Tuesday, May 7, 2024
HomeStatesUttarakhandचमोली : बेतालेश्वर शिव मंदिर में खून से लथपथ शव मिला, संदिग्ध...

चमोली : बेतालेश्वर शिव मंदिर में खून से लथपथ शव मिला, संदिग्ध बाबा को हिरासत में लेकर पुलिस ने जांच की शुरू

चमोली, जिले के चेपड़ों गांव के बेतालेश्वर शिव मंदिर में खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया । स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में मृतक के छोटे भाई ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी और एक संदिग्ध बाबा को हिरासत में ले लिया। मंदिर में शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शरीर पर घाव और मौके पर मिले सबूतों के आधार पर पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष डीएस पंवार ने बताया कि शव की शिनाख्त चेपड़ों गांव के महिपाल सिंह बिष्ट (43) पुत्र मोहन सिंह बिष्ट के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों के मुताबिक महिपाल सिंह मंगलवार रात घर नहीं पहुंचा था और परिजन उसकी खोज में जुटे थे।

सुबह सूचना मिली कि महिपाल का शव मंदिर परिसर में पड़ा है। स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक साधु मंदिर परिसर में रह रहा था, लेकिन घटना के बाद से उसका कुछ पता नहीं है।

थानाध्यक्ष पंवार ने बताया कि मृतक के छोटे भाई वीरेंद्र सिंह ने मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने देवाल बाजार से एक संदिग्ध साधु को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। वह वही साधु है जो मंदिर में रह रहा था या फिर अन्य है इसकी पड़ताल की जा रही है।

गंगा के किनारे मिला एक युवक का शव

ऋषिकेश के पशुलोक बैराज में रेस्क्यू अभियान के दौरान एसडीआरएफ ढालवाला की टीम को गंगा नदी किनारे एक युवक का शव मिला। टीम ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामाभर, शव को पीएम के लिए एम्स भेज दिया है। मृतक युवक के जेब से पुलिस को आधारकार्ड, मतदाता पहचान पत्र मिला। जिससे युवक की पहचान दीपक 24 पुत्र बिंदनामी सिंह, 548 भैरव कालोनी, ऋषिकेश के रूप में हुई है।

एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि वे मुंबई के पर्यटक और बैराज में गंगा में डूब एक व्यक्ति की तलाश में बीते दिनों से वे रेस्क्यू कर रहे हैं। बुधवार को रेस्क्यू टीम को पशुलोक बैराज से करीब दो किमी दूर गंगा किनारे एक शव बरामद हुआ।

कहा शव करीब दो दिन पुराना है। कोतवाली पुलिस इस ओर छानबीन में जुट गई है। रेस्क्यू टीम में एसआई कविंद्र सजवाण, लाल सिंह, संदीप सिंह, लक्ष्मण सिंह, सुमित तोमर, किशोर कुमार शामिल थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments