Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 1249

टनकपुर-बागेश्वर नई ब्राडगेज रेल लाईन के फाईनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी

0

देहरादून।  रेल मंत्रालय द्वारा टनकपुर-बागेश्वर नई ब्राडगेज रेल लाईन  के फाईनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेल लाईन बनने से क्षेत्र में विकासात्मक गतिविधियां बढेंगी और लोगों को काफी  सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। उनके कार्यकाल में उत्तराखण्ड में उल्लेखनीय विकास कार्य हुए हैं। विशेष तौर पर कनेक्टीवीटी के क्षेत्र में चारधाम सङक परियोजना, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना। एयर कनेक्टीवीटी में ऐतिहासिक काम हुए हैं या गतिमान हैं। इससे आने वाले समय में उत्तराखण्ड की आर्थिकी में क्रांतिकारी परिवर्तन आएंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से नई दिल्ली में भेंट के दौरान विशेष रूप से 154.58 किमी की टनकपुर-बागेश्वर नई ब्राडगेज रेल लाईन  के फाईनल लोकेशन सर्वे का अनुरोध किया था। इसी क्रम में इसे मंजूरी दी गई है। फाईनल लोकेशन सर्वे के लिए 28.95 करोड़ रूपए की भी स्वीकृति दी गई है।

नई नीति के अनुसार हो पाठ्यक्रमों का सृजन, रोजगार को मिले बढ़ावा

0

देहरादून, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रदेश में योजनाबद्ध तरीके से काम करने के लिए समिति का गठन किया गया है। आगामी शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति को लागू किया जायेगा। विभिन्न कोर्सों के पाठ्यक्रम तैयार किये जायेंगे जो शिक्षा नीति की मूल आत्मा के अनुरूप एवं व्यवहारिक होने के साथ-साथ रोजगारपरक भी होंगे। क्रेडिट ट्रांसफर, क्रेडिट बैंक, डिजिटल मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट आदि पर पहले से ही काम चल रहा है।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज दून विश्वविद्यालय के सभागार में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन और पाठ्यक्रम निर्धारण’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉ. रावत ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का ड्राफ्ट आये हुए एक वर्ष हो चुका है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसकी वर्षगांठ पर आह्वान किया कि इसे शीघ्र लागू किये जाने की आवश्यकता है क्योंकि इस नीति के दूरगामी प्रभाव है। डॉ. रावत ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन के लिए समिति का गठन कर दिया गया है तथा विश्वविद्यालयों के सहयोग से इसकी रूपरेखा को तैयार कर दिया जायेगा। उन्होंने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, निदेशक (आईक्यूएसी), सभी विभागाध्यक्षों एवं अध्यापकों से अह्वान किया कि नई शिक्षा नीति पर योजनाबद्ध तरीके से युद्ध स्तर पर काम किया जाय।

इसके लिए उन्होंने पांचों विश्वविद्यालयों को आपस में तालमेल बनाकर काम शुरू करने को कहा। डॉ. रावत ने कहा कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति को लागू किया जायेगा। इसके लिए पाठ्यक्रम तैयार किये जायेंगे जो कि नई शिक्षा नीति की मूल आत्मा के अनुरूप एवं व्यवहारिक होने के साथ-साथ रोजगारपरक भी होंगे। उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मूल भावना भारतीय संस्कृति एवं भारतीयता से आच्छादित वैज्ञानिक और व्यवहारिक ज्ञान परंपरा से ओतप्रोत शोध प्रविधि (रिसर्च मेथाडोलॉजी) को विकसित करना है।

उन्होंने कहा कि राज्य में नई नीति के अंतर्गत क्रेडिट ट्रांसफर, क्रेडिट बैंक, डिजिटल मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट आदि पर पहले से ही काम चल रहा है। ऐसे में विश्वविद्यालयों को अपने इंफ्रास्ट्रक्चर एवं अन्य सभी संसाधनों का इस्तेमाल कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जल्द लागू करने की आवश्यकता है ताकि छात्र-छात्राओं को इसका फायदा शीघ्र मिल सके। कार्यशाला एनईपी पाठ्यक्रम निर्माझा कमेटी एवं कुमांऊ विवि के कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 के रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनईपी क्रियान्वयन नीति में कौशल विकास, विषयों के चुनने में सहजता, ऑन लाइन कोर्सेज तथा स्वयं मोक को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। प्रो. हरे कृष्ण ने एनईपी के क्रियान्वयन व पाठ्यक्रम डिजाइन एवं शोध पद्धति पर तथा डॉ. दिनेश शर्मा ने रोजगारपरक उच्च शिक्षा तथा शिक्षा के डिजीटलाईजेशन पर अपने सुझाव रखे।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. ओ.पी.एस. नेगी, प्रो. पी.पी. ध्यानी, प्रो. एन.के. जोशी, प्रो. सुरेखा डंगवाल, प्रो. एन.एस. भण्डारी, सलाकार रूसा प्रो. के.डी. पुरोहित, प्रो. एम.एस.एम.रावत, कुलसचिव डॉ. एम.एस. मद्रवाल, प्रो. कुसुम अरूणांचलम, प्रो. एच.सी. पुरोहित, प्रो. आर.पी. मंमगाईं, प्रो. आशीष कुमार, प्रो. हर्ष डोभाल, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. हरे कृष्ण, प्रो. दिनेश चन्द्र गोस्वामी, प्रो. शेखर जोशी सहित अन्य शिक्षाविद् उपस्थित रहे।

ओएलएक्स पर सस्ती कार बेचने के नाम पर 1 लाख 20 हजार की ठगी  

0

देहरादून। राजधानी देहरादून में साइबर ठग ने ओएलएक्स पर सस्ती कार खरीदने का लालच दे एक कांट्रेक्टर से एक लाख 20 हजार रुपये ठग लिए। शिकायतकर्ता रोशन सिंह निवासी विवेक विहार बालावाला ने बताया कि वह कार खरीदना चाहते थे। तीन अक्टूबर को उन्होंने ओएलएक्स पर एक कार देखी। कार की कीमत डेढ़ लाख रुपये लिखी हुई थी।  विज्ञापन पर दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर शातिर ने बताया कि वह रायवाला का रहने वाला है और उसकी ड्यूटी आगरा कैंट में है। शातिर ने कहा कि उसका ट्रांसफर उड़ीसा हो गया है। इसलिए वह कार बेचना चाहता है। उसने पीड़ित के वाट्सएप पर कुछ आर्मी से जुड़े दस्तावेज भी भेजे, जिस कारण कांट्रेक्टर रोशन सिंह को उस पर भरोसा हो गया।
शातिर ने कार के पेपर बनवाने के लिए एडवांस के तौर पर 50 हजार रुपये मांगे। इसके बाद कहा कि कार अंबाला कैंट पहुंच गई और कार के इंश्योरेंस नहीं है। इसलिए आरोपित ने और रुपये मांगे। एक लाख 20 हजार रुपये लेने के बाद आरोपित ने फोन उठाना बंद कर दिया। एसओ रायपुर अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि कांट्रेक्टर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

दो पक्षों में मारपीट, क्रास केस

0

ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला रोड स्थित कैलासगेट पर दो वाहनों की आपसी टक्कर में दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने थाना मुनिकीरेती में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस छानबीन में जुट गई है।

मुनिकीरेती थाना निरीक्षक कमलमोहन भंडारी के मुताबिक घटना बीती रविवार देर रात की है। कैलासगेट चौकी के पास एक बाइक सवार और एक कार की आमने -सामने भिडंत हो गई। इससे दोनों में विवाद हो गया। लेकिन उसके बाद मामला शांत हो गया। एक घंटे बाद कार सवार कुछ लोगों को लेकर कैलासगेट पहुंच गया। यहां वे बाइक सवार के साथ मारपीट करने लग गए। इतने में बाइक सवार व्यक्ति के अन्य साथी भी वहां आ धमके और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। उसके बाद मुनिकीरेती निवासी दीपचंद कुमाईं ने आठ अज्ञात और पुलकित, निवासी राणा प्रताप, नई दिल्ली ने अनुराग पयाल, आशीफ, पंकज और कुमाईं डेरीवाला समेत चार नामजद और करीब 16 अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि पुलकित तपोवन में होटल व्यवसायी का काम करता है। दोनों पक्षों की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी गई है।

एम्स में शुरू हुई टेस्ट ट्यूब बेबी तकनीक, इस सुविधा को देने वाला एम्स उत्तराखंड़ का पहला सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बना

0

ऋषिकेश, एम्स में अब इन विट्रो फर्टिलाइजेशन सेंटर (आइवीएफ) सुविधा शुरू कर हो गई है। स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एम्स में शुरू हुई इस सुविधा का लाभ सीधे तौर पर उन दंपतियों को मिलेगा, जिन दंपतियों के शारीरिक कमी की वजह से बच्चे नहीं हो पाते हैं। इस सुविधा को प्रदान करने वाला एम्स ऋषिकेश, उत्तराखंड का पहला सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बन गया है।

एम्स ऋषिकेश के निदेशक और सीईओ प्रोफेसर अरविंद रघुवंशी ने सोमवार को संस्थान के गायनी विभाग में आईवीएफ सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि देश में कई दंपति बांझपन की समस्या से जूझ रहे हैं। जो महिलाएं बांझपन की समस्या से ग्रसित हैं, उन्हें सामाजिक कलंक, वर्जना और मानसिक प्रभावों का भी सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश में आईवीएफ केंद्र खुलने से उत्तराखंड और आसपास के शहरों में रहने वाले ऐसे सभी लोगों को लाभ मिल सकेगा जो संतान सुख से वंचित हैं और इस सुविधा से माता-पिता का सुख प्राप्त करना चाहते हैं।

डीन एकेडेमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता ने कहा कि इस सुविधा को शुरू करने वाला एम्स अस्पताल स्वास्थ्य क्षेत्र में राज्य का पहला सरकारी संस्थान है। अभी तक यह बेहद एक जटिल और महंगा इलाज हुआ करता था, इसलिए अब एम्स ऋषिकेश में शुरू की गई इस सुविधा से मध्यम वर्ग के दंपति भी अपना उपचार करा सकेंगे। मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. अश्वनी कुमार दलाल ने कहा कि आज के दौर में ऐसे शादीशुदा दंपति की संख्या ज्यादा बढ़ रही है, जिनकी अपनी कोई संतान नहीं है। इस सुविधा से पुरुष बांझपन और महिला बांझपन दोनों की समस्याओं का निदान संभव है।

 

प्रसूति और स्त्री रोग विभाग की प्रमुख तथा एम्स के आईवीएफ केंद्र की प्रभारी प्रो. जया चतुर्वेदी ने इस बाबत बताया कि गायनी विभाग पिछले चार वर्षों से बांझपन वाले जोड़ों का प्रबंधन कर रहा है। इसमें बांझ दंपति का काम, ओव्यूलेशन इंडक्शन, फालिक्युलर मानिटरिंग, बांझपन के लिए लेप्रोस्कोपिक और हिस्टेरोस्कोपिक सर्जरी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह विभाग इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च की गाइडलाइन के अनुसार 45 वर्ष तक की महिलाओं और 50 वर्ष तक के पुरुषों के लिए यह सुविधा प्रदान करेगा।

 

कार्यक्रम के दौरान अस्पताल प्रशासन के प्रो. यूबी मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी शशिकांत, वित्तीय सलाहकार कमांडेंट पीके मिश्रा, गायनी विभाग की प्रो. शालिनी राजाराम, डा. अनुपमा बहादुर, डा. कविता खोईवाल, डा. अमृता गौरव आदि मौजूद थे।

आईवीएफ केंद्र की नोडल अधिकारी डा. लतिका चावला ने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि आईवीएफ केंद्र में पुरुष शुक्राणुओं की जांच हेतु एंड्रोलाजी लैब ने कार्य करना शुरू कर दिया है और केंद्र में अंतर्गर्भाशयी गर्भाधान (आइयूआइ) की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा इस केंद्र में आइवीएफ प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में एम्स ऋषिकेश संतान से वंचित ऐसे माता-पिता का भी इलाज करेगा, जिनके शरीर में अंडाणु या शुक्राणु नहीं बनते और जिन्हें स्पर्मदाता की आवश्यकता होती है।

सहायक प्रजनन तकनीकी है आइवीएफ

इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आइवीएफ) एक सहायक प्रजनन तकनीक है, जहां भ्रूण के उत्पादन के लिए एक प्रयोगशाला में एक अंडे को शुक्राणु के साथ जोड़ा जाता है। इस प्रक्रिया में एक महिला रोगी के अंडाशय को हार्माेनल दवाओं के साथ उत्तेजित करना, अंडाशय (डिंब पिकअप) से अंडों को निकालना और शुक्राणु को एक प्रयोगशाला में एक विशेष तकनीक के माध्यम से उन्हें निषेचित करना शामिल है |

निषेचित अंडे (जाइगोट) के दो से पांच दिनों के लिए भ्रूण संवर्धन से गुजरने के बाद, इसे एक सफल गर्भावस्था की स्थापना के लिए उसी या किसी अन्य महिला के गर्भाशय में डाला जाता है। इस तकनीक का उपयोग महिलाओं में बांझपन के प्रमुख कारणों (ट्यूबल क्षति, एंडोमेट्रियोसिस, खराब डिम्बग्रंथि रिजर्व, पीसीओएस आदि) या पुरुष कारक (असामान्य वीर्य पैरामीटर आदि) या दोनों वाले जोड़ों में किया जाता है।

कांग्रेस ने जनसमस्याओं को लेकर शुरू की विधायक की घेराबंदी

0

देहरादून (विकासनगर), विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस नेताओं ने जनसमस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक की घेराबंदी शुरू कर दी है। कांग्रेस नेता लक्ष्मी अग्रवाल ने होरावाला में जन की बात कार्यक्रम में समस्याओं का समाधान नहीं होने पर विधायक को जिम्मेदार बताया है।

सहसपुर विधानसभा के होरावाला में जन की बात कार्यक्रम में उत्तराखंड कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि होरावाला क्षेत्र में ग्रामीण कई महीने से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों को दो किलोमीटर पैदल चलकर नदी में स्थित एक स्रोत से पानी ढोना पड़ रहा है। सहसपुर विधानसभा का ऐसा कोई क्षेत्र अछूता नहीं है, जहां पानी की समस्या न हो।

चांदपुर, रजौली, भाऊवाला, भगवानपुर, बड़ोवाला, बेलोवाला, पौंधा, कंडोली, फुलसनी आदि जगह के क्षेत्रवासी कई महीने से पानी की किल्लत झेल रहे हैं। कई महीने पहले आयी प्राकृतिक आपदा से मलबा के कारण पेयजल आपूर्ति के लिए बनी लाइनें बह गई थी, तब से शासन ने पुन: पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

 

उन्होंने कहा कि अगर जल्द सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर गंभीरता पूर्वक कोई कदम नहीं उठाया गया तो कांग्रेसियों को क्षेत्रवासियों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर पूजा, बसंती, सीता देवी, गीता गुप्ता, सोनिया, सुनीता, तारा देवी, ममता, सुरेश कुमार, राम कुमार, जसबीर, आकाश, आजाद, मोनिका, दीपिका आदि मौजूद रहे।

भाजपा 20 अक्टूबर शुरू करेगी घर-घर जनसंपर्क महाभियान, 16 अक्टूबर से उत्तराखण्ड़ दौरे पर गृह मंत्री शाह

0

देहरादून, उत्तराखंड में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं और राज्य में अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी हो गयी और भाजपा ने राज्य में चुनावी माहौल गर्माना शुरू कर दिया है। हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का इसी माह उत्तराखंड का दौरा प्रस्तावित है। इसके साथ ही पार्टी ने प्रदेश में दीवार लेखन और प्रबुद्ध सम्मेलनों की श्रृंखला प्रारंभ कर दी है। 20 अक्टूबर से पार्टी घर-घर जनसंपर्क महाभियान भी शुरू करने जा रही है।

भाजपा के सामने आगामी विधानसभा चुनाव में वर्ष 2017 जैसा प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है। इसे देखते हुए पार्टी का प्रांतीय व केंद्रीय नेतृत्व चुनाव अभियान में कोई कोर-कसर छोड़ने के मूड में नहीं है। यही वजह भी है कि पार्टी ने अभी से ही अपने केंद्रीय नेताओं को मैदान में उतार दिया है। हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम केयर फंड से बने आक्सीजन प्लांट के वर्चुअली लोकार्पण के लिए ऋषिकेश को चुना था। उनके इस कार्यक्रम को भी आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति से जोड़कर देखा गया।

अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 16 व 17 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे का कार्यक्रम है। बताया गया कि शाह एक दिन निजी दौरे पर हरिद्वार अथवा ऋषिकेश में रहेंगे, जबकि एक दिन वह सरकारी कार्यक्रमों के साथ ही पार्टी संगठन को समय देंगे। माना जा रहा कि इस दौरान वह मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना की लांचिंग भी करेंगे। सहकारिता विभाग इसकी तैयारियों में जुटा है। इस सिलसिले में सहकारिता मंत्री डा धन सिंह रावत ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक भी बुलाई है।

इसके अलावा 24 अक्टूबर का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा देवेंद्र भसीन ने बताया कि रक्षा मंत्री पिथौरागढ़ से सैनिक सम्मान यात्रा की शुरुआत करेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पार्टी ने प्रदेशभर में दीवार लेखन कार्यक्रम भी शुरू कर दिया है। इसके तहत जगह पार्टी के चुनाव चिह्न के साथ ही नारे लिखे जा रहे हैं। प्रबुद्ध सम्मेलन की श्रृंखला भी शुरू कर दी गई है, जो 25 अक्टूबर तक चलेगी। उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर से घर-घर जनसंपर्क के लिए पार्टी महाभियान शुरू करने जा रही है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्त्‍ताओं की टोलियां घर-घर जाकर केंद्र एवं राज्य सरकारों की उपलब्धियों की जानकारी भी देंगी।

महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ माकपा ने गांधी पार्क पर दिया धरना

0

देहरादून, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सोमवार को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ गांधी पार्क के बाहर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। जिसके तहत आम जनता की समस्याओं को हल करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई।

कार्यकर्ता सुबह करीब 11 बजे के आसपास गांधी पार्क में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। वक्ताओं ने कहा कि यदि महंगाई पर लगाने के लिए सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाया तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को सौंपा गया। इसे डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। इस दौरान पार्टी के राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी, जिलासचिव राजेंद्र पुरोहित, सचिव मंडल सदस्य कामरेड इन्दु नौडियाल, कमरूद्दीन, अनंत आकाश, लेखराज, किशन गुनियाल, सुन्दर थापा, भगवंत पयाल, हिमान्शु चौहान, नुरैशा अंसारी, रविन्द्र नौडियाल, मामचंद, जितेंद्र गुप्ता, विनोद कुमार, सैदुल्लाह अंसारी, सत्यम, ब्रह्ममानंद कोठारी, शिशुपाल नेगी, जानकी भट्ट, कुसुम नौडियाल, संगीता नैथानी, अनिता रावत आदि मौजूद थे।

डबल इंजन की सरकार में  पेट्रोल 100 तो खाने का तेल 200 पार: कांग्रेस

0

श्रीनगर गढ़वाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की विस सीट श्रीनगर क्षेत्र में कांग्रेसियों ने सदस्यता अभियान को बढ़चढ़ चलाने तथा भाजपा की जनविरोधी नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। कांग्रेसियों ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने महंगाई बढ़ाकर आज पेट्रोल 100 के पार तो खाने का तेल 200 पार कर आम जनता का जीनादूभर कर दिया है। महंगाई डॉयन भाजपा सरकार को 2022 के चुनाव में सत्ता से बेदखल करेगी।

श्रीनगर में आयोजित बैठक में कांग्रेस नेता मनीष खंडूड़ी ने भाजपा की सरकार ने आज जनविरोधी नीतियां लाकर जनता को आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया है। कोई भी निर्णय जनता के हित में नहीं लिए जा रहे है। जिससे आज देश की जनता ऐसी सरकार से परेशान है। अन्नदाता तक को डबल इंजन की सरकार ने परेशान कर सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है। पीसीसी सदस्य वीरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जनता से जो वायदे किये थे, वह आज तक पूरे नहीं हुए, उल्टा जनता के ऊपर महंगाई को बोझ बैठाकर जनता की दो जून की रोटी के लिए भी मोहताज कर दिया है। जनता ऐसी सरकार को आगामी विस चुनाव में सबक सिखायेगी। चुनाव में भाजपा इस मौके पर नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र पुंडीर, राजेश जुगरान, लाल सिंह नेगी, मीना रावत, अंजू भट्ट, विनोद मैठानी, वरिष्ठ पूर्व सभासद शिव लाल, भगत डागर आदि कांग्रेस मौजूद थे।

भण्डारी के कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष बनने पर खुशी

0

रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड जखोली निवासी व एचएनबी केन्द्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल कर्मचारी संघठन के अध्यक्ष राजेन्द्र भण्डारी को उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ का अध्यक्ष चुने जाने पर विभिन्न कर्मचारी संघ सहित सामाजिक संघठनों से जुड़े लोगों ने खुशी व्यक्त कर बधाई दी है। विदित हो कि भण्डारी सात बार गढ़वाल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघठन के अध्यक्ष रह चुके हैं और विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के कई प्रकरणों का समय समय पर समाधान करवाते आये हैं। भण्डारी केवल कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान ही नहीं अपितु विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन व समस्याओं का हल करने में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। भण्डारी के कर्मचारी महासंघ का अध्यक्ष बनने पर विश्वविद्यालय के भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो.महावीर नेगी,विश्वविद्यालय छात्रावास अधीक्षक प्रो.बीपी नैथानी,राशिसं के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिवसिंह नेगी,राजकीय होम्यौपैथिक चिकित्सक संघ के प्रांतीय महामंत्री डा.शैलेन्द्र ममगांई,डा.भूपेन्द्र भण्डारी,रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष वृजेश भट्ट,रविन्द्र सिलवाल आदि ने खुशी जताई है।

 

बच्चों को बांटी स्टेशनरी किट

रुद्रप्रयाग। ग्राम प्रधान मयकोटी व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित प्रदाली निजी संसाधनों से प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को स्टेशनरी किट वितरित कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने राप्रावि बर्सिल, राप्रावि थलासु, राप्रावि बोरा में किट बांटी। कहा कि उनका उद्देश्य प्रत्येक बच्चे का शिक्षा दिलाना है। उन्होंने सहयोग के लिए अध्यापकों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया।