Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1264

सोने का रेट टूटा, चांदी के दाम में भारी गिरावट, खरीदारी का है सही मौका

0

नई दिल्ली, पीटीआइ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड की कीमतों में गिरावट के बाद राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 154 रुपये की गिरावट के साथ 44,976 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में यह 45,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी पिछले कारोबार में 58,692 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,337 रुपये घटकर 57,355 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 1,733 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 21.64 डॉलर प्रति औंस पर थी।

HDFC Securities, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के मुताबिक, यूएस फेड के कमजोर होने की उम्मीद के चलते सोने की कीमतों ने ट्रेडिंग रेंज को 1,730 डॉलर प्रति औंस के करीब रखा है।

शेयर बाजार में गुरुवार को सेंसेक्स 287 अंक लुढ़क कर बंद हुआ। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 286.91 अंक की गिरावट के साथ 59,126.36 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.15 अंक टूटकर 17,618.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में करीब तीन फीसद की गिरावट के साथ पावर ग्रिड सर्वाधिक नुकसान में रहा।

दूसरी तरफ, लाभ वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, सन फार्मा और एचयूएल शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई और सियोल लाभ में रहे, जबकि हांगकांग और तोक्यो में गिरावट रही। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी रही।

गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे गिरकर 74.36 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 74.28 पर खुला, और शुरुआती कारोबार में और गिरकर 74.36 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 22 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।

फ्लिपकार्ट के द बिग बिलियर डेज में आर्टफॉर्म्स ऑफ इंडिया

0

बेंगलुरू ।  ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट अपने त्योहारी फ्लैगशिप इवेंट, द बिग बिलियन डेज़ (टीबीबीडी) के 8वें संस्करण की तैयारी कर रहा है। फ्लिपकार्ट अपने फ्लिपकार्ट समर्थ कारीगरों, बुनकरों और हस्तशिल्प बनाने वालों के साथ सक्रियता से काम कर रहा है। इस टीबीबीडी में फ्लिपकार्ट समर्थ से जुड़े कारीगरों और बुनकरों ने आर्टफॉर्म्स ऑफ इंडिया थीम के तहत उत्पादों की खास श्रृंखला तैयार की है। इस श्रृंखला के ज़रिए वे त्योहारी सीजन के दौरान ऑनलाइन खरीदारी करने वाले भारत भर के ग्राहकों तक पहुंचना चाहते हैं।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि फ्लिपकार्ट समर्थ को टैक्नोलॉजी के ज़रिए ई-कॉमर्स का लोकतंत्रीकरण करने और वंचित स्थानीय समुदायों को सस्टेनेबल और समावेशी प्लेटफार्म देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह सरकारी संस्थाओं, आजीविका मिशन और एनजीओ भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है। पिछले साल से इस कार्यक्रम की बिक्री में 7 गुना बढ़ोतरी हुई है। अब यह बाज़ार तक पहुंचने के बेहतर अवसर और डिजिटल कॉमर्स की समझ देकर 9,50,000 लोगों की आजीविका पर सकारात्मक असर डाल रहा है। पिछले साल, फ्लिपकार्ट के वार्षिक त्योहारी इवेंट में शामिल रहे कारीगरों ने गैर-त्योहारी समय की तुलना में अपनी आय में 2.5 गुना बढ़ोतरी देखी थी।

इस साल, आर्टफॉर्म्स ऑफ इंडिया समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और क्षेत्रीय विशेषता दिखाने वाले उत्पादों को देश भर के ग्राहकों तक पहुंचाएगा। आर्टफॉर्म्स ऑफ इंडिया में 28 उत्पादों के लिमिटेड एडिशन देखने को मिलेंगे। इन्हें पश्चिमी क्षेत्र के सबसे बड़े एम्पोरियमों में से एक, गरवी गुर्जरी जैसे भागीदारों द्वारा क्यूरेट किया गया है। यह पूरे राज्य के करीब 2,000 से ज़्यादा कारीगरों से जुड़ा है। यह देश भर में आदिवासी कारीगरों द्वारा बनाए गए उत्पादों को बढ़ावा देने और उन्हें मार्केट करने के लिए जिम्मेदार और भारत के करीब 3,50,000 आदिवासियों पर असर रखने वाले आदिवासी कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत चलने वाले ट्राइब्स इंडिया (ट्राइफेड) और एनयूएलएम, देश भर में आजीविका पैदा करने का कार्यक्रम जो करीब 500 से ज़्यादा स्वयं सहायता समूहों के साथ काम करके हाथ से बने पारंपरिक उत्पादों का प्रचार व सहयोग करता है, के साथ मिलकर काम कर रहा है।

अब अमेजन की दो घंटे में ग्रोसरी और एफएमसीजी डिलीवरी होगी

0

नयी दिल्ली ,। ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजऩ इंडिया ने अपने नेटवर्क में महत्वपूर्ण विस्तार की घोषणा की, जिसके द्वारा अमेजऩ फ्रेश के लिए विशेषज्ञ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदान किया जाएगा और दैनिक जरूरत के सामान एवं ग्रोसरी के लिए अल्ट्रा-फास्ट 2-घंटे की डिलीवरी सेवा शुरू की जाएगी। इस विस्तार के साथ कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले अपनी प्रोसेसिंग क्षमता को दोगुना से ज्यादा कर लिया है और अब कंपनी के पास भारत के 14 शहरों में 35 समर्पित साईट्स हैं, जिनमें नई दिल्ली, गुडग़ांव, नोएडा, मुंबई, ठाणे, वाशी, अहमदाबाद, जयपुर, पुणे, बैंगलोर, मैसूर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता हैं।

इसने अन्य तरह के भवनों में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार किया है, जो ग्राहकों के ऑर्डर का फुलफिलमेंट संभव बनाते हैं, नौकरी के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अवसरों का सृजन करते हैं, जिसके लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
कंपनी ने आज यहां कहा ”हमारे ग्राहक अपने दैनिक सामान की तीव्र व सुरक्षित डिलीवरी के लिए हमारे ऊपर भरोसा करते हैं। अमेजऩ फ्रेश के लिए स्पेशियलाईज़्ड नेटवर्क का विस्तार हमें देश में ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने में समर्थ बनाएगा। इन्फ्रास्ट्रक्चर में यह निवेश 14 शहरों में नौकरियों के अवसरों का निर्माण करेगा, जहां से हम रोज हजारों ग्राहकों को अमेजऩ फ्रेश सामान प्रोसेस करके उसकी आपूर्ति करते हैं।
अमेजऩ फ्रेश सर्विस में इस विस्तार के साथ ग्राहक फलों व सब्जियों, फ्रोजऩ और चिल्ड उत्पादों जैसे डेयरी एवं मीट, ड्राई ग्रोसरी सामान, ब्यूटी, बेबी, पर्सनल केयर एवं पेट उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला की शॉपिंग कर सकते हैं और यह सारा सामन उन्हें सुबह 6 बजे से अर्द्धरात्रि के बीच 2 घंटे के डिलीवरी स्लॉट में मिलेगा।

उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद का प्रतिनिधिमंडल मांगों के संबंध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा से मिला

0

देहरादून, उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश स्तरीय मांगों के संबंध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा से मिला | जिसमें सर्वप्रथम 29 सितंबर को निदेशक माध्यमिक द्वारा विद्यालय संचालन के परिवर्तित समय सारणी पर जारी निर्देशों से भ्रम की स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया गया, जैसा कि निर्देशों में विद्यालय संचालन का समय 9:30 बजे से 3:30 बजे तक उल्लेख किया गया है | निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा जारी एसओपी का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है l

अतः एसओपी में जारी निर्देशों के अनुसार विद्यालय में मात्र 4 घंटे शिक्षण कार्य किया जाना है, साथ ही एमडीएम और असेंबली को अग्रिम आदेशों तक स्थगित रखा गया है l जिज्ञासा करने पर निदेशक महोदया द्वारा स्पष्ट कहा गया है, की पूर्व के शासनादेश विद्यालय संचालन का समय शीतकालीन हेतु 9:30 प्रातः से 3:30 अपराह्न तक निर्धारित है किंतु कोविड-19 हेतु जारी एस ओ पी के क्रम में अभी भी मात्र 4 घंटे ही शिक्षण कार्य विद्यालयों में होगा शिक्षक निर्धारित समय तक अपनी उपस्थिति बनाए रखेंगे अतः छात्र छात्राओं के लिए प्रातः 9:30 बजे से 1:30 बजे तक विद्यालय समय निर्धारित होगा अध्यापक साय 3:30 बजे तक विद्यालय में ऑनलाइन एवं अन्य क्रियाकलाप करेंगे ।

इसके अतिरिक्त प्रधानाचार्य परिषद की प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया है कि दीर्घकाल से मंडल स्तर पर लंबित डाउनग्रेड पदोन्नतिओं के निस्तारण के लिए समिति गठित कर 5- 6 वर्षों से प्रभारी रूप में कार्य कर रहे, प्रधानाचार्य को शिथिलता प्रदान करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजकर शीघ्र पदोन्नति प्रदान करने , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए शासन द्वारा जारी शासनादेश के क्रम में निदेशक महोदय द्वारा वार्ता में स्पष्ट किया गया की विद्यालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रस्ताव भेजें और मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद स्तर पर मांगों के अनुरूप शासन से अनुमति प्राप्त करके नियुक्ति हेतु निर्धारित एजेंसी से नियुक्ति प्रक्रिया को प्रारंभ करेंगे अतः आवश्यकता अनुरूप विद्यालय नियुक्ति का प्रस्ताव जनपदों में मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करेंगे ।

सामूहिक बीमा योजना से राजकीय की भांति अच्छादित किए जाने की मांग के संबंध में अवगत कराया गया कि शीघ्र ही इस पर कार्यवाही की जाएगी परिषद द्वारा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को भी समग्र शिक्षा से लाभान्वित कराए जाने के अनुरोध पर आश्वस्त किया गया कि प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिया जाएगा यद्यपि मुक्त लाभ प्रदेश सरकार द्वारा भी केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजकर स्वीकृत कराया जा सकता है तदर्थ सेवाओं का लाभ सेवानिवृत्त देको में दिलाए जाने की मांग पर निदेशक द्वारा वार्ता में अवगत कराया गया कि राजकीय में भी तदर्थ सेवाओं का लाभ सेवानिवृत्त लाभो में नहीं दिया जा रहा है वर्ष 2018 के पश्चात शासनादेश के फल स्वरुप सेवानिवृत्ति देयक मैं नहीं दिया जा रहा है। वार्ता में संयुक्त निदेशक श्री भूपेंद्र सिंह नेगी , प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र सुयाल, प्रांतीय महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक, जिला मंत्री देहरादून श्री अवतार सिंह चावला उपस्थित थे ।

बाल गंगा महाविद्यालय में सीटे बढ़ाने को लेकर मकान लाल बेसरियाल ने कुल सचिव को ज्ञापन सौंपा

0

देहरादून, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मकान लाल बेसरियाल ने बाल गंगा महाविद्यालय सेंटर केयर विज्ञान एवं कला संकाय में सीटे बढ़ाने के सम्बंध में कुल सचिव को ज्ञापन सौंपा |

मकान लाल ने कहा कि घनसाली विधानसभा क्षेत्र का मात्र एक उच्च शिक्षा संस्थान हैं और सीट भर जाने के कारण हमारे क्षेत्र के तमाम नवीन परीक्षार्थी शिक्षण से वंचित रह जाते हैं, क्योंकि घनसाली विधानसभा क्षेत्र में कोई और उच्च शिक्षा का केन्द्र नहीं हैं | विज्ञान और कला संकाय के 15 विषय बाल महाविद्यालय में संचालित है और छात्र / छात्राओं को प्रवेश दिलाने में सभी अभिभावक बहुत परेशान होते है | आज के युग में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में निराशा हैं मकान लाल ने कहा कि छात्र छात्राओं को परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि घनसाली विधानसभा क्षेत्र में परेशानी को देखते हुए आज मकान लाल व उनके कुछ साथियों ने मिलकर कुल सचिव को पत्र दिया |

ब्रैकिंग : होटल में मिला आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कलेर के बेटे सिकंदर कलेर का शव

0

देहरादून, आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर का बेटा देहरादून के जाखन स्थित एक होटल में मृत मिला है। मृतक का नाम सिकंदर कलेर है। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में छानबीन की जा रही है। होटल स्टाफ के अनुसार बुधवार सिकंदर कमरा नंबर-201 में ठहरा हुआ था।

सिकंदर देर रात अपने दोस्तों के साथ बाहर गया हुआ था। जब रात दो बजे लौटा तो उसकी हालत काफी खराब थी। ऐसे में उसका एक दोस्त उसे होटल के बाहर छोड़कर चला गया। पुलिस के अनुसार मृतक सिकंदर कलेर ने बुधवार की शाम को होटल में कमरा लिया था।

उसके बाद गुरुवार को जब कमरा नहीं खुला तो होटल स्टाफ ने दूसरी चाबी से कमरा खोला।कमरे के अंदर देखा तो सिकंदर अचेत अवस्था में पड़ा था। वहीं पास में ही उसने वॉमिट भी किया हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।वहीं, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच की। घटना के बाद बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता होटल पहुंचे थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है।

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही एसएस कलेर ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। वह अब खटीमा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। उनके इस्तीफे के बाद आप ने प्रदेश में तीन कार्यकारी अध्यक्ष, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा भी की थी।

प्रदेश का समग्र विकास हमारा ध्येय : मुख्यमंत्री

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को हरिद्वार बाईपास रोड स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड को विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ाना ही हमारा ध्येय है। उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में आगे बढे, देश के अग्रणी राज्यों में हमारे राज्य का नाम हो इसके लिये हम निरंतर प्रयासरत हैं। जनसेवा का हमारा भाव है। उत्तराखण्ड का समग्र विकास ही हमारा ध्येय है। राज्यहित में जो भी अच्छा होगा वह हम करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य निर्माण में हमारे राज्य आन्दोलनकारियों की बड़ी भूमिका रही है। राज्य सरकार द्वारा अब आंदोलनकारी की मृत्यु के पश्चात उनके आश्रितों को भी 3100 रू. पेंशन दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान हमारे लिये सर्वोपरि है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के युवाओं की मनोस्थिति से वे परिचित हैं, हमारे युवाओं का भविष्य उज्ज्वल हो, उन्हें रोजगार, स्वरोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हों इसके लिये राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये लगभग 24 हजार सरकारी विभागों में उपलब्ध पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। युवाओं को समूह ‘ग’ की परीक्षा में शामिल होने के लिये अधिकतम आयु सीमा में एक साल की छूट दी गई है। भर्ती हेतु आवेदन शुल्क को माफ किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे युवा रोजगार मांगने वाले नहीं रोजगार देने वाले बनें इसके लिये अनेक स्वरोजगार योजनायें संचालित की गई हैं। युवाओं को अधिक से अधिक स्वरोजगार से जोड़ने के लिये विभिन्न क्षेत्रों में कैम्पों का आयोजन का फार्म जमा करने तथा उनकी स्वीकृति प्रक्रिया की कार्यवाही पूर्ण करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के कारण प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां भी प्रभावित हुई है। पयर्टन, परिवहन, राफ्टिंग व्यवसाय को उभारने के लिए इन व्यवसायों से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता के रूप में 200 करोड़ का पैकेज दिया गया है। इसी प्रकार स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए राज्य सरकार ने 205 करोड़ का पैकेज दिया है। यह धनराशि सीधे उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से जमा की जा रही है। उन्होंने कहा कि अटल आयुष्मान योजना लोगों के लिये वरदान साबित हुई है। इस योजना में अब तक 3.50 लाख लोगों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई है, जिस पर 460 करोड़ रूप्ये व्यय किये गये हैं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा का उत्तराखंड के लिए सांस्कृतिक और आर्थिक महत्व है। हर वर्ष देश-विदेश के लाखों लोगों को इस यात्रा की प्रतीक्षा रहती है। सरकार कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित और सुगम चार धाम यात्रा हेतु प्रयासरत है। इस यात्रा के प्रारंभ होने से स्थानीय पर्यटन और परिवहन व्यवसायियों सहित पूरे प्रदेश को लाभ होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखण्ड के प्रति भावनात्मक लगाव है। आज उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। परिवहन, कनेक्टिविटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में उत्तराखंड में तेजी से काम हो रहा है। कोरोना काल मे हर किसी के लिए समस्या पैदा हुई। लेकिन सरकार ने कोविड प्रभावित अर्थव्यवस्था को मज़बूती देने के लिए कई निर्णय लिए हैं। राज्य में हेली सेवाओं को बढ़ावा देने के लिये एवियेशन टर्बो फ्यूल में 18 प्रतिशत की छूट दी गई है, इसे 20 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत किया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी के सहयोग के लिये है। अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये भी बड़ी संख्या में उद्योगों की स्थापना जरूरी है। इसके लिये जो बेहतर होगा वह किया जायेगा। राज्य के सभी क्षेत्रों के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी के लिये सड़क एवं हवाई सेवाओं की बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में भू कानून लागू करने के लिये पूर्व मुख्य सचिव श्री सुभाष कुमार की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर सभी पहुलओं पर ध्यान रखते हुए इस सम्बन्ध में कार्यवाही की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्य को आवश्यकतानुसार वैक्सीन उपलब्ध कराने में राज्य की बड़ी मदद की है। हमारा प्रयास राज्य के सभी लोगों को दिसम्बर, 2021 तक सभी का वैक्सीनेशन कराने का है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शिक्षा एवं उद्योग से जुड़े अनेक लोगों को सम्मानित भी किया।

 

चारधाम यात्रा वर्ष 2021:-देवस्थानम बोर्ड ने चारधाम यात्रा बस अड्डे‌ पर‌ यात्री सहायता काउंटर शुरू किया।

ऋषिकेश : आयुक्त गढ़वाल/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रविनाथ रमन‌ ने‌ विगत 25 सितंबर शनिवार को ऋषिकेश में चारधाम यात्रा ब्यवस्था का निरीक्षण किया।तथा यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पडेस्क स्थापित करने के आदेश दिए।
इस क्रम में चारधाम यात्रा टर्मिनल‌ पर चिकित्सा विभाग,पुलिस, प्रशासन, परिवहन, संयुक्त रोटेशन पर्यटन सहित देवस्थानम बोर्ड ने यात्री सहायता डेस्क स्थापित किये है‌।‌जिनसे यात्रियों को सहायता – मार्गदर्शन‌ मिल रहा है।
चारधाम यात्रा टर्मिनल ऋषिकेश में‌ यात्री हेल्प डेस्कों‌ ने कार्य शुरू कर‌ दिया‌ है।
देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. डी. सिंह ने बताया कि यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पडेस्क शुरू कर दिया है। मीडिया ‌प्रभारी डा. हरीश‌ गौड‌ ने‌ बताया विभिन्न ‍प्रदेशों से‌ तीर्थ यात्री चारधाम यात्रा हेतु‌ ऋषिकेश पहुंच रहे है।जिन्हें उचित मार्गदर्शन‌
दिया जा रहा है।

गांधी जयन्ती के अवसर पर गांवों में रात्रि प्रवास करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता : राजेश धर्माणी

0

देहरादून, उत्तराखंड़ कांग्रेस ने राजीव भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया, जिसमें उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह-प्रभारी राजेश धर्माणी ने पत्रकारों को सम्बोधित किया। जिसमें उन्होनें बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता उत्तराखण्ड की विभिन्न 670 न्याय पंचायतों में दो रात और दिन का प्रवास करेंगें।
श्री राजेश धर्माणी ने कहा गांधी जी के विचारों का विरोध करने वाले और गोडसे के समर्थक देश में राज कर रहे हें। इनसे लड़ने का एकमात्र रास्ता गांधीवादी तरीका ही है। इसलिए हमें संगठित होने की जरूरत है। हमें एकजुट होकर गावों में जाकर वहां प्रवास करना होगा और ग्रामीणों के साथ मिलकर कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को जोडना होगा। देश चौराहे पर है और भाजपा को देश की जनता की कोई परवाह नही है।

धर्माणी ने कहा कि हमारे पूज्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का यह वक्तव्य कि ‘‘भारत की आत्मा गांवों में बसती है’’ पर सिर्फ कांग्रेस ही मंथन कर सकती है। इसलिए इस गांधी जयन्ती पर उत्तराखण्ड कांग्रेस ने प्रदेश भर में गांव-गांव जाकर रात्रि प्रवास करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस नेता प्रदेश भर की 670 न्याय पंचायतों में जाकर दो दिन और दो रात एक गांव में बिताएगें। वर्तमान भाजपा की डबल इंजन सरकार ने सिर्फ जनता के साथ छलावा ही किया है। राज्य में पिछले साढ़े चार साल में प्रदेश की भाजपा सरकार ने एक भी ऐसा उल्लेखनीय काम नही किया है जिसका जनता को लाभ मिला हो। राज्य में स्वास्थय व्यवस्था बद से बदतर हो गयी है। पलायन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बेरोजगारी चरम पर है। यह सरकार विभिन्न सरकारी विभागों में पद रिक्त होने बाद भी युवाओं को नौकरी नही दे पा रही है।

श्री राजेश धर्माणी ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी श्री देवेन्द्र यादव रानीखेत, प्रदेष सहप्रभारी राजेश धर्माणी उत्तरकाशी, प्रदेश सहप्रभारी श्रीमती दीपिका पाण्डे हरिद्वार, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पौडी, पूर्व मुख्यमंत्री, एवं महासचिव एआईसीसी हरीश रावत कोटद्वार, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह देहरादून, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय टिहरी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड उधम सिंह नगर, रणजीत रावत रूद्रप्रयाग, प्रो. जीतराम पिथौरागढ़, भुवन कापडी नैनीताल, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा चम्पावत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल अल्मोडा एवं कोर कमेटी के सदस्य मनीष खण्डूरी चमोली में मौजूद रहेंगे।

प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड में 670 न्याय पंचायतें हैं। प्रत्येक न्याय पंचायत में करीब 5 से 6 गांव शामिल हैं। इस गांधी जयन्ती पर हमारे नेता प्रत्येक न्याय पंचायत में से एक गांव में दो रात व दिन बिताएगें जिस दौरान प्रथम दिवस में गांव में पहुॅचकर रात्रि प्रवास करना, परिवार के साथ भोजन किया जाएगा और क्षेत्र के कुछ कांग्रेसी नेताओं को भी साथ में रखना होगा। द्वितीय दिवस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गांधी जयन्ती का जश्न मनाया जाएगा साथ ही राष्ट्रगान भी गाया जाएगा और वर्तमान राजनीति में गांधी जी के महत्व व व्याख्यान होगा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर श्रमदान भी किया जाएगा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक भोजन होगा, स्वतंत्रता सेनानी परिवार उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ बैठक की जाएगी, गांव की महिलाओं के साथ चौपाल का आयोजन किया जाएगा,

कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ रात्रि भोज एवं बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही तृतीय दिवस में गांव में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा, सभी कांग्रेस समर्थकों द्वारा झंण्डों, पैम्पलेट और स्टिकर का वितरण, गांव के युवाओं के साथ युवा चौपाल का आयोजन, स्थानीय निकाय के निर्वाचित व पराजित प्रतिनिधियों के साथ भोजन एवं बैठक, अातिथ्य के लिए ग्रामीण का धन्यवाद समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
प्रेसवार्ता में महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी, पूर्व राज्यमंत्री अजय सिंह, महामंत्री राजेन्द्र शाह, प्रदेश प्रवक्ता दीप वोहरा, उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री से दिव्यांग तैराक ने की भेंट

0

देहरादून , मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक अवार्ड से सम्मानित मध्य प्रदेश के दिव्यांग तैराक श्री सत्येंद्र सिंह लोहिया ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उन्होंने इंग्लिश चैनल पार करने के साथ ही अमेरिका में 42 कि.मी. की कैटलीना चैनल को 11.34 घंटे में पार किया है। अब तक वे 7 नेशनल तथा 3 इंटरनेशनल पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप में प्रतिभाग कर चुके हैं तथा अनेक मेडल प्राप्त कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने श्री सत्येंद्र सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगता की विषम परिस्थितियों को आपने अपने अदम्य साहस एवं जीवटता के बल पर सफलता की मिसाल कायम कर युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बने हैं। आपने साबित किया है कि मजबूत मानसिक मनोबल के बल पर कोई भी कार्य कठिन नहीं होता है।

तैराक श्री सत्येंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांगों को सहयोग और सम्मान मिलने से उनके मन में दिव्यांगता की सोच समाप्त होती है तथा हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने दिव्यांगों के लिये सहयोगी बनने की भी इच्छा जताई।
इस अवसर पर विधायक श्री देशराज कर्णवाल, डॉ. प्रेम सिंह राणा भी उपस्थित थे।

केदारनाथ यात्रा- बिना ई पास नहीं हो पायेगें बाबा के दर्शन

0
“केदारनाथ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सख्त, भ्रम फैलाने वालों को नहीं बख्शा जायेगा। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सयुंक्त पत्रकार वार्ता कर जानकारी देते हुये बताया कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार यात्रा संचालित हो रही है , यात्रियों को वेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने केदारनाथ आने वाले यात्रियों से अपील करते हुये कहा कि देवस्थानम बोर्ड के पोर्टल पर पंजीकरण कर ई पास के साथ केदारनाथ यात्रा को आये व यात्रा को लेकर किसी के बहकावे में न आये”।

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-केदारनाथ यात्रा को लेकर उपजे भ्रम को देखते हुये जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर दिया है। जिलाधिकारी मनुज गोयल व पुलिस अधीक्षक आयुश अग्रवाल ने सयुक्त पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी कि केदारनाथ यात्रा को लेकर भ्रम फैलाने व यात्रियों को ई पास के नाम पर गुमराह करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जायेंगे।
वतादें कि सरकार द्वारा उच्च न्यायालय के निर्दैशानुशार कुछ शर्तों के साथ चारधाम यात्रा संचालित करने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 800 लोगों को दर्शन करने की अनुमति प्रदान की गई है, इसके लिये यात्री के पास देवस्थानम बोर्ड के पोर्टल पर पंजीकरण कर ई पास होना जरुरी है। यात्रा के शुरूआती दौर में जारी ई पास के सापेक्ष कम यात्री केदारनाथ दर्शन को आये जिसे देखते हुये विना पास केदारनाथ के बैस कैंप सोनप्रयाग पहुंचे यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा लोकल पास जारी कर केदारनाथ धाम जाने की अनुमति दी गई। लेकिन इस बीच विभिन्न माध्यमों से यात्रा के लिए ई पास की बाध्यता खत्म होने के भ्रामक प्रचार के मामले सामने आये। इस बीच विना ई पास केदारनाथ यात्रा करने को लेकर पुलिस प्रशासन को यात्रियों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। जबकि पुलिस द्वारा विना ई पास हजारों लोगों को वापस लौटाया गया।

जिसे देखते हुये जिला प्रशासन ने यात्रा पर आने वाले यात्रियों से सरकार की गाईड लाईन के अनुसार ई पास के साथ आने का आग्रह किया है। ताकि यात्रा पर आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न झेलनी पड़े।
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने यात्रियों से अपील करते हुये कहा कि यदि कोई भी ई पास दिलवाने का झूठा आश्वासन देकर गुमराह करता है तो ऐसे ब्यक्ति की तत्काल प्रशासन से शिकायत करें।

पुलिस अधीक्षक आयुश अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत कुछ दिनों से लगभग 95 प्रतिशत यात्री ई पास के साथ केदारनाथ पहुंच रहे है। शुरुआत में विना ई पास के लगभग 2500 यात्रियों को वापस भेजा गया लेकिन अब ई पास प्राप्त करने वाले यात्रियों की सख्यां मे बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि ई पास के नाम पर यात्रियों को गुमराह करने व यात्रियों से ठगी करने का कोई मामला हो तो कंट्रोल रुम नम्बर 112 पर शिकायत दर्ज की जा सकती है । भ्रम फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।
आज 546 पुरुष व 226 महिलाओं सहित 797 यात्रियों ने केदारनाथ के दर्शन किये। जबकि अबतक 9025 लोग केदारनाथ के दर्शन कर चुके है।