हरिद्वार 12 अगस्त (कुलभूषण) देवभूमि बधिर एसोसिएषन के प्रदेष अध्यक्ष संदीप अरोडा ने 2010 में रेलवे रोड स्थित चित्रा टाकिज के सामने से हटाये गये दुकानदारो के समर्थन में आगे आकर उनका समर्थन करते हुए इन व्यापरियो के संगठन लघु व्यापापिरक संगठन के सदस्य गौरव कालरा को समर्थन पत्र सौपा इस मौके पर उन्होने कहा कि जब तक निगम द्वारा बोर्ड में पारित प्रस्ताव के अनुसार दुकाने बनाकर नही दी जाती है तब तक दुकानदारो को पूर्व के स्थान पर ही खोखे लगाने की अनुमति दी जाये। विदित हो की अगस्त 2010 में चित्रा टाकिज के सामने बनी दुकानो (खोके) को तोड दिया गया था। जबकि उनके पास सुप्रीम कोर्ट के आदेश थे कि जब तक इन्हें कही और विकल्प ना दिया जाए तब तक इन्हें यहां से ना हटाया जाएए पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करते हुए इन दुकानदारो को वहा से हटा दिया गया। फिर एक बार नगर निगम ने 10 बाय 15 की पक्की दुकान के लिए इन लोगो से सर्किल रेट के पैसे भी जमा करवाए परन्तु इन्हे आज तक कोई जगह आवंटित नही की गई 11 साल से ये लोग बेरोजगार है और भूखमरी के कगार पर है ।संदीप अरोड़ा ने जिलाधिकारी विधायक और मेयर से इन लोगो को तत्काल दुकाने देने की मांग की हैं।
धरती को दें जन्मदिन पर एक पौधा उपहार में: वृक्षमित्र डॉ सोनी
देहरादून: जीवन के हर पल की यादों को धरा में सजोने के लिए सतत रुप से कार्य कर रहे उत्तराखंड में वृक्षमित्र के नाम से मशहूर पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के जन्मदिन को ग्रामसभा हटवालगांव के लोगो ने पड़े पौधे लगाकर धूमधाम से मनाया। सबसे पहले ग्रामीणों ने नागराजा मंदिर में डॉ सोनी के ग्रह पूजन किया ततपश्चात मंदिर परिसर में बोटलब्रश, नीबू, माल्टा तथा बड़ के पौधों का रोपण किया।
वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी कहते हैं जन्मदिन पर पौधे लगाने की परंपरा बनाने में मुझे बहुत बाधाओं का सामना करना पड़ा। लोगो की यह धारणा थी कि पौधों को स्मृति पर लगाई जाती हैं इसलिए जन्मदिन पर पौधे लगाने को कोई तैयार नहीं होता था तब मैंने स्वयं अपने जन्मदिन पर पौधा लगाना शुरु किया फिर अपने बच्चों के जन्मदिन पर इस खबर को मीडिया ने प्राथमिकता से प्रकाशित किया जिसका असर आज समाज मे दिखने लगा है यह मेरी 30 सालों की मेहनत हैं जो अब समाज में दिखने लगा है अब लोग स्वयं अपने जन्मदिन पर पौधे लगाने लगे हैं जो पर्यावरण संरक्षण के साथ हमारी यादें पेड़ के रूप में समाज मे रहेगी।
पंडित गिरीश चंद्र कोठियाल ने डॉ सोनी के विधिविधान से ग्रहपूजा करके पौधों का रोपण किया कहा जन्मदिन पर पौधा लगाना पुण्य का कार्य है। अनिल हटवाल ने रोपित पौधों का संरक्षण करने का संकल्प लिया। पौधारोपण में वंशिका, आरुषि, शिवम, कोमल, रीना, कृष्णा, नितिन, गोपाल, विजय, तेजपाल, कोमल, इंदरसिंह, बचन सिंह, दीपिका, चैता देवी, चंखी देवी आदि थे।
लालकुआँ : उपजिलाधिकारी ने किया बूथों का निरीक्षण
(मुन्ना अंसारी)
लालकुआँ, उत्तराखंड प्रदेश में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसकी आहट अभी से शुरु हो गई है जहां एक और राजनैतिक दलों के नेता जन संपर्क साधने में जुटे हुए हैं तो वही प्रशासन ने भी तय समय पर चुनाव कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है ।
आज लालकुआँ उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने तहसील पहुंचकर अधीनस्थों की बैठक ली जिसके बाद उन्होंने रेलवे कॉलोनी स्थित मतदान बूथ का निरीक्षण किया बाद में उन्होंने डौली रेंज लालकुआं में बनाए जाने वाले बूथ का भी निरीक्षण किया ।
इस दौरान एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 2022 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उन्होंने बूथ स्थलों का निरीक्षण शुरू कर दिया है उन्होंने बताया कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, बूथ स्थल पर पेयजल, शौचालय के साथ ही कोविड को देखते हुए सोशल डिस्टेंसींग आदि व्यवस्थाओं को ध्यान मे रखा जा रहा है साथ ही कोरोना के दृष्टिगत मतदाताओं को परेशानी ना हो और ज्यादा भीड़ भाड़ की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है ।
आत्मनिर्भर भारत की सफलता में बड़ा दायित्व भारतीय उद्योगों परः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीआईआई की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, CII की ये बैठक इस बार 75वें स्वतंत्रता दिवस के माहौल में, आज़ादी के अमृत महोत्सव के बीच हो रही है. ये बहुत बड़ा अवसर है, भारतीय उद्योग जगत के नए संकल्पों के लिए, नए लक्ष्यों के लिए. आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता का बहुत बड़ा दायित्व, भारतीय उद्योगों पर है. आज का नया भारत, नई दुनिया के साथ चलने के लिए तैयार है, तत्पर है. जो भारत कभी विदेशी निवेश से आशंकित था, आज वो हर प्रकार के निवेश का स्वागत कर रहा है. आज स्थिति तेज़ी से बदल रही है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, आज देशवासियों की भावना, भारत में बने प्रॉडक्ट्स के साथ है. कंपनी भारतीय हो, ये जरूरी नहीं, लेकिन आज हर भारतीय, भारत में बने प्रॉडक्ट्स को अपनाना चाहता है. एक समय था जब हमें लगता था कि जो कुछ भी विदेशी है, वही बेहतर है. इस psychology का परिणाम क्या हुआ, ये आप जैसे industry के दिग्गज भलीभांति समझते हैं. हमारे अपने brand भी, जो हमने सालों की मेहनत के बाद खड़े किए थे, उनको विदेशी नामों से ही प्रचारित किया जाता था.
आज भारत के युवा जब मैदान में उतरते हैं, तो उनमें वो हिचक नहीं होती. वो मेहनत करना चाहते हैं, वो रिस्क लेना चाहते हैं, वो नतीजे लाना चाहते हैं. Yes, We belong to this place- ये भाव आज हम अपने युवाओं में देख रहे हैं. इसी प्रकार का आत्मविश्वास आज भारत के Startups में है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी industry पर देश के विश्वास का ही नतीजा है कि आज ease of doing business बढ़ रहा है, ease of living में इजाफा हो रहा है. Companies act में किए गए बदलाव इसका बहुत बड़ा उदाहरण हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा, Yes, We belong to this place- ये भाव आज हम अपने युवाओं में देख रहे हैं. इसी प्रकार का आत्मविश्वास आज भारत के Startups में है. हमारी industry पर देश के विश्वास का ही नतीजा है कि आज ease of doing business बढ़ रहा है, ease of living में इजाफा हो रहा है. Companies act में किए गए बदलाव इसका बहुत बड़ा उदाहरण हैं. आज देश में वो सरकार है जो राष्ट्र हित में बड़े से बड़ा risk उठाने के लिए तैयार है। GST तो इतने सालों तक अटका ही इसलिए क्योंकि जो पहले सरकार में वो political risk लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। हमने न सिर्फ GST लागू किया बल्कि आज हम record GST collection होते देख रहे हैं.
फ्री Netflix मेंबरशिप वाले JioFiber प्लान्स, 1Gbps तक की मिलेगी स्पीड
रिलायंस जियोफाइबर (Reliance JioFiber) ब्रॉडबैंड सर्विस प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों सुविधाओं में आती है। इनके कुछ प्लान्स में ग्राहकों को बेहद आकर्षक बेनिफिट्स मिलते हैं। इसमें से एक सुविधा मुफ्त नेटफ्लिक्स (Netflix) मेंबरशिप की है। नेटफ्लिक्स भारत ही नहीं, दुनियाभर में भी पॉप्युलर OTT प्लेटफॉर्म है। अगर आप भी इसकी मेंबरशिप चाहते हैं तो यहां हम आपको JioFiber के ऐसे ही ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं जिनमें फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
Netflix मेंबरशिप वाले JioFiber प्रीपेड प्लान
शुरुआत मासिक प्लान से करें तो 1,499 रुपये का प्लान सबसे सस्ता है, जिसमें Netflix की मेंबरशिप मिलती है। इसके अलावा प्राइम वीडियो, डिज्नी + हॉटस्टार, जी5 समेत कई मेंबरशिप दी जाती है। इसमें 300Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इसी तरह 2499 रुपये, 3999 रुपये और 8499 रुपये महीना के प्लान में भी इसी तरह की मेंबरशिप दी जाती हैं। इन प्लान्स में क्रमश: 500Mbps, 1Gbps और 1Gbps की स्पीड दी जाती है।
तिमाही प्लान में 90 दिन की वैलिडिटी आती है। 4497 रुपये, 7497 रुपये, 11997 रुपये और 25497 रुपये के तिमाही प्लान में Netflix की मेंबरशिप मिलती है। सेमी-एनुअल प्लान (180 दिन + 15 दिन की वैलिडिटी) की बात करें तो नेटफ्लिक्स के साथ आने वाले प्लान की कीमत 8994 रुपये, 14994 रुपये, 23994 रुपये और 50994 रुपये है। आखिरी में, Netflix मेंबरशिप के साथ आने वाले सालाना प्लान की कीमत 17,988 रुपये, 29,988 रुपये, 47,988 रुपये और 1,01,988 रुपये है।
Netflix मेंबरशिप वाले JioFiber पोस्टपेड प्लान
JioFiber पोस्टपेड प्लान्स सेमी-एनुअल (6 महीने) और एनुअल (1 साल) वैलिडिटी में आते हैं। सेमी-एनुअल पोस्टपेड प्लान की बात करें तो नेटफ्लिक्स के साथ आने वाले प्लान की कीमत 8,994 रुपये, 14,994 रुपये, 23994 रुपये और 50994 रुपये है। इनमें क्रमश: 500Mbps, 1Gbps और 1Gbps की स्पीड दी जाती है। इसी तरह Netflix मेंबरशिप के साथ आने वाले सालाना पोस्टपेड प्लान की कीमत 17,988 रुपये, 29,988 रुपये, 47,988 रुपये और 1,01,988 रुपये है।
ओबीसी विधेयक पर चर्चा के दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने सपा पर साधा निशाना, कही यह बात
नई दिल्ली, ओबीसी विधेयक को लेकर जहां हर ओर से राजनीतिक दांव खेलने की कोशिश रही, वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने समाजवादी पार्टी पर सीधा हमला किया। चर्चा के दौरान प्रधान ने कहा कि सपा डर पैदा कर राजनीति करती है, समाज को तोड़ने का काम करती है। जबकि भाजपा हर किसी को जोड़ती है और हर जाति को उसका अधिकार देने के लिए प्रयासरत है।
समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मुहाने पर है। यही कारण है कि सपा भी जाति जनगणना और आरक्षण की सीमा 50 फीसद से ऊपर ले जाने की मांग कर रही है। ऐसे में सरकार की ओर से बोलते हुए प्रधान सपा पर केंद्रित रहते हुए अपने गृह राज्य ओडिशा की राजनीति भी साधी। राज्यसभा में चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार के पहले दस साल तक संप्रग की सरकार थी, जिसे समाजवादी पार्टी का भी समर्थन था। फिर शिक्षा के क्षेत्र से लेकर दूसरे क्षेत्रों तक ओबीसी को आरक्षण देने से किसने मना किया था। अब मोदी सरकार इसे लागू कर रही है तो इन्हें संदेह हो रहा है।
पूछा, भाजपा सरकार के काल में किस जाति का आरक्षण खत्म हुआ
उन्होंने कहा का राम गोपाल यादव की पार्टी की राजनीति है- डर पैदा करो, राज करो। विपक्षी दलों से उन्होंने पूछा कि भाजपा सरकार के काल में किस जाति का आरक्षण खत्म हुआ है जो डराया जा रहा है। रामगोपाल पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह भी पेट्रोलियम सेक्टर से जुड़े हैं और मैं पेट्रोलियम मंत्री रह चुका हूं। उस वक्त भी जो 11 हजार एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप दी गई, उसमें एससी एसटी के हक के अलावा ओबीसी नौजवानों को रोजगार मुहैया कराने के लिए 2852 डिस्ट्रीब्यूटरशिप आवंटित की गई।
प्रधान ने ओडिशा की राजनीति भी साधी और कहा कि कई राज्य 50 फीसद की सीमा से ऊपर जा चुके हैं लेकिन ओडिशा सरकार कहती है केंद्र सरकार ने हाथ बांध रखे हैं। जबकि वही राज्य मंडल कमीशन की रिपोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट आया था।
Good News: बैंक कर्मचारियों के वेतन में अगस्त से हुई बढ़ोतरी, जानें केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में कितना किया इजाफा
नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी के दौर में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) ने सरकारी कर्मचारियों को फिर खुशखबरी दी है. इस बार अच्छी खबर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों (PSU Banks Employees) के लिए आई है. दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों के बाद अब सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के 8 लाख से ज्यादा कर्मचारियो का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ा दिया है. सरकारी बैंक के कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए अगस्त महीने की सैलरी में जुड़कर (Salary Hike) मिलेगा. केंद्र ने उनके डीए में 2.10 फीसदी का इजाफा (DA Hike) किया है.
किन 3 महीनों के लिए की गई है बढ़ोतरी
सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अगस्त, सितंबर, अक्टूबर 2021 के लिए बढ़ाया गया है. दूसरे शब्दों में समझें तो डीएम में यह बढ़ोतरी सिर्फ 3 महीने के लिए है. इसे ऑल इंडिया एवरेज कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AIACPI) के आंकड़ों के आधार पर तय किया गया है. आइए समझते हैं कि सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के महंगाई भत्ते की गणना कैसे की जाती है.
महंगाई भत्ता फीसदी = (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33)x100
अलग कैटेगरी के कर्मियों का वेतन अलग
सरकारी बैंक कर्मचारियों की सैलरी अलग-अलग कैटेगरी में होती है. इनमें बैंक के प्रोबैशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) की सैलरी 40 से 42 हजार रुपये प्रति महीना होती है. इसमें बेसिक 27,620 रुपये है. इस पर डीए में 2.10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पीओ के लिए सर्विस हिस्ट्री के नियमानुसार पूरी सर्विस के दौरान 4 इंक्रीमेंट दिए जाते हैं. प्रमोशन के बाद अधिकतम बेसिक सैलरी 42,020 रुपये होता है. इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के मुताबिक मई, जून और जुलाई 2021 के लिए डीए का आंकड़ा 367 स्लैब था. अगस्त से अक्टूबर के लिए इसमें 30 स्लैब की बढ़ोतरी हुई है।. इस आधार पर अब इनका डीए बढ़कर 27.79 फीसदी हो गया है. पहले महंगाई भत्ता 25.69 फीसदी था.
बीआरओ के शिवालिक परियोजना मुख्यालय में वीर सपूतों की वीरांगना विधवाओं को कृषि मंत्री ने किया सम्मानित
ऋषिकेश। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आईडीपीएल स्थित सड़क सुरक्षा संगठन (बीआरओ) के शिवालिक परियोजना मुख्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किया गया। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल और बीआरओ के कार्यवाहक मुख्य अभियंता पुनीत जैन ने देश के लिए शहादत देने वाले वीर सपूतों की वीरांगना विधवाओं को सम्मानित किया |
शिवालिक परियोजना मुख्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में बीआरओ कर्मचारी शहीद विशंबर सिंह (शौर्य चक्र) की पत्नी लीलावती और शहीद विक्रम सिंह (शौर्य चक्र) की पत्नी प्रमिला देवी को सम्मानित किया गया। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने शहीदों की वीरांगना विधवाओं को स्मृति चिह्न और सम्मान पत्र प्रदान किए। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमने स्वतंत्र भारत में जन्म लिया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अतुलनीय संघर्षों की बदौलत ही आजाद भारत का सपना साकार हुआ था।
उन्होंने कहा कि सभी देशवासी सदैव स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आभारी रहेंगे। किसी सैनिक के शहीद होने के बाद जो आघात उसकी वीरांगना पत्नी और परिजनों को पहुंचता है उसकी कल्पना भर से मन सिहर उठता है। उन्होंने कहा कि शहीदों की परिवार को किसी तरह का कष्ट न पहुंचे यह सुनिश्चित करना हर एक भारतवासी का कर्तव्य है। सुबोध उनियाल ने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा में बीआरओ का अहम योगदान है। विषम परिस्थितियों में बीरआरओ के कर्मचारी अपने काम को पूरी कार्यकुशलता के साथ अंजाम देते है। उन्होंने कहा कि आज हर भारतवासी को राष्ट्रवादी सोच रखने की जरूरत है। कृषि मंत्री ने कहा कि संप्रदायवाद और जातिवाद की सोच रखने वाले लोग कभी भी देश के हितैषी नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारी सोच राष्ट्रवादी होगी तो भारत एक बार फिर सोने की चिड़िया के रूप में पहचान स्थापित करेगा |
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कार्यक्रम के दौरान लोगों से कोविड एसओपी के पालन की अपील की। उन्होंने कहा कि देश पर कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। ऐसे में हमें अपने बच्चों और स्वयं संक्रमण से सुरक्षित रखना है। कृषि मंत्री ने कहा कि बच्चों के सुरक्षा के लिए उनको घरों में रखे। उन्होंने संक्रमण से बचने के लिए लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने और हाथों को बार-बार धोने की अपील की।
कोरोना: उत्तराखंड़ में आज बुधवार को मिले 40 नए संक्रमित, एक मरीज की मौत जबकि 48 हुए ठीक
देहरादून, उत्तराखंड में आज बुधवार को बीते 24 घंटे में 40 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है। जबकि 48 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 435 पहुंच गई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 20307 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। टिहरी जिले में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर में दो-दो, बागेश्वर में आठ, चमोली में चार, देहरादून में सात, हरिद्वार में तीन, पौड़ी और उत्तरकाशी में एक-एक व पिथौरागढ़ में छह संक्रमित सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 342502 हो गई है। इनमें से 328658 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7369 लोगों की जान जा चुकी है।
केंद्र से मिली वैक्सीन की डोज
केंद्र सरकार से नियमित रूप से कोविड वैक्सीन की डोज मिलने से राज्य में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ रही है। मंगलवार को केंद्र से एक लाख टीके राज्य को मिले। आज 72 हजार कोविशील्ड और 30 हजार कोवाक्सिन की खेप और मिलेगी।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीन की कमी नहीं है। केंद्र सरकार की ओर से लगातार वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है।
वहीं, केंद्र सरकार से एक लाख वैक्सीन की डोज मिली है। बुधवार को एक लाख से अधिक वैक्सीन राज्य को मिलेगी। प्रदेश में अब तक 67 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में 26.22 लाख से अधिक को पहली और 1.29 लाख लोगों को दूसरी डोज लगाकर टीकाकरण पूरा किया जा चुका है।
महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना का गाजे-बाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत, ग्राफिक एरा ने किया अभिनंदन, भेंट किया 11लाख का चेक
देहरादून, टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया आज बुधवार को उत्तराखंड पहुंच गईं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट में वंदना का गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत हुआ। यहां से वह हरिद्वार स्थित अपने गांव पहुंचीं। हॉकी की राष्ट्रीय खिलाड़ी वंदना कटारिया ने घर पहुंच कर कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।
हम लोग मेडल के नजदीक थे पर नहीं जीत पाए लेकिन हमने भारत में लोगों का दिल जीता है। इसके बाद ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी पहुंची वंदना का फूलों की बारिश करके जोरदार स्वागत किया गया। ग्राफिक एरा ने ओलंपियन वंदना कटारिया को 11 लाख रुपये का चेक भेंट किया। हरिद्वार में कुछ पल गुजारने के बाद वह अभिनंदन समारोह में शामिल होने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी पहुंची। विश्वविद्यालय परिसर में ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डा. कमल घनशाला और वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला ने ओलंपियन वंदना का स्वागत किया।
अभिनंदन समारोह में ओलंपियन वंदना कटारिया ने ग्राफिक एरा की पहल पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शानदार प्लेसमेंट के जरिये ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देश को खुशियों से रोशन कर रही है। इस साल बीटेक में 54 लाख रुपये से अधिक का पैकेज मिलना ग्राफिक एरा के शिक्षा के उच्च स्तर और उद्योगों की जरूरतों के मुताबिक ट्रेनिंग देने की अच्छी व्यवस्था का प्रमाण है।
समारोह में ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डा. कमल घनशाला ने कहा कि वंदना कटारिया ने ओलिंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया में उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। वंदना कटारिया ओलिंपिक में गोल की हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला हैं। वंदना कटारिया की हैट्रिक न होती, तो टीम सेमीफाइनल में न पहुंच पाती। ओलिंपिक में भारतीय महिला हाकी का चौथे नंबर पर पहुंचना भी इतिहास रचने वाली उपलब्धि है। अगले ओलिंपिक में तीन साल बाद भारत गोल्ड जरूर जीतेगा। उन्होंने ओलंपियन वंदना कटारिया को ग्राफिक एरा का ब्रांड अंबेसडर बनाने की घोषणा की।
डा. घनशाला ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत सक्षम होती हैं। उत्तराखंड के विकास में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है। यहीं की लड़कियों और लड़कों को अच्छी ट्रेनिंग मिले, तो उत्तराखंड खेलों में ज्यादा पदक पाने वाले राज्य के रूप में पहचान बना सकता है। वंदना कटारिया को किसी ट्रेनिंग के लिए जरूरत होगी, तो ग्राफिक एरा उन्हें सहयोग करेगा। अंतरराष्ट्रीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। इससे पहले समारोह में ओलंपियन वंदना के पिता नाहर सिंह कटारिया को श्रद्धांजलि दी गई। इससे पहले ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला ने रोशनाबाद में वंदना कटारिया के घर पहुंच कर उनकी मां सोरण देवी और भाई चंद्रशेखर कटारिया का इस गौरवशाली उपलब्धि पर अभिनंदन किया था। इस दौरान राखी घनशाला ने कहा कि वंदना कटारिया ने पूरे देश की महिलाओं और लड़कियों को आगे बढ़ने की राह दिखाई है। विपरीत परिस्थितियों में कठोर परिश्रम और लगन से किसी भी मंजिल तक पहुंचा जा सकता है। वंदना कटारिया से मिली यह प्रेरणा हालात के आगे मायूस हो जाने वाले युवाओं को कामयाबी का रास्ता दिखाएगी। समारोह में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. राकेश कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला और अन्य पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद थे।