Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 1250

बिग ब्रेकिंग: भाजपा छोड़ बेटे संग कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य

0

 

देहरादून, उत्तराखंड में अागामी वर्ष में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में राज्य में नेताओं का राजनैतिक दलों में आना जाना लगा है, इस वक्त राज्य से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके पुत्र विधायक संजीव आर्य अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। चुनाव से पूर्व हुए इस उलटफेर से भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है।

गौरतलब हो कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान से उत्तराखंड कांग्रेस लगातार भाजपा से झटके खाती आ रही है, किंतु लंबे अंतराल के बाद अब कांग्रेस ने भाजपा को करारा झटका दिया है। भाजपा सरकार में काफी समय से गुमसुम रहे मंत्री यशपाल आर्य व उनके पुत्र विधायक संजीव आर्य आज कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस प्रकार उनकी घरवापसी हुई है। वह 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हुए थे और वे दोनों भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे।

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पिछले काफी समय से सरकार से खफा चल रहे थे, किंतु वे इसे जाहिर नहीं कर रहे थे। यही कारण था कि गत दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अचानक यशपाल आर्य के यमुना कालोनी आवास पर पहुंच गए थे और उनसे काफी समय तक चर्चा की थी। हालांकि तब इसे सामान्य मुलाकात बताकर यह दर्शाने की कोशिश की गई थी कि पार्टी के भीतर सब कुछ सामान्य चल रहा था।

वहीं कांग्रेस का दावा है कि अगले कुछ समय में भाजपा से कई नेता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

बताते चलें कि इससे पूर्व पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम चुके हैं। इससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था। यही नहीं धनौल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार एवं भीमताल से निर्दलीय विधायक रामसिंह कैड़ा भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं। इससे भाजपा ने अपना कुनबा बढ़ाने में बढ़त हासिल अवश्य की, किंतु अब भाजपा के मंत्री और विधायक के कांग्रेस में शामिल होने से भाजपा को भी करारा झटका लगा है।

बिना आंख, नाक और मुंह के पैदा हुई बच्‍ची, डॉक्‍टरों को नहीं थी बचने की उम्‍मीद और फिर…

0

नई दिल्‍ली. ब्राजील (Brazil) में बिना चेहरे के पैदा हुई एक बच्‍ची ने मेडिकल साइंस (Medical Science) की भविष्‍यवाणी (Prediction) को गलत साबित करते हुए अब मौत को भी मात दे दी है. बच्‍ची के जन्‍म के बाद डॉक्‍टरों का कहना था कि कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो जाएगी. डॉक्‍टरों की बात सुनकर बच्‍ची के माता-पिता का बुरा हाल था. परिवार के सदस्‍य उसके अंतिम संस्‍कार की तैयारी भी करने लगे थे लेकिन फिर ऐसा चमत्‍कार हुआ, जिसकी किसी ने कल्‍पना भी नहीं की थी.

बच्‍ची अब नौ साल की हो चुकी है. बता दें कि ब्राजील के बारा डी साओ फ्रांसिस्‍को की विटोरिया मार्चियोली बेहद दुर्लभ स्थिति में पैदा हुई थी. बच्‍ची को ट्रेचर कॉलिन्स सिंड्रोम नाम की बीमारी है. इस बीमारी से उनके चेहरे की 40 हड्डियां विकसित ही नहीं हो पाईं. बीमारी के चलते बच्‍ची की आंख, मुंह और नाक विकसित नहीं हो पाए. डॉक्‍टरों ने कहा था कि बच्‍ची कुछ ही घंटों तक जीवित रह सकेगी.

डॉक्‍टरों की बात सुनकर परिवार के सदस्‍य सदमे में थे. हालांकि डॉक्‍टरों की भविष्‍यवाणी को बच्‍ची ने गलत साबित किया और दो दिन बाद उसे एक विशेषज्ञ की देखरेख में स्थानांतरित कर दिया गया. अस्‍पताल में एक सप्‍ताह तक निगरानी रखने के बाद उसे परिवार की देखभाल के लिए छोड़ दिया गया.

बच्‍ची के थोड़ा बड़े होने पर उसकी आंख, नाक और मुंह की आठ सर्जरी हो चुकी है. हाल ही में अमेरिका के टेक्सास के अस्पताल में उसकी एक अन्य सर्जरी की गई. बच्‍ची के माता-पिता रोनाल्डो और जोसिलीन लोगों की मदद से उसे नई जिंदगी देने में लगे हुए हैं. इसी महीने बच्‍ची नौ साल की हो गई और उसने अपना नौंवा जन्‍मदिन अस्‍पताल में मनाया. डॉक्टरों का कहना है कि अगर बच्‍ची जिंदा तो उसका पूरा श्रेय उसके माता-पिता के प्‍यार और देखभाल को जाता है.

पीएम मोदी 13 अक्टूबर को करेंगे राष्ट्रीय मास्टर प्लान लॉन्च, जानें गति शक्ति योजना के बारे में

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 अक्टूबर को राष्ट्रीय मास्टर प्लान की घोषणा करने जा रहे हैं। इस योजना का जिक्र पीएम मोदी ने इसी साल लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के बाद किया था। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना (Pradhan Mantri Gati Shakti) का ऐलान किया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी 13 अक्टूबर को पहली बार नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर मास्टरप्लान प्रधानमंत्री गति शक्ति लॉन्च करेंगे। 100 लाख करोड़ का राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा मास्टर प्लान तैयार किया गया है। यह योजना लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगी।

गति शक्ति मास्टर प्लान क्या है?

15 अगस्त 2021 को पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि इस परियोजना को भविष्य में युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों के स्रोत के रूप में पेश किया। पीएम मोदी ने कहा था कि आने वाले दिनों में हम पीएम गति शक्ति योजना, 100 लाख करोड़ का राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा मास्टर प्लान लॉन्च करेंगे, जो समग्र बुनियादी ढांचे की नींव बनाएगा और हमारी अर्थव्यवस्था को और भी ज्यादा मजबूत करेगी।

 

उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी ने किया चुनावी शंखनाद, बीजेपी पर बोला हमला

0

वाराणसी । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने रविवार को उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार का शंखनाद कर दिया है। काशी से चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए प्रियंका गांधी ने बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला। वाराणसी (Varanashi) में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने किसानों और गरीबों के साथ अन्याय के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकारों पर हमला बोला।

उन्होंने कहा, ‘दो साल पहले, सोनभद्र में भूमि विवाद में 13 आदिवासी मारे गए थे। इस मामले में सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) के कुछ नेता शामिल थे और लोगों ने कहा कि उन्हें न्याय की कोई उम्मीद नहीं है। मैं वहां गई और पीडि़त परिवारों के लोगों ने कहा कि वह न्याय चाहते हैं।’ प्रियंका ने कहा कि फिर महामारी आई और हमने लोगों को बिना ऑक्सीजन, बिना दवा के मरते देखा। लोगों को उम्मीद थी कि सरकार मदद करेगी, लेकिन कोई मदद नहीं की गई और इसी उम्मीद में कई लोगों की जान चली गई।

उन्होंने कहा, ‘इसके बाद हाथरस में अपराध हुआ और सरकार ने आरोपी को बचा लिया और पीडि़त परिवार को न्याय नहीं मिला। लखीमपुर (Lakhimpur) में भी ऐसा ही हुआ है, जहां एक मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल दिया और सरकार आरोपियों को बचा रही है।’ प्रियंका गांधी ने घोषणा की है कि कांग्रेस लखीमपुर मुद्दे पर तब तक लड़ाई जारी रखेगी, जब तक कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी घटना की निष्पक्ष जांच की अनुमति देने के लिए अपना इस्तीफा नहीं सौंप देते।

 

उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में कहीं भी पुलिस आरोपी को अपना बयान दर्ज करने के लिए निमंत्रण नहीं भेजती है, लेकिन लखीमपुर में मंत्री के बेटे को बयान देने के लिए निमंत्रण दिया गया। क्या ऐसे ही इंसाफ होता है? यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने सफाई कर्मचारियों के रूप में काम करने वाले दलितों का अपमान किया है।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं लखनऊ के एक वाल्मीकि मंदिर में गयी और झाडू लगाया। मैं दलित बस्ती के लोगों से मिली और हर परिवार ने मुझसे कहा कि उनके बच्चे शिक्षित हैं, लेकिन उनके पास कोई रोजगार नहीं है। आज प्रधानमंत्री के ‘करोड़पति’ दोस्त हर दिन हजारों करोड़ कमा रहे हैं, लेकिन इस देश के लोग बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री (PM) ने अपने लिए दो विमान खरीदे हैं, जिनमें से प्रत्येक की कीमत 8,000 करोड़ रुपये है। दोनों विमानों की कीमत 16,000 करोड़ रुपये है, लेकिन अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए एयर इंडिया को 18,000 करोड़ रुपये में बेचा गया है।’

उन्होंने कहा कि किसान ही देश के असली ‘गंगापुत्र’ हैं, लेकिन दुनिया भर की यात्रा करने वाले प्रधानमंत्री को दिल्ली की सीमाओं पर बैठे लोगों से बात करने का भी समय नहीं मिला है।

प्रियंका ने कहा कि सीमाओं की रक्षा करने वाले किसानों के बेटे ही हमारी सुरक्षा और आजादी सुनिश्चित करते हैं।

प्रियंका (Priyanka) ने कहा, ‘यह देश एक उम्मीद है। गांधी जी ने गरीबों के लिए स्वतंत्रता और न्याय की आशा की थी, लेकिन आज न्याय और आशा केवल उनके लिए है जो भाजपा, उनके नेताओं और उनके दोस्तों के साथ हैं। देश को बर्बाद किया जा रहा है और मीडिया का इस्तेमाल एक अभियान बनाने के लिए किया जा रहा है, जो दिखाता है कि सब ठीक है। हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे और उन्हें हमें न्याय दिलाने के लिए मजबूर करेंगे, जैसे हम आजादी के लिए लड़े थे।’ इससे पहले प्रियंका काशी विश्वनाथ मंदिर और दुर्गा मंदिर गईं, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की।

 

डाकघर की RD योजना में हर माह 100 रु. से करें निवेश, मिलेंगे कई लाभ

0

Post Office Saving Scheme: डाकघर की योजनाएं हमेशा सबसे अच्छे और सुरक्षित निवेश तरीकों में से एक रही हैं। इन्हीं में से एक है रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम। RD योजना में आप मात्र 100 रुपये प्रति माह से निवेश शुरू कर सकते हैं और इससे अधिक 10 के गुणकों में निवेश कर सकते हैं। भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, लोगों को 5.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है और यह तीन महीने के आधार पर कंपाउंड किया जाता है।

डाकघर आवर्ती जमा योजना

यह एक सरकारी गारंटी योजना है जिसमें कोई अच्छी ब्याज दर के साथ छोटी राशि जमा कर सकता है। आवर्ती जमा योजना के तहत हर महीने 100 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है, जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है।

जमा राशि की समय सीमा

यदि कोई व्यक्ति महीने की पहली से 15 तारीख के बीच खाता खोलता है तो उसे महीने की 15 तारीख से पहले अपने खाते में पैसा जमा कर देना चाहिए जबकि अगर व्यक्ति महीने की 15 तारीख के बाद खाता खोलता है तो उसे पैसे जमा करना चाहिए महीने का आखिरी दिन।

यदि किसी भी तरह से आप पैसे जमा करने की अपनी नियत तारीख से चूक जाते हैं तो प्रत्येक 100 रुपये के लिए हर महीने 1 रुपये का डिफ़ॉल्ट शुल्क लागू किया जाएगा। वहीं अगर आप लगातार चार किश्त जमा करने में विफल रहते हैं तो आपका खाता बंद हो जाएगा लेकिन अगले दो महीनों के भीतर खाता फिर से सक्रिय किया जा सकता है। डाकघर आरडी पांच साल के कार्यकाल के साथ आता है।

आवर्ती जमा खाता कौन खोल सकता है

पीओ आवर्ती जमा खाता या तो एक वयस्क व्यक्ति द्वारा खोला जा सकता है या तीन लोग संयुक्त रूप से खाता खोल सकते हैं। खाता खोलने के लिए नाबालिगों को अभिभावक के नाम की आवश्यकता होगी जबकि 10 वर्ष से अधिक उम्र का नाबालिग भी यह खाता खोल सकता है। व्यक्तियों को विभिन्न आवर्ती जमा खाते खोलने की सुविधा भी मिली है।

ऋण का लाभ उठाएं

आप डाकघर आरडी योजना के माध्यम से भी ऋण सुविधा का लाभ तभी उठा सकते हैं जब आपने इस योजना के तहत अपनी 12 किश्तें जमा कर दी हों। इसके तहत आप अपने खाते में जमा राशि के 50 फीसदी तक का कर्ज ले सकते हैं।

FD सावधि जमा बनाम RD आवर्ती जमा: जानिए कौन सा है बेहतर निवेश विकल्प

FD सावधि जमा और RD आवर्ती जमा भारत में सबसे लोकप्रिय जोखिम मुक्त निवेश हैं। FD और RD के प्रमुख लाभों में से एक यह है कि एक निश्चित अवधि में निश्चित रिटर्न मिलता है। लेकिन कई बार निवेशक इस बात को लेकर असमंजस में पड़ जाते हैं कि अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीमों में निवेश करें या रेकरिंग डिपॉजिट में। कई व्यक्ति इन निवेश योजनाओं की ओर आकर्षित होते हैं क्योंकि वे सुरक्षा और निवेश किए गए धन के साथ निश्चित रिटर्न प्रदान करते हैं। हालांकि, जब इन योजनाओं की तुलना की जाती है, तो FD आपको RD से अधिक कमाती है।

FD और RD में अंतर

FD, RD एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जबकि इन जमा योजनाओं में ब्याज दर और लाभ दोनों समान हैं। लेकिन, निवेश के तरीके, न्यूनतम निवेश राशि, कार्यकाल आदि में कुछ अंतर जरूर है।

FD में आप कम से कम सात दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। लेकिन, आरडी में आपको कम से कम 6 महीने से लेकर 10 साल तक के लिए निवेश करना होगा।

FD में जहां निवेश कम से कम पांच हजार से 10 हजार तक होना चाहिए, वहीं RD में न्यूनतम निवेश 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है।

FD, RD पर टैक्स

FD और RD दोनों के लिए टैक्स नियम समान हैं। मौजूदा नियमों के मुताबिक अगर आप एक वित्त वर्ष में 10,000 रुपये से ज्यादा ब्याज कमाते हैं तो आपको इनकम टैक्स देना होगा। ब्याज आपकी आय में जोड़ा जाता है और आपके आयकर स्लैब के अनुसार कर लगाया जाता है। एक वित्तीय वर्ष में ब्याज 40,000 रुपये से अधिक होने पर बैंक टीडीएस भी काटते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस की सीमा 50,000 रुपये है।

FD और RD के बीच समानताएं

FD और RD दोनों फिक्स्ड-इनकम इन्वेस्टमेंट हैं जो मैच्योरिटी पर गारंटीड रिटर्न देते हैं। FD और RD पर दी जाने वाली ब्याज दरें भी लगभग समान हैं। इन्हें इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग के जरिए बैंक की शाखा में खोला जा सकता है। आप ज्वाइंट FD या RD भी खोल सकते हैं। इसे जीवनसाथी, बच्चों, माता-पिता या परिवार के अन्य करीबी सदस्यों के नाम से खोला जा सकता है।

FD और RD में से कौन सा विकल्प सबसे अच्छा

सावधि जमा: एकमुश्त निवेश करने के इच्छुक लोगों के लिए, FD एक अच्छा विकल्प है। यह उन लोगों के लिए भी एक बेहतर विकल्प है जो नियमित रूप से नकदी की तलाश में हैं।

आवर्ती जमा: जिन निवेशकों के पास एकमुश्त राशि नहीं है, उनके लिए आरडी निवेश का एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

ग्राफिक एरा डीम्ड विवि मे हुआ दसवां दीक्षांत समारोह आयोजित

0

देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड विवि में रविवार को दसवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, विज्ञान और अन्य विषयों में स्नातक से पीएचडी के मेधावी छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई। वर्ष 2019, 20 और 21 में पासआउट होने वाले 5317 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी गईं। 99 टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिए गये। दीक्षांत समारोह में 98 सिल्वर और 91 ब्रॉंज मेडल भी दिए गए। समारोह में 32 शोधकर्ताओं को इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और अन्य विषयों में शोध कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि दी गई। 99 गोल्ड मेडल में से 61 छात्राओं ने मेडल हासिल कर मातृशक्ति का लोहा मनवाया।
मुख्य अतिथि एआईसीटीई के चेयरमैन डॉ. अनिल डी. सहस्रबुद्धि ने डिग्री दी। ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह, स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद और वानिकी विशेषज्ञ डॉ. जेपी चंद्रा को मानद उपाधियां प्रदान की गई। साइना नेहवाल कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाई। उन्होंने ऑनलाइन छात्रों को अपना संदेश भेजा।

पीएम मोदी के प्रशासनिक 20 वर्ष पूरे होने पर चौहानपाटा में दीवार लेखन और पोस्टकार्ड में भेजे बधाई संदेश

0

अल्मोड़ा, भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तत्वाधान में आज चौहानपाटा में मोदी जी के प्रशासनिक 20 वर्ष मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक के कार्यकाल के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टकार्ड भेजकर माननीय मुख्यमंत्री को बधाई संदेश दिया तथा मां भारती की सेवा के लिए उनका आभार व्यक्त किया |

इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एक दूरदर्शी राजनेता है जिनका कुशल नेतृत्व देश को निरंतर मिल रहा है और उनके नेतृत्व में भारत विश्व में अपनी धाक जमाने में सफल रहा है, देश में कल्याणकारी योजनाएं चलाकर उन्होंने देश के गरीबों के जीवन स्तर को उठाने का निरंतर कार्य किया है | इस अवसर पर नगर मंडल में दीवार लेखन का भी शुभारंभ प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा द्वारा किया गया | नगर अध्यक्ष कैलाश गुररानी ने बताया की दीवार लेखन का कार्य 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा |

इसके माध्यम से भाजपा की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा | इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, जिला मंत्री विनीत बिष्ट, नगर महामंत्री मनोज जोशी, महिला मोर्चा जिला मंत्री लीला बोरा, सोशल मीडिया जिला प्रभारी पूनम पालीवाल, नगर उपाध्यक्ष माया जोशी, निर्मला जोशी, पूर्व नगर महामंत्री मनीष जोशी, राहुल वोहरा, अनुसूचित मोर्चा जिला सोशल मीडिया प्रभारी मुकुल कुमार, आशीष गुरुरानी, निखिल टम्टा, पीसी रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

एमबीबीएस के छात्रों की समस्याओं से रूबरू हुए स्वास्थ्य मंत्री

0

श्रीनगर गढ़वाल।  प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने अनूठी पहल शुरू करते हुए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं से रूबरू होते हुए संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ने छात्रों ने उनकी समस्याएं तो पूछी ही साथ ही उनके हॉस्टल में बन रहे खाने के बारे में भी जानकारी ली। खुद स्वास्थ्य मंत्री ने मैस में पहुंचकर खाने की गुणवत्ता का जायजा लिया और मैस संचालक को गुणवत्तापरक खाना बनाने के निर्देश दिये। यहीं नहीं संवाद कार्यक्रम में एमबीबीएस के छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री का आशीर्वाद भी लिया।

संवाद कार्यक्रम में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने हॉस्टलों में पानी की अव्यवस्था से स्वास्थ्य मंत्री को रूबरू कराया। कहा कि हॉस्टलों में पानी की दिक्कत होने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ती है। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री त्वरित संज्ञान लेते हुए एक कमेटी बनाते हुए एसडीएम, प्राचार्य, हॉस्टल वार्डन को रखते हुए 15 दिन के भीतर पानी की बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री के सम्मुख खेलने के लिए मैदान न होने, जिम ना होने, बैडमिंटन कोर्ट ना होने सहित कई समस्याएं रखी। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री से जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया। साथ ही कहा कि एक माह के भीतर दोबारा संवाद कार्यक्रम छात्रों के बीच होगा। छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचने पर उत्साहित दिखे। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट सहित एमबीबीएस के छात्र व फैकल्टी मौजूद थी।

पति-पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ देने का मुद्दा उठाया

0

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बुजुर्ग पति-पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ देने की मांग प्रदेश सरकार से की है। बताया कि सरकार ने दंपति में से एक ही व्यक्ति को पेंशन देने की योजना लागू कर बुजुर्गों को आर्थिक जरूरतों के लिए दर दर भटकने पर मजबूर कर दिया है।

अस्पताल रोड स्थित कैंप कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ नेगी ने कहा कि वर्तमान में वृद्धावस्था पेंशन पति और पत्नी में से एक ही को मिल रही है। जबकि करीब पांच वर्ष पहले तक यह सुविधा पति और पत्नी दोनों को ही थी। लेकिन अब आर्थिक तौर पर जरूरतमंद बुजुर्गों को इस सुविधा से वंचित कर दिया गया है। कहा कि विधायिका से जुड़े लोगों के वेतन भत्तों, पेंशन और अन्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए बिना विरोध के विधानसभा और संसद में बिल पास कर दिया जाता है। लेकिन आम आदमी की सुविधाओं से संबंधित बिल पर कई रोड़े अटकाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बुजुर्ग दंपतियों की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए दोनों को ही पेंशन का लाभ देना चाहिए, जिससे कि वे सम्मानजनक जीवनयापन कर सके। उन्होंने इस संबंध में राजभवन में दस्तक देने की बात कही। इस दौरान दिलबाग सिंह, संदीप ध्यानी आदि मौजूद रहे।

बाइक और स्कूटर की टक्कर, दोनों सवार घायल

0

ऋषिकेश। देहरादून-ऋषिकेश राजमार्ग पर सात मोड़ के समीप एक बाइक और एक स्कूटर में भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों में सवार युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां चिकित्सकों ने एक युवक को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह करीब 10.30 बजे दून मार्ग पर सात मोड़ के पास अनिल (36) पुत्र बलवंत सिंह, निवासी हाथीबड़कला, देहरादून और सोनू (34) पुत्र मुखराम, निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश के दुपहिया वाहनों में आमने-सामने की ‌‌टक्कर हो गई। हादसे में घायल युवकों को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां चिकित्सकों ने अनिल की हालत नाजुक देख उसे हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया।