Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 1402

देहरादून : व्यापारियों को हो रही स्मार्ट सिटी कार्य से भारी समस्याएं : पूर्व विधायक राजकुमार

0

देहरादून, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार व कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने पल्टन बाजार का दौरा कर व्यापारियों की समस्याओं को सुना l पूर्व विधायक राजकुमार ने व्यापारियों को उनकी समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया तथा एक बयान में कहा कि देहरादून शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्य से व्यापारियों को आए-दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जगह जगह सड़कें खुदी हुई हैं तथा सड़कें कई जगह से धस गयी हैं |

जिस कारण राहगीर गड्ढों में गिर कर चोटिल हो रहे हैं और भारी जाम की स्थिति पैदा हो रही है और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि खुदाई होने के कारण बरसात का पानी सेंकड़ों दुकानों में भर रहा है, जिस कारण व्यापारियों का बहुत नुकसान हो गया है, तुरंत पल्टन बाजार में स्मार्ट सिटी के कार्य को पूर्ण किया जाए तथा साथ ही मॉनसून शुरू होने से पूर्व ही बारिश से बचाव के लिए व्यापारियों को बोर्ड शेड बनाने की अनुमती दी जाए |

पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी कार्य चलने से समस्याएं और बढ़ती जा रही हैं और कई क्षेत्रों में खुदाई के कारण सीवर लाइनें व पानी की लाइनें टूट चुकी हैं जो जनता के लिए परेशानी खड़ी कर रही है और कई क्षेत्रों में पहले से ही पानी की लाइनें डली हुई हैं लेकिन वहां फिर से लाइन डाली जा रही है जो की सरकार एवं जनता के पैसों की बर्बादी है | खुदाई क्षेत्रों को बिना ठीक किए ऐसे ही रख दिया गया है जो कि जनता की परेशानियों को और बढ़ा रहा है,
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कई जगह जहां पर सड़कों के किनारे फुटपाथ के साथ पैदल चलने के लिए बनाया गया था जिनकी टाइले बिल्कुल ठीक-ठाक थी उन पर भी नई टाइले लगाने का कार्य चल रहा है जिसकी कोई आवश्यकता नहीं थी ,

यह जनता के पैसों की बर्बादी है इसके साथ ही खुदाई के कारण कई स्थानों की टाइलें भी टूट चुकी हैं तथा इनकी मरम्मत करने के लिए सरकार द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है जिनसे जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उन्होंने कहा कि खुदाई के कारण धूल-मिट्टी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही स्वास्थ्य समस्याएं भी बढ़ती जा रही है इसलिए सभी खुदाई क्षेत्रों को शीघ्र पैच किया जाए । और पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि शीघ्र इसकी जांच की जाए और व्यापारियों की समस्याओं को दूर किया जाए अन्यथा हमें जनहित में जनता के साथ धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा l

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, प्रदेश सचिव सोम प्रकाश प्रदेश सचिव कमर खान, महानगर महामंत्री नीरज नेगी, महानगर व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा, रवि फुकेला, शेखर कपूर, राम कपूर, अजीत सिंह, परवीन बांगा, फ़ूजैल अहमद, भूरा भाई, राजेन्द्र सिंह घई, राजेन्द्र सिंह नेगी, मोहित डोरा, राजेश मित्तल, अजय रावत, एस.पी दुबे, हरीश जुनेजा, शुभम गुलाटी, लाला आत्माराम, चिराग बहल, अग्रवाल गारमेंट्स, सोम जी आदि मौजूद थे l

उत्तराखण्ड़ परिवहन निगम कर्मचारियों के वेतन हेतु मिली 34 करोड़ की स्वीकृति

0

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम के कर्मचारियों के वेतन आदि के लिए 34 करोङ रूपए की राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों के प्रति संवेदनशील है। उनकी समस्त समस्याओं का समाधान करने के लिये राज्य सरकार तत्पर है।

गौरतलब है कि कोरोना के कारण बसों का संचालन न होने से परिवहन निगम को घाटा होने से उसके कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं हो पर रहा था। 14 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक में इस पर व्यापक विचार विमर्श किया गया और परिवहन निगम के कर्मचारियों के वेतन इत्यादि विषय के संबंध में सहायता के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया था।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम के कर्मचारियों के वेतन आदि के लिए 34 करोङ रूपए की राशि स्वीकृत की है।

कार्यकर्ताओं का उत्साह बता रहा है कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जीतेंगे 60 से अधिक सीटें : गणेश जोशी

0

पुरोला पहुंचे जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी का हुआ भव्य स्वागत

देहरादून, उत्तरकाशी जनपद के प्रभारी एवं राज्य के औद्योगिक विकास एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज उत्तरकाशी स्थित विधान सभा क्षेत्र पुरोला के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में जनपद के विकास कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता पर चर्चा की। काबीना मंत्री ने कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार और केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और आह्वान किया कि इन योजनाओं तथा कार्यक्रमों का अधिकतम लाभ क्षेत्र की जनता को दिवाया जाए।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री का पहाड़ी संस्कृति का प्रतीक, पहाड़ी टोपी पहनाकर स्वागत किया। क्षेत्र की समस्याओं को कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखते हुए कार्यकताओं ने सड़क निर्माण, मोटर मार्ग निर्माण, विद्युतीकरण, शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार तथा पर्वतीय क्षेत्रों में छोटी जोत वाले किसानों के लिए योजनाओं से संबंधित विषयों को उठाया।
कैबिनेट मंत्री द्वारा कार्यकताओं द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत के लिए उनका आभार एवं धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रत्येक बातों और समस्याओं को सुनें और उनका समाधान कर सकें। उन्होंने कहा कि उनके पास जिले के 95 प्रस्ताव आए थे जिनमें से 88 पूर्ण हो चुके हैं तथा शेष कार्यों की प्रगति भी शानदार है और वह भी जल्द ही पूर्ण होने वाले हैं।

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह बता रहा है कि 2022 में फिर से भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली। उन्होंने कार्यकर्ताआें को कहा कि यह कार्यकर्ताओं की सरकार है। यह भाजपा में ही संभव है कि मेरे जैसे सामान्य से सैनिक को कैबिनेट में स्थान दिया गया। इसलिए अभी जबकि हमारे पास अवसर है कि हम क्षेत्र की जनता की ज्यादा से ज्यादा दिक्कतों परेशानियों को अपनी सरकार में दूर कर सकते हैं तो उसका लाभ लेते हुए आप अपने क्षेत्र की परेशानियों के सामाधान हेतु काम करें। उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि वह अगली बार भी उत्तरकाशी के ही प्रभारी बनें।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गांधी परिवार फैसले लेता है, समाजवादी पार्टी में यादव परिवार का दबदबा है, बसपा में मायावती, लेकिन भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां पार्टी के फैसले लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत लिए जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा की सरकार आते ही मोदी जी ने देश की बेटियों के लिए ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ अभियान चलाया जिससे कि नारी सशक्तिकरण को मजबूती मिली। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’ चलाकर देश की जनता तक स्वच्छता का संदेश दिया। किसी ने नहीं सोचा था कि देश का प्रधानमंत्री सड़क पर झाड़ू लगा सकता है, मगर मोदी जी ने यहां करके दिखाया और एक सच्चे जनसेवक के रूप में देश को गौरवान्वित किया।

‘‘जन धन योजना’’, ‘‘आयुष्मान भारत योजना’’, युवा उद्यमियों के लिए ‘‘स्टार्टअप योजना और कौशल विकास’’ योजना, माताओं और बहनों के लिए ‘‘उज्जवला योजना’’, प्रधानमंत्री आवास योजना , कोरोना काल के दौरान मुफ्त राशन वितरण, पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन, के अलावा सरकार की विभन्न योजनाओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि सरकार की सफलताओं और योजनाओं को जनता के बीच ले जाएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और साथ ही उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ आ रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कहा कि वह संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करके उचित कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि वह हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं और उन्होने कार्यकर्ताओं से दोबारा पुरोला आने का वादा किया।

इस अवसर पर बैठक में अनुसूचित मोर्चा उपाध्यक्ष किशन लाल, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक पुरोला राजेश जुवांठा, जिला महामंत्री सत्येन्द्र सिंह राणा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय थपलियाल, जिला अध्यक्ष रमेश चौहान तथा दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे |

नैनीताल : आबकारी विभाग को हाईकोर्ट का झटका, 24 घंटे के भीतर याचिकाकर्ता का नाम राज्य के पोर्टल में किया जाय दर्ज

0

नैनीताल, उत्तराखण्ड़ हाईकोर्ट ने आबकारी विभाग की ओर से राज्य में बीयर की नौ ब्रांडों की बिक्री पर रोक लगाने व बीयर विक्रेता का नाम राज्य पोर्टल से हटाने को प्राकृतिक न्याय के विरुद्ध मानते हुए इस आदेश पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने विभाग को आदेश दिया है कि 24 घंटे के भीतर याचिकाकर्ता का नाम राज्य के पोर्टल में दर्ज किया जाए।

याचिकाकर्ता कंपनी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि सरकार ने जून के पहले सप्ताह में एक आदेश जारी कर देवांश मॉडर्न ब्रेवरीज लिमिटेड की उत्तराखंड में बेची जा रही नौ बीयर ब्रांडों की बिक्री पर यह कहते हुए रोक लगा दी थी कि इन ब्रांडों की बिक्री की अनुमति उत्तराखंड में नहीं है। याचिका में कहा गया कि आबकारी विभाग की ओर से बिना कोई नोटिस दिए इन ब्रांडों की बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई और उनका नाम भी राज्य पोर्टल से हटा दिया गया। सुनवाई के दौरान आबकारी आयुक्त सुशील कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश हुए।

उन्होंने कोर्ट को बताया कि इन नौ ब्रांडों को उत्तराखंड में बेचने की अनुमति नहीं थी जिस वजह से अंतरिम रूप से बिक्री पर रोक लगाई गई थी। उन्होंने स्वीकार किया कि इन बीयर ब्रांडों की बिक्री पर रोक लगाने से पूर्व विक्रेता को कारण बताओ नोटिस नहीं दिया गया था। पक्षों की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने इसे प्राकृतिक न्याय के विपरीत मानते हुए इस आदेश पर रोक लगाते हुए सरकार को चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

जोशीमठ : बदरीनाथ में तीर्थ पुरोहितों ने निकाली रैली, पुतला फूंककर जताया विरोध

0

“जल्द उत्तराखंड देवस्थानम्
बोर्ड को भंग नहीं किया जाता है तो मंदिर प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना होगा शुरू”

चमोली (जोशीमठ), केदारनाथ के बाद अब बदरीनाथ धाम में भी उत्तराखंड देवस्थानम् बोर्ड का विरोध शुरू हो गया है। तीर्थ पुरोहितों और हक-हकूकधारियों ने बदरीनाथ धाम में रैली निकालकर बोर्ड का पुतला फूंका।तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि यदि सरकार जल्द बोर्ड को भंग नहीं करती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में होने वाली पूजा के लाइव प्रसारण की योजना का भी विरोध किया। बदरीनाथ के तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकघारी शुक्रवार की सुबह विजय लक्ष्मी चौक पर इकट्ठा हुए। यहां से वे जुलूस की शक्ल में बदरीनाथ धाम परिसर में पहुंचे। स्थानीय हक हकूकधारी, ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित संघ, डिमरी पंचायत, मेहता थोक, भंडारी थोक, मालाकोटि, माणा थोक के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने आस्था पथ से मंदिर परिसर तक बोर्ड के विरोध में रैली निकाली।

रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित संघ के अध्यक्ष उमानंद सती का कहना है कि बोर्ड के गठन के बाद से ही इसका विरोध हो रहा है, लेकिन सरकार कोई निर्णय नहीं ले रही है।

बोर्ड हक-हकूकधारियों को उनके अधिकारों से वंचित रखना चाहता है। बदरीनाथ धाम से पूजा के लाइव प्रसारण का भी विरोध किया जाएगा। रैली निकालने के बाद देवस्थानम बोर्ड का पुतला फूंका गया। चेतावनी दी गई कि यदि जल्द बोर्ड को भंग नहीं किया जाता है तो मंदिर प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया। इस दौरान ब्रहम कपाल से उमेश सती, विनोद हटवाल, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता विकास जुगरान ने बदरीनाथ धाम की पूजा के लाइव प्रसारण का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा धार्मिक परंपराओं से छेड़छाड़ कर रही है। कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी। सत्ता में आते ही कांग्रेस देवस्थानम बोर्ड को भंग कर देगी।

केदारनाथ में भी चारधाम देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थपुरोहितों का आंदोलन 34वें दिन भी जारी रहा। मंदिर परिसर में धरना देते हुए तीर्थपुरोहितों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शुक्रवार को आचार्य संजय तिवारी के नेतृत्व में तीर्थपुरोहितों ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के विरोध के लिए आंदोलन को नई रूपरेखा के साथ तेज कर दिया गया है, केदारघाटी के बाजारों व कस्बों में समय-समय पर रैली का आयोजन कर धरना दिया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार पर केदारनाथ समेत चारधाम के तीर्थपुरोहित व हक-हकूकधारियों की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि आपदा के बाद राज्य व केंद्र सरकार द्वारा केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन प्रभावितों की सुध नहीं ली गई है।

नियमित शिक्षकों ने वरिष्ठता केस में दायर की कैविएट

0

देहरादून, शासन ने तदर्थ से नियमित हुए शिक्षकों का नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता का दावा खारिज कर दिया है। लोक सेवा अभिकरण एवं हाई कोर्ट में चल रही सुनवाई के आधार पर शिक्षा सचिव ने बीते मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए थे। इसके बाद तदर्थ शिक्षक दोबारा हाई कोर्ट की शरण में जाकर इस आदेश पर स्टे लेने की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले ही सीधी भर्ती के नियमित शिक्षकों ने शुक्रवार को हाईकोर्ट में कैविएट दायर कर दी है। नियमित शिक्षक अब इस बात को लेकर आश्वस्त हो गए हैं कि उनका पक्ष सुने बिना आदेश पर स्टे नहीं लगेगा।

दरअसल, एक अक्टूबर 1990 से पहले तदर्थ रूप से नियुक्त शिक्षकों ने हाई कोर्ट में केस दायर कर नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता की मांग की थी। वर्ष 2019 में कोर्ट ने इन शिक्षकों का तर्क सही पाया एवं नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता देने का आदेश दिया। उधर, सीधी भर्ती के नियमित शिक्षकों ने इस पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट और लोक सेवा अभिकरण का दरवाजा खटखटाया। राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय राजपूत ने कहा कि जब तदर्थ शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति 1999 से मानी गई है तो, नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता का कोई औचित्य नही | उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हाईकोर्ट में इस केस में कैविएट दायर कर दी है। अब इस केस में कोई भी फैसला होने से पहले नियमित शिक्षकों का पक्ष भी सुना जाएगा। राजकीय शिक्षक संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश कोटनाला ने कहा कि शासन के ताजा फैसले से प्रदेश के हजारों शिक्षकों की वरिष्ठता सुरक्षित हुई है। अब लंबे समय से हेड मास्टर पदों पर रुकी पदोन्नति की प्रक्रिया भी जल्द पूरी हो जानी चाहिए।

ॠषिकेश : त्रिवेणी घाट पर हुक्का पीकर हुड़दंग करने के आरोप, तीन लोग गिरफ्तार

0

ऋषिकेश, त्रिवेणी घाट पर सार्वजनिक रूप से हुक्का पीकर हुड़दंग करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार डीजीपी के निर्देश पर तीर्थ नगरी में ऑपरेशन मर्यादा चलाया जा रहा है। जिसके तहत सार्वजनिक और गंगा किनारों पर खुलेआम धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में त्रिवेणी घाट पर हुक्का पी कर तीन लोगों के हुड़दंग करने की सूचना पुलिस को मिली। तत्काल मौके पर पहुंचकर त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी ने हुड़दंग करने वालों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से हुक्का भी पुलिस ने बरामद किया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उन्होंने लोगों और पर्यटकों से तीर्थ नगरी की मर्यादा को तार-तार नहीं करने की अपील की है। चेतावनी भी दी यदि मर्यादा टूटी तो कोतवाली की हवा खानी ही पड़ेगी। ऑपरेशन मर्यादा के दौरान त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी उत्तम रमोला कॉन्स्टेबल विपिन कुमार अनिल चौधरी और अनूप रावत ने अपनी अहम भूमिका निभाई। डीजीपी अशोक कुमार ने त्रिवेणी घाट पर हुड़दंग करने वालों को गिरफ्तार करने पर पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मर्यादा तोड़ने वालों के खिलाफ इसी प्रकार की कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस को कहा है कि किसी के दबाव में आकर इस प्रकार की हरकतें करने वालों को छूट नहीं मिलनी चाहिए।

Rahul Disha dance: वेडिंग रिसेप्शन में राहुल-दिशा का स्वैग

0

The Dishul Wedding: सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) की शादी शुक्रवार (16 जुलाई) को धूमधाम से हो गई. शादी के बंधन में बंधने के बाद कपल ने शुक्रवार शाम को वेडिंग रिसेप्शन दिया (Rahul Vaidya-Disha Parmar Reception), जिसमें आए मेहमानों और दोस्तों के साथ खुद दूल्हा-दुल्हन ने भी खूब मस्ती की. दिन में हुई शादी में सुर्ख लाल जोड़े में दिखीं दिशा ने रिसेप्शन में इंडो वेस्टर्न साड़ी ड्रेस का चुनाव किया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. वहीं, दूल्हे राजा ने राहुल वैद्य ने सिल्वर ब्लेजर के साथ ब्लैक का कॉम्बिनेशन में सूट वेयर किया था. इस दौरान नई नवेली दुल्हन का स्वैग (Disha Swag) भी दिखाई दिया. उन्होंने साड़ी के साथ जूते पहने थे.

https://www.instagram.com/israniphotography/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8bcb9ac6-d0aa-450d-93e4-ca3e5e1fda5c

शादी की खूबसूरत तस्वीरों को बाद राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. कपल ने अपने खास दिन को और स्पेशल बनाने के लिए स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस दी थी, जिसमें दोनों जमकर नाचे.राहुल वैद्य-दिशा परमार

रायवाला : गेट मीटिंग कर सरकार पर बरसे ऊर्जा निगम कार्मिक, 27 जुलाई मध्य रात्रि से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान

0

रायवाला(देहरादून)। लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत ऊर्जा निगम कार्मिकों ने 27 जुलाई मध्य रात्रि से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। गेट मीटिंग में वक्ता सरकार की नीति पर जमकर बरसे और कार्मिकों की लगातार अनदेखी का आरोप लगाया।

चीला विद्युत गृह में शनिवार को ऊर्जा कार्मिकों की गेट मीटिंग हुई। सभा की अध्यक्षता करते हुए इंजीनियर मोहम्मद अनीश ने कहा कि ऊर्जा निगम के कार्मिक पिछले चार साल से एसीपी की पुरानी व्यवस्था लागू करने, उपनल के माध्यम से कार्योजित कार्मिकों के नियमितीकरण और समान कार्य हेतु समान वेतन को लेकर लगातार शासन-प्रशासन से वार्ता कर रहे हैं, लेकिन सरकार अनदेखी कर रही है।

इंजीनियर पूर्ण सिंह राणा ने कहा कि सरकार ऊर्जा कार्मिकों से बात करने को तैयार नहीं है। हठधर्मिता के चलते पूर्व में 22 दिसंबर 2017 को हुए समझौते को आज तक लागू नहीं किया गया। संघर्ष मोर्चा के चीला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पुरोहित अब निर्णायक आंदोलन होगा। कर्मचारियों की मांग न मानी गयी तो वह उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई आधी रात से संपूर्ण हड़ताल की जाएगी।
इस दौरान विवेक कुमार, विकास उपाध्याय, नरेंद्र बिष्ट, जगदीश उपाध्याय, राजेश, दीपक, इमरान, अरविंद चौरसिया, चांद कुमार, मीनाक्षी बसेड़ा, संगीता बमराडा, दीपक गिरि, लोकेंद्र भंडारी, विक्रम सिंह, विजय भदूला, गोपाल रावत आदि रहे।

प्रोफेसर ए.एन. पुरोहित द्वारा लिखित “A Journey into the Unknown” पुस्तक का विमोचन

0

देहरादून, प्रोफेसर ए.एन. पुरोहित द्वारा लिखित “A Journey into the Unknown” पुस्तक का विमोचन विज्ञान धाम परिसर में किया गया। प्रो.ए.एन. पुरोहित एच.एन.बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं, के द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन *Tete-a-Tete* के माध्यम से डा. राजेन्द्र डोभाल, महानिदेशक, यूकॉस्ट द्वारा किया गया। डा. डोभाल भी एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं, जो प्रो. पुरोहित के साथ निकटता के साथ जुड़े थे।

डॉ. डोभाल ने इस पुस्तक में उल्लिखित प्रोफेसर पुरोहित के बारे में कुछ शैक्षिक और प्रेरणादायक तथ्यों पर प्रकाश डाला। प्रो. पुरोहित ने अपनी अब तक की पूरी यात्रा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन से संतुष्ट हैं और इस स्तर पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है।