Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 1370

भारत ने 41 साल बाद हॉकी में जीता मेडल, 5-4 से दी जर्मनी को शिकस्त

0

नई दिल्ली, टोक्यो ओलंपिक में इस बार भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रचा है। भारत ने जर्मनी को 5-4 से शिकस्त देकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है। ओलंपिक में 41 साल बाद भारत ने मेडल जीता है। इसके बाद पूरे देश में खुशी की लहर है।

इस मैच की शुरुआत टीम इंडिया के लिए अच्छी नहीं थी, पहले एक मिनट में ही जर्मनी की ओर से गोल कर दिया गया था। लेकिन फिर टीम इंडिया ने लगातार दो गोल दागकर मैच में वापसी की। महज दो मिनट में ही टीम ने 5-4 की बढ़त बना ली।मैच में सिमरनजीत सिंह ने दो गोल दागे।

पीएम मोदी ने दी टीम को बधाई
हॉकी टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने खुशी जाहिर की है। साथ ही टीम को बधाई है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि ऐतिहासिक! एक ऐसा दिन जो हर भारतीय की याद में अंकित होगा। कांस्य पदक जीतने के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई। इस उपलब्धि के साथ, उन्होंने पूरे देश, खासकर हमारे युवाओं की कल्पना पर कब्जा कर लिया है। भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी टीम को बधाई
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया है कि हमारी पुरुष हॉकी टीम को 41 साल बाद हॉकी में ओलंपिक पदक जीतने के लिए बधाई। टीम ने जीतने के लिए असाधारण कौशल, लचीलापन और दृढ़ संकल्प दिखाया। यह ऐतिहासिक जीत हॉकी में एक नए युग की शुरुआत करेगी और युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।भारत की विजयी शुरुआत, 41 साल बाद भारत ने हॉकी में जीता मेडल, 4 दशक का सूखा  खत्म | India's winning start, after 41 years, India won the medal in hockey,  ending

सुप्रीम कोर्ट ने पति को दी हिदायत, कहा- पत्नी का करें सम्मान, नहीं तो जाना पड़ेगा जेल

0

नई दिल्ली, आइएएनएस। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक पति से कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ सम्मान से पेश आए और अगर वह विफल रहता है, तो जेल जाने के लिए तैयार रहे। कोर्ट की हिदायत के बाद इस युवा जोड़े के बीच समझौता हो गया। पत्नी ने आरोप लगाया था कि पति उसे प्रताड़ि‍त करता है और उसके साथ कभी सम्मान का व्यवहार नहीं करता।

दंपती का विवाद सुलझाने के लिए जज ने हिंदी में बात समझाई

चीफ जस्टिस एनवी रमना और जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले की वर्चुअल सुनवाई करते हुए पति और पत्नी दोनों को ऑनलाइन आने को कहा। दोनों के बीच समझौता कराने के प्रयास में जस्टिस कांत ने दंपती से हिंदी में बातचीत की। पत्नी ने कहा कि वह अपने पति के साथ रहने को तैयार है, लेकिन वह उसके साथ सम्मान से पेश नहीं आता। इस पर जस्टिस कांत ने हिंदी में पति से कहा कि हम आपके व्यवहार पर नजर रखेंगे। यदि आप कुछ भी गलत करते हैं, तो हम आपको नहीं बख्शेंगे।

पति गलत व्यवहार करता है, तो हम उसे वापस जेल भेज देंगे

जस्टिस कांत ने पति को आगाह किया कि वह अपनी पत्नी के साथ सम्मान के साथ पेश आने के वादे से पीछे न हटे। उन्होंने पति से अपनी पत्नी के खिलाफ तलाक की याचिका सहित सभी मामले वापस लेने को भी कहा। चीफ जस्टिस ने पति की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अंजना प्रकाश से कहा कि मामलों को वापस लेने के लिए एक हलफनामा दाखिल करें। लेकिन अगर पति गलत व्यवहार करता है, तो हम उसे वापस जेल भेज देंगे। हम अभी मामले को लंबित रख रहे हैं।

पति ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि वह उसके साथ बुरा व्यवहार नहीं करेगा और शांति से उसके साथ रहेगा। महिला ने समझौते की शर्त पर जोर देते हुए कहा, बस मुझे टार्चर (यातना) न करे। पीठ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह जमानत के लिए नाटक है, तो हम नहीं छोड़ेंगे। पीठ ने जोर देकर कहा कि जोड़े को अपने रिश्ते को सामान्य करना चाहिए। कोर्ट ने वकील अंजना प्रकाश से कहा कि यह काम कोर्ट की बजाय उन्हें ही करना चाहिए था। कोर्ट की पहल पर पति-पत्नी एक दूसरे के खिलाफ सभी मामले वापस लेने पर सहमत हो गए।

बीते हफ्ते चीफ जस्टिस रमना ने तेलुगु में बात कर निपटाया था केस

उल्लेखनीय है पिछले हफ्ते, चीफ जस्टिस रमना, जो आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं, ने एक महिला के साथ तेलुगु में बातचीत कर दो दशक पुरानी कानूनी लड़ाई का अंत कराया था। चीफ जस्टिस रमना ने महिला को तेलुगु में कानूनी स्थिति के बारे में बताया और कहा कि पति की जेल की अवधि बढ़ाने से दोनों में से किसी को भी मदद नहीं मिलेगी। अंत में, महिला दहेज के मामले में अपने पति के लिए जेल की अवधि बढ़ाने की मांग वाली याचिका वापस लेने के लिए सहमत हो गई थी।(जागरण)

चालू खाताधारकों को राहत, नए नियम लागू करने के लिए RBI ने जारी कीं गाइडलाइंस

0

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (Reserve Bank Of India) के निर्देश को मानते हुए बैंकों ने लाखों की संख्या में चालू खाते (Current Accounts) बंद कर दिए हैं. इससे लाखों कारोबारियों और एमएसएमई (MSME) को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच, चालू खाता खोले जाने को लेकर सर्कुलर लागू करने के लिए आरबीआई ने बुधवार को दिशानिर्देश जारी किए.

गौरतलब है कि आरबीआई ने साल 2020 में जारी किए गए चालू खातों पर नए नियमों को लागू करने के लिए बैंकों को अक्तूबर अंत तक का समय दिया है. केंद्रीय बैंक ने पहले 31 जुलाई की समय सीमा निर्धारित की थी.

 

Monetary Policy: आरबीआई की बैठक शुरू, रेपो रेट को जस का तस रख सकता है RBI
वहीं, प्रमुख नीतिगत दरों को निर्धारित करने वाली आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने बुधवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा को अंतिम रूप देने के लिए अपनी तीन दिवसीय बैठक शुरू की. एक्सर्ट्स का मानना है कि मुद्रास्फीति के दबावों के बीच आरबीआई ब्याज दरों पर यथास्थिति का विकल्प चुन सकता है.

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास शुक्रवार को एमपीसी के प्रस्तावों को जारी करेंगे. आरबीआई गवर्नर की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय एमपीसी में तीन बाहरी सदस्य भी शामिल हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आरबीआई मौद्रिक नीति के मोर्चे पर कोई बड़ा फैसला करने से पहले थोड़ा और इंतजार करेगा, क्योंकि केंद्रीय बैंक का ध्यान मुद्रास्फीति के प्रबंधन के साथ ही आर्थिक वृद्धि को बल देने पर भी है.

Indian Railways: माता वैष्णो देवी यात्रा करने जा रहे हैं तो चैक कर लें इस ट्रेन का टाइम टेबल, 10 अगस्त से इस टाइम पहुंचेगी ये ट्रेन

0

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने श्री माता वैष्णो देवी कटरा (Shri Mata Vaishno Devi Katra) के दर्शन करने वाले यात्रियों के लिए चलने वाली श्री माता वैष्णो देवी कटरा- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन करने का निर्णय लिया है. आगामी 10 अगस्त से इस ट्रेन के रेवाड़ी स्टेशन पर आगमन/ प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.

ट्रेन से सफर करने से पहले यात्री इसके आगमन/ प्रस्थान से संबंधित जानकारी पहले प्राप्त कर लें जिससे उनको यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य)/मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09416, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा जो श्री माता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करेगी. वह रेवाडी स्टेशन पर 07.55 बजे के स्थान पर 07.50 बजे आगमन कर 08.00 बजे के स्थान पर 07.55 बजे प्रस्थान करेगी.

इस ट्रेन के अन्य सभी स्टेशनों पर पहले से ही निर्धारितठहराव और समय जारी रहेगा. उनमें किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा है.

मांगों को लेकर 9 अगस्त को प्रदर्शन करेंगे सभी भोजनमाता और सहयोगी संगठन

0

रुद्रप्रयाग। भोजन माता कामगार यूनियन सम्बद्ध (सीटू) जिला रुद्रप्रयाग की मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा मंत्री द्वारा भोजनमाताओं के मानदेय 5 हजार करने और हटाई गई भोजनमाताओं को दोबारा काम पर लौटने की घोषणा का स्वागत किया गया, साथ ही अब शीघ्र इसका शासनादेश जारी करने की मांग की गई। इस मांग को लेकर 9 अगस्त को सभी भोजनमाता और सहयोगी संगठन मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे।

मुख्यालय स्थित बाबा काली कमली धर्मशाला में पार्वती देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीटू के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, सीटू जिला मंत्री वीरेंद्र गोस्वामी व सीटू जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह रावत बतौर पर्यवेक्षक मौजूद थे। इस मौके पर सीटू के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने हाल ही में भोजन माताओं के लिए ₹5000 मानदेय दिए जाने की घोषणा की थी, साथ ही हटाई गई भोजन माताओं को दोबारा काम पर लौट आने की घोषणा की जो, स्वागत योग्य कदम है किंतु इस घोषणा का जब तक सरकार द्वारा शासनादेश जारी नहीं किया जाता तब, तक इसका कोई औचित्य नहीं है। इसलिए शिक्षा मंत्री को इस घोषणा का शीघ्र शासनादेश जारी करना चाहिए। इसके लिए पूरे प्रदेश की भोजन माताएं, कामगार यूनिय, प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों की भोजन माताएं 9 अगस्त को शासनादेश जारी करने के संबंध में प्रदर्शन करेंगे।

कहा कि राज्य बनने के बाद अब तक भोजनमाताओं को ना के बराबर मानदेय दिया जा रहा है। पूर्व सरकारों ने भी हमेशा भोजन माताओं के साथ छल किया है। भोजन माताओं का उत्पीडऩ और शोषण किया है, इसलिए प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। सीटू के जिला मंत्री वीरेंद्र गोस्वामी ने 9 अगस्त को जनपद के सभी भोजनमाताओं से रैली में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है। इसके अलावा रैली में आंगनबाड़ी यूनियन, ग्राम प्रहरी यूनियन तथा सीटों से संबंधित अन्य यूनियनों की भागीदारी रहेगी। बैठक में सरोजनी देवी, गुड्डी देवी, सोनी देवी, दीपा देवी, कमला देवी, कल्पेश्वरी देवी, फूलन देवी, अनिता देवी, विमला देवी, महेश्वरी देवी, सरस्वती देवी, जगदीश सूरजवाण, भीम सिंह नेगी, कबूतरी देवी, रिंकी देवी, लक्ष्मी देवी, धीरजलाल, बीना देवी आदि मौजूद थे।

ऋषिकेश : एम्स में खुली बाईपलेन काॅर्डिक कैथ लेब, हृदय रोगियों को मिलेगा विशेष लाभ

0

ऋषिकेश, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स में बुधवार को अर्श विद्यापीठ के संस्थापक स्वामी परमात्मानन्द सरस्वती महाराज ने नवनिर्मित ’बाईपलेन काॅर्डिक कैथ लेब’ का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एम्स संस्थान में नई लैब के स्थापित होने से हृदय रोगियों को विशेष लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में स्थित एम्स संस्थान बेहतर कार्य कर रहा है, लिहाजा कुशल कार्यप्रणाली के चलते संस्थान ने कम समय में ही स्वास्थ्य सुविधाओं के कई आयाम स्थापित किए हैं।

एम्स ऋषिकेश के काॅर्डियोलॉजी विभाग में बुधवार से अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित ’बाईपलेन काॅर्डिक कैथ लैब’ ने कार्य करना शुरू कर दिया है। संस्थान में नई लैब के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी परमात्मानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि एम्स ऋषिकेश स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। इसी का परिणाम है कि उत्तराखंड और समीपवर्ती राज्यों के मरीजों को ऋषिकेश ऋषिकेश द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं पर पूरा भरोसा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि संस्थान के विभिन्न विभागों में स्थापित की जा रही आधुनिकतम तकनीक आधारित मशीनें मरीजों के उपचार में सुविधाजनक व बहुलाभकारी सिद्ध होंगी। उन्होंने एम्स में स्थापित बाईपलेन काॅर्डिक कैथ लेब को हृदय रोग के मरीजों के लिए विशेष लाभकारी बताया।

एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि एम्स में नई कैथ लैब स्थापित होने से हार्ट और दिमाग संबंधी बीमारियों के मरीजों का उपचार अब आधुनिकतम उच्च तकनीक से हो सकेगा। नई लैब को हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के लिए विशेष लाभकारी बताते हुए उन्होंने कहा कि काॅर्डियोलॉजी विभाग में अब 2 कैथ लैब हो गई हैं। संस्थान में सुविधाओं के बढ़ जाने से हृदयरोगियों को इलाज के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

इस अवसर पर काॅर्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भानु दुग्गल ने बताया कि अब नई कैथ स्थापित होने से हार्ट रोगियों के उपचार की क्षमता दोगुनी हो गई है। बताया कि सीमेन्स कंपनी की बाईपलेन काॅर्डिक कैथ लेब द्वारा थ्री-डी तकनीक से इलाज करने की सुविधा है। लिहाजा इस तकनीक से रोगी की उपचार प्रक्रिया में आसानी होगी और इलाज के सटीक परिणाम प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि काॅर्डियोलॉजी विभाग में मरीजों के इलाज के लिए सभी अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। इस मौके पर काॅर्डियॉलोजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वरूण कुमार भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में डीन एकेडमिक प्रो. मनोज गुप्ता , मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. बीके बस्तिया, डीएचए प्रो. यूबी मिश्रा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शशिकांत, वित्तीय सलाहकार पीके मिश्रा जी, अधीक्षण अभियंता बीएस रावत, डीएमएस डॉ. अनुभा अग्रवाल, विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. वरूण कुमार, डा. रामलाल, डा. ​शिशिर सोनी, डा. नवनीत मग्गो, डॉ. विनोद आदि मौजूद थे।

यह है नई लैब की विशेषता-

बाईपलेन काॅर्डिक कैथ लेब द्वारा कम कन्ट्रास्ट में हृदयरोगी की एन्जियोग्राफी और एन्जियोप्लास्टी की जा सकती है, लिहाजा यह लैब गुर्दे केे मरीजों के उपचार के लिए भी विशेष लाभकारी है। प्रो. भानु दुग्गल जी ने बताया कि हृदय में वॉल्व बदलने की सर्जरी प्रक्रिया के दौरान उपयोग की जाने वाली ’टावी’ तकनीक और जिन लोगों के हृदय में जन्मजात छेद होता है, उनके इलाज में इस मशीन से 3-डी तकनीक का इस्तेमाल करने से अब उच्चस्तरीय उपचार संभव हो सकेगा।

पहाड़ी से आया बोल्डर कार पर गिरा चालक घायल

0

जिला मुख्यालय के पास मनेरा बाईपास मार्ग पर पहाड़ी से हो रहा भूस्खलन लोगों के लिए मुसीबत बनकर रह गया है। बुधवार दोपहर को बिना बारिश के मनेरा बाईपास पर पहाड़ी से भूस्खलन हुआ और पत्थर का एक भारी बोल्डर सड़क पर चलती कार के ऊपर जा गिरा। जिससे कार सवार चालक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कार से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेज दिया।

जिले में इन दिनों जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। बारिश के दौरान लगातार सड़क मार्ग बाधित हो रहे हैं। कई जगहों पर तो पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं, इससे जनहानि भी हुई है। वहीं जिला मुख्यालय के समीप मनेरा बाइपास पर सप्ताहह भर से लगातार पहाड़ी से भूस्खलन हो रहा है। जो आवागमन करने वालों लोगों के लिए खतरा बन कर रह गया। बुधवार को नागेन्द्र पंवार पुत्र राजेन्द्र पंवार निवासी मैन मार्केट बाड़ाहाट उत्तरकाशी से मनेरा बाइपास होते हुए बड़ेथी डुंडा की ओर जा रहा था। इसी दौरान पहाड़ी से भारी बोल्डर आया और उसकी कार के ऊपर गिर गया। जिससे नागेन्द्र पंवार घायल हो गए।

24 घंटों में भारी बारिश के आसार, सभी विभागों को किया अलर्ट

0

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून इस माह भी पूरी तरह सक्रिय है। अगले 24 घंटे में राजधानी देहरादून के अलावा नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी और टिहरी में जोरदार बारिश होने की आशंका है। वहीं अगर राजधानी व आसपास के इलाकों की बात की जाए तो यहां एक या दो बार तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।

राजधानी में बुधवार को सुबह-सुबह बारिश हुई जो रुक गई और मौसम भी साफ हो गया। लेकिन फिर से दोपहर बाद तेज बारिश हुई और शहर में कई जगहों पर भारी जलजमाव हो गया। वहीं हरिद्वार में मौसम साफ बना रहा। वहीं बुधवार को ज्यादातर इलाकों में फिलहाल बादल छाए हुए रहे।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। कहीं-कहीं तेज गरज के साथ बिजली भी गिरने की संभावना है। वहीं, दून और आसपास के इलाकों में एक या दो बार भारी बारिश की संभावना है। इस संबंध में डीएम ने सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

दलित बच्ची से कथित बलात्कार और हत्या का मामला : राहुल गांधी ने किया POCSO एक्ट का उल्लंघन, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कार्रवाई की मांग कर दी

0

नई दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली में दलित बच्ची से कथित बलात्कार और हत्या मामले के मामले को लेकर राजनीति होने लग गयी | सभी प्रमुख राजनैतिक दल के नेता बस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा कर राजनैतिक फायदा का खेल खेल रहे हैं | इस बीच बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ट्विटर को नोटिस जारी किया है। राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल पर कार्रवाई की मांग की है। राहुल गांधी ने बच्ची के माता-पिता के साथ तस्वीर ट्वीट कर दी। जिसके बाद आयोग द्वारा ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी किया गया है। एनसीपीसीआर के मुताबिक राहुल गांधी ने दिल्ली में दरिंदगी का शिकार बनी बच्ची के माता-पिता की तस्वीरों को पोस्ट करके पोस्को एक्ट का उल्लंघन किया है। बता दें कि राहुल गांधी ने आज दिल्ली कैंट में जाकर पीड़ित के माता-पिता से मुलाकात की और उनके साथ अपनी एक तस्वीर भी ट्वीट कर दी |
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरपर्सन प्रियंक कानूनगो ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक पीड़ित बच्ची के माता पिता की फ़ोटो ट्वीट कर उनकी पहचान उजागर कर पोक्सो एक्ट का उल्लंघन करने पर आयोग ने संज्ञान लेते हुए ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी किया है। राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं पोस्ट हटाने के लिए नोटिस जारी किया है।

गौरतलब है कि दिल्ली के ओल्ड नांगल में 9 साल की एक बच्ची की संदेहास्पद हालत में मौत हो गई। आरोप है कि श्मशान घाट के भीतर रेप करने के बाद बच्ची को जला दिया गया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बताया है कि पोस्टमॉर्टम से भी मौत की वजह से पर्दा नहीं उठ पाया है।

कांग्रेस शासित राज्यों में बलात्कार के मामलों पर राहुल गांधी नहीं बोलते: संबित पात्राबीजेपी ने कहा- राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों में बलात्कार के मामलों पर  नहीं बोलते हैं, न ट्वीट करते हैं - Bjp said rahul gandhi does not speak or  tweet on rape

नयी दिल्ली, भाजपा ने बुधवार को राहुल गांधी पर दक्षिण पश्चिम दिल्ली में दलित बच्ची से कथित बलात्कार और हत्या मामले का अपने राजनीतिक एजेंडा को ‘‘बढ़ाने’’ में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए कानून व्यवस्था तंत्र तेजी से काम कर रहा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि गांधी परिवार का ‘‘चयन’’ का तरीका निंदनीय है क्योंकि उन्होंने राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ जैसे कांग्रेस शासित राज्यों में दलित लड़कियों के खिलाफ अत्याचार के मामलों में कभी न तो ट्वीट किया और न ही एक शब्द बोला है |

राहुल गांधी ने इससे पहले बुधवार को पीड़ित बच्ची के परिवार से मुलाकात कर पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग की। उन्होंने राहुल गांधी पर बच्ची के परिवार से मिलने के बाद उसके माता पिता की तस्वीर पोस्ट कर उनकी पहचान उजागर कर यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) कानून का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया। पॉक्सो कानून के तहत पहचार उजागर करना अपराध की श्रेणी में आता है। पात्रा ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) से मामले में संज्ञान लेने और कांग्रेस नेता को नोटिस जारी करने का अनुरोध किया। उन्होंने गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘यह अपने राजनीतिक एजेंडा के लिए दलितों और गरीबों का इस्तेमाल करना है।’’ गांधी ने यहां उस नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की जिसकी पिछले दिनों कथित यौन उत्पीड़न के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि वह न्याय के पथ पर पीड़ित परिवार के साथ हैं और वे इससे ‘‘एक इंच’’ भी नहीं डिगेंगे। पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि परिवार न्याय के अलावा कुछ नहीं मांग रहा है। वे कह रहे हैं कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और इसमें मदद की जरूरत है।

पात्रा ने राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ में दलित लड़कियों और महिलाओं से ऐसे कई जघन्न मामलों का हवाला देते हुए इन मामलों में कांग्रेस नेता की ‘‘चुप्पी’’ को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘आप अपनी आंखें मूंद लेते हैं और तभी खोलते हैं जब आपको लगता है कि इससे आपको कुछ राजनीतिक लाभ होगा। यह भयावह है।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भाजपा प्रवक्ता ने गांधी के एक ट्वीट का हवाला देते हुए कहा, एक दलित की बेटी निश्चित रूप से भारत की बेटी है और यह पूछा कि क्या इन कांग्रेस शासित राज्यों में दलित बेटियां भारत की बेटियां नहीं हैं। आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए पात्रा ने कहा कि बलात्कार के मामलों में राजस्थान देश में शीर्ष पर है। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान सरकार ने दलितों पर कथित रूप से अधिक संख्या में झूठी प्राथमिकी दर्ज करने का आरोप लगाया है |

विश्व हिंदू परिषद ने आरोपियों के लिए मौत की सज़ा की मांग की

नयी दिल्ली, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने दिल्ली में नौ वर्षीय दलित बच्ची की कथित तौर बलात्कार के बाद हत्या करने के मामले की त्वरित जांच और दोषियों के लिए मौत की सजा की बुधवार को मांग की। विहिप ने यह भी मांग कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में की जाए। बच्ची के माता-पिता के अनुसार, वह रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पुराने नंगल गांव में घर के सामने स्थित एक श्मशान घाट के कूलर से ठंडा पानी लेने गई थी। शाम छह बजे श्मशान घाट के पुजारी राधेश्याम और बच्ची की मां को जानने वाले दो-तीन अन्य लोगों ने उसे वहां बुलाया और बेटी का शव दिखाकर दावा किया कि कूलर से पानी लेने के दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई | उसकी बाईं कलाई और कोहनी के बीच जलने के निशान थे और उसके होंठ भी नीले पड़ गए थे। आरोप है कि पुजारी और अन्य लोगों ने उसकी मां को पुलिस को सूचना देने से मना करते हुए कहा कि पुलिस मामला बना देगी और पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सक बच्ची के अंगों को चुरा लेंगे, इसलिए उसका अंतिम संस्कार करना बेहतर है। विहिप ने ट्विटर पर कहा, “दिल्ली की गुड़िया से बलात्कार व हत्या सेसम्पूर्ण देश व हिंदू समाज दुखी है। इस पर पुलिस का ढुल-मुल रवैया मन को और दुःखी करता है।” संगठन ने मांग कि मामले की 15 दिन में जांच पूरी की जाए और तीन माह में फास्ट ट्रैक अदालत अपना फैसला दे तथा दोषियों को फांसी की सजा मिले एवं परिवार को सरकार की ओर से सहायता मिले।

घटना के सिलसिले में श्मशान घाट के पुजारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों पर हत्या और बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार मामले की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश देगी और लड़की के परिवार को 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की।दिल्ली बलात्कार मामला: विश्व हिंदू परिषद ने आरोपियों के लिए मौत की सज़ा की  मांग की

देहरादून : अचानक पहुंचे मुख्य शिक्षा अधिकारी, स्कूलों में खामियां देख, प्रिंसिपलों को थमाया नोटिस

0

देहरादून, राज्य में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे कम हो रहा है, लेकिन अभी कोरोना कर्फ्यू राज्य जारी है, इस बीच सरकार ने इसी हफ्ते शिक्षण संस्थान खोल दिये | राज्य सरकार प्रदेश के स्कूलों में गुणवत्ता शिक्षा और अनुशासन के दावे समय समय करती आई है इस हेतु कई बार नियमावलि भी बनाई गयी लेकिन शिक्षकों का रवैया कुछ और ही कहानी बयां करता है, राज्य के स्कूलों में इन दिनों जब शिक्षा विभाग के अधिकारी अचानक चेकिंग के लिए पहुंच रहे हैं तो खामियों की भरमार मिल रही हैं.show cause notices to dehradun schools for not following rules and covid guidelines - AtZ News

देहरादून में किसी स्कूल में छात्रों की संख्या व टीचरों की उपस्थिति को लेकर तो किसी में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर नियमों की अवहेलना पाई गई तो कहीं शासन के निर्देशों की अवमानना, जिस पर सहसपुर, सेलाकुई के सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है | इन प्राचार्यों से तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है | मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल कुमार सती जब ज़िले के विभिन्न सरकारी स्कूलों के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे तो राजकीय इंटर कॉलेज के प्राचार्य ही स्कूल से नदारद मिले, जनपद देहरादून के 3 सरकारी स्कूलों में अव्यवस्थाएं भी मिलीं, तो कारण बताओ नोटिस दिया गया | जिन सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस दिया गया, उनमें सहसपुर और सेलाकुई के स्कूल हैं. प्राचार्यों दुर्गेश नंदिनी बहुगुणा, उषा चौधरी और संजय जैन से 3 दिन में जवाब मांगा गया है |

जिस समय मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. सती इन स्कूलों में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे, उस दौरान एक तरफ इन स्कूलों के प्राचार्य ही गायब थे, तो दूसरी तरफ न ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था थी और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था. इन तमाम स्थितियों पर नाराज़गी जताते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्यों को फटकार भी लगाई |
जनपद में प्राइवेट स्कूलों की भी शिकायतें मिल रही थीं इसलिए देहरादून के ग्रेस अकेडमी के प्रचार्य को भी कारण बताओ नोटिस दिया गया, दरअसल स्कूल प्रबंधन की ओर से एक छात्र को इसलिए ऑनलाइन क्लास से निकाल दिया गया क्योंकि छात्र के अभिभावक फीस देने में असमर्थ थे, जबकि शिक्षा निदेशालय ने पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया था कि किसी छात्र को फीस न दे पाने के कारण ऑनलाइन क्लास या स्कूल से निकाला नहीं जा सकता. इस मामले में स्कूल के प्राचार्य को एक हफ्ते में जवाब देने को कहा गया है |