अमेजन भारत में अपना बिजनेस एक्सपेंड कर रही है. इसके लिए सबसे जरूरी है कि वो प्रोडक्ट डिलीवरी का समय कम करे. यही कारण है कि आज लगभग हर शहर में कंपनी डिलीवरी ब्वॉय की तलाश कर रही है. इसमें ग्राहकों के पैकेज को वेयरहाउस से उठाकर उनके घर पर पहुंचाना होता है. अगर आप ये काम करना चाहते हैं तो अपने नजदीकी अमेजन वेयरहाउस से संपर्क कर सकते हैं.

10-15 KM की रेंज में सर्विस

कंपनी के अनुसार, एक डिलीवरी ब्वॉय को 100 से 150 पैकेज एक दिन में डिलीवर करने होते हैं. ये सभी वेयर हाउस से 10 या 15 किलोमीटर के एरिया में होते हैं. इसलिए ये काम 4 से 5 घंटे में आसानी से पूरा हो जाता है. और बाकी आपके काम करने के तरीके पर निर्भर करता है. खास बात है कि प्रोडक्ट्स की डिलीवरी सुबह 7 बजे से रात के 8 बजे तक होती है. ऐसे में आप अपने पसंद के टाइम स्लॉट में काम कर सकते हैं.

कैसे कर सकते हैं अप्लाई?

अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको सीधे इस लिंक https://logistics.amazon.in/applynow पर क्लिक करके आवेदन करना है. ध्यान रहे कि डिलीवरी ब्वॉय बनने के लिए आपके पास डिग्री होनी चाहिए. अगर स्कूल या कॉलेज पास हैं तो पासिंग सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. डिलीवरी करने के लिए आपके पास अपनी बाइक या स्कूटर होना चाहिए. बाइक या स्कूटर का इंश्योरेंस, आरसी वैध होने चाहिए. साथ ही आवेदन करने वाले के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

हर महीने कमा सकते हैं 60 हजार

डिलीवरी ब्वॉय को हर महीने नियमित सैलरी मिलती है. अमेजॉन में डिलीवरी ब्वॉयज को 12 से 15 हजार रुपये की फिक्स्ड सैलरी मिलती है. पेट्रोल का खर्च आपका होता है. लेकिन अगर आप प्रोडक्ट की डिलीवरी के हिसाब से अपनी सैलरी लेते हैं तो एक जान लीजिए कि एक पैकेज को डिलीवर करने पर 10 से 15 रुपये मिलते हैं. डिलीवरी सर्विस देने वाली कंपनी के मुताबिक, अगर कोई महीने भर काम करता है और रोज 100 पैकेज डिलीवर करता है तो आराम से 55000 से 60000 रुपये महीना कमा सकता है.

कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद बढ़ा रोजगार, बैंकिंग और IT सेक्टर में सबसे ज्यादा भर्तियां

0

कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद देश की अर्थव्यवस्था फिर से रफ्तार पकड़ रही है। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद सभी कंपनियों ने अपना कारोबार फिर से शुरू किया है। कोरोनाकाल में भी कंपनियां काम कर रहीं थी, पर पूरा स्टाफ न होने के कारण काम ठीक से नहीं हो पा रहा था। कुछ कंपनियों का काम पूरी तरह बंद था। वहीं लॉकडाउन खुलने के बाद कारोबार में तेजी आई है और रोजगार भी तेजी से बढ़ा है। जॉब वेबसाइट के साथ ही जून में सभी क्षेत्रों में हुईं नई नियुक्तियों ने सुधरते आर्थिक हालात का संकेत दिया है। जॉब वेबसाइट SCIKEY मार्केट नेटवर्क की एक रिपोर्ट के अनुसार जून में सभी क्षेत्रों में नई नियुक्तियां हुईं हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि गैर तकनीकी क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियों ने भी अपने यहां नई नियुक्तियां की हैं। जबकि अभी तक आइटी क्षेत्र में ही नई नियुक्तियों की खबरें सामने आ रही थीं। वेबसाइट पर पोस्ट किए गए आंकड़ों के अनुसार मई की तुलना में जून में बैंकिंग क्षेत्र की भर्ती में 21 फीसद का सुधार हुआ है। वहीं आइटी और बीपीओ जैसे प्रमुख उद्योगों में हुई नियुक्तियों में 18 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है।

हेल्थकेयर में भी बम्पर भर्तियां

फार्मास्युटिकल क्षेत्र में जहां 16.9 फीसद वहीं हेल्थकेयर सेक्टर में भर्ती की मांग में 20 फीसद का सुधार हुआ है। इस क्षेत्र में रोजगार बढ़ने की वजह कोरोना महामारी है। कोरोनाकाल में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हुए हैं। इस वजह से इस क्षेत्र में उत्पादन से लेकर सेवा तक हर तरह के काम में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। वहीं बीमा, खुदरा, शिक्षा और एफएमसीजी जैसे अन्य क्षेत्रों में भी क्रमशः 12 फीसद, पांच फीसद, 12.1 फीसद और 16 फीसद की प्रगति हुई है।

टेलिकॉम सेक्टर में कम हुआ रोजगार

मई की तुलना में जून में दूरसंचार क्षेत्र में हुई नियुक्तियों में आठ फीसद की गिरावट आई है। साफ्टवेयर डेवलपर्स (11.8 फीसद), साइट इंजीनियरिंग (11.8 प्रतिशत), फाइनेंस (9.9 प्रतिशत) और प्रोजेक्ट मैनेजर (4.9 प्रतिशत) जैसी नौकरियों में सकारात्मक वृद्धि दिखाई दी है। टेलिकॉम सेक्टर में रोजगार की कमी की वजह वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल का खराब प्रदर्शन है। टेलीकॉम सेक्टर में जियो को छोड़कर हर बाकी दोनों कपंनियों की हालत खराब है। इसी वजह से यहां रोजगार कम हो रहा है।

नई भर्तियों के मामले में दिल्ली और बेंगलुरू फिसड्डी

नई नियुक्तियों के मामले में टियर-1 शहर जैसे मुंबई में 12 फीसद, पुणे में छह फीसद, चेन्नई में 12 फीसद, हैदराबाद में 12 फीसद और कोलकाता में 20 फीसद का उछाल देखा गया है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में सिर्फ एक फीसद का उछाल आया है और बेंगलुरु में दो फीसद की गिरावट आई है। इन दोनों शहरों में रोजगार की कमी चिंता का विषय है। वहीं टियर-2 शहर जैसे अहमदाबाद और जयपुर में भी नई नियुक्तियों के मामले में क्रमशः 30 फीसद और 20 फीसद का उछाल देखा गया है।

कोरोना जांच रिपोर्ट स्मार्ट सिटी पोर्टल में पंजीकरण और होटलों में बुकिंग पर ही मसूरी आ पाएंगे पर्यटक

0

मसूरी। मसूरी में पर्यटकों को कोविड जांच रिपोर्ट स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के साथ ही होटल में बुकिंग होने पर ही मसूरी में प्रवेश करने दिया जा रहा है। जिन लोंगों के पास तीनों रिपोर्ट नही है उन्हें कुठाल गेट से ही लौटाया जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रशासन एवं पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। शनिवार और रविवार को मसूरी में दुपहिया वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है साथ ही पर्यटकों के वाहनों की चेकिंग की जा रही है और उनसे सभी जरूती कागजातों के बाद ही उन्हें मसूरी जाने दिया जा रहा है। कोठालगेट पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात है और सघन जांच के बाद ही वाहनों को मसूरी में प्रवेश करने दिया जा रहा है। मसूरी केवल उन्ही पर्यटकों को आने दिया जा रहा है जिनके पास कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण व होटल में बुकिंग का प्रमाण है जिनके पास तीनों रिपोर्ट नहीं है उन्हें वापस लौटाया जा रहा है।

सीओ मसूरी। नरेंद्र पंत ने बताया कि शनिवार और रविवार को अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है साथ ही सभी आने वाले पर्यटकों से पूरे प्रमाण पत्र के बाद ही मसूरी भेजा जा रहा है और पर्यटक स्थलों पर भी भीड़ कम करने को लेकर पुलिस लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि पानी वाले पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों के जाने पर मनाही है साथ ही प्रेरकों को पर्यटक स्थलों पर जाने की अनुमति दी गई है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर भी लगातार चालन की प्रक्रिया की जा रही है लगातार पेट्रोलिंग करने के साथ ही लाउड स्पीकर से लोगों को कोरोना से बचाव के साथ ही नियमों के पालन को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है।

दिल्ली से आए पर्यटक साहिल बताते हैं कि उनके पास होटल की बुकिंग के संबंध में जानकारी नहीं थी जिसे वे पूरा करने के पश्चात ही मसूरी की ओर रवाना होंगे उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की अच्छी पहल है इससे कोरोना वायरस की रोकथाम में मदद मिलेगी वहीं दिल्ली से ही आई पर्यटक चिंटू बताती है कि उनके पास सभी जरूरी कागजात मौजूद है और वह अपने परिवार के साथ मसूरी जा रही हैं। मसूरी जाने को लेकर उन्हें खासा उत्साह है लेकिन पुलिस व प्रशासन की यह पहल सराहनीय है।

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को मिले रोजगार

0

हरिद्वार 17 जुलाई (कुलभूषण)  उत्तराखंड राज्य के  ग्रामीण पर्वतीय क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार की तलाश करने वाले पलंबरए बिजली मिस्त्रीए पुताई वालेए राजमिस्त्रीए असंगठित क्षेत्र के दैनिक मजदूर श्रमिकों को सरकार के संरक्षण में उनके स्वरोजगार सुनिश्चित करने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए श्रमिक कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा की अध्यक्षता में चंद्रचार्य चौक स्थित कार्यलय पर बैठक आहूत की गई।    इस मौके पर ई मेल के माध्यम से प्रदेष के मुख्यमंत्री व श्रम स्व रोजगार मंत्री   डा हरक सिंह रावत को ज्ञापन देकर लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की गयी।

वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने कहा कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से बेरोजगारी चरम पर है ऐसे में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को यदि राज्य सरकार के संरक्षण में रोजगार दिए जाने की पहल की जाती है तो उससे एक व्यवस्था भी बनेगी और एक नई पहचान के साथ असंगठित क्षेत्र का मजदूर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहते हुए अपने परिवार के आजीविका को बगैर किसी कठिनाई के संचालित कर सकेगा।

बैठक में  गगन पाहवा राधेश्याम रतूड़ीए चंद्रप्रकाश भारद्वाजए मनोज कुमारए राजेन्द्र पालए मनीष शर्माए विवेक त्यागी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

श्रीनगर, खिर्सू, पैठाणी में स्वागत के लिए उमड़ी भारी भीड़

0

देहरादून/श्रीनगर,  राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार अपनी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे डा. धन सिंह रावत का जोरदार स्वागत हुआ। क्षेत्र आगमन पर स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं ने अपने लोकप्रिय नेता की अगवानी में पलक पावड़े बिछा दिए। श्रीनगर, खिर्सू और पैठाणी में क्षेत्र भ्रमण के दौरान डॉ रावत का जगह जगह स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी उनका फूल-मालाओं से स्वागत कर जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अपार समर्थन मिलने पर डॉ रावत ने खुशी जताई।

श्रीनगर से विधायक और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत का विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे पर स्थानीय जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद डॉ धन सिंह रावत पहली बार अपनी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। श्रीनगर के बाद खिर्सू पहुचने पर ग्रामीणों ने अपने लोकप्रिय नेता के स्वागत सत्कार में पलक पावड़े बिछा दिए। इस दौरान महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने फूल मालाओं से कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जगह-जगह डा. रावत का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया और उन्हें कैबिनेट मंत्री बनने की शुभकामनाएं दी। पैठाणी पहुचने पर डॉ रावत का पारंपरिक बाद्य यंत्रों के साथ क्षेत्रीय जनता ने स्वागत किया।
स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं का अपार सहयोग मिलने पर डा. धन सिंह रावत गदगद नजर आये। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी और विभिन्न मोर्चाओं के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों सहित देवतुल्य जनता द्वारा मिले प्यार और अपार समर्थन के लिए मैं दिल की गहराई से धन्यवाद करता हूँ। आप सबका सहयोग एक नई उर्जा का संचार करता है। मैं आप सब को विश्वास दिलाता हूँ कि श्रीनगर विधानसभा के विकास में कोई कसर नही छोड़ी जायेगी, जहाँ तक संभव होगा हर विकास कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जायेगा। मेरा लक्ष्य श्रीनगर विधानसभा को न सिर्फ राज्य बल्कि देश की सबसे विकसित विधानसभा बनाना है।

श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित स्वागत समारोह में एबीवीपी, व्यापार सभा, सैनिक प्रकोष्ठ, भाजयुमो, आशा कार्यकत्री, महिला मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, नगरपालिका सभासद, श्रीनगर एवं खिर्सू मंडल कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों ने पुष्पाहार पहनाकर कैबिनेट मंत्री डॉ रावत का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने डा. धन सिंह रावत की जमकर प्रशंसा की और कह की डॉ रावत के नेतृत्व में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास हुआ है। उनके मार्गदर्शन में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को मिला। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार में मिली जिम्मेदारियों का बखूबी निवर्हन किया।

इस अवसर पर निवर्तमान दायित्वधारी राज्यमंत्री अतर सिंह असवाल, जिला महामंत्री जगत किशोर बर्त्वाल, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, सिरसू मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल, श्रीनगर व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, प्रदेश मंत्री भाजयुमो सुधीर जोशी, जिला मंत्री जितेंद्र रावत, अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला अध्यक्ष नगमा तौफीक, नगर महामंत्री मानव सिंह बिष्ट, महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजना डोभाल, गढ़वाल विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, विनय घिल्डियाल, वरिष्ठ भाजपाई प्रेम लाल पांडे, अनीता बूढ़ाकोटि, रेखा रावत, जी आदि लोग मौजूद रहे ।

राजा वीरभद्र सिंह की अस्थियां गंगा में प्रवाहित

0

हरिद्वार 17 जुलाई (कुलभूषण) हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंख्यमंत्री  राजा वीरभद्र ंिसंह की अस्थियो को उनके भतीजे रिपुदमन सिंह कुंवर तथा उनके साथ आये ताराचंद ठाकुर संजय सिंह ठाकुर  कांग्रंेस एआईसीसी के सचिव व पूर्व मंत्री सुधीर षर्मा  पूर्व विधायक डा सुभाष  तथा सुषांत कपटेट  ने हरकी पौडी ब्रहम कुण्ड पहुच वैदिक मंत्रोचारणों के बीच राजा वीरभ्रद सिंह की अस्थियो को गंगा में प्रवाहित कियंा। विगत दिवस देर शाम हिमाचल से अस्थियो को लेकर यह लोग हरिद्वार पहुचे थे। शनिवार को सुबह राज परिवार के हरिद्वार स्थित पुरोहित प्रदुमन भगत ने अस्थियो को पूर्ण विधि विघान के साथ गंगा में प्रवाहित कराया।

इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री डा संजय पालीवाल महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल  मेयर प्रतिनिधि अषोक षर्मा आषीष षर्मा  रवि कष्यप महेष प्रताप राणा कपिल पाराषर सहित विभिन्न कांग्रेसजनो ने राजा वीरभद्र ंिसह को अपने श्रृद्वासुमन अर्पित किये।