Friday, May 17, 2024
HomeTrending Now24 घंटों में भारी बारिश के आसार, सभी विभागों को किया अलर्ट

24 घंटों में भारी बारिश के आसार, सभी विभागों को किया अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून इस माह भी पूरी तरह सक्रिय है। अगले 24 घंटे में राजधानी देहरादून के अलावा नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी और टिहरी में जोरदार बारिश होने की आशंका है। वहीं अगर राजधानी व आसपास के इलाकों की बात की जाए तो यहां एक या दो बार तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।

राजधानी में बुधवार को सुबह-सुबह बारिश हुई जो रुक गई और मौसम भी साफ हो गया। लेकिन फिर से दोपहर बाद तेज बारिश हुई और शहर में कई जगहों पर भारी जलजमाव हो गया। वहीं हरिद्वार में मौसम साफ बना रहा। वहीं बुधवार को ज्यादातर इलाकों में फिलहाल बादल छाए हुए रहे।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। कहीं-कहीं तेज गरज के साथ बिजली भी गिरने की संभावना है। वहीं, दून और आसपास के इलाकों में एक या दो बार भारी बारिश की संभावना है। इस संबंध में डीएम ने सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments