Sunday, May 5, 2024
HomeNationalकोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद बढ़ा रोजगार, बैंकिंग और...

कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद बढ़ा रोजगार, बैंकिंग और IT सेक्टर में सबसे ज्यादा भर्तियां

कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद देश की अर्थव्यवस्था फिर से रफ्तार पकड़ रही है। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद सभी कंपनियों ने अपना कारोबार फिर से शुरू किया है। कोरोनाकाल में भी कंपनियां काम कर रहीं थी, पर पूरा स्टाफ न होने के कारण काम ठीक से नहीं हो पा रहा था। कुछ कंपनियों का काम पूरी तरह बंद था। वहीं लॉकडाउन खुलने के बाद कारोबार में तेजी आई है और रोजगार भी तेजी से बढ़ा है। जॉब वेबसाइट के साथ ही जून में सभी क्षेत्रों में हुईं नई नियुक्तियों ने सुधरते आर्थिक हालात का संकेत दिया है। जॉब वेबसाइट SCIKEY मार्केट नेटवर्क की एक रिपोर्ट के अनुसार जून में सभी क्षेत्रों में नई नियुक्तियां हुईं हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि गैर तकनीकी क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियों ने भी अपने यहां नई नियुक्तियां की हैं। जबकि अभी तक आइटी क्षेत्र में ही नई नियुक्तियों की खबरें सामने आ रही थीं। वेबसाइट पर पोस्ट किए गए आंकड़ों के अनुसार मई की तुलना में जून में बैंकिंग क्षेत्र की भर्ती में 21 फीसद का सुधार हुआ है। वहीं आइटी और बीपीओ जैसे प्रमुख उद्योगों में हुई नियुक्तियों में 18 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है।

हेल्थकेयर में भी बम्पर भर्तियां

फार्मास्युटिकल क्षेत्र में जहां 16.9 फीसद वहीं हेल्थकेयर सेक्टर में भर्ती की मांग में 20 फीसद का सुधार हुआ है। इस क्षेत्र में रोजगार बढ़ने की वजह कोरोना महामारी है। कोरोनाकाल में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हुए हैं। इस वजह से इस क्षेत्र में उत्पादन से लेकर सेवा तक हर तरह के काम में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। वहीं बीमा, खुदरा, शिक्षा और एफएमसीजी जैसे अन्य क्षेत्रों में भी क्रमशः 12 फीसद, पांच फीसद, 12.1 फीसद और 16 फीसद की प्रगति हुई है।

टेलिकॉम सेक्टर में कम हुआ रोजगार

मई की तुलना में जून में दूरसंचार क्षेत्र में हुई नियुक्तियों में आठ फीसद की गिरावट आई है। साफ्टवेयर डेवलपर्स (11.8 फीसद), साइट इंजीनियरिंग (11.8 प्रतिशत), फाइनेंस (9.9 प्रतिशत) और प्रोजेक्ट मैनेजर (4.9 प्रतिशत) जैसी नौकरियों में सकारात्मक वृद्धि दिखाई दी है। टेलिकॉम सेक्टर में रोजगार की कमी की वजह वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल का खराब प्रदर्शन है। टेलीकॉम सेक्टर में जियो को छोड़कर हर बाकी दोनों कपंनियों की हालत खराब है। इसी वजह से यहां रोजगार कम हो रहा है।

नई भर्तियों के मामले में दिल्ली और बेंगलुरू फिसड्डी

नई नियुक्तियों के मामले में टियर-1 शहर जैसे मुंबई में 12 फीसद, पुणे में छह फीसद, चेन्नई में 12 फीसद, हैदराबाद में 12 फीसद और कोलकाता में 20 फीसद का उछाल देखा गया है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में सिर्फ एक फीसद का उछाल आया है और बेंगलुरु में दो फीसद की गिरावट आई है। इन दोनों शहरों में रोजगार की कमी चिंता का विषय है। वहीं टियर-2 शहर जैसे अहमदाबाद और जयपुर में भी नई नियुक्तियों के मामले में क्रमशः 30 फीसद और 20 फीसद का उछाल देखा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments