Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1352

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लच्छीवाला नेचर पार्क का लोकार्पण किया

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने लच्छीवाला नेचर पार्क का लोकार्पण किया। म्यूजिकल फाउंटेन का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर लेजर एंड साउंड शो का भी आयोजन किया गया। अमृत महोत्सव के सोंग को भी रीलिज किया गया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने लच्छीवाला नेचर पार्क के लिए वन विभाग को बधाई देते हुए कहा कि यह पार्क पूरे देश के लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बनेगा। बहुत ही सुन्दर पार्क बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नेचर पार्क के द्वितीय चरण के काम के लिए आवश्यक धनराशि का प्रावधान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। इस उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव नये भारत का सूत्रपात है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता से एक दिन पूर्व देश के एक भाग को अलग करके पाकिस्तान का निर्माण किया गया। जो कि अखण्ड भारत की भावना से अलग था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत का पूरे विश्व में मान सम्मान बढा है। यह हमारे वीर जवानों की शहादत और शौर्य है, जिसके कारण हम देश में सुरक्षित महसूस करते हैं। चीन और पाकिस्तान की चुनौतियों के साथ कोरोना की चुनौति से भी सफलतापूर्वक लङे हैं। गलवान घाटी में हमारे वीर जवानों ने चीन की सेना के दांत खट्टे कर दिये। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से दुनिया का सबसे बङा कोविड टीकाकरण अभियान हमारे देश में चल रहा है। 80 करोङ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में निशुल्क राशन मिल रहा है।  प्रधानमंत्री जी ने हमारे अनुरोध पर राज्य को कोविड वैक्सीन की अतिरिक्त डोज उपलब्ध कराई हैं। इस माह हमें 17 लाख डोज मिल चुकी हैं। चार माह में राज्य में शतप्रतिशत वैक्सीनैशन कर देंगे। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में राज्य में कनेक्टीवीटी के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुआ है। प्रधानमंत्री जी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। उन्हें यहाँ से संबंधित हर प्रकार की जानकारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम शिलान्यास भी करते हैं और लोकार्पण भी। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास हमारा ध्येय वाक्य है। भाव में भगवान होते हैं। हमारा भाव जनसेवा है।

वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि पिछले तीन-चार वर्ष में वन विभाग की इमेज बदली है। अब यहां सकारात्मक सोच से काम हो रहा है। वन विभाग प्रदेश के विकास में सहभागी बन रहा है। लच्छीवाला नेचर पार्क अनूठा पार्क है। देश विदेश से लोग यहां आकर खुशी की अनुभूति करेंगे। कोटद्वार में टाईगर सफारी पर काम चल रहा है।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन, मुख्य वन संरक्षक श्री राजीव भरतरी, पी के पात्रो सहित अन्य विशिष्ट जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आर जे काव्या ने किया।

उत्तराखण्ड़ एसटीएफ को एक और सफलता, 68 लाख ठगने वाले शातिर अपराधी को दिल्ली से किया गिरफ्तार

0

देहरादून, साइबर ठगी के मामले पुलिस की सख्ती के बाद भी बढ़ रहे है, उत्तराखंड एसटीएफ लगातार साइबर ठगों की धरपकड़ की कार्रवाई के लिये योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है जिसमें सफलता भी मिल रही है | राज्य एसटीएफ ने एक और सफलता प्राप्त की है, जिसमें 68 लाख ठगने वाले शातिर अपराधी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, मिली जानकारी के मुताबिक बंद पड़ी बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण और प्रीमियम को शेयर मार्केट में लगाने की बात कहकर आरोपी देवेश नंदी ने 68 लाख की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि रायपुर देहरादून निवासी महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक व्यक्ति ने फोन से संपर्क कर खुद को बीमा पॉलिसी एजेंट बताया था।

उसने महिला के भाई की बीमा पॉलिसी का प्रीमियम जमा न होने के कारण पॉलिसी समाप्त होने की बात कही और प्रीमियम जमा कर पॉलिसी के रुपयों को शेयर मार्केट में लगाने की बात कहते हुए करीब 68 रुपये ठग लिए। तब से एसटीएफ मामले की जांच में जुट गई थी। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम ने गिरोह के सदस्य देवेश नंदी पुत्र अनूप नंदी निवासी शहदरा दिल्ली को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

छात्रवृत्ति घोटाला : पूर्व समाज कल्याण अधिकारी को एसआईटी ने किया गिरफ्तार

0

‘एसआईटी की जांच पर हरिद्वार में 51 और देहरादून में 32 मुकदमे निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ दर्ज किए गए थे’

देहरादून, फर्जी तरीके से एससी/एसटी छात्रों के नाम पर करोड़ों की छात्रवृत्ति जारी करने के मामले हुई घोटाले में आज एक और पूर्व अधिकारी की गिरफ्तारी हुई है | बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने देहरादून के पूर्व समाज कल्याण अधिकारी रामवतार को गिरफ्तार किया है। रामवतार सिंह के खिलाफ डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने पद पर रहते हुए सहारनपुर के एक इंस्टीट्यूट को फर्जी तरीके से करीब 27 लाख रुपये की छात्रवृत्ति जारी की। इस छात्रवृत्ति की इंस्टीट्यूट के मालिकों और अधिकारियों ने बंदरबांट कर ली।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2012 से 2017 के बीच एससी-एसटी छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में खेल हुआ था। करीब 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की छात्रवृत्ति की रकम तमाम प्राइवेट इंस्टीट्यूट के हजारों छात्रों के नाम पर जारी की गई थी। वर्ष 2018 में मामले की जांच के लिए आईपीएस मंजूनाथ टीसी की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया गया था।
एसआईटी की जांच पर हरिद्वार में 51 और देहरादून में 32 मुकदमे निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ दर्ज किए गए थे। इनमें से हरिद्वार में 38 और देहरादून में 26 मुकदमों में तत्कालीन सरकारी अधिकारी (समाज कल्याण विभाग) के अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हैं। अब तक कई निजी संस्थानों मालिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इसी क्रम में डालनवाला में दर्ज मुकदमे में तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी देहरादून रामवतार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें शनिवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रामवतार सिंह पर यह हैं आरोप
मामला सहारनपुर के ओम संतोष प्राइवेट आईटीआई (चक हरैति, जनता रोड) को छात्रवृत्ति जारी करने का है। इस मुदकमे की विवेचना इंस्पेक्टर नदीम अतहर कर रहे थे। जांच में पाया गया कि रामवतार सिंह ने वर्ष 2012-13 में दर्शाए गए एससी-एसटी के 40 छात्रों के मांगपत्र के क्रम में 14.52 लाख रुपये की छात्रवृत्ति जारी की। इसके अलावा वर्ष 2013-14 में इसी तरह 12.39 लाख रुपये की छात्रवृत्ति छात्रों के बैंक खातों में जमा कराई गई।

एफएसएल जांच में सच आया सामने
जांच अधिकारी ने सभी बैंकों से दस्तावेज मांगे थे। इन दस्तावेजों पर रामवतार सिंह के हस्ताक्षर मौजूद थे। यानी सारी धनराशि उन्हीं के हस्तक्षरों से जारी की गई थी, लेकिन जब यह दस्तावेज रामवतार सिंह को दिखाए गए तो उन्होंने यह अपने हस्ताक्षर होने से इनकार कर दिया।

इस पर जांच टीम ने उनके हस्ताक्षर मिलान के लिए नमूने लेकर एफएसएल को भेजे। एफएसएल जांच में खुलासा हुआ तो पता चला कि यह हस्ताक्षर रामवतार सिंह के ही हैं। इसके अधार पर उनके खिलाफ यह केस दर्ज किया गया।

ONGC का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 772 प्रतिशत बढ़कर 4,335 करोड़ रुपये पर पहुँचा

0

नई दिल्ली (एजेंसी), सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में करीब 800 प्रतिशत बढ़ा है।

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उत्पादन में गिरावट की भरपाई तेल कीमतों के लगभग दोगुना होने से हो गई। कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि उसका अप्रैल-जून तिमाही का शुद्ध लाभ 772.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4,335 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 497 करोड़ रुपये रहा था। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन से मांग में गिरावट आई थी, जिससे कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ था।

तिमाही के दौरान ओएनजीसी को अपने द्वारा उत्पादित प्रत्येक बैरल कच्चे तेल की बिक्री पर 65.59 डॉलर मिले। इससे पिछले वित्त की समान तिमाही में कंपनी को प्रत्येक बैरल कच्चे तेल पर 28.87 डॉलर प्राप्त हुए थे। तिमाही के दौरान गैस का दाम 1.79 डॉलर प्रति इकाई रहा। इस दौरान कंपनी का कच्चे तेल का उत्पादन करीब पांच प्रतिशत घटकर 54 लाख टन रहा। वहीं प्राकृतिक गैस का उत्पादन 4.3 प्रतिशत कम यानी 5.3 अरब घनमीटर रहा। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका कुल राजस्व 77 प्रतिशत बढ़कर 23,022 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

स्वतंत्रता दिवस 2021 : हरिद्वार में हाई अलर्ट, शहर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी चौकसी

0

हरिद्वार, स्वतंत्रता दिवस पर हरिद्वार में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसके मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी और आरपीएफ की ओर से संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

सुबह से ट्रेनों में भी चेकिंग की जा रही है। शनिवार अपराह्न से हरकी पैड़ी एवं गंगा घाटों पर सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी। जिले के बॉर्डर और सार्वजनिक स्थानों पर भी कड़ी चौकसी रहेगी। वहीं हाई अलर्ट को ध्यान में रखते हुए आज शाम से हरिद्वार के बॉर्डर सील कर दिए जाएंगे। हरिद्वार शहर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां कड़ी चौकसी पर रहेंगी
हरकी पैड़ी से लेकर रेलवे स्टेशन, रोडवेज और सार्वजनिक जगहों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। एसएसपी अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि शनिवार सुबह से हरिद्वार रेलवे स्टेशन सहित शहर के मुख्य इलाकों में पुलिस चेकिंग कर रही है। शाम से शहर के बाॅर्डर सील कर दिए जाएंगे।

देहरादून, 15 अगस्त को पुलिस लाइन के चारों ओर रहेगा जीरो जोन
स्वतंत्रता दिवस को देहरादून पुलिस लाइन में होने वाले कार्यक्रम के लिए पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन के चारों और जीरो जोन रहेगा। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागी, आर्मी, पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस आदि अपने वाहन बन्नू स्कूल में पार्क करेंगे। वहां से वह पैदल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे।

यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था

वीआईपी पार्किंग- पोर्टिको पर
विधायक, मंत्री दर्जाधारी- शहीद स्मारक के दायीं ओर
अधिकारी- शहीद स्मारक के सामने
मीडिया- सेंट्रल पुलिस कैंटीन के सामने
सामान्य -बन्नू स्कूल

रामनाथ कोविंद से मिले भारतीय ओलंपिक दल के खिलाड़ी, राष्ट्रपति ने कहा: आपने दिया देश को जश्न मनाने का मौका

0

नई दिल्ली, एएनआइ। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक के सभी खिलाड़ियों के साथ मुलाकात की। राष्ट्रपति द्वारा सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रपति भवन कल्चरल सेंटर में चाय के लिए आमंत्रित किया गया था। इस मुलाकात में खिलाड़ियों के साथ उनके कोच और सभी सपोर्ट स्टाफ को भी आमंत्रित किया गया था।

राष्ट्रपति ने एथलीटों की जीत और हार पर सभी की तारिफ की

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एथलीटों की उनकी जीत पर उनके विनम्र होने और हार की गरिमा स्वीकार करने पर सभी खिलाड़ियों की तारिफ की। उन्होंने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि एथलीटों ने जीत को विनम्रता से लिया और हार को गरिमा के साथ स्वीकार किया। मैं आपको बताना चाहता हूं कि 130 करोड़ भारतीय आपकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे थे और उत्साह के साथ आपका समर्थन कर रहे थे।

उपलब्धियों से नए युवाक खेल के प्रति प्रेरित होगें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि कई वर्षों के बाद जब टोक्यो ओलंपिक में देश का तिरंगा फहराया गया और हमारा राष्ट्रगान बजाया गया, उस समय सभी देशवासियों की भावनाएं ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से जुड़ी थीं। सभी एथलीटों की उपलब्धियों ने युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया है।

राष्ट्रपति भवन में टोक्यो ओलंपिक दल के काम की सराहना हुई

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कोचों, सहयोगी स्टाफ, परिवार के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोचों, सहयोगी स्टाफ, परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों द्वारा निभाई गई उनकी भूमिका की सराहना करता हूं, जिन्होंने आपकी तैयारी में योगदान दिया। मेरी इच्छा है कि आप सभी भविष्य में नए कीर्तिमान स्थापित करें।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ टोक्यो ओलंपिक के सभी खिलाड़ियों की बेहद खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिली। इससे पहले सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का भारत लौटने पर भव्य स्वागत किया गया था।

प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं, राष्ट्र सेवा का संकल्प लेने का किया आह्वान

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। उन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सैन्य व अर्धसैन्य बलों के शहीद जवानों को नमन करते हुए कहा कि आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वह महान स्वतंत्रता सेनानियों और हमारे वीर जवानों के त्याग एवं बलिदान का प्रतिफल है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों और आंदोलनकारियों को भी श्रद्धापूर्वक नमन किया है।

न्यू इंडिया का संकल्प होगा पूरा।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने न्यू इंडिया के निर्माण का जो संकल्प लिया है, उसे सिद्ध करने के लिये हम सभी 130 करोड़ भारतवासियों को अपना हाथ बढ़ाना होगा, तभी स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का उद्देश्य पूर्ण होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के इस मुश्किल दौर में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत ने एक सफल लड़ाई लड़ी है। दुनिया का सबसे बड़ा निःशुल्क वैक्सीनेशन अभियान हमारे देश मे चल रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड की समस्त जनता की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद दिया।

सैनिकों का सम्मान।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड, वीर भूमि भी है, जिसे प्रधानमंत्री जी ने सैन्य धाम की संज्ञा भी दी है। हमने शहीद सैनिकों के परिवार के एक सदस्य को उसकी योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी देने का प्राविधान किया है। विशिष्ट सेवा पदक से अलंकृत सैनिकों को अनुमन्य राशि में कई गुना बढ़ोत्तरी की गई है। उत्तराखंड से द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगनाओं एवं पूर्व सैनिकों को प्रतिमाह दी जाने वाली पेंशन को 8 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए करने का भी निर्णय लिया गया है।

युवा शक्ति से होगा प्रदेश का विकास।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रशासन सुनिश्चित करने के लिये संकल्पबद्ध है। ई-कैबिनेट, ई-ऑफिस, सीएम डैशबोर्ड उत्कर्ष, सीएम हेल्पलाइन 1905, सेवा का अधिकार और ट्रांसफर एक्ट की पारदर्शी व्यवस्था के चलते कार्य संस्कृति में गुणात्मक सुधार हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न विभागों में लगभग 22 से 24 हजार रिक्त पदों और बैकलॉग की रिक्तियों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। सिर्फ सरकारी नौकरी ही नहीं हम युवाओं को स्वरोजगार के लिये भी प्रेरित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री स्वरोजगार नैनो उद्यम योजना भी प्रारम्भ की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिथि शिक्षकों का वेतन 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रूपए करने का निर्णय लिया है। राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एम०बी०बी०एस० इन्टर्न के स्टाईपेंड को 7500 रूपए से बढ़ाकर 17 हजार रूपए प्रतिमाह किया गया है। संघ लोक सेवा आयोग, पी.सी.एस., एन.डी.ए., सी. डी. एस और उसके समकक्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित परीक्षा पास करने पर परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर अभ्यर्थी को साक्षात्कार की तैयारी के लिये 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जायेगी।

अगले चार माह में शत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने आम जन के सहयोग से कोविड का सामना करने के लिये मजबूत और प्रभावशाली कदम भी उठाये हैं। कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं। सभी जिला अस्पतालों, सी. एच. सी., पी. एच. सी. में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन, आई.सी.यू., वेंटिलेटर, जरूरी दवाइयों के साथ ही बच्चों के अलग से वार्ड की व्यवस्था की गई है। सबको मुफ्त कोविड वैक्सीनेशन अभियान में उत्तराखण्ड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। अगले 04 माह में प्रदेश में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कर दिया जाएगा।

कोविड से राहत के लिए उठाए कदम।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कोविड से प्रभावित लोगों को जितना सम्भव हो सकता है, राहत पहुंचाने की कोशिश की है। प्रदेश में कोविड-19 से प्रभावित पर्यटन एवं परिवहन के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए लगभग 200 करोड़ रूपये का पैकेज दे रहे हैं। इससे लगभग 01 लाख 64 हजार लोग लाभान्वित होंगे। स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहन देने और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने के लिये 205 करोड़ रूपये का पैकेज दे रहे हैं। कोविड प्रभाव को देखते हुए लोक सेवा आयोग की परिधि के अन्तर्गत एवं लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर समूह-ग के पदों पर चयन में अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट दी गई है।

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार कृतसंकल्प।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के किसानों की आय को दोगुना करने का संकल्प लिया है। उत्तराखण्ड इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सुगंधित और औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने पर सरकार कार्य कर रही है। प्रदेश में लगभग 650 खाद्य प्रसंस्करण केन्द्र हैं, जिनकी संख्या को बढ़ाने पर भी कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से अब तक प्रदेश के लगभग 09 लाख किसानों को लाभान्वित किया गया है। दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता योजना के अन्तर्गत किसानों को 03 लाख रुपए और महिला स्वयं सहायता समूहों को 05 लाख रुपए तक का ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध कराया जा रहा है।

होम स्टे से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिल रही मजबूती।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा और पिरूल ऊर्जा नीति, ग्रामीण युवाओं की आजीविका में सहायक हो रही है। होम स्टे योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। ट्रैकिंग मार्गों पर भी होम स्टे को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसकी अलग से विंग बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईज ऑफ डूईंग बिजनेस में राज्य के सुधारों की सराहना करते हुए भारत सरकार द्वारा 702 करोड़ की अतिरिक्त ऋण सुविधा प्रदान की गई है। एम.एस.एम.ई के केंद्र में पर्वतीय क्षेत्रों को रखा है। सीमांत तहसीलों के लिए मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास योजना शुरू की है। सभी न्याय पंचायतों में क्लस्टर आधारित एप्रोच पर ग्रोथ सेंटर बनाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना की शुरूआत की है। इसके तहत प्रथम दो बालिकाओं के जन्म पर माता और नवजात कन्या शिशु को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट उपलब्ध कराई जा रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत राज्य के लगभग 63 लाख लोगों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो राशन मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में हमारी सरकार ने विकास के हर फ्रंट पर उल्लेखनीय कार्य किये हैं। सतत् विकास लक्ष्य सूचकांक में वर्ष 2018 में हम 10वें स्थान पर थे और आज हमारा स्थान तीसरा हो गया है। ऊर्जा और कानून व्यवस्था संबंधी इंडेक्स में हमारा राज्य प्रथम स्थान पर है।

अटल आयुष्मान योजना से सभी परिवार आच्छादित।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल आयुष्मान योजना में राज्य के सभी परिवारों को 5 लाख रुपए वार्षिक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा देने वाला उत्तराखण्ड, देश का पहला राज्य है। देशभर के 22 हजार से अधिक अस्पताल इसमें सूचीबद्ध हैं।

केंद्र का मिल रहा भरपूर सहयोग।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विकास की इस यात्रा में केन्द्र सरकार का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा एक लाख करोड़ रूपए से अधिक की विभिन्न के परियोजनाएं प्रदेश के लिए स्वीकृत हुई हैं। 125 किमी लम्बी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना और 889 किलोमीटर की ऑल वेदर रोड परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। बी. आर. ओ द्वारा पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी आदि सीमांत जनपदों में सड़कों और पुलों का निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश में नये राष्ट्रीय राजमार्गों के लिये 01 हजार करोड़ और केन्द्रीय सड़क निधि के अन्तर्गत लगभग 915 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। वह समय दूर नहीं जब दिल्ली से देहरादून केवल 2 घंटे में आ सकेंगे। हरिद्वार-देहरादून का सफर अब केवल 45 मिनिट में पूरा किया जा रहा है। देहरादून से टिहरी झील के लिए 2-लेन टनल और पीलीभीत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए भी केंद्र से सहमति मिली है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है। ऊधमसिंहनगर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है। उत्तराखण्ड पहला राज्य है, जहां उड़ान योजना में हेली सर्विस शुरू की गई है।

प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण।

प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण करते हुए इसे पहले से भी अधिक भव्यता प्रदान की गई है। बद्रीनाथ धाम के लिए भी कार्ययोजना बनाई जा रही है। इसके अतिरिक्त भारतमाला परियोजना, भारत नेट फेज-2, जमरानी बहुद्देशीय परियोजना, नमामि गंगे, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट जैसी कई परियोजनाएं उत्तराखण्ड के विकास में अपना योगदान दे रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली-रामनगर कॉर्बेट इको ट्रेन चलाने की भारत सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दी है। टनकपुर बागेश्वर के ब्रॉडगेज सर्वे और डोईवाला से गंगोत्री यमुनोत्री के रेल लाइन के सर्वे की भारत सरकार द्वारा सहमति दी गई है। हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा।

पिछले 04 वर्षों में केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड में अनेक उच्च स्तरीय संस्थाओं की स्थापना हुई है। इनमें ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर, सीपेट, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन नेचुरल फाइबर, साइंस सिटी आदि शामिल हैं।

नई खेल नीति बनेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की बेटी वंदना कटारिया ने महिला हॉकी टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए हम सभी का सर गर्व से ऊंचा किया है। इससे उत्साहित होकर हमने प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिये नई खेल नीति लाने का निर्णय लिया है। देहरादून में खेलो इण्डिया स्टेट लेवल सेंटर और स्पोर्ट्स साइंस सेंटर का निर्माण किया जाएगा। उत्तराखण्ड के सभी 13 जनपदों में न्यूनतम एक सेंटर स्थापित किया जायेगा ।

कोविड काल में निराश्रित बच्चों को मिला वात्सल्य योजना का सहारा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड काल में प्रभावित परिवारों के निराश्रित बच्चों को वात्सल्य योजना का सहारा दिया है। ऐसे बच्चों को 21 वर्ष की आयु तक 3000 रुपये प्रति माह दिये जायेंगे। राज्य सरकार इन बच्चों का एक अभिभावक की तरह पूरा संरक्षण करेगी।

राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र सेवा का संकल्प।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यह संकल्प लेने का अनुरोध किया कि राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र सेवा के लक्ष्य में अपना शत्-प्रतिशत योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। अन्त्योदय की भावना के अनुरूप विकास का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।

खाराखेत गांव आज भी लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करता है : गणेश गोदियाल

0

गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का देश सेवा का लम्बा इतिहास रहा है। हमें इस बात के लिए गौरवान्ति होना चाहिए कि हमारी पार्टी ने सबसे अधिक बलिदान दिया’

देहरादून, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम के तहत आज कांग्रेसजनों द्वारा भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन के दौरान नमक कानून तोड़ने के लिए देहरादून के खाराखेत में चलाये गये नमक सत्याग्रह आन्दोलन के स्मृति स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल जी के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयेाजित किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने नमक सत्याग्रह के आन्दोलनकारियों को याद करते हुए उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल ने कहा कि खाराखेत गांव आज भी लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करता है तथा आम जनमानस के लिए यह हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहा है। यह वही गांव है, जहां 1930 में गांधीजी के नमक सत्याग्रह के आह्वान पर आजादी के मतवालों ने नून नदी में नमक बनाकर ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती दी थी। वर्ष 1930 में महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी के दीवाने देशभर में नमक कानून तोड़ने के लिए एकजुट हो रहे थे। भला देहरादून इससे अछूता कैसे रहता।

सो, 20 अप्रैल की दोपहर अखिल भारतीय नमक सत्याग्रह समिति के बैनर तले महावीर त्यागी जी व साथियों की अगुआई में आजादी के मतवाले खाराखेत में एकत्रित हुए और नमक बनाकर ब्रिटिश हुकूमत को चेताया कि अब बहुत दिनों तक उसकी मनमानी नहीं चलने वाली। आंदोलनकारियों ने वहां सात मई 1930 तक छह टोलियों में नून नदी पर नमक बनाया और फिर शहर के टाउन हॉल में बेचते हुए अपने साथियों सर्वश्री हुकम सिंह, अमर सिंह, रीठा सिंह, धनपति, रणवीर सिंह, कृष्ण दत्त वैद्य, नारायण दत्त, महावीर त्यागी, नरदेव शास्त्री, दाना सिंह, श्रीकृष्ण, नत्थूराम, ध्रुव सिंह, किशन लाल, गौतम चंद, चैधरी बिहारी, स्वामी विचारानंद, हुलास वर्मा, रामस्वरूप, नैन सिंह, किरण चंद आदि के साथ गिरफ्तार हुए। उन्होंने कहा कि नमक कानून ब्रिटिश सरकार द्वारा उपनिवेश काल में भारत में लागू किए गए सबसे घृणित कानूनों में से एक था। ब्रिटिश सरकार ने इस कानून के माध्यम से नमक के प्रोडक्शन और बेचने पर एकाधिकार स्थापित कर लिया था। नमक सत्याग्रह आन्दोलन ने आजादी के आन्दोलन में अहम भूमिका निभाई थी।
श्री गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का देश सेवा का लम्बा इतिहास रहा है। हमें इस बात के लिए गौरवान्ति होना चाहिए कि हमारी पार्टी ने सबसे अधिक बलिदान दिया है। श्रीमती इन्दिरा गांधी, श्री राजीव गांधी जी ने देश की सेवा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिये।

पूर्व मत्री श्री नवप्रभात ने कहा कि आज का दिन भारत की आजादी के लिए महत्वपूर्ण दिन था। देश की आजादी के लिए चलाये गये कई आन्दोलनों में एक महत्वपूर्ण आन्दोलन था नमक सत्याग्रह आन्दोलन। इस दिन महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के नमक कानून को तोड़ने के लिए इस दांडी मार्च का आयोजन किया था। इस दिन गांधीजी के नेतृत्व में हजारों लोगों ने अंग्रेजों ने नमक कानून को तोड़ा यह एक अहिंसात्मक आंदोलन और पद यात्रा थी। इसी लिए देश की आजादी के इतिहास में दांडी यात्रा को खासा महत्व दिया जाता है।

कार्यक्रम को प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिहं बिष्ट, कोषाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक नारायण पाल, महामंत्री नवीन जोशी, पी.के. अग्रवाल, गोदावरी थापली, ताहिर अली, जिलाध्यक्ष संजय किशोर, लालचन्द शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी, राजेश चमोली, अकिल अहमद, गुल्जार अहमद, अर्जुन कुमार, राकेश नेगी, लक्ष्मी अग्रवाल, संग्राम पुण्डीर, संजय जैन, ताहिर अली कुंवर पाल, सूरत सिंह नेगी, विनोद चैहान, ब्लाक अध्यक्ष मेघ सिंह, राजेन्द्र भण्डारी, सुरेन्द्र तोमर, नरेश गांधी, गौतम डोगरा, सुरेन्द्र रांगड, संजय कुमार, अल्का शर्मा, अमरजीत सिंह, विशाल मौर्य, मनीष नागपाल, भगवती सिंह, प्रधान विवेक कुमार, विपुल जैन, महेश जोशी, सोनू तोमर, सेवादल के नीरज त्यागी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने किया। इस अवसर पर श्रीमती शांति रावत, प्रणीता बडोनी, गरिमा दसौनी एवं लक्ष्मी अग्रवाल ने गांधी जी के भजन गाये। इससे पूर्व खाराखेत जाते हुए प्रेमनगर, नन्दा की चैकी आदि स्थानों मंे कांगे्रसजनों द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के उपरान्त प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल ने भाऊवाला गांव पहुंचकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री शंकरचन्द रमोला का हालचाल जाना तथा इसके पश्चात यममुना काॅलोनी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री रामप्रताप बहुगुणा को शाॅल ओडाकर सम्मानित किया।

खास खबर : उत्तराखंड में ‘ई मोबाइल कोर्ट’ का कल से (15 अगस्त) होगा शुभारंभ

0

नैनीताल, उत्तराखण्ड में मोबाइल ई-कोर्ट का होगा शुभारंभ, न्याय जनता के द्वार अवधारणा होगी साकार उत्तराखण्ड़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल धनन्जय चतुर्वेदी ने शुक्रवार को हाईकोर्ट परिसर नैनीताल में पत्रकार वार्ता में कहा कि मोबाईल ई-कोर्ट का शुभांरभ 15 अगस्त को उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान द्वारा किया जायेगा।

उत्तराखंड मोबाइल ई कोर्ट सुविधा वाला देश का होगा पहला राज्य: धनंजय  चतुर्वेदी | NAINITAL | NYOOOZ HINDI
प्रेसवार्ता में श्री चतुर्वेदी ने कहा कि उत्तराखण्ड के पर्वतीय भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए वादों के त्वरित निस्तारण हेतु यह योजना संचालित की जा रही है। ई-मोबाइल कोर्ट का उद्देश्य जनता को उनके द्वार जाकर त्वरित न्याय देना है। उन्होंने बताया कि मोबाइल ई-कोर्ट प्रथम चरण में उत्तराखण्ड के पॉच जनपदों-पिथौरागढ़, चम्पावत, उत्तरकाशी, टिहरी व चमोली जिलों में प्रारंभ होगी। आगामी 15 अगस्त को माननीय मुख्य न्यायाधीश द्वारा ई-कोर्ट मोबाइल वैन को हाईकोर्ट परिसर से रवाना किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे और वाहन उपलब्ध होंगे वैंसे-वैसे उत्तराखण्ड के सभी जनपदों में मोबाइल ई-कोट प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अदालतों के मुकदमों के त्वरित निस्तारण में यह अहम कदम साबित होगा।

उन्होंने कहा कि दहेज, छेड़-छाड़, दुष्कर्म व अन्य वादो में महिला, बच्चे, वृद्ध साक्षी, चिकित्सक, अन्वेषण अधिकारी (आईओ) को अदालत पहुॅचने में आने वाली व्यवहारिक कठिनाईयों की वजह से न्याय मिलने में अधिक समय लग जाता है। त्वरित न्याय के सिद्धान्त को हकीकत में बदलने के लिए मोबाइल ई-कोर्ट का संचालन मुख्य न्यायाधीश की विशेष पहल है। इससे गवाहों के साथ ही न्यायालय का भी समय बचेगा। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत में पहला प्रदेश है जहॉ मोबाइल ई-कोर्ट का संचालन किया जा रहा है। मोबाईल ई-कोर्ट पूरी सुविधाओं से लेस होगी। इसमें कोर्ट रूम से लेकर इन्टरनेट, कम्प्यूटर, प्रिन्टर, अन्य उपकरण सहित सहित न्यायालय समन्वयक भी होंगे। दूरस्थ क्षेत्रों के गवाहों, आईओ, चिकित्सकों को उनके क्षेत्र में ही वैन में बैठाकर उनको वीसी के माध्यम से सीधे कोर्ट से जोड़ा जायेगा व उनके बयान अभिलिखित किये जायेंगे।

रजिस्ट्रार जनरल ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों की जो महिलाऐं, बच्चे, वृद्ध गवाह न्यायालय आने में किसी वजह से असमर्थ हैं, वे सम्मन तामिली व्यक्ति के साथ ही राजस्व कर्मी, पीएलवी, ग्राम विकास अधिकारी, न्यायालय समन्वयक आदि को अपना प्रार्थना पत्र लिखित रूप में दे सकते हैं। मोबाइल ई-कोर्ट वैन जनपद न्यायालयों के लिए होगी तथा ई-कोर्ट वैन जिला जज सत्र न्यायाधीश के नियंत्रण में संचालित की जाएंगी।

उत्तराखंड़ : अब एक चिट्ठी से मिलेगी ई-कोर्ट की सुविधा, दूर-दराज में रहने वाले लोगों को मिलेगी सुविधा और फायदा

नैनीताल, उत्तराखंड़ में पर्वतीय भूभाग होने के कारण न्यायिक कार्यो के लिये पहाड़ी जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, राज्य में त्वरित और सरल न्याय प्रक्रिया की सुविधा बस एक चिट्ठी से मिल जाएगी। अदालत गवाह के आग्रह पर एक मोबाइल ई-कोर्ट वैन भेजेगी। इसी के माध्यम से गवाह ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अदालत में जज के सामने पेश होकर अपने बयान दर्ज कराएगा। अदालत की मोबाइल ई-कोर्ट न्याय व्यवस्था से दूर-दराज में रहने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी।

यह होगी प्रक्रिया : मोबाइन ई-कोर्ट वैन हर गवाह को मिल सकेगी। बस इसके लिए गवाह को समन तामील करने के दौरान ही एक चिट्ठी अदालत को लिखनी होगी। ये चिट्ठी वकील व पैरालीगल वॉलंटियर के जरिए कोर्ट पहुंचेगी। अदालत गवाह को तय दिन व समय पर मोबाइल ई-कोर्ट वैन की सुविधा देगा। वैन से समन्वयक गवाह को ऑनलाइन अदालत में पेशी कराएगा।

 

डॉक्टर और जांच अधिकारी को भी रहेगी सुविधा
महिला एवं बाल अपराधों में मेडिकल जांच व जांच अधिकारी की अहम भूमिका होती है। अपने बयान दर्ज करवाने कोर्ट के समक्ष उपस्थित होना होता है। कई बार पुलिस के जांच अधिकारियों व डॉक्टरों का तबादला दूसरे जिले में हो जाता है, लेकिन यह लोग भी मोबाइल ई-कोर्ट वैन से अपने बयान दर्ज करा पाएंगे।

महिला और बाल अपराध का ग्राफ बढ़ा

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार प्रदेश में महिला एवं बाल अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। 2019 प्रदेश में बाल अपराध के 620 मामले दर्ज किए गए थे. जबकि 706 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया। वहीं अगस्त 2020 तक पूरे प्रदेश में 360 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

उत्तराखंड उच्च न्यायालय श्री धनंजय चतुर्वेदी के मुताबिक मोबाइल ई-कोर्ट योजना का उद्देश्य ही त्वरित न्याय दिलाना है। महिला एवं बाल अपराधों के मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित करने में यह एक अहम कड़ी साबित होगी। इससे जांच अधिकारी, डॉक्टरों एवं केस से जुड़े अन्य गवाहों को भी अपने बयान दर्ज कराने में सहुलियत होगी। प्रदेश के सभी जिलों तक इसे बढ़ाया जाएगा।

रायवाला : मां होशियारी माता मन्दिर सिद्धपीठ ट्रस्ट की कल होगी बैठक

0

देहरादून, मां होशियारी माता मन्दिर सिद्धपीठ ट्रस्ट की ओर कल 15 अगस्त को सायं 4 बजे मंदिर प्रांगण में आम बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
ट्रस्ट के प्रवक्ता विरेन्द्र नौटियाल के मुताबिक बैठक का उद्देश्य मन्दिर ट्रस्ट में अधिक से अधिक संख्या में भक्तों को सदस्यता ग्रहण करवाना है। इसके साथ ही साथ भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी । जो भी भक्त मन्दिर ट्रस्ट में सदस्यता ग्रहण करना चाहता है उन सभी भक्तों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।

बैठक में मां होशियारी माता मन्दिर सिद्धपीठ ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सिद्धेश्वर प्रसाद कुकरेती और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे |