Saturday, May 3, 2025
Home Blog Page 1248

खास खबर (उत्तराखंड) : कैबिनेट बैठक खत्म, उपनल, ग्राम प्रधानों, आशा कार्यकत्रियों को मिला तोहफा

0

देहरादून, मुख्यमंत्री धामी मंत्रीमंडल की कैबिनेट बैठक हुई खत्म, कैबिनेट बैठक के फैसलों की शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दी जानकारी, 29 से अधिक प्रस्तावों पर हुई चर्चा |

आशा कार्यकत्रियों के मानदेय में 1000 की वृद्धि, प्रोत्साहन राशि 500 की विधि की गई है, 6500 रुपये मानदेय आशा कार्यकत्रियों को हर महीने मिलेंगे |
सोमेश्वर अस्पताल को मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत किया जाएगा उच्चीकृत |
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय वृद्धि फैसला मुख्यमंत्री पर छोड़ा गया |
परिवहन विभाग के दो प्रस्ताव वापस लिए गए है |
विधायक निधि में 2 प्रतिशत कन्टेजेन्सी को 1 प्रतिशत किया गया |
उपनल कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि की गई, 10 वर्ष की सेवाओं पर 3 हजार और 10 वर्ष कम सेवा पर 2 हजार मानदेय वृद्धि की गई |

हर साल वेतन वृद्धि उपनल कर्मचारियों के वेतन वृद्धि पर कैबिनेट ने लगाई मुहर |

धान की क्रय नीति पर भी कैबिनेट ने लगाई मुहर, धान ग्रेड ए 1960 रुपये मूल्य निर्धारित, धान सामान्य 1940 रुपये मूल्य निर्धारित |

मुख्यमंत्री की घोषणा को पूरा करने के लिए 500 पंचायत भवनों के निर्माण के लिए 20 रुपए जारी किए जाने पर मुहर |

ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 से 3500 किया गया |

राजकीय और महाविद्यालय के छात्रों को टैबलेट देने की घोषणा पर राजकीय स्कूलों में 1 लाख 15 हजार और उच्च शिक्षा में 1 लाख 5 टैबलेट खरीदने पर कार्ययोजना को मंजूरी |

कोर्ट के आदेश पर न्यायालय के लिए स्टोन ग्राफर और आशुलिपिक के पद आउट सोर्स से भरे जाने पर मुहर कुल 130 पदों को आउट सोर्स से भरा जाएगा |
उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण में पुरुष और महिला संवर्ग नियमावली को मंजूरी |
राजकीय दून चिकित्सा में बर्न यूनिट में 35 पदों को मंजूरी |
गढ़वाल मंडल विकास निगम के जो कर्मी विधानसभा मुख्यमंत्री आवास सचिवालय में काम कर रहे है | उन्हें समायोजित करने पर फैसला लिया गया |
उत्तराखंड मोटर यान कर में संशोधन, उत्तर प्रदेश के बराबर किया गया कर |
दूसरे राज्यों से आने वाले गाड़ियों को कम देना पड़ता था टैक्स |
खनन विभाग में महानिदेशक का पद किया गया सृजित |
महानिदेशक के पद पर आईएएस की होगी तैनाती |
उद्योग विभाग के अंतर्गत उघोग पॉलसी में 1 डिस्टिक्स 2 प्रोडक्ट को पहचान दिलानी पर कैबिनेट ने लगाई मुहर |

सियाचिन में शहीद हुये विपिन का पार्थिव शरीर पहुँचा गांव, सीएम ने दी श्रद्धांजलि, इंटर कॉलेज और गांव की सड़क शहीद के नाम पर होगी

0

पौड़ी, उत्तराखंड में जनपद पौड़ी के पाबौ विकासखंड के धारकोट निवासी सियाचिन में शहीद हुए विपिन सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गांव पहुंचकर शहीद को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। दोपहर बाद पैतृक घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा | शहीद विपिन सिंह 57 बंगला इंजीनियरिंग में थे और इन दिनों सियाचिन में तैनात थे। विपिन सिंह (24) करीब 4 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। सियाचिन में पैर फिसलने से वह ग्लेशियर की चपेट में आ गए और शहीद हो गए थे। धारकोट गांव के प्रधान यशवंत गुसाईं ने बताया कि रविवार दोपहर को विपिन सिंह के परिजनों को सैन्य अधिकारियों ने फोन पर बताया गया था कि विपिन सिंह सियाचिन में शहीद हो गए हैं।
शहीद के माता और पिता गांव में रहते हैं। पिता भी सेना से रिटायर्ड है। बड़ा भाई भी सेना में है और बड़े भाई का परिवार कोटद्वार में रहता है। इसी साल मार्च माह में विपिन सिंह छुट्टी पर आए थे।

गमगीन माहौल प्रदेश के मुख्यमंत्री सिंह धामी ने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। कहा कि शहीद विपिन सिंह एक परिवार का ही नहीं बल्कि देश का बेटा है। सीएम ने घोषणा की कि शहीद के गांव को जाने वाली सड़क का नाम और इंटर कॉलेज का नाम शहीद विपिन सिंह के नाम पर किया जाएगा। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ. विजय जोगदण्डे, एसएसपी पी रेणुका देवी भी शामिल रहे।

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या और संजीव आर्या के काँग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न

0

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या और उनके पुत्र विधायक संजीव आर्या के कांग्रेस मे शामिल होने पर कांग्रेसी गदगद हैं जिससे अब चुनावी मौसम में ये लगता है कि कांग्रेस को आगामी 2022 विधानसभा चुनाव फतह करने में कांग्रेस को संजीवनी मिल गई है |
जिसके बाद पूरे उत्तराखण्ड प्रदेश में कांग्रेसी जश्न मना रहे है | इसी क्रम में आज कांग्रेस नेताओं ने लालकुआँ में मिष्ठान वितरण करते हुए नगर में ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाते हुए ट्रान्सपोर्ट नगर से कांग्रेस कार्यालय तक जुलूस निकाला, साथ ही रेलवे स्टेशन चौराहे पर आतिशबाजी करते हुए जमकर जश्न मनाया ।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है | आज प्रदेश के दिग्गज कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या और नैनीताल से भाजपा विधायक संजीव आर्या के कांग्रेस में शामिल होने पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष व्यक्त है आने वाले कुछ दिनों में भाजपा के कई बड़े चेहरे कांग्रेस मे शामिल होंगे ऐसी उम्मीद है ।
वही कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या के करीबी वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेन्द्र बोरा ने कहा कि 1995 में मेरे राजनैतिक गुरू यशपाल आर्या द्वारा मुझे कांग्रेस में शामिल कराया गया था, यशपाल आर्या द्वारा जैसे बड़े चेहरे के फिर से घर वापसी करने पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है ।

विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही : अजय भट्ट

0

(मुन्ना अंसारी)

हल्द्वानी, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है क्योंकि राज्य की देव तुल्य जनता ने मन बना लिया है कि एक बार फिर से प्रदेश के अंदर भाजपा को मौका देना चाहिए | केन्द्रीय मंत्री भट्ट आज हल्द्वानी पहुँचे, सत्ता के 5 सालों में तीन मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहां की जिस तरह से सेना के सुप्रीम कमांडर अपने जवानों की तैनाती बॉर्डर पर या अन्य जगहों पर करते हैं ठीक उसी तरीके से भाजपा के अंदर नेताओं जिम्मेदारी देना आलाकमान का फैसला होता है जिसमें कोई सवाल खड़े नहीं किए जाते हैं त्रिवेंद्र रावत ने राज्य में बेहतर काम किया इसके बाद उनको केंद्र की जिम्मेदारी दी गई तो वही तीरथ रावत ने वात्सल्य योजना से लोगों को लाभ दिया और अब यहां पुष्कर सिंह धामी लगातार तेजी के साथ विकास को गति देने में लगे हुए हैं | ऐसे में आलाकमान के किसी भी फैसले पर सवाल खड़े नहीं किए जाते | राज्य की जनता को किसी भी तरीके से कोई नुकसान ना देखना पड़े इसको लेकर भाजपा सरकार काम कर रही है।

वही लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गाड़ी से कुचले गए किसानों की मौत और वहां हुए हिंसा के मामले को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का कहना है कि अब लखीमपुर खीरी में हालात सामान्य हैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हालात पर पूरी तरह से काबू पा लिया है | किसान उन्हीं के है लेकिन कुछ गलतफहमी के चलते किसानों द्वारा हिंसा का रूप ले लिया गया था, अजय भट्ट ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और वह कभी भी किसी का अहित नहीं कर सकते हैं जो सभी को पता है विपक्ष किसानों को भड़काने का काम कर रहा है, हमारा किसान समझदार है और वह जल्द हमारी बात को समझेगा |

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कला यात्रा समारोह का उद्घाटन किया, स्नेहिल स्मारिका का भी हुआ विमोचन

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हाल में स्नेहिल संस्था की ओर से आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रीय कला यात्रा के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्नेहिल स्मारिका का विमोचन भी किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्नेहिल संस्था की ओर से शहीदों एवं क्रांतिकारियों का कला एवं साहित्यिक गतिविधियों द्वारा स्मरण किया जा रहा है, यह एक सराहनीय प्रयास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कला, साहित्य एवं संस्कृति मानव जीवन के अभिन्न अंग हैं। हमारे क्रान्तिकारियों, बलिदानियों एवं देश की आजादी के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वालों की याद में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के इन सपूतों के कृत्यों और गाथाओं की जानकारी युवा पीढ़ी को होना जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली, वैभवशाली और आत्मनिर्भर बन रहा है। प्रधानमंत्री ने वैश्विक पटल पर भारत को एक अलग पहचान दिलाई है। देश में हर वर्ग को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। देश तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चार जुलाई को उत्तराखंड का मुख्य सेवक बनने के बाद से मेरा प्रयास रहा है कि हमारे आन्दोलनकारियों एवं शहीदों के सपनों के अनुरूप प्रदेश का विकास हो। इन 100 दिनों में प्रत्येक क्षण का सदुपयोग कर प्रदेशवासियों की सेवा करने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया है। समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर एवं जन भावनाओं के हिसाब से राज्य सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य का विकास मेरी अकेली यात्रा नहीं है, यह सामूहिक यात्रा है जिसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। सरकार जनता के साथ साझीदार के रूप में कार्य कर रही है।

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्र शेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, खुदीराम बोस, सरदार पटेल, रानी लक्ष्मीबाई, सावित्री बाई फुले कनकलता बरुआ जैसे अनेक आंदोलनकारियों एवं क्रांतिकारियों की पेंटिंग का अवलोकन भी किया।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, भाजपा नेता बलजीत सोनी, स्नेहिल संस्था के संरंक्षक डा. आरबी सिंह, चौधरी अवधेश कुमार, स्नेहिल संस्था की अध्यक्ष डा. ममता सिंह, शशि, डा. राशि झा, डा. रामवीर सिंह, मंजुला सिंह, डा. चेतना पोखरियाल, डा अलका मोहन शर्मा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

सड़क किनारे मृत पड़ा था नर गुलदार और एक शख्स, विक्रम चालक समेत छह सवारियां घायल

0

देहरादून जिले के रायवाला में खांडगांव के पास गुलदार और एक विक्रम में बैठे एक शख्स की मौत हुई है। दोनों सड़क के किनारे पड़े हुए थे। वहीं, चालक समेत छह सवारियां घायल हुई हैं। रायवाला पुलिस और मोतीचूर रेंज की फारेस्ट टीम मौके पर पहुंच गई है और घटनास्थल का जायजा ले रही है।

पुलिस के मुताबिक एक विक्रम रायवाला से हरिद्वार की तरफ जा रहा था। इस दौरान संभवत गुलदार सड़क पार कर रहा था। गुलदार विक्रम से टकराया, जिससे चालक घबरा गया और विक्रम पलट गया। हादसे में विक्रम चालक की बगल में बैठे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। विक्रम में छह सवारियां भी थी, जिनको घायल अवस्था में 108 की मदद से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

वही घायल गुलदार सड़क को क्रास करके ऋषिकेश जाने वाले ट्रैक पर पहुंचा और किसी बड़े वाहन की चपेट में आ गया। गुलदार की भी सड़क पर ही मौत हो गई। गुलदार का अगला हिस्सा बुरी तरह कुचला हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान की जा रही है। वहीं, गुलदार को फॉरेस्ट की टीम मोतीचूर रेंज ले गई है।(साभार- जागरण )

 

भारतीयों के स्विस बैंक खातों की तीसरी लिस्ट सरकार को मिली, जानिए इसमें किस तरह के डिटेल्स हैं शामिल

0

नई दिल्ली, पीटीआइ। भारत को इस महीने स्विट्जरलैंड के साथ सूचना के स्वत: आदान-प्रदान के समझौते के तहत अपने नागरिकों के स्विस बैंक खाते के डिटेल का तीसरा सेट प्राप्त हुआ है। स्विट्जरलैंड ने इसके तहत 96 देशों के साथ लगभग 33 लाख वित्तीय खातों की जानकारियों को शेयर किया है। स्विट्जरलैंड के संघीय कर प्रशासन (एफटीए) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस साल सूचनाओं के आदान-प्रदान में 10 और देशों को शामिल किया गया है। इनमें एंटीगुआ और बारबुडा, अजरबैजान, डोमिनिका, घाना, लेबनान, मकाऊ, पाकिस्तान, कतर, समोआ और वुआतू देशों के नाम शामिल हैं। हालांकि सूचनाओं के आदान प्रदान का यह समझौता 70 देशों के साथ किया गया था।

हालांकि, एफटीए ने सभी 96 देशों के नामों और आगे के विवरण का खुलासा नहीं किया है। अधिकारियों ने कहा कि भारत उन देशों शामिल है जिन्हें लगातार तीसरे साल सूचना दी गई है। भारतीय अधिकारियों के साथ साझा किए गए विवरण बड़ी संख्या में स्विस वित्तीय संस्थानों में व्यक्तियों और कंपनियों के खाते से संबंधित हैं। सूचना का यह आदान-प्रदान पिछले महीने हुआ था और सूचना का अगला सेट स्विट्जरलैंड द्वारा सितंबर 2022 में साझा किया जाएगा।

भारत को सितंबर 2019 में AEOI के तहत स्विट्जरलैंड से विवरण का पहला सेट प्राप्त हुआ था। विशेषज्ञों के अनुसार, AEOI डेटा उन लोगों के खिलाफ एक मजबूत अभियोजन मामला स्थापित करने के लिए काफी उपयोगी रहा है, जिनके पास कोई भी बेहिसाब संपत्ति है। क्योंकि यह जमा और हस्तांतरण के साथ-साथ सभी आय का पूरा विवरण प्रदान करता है, जिसमें सिक्युरिटी में निवेश और अन्य परिसंपत्तियां शामिल है।

डेटा संरक्षण और गोपनीयता पर भारत में आवश्यक कानूनी ढांचे की समीक्षा सहित, एक लंबी प्रक्रिया के बाद स्विट्जरलैंड भारत के साथ AEOI के लिए सहमत हुआ था।(साभार – जागरण )

अलमारियों में भरा था 142 करोड़ कैश, अफसरों का चकराया सिर, जानें कौन था मालिक

0

नई दिल्ली,  इन दिनों टैक्स चोरी से लेकर काले धन पर आयकर विभाग की पैनी नजर बनी हुई है। आए दिन आपको आईटी रेड की खबरें सुनने को मिल जाएगी, लेकिन हाल ही में आयकर विभाग ने एक ऐसी जगह छापा मारा, जिसके बाद रेड करने वाले टीम के अफसर खुद दंग रह गए। दरअसल, उन्हें कैश 142 करोड़ रुपए अलमारियों में मिले, जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग ने हेटेरो फार्मास्यूटिकल ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारने की कार्रवाई को अंजाम दिया था, लेकिन इस दौरान जो हुआ, उसे देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई। अधिकारी इतनी बड़ी रकम देखकर हैरान थे। हेटेरो फार्मास्यूटिकल ग्रुप नाम की कंपनी विदेशों में ज्यादातर उत्पादों का निर्यात करती है मतलब यूएसए, यूरोप, दुबई और अन्य अफ्रीकी देशों में इसका काम है।

अलमारी में रखे 142 करोड़ रुपए कैश
इसी के तहत इनकम टैक्स विभाग ने 6 राज्यों में करीब 50 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। इधर, हैदराबाद में रेड के दौरान नोटों से भरी अलमारी की फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैा। अलमारी में रखे 142 करोड़ रुपए कैश देखकर यूजर्स के भी सिर चकरा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आईटी विभाग को रेड के बाद 550 करोड़ रुपए की बेहिसाब इनकम का पता लगा है।अलमारी में रखे 142 करोड़ रुपए कैश

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
वहीं विभाग ने नगदी को जब्त कर लिया है। साथ ही डिजिटल उपकरण, पेन ड्राइव, दस्तावेज आदि के रूप में कई तरह के सबूतों को भी अपने अधिकार में ले लिया हैं। रेड के दौरान फर्जी और गैर मौजूद कंपनी से कई खरीदारी का भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वहीं सोशल मीडिया पर रेड की फोटो भी जमकर वायरल हो रही है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा की 2 हजार के नोट होते तो अलमारी में कपड़ो की जगह बन जाती तो दूसरे ने लिखा मुझे लग रहा है कि उन्होंने लॉकर में कपड़े रखे हैं।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़, JCO समेत सेना के 5 जवान शहीद

0

जम्मू-कश्मीर,  आतंकवाद से जंग के दौरान भारतीय सेना को बड़ा झटका लगा है। सोमवार को पुंछ में आतंकवादियों के खिलाफ एक ऑपरेशन के दौरान एक जेसीओ समेत 5 सैनिक शहीद हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक सैनिकों की यह शहादत उस वक्त हुई, जब एक टुकड़ी आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन कर रही थी। इसी दौरान आतंकवादियों ने घात लगाकर सैनिकों की टुकड़ी पर हमला कर दिया, जिसमें एक जेसीओ समेत 5 सैनिक शहीद हो गए। फिलहाल भारतीय सेना की ओर से अतिरिक्त फोर्स को मौके पर भेजा गया है और इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। हमलावर आतंकियों से मुठभेड़ जारी है।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने पुंछ के सुरनकोट इलाके में घात लगाकर हमला किया था। आतंकियों ने यह हमला उस वक्त किया, जब सैनिक पुंछ के चमरेर इलाके के जंगल में आतंकियों की तलाशी का अभियान चला रही थी। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इसी दौरान सैनिकों पर भारी फायरिंग होने लगी, जिसमें हमने एक जेसीओ और 4 सैनिकों को खो दिया। इन आतंकियों को मार गिराने के लिए ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि हमलावर आतंकियों के 4 से 5 तक होने की आशंका है।

 

प्रवक्ता ने कहा कि उग्रवादियों ने तलाशी दलों पर भारी गोलीबारी की, जिससे जेसीओ और चार अन्य रैंक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी जवानों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “गंभीर रूप से घायल जेसीओ और चार जवानों को निकटतम चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। ऑपरेशन अभी भी जारी है।”

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों को सुरनकोट उपखंड में मुगल रोड के पास स्थित जंगलों में घुसपैठ की कोशिश का संदेह था। उनके पास नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से घुसने में कामयाब होने के बाद चमरेर जंगल में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की खबरें हैं।(साभार –Hindustan)

WhatsApp का नया फीचर! पहले से ज़्यादा सिक्योर हो जाएगी चैट, कोई नहीं कर पाएगा जासूसी

0

लंबे समय से सुनने में आ रहा था कि वॉट्सऐप (WhatsApp) क्लाउड बैक-अप (Cloud backup) के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (end-to-encryption) का परीक्षण करने जा रहा है. इसका मतलब है कि वॉट्सऐप अब उन चैट की सुरक्षा करेगा जिनका Google ड्राइव और iक्लाउड में बैकअप है. नई रिपोर्टों के अनुसार, वॉट्सऐप ने ios और एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. मौजूदा समय में वॉट्सऐप के चैटिंग सेक्शन में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का फीचर है, जिसका मतलब है कि सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई भी चैट नहीं देख सकता, यहां तक कि वॉट्सऐप और फेसबुक भी नहीं. जल्द ही चैट बैकअप के लिए फीचर को इनेबल कर दिया जाएगा.

Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करके आपके बैकअप को एन्क्रिप्ट करने की संभावना को चालू कर रहा है. यदि आप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को enable करते हैं, तो आप अनधिकृत एक्सेस से iCloud पर अपने बैकअप को सुरक्षित करने में सक्षम होंगे.

WhatsApp ने सबसे पहले iOS बीटा ऐप पर फीचर की टेस्टिंग की थी. WhatsApp मैसेजिंग ऐप, एंड्रॉयड बीटा ऐप के लिए भी इसी तरह की सुविधा का परीक्षण कर रहा था. रिपोर्ट के अनुसार जब आपका चैट बैकअप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होता है, तो वॉट्सऐप, फेसबुक और ऐपल भी चैट को नहीं पढ़ सकते हैं, क्योंकि ये पासवर्ड या 64 अंकों की एन्क्रिप्शन कुंजी का इस्तेमाल करके एन्क्रिप्ट किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार ‘एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन’ का उपयोग करके अपने बैकअप की सुरक्षा के लिए, आप एक व्यक्तिगत पासवर्ड या 64-बिट एन्क्रिप्शन key को चुन सकते हैं. यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो वॉट्सऐप आपके चैट हिस्ट्री को एन्क्रिप्टेड बैकअप से रिस्टोर करने में आपकी मदद नहीं कर सकता है, इसलिए ध्यान रहे आपको अपना पासवर्ड याद रखना है.

कैसे चालू कर सकते हैं ये फीचर?
फीचर को चालू करने के लिए आपको व्हाट्सअप की सेटिंग मे जाना होगा जिसमे चैट के सेक्शन में जाकर आप चैट बैकअप के ऑप्शन को चुनेंगे और फिर End-to-end Encrypted Backup सेटिंग को ऑन करेंगे.

WhatsApp Settings > Chats > Chat Backup > End-to-end Encrypted Backup.

वॉट्सऐप वर्तमान में केवल चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के लिए ही फीचर को रोल आउट कर रहा है, यदि आप बीटा टेस्टर और आपको अभी तक एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन विकल्प नहीं मिलता है, तो आप इसे भविष्य के अपडेट में प्राप्त कर सकते हैं.(साभार -hindi.news18.com)