Wednesday, May 14, 2025
Home Blog Page 1356

ट्रक ड्राइवर ने मानसिक दिव्यांग महिला से किया दुराचार, लोगों ने आरोपी चालक और उसके दो साथियों को पीटा

0

देवप्रयाग, ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरपूर के निकट एक ट्रक चालक ने मानसिक दिव्यांग महिला को हवस का शिकार बना दिया। महिला के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने ट्रक को घेर कर चालक को पकड़ लिया। लागों ने चालक और उसके दो साथियों की पिटाई भी कर दी। सूचना पर देवप्रयाग से पुलिस टीम पहुंची। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेते हुए थाने ले आई। बाद में महिला के पिता की तहरीर पर छेड़खानी और दुराचार का केस दर्ज कर लिया गया। महिला और आरोपी को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

दिल्ली से कसरेवा (शाहपुर) मुजफ्फरनगर यूपी निवासी ट्रक चालक राजीव (33 वर्ष) पुत्र लाखन सिंह अपने दो साथियों सतवीर सिंह (49) पुत्र जयप्रकाश और बिनु (30) पुत्र लखिम चंद्र दोनों निवासी ग्राम सिहानी, जिला गाजियाबाद के साथ तारकोल के ड्रम लेकर चला था। गुरुवार सुबह भरपूर के समीप 25 वर्षीय महिला ने ट्रक चालक से लिफ्ट ली। ट्रक चालक ने कुछ आगे चलकर ट्रक रोक दिया। ट्रक रुकते ही उसके दोनों साथी ट्रक से उतर गए।

महिला का आरोप है कि इसके बाद चालक राजीव ने उसके साथ दुराचार किया। जब उसने बचाव के लिए हल्ला मचाया, तो आसपास से लोग मदद के लिए दौड़े। लोगों ने महिला को चालक के चंगुल से छुड़ाते हुए तीनों की पिटाई कर दी।

थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि पीड़िता के पिता ने इस मामले में तहरीर दी है। इसके आधार पर ट्रक चालक राजीव के खिलाफ बलात्कार और सतवीर व बिनु के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज किया गया है। वाहन सीज कर लिया गया है। पीड़िता और आरोपी का मेडिकल करवाया जा रहा है।

ऋषिकेश : त्रिवेणीघाट में सुसाइड नोट छोड़कर महिला लापता, छानबीन में जुटे आपदा-राहत दल के जवान

0

ऋषिकेश, तीर्थ नगरी ॠषिकेश के त्रिवेणीघाट के समीप नावघाट में एक बैग मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची त्रिवेणीघाट चौकी पुलिस ने छानबीन शुरू की। बैग खोलने पर पुलिस को उसमें कपड़े और एक डायरी में लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ।

सुसाइड नोट में एक महिला ने आत्महत्या करने का जिक्र कर गंगा में छलांग लगाने की बात लिखी थी। अनहोनी की आशंका के चलते कोतवाली पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। त्रिवेणीघाट में तैनात आपदा राहत दल के जवानों ने गंगा नदी में राफ्ट से महिला को खोजने का प्रयास किया। लेकिन महिला का कहीं कुछ पता नहीं चला है।

ॠषिकेश कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला के बैग में मिले दस्तावेज से महिला की पहचान मंजू पंवार (25) पत्नी दीपक पंवार, गांव बगर, पोस्ट ऑफिस मालगांव बडियार टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला ने सुसाइड नोट में गृहक्लेश का जिक्र किया हुआ है। थाना घनसाली पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। राहत-बचाव टीम में हरीश गुसाईं, अनिल चौधरी, अनूप तोमर, हरीश सुंदरियाल, त्रेपन सिंह, विनोद सेमवाल थे।

बेखबर चालक आग लगी कार को लेकर धूमता रहा, लोगों ने मचाया शोर, तब बची चालक की जान

0

हल्द्वानी, नैनीताल से हल्द्वानी की ओर लोटते वक्त गुरुवार को एक चलती कार में आग लग गई। लेकिन चालक को इसकी भनक तक नहीं लगी और वो चलती कार लिए शहर में घूमता रहा। गनीमत यह रही कि लोगों ने कार में लगी आग को देख लिया और चालक को इसकी सूचना दी। जिससे चालक की जान बचाई जा सकी। वहीं मौके पर दमकल की गाड़ी को भी बुला लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा हल्द्वानी निवासी मनीष जोशी के साथ हुआ है।

मनीष अपनी कार से किसी जरूरी काम के लिए मुख्यालय स्थित नैनीताल हाईकोर्ट आए थे। लेकिन इस दौरान शहर से हल्द्वानी की ओर लौटते हुए उनकी कार के पिछले हिस्से मे मौजूद इंजन में आग लग गई। आग इंजन में पीछे की ओर लगी होने की वजह से मनीष को आग लगने का पता ही नहीं चल पाया और वह कार चलाते रहे।

इस दौरान सड़क पर अन्य लोगों ने आग को देख लिया और शोर मचाकर कार चालक को कार में आग लगने के बारे में बताया । जिससे आनन-फानन में मनीष कार से उतरे और इसके बाद आग को बुझाया गया। इस दौरान लोगों में दहशत भी देखने को मिली। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की टीम भी मौके पहुंच गई। हालांकि दमकल के आने से पहले ही लोगों ने आग बुझा दी थी और बड़ा हादसा होने बच गया |

भू कानून को लेकर कलेक्ट्रेट पर गरजा उक्रांद

0

रुद्रप्रयाग-शसक्त भू कानून की मॉग को लेकर आज उत्तराखंड क्रान्ति दल ने जिला कलैक्ट्रेट में धरना दिया व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । बाद उक्रांद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
उत्तराखंड क्रान्ति दल के केन्द्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश पर प्रदेश ब्यापी कार्यक्रम के तहत जनपद भर से आये उक्रांद
कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की व प्रदेश में शसक्त भू कानून बनाये जाने की मॉग की।

दल के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नौटियाल की अध्यक्षता में संम्पन्न धरना कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दल के निवर्तमान केन्द्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र चमोली ने कहा कि जल जमीन जंगल पर स्थानीय लोगों के अधिकार सुरझित रहने चाहिए औधोगिक निवेश के नाम पर आर्थिक रुप से पिछड़े प्रदेश की जमीनों को खुर्द बुर्द करने से बचाने के लिये उक्रांद प्रतिवद्ध है। दल के वरिष्ठ नेता गजपाल रावत ने कहा कि राष्ट्रीय दलो की पहाड़ विरोधी मानसिकता के कारण आज हम अपने मूल निवास का अधिकार भी खो चुके है। इस अवसर पर सरला खण्डूरी, बलबीर चौधरी, सूरत सिंह झिक्वाण, राय सिहं रावत, कल्याण सिंह पुंडीर, पृथ्वी पाल रावत, मोहित डिमरी, भगत चौहान आदि ने विचार रखे।

सभा का संचालन दल के महामंत्री सुबोध नौटियाल ने किया। बाद में उक्रांद कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपां। धरने देने वालों में उर्मिला पटवाल, दीपा देवी, दिनेश बर्तवाल, धर्मेंद्र विष्ट, संदेश भटृ, कमल रावत, जसपाल जगवाण, चन्दन विष्ट, त्रिलोक सिंह, प्रांजल खण्डूरी सहित दर्जनो की संख्या मे जिले भर से पहुंचे उक्रांद कार्यकर्ता मौजूद थे।

वेबसाइट के जरिये लड़की पसंद आयी, कर ली शादी, अब दुल्हन निकली लड़के से 20 साल बड़ी, मुकदमा हुआ दर्ज

0

देहरादून, बदलते परिवेश के साथ साथ अब आॅनलाइन का आज के युवा खूब प्रयोग कर रहे, चाहे खरीददारी हो या अन्य कोई क्षेत्र, वेबसाइट के जरिये हर कार्य हो रहे हैं और इनके बीच झूठे दस्तावेज के द्वारा ठगने का सिलसिला में चल रहा है, ऐसी ही एक घटना देहरादून में घटित हुयी जिसमें एक पिता द्वारा अपनी बेटी की शादी के लिए बेटी की उम्र के झूठे दस्तावेज बना कर शादी करा दी और वह भी 12 साल छोटे युवक से, शादी का सनसनीखेज मामले का भेद खुलने पर पिता व परिजनों के लिए जेल जाने की नौबत आ गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सर्वे ऑफ इंडिया में नौकरी करने वाले मथुरा यूपी निवासी युवक ने राजधानी के डालनवाला थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने शादी की एक वेबसाइट पर एक निधि पांडेय नाम की लड़की का प्रोफाइल देखा था। इसमें उसने अपनी उम्र 28 वर्ष दर्शायी थी। दोनों के बीच बात शुरू हुई और दोनों के परिवार शादी को राजी हो गए। शादी की जब बारी आई तो निधि पांडे के पिता ने उसकी जन्मतिथि 22 सितंबर 1991 बताई। इस आधार पर शादी भी हो गई।,

लेकिन शादी के 20 दिन बाद ही यह बात खुल गई कि निधि की जन्मतिथि 1991 नहीं बल्कि 1983 की है। जब युवक ने निधि के पिता से बात की तो आरोप है कि उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद निधि पांडेय की बड़ी बहन को बात बताई गई। उसकी बड़ी बहन आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश में इंस्पेक्टर हैं। उसने अपने पद का रौब गालिब करते हुए कहा कि उसने एलएलबी भी की हुई है। सारी उम्र उसे जेल में सड़ा सकती है। इंस्पेक्टर डालनवाला मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि सोनू शर्मा की शिकायत पर लड़की और उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

उत्तराखंड : राज्य में हथकरघा क्षेत्र के विकास एवं संवर्धन हेतु बैठक, बुनकरों के विकास हेतु रूपरेखा की गयी तैयार

0

देहरादून, नाबार्ड के उत्तराखंड क्षेत्रीय कार्यालय में राज्य हथकरघा क्षेत्र के विकास एवं संवर्धन हेतु बैठक का आयोजन किया गया l बैठक के दौरान हथकरघा उद्योग और बुनकरों के विकास हेतू रूपरेखा तैयार की गई l काबीना मंत्री गणेश जोशी ने बुनकरों की समस्याओं को संज्ञान लेते हुए उनका मौके पर ही समाधान निकाला l काबीना मंत्री द्वारा हथकरघा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे बुनकरों को सम्मान पत्र सम्मानित किया गया l

बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि हथकरघा के विकास हेतु बुनकर सरकार और बैंक के बीच में समन्वय जरूरी है l उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में 95% हैंडलूम का उत्पादन भारत ने किया जाता है l अधिकारियों ने बताया कि बुनकरों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ानी पड़ेगी व उन्हें उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद बनाने के लिए प्रोत्साहित करना पड़ेगा l साथ ही उन्होंने बताया कि उत्पादों की 70% बिक्री प्रदर्शनी द्वारा होती है जिसको देखते हुए ज्यादा से ज्यादा प्रदर्शनी लगाई जाए जिससे इन उत्पादों को ख्याति मिली और बुनकरों की आय भी बड़े l

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में हथकरघा क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं l उन्होंने कहा कि आज बैठक के दौरान मौजूद अधिकारियों से कई सुझाव मिले जिनको धरातल पर उतारने की रूपरेखा तैयार की गई है l साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में पलायन बहुत बड़ी समस्या है जिसको हम हथकरघा और बुनकरों को बढ़ावा देकर रोक सकते हैं, साथ ही इससे प्रदेश के अंदर कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था सुधरेगी l उन्होंने सुझाव दिए कि उत्पादों का बाजारीकरण किया जाए, उत्पादों को बड़े बाजार और प्रमुख पर्यटक स्थलों में बेचा जाए, उत्पादों की गुणवत्ता को बढ़ाया जाए, क्षेत्रीय बुनकरों को उच्च प्रशिक्षण और आर्थिक सहायता दी जाए l

चमोली : बेतालेश्वर शिव मंदिर में खून से लथपथ शव मिला, संदिग्ध बाबा को हिरासत में लेकर पुलिस ने जांच की शुरू

0

चमोली, जिले के चेपड़ों गांव के बेतालेश्वर शिव मंदिर में खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया । स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में मृतक के छोटे भाई ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी और एक संदिग्ध बाबा को हिरासत में ले लिया। मंदिर में शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शरीर पर घाव और मौके पर मिले सबूतों के आधार पर पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष डीएस पंवार ने बताया कि शव की शिनाख्त चेपड़ों गांव के महिपाल सिंह बिष्ट (43) पुत्र मोहन सिंह बिष्ट के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों के मुताबिक महिपाल सिंह मंगलवार रात घर नहीं पहुंचा था और परिजन उसकी खोज में जुटे थे।

सुबह सूचना मिली कि महिपाल का शव मंदिर परिसर में पड़ा है। स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक साधु मंदिर परिसर में रह रहा था, लेकिन घटना के बाद से उसका कुछ पता नहीं है।

थानाध्यक्ष पंवार ने बताया कि मृतक के छोटे भाई वीरेंद्र सिंह ने मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने देवाल बाजार से एक संदिग्ध साधु को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। वह वही साधु है जो मंदिर में रह रहा था या फिर अन्य है इसकी पड़ताल की जा रही है।

गंगा के किनारे मिला एक युवक का शव

ऋषिकेश के पशुलोक बैराज में रेस्क्यू अभियान के दौरान एसडीआरएफ ढालवाला की टीम को गंगा नदी किनारे एक युवक का शव मिला। टीम ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामाभर, शव को पीएम के लिए एम्स भेज दिया है। मृतक युवक के जेब से पुलिस को आधारकार्ड, मतदाता पहचान पत्र मिला। जिससे युवक की पहचान दीपक 24 पुत्र बिंदनामी सिंह, 548 भैरव कालोनी, ऋषिकेश के रूप में हुई है।

एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि वे मुंबई के पर्यटक और बैराज में गंगा में डूब एक व्यक्ति की तलाश में बीते दिनों से वे रेस्क्यू कर रहे हैं। बुधवार को रेस्क्यू टीम को पशुलोक बैराज से करीब दो किमी दूर गंगा किनारे एक शव बरामद हुआ।

कहा शव करीब दो दिन पुराना है। कोतवाली पुलिस इस ओर छानबीन में जुट गई है। रेस्क्यू टीम में एसआई कविंद्र सजवाण, लाल सिंह, संदीप सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुमित तोमर, किशोर कुमार शामिल थे

सक्षम प्रांत कार्यकारिणी के साथ जिला पौड़ी एवं हरिद्वार की कार्यकारिणी के दायित्वों में हुआ परिवर्तन

0

‘विजय सूदन व आभा सूदन को सौपा हरिद्वार जिला सक्षम के संरक्षक का दायित्व’

पौड़ी, सम दृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) के दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग के समापन के पश्चात उत्तर पश्चिम क्षेत्र प्रभारी श्री रामजी मिश्रा एवं प्रांत सचिव श्री ललित पंत के मार्गदर्शन व प्रान्त अध्यक्ष श्री प्रीतम कुमार गुप्ता जी की उपस्थिति में सक्रिय एवं समर्पित कार्यकर्ताओं के दायित्व को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया।
जिसमें प्रांत युवा प्रमुख प्रदीप सैनी, प्रांत सह महिला प्रमुख पिंकी बिष्ट, प्रान्त कार्यालय प्रमुख श्री विजेंद्र कुकरेती जी, प्रान्त कार्यालय सचिव दिव्या नेगी के साथ-साथ जिला पौड़ी में जिला सचिव रविंद्र सिंह रावत, जिला महिला प्रमुख नीलम जुयाल, रोजगार प्रमुख राधा देवी एवं विकासखंड कोट सचिव नीमा नेगी तथा हरिद्वार जिले में संरक्षक विजय सूदन एवं आभा सूदन एवं हरिद्वार जिला सचिव श्री विमल गर्ग जी को बनाया गया।

उत्तर पश्चिम क्षेत्र प्रभारी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री राम मिश्रा जी ने सभी दायित्व धारियों को संगठन के बारे में बताते हुए उनके दायित्वों का बोध कराया।
इस दौरान प्रांत सचिव ललित पंत जी ने सभी नवनियुक्त दायित्व धारियों को बताया कि सक्षम दिव्यांगता के क्षेत्र में पूर्ण रूप से समर्पण भाव से कार्य कर रहा है, इसलिए समर्पित कार्यकर्ताओं की ही संगठन को आवश्यकता है।उन्होंने कहा सभी कार्यकर्ता दिव्यांग जनों के हितार्थ अधिक से अधिक कार्य करेंगे एवं अनुशासन में रहकर संगठन की प्रगति में अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर उक्त के अलावा श्री अतुल कुमार गुप्ता प्रान्त उपाध्यक्ष, श्री सतेंद्र सिंह प्रान्त सह कोषाध्यक्ष, श्री कपिल रतूडी प्रान्त सह सचिव, श्रीमती निशा गुप्ता प्रान्त महिला प्रमुख के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पौड़ी जिले व हरिद्वार जिले के सक्षम कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वंदना कटारिया को सम्मानित किया

0

देहरादून, मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी सुश्री वन्दना कटारिया के रोशनाबाद, हरिद्वार स्थित आवास पर जाकर टोकियो ओलंपिक में वंदना के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सुश्री वन्दना कटारिया को 25 लाख रूपये का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वन्दना कटारिया को तीलू रौतेली पुरस्कार से भी सम्मानित किया। इसके तहत उन्हें 31 हजार रूपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। वंदना कटारिया को महिला सशक्तीकरण के तहत ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया गया है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वन्दना कटारिया ने टोकियो ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ाया है। उत्तराखण्ड की बेटी ने एक मैच में हैट्रिक बनाकर अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने वन्दना को आगे भी इसी मनोबल से खेलने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सके, इसके लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई जा रही है। उन्होंने वंदना कटारिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, श्री यतीश्वरानन्द, विधायक श्री आदेश चौहान, श्री देशराज कर्णवाल, सचिव श्री हरि चन्द्र सेमवाल एवं सुश्री वंदना कटारिया के परिवारजन मौजूद थे।

बीएचईएल की बेटी ने ओलम्पिक में रचा नया इतिहास

0

हरिद्वार 12 अगस्त( कुलभूषण ) टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया हरिद्वार  अपने घर आने पर बीएचईएल की ओर से महाप्रबंधक मानव संसाधन नीरज दवे एवं अपर महाप्रबंधक संचार एवं जन सम्पर्क राकेश माणिकटाला ने रोशनाबाद स्थित उनके घर जाकर उनसे भेंट की तथा समूचे भेल परिवार की ओर से उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं ।

अपने संदेश में बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि बीएचईएल परिवार की बेटी ने ओलम्पिक खेलों में एक नया इतिहास रचा है । उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ मैच में वंदना की हैट्रिक देश की बेटियों के लिए एक प्रेरणास्रोत का काम करेगी ।

उल्लेखनीय है कि वंदना कटारिया के पिता स्वर्गीय नाहर सिंह बीएचईएल हरिद्वार से सेवानिवृत्त हुए थे ।