Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1263

शहर में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, जनपद नैनीताल के पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात हरीश वर्मा की अध्यक्षता में पुलिस बहुउदेदशीय भवन हल्द्वानी के सभागार में सीपीयू एवं यातायात पुलिस अधिकारी कर्मचारी गणों के साथ शहर हल्द्वानी में सुगम एवं सुरक्षित यातायात बनाये जाने के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की गई।
उक्त गोष्ठी में शहर हल्द्वानी को सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को बनाये जाने हेतु उपस्थित समस्त सीपीयू/यातायात पुलिस अधिकारियों, कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया |

शहर हल्द्वानी में होने वाले वीवीआईपी मूवमेंट होने की स्थिति में जनता को सुगम यातायात व्यवस्था देने एवं राजनीतिक,धार्मिक आयोजनों के दौरान डायवर्जन प्लान के बारे में चर्चा की गई जिसमें कर्मचारी गणों द्वारा डायवर्जन में आने वाली परेशानियों विचार विर्मश किये गये, तथा शहर के निम्न पांच रूट के बारे में जानकारी दी गयी।

+नारी मन काठगोदाम से खेड़ा गोला पुल होते हुए तीन पानी बाईपास बरेली रोड तक
+नारी मन काठगोदाम से सीधे हाइडिल तिकोनिया कालाढूंगी चौराहा गांधी इंटर कॉलेज चौराहा होते हुए मंडी तीन पानी तिराहा
+कॉल टैक्स से पंचक्की होते हुए चंबल पुल लालडॉट कालाढूंगी रोड
+कालाढूंगी तिराहा से अर्बन बैंक मुखानी लाल डांट से कुसुम खेड़ा कमालुआगंजा कालाढूंगी रोड
+सिंधी चौराहे से आईटीआई टीपी नगर पंचायत घर रामपुर रोड

 

शहर के अंदर डायवर्जन वाले स्थान के बारे में चर्चा की गई कि शहर में किसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजन होने पर आईटीआई तिराहे से कैंसर अस्पताल लाइव लाइन तिराहा क्रियाशला होते हुए नीलकंड अस्पताल की ओर आईटीआई यह मार्ग वनवे किया जाएगा, इसी प्रकार कैंसर अस्पताल से एसडीएच की ओर निकलने वाले मार्ग को वनवे किया जाएगा।
शहर में कार्यक्रम आयोजन के दौरान पार्किंग व्यवस्था के बारे में विचार-विमर्श किया गया तो ं एमबी इंटर कॉलेज मैदान क्रियाशाला की ओर टीपी नगर से हौंडा के मध्य गांधी इंटर कॉलेज पार्किंग हनुमान मंदिर से नीचे एसबीआई कुसुम खेड़ा से ऊंचा पुल कॉलटैक्स से हाईडिल की ओर टीपी नगर के नीचे रामपुर रोड इसके अतिरिक्त एचएन इंटर कॉलेज की पार्किंग सरगम सिनेमा की पार्किंग उत्थान मंच हीरानगर एवं शिशु मंदिर एफटीआई के सामने पार्किंग व्यवस्था बनाने हेतु संबंधित विभागों से वार्ता की जाएगी।

 

यातायात पुलिस एवं सीपीयू के कर्मचारी गणों द्वारा डायवर्जन पॉइंट में सहयोग हेतु पीएसी के कर्मचारी एवं बैरियर की आवश्यकता के सम्बन्ध में एसपी यातायात नैनीताल को बताया गया तथा उनके द्वारा यातायात व्यवस्था को दुररूत रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस की मांग की जायेगी।
शहर में होने वाली जाम की समस्या एवं यातायात के दबाव को कम करने के सम्बन्ध में भी चर्चा करते हुये उपायों के बारे में भी विचार विमर्श किये गये।

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सच्चे सैनिक, उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ वीरभूमि और तपोभूमि भी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

0

देहरादून। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट व अन्य महानुभावों की उपस्थिति में  वीर चंद्र सिंह गढवाली जी की पुण्यतिथि के अवसर पर पीठसैंण, पौड़ी गढ़वाल में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय योजना के लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए और ‘घस्यारी कल्याण योजना’ के लाभार्थियों को किट वितरित किए गए।

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली कर्म और धर्म दोनों से सैनिक थे

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को श्रद्धांजलि देते हुए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली एक सच्चे सैनिक तो थे ही, साथ ही वे एक प्रखर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे। उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली कर्म और धर्म दोनों से सैनिक थे।

उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ वीरभूमि और तपोभूमि भी

उत्तराखण्ड की धरती, भारत ही नहीं पूरी दुनिया में देवभूमि के नाम से जानी जाती है। मगर यह देवभूमि, एक वीरभूमि और तपोभूमि भी है। उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुए बीस वर्ष ही हुए हैं परंतु यहां का इतिहास और परम्पराएं सदियों पुरानी हैं। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, माधो सिंह भण्डारी और तीलू रोतेली की बहादुरी के गीत गढ़वाल के गांव-गांव में गाए जाते हैं।

पुष्कर सिंह धामी अंतिम ओवर में उतरने वाले धाकड़ बल्लेबाज

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने कहा कि किसी भी देश या राज्य की नियति का फैसला, वहां की सरकार की नियत से तय होता है। पुष्कर सिंह धामी ने बिल्कुल सही नारा दिया है कि सरकार का दृढ़ इरादा, बातें कम काम ज्यादा। बातें कम होनी चाहिए लेकिन काम ज्यादा होना चाहिए। पुष्कर सिंह धामी को उनकी छात्र राजनीति के दिनों से ही जानता हूं। उनके पास ऊर्जा है, क्षमता है और कुछ कर गुजरने की जज्बा भी है। क्रिकेट की भाषा में कहें तो 20-20 के मैच में धामीजी को आखिरी ओवर में उतारा गया है। धामी जी धाकड़ बल्लेबाज हैं। उन पर उत्तराखण्ड के लोगों की बहुत सारी उम्मीदें टिकी हुई हैं। पूरा विश्वास है वे इन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

अमृत महोत्सव के दौरान गढ़वाली जी की प्रतिमा का अनावरण सुखद संयोग

रक्षा मंत्री ने कहा कि गलवान में मातृभूमि की रक्षा के लिए हमारी सेना के वीर जवानों ने देश के मान सम्मान की रक्षा की। यह सुखद संयोग है कि आज जब वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी की प्रतिमा का अनावरण हो रहा है तो देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले साढे सात वर्षों में मिशन मोड में काम हुआ है। चालीस साल तक देश के पूर्व सैनिकों को ओआरओपी के लिए इंतजार करना पड़ा। मगर मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद ओआरओपी लागू कर दिया।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत बना विकास का पुजारी

उत्तराखण्ड के सामरिक महत्व को देखते हुए बीआरओ द्वारा यहां पर 1000 किमी लम्बी सड़कों के निर्माण पर काम चल रहा है। इन सड़कों के बन जाने से जहां सुरक्षा और सामरिक दृष्टि से देश को लाभ होगा वहां आर्थिक दृष्टि से प्रदेश की जनता को बहुत बड़ा लाभ होने वाला है। भारतीस सीमा के आखिरी गांव माना तक सड़क की ब्लेक टॉपिंग का काम चल रहा है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा।

अब लिपुलेख के रास्ते मानसरोवर यात्रा पर जाना सुगम हो गया है। यह रास्ता आर्थिक और सामरिक दुष्टि से भी महत्वपूर्ण है। यह रास्ता भारत और नेपाल को और करीब लाने में सहायक होगा। नेपाल हमारे लिए केवल एक मित्र देश नहीं है बल्कि उसके साथ हमारा परिवार जैसा संबंध है। भारत शांति का पुजारी तो हमेशा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अब भारत को विकास का पुजारी भी बना दिया है।

मुख्यमंत्री स्वस्थ उत्तराखण्ड योजना का शुभारम्भ, मुख्यमंत्री ने की अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में ’मुख्यमंत्री स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखंड योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य के समस्त 7795 ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों पर एक-एक ओपन जिम ( मुख्यमंत्री ग्रामीण युवा फिटनेस सेन्टर) खोला जायेगा। ’वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रिक लग्जरी बसों की खरीद के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी की मौजूदा अधिकतम सीमा को 15 लाख रूपए से बढ़ाकर 20 लाख रूपए किया जायेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में गैर वाहन पर्यटन उद्यम के लिए 33 प्रतिशत सब्सिडी की मौजूदा अधिकतम सीमा को 14 लाख रूपए से बढ़ाकर 20 लाख रूपए किया जायेगा। दीन दयाल गृह आवास योजना के अंतर्गत होमस्टे स्थापित करने वाले उद्यमियों को सब्सिडी कुल लागत की मौजूदा 33 प्रतिशत या रू0 10 लाख, जो भी कम से बढ़ाकर सब्सिडी कुल लागत का 33 प्रतिशत या रू० 12 लाख, जो भी कम हो, किया जाएगा।

हर घोषणा की हो रही क्रियान्विति

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि हम सभी के लिए गर्व की बात है कि आज हम वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी का स्मरण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से उन्होंने मुख्य सेवक के रूप में जिम्मेदारी निभानी शुरू की है तब से सरकार लगातार ही जनहित के फैसले ले रही है।युवाओं को रोजगार से जोड़ते हुए विभिन्न विभागों पर रिक्त चल रहे  24000 पदों पर भर्ती का कार्य 15 अगस्त से शुरू हो गया है। साथ ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में इच्छुक युवाओं की सुविधा अनुसार कैंप लगाए जा रहे हैं। सरकार जो घोषणा करेगी, घोषणाओं के शासनादेश भी जारी होंगे। उन्होंने कहा राज्य में लंबे समय बाद चार धाम यात्रा शुरू हुई है, ऐसे में यात्रियों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े उसके लिए सरकार कार्य कर रही है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत कार्य करने वाले महिला स्वयं सहायता समूहों को कोरोना काल में समस्याओं का सामना करना पड़ा। उनके लिए 119 करोड़ का राहत पैकेज  दिया गया। ग्राम प्रधानों का मानदेय बढ़ाया गया।

रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को उत्तराखण्ड आने पर प्रदेश वासियों की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखण्ड को बहुत बड़ा सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में आगे बढे, देश के अग्रणी राज्यों में हमारे राज्य का नाम हो इसके लिये वे निरंतर प्रयासरत हैं।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक, सांसद गढ़वाल श्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, श्री सुबोध उनियाल, श्री गणेश जोशी, डा. धन सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, विधायक महंत दिलीप रावत, श्रीमती रितु खंडूड़ी, श्री मुकेश कोली, श्री महेश जीना, श्री भरत सिंह चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

उक्रांद ने रेलवे प्रोजेक्ट पर की तालाबंदी, स्थानीय लोग भी आंदोलन में कूदे

0

रुद्रप्रयाग- स्थानीय युवाओं व रेलवे प्रभावितो की अनदेखी के चलते आज सुमेर पुर में चल रहे रेलवे प्रोजेक्ट पर पहुंचकर उक्रांद कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगोँ ने जमकर प्रदर्शन किया व कार्यालय पर तालाबंदी की। बाद मे जिला प्रशासन व रेलवे के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद आंदोलनकारियों ने धरना समाप्त किया।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुशार आज उक्रांद युवा प्रकोष्ठ की अगुवाई में उक्रांद कार्यकर्ताओं ने सुमेर पुर (रतूड़ा) मे चल रहे रेलवे प्रोजेक्ट पर जमकर नारेबाजी की व प्रोजेक्ट कार्यालय पर तालाबंदी की। उक्रांद युवा अध्यझ तरुण पंवार के नेतृत्व मे सैकड़ो की सख्यां मे पहुंचे उक्रांद कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों ने प्रभावितों व स्थानीय वेरोजगारों की अनदेखी के खिलाफ प्रदर्शन किया व प्रोजेक्ट कार्यालय पर धरना दिया।
प्रोजक्ट कार्यालय पर हुई जनसभा में उक्रांद कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कम्पनी पर आरोप लगाया कि कम्पनी द्वारा रोजगार के नाम पर स्थानीय वेरोजगारों की अनदेखी की जा रही है। उक्रांद के केन्द्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र चमोली ने कहा कि प्रदेश सरकार की निश्क्रियता के चलते आज रेलवे का कार्य कर रही कम्पनी स्थानीय प्रभावितों व वेरोजगारों की अनदेखी करने पर तुली है। अभी तक कई प्रभावितों को मुआवजा तक नही दिया गया कम्पनी में रोजगार के नाम पर वेरोजगारों को ठगा जा रहा है जिसे उक्रांद वर्दाश्त नहीं करेगा।

उक्रांद के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नौटियाल ने कहा कि स्थानीय बेरोजगारों की इस लड़ाई में उक्रांद साथ मे खड़ा है। स्थानीय युवाओं की उपेक्षा बर्दाश नहीं कि जाएगी।
केंद्रीय सचिव पृथ्वीपाल रावत, जिला महामंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट में 70 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार का प्रावधान है। लेकिन रेलवे में ऐसा कहीं भी नजर नहीं आ रहा। उक्रांद के मुख्य एजेंडे में स्थानीय लोगों को 80 प्रतिशत रोजगार देना शामिल है।
उक्रांद नेत्री सरला खंडूरी, उक्रांद के युवा जिलाध्यक तरुण पंवार, ने कहा कि रेलवे प्रोजेक्ट से स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि अब उन्हें रोजगार मिलेगा। लेकिन रोजगार तो दूर कंपनी के अधिकारी बात करने के लिए भी तैयार नहीं हैं।
उक्रांद नेता मोहित डिमरी ने कहा कि आज हमारे युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मौजूद हैं। जबकि रेलवे में उन्हें रोजगार मिल सकता था। लेकिन यहां कार्य रही कंपनियों ने बाहर के लोगो को लाकर स्थानीय लोगों का हक मार रही है।

इस मौके पर उक्रांद के केंद्रीय सचिव गजपाल रावत, सूरत झिंक्वान, नगर महामंत्री सुनील गोस्वामी, आईटी महामंत्री सुमित कठैत, धर्मेंद्र बिंष्ट, बीएस रावत, गुमान सिंह, ब्लाक अध्यझ अंदीप नेगी, कमल रावत, राजकुमार, हिमांशु चौहान, महावीर नेगी, भूपेंद्र चौहान, अनिल रावत, सतेंद्र रावत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय युवा मौजूद थे। संचालन जिला उपाध्यक्ष भगत सिहं चौहान ने किया।
बाद मे जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में कम्पनी के सझम अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद धरना स्थगित किया गया।

फिर पड़ा जेब पर बोझ : पेंशन, एलपीजी गैस सिलिंडर, बैंक चेकबुक सहित एक अक्टूबर से बदल रहे सात नियम

0

नई दिल्ली, अक्टूबर माह से त्योहारों की शुरूआत हो गयी है, लोग अभी से तैयारी में लग गये, कोरोना संक्रमण देश में इस समय घटतेक्रम पर है ऐसे में व्यापारी वर्ग भी इस माह में खासा उत्साहित है, लेकिन इस माह आज एक अक्टूबर से बैंक से लेकर रोजमर्रा से जुड़े कई नियम बदल गए हैं। इन बदलावों का असर आम आदमी से लेकर खास तक के जीवन पर होगा। आज से जो नियम बदल रहे हैं, उनमें कई बैंकों के चेक बुक, ऑटो डेबिट भुगतान, एलपीजी सिलेंडर के दाम और पेंशन से जुड़े नियम मुख्य हैं, अक्टूबर माह से किन किन बदलाव से गुजरना पड़ सकता, आइये जानिये…

महंगा हुआ LPG सिलेंडर

माह अक्टूबर को पेट्रोलियम कंपनियां घरेलू एलपीजी के रेट जारी करती हैं। जिसके तहत आज से एलपीजी सिलेंडर करीब 36 रुपये महंगा हो गया है। राहत की बात यह है कि यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर में हुई है। दिल्ली में नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी भी 884.50 रुपये ही है।

खाने के बिल पर FSSAI रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना होगा जरूरी

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया FSSAI ने एक अक्टूबर तक खाद्य पदार्थों से जुड़े सभी दुकानदारों को रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया था। आज से खाद्य पदार्थों से जुड़े दुकानदारों को सामान के बिल पर FSSAI का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना अनिवार्य हो गया है। अब दुकान से लेकर रेस्टोरेंट को डिस्प्ले में बताना होगा कि वह किन खाद्य पदार्थों का उपयोग कर रहे हैं। ग्राहकों को बिल पर FSSAI का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं देंने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होगी, जिसमें जेल जाने तक की सजा है।

 

नहीं चलेगी पुरानी चेक बुक

आज से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) , यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआईI) और इलाहाबाद बैंक के पुराने चेकबुक काम नहीं करेंगे। इन बैंकों का विलय दूसरे बैंकों में किया जा चुका है, जिसके बाद खाताधारकों के खाता नंबर, चेक बुक, आईएफएससी व एमआईसीआर कोड बदल गए। अब तक ग्राहक पुराने चेक बुक का इस्तमाल कर ले रहे थे, लेकिन अब 1 अक्टूबर यानी आज से वो ऐसा नहीं कर पाएंगे। ऐसे में खाताधारकों को नए चेकबुक लेना होगा।

पेंशन नियम में होगा बदलाव

आज से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र से जुड़ा नियम बदल गया है। देश के सभी बुजुग पेंशनर्स जिनकी उम्र 80 साल या उससे ज्यादा है वो देश के सभी प्रधान डाकघर के जीवन प्रमाण सेंटर में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। इसके लिए 30 नवंबर तक का समय दिया गया है।

दिल्ली में प्राइवेट शराब की दुकानें बंद

दिल्ली में निजी शराब की दुकानें आज से बंद हो रही हैं और 16 नवंबर, 2021 तक बंद रहेंगी। तब तक सिर्फ सरकारी दुकानें खुलेंगी। यह बदलाव लाइसेंस के अलॉटमेंट को लेकर किया गया। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के अनुसार नई एक्साइज पॉलिसी राजधानी को 32 जोन में बांटेगी। नई गाइडलाइन के मुताबिक 17 नवंबर से नई नीति के तहत आने वाली दुकानें ही संचालित हो सकेंगी।

निष्क्रिय हो जाएगा डीमैट अकाउंट

सेबी ने डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट रखने वाले लोगों को 30 सितंबर 2021 से पहले केवाईसी डिटेल्स अपडेट करने के लिए कहा था। अगर आपने अब तक अपने डीमैट अकाउंट में केवाईसी अपडेट नहीं किया है तो आपका डीमैट अकाउंट सस्पेंड हो जाएगा और आप बाजार में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे। यह तब तक चालू नहीं होगा, जब तक आप केवाईसी अपडेट नहीं कर लेते।

म्यूचुअल फंड निवेश में बदलाव होगा

बाजार नियामक सेबी ने म्यूचुअल फंड निवेश के नियम में बदलाव किया है। नए नियम के मुताबिक एसेट अंडर मैनेजमेंट, म्यूचुअल फंड हाउस में काम करने वाले जूनियर कर्मचारियों पर लागू होगा। 1 अक्टूबर 2021 सेएमएससी कंपनियों के जूनियर कर्मचारियों को अपनी सैलरी का 10 फीसदी हिस्सा म्यूचुअल फंड के यूनिट्स में निवेश करना होगा, जबकि 1 अक्टूबर 2023 तक फेजवाइज यह सैलरी का 20 फीसदी हो जाएगा।

ऑटो डेबिट भुगतान का बदलेगा तरीका

1 अक्टूबर से क्रेडिट-डेबिट कार्ड के पेमेंट से जुड़े नियम में बदलाव हो गया है। आज से आपके क्रेडिट/डेबिट कार्ड से होने वाले ऑटो भुगतान का नया नियम लागू किया गया है, जिसके तहत बिना ग्राहक की जानकारी दिए बैंक आपके खाते से पैसा नहीं काट सकेंगे। बैंक आपको इसके लिए पूर्व जानकारी देगा, सभी इसकी पेमेंट आपके बैंक से कटेगी। बैंक उपभोक्ता के खाते से पैसा तभी डेबिट होगा, जब वह इसके लिए अनुमति देगा।

दून के अनुराग चौहान को मिला महात्मा पुरस्कार 2021

0

देहरादून,  देहरादून के सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग चौहान को आज सामाजिक प्रभाव पहल के अंतर्गत प्रतिष्ठित महात्मा पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया। अनुराग को यह पुरस्कार नई दिल्ली में स्तिथ इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में डॉ. किरण बेदी व भारत के सीएसआर मैन अमित सचदेवा द्वारा प्रदान किया गया।

अनुराग चौहान को यह पुरस्कार ‘वॉश प्रोजेक्ट – वूमेन, सैनिटेशन, हाइजीन’ के लिए प्रदान किया गया, जो कि 27 वर्षीय अनुराग द्वारा स्थापित संस्था ‘हुमंस फॉर ह्यूमैनिटी’ का एक पायलट प्रोजेक्ट है। इससे पहले वॉश परियोजना को यूनाइटेड नेशंस, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार, यूनिसेफ, इंडियन कौंसिल फॉर यूएन रिलेशन्स, दिल्ली सरकार, व कई अन्य संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

अनुराग एक युवा सामाजिक उद्यमी हैं, जो 14 साल की छोटी सी उम्र से ही विभिन्न सामाजिक पहलों पर बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं। वह एक साहित्यिक और कला इम्प्रेसारियो हैं, जो भारतीय विरासत की बुनाई और वस्त्रों के अम्बस्सडोर हैं। वह मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के क्षेत्र में अपने काम के लिए व्यापक रूप से जाने जाते हैं, और लोकप्रिय रूप से वर्जनाओं को तोड़ने, जागरूकता फैलाने और देश भर में व्यापक कार्यशालाओं का संचालन करने के लिए ‘पैडमैन’ और ‘पैड योद्धा’ के नाम से भी जाने जाते हैं।

अनुराग ने ‘वॉश प्रोजेक्ट – वूमेन, सैनिटेशन, हाइजीन’ की शुरुआत वर्ष 2015 में करी। यह प्रोजेक्ट महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, रजोनिवृत्ति के बारे में शिक्षित करने, उन्हें सैनिटरी नैपकिन प्रदान करने और उन्हें बायो-डिग्रेडेबल सैनिटरी नैपकिन बनाने का प्रशिक्षण देने की दिशा में काम करता है। इस प्रोजेक्ट को अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना वे कई अन्य जानी मानी हस्तियों का समर्थन मिला है।

अनुराग देश भर के कई गांवों, झुग्गी बस्तियों, सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में इस कार्यक्रम का संचालन करते हैं। उनका संगठन पैड बनाने के सत्रों के साथ मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन कार्यशालाओं का आयोजन करता है और भारत में 20 लाख से अधिक महिलाओं तक पहुँच चूका है।

अनुराग कहते हैं, “अगर हम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ज़रा भी कुछ करना चाहते हैं, तो हमें पहले उनकी सुरक्षा पर धयान देने की जरूरत है।” एक अध्ययन से पता चला है कि खराब मासिक धर्म स्वच्छता दुनिया में महिलाओं की मृत्यु का पांचवा सबसे बड़ा कारण बन गया है। वॉश परियोजना पिछले छह वर्षों में पूरे देश में 25 लाख से अधिक महिलाओं तक पहुंच गई है।

महामारी के दौरान, अनुराग देश के विभिन्न हिस्सों में 8000 से अधिक परिवारों को 1.5 वर्षों से अधिक समय से सहायता और आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने विभिन्न समुदायों, निम्न-आय वर्ग के परिवारों, दैनिक वेतन भोगी लोगों जिन्होंने कोविड महामारी के दौरान अपनी नौकरी खो दी, ट्रांसमेन, विधवाओं, नौकरानियों, आदि की सहायता में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हुमंस फॉर ह्यूमैनिटी ने विभिन्न समुदायों के उत्थान और सशक्तीकरण के लिए रोजगार सृजन कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिससे वे महामारी के दौरान भी आर्थिक रूप से स्थिर और स्वतंत्र बन सकें।

सामाजिक प्रभाव लीडर्स और समाज में परिवर्तन लाने वालों के लिए महात्मा पुरस्कार विश्व का सर्वोच्च सम्मान है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के कुछ पूर्व विजेताओं में रतन टाटा, शबाना आज़मी, अजीम प्रेमजी, मनीष सिसोदिया, आदि शामिल हैं।

ब्रेकिंग : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशेष विमान से पहुंचे जौली ग्रांट एयरपोर्ट, नेताओं ने किया स्वागत

0

हेलीकॉप्टर से पौड़ी के लिए हुए रवाना

देहरादून, आज अभी कुछ देर पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे जौली ग्रांट एयरपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व सीएम तीरथसिंह रावत, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, विनोद उनियाल, मदन कौशिक जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर राजनाथ सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया।

रक्षा मंत्री जौली ग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा पौड़ी के लिए हुए रवाना। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पौड़ी में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के पैतृक गांव में उनकी प्रतिमा और स्मारक का लोकार्पण करेंगे, वही सहकारिता विभाग द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत पाँच लाख रुपये के ब्याज मुक्त ऋण के चेक वितरित भी करेंगे, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह घसियारी किट योजना का शुभारंभ भी करेंगे। इस असर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री के साथ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत आदि भी मौजूद रहेंगे।

उत्तराखण्ड़ में सख्त भू कानून लागू करने को लेकर भू कानून संघर्ष समिति ने दिया दिल्ली एनसीआर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन

0

नई दिल्ली, उत्तराखण्ड़ में सख्त भू कानून लागू करने को लेकर भू कानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड में जमीनों की हो रही खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने एवं पड़ोसी राज्य हिमाचल की तरह उत्तराखंड में भी सख्त कानून बनाए जाने की मांग को लेकर दिल्ली स्थित उत्तराखंड स्थानिक आयुक्त के कार्यालय के समुख उत्तराखंड भू कानून संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया इस मौके पर भू कानून संघर्ष समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया इस मौके पर भू कानून बनाए जाने एवं तुरंत लागू किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय आयुक्त के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया गया।

उत्तराखंड भू कानून संघर्ष समिति द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा भू सुधार कानूनों में संशोधन करके राज्य में भूमि खरीद की असीमित छूट दे दी गई है इससे राज्य में भूमिहीन हो रहे हैं स्थानीय नागरिकों में काफी रोष है समिति का कहना है कि सरकार द्वारा भूमि खरीद की असीमित छूट दिए जाने से पिछले कुछ वर्षों में बाहरी लोगों द्वारा जमीनों की खरीद-फरोख्त की जा रही है जिसके कारण प्रदेश की संस्कृति सभ्यता आदि को भारी खतरा होने की आशंका के चलते आज स्थानीय लोग अपनी जमीन में चौकीदारी करने को मजबूर हो रहे हैं ज्ञापन में कहा गया कि उत्तराखंड की सामाजिक सांस्कृतिक एवम मूल अवधारणा को बनाए रखने हेतु संघर्ष समिति उत्तराखंड की जनता की ओर से हिमाचल की तर्ज पर सशक्त भू संरक्षण कानून बनाए जाने की मांग करती है।

इस मौके पर धरना देने वालों में भू कानून संघर्ष समिति के अलावा दिल्ली में कार्यरत उत्तराखंड की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के लोग भी शामिल थे। जिसमें मातृभूमि सेवा पार्टी, देव सेना संगठन, उत्तराखंड आवाज मंच, उत्तराखंड जनसंपर्क मंडल, उत्तराखंड एकता समिति इंदिरापुरम, शिक्षा से शिखर तक यूथ फ़ॉर यूके धरने को संबोधित करने वाले वक्ताओं में सम्मानित सदस्य शामिल रहे। उमेश खंडूरी, उत्तराखंड क्रांति दल दल पुरुषोत्तम शर्मा, किसान नेता धीरेंद्र प्रताप जी, कांग्रेस नेता देव सिंह जी, उत्तराखंड आंदोलनकारी शशि मोहन कोटनाला जी श्री हरिपाल रावत कांग्रेस के सचिव एवं उत्तराखंड के जाने-माने कवि भगवती प्रसाद जी उपस्थित रहे।

कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द कर सकते हैं एक नई पार्टी की घोषणा, तैयारी में जुटे

0

चंडीगढ़, पंजाब कांग्रेस में जारी कलह के बीच पार्टी छोड़ने का ऐलान कर चुके कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द ही एक नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पंजाब में जारी सियासी खींचतान के बीच सूत्रों ने कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अगले 15 दिन के भीतर एक नई राजनीतिक पार्टी बना सकते हैं। माना जा रहा है कि उनके संपर्क में दर्जनभर कांग्रेस नेता हैं, जो उनकी तरह ही कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे हैं।

जानकारी के अनुसार करीब एक दर्जन कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के संपर्क में हैं। फिलहाल, अगले कदम को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने समर्थकों से भी विचार-विमर्श कर रहे हैं। अमरिंदर सिंह के पंजाब के कुछ किसान नेताओं से भी मिलने की संभावना है। बता दें कि बुधवार को अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद भाजपा में उनके जाने की अटकलों को हवा मिली थी |

पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही जारी कई तरह की अटकलों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट किया कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं क्योंकि उनसे इतना अपमान सहा नहीं जा रहा है। अमित शाह के साथ बुधवार को मुलाकात के बाद कैप्टन ने कहा था कि गृहमंत्री के साथ उनकी किसान कानूनों को लेकर बातचीत हुई थी।

कैप्टन ने अमरिंदर ने गुरुवार को स्पष्ट करते हुए कहा कि अभी तक मैं कांग्रेस में हूं लेकिन कांग्रेस में रहूंगा नहीं। मैं अपने साथ ऐसा बर्ताव नहीं होने दूंगा। अमरिंदर सिंह ने यह भी कहा कि वह किसी भी कीमत पर नवजोत सिंह सिद्धू को आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में जीतने नहीं देंगे। बता दें कि इस बीच कांग्रेस ने भी अमरिंदर सिंह से संपर्क करने की कोशिश की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी और कमलनाथ लगातार अमरिंदर से बात करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, दिल्ली में रहते हुए भी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से न मिलकर बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर के कैप्टन ने भी साफ संदेश दे दिया है।

कैप्टन ने कांग्रेस आलाकमान के कहने पर 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की जिससे यह अटकलें तेज हो गई कि संभवतः वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखिया पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस की मुसीबत और बढ़ा दी।

इस त्योहारी सीजन में खर्च बढ़ाएंगे ग्राहक, जानिए किस चीज पर है लोगों का खास जोर

0

नई दिल्ली, जेएनएन। कंपनियों और कारोबारियों को अक्टूबर-नवंबर के त्योहारी सीजन का इंतजार रहता है। कई कंपनियां इन दो महीनों में सालभर के बराबर का कारोबार कर लेती हैं। पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण त्योहारी सीजन उम्मीदों के अनुरूप नहीं बीता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। लोकल सर्किल्स के हालिया सर्वेक्षण में सामने आया है कि महामारी से उबरते हुए देश की बड़ी आबादी इस त्योहारी सीजन में खर्च करने को तैयार है। इस सीजन में स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स, पूजा के सामान और फैशन प्रोडक्ट की जमकर बिक्री की उम्मीद है।

बदल रहा रुझान

मई, 2021 में किए गए सर्वेक्षण में मात्र 30 फीसद लोग ही अगले 12 महीने में कोई बड़ी खरीदारी करने की बात कर रहे थे। अब यह रुझान बदल रहा है। अब सर्वेक्षण में शामिल आधे से ज्यादा लोगों ने कहा है कि वे त्योहारी सीजन में खर्च करेंगे।

60 प्रतिशत खरीदारी करेंगे

40 प्रतिशन खरीदारी नहीं करेंगे

बजट और सुरक्षा पर रहेगा ध्यान

महामारी के कारण पिछले डेढ़ साल में लोगों की खरीदारी की आदतों में बड़ा बदलाव आया है। लोगों ने तेजी से आनलाइन प्लेटफार्म को अपनाया है। इस त्योहारी सीजन में भी यह बदलाव नजर आएगा। कोरोना संक्रमण से बचाव को देखते हुए खरीदारी का आनलाइन माध्यम लोगों को ज्यादा सुरक्षित लगता है। सुरक्षा के साथ-साथ बजट का भी ध्यान रखेंगे।

इन बातों का रखेंगे ध्यान

18 प्रतिशत – सहूलियत

35 प्रतिशत – बजट

35 प्रतिशत – सुरक्षा

10 प्रतिशत – सेलेक्शन या रेंज

2 प्रतिशत- अन्य

कीमत रखती है मायने

अगर कहीं सब उत्पाद एमआरपी पर मिलें, तो क्या आप खरीदेंगे?

16 प्रतिशत – हां

49 प्रतिशत – नहीं

35 प्रतिशत – कह नहीं सकते

———-

इस त्योहारी सीजन में शापिंग का माध्यम क्या रखेंगे?

40 प्रतिशत – स्टोर या मार्केट जाएंगे

13 प्रतिशत – होम डिलीवरी करने वाले स्टोर से लेंगे

39 प्रतिशत – ऑनलाइ प्लेटफार्म से खरीदेंगे

8 प्रतिशत – तय नहीं किया है

सोने का रेट टूटा, चांदी के दाम में भारी गिरावट, खरीदारी का है सही मौका

0

नई दिल्ली, पीटीआइ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड की कीमतों में गिरावट के बाद राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 154 रुपये की गिरावट के साथ 44,976 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में यह 45,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी पिछले कारोबार में 58,692 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,337 रुपये घटकर 57,355 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 1,733 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 21.64 डॉलर प्रति औंस पर थी।

HDFC Securities, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के मुताबिक, यूएस फेड के कमजोर होने की उम्मीद के चलते सोने की कीमतों ने ट्रेडिंग रेंज को 1,730 डॉलर प्रति औंस के करीब रखा है।

शेयर बाजार में गुरुवार को सेंसेक्स 287 अंक लुढ़क कर बंद हुआ। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 286.91 अंक की गिरावट के साथ 59,126.36 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.15 अंक टूटकर 17,618.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में करीब तीन फीसद की गिरावट के साथ पावर ग्रिड सर्वाधिक नुकसान में रहा।

दूसरी तरफ, लाभ वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, सन फार्मा और एचयूएल शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और सियोल लाभ में रहे, जबकि हांगकांग और तोक्यो में गिरावट रही। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी रही।

गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे गिरकर 74.36 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 74.28 पर खुला, और शुरुआती कारोबार में और गिरकर 74.36 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 22 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।