Friday, April 26, 2024
HomeNationalअलमारियों में भरा था 142 करोड़ कैश, अफसरों का चकराया सिर,...

अलमारियों में भरा था 142 करोड़ कैश, अफसरों का चकराया सिर, जानें कौन था मालिक

नई दिल्ली,  इन दिनों टैक्स चोरी से लेकर काले धन पर आयकर विभाग की पैनी नजर बनी हुई है। आए दिन आपको आईटी रेड की खबरें सुनने को मिल जाएगी, लेकिन हाल ही में आयकर विभाग ने एक ऐसी जगह छापा मारा, जिसके बाद रेड करने वाले टीम के अफसर खुद दंग रह गए। दरअसल, उन्हें कैश 142 करोड़ रुपए अलमारियों में मिले, जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग ने हेटेरो फार्मास्यूटिकल ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारने की कार्रवाई को अंजाम दिया था, लेकिन इस दौरान जो हुआ, उसे देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई। अधिकारी इतनी बड़ी रकम देखकर हैरान थे। हेटेरो फार्मास्यूटिकल ग्रुप नाम की कंपनी विदेशों में ज्यादातर उत्पादों का निर्यात करती है मतलब यूएसए, यूरोप, दुबई और अन्य अफ्रीकी देशों में इसका काम है।

अलमारी में रखे 142 करोड़ रुपए कैश
इसी के तहत इनकम टैक्स विभाग ने 6 राज्यों में करीब 50 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। इधर, हैदराबाद में रेड के दौरान नोटों से भरी अलमारी की फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैा। अलमारी में रखे 142 करोड़ रुपए कैश देखकर यूजर्स के भी सिर चकरा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आईटी विभाग को रेड के बाद 550 करोड़ रुपए की बेहिसाब इनकम का पता लगा है।अलमारी में रखे 142 करोड़ रुपए कैश

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
वहीं विभाग ने नगदी को जब्त कर लिया है। साथ ही डिजिटल उपकरण, पेन ड्राइव, दस्तावेज आदि के रूप में कई तरह के सबूतों को भी अपने अधिकार में ले लिया हैं। रेड के दौरान फर्जी और गैर मौजूद कंपनी से कई खरीदारी का भी चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वहीं सोशल मीडिया पर रेड की फोटो भी जमकर वायरल हो रही है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा की 2 हजार के नोट होते तो अलमारी में कपड़ो की जगह बन जाती तो दूसरे ने लिखा मुझे लग रहा है कि उन्होंने लॉकर में कपड़े रखे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments