Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 1400

छावनी क्षेत्र में गंदा पानी आने से बीमारी का खतरा बढ़ा

0

मसूरी। छावनी क्षेत्र के ग्रीन माउंट क्षेत्र मंे बहुत ही गंदा पानी आ रहा है जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है लेकिन जल संस्थान को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। विभाग की इतनी बड़ी लापरवाहीं पर प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने भी संज्ञान लिया है। छावनी परिषद क्षेत्र के ग्रीन माउंट क्षेत्र में विगत लंबे समय से गंदा पानी आ रहा है जिससे कि लोगों को खासी परेशानी हो रही है।

स्थानीय निवासी व राज्य आंदोलनकारी बिजेंद्र पुंडीर ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले ही पानी की किल्लत है वहीं आये दिन गंदा काले रंग का पानी आता है जबकि कई बार साफ पानी आता है। इस संबंध में कई बार संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। क्षेत्रीय जेई को एक वर्ष पूर्व भी बताया था व उसके बाद कई बार सहायक अभियंता को भी फोटो भेजेी लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया न ही क्षेत्र में देखने आये। विभाग के अधिशासी अभियंता तो फोन तक नहीं उठाते।

उन्होंने कहा कि एक ओर बरसात का मौसम व दूसरी ओर गंदा पानी बीमारी का कारण बन सकता है, अगर इस क्षेत्र को कोई व्यक्ति बीमार हुआ तो उसकी जिम्मेदारी जल संस्थान की होगी। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी को भी फोन से अवगत कराया है जिन्होंने शीघ्र विभाग के अधिकारियों से समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया है। वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता केसी पैन्युली व सहायक अभियंता टीएस रावत ने भी पानी की समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया है व विभागीय कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है।

बरसात से गिर रहे पुश्ते, संपर्क मार्गो पर आ रहा मलवा

0

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में हो रही बारिश से लगातार पुश्ते गिर रहे हैं। मध्यरात्रि को हुई भारी बारिश से पुराने टिहरी बस स्टैण्ड से आगे वुड स्टॉक स्कूल गेट के सामने एक पुश्ता ढह गया वहीं लाइब्रेरी क्षेत्र में भंडारी निवास के समीप भी एक पुश्ता ढह गया जिससे मार्ग बंद हो गया व लोग बड़ी मुश्किल में पैदल निकल पाये।

लगतार हो रही बरसात के कारण जहां सड़कों पर मलवा आ रहा है वहीं बरसात से पुश्ते गिर रहे हैं। मध्यरात्रि को भारी बारिश के कारण पुराने टिहरी बस स्टैण्ड से आगे वुड स्टॉक स्कूल के गेट के समीप पुश्ता ढह गया जिससे एक भवन को खतरा पैदा हो गया है। पुश्ता गिरने से सड़क बंद हो गई जो कि करीब आठ घंटे बंद रही उसके बाद रोड़ खुल पाया।

वहीं एक पुश्ता स्प्रिंग रोड पर भंडारी निवास के समीप मध्य रात्रि को गिर गया जिससे यहां भी रोड बंद हो गया जिस पर मार्ग सुबह खोला गया। उससे पहले लोगांे को रोड बंद होने के कारण मलवे के उपर से होकर गुजरना पडा व बड़ी मुश्किल में रोड को पार करते रहे। वहीं बरसात में विभिन्न स्थानों पर मलवा आने से लोगों को परेशानी हो रही है कई संपर्क मार्गों पर भी लगातार बरसात से मलवा आ रहा है। जिसे नगर पालिका व लोक निर्माण विभाग के माध्यम से साफ करवाया जा रहा है।

वातावरण को स्वच्छ रख हम स्वस्थ रह सकते है

0

हरिद्वार 18 जुलाई (कुलभूषण)  उत्तराखंड चैप्टर फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में लगातार  रविवार  स्वच्छता अभियान गंगा किनारे गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सामने किया गया। इस अवसर पर  उत्तराखंड चैप्टर महासचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार बालियान ने कहा निरंतर शारीरिक व्यायाम से हमारा शरीर स्वस्थ होता है निरंतर स्वच्छता से हम वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ कर सकते हैं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें निरंतरता की आवश्यकता है।शारीरिक  स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान में  पूर्व डिप्टी एसपी जे पी जुयालए  किशन कुमार विजेंदर तोमर धर्मेंद्र सहगल मोनू कुमार मीतू सिंह ईशा बालियान व स्थानीय  लोगो  ने भाग लिया।

महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट : मेयर

0

हरिद्वार 18 जुलाई (कुलभूषण)  महानगर कांग्रेस कमेटीहरिद्वार तथा हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा के तत्वधान में आज महंगाई बेरोजगारी व महिलाओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ पुल जटवाड़ा से पैदल मार्च कस्साबान होकर रेल पुलिस चौकी से बाजार होते हुए वापस पुलजटवाड़े  पर जाकर समाप्त हुआ।  इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार केंद्र में आसीन हुई है महंगाई चरम सीमा पर पहुंचा दी गई है तमाम धरने प्रदर्शन के बाद  भी महंगाई पर लगाम नहीं लग रहा है।

पेट्रोल डीजल गैस की कीमतें आम जन से दूर हो रही हैं जनता बेहाल है परंतु प्रधानमंत्री और उनके सहयोगी आंख बंद करके देश चला रहे हैं इनको सबक सिखाने का समय आ गया है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आज देश को अडानी अंबानी   जैसे लोग सरकार पीछे से चला रहे हैं।

हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि महंगाई ने महिलाओं की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है।आज पूरे देश में व प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं उनका शोषण भाजपा के पदाधिकारी कर रहे हैं। परंतु यह सरकार आंख बंद करके बैठी है महिलाओं का लगातार शोषण हो रहा है यह सरकार महिला विरोधी है।पूर्व राज्य मंत्री हाजी नईम कुरैशी व महापौर प्रतिनिधि अशोक शर्मा व पूर्व राज्यमंत्री मकबूल कुरैशी ने कहा कि भाजपा सरकार के समय में तमाम कारखाने बंद हो गए हैं बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे हैं।उनके घर में चूल्हे तक नहीं चल रहे हैं इस दमनकारी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।

इस मौके पर   यशवंत सैनी रवि कश्यप  शैलेंद्र सिंह ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में चौ  बलजीत सिंह हाजी रफी खान कैलाश प्रधान पार्षद तासीन अंसारी पार्षद इसरार अहमद पार्षद राजीव      भार्गव पार्षद जफर अब्बासी पार्षद मेहरबान खा सहित बडी संख्या  में काग्रेसजन उपस्थित रहे

हरिद्वार : लगातार बारिश से बड़ा गंगा का जलस्तर बढ़ा, टापू में फंसे चार मजदूरों को सुरक्षित निकाला

0

हरिद्वार, उत्तराखंड़ में लगातॎर हो रही बारिश से गंगा नदी का जल स्तर बढ़ गया, हरिद्वार जिले में भी जगह जगह पानी भर आया, सड़कें पानी से लबालब हो गयी, पानी के जलस्तर बढ़ने से लालढांग में गंगा नदी (पीली नदी) में फंसे चार युवकों को श्यामपुर पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला।

रविवार की सुबह लगभग 6:00 बजे सूचना मिली की पीली नदी पुल थाना श्यामपुर में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसमें चार मजदूर रात को नदी के बीच में टापू पर सोए हुए थे। परंतु रात में अचानक बारिश होने के कारण नदी का जल स्तर बढ़ गया। जिससे मजदूर वही फंस गए। सूचना पर तुरंत श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चौहान पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे तथा एसडीआरएफ एवं कंट्रोल रूम को भी स्थिति से अवगत कराया गया।

समय का अभाव होने और लगातार जल स्तर बढ़ने के कारण एनएचएआई की क्रेन बुलाकर सरजीत खान पुत्र शब्बीर खान निवासी खतोला बरेली उत्तर प्रदेश, सलमान पुत्र अख्तर खान निवासी नगरिया बरेली, फिरोज पुत्र मौसम खान निवासी खतोला बरेली और शोएब पुत्र हसनैन निवासी नगरिया बरेली उत्तर प्रदेश सभी मजदूरों को सकुशल नदी से बाहर निकाला गया,

श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चौहान ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों एवं मजदूरों को भी बता दिया गया है कि बारिश के मौसम में कोई भी नदी में न जाए और रात को नदी से दूर रहे।
प्रशासन ने नदी किनारे के सभी गांव में अनाउंसमेंट भी कराया है कि नदी के पार कोई न जाए तथा नदी के पास जिनके घर एवं झुग्गी झोपड़ी हैं वह भी नदी से दूर रहें और सतर्क रहें। हरिद्वार शहर में भी सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं हैं।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। जबकि, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून तथा पौड़ी जनपदों में कही-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है |

मनोज सरकार का टोक्यो ओलिंपिक में चयन, उत्तराखंड बैडमिंटन संघ ने दी शुभकामनाएं

0

देहरादून, अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार के टोक्यो ओलिंपिक हेतु चयन पर उत्तराखंड बैडमिंटन मैं हर्ष की लहर प्रदेश के सभी जिलों से बधाई व शुभकामनाओ के सन्देश आने जारी I दुनिया में तीसरे रैंक के खिलाड़ी मनोज सरकार पैरा बैडमिंटन के एस एल 3 केटेगरी में टोक्यो ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगें I

मनोज सरकार का अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं लगातार शानदार प्रदर्शन रहा है जिसके फलस्वरूप उनका चयन ओलिंपिक के लिए हुआ है I अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मैं अभी तक मनोज 7 स्वर्ण , 4 रजत व 8 कांस्य पदक जीत चुके हैं I अपनी सफलता का श्रेय वे पैरा बैडमिंटन के नेशनल कोच गौरव खन्ना को देते हैं I

मनोज सरकार के टोक्यो ओलिंपिक में चयन होने पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के पेट्रन अशोक कुमार डीजीपी उत्तराखंड, अध्यक्ष अलकनंदा अशोक, उपाध्यक्ष संजय गुंज्याल , सचिव बी एस मनकोटी, पुष्कर जैन , पुनीता नागलिया , चीफ कोच डी. के. सेन , कोषाध्यक्ष राम अवतार , राकेश डोबाल , राजेश निझावन , संजय ठाकुर , विष्णु सक्सेना , प्रशांत जोशी, रितेश बिष्ट , नरेन्द्र भुत्यानी , गजेन्द्र बुदियाल समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की I

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन देहरादून द्वारा 125 यूनिट रक्त दान किया गया

0

देहरादून , संत निरंकारी मिशन ब्रांच देहरादून में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की प्रेरणा से मानवता की सेवा हेतु विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि

मेयर सुनील उनियाल गामा ने विधिवत रिबन काटकर
रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ,
नरेश विरमानी, मंजीत सिंह संचालक की उपस्थिति में मेयर सुनील उनियाल गामा ने रक्तदाताओं से मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन भी किया, वहीं रक्तदान करने आये संत निरंकारी मिशन के सेवादल के अनुयायियों के इस जज्बे को बहुत सराहा।
मुख्य अतिथी सुनील उनियाल गामा ने कहा कि संत निरंकारी मिशन मानवता की सेवा के लिए सदैव अग्रणी रहा है। कोरोना काल मे जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह जी के मार्गदर्शन में समय समय पर उत्तराखंड के कई स्थानों पर रक्तदान एवम सफाई अभियान चलाया है।
रक्तदान शिविर में प्रातः 09 बजे से रक्तदान के लिए निरंकारी संतो की लाइने लगनी शुरू हो गई। रक्तदान के लिये 185 मिशन के अनुयायियों ने रजिस्ट्रेशन करावाया। जिसमें से 125 महात्मा ही रक्तदान कर सके। लगभग 60 महात्मा रक्तदान से वंचीत रह गये। संत निरंकारी मिशन के सेवादल, SNCF तथा साध संगत के संतो ने मिलकर रक्तदान शिविर में भाग लिया। जिसमें 125 यूनिट ब्लड इंद्रेश हॉस्पिटल को दिया गया।
जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने कहा कि 1 युनिट दिये गये ब्लड से चार व्यक्तियों को जीवनदान दिया जा सकता है। रक्तदान से शरीर में कोई कमी नही होती। 18 से 65 वर्ष के स्वस्थ्य व्यक्ति हर 3 महीन के अंतराल के बाद रक्तदान कर सकता है।

क्षेत्रीय संचालक दिलबर पंवार ने कहा कि रक्त दान करने से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही आती है। रक्तदान केवल मनुष्य जीवन में ही किया जा सकता है। रक्तदान द्वारा मानवता को बढावा दिया जाता है। रक्तदान शिविर में कोविड़ नियमों का पूणतया पालन किया गया। समस्त ज्ञान प्रचारक, संचालक, सेवादल, SNCF व साध संगत के अनुयायियों ने प्रतिभाग किया।

वर्तमान स्टाईपेंड की दर रूपये 7500/- प्रतिमाह से बढ़ाकर रूपये 17,000/- किये जाने की मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति।

0

राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एम0बी0बी0एस0 इर्ण्टन के स्टाईपेंड में की गई वृद्धि।

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के मेडिकल कॉलेजों के एम0बी0बी0एस0 इर्ण्टन डॉक्टरों के स्टाईपेंट को रूपये 7500/- प्रतिमाह से बढ़ाकर रूपये 17,000/- किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने तथा पीड़ितों को त्वरित उपचार एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में हमारे चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।

मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति

0

देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।

आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।

मोरी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कैबिनेट मंत्री जोशी की बैठक, क्षेत्र के विकास कार्यो पर हुई चर्चा

0

उत्तरकाशी, उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मंडल मोरी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की l बैठक में क्षेत्र के विकास कार्यों की चर्चा की और आगामी चुनाव की रूपरेखा तैयार की l
अपनी समस्याओं को कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखते हुए कार्यकताओं ने छात्रावास का निर्माण, बागवानी व्यवसाय के लिए मूलभूत सुविधाएं तथा विभिन्न विकास योजनाओं की मांग करी l
जिला अध्यक्ष रमेश चौहान ने काबिना मंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा कि मंत्री जी सदैव कार्यकर्ताओं और जनता के लिए मौजूद रहते हैं, साथ ही उन्होंने कबीना मंत्री से जनता दरबार लगाने का अनुरोध किया l

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्य होना गर्व की बात है l उन्होंने बताया कि उन्होंने एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में चुनाव में पार्टी के लिए बस्ता लगाने से शुरुआत करी थी l साथ ही उन्होंने कहा जो कार्यकर्ता पूरी लगन से मेहनत करता है और धैर्य रखता है, समय आने पर पार्टी उसका उचित पुरस्कार देती है l उन्होंने कहा कि भाजपा देश की पहली पार्टी है जिसमें महिला और किसानों के हित में फैसले लिए l चाहे केंद्रीय सरकार हो या प्रदेश की सरकार, हर फैसला जनहित और देश हित में लिया गया है l कार्यकर्ताओं के चेहरे पर दिख रहे उत्साह को देखकर कबीना मंत्री ने कहा कि आपकी मेहनत और सरकार के जनहित में लिए गए फैसलों से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 60+ सीटें लाएगी और एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी l विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गांधी परिवार फैसले लेता है , समाजवादी पार्टी में यादव परिवार का दबदबा है लेकिन भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां पार्टी के फैसले लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत लिए जाते हैं l

उन्होंने जन धन योजना , स्वास्थ्य क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना, युवाओं के लिए स्टार्टअप योजना और कौशल विकास योजना, माताओं और बहनों के लिए उज्जवला योजना , गरीब लोगो के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना , कोरोना काल के दौरान मुफ्त राशन वितरण , पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन, भाजपा सरकार की अन्य योजनाओं की सफलता को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा और साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि सरकार की सफलताओं और योजनाओं को जनता के बीच ले जाएं l साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा

क्षेत्रवासियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां की जगह भी सुंदर है और लोग भी सुंदर है l उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरी करने का हर संभव प्रयास करेंगे l उन्होंने कार्यकर्ताओं से दोबारा मोरी मंडल आने का वादा किया l
इस अवसर पर बैठक मंडल अध्यक्ष मोरी सोबेंद्र सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, ब्लॉक प्रमुख बच्चन पंवार, पूर्व विधायक लालचंद, जिला महामंत्री सत्येन्द्र सिंह राणा आदि मौजूद रहे l