Thursday, May 22, 2025
Home Blog Page 1210

जुड़वा बच्चों की मां बनीं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा

0

अभिनेत्री प्रीति जिंटा जुड़वा बच्चों के मां बन गई हैं। अभिनेत्री ने खुद ट्वीट कर के ये जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की। पति गुडइनफ के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने माता-पिता बनने की बात साझा की है।

उन्होंने लिखा है- हम अपने जीवन के इस नए सफ़र के लिए बहुत खुश हैं। इस सुखद यात्रा का हिस्सा बनने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और हमारे सरोगेट का शुक्रिया। ढ़ेर सारा प्यार- जेन, प्रीति, जय और जिया।

 

प्रीति के जुड़वा बच्चों के नाम

प्रीति जिंटा ने सरोगेसी के जरिये जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. उन्होंने अपने बच्चों का नाम जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ रखा है. प्रीति जिंटा ने लिखा कि ‘ मैं आज आपके साथ एक खुशखबरी शेयर करना चाहती हैं. मैं और जीन बहुत खुश हैं. क्योंकि हमारे घर जुड़वा बच्चों जय जिंटा गुडइनफ (Jai Zinta Goodenough) और जिया जिंटा गुडइनफ (Jia Zinta Goodenough) ने जन्म लिया है.’

 

पिथौरागढ़ के मूनाकोट में केन्द्रीय रक्षा मंत्री एवं सीएम धामी ने किया शहीद सम्मान यात्रा का शुभारम्भ

0

शहीद सैनिकों के परिजनों को किया गया सम्मानित

पिथौरागढ़, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पिथौरागढ़ के मूनाकोट में शहीद सम्मान यात्रा का शुभारम्भ किया एवं इस अवसर पर शहीद सैनिकों के परिजनों को किया गया सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, बिशन सिंह चुफाल, सांसद अजय टम्टा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष/विधायक मदन कौशिक, विधायक चन्द्रा पंत उपस्थित थे।Uttarakhand रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पिथौरागढ़ में शहीद सम्मान यात्रा को  संबोधित किया, क्या कहा पढ़िये - Mirror Uttarakhand

उत्तराखण्ड, देवभूमि, तपोभूमि और वीरभूमि : केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमारी सांस्कृतिक परम्परा है कि जो देश के लिए अपनी जिंदगी न्यौछावर करते हैं, उनको देवतुल्य माना जाता है। जननी और जन्मभूमि दोनों स्वर्ग के समान होते हैं।

उत्तराखण्ड, देवभूमि, तपोभूमि और वीरभूमि है। उत्तराखण्ड में पांचवा धाम सैन्यधाम बन रहा है। सैन्यधाम में शहीद सैनिकों की आंगन की मिट्टी आयेगी और भविष्य में भी जो वीर सपूत देश के लिए शहीद होगें, उनके आंगन की मिट्टी भी सैन्यधाम में लाई जायेगी। सैन्यधाम में इस तरह की व्यवस्था हो कि सभी शहीदों के नाम और गांव का नाम सैन्य धाम में अंकित हो। उत्तराखण्ड की हर गली, हर शहर अपने में पवित्र है। उत्तराखण्ड में सैन्यधाम का निर्माण एक अच्छी सोच है।

1962 भारत-चीन युद्ध में कुमाऊं बटालियन के जवानों ने किया करिश्माई काम

केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ दिन पूर्व मुझे पीठसैंण में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली जी की प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य मिला। रेजांग-ला पर जो उत्साह देखा वह अद्भुत था। 1962 भारत-चीन युद्ध में कुमाऊं के 13वीं बटालियन के 124 जवानों जो करिश्माई काम किया, उसे भारत कभी भूल नहीं सकता। जब हमने उनके शौर्य और पराक्रम की गौरव गाथा सुनी तो मैंने वहां जाने का निर्णय लिया। वहां भव्य स्मारक बनाया गया है। भारत के हर नागरिक के मन में शहीदों के परिवारों के प्रति एक सम्मान का भाव होना चाहिए।
सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारजनों की समस्याओं के समाधान के लिए केन्द्र सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये गये।
केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे पूर्व सैनिकों की जो वन रैंक वन पेंशन की समस्या थी उसका समाधान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया। सैनिकों एवं उनके परिवारों की समस्याओं के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये गये हैं। बैटल कैजुवल्टी को 02 लाख से बढ़ाकर 08 लाख रूपये किया गया है। पूर्व सैनिकों की भी हर समस्या का समाधान करने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये गये हैं। सैनिकों के सम्मान के लिए जो भी करना होगा, सरकार हमेशा उसके लिए तत्पर है। आजादी के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं, भारत आजादी धूमधाम से अमृत महोत्सव मना रहा है। रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर झांसी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।Big breaking:-मूनाकोट, पिथौरागढ़ में केन्द्रीय रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने  किया शहीद सम्मान यात्रा का शुभारम्भ , शहीद सैनिकों के परिजनों को ...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर रहे हैं ताबड़तोड़ बैटिंग- केन्द्रीय रक्षा मंत्री

केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने प्रदेश एवं जनहित में 04 माह में 400 से अधिक निर्णय लेने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं। अभी तो मुख्यमंत्री 20-20 मैच खेल रहे हैं। इनका पांच साल का टेस्ट मैच होना चाहिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महेन्द्र सिंह धोनी की तरह अच्छे फिनिशर हैं। केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में रूद्रपुर, हरिद्वार एवं पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। उत्तराखण्ड में सड़क, रेल एवं हवाई कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हुआ है। लिपुलेख-धारचूला-मानसरोवर जाने का रास्ता बन गया है। सांस्कृतिक दृष्टि से यह रास्ता बहुत महत्वपूर्ण है। भारत और नेपाल के बीच रोटी और बेटी का रिश्ता है।

पिथौरागढ़ जनपद हमेशा से रणबांकुरों की भूमि रही : सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश की एकता, अखण्डता एवं रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज अपनी जन्मभूमि सौर घाटी की धरती को नमन करने का अवसर मिला है। उन्होंने सैनिकों के हित में लिए जा रहे निर्णयों एवं उनका उत्साह बढ़ाने के लिए किये जा रहे सराहनीय प्रयासों के लिए केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़ जनपद हमेशा से रणबांकुरों की भूमि रही है। उत्तराखण्ड सैनिक बहुल प्रदेश है। वीर भूमि पिथौरागढ़ में वीर सैनिकों के परिजनों एवं वीरांगनाओं का सम्मानित कर हम सब सम्मानित हो रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा जनहित एवं प्रदेशहित में अनेक निर्णय लिये गये हैं। सभी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। सभी की समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए राज्य में हो रहे हैं कार्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ युवा स्वस्थ उत्तराखण्ड योजना उत्तराखण्ड में शुरू की जा रही है, जिसके तहत प्रत्येक ग्राम सभा में एक जिम खोला जायेगा। इसका शासनादेश हो चुका है। आपदा के समय केन्द्र सरकार का राज्य को पूरा सहयोग मिला। सेना के 03 सेना के हेलीकॉप्टर केन्द्र सरकार से उत्तराखण्ड भेजे गये, इससे हम 500 से भी अधिक लोगों की जान बचा पाये। इस वर्ष राज्य में बरसात ने कई रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन सरकार, शासन एवं प्रसाशन के प्रयासों से जान मान का नुकसान नहीं हुआ। सभी को मौसम के पूर्वानुमान पर अलर्ट किया गया। आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हमने लगातार दौरा किया एवं जन समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किये गये। कोविड के दौरान प्रभावितों के लिए राहत पैकेज देने का कार्य राज्य सरकार द्वारा किये गये।

2025 तक उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपेक्षानुसार हमारा लक्ष्य है कि 2025 में हम उत्तराखण्ड को देश का हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनायेंगे। उन्होंने इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि पिथौरागढ़ क्षेत्र में पहले बी.आर.ओ. काम करता था, जो यहां से शिफ्ट हो गया, इस बी.आर.ओ. केन्द्र की यहां पर पुनः स्थापना होनी चाहिए। यह सैनिक बहुल एवं सीमांत क्षेत्र है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद सम्मान यात्रा का पहला शुभारम्भ सवाड़ मे किया गया। सवाड़ में केन्द्रीय विद्यालय की लंबे समय से मांग है, उसके लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर केन्द्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जायेगा। सवाड़ में स्मारक की देखरेख के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुराने सैनिक स्मारकों के जीर्णोधार एवं जनपद पिथौरागढ़ में नये सैनिक विश्राम गृह के लिए धनराशि तत्काल जारी की जायेगी।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जिस प्रकार सैनिक सीमाओं में रहकर देश की रक्षा करता है तथा देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर देता है, इससे बड़ा बलिदान और कुछ नहीं हो सकता है। यह भूमि वीरों की भूमि है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उत्तराखण्ड में 5वें धाम के रूप में सैन्यधाम होना चाहिए। देहरादून में भव्य सैन्यधाम बनाया जा रहा है।
केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि शहीद सम्मान यात्रा वीर सैनिकों के सम्मान को बढ़ाने का कार्य कर रही है। देश की रक्षा के लिए उत्तराखण्ड के जवानों ने हमेशा अपना सर्वस्व अर्पित किया है। यह देवभूमि के साथ ही वीर भूमि भी है।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा, अध्यक्ष नगर पालिका राजेन्द्र रावत, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेन्द्र वल्दिया, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, सैनिक, पूर्व सैनिक एवं शहीदों के परिजन मौजूद थे।

उत्तराखंड़ पुलिस में चार दर्जन उपनिरीक्षकों के हुये तबादले, आदेश हुये जारी

0

देहरादून, उत्तराखण्ड़ पुलिस में उप निरीक्षकों के बंपर तबादले कर दिए गए हैं। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 40 उप निरीक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया है। देखें सूची :

 

कार पार्किंग एवं शॉपिंग काम्प्लैक्स के कार्यों में विलम्ब पर विचार—विमर्श

बारातघर आदि किराये पर नहीं लगने से हो रहा आर्थिक नुकसान

अल्मोड़ा, नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा की बैठक में दैवीय आपदा में हुए नुकसान का आगणन 2 करोड़ 44 लाख 95 हजार तैयार किया गया। साथ ही 15वें वित्त आयोग व पालिका निधि के अंतर्ग 08 निर्माण कार्यों का 15.24 लाख का आगणन प्रस्तुत हुआ। तय हुआ कि उक्त आगणन डीएम के माध्यम से शहरी विकास विभाग को भेजा जायेगा।

पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा की बैठक में विगत दिनों भारी वर्षा के कारण दैवीय आपदा में हुए नुकसान के सम्बन्ध में विचार—विमर्श किया गया। जिस पर पालिका के अवर अभियन्ता द्वारा दैवीय आपदा से हुए नुकसान के पर कार्यों का आगणन 2,44,95,000 रूपये तैयार किया गया। इसके अतिरिक्त 15 वें वित्त आयोग व पालिका निधि के अन्तर्गत 08 निर्माण कार्यों का आगणन रूपये 15.24 लाख का प्रस्तुत किया गया, सदन द्वारा उपरोक्त कार्यों के आगणन को जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से शहरी विकास विभाग को भेजे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही जो अति आवश्यक कार्य जनहित में हैं, उन्हें धनावंटन की प्रत्याशा में कार्य प्रारम्भ करने का भी निर्णय लिया गया। पालिका क्षेत्र के 09 कार्यों के आगणन भी सदन द्वारा स्वीकृत किये गये। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि उपरोक्त कार्य पालिका की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कराये जायेंगे।

कार पार्किंग एवं शॉपिंग काम्प्लैक्स के कार्यों में विलम्ब होने पर विचार विमर्श किया गया। पालिकाध्यक्ष द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि कार पार्किंग एवं शापिंग काम्प्लैक्स के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अल्मोड़ा के अधीन हैं। जिस पर जिलाधिकारी से वार्ता हुई। जिस पर उनको अवगत कराया गया कि बारातघर आदि किराये पर नहीं लग पा रहा हैं, जिससे पालिका को आर्थिक नुकसान हो रहा है। शासन द्वारा दिये गये धनराशि की वापसी भी नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा द्वारा की जाती है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सदन जिलाधिकारी महोदय से यह अपेक्षा करती है कि उक्त बारातघर एवं दुकानों को किराये में दिये जाने हेतु नगर पालिका परिषद, अल्मोड़ा को अधिकृत करने हेतु अपने स्तर से स्वीकृति प्रदान करने हेतु आग्रह किया जायेगा।

यह भी निर्णय लिया गया कि पालिका हित में एक डम्पर प्लेंसर क्रय किया जायेगा। इस प्रस्ताव को सदन द्वारा स्वीकृति दी गई। बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, सभासद मनोज जोशी, दीपा साह, विजय पाण्डे, सौरभ वर्मा, हेमचन्द्र तिवारी, सचिन आर्या, आशा रावत, अमित साह, तरन्नुम बी, दीपक वर्मा, अर्जुन विष्ट, राजेन्द्र तिवारी तथा अधिशासी अधिकारी श्याम सुन्दर प्रसाद एवं अनुभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

डिप्लोमा फार्मेसिस्टों की अविलंब नियुक्ति न हुयी तो होगा बड़ा आंदोलन

0

देहरादून, उत्तराखंड़ डिप्लोमा ऐसोशिएसन के पदाधिकारियों ने सरकार से ऐलोपैथिक फार्मेसिस्टों की अति शीघ्र नियुक्ति की मांग की है।19 अगस्त से लगातार अपनी नियुक्ति की मांगों को लेकर एकता विहार में धरना स्थल पर धरना दे रहे हैं। मुख्यमंत्री आवास पर रैलियाँ निकाली प्रदर्शन किया और सरकार ने हर बार उनको आश्वासन दिया कि शीघ्र नियुक्ति दी जाएगी। लेकिन फार्मेसिस्टों को हर बार निराशा ही हाथ लगी, इनमें से अधिकांश प्रशिक्षित डिप्लोमाधारी भर्ती की आयु सीमा पूर्ण करने वाले हैं।कोरोना काल में भी सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अपने स्तर से ये लोग जनसेवा करते आए हैं। बेरोजगार फारमेसिस्टों की संख्या के सापेक्ष सरकार को अतिशीघ्र नियुक्ति निकालनी होगी 21000 के लगभग डिप्लोमा फार्मेसिस्ट बेरोजगार हैं। जिनकी सरकार को अविलंब नियुक्ति जारी करनी होगी। मांग करने वाले पदाधिकारी में महादेव गौड़, जय प्रकाश गैरोला, शैलेन्द्र नौटियाल, विनोद धीमान, रंजन धनगर, विक्रम कुँवर, इन्दु डँगवाल ने सरकार को आगाह किया नियुक्ति न देने और बार बार उपेक्षा करने पर शीघ्र ही बडा़ आन्दोलन किया जायेगा |

किसानों ने देश की केंद्र सरकार को अपने सामने झुकने पर किया मजबूर : जायसवाल

0

देहरादून, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेना एक बार फिर लोकतंत्र की जीत का परिचायक है, 364 दिनों से किसानों भाईयों का धरना प्रदर्शन चला है आखिर जीत देश के अन्नदाताओं की हुई और मोदी सरकार को जनता के सामने झुकना पड़ा और तीनों काले कानून वापस लेने पड़े |

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में  जायसवाल ने कहा कि हम उन सभी किसानों को प्रणाम करते हैं जो किसान भाई वहां पर अपनी जान देकर शहीद हुए हैं उनकी शहादत को सत् सत् नमन् करते हैं | प्रदेश सचिव ने भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोकतंत्र में कोई राजा अपनी मनमानी नही कर सकता है और जिस प्रकार से भाजपा के शासनकाल में जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा और गरीब लोगों का शोषण किया जा रहा है महंगाई आसमान पर पहुँच गयी, आरक्षण को धीरे खत्म किया जा रहा है साथ ही शिक्षा महंगी कर देश के गरीब लोगों अशिक्षित रखना जैसी नीतियां देश के लिये घातक हैं | देश में छोटी छोटी चीजों को महंगी कर देना गरीब जनता का शोषण करने वाली बात है दलितों को कहीं भी सम्मान न देना भीमराव अंबेडकर जी के सपनों को चकनाचूर कर देने बराबर है |

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद उत्तराखंड के प्रदेश संगठन प्रभारी गीताराम जायसवाल ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार द्वारा देहरादून में जितनी भी सड़के बनाई गई या बनाई जा रही हैं वो सभी सड़कें बने के साथ साथ ही उखड़ रही हैं और जनता के पैसे की बर्बादी की जा रही हैं, इन सबका 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता मुंह तोड़ जवाब देकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेगी और लोकतंत्र की जीत होगी | भाजपा के शासनकाल में जनता त्रस्त है और मंत्री मस्त हैं लेकिन आज मजदूर और किसान संगठन ने अपनी एकता का परिचय देते हुए हैं यह दिखा दिया है कि जनता अगर किसी को राजा बना सकती हैं तो नीचे भी गिरा सकती हैं आज पूरे देश के सामने यह प्रमाण हैं कि किसानों ने देश की केन्द्र सरकार को अपने सामने झुकने पर मजबूर कर दिया है |

गैरसैंण में 7 और 8 दिसंबर को होगा आखिरी विधानसभा सत्र, तैयारियां हुई शुरू

0

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र सात व आठ दिसंबर को भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आहुत होगा। इसके लिए विधानसभा सचिवालय ने दो दिवसीय सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ से अवगत कराया कि 7 व 8 दिसंबर को गैरसैंण में शीतकालीन सत्र होगा। निश्चित रूप से भराड़ीसैंण में ठंड होगी, लेकिन व्यवस्थाओं के सभी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। संभवत: यह सत्र सरकार के इस कार्यकाल का अंतिम सत्र होगा। सरकार ने 29 व 30 नवंबर को गैरसैंण में विधानसभा सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया था। अभी तक इस संबंध में अधिसूचना जारी नहीं हुई थी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहे हैं। मेरे मन है कि जितने दिन का सदन सरकार तय करेगी। एक दिन का विशेष सत्र अमृत महोत्सव पर कर सकते हैं। जिसमें आजादी की लड़ाई में शहादत देने वाले रणबांकुरों, आजादी के बाद क्या पाया। इस पर चर्चा कर सकते हैं।

प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मन्दिर प्रांगण में सीसी (खड़ंजा) बिछवाने के कार्य का हुआ विधिवत् शुभारंभ

0

देहरादून, रायवाला स्थित सिद्धपीठ में समामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो के साथ साथ आध्यात्मिक क्षेत्र में भी सेवा भाव भी समय समय पर किया जाता है, लेकिन कई समय से सिद्धपीठ के सदस्यों की मांग को पूरा किया जिला पंचायत सदस्य हरिपुर कलां कु. दिव्या बेलवाल ने, आज रायवाला के इस प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मन्दिर प्रांगण में सीसी (खड़ंजा) बिछवाने के कार्य का विधिवत् शुभारंभ जिप सदस्य दिव्या बेलवाल किया गया ।

माँ होशियारी माता मन्दिर ट्रस्ट प्रतीतनगर, रायवाला के प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष विरेन्द्र नौटियाल ने बताया कि जिला पंचायत निधि से 4 लाख की धनराशी स्वीकृत की गई है । जिससे मन्दिर प्रांगण को पूरा सी सी किया जायेगा । विरेन्द्र नौटियाल एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद कुकरेती ने इस कार्य को करवाने के लिए कु. दिव्या बेलवाल जी का साधुवाद व्यक्त किया ।

इस दौरान श्रीमती चंद्रकांता बेलवाल जिला अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी , बबीता रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य, सुनीता नेगी पंचायत सदस्य, रवि कुकरेती, अनिल डबराल, बंशीधर चमोली, विरेन्द्र चौधरी, धनवान रावत, आशीष प्रसाद, उर्मिला नौटियाल, सतीश रावत, रतन लाल बहुगुणा, सुभाष भट्ट, ऋषी राम, बीना, शाकुन्तला, राजू, प्रेम सिंह, कल्याण सिंह, ओम प्रकाश, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

भारतीय स्टेट बैंक में 5000 क्लर्क पदों पर इन उम्मीदवारों की होगी नियुक्ति, यहां देखिए

0

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SBI Clerk Mains Result 2021: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के देश भर में स्थित विभिन्न ब्रांचों में क्लैरिकल कैडर में जूनियर एसोशिएट्स के 5000 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया हाल ही आयोजित की गई। इस चयन प्रक्रिया के अंतर्गत एसबीआई ने पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा 17 अगस्त से 19 अगस्त 2021 तक आयोजित की थी और इसमें सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 1 से 7 अक्टूबर 2021 तक किया गया था। इसके बाद एसबीआई ने बुधवार, 17 नवंबर 2021 को मुख्य परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी। इसके साथ ही एसबीआई ने मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर ऐसे सभी उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी हैं जिन्हें नियुक्ति के लिए अनौपचारिक रूप से सफल घोषित किया गया है। इन उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, अन्य औपचारिकताओं एवं प्रशिक्षण के बाद क्लर्क पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

एसे चेक करें एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा रिजल्ट
एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in/career पर जाएं।
यहां होम पेज पर दिए लिंक “RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT
& SALES)(Final Result Announced) (Advertisement No. CRPD/CR/2021-22/09)” पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही रिजल्ट की पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर होगा।

ऐसे चेक करें एसबीआई क्लर्क फाइनल रिजल्ट

एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा 2021 में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपने नतीजे चेक करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर एक्टिव किये गये या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उन सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगी जिन्हें अनौपचारिक रूप से नियुक्ति के लिए चयनित किया गया है। इसमें उम्मीदवारों अपना रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।

मुख्य परीक्षा के आधार पर हुई अंतिम चयन सूची

एसबीआई द्वारा जारी क्लर्क भर्ती 2021 अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के अंकों के आधार पर किया गया है और इसमें प्रारंभिक परीक्षा के अंकों को नहीं जोड़ा गया है।
बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लैरिकल कैडर में जूनियर एशोसिएट्स पदों की कुल 5000 रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल से 20 मई 2021 तक चली थी।

भारत में भी लगेगी कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज?

0

नई दिल्ली ,। कई देशों में कोरोना के बूस्टर शॉट देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कई देशों में अब भी इस पर विचार किया जा रहा है। अब भारत में भी दो खुराक के बाद तीसरी खुराक देने की योजना बनाई जा सकती है। इसके लेकर अगले हफ्ते एक मीटिंग होगी जिसमें यह निर्णय लिया जाएगा। भारत में कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक को लेकर प्रशासन एक नीति बना सकता है। भारत में कोरोना की तीसरी खुराक अतिरिक्त शॉट के रूप में उन लोगों को दिए जाने की बात की जा रही है जिनकी प्रतिरक्षा शक्ति कमजोर है।

मामले के विकास से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि एक विशेषज्ञ समूह देश में वैक्सीन की तीसरी खुराक पर नीति दस्तावेज तैयार करने को लेकर काम कर रहा है। तीसरे कोविड-19 वैक्सीन शॉट की सिफारिश पहले अतिरिक्त खुराक के रूप में की जा सकती है न कि बूस्टर शॉट के रूप में। सूत्रों के अनुसार अतिरिक्त खुराक उन लोगों को दी जाती है जिनकी प्रतिरक्षा कमजोर है, जबकि स्वस्थ लोगों को दूसरी खुराक लेने के कुछ महीनों के बाद बूस्टर शॉट दिया जाता है। जिन लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली कैंसर जैसी बीमारियों के कारण खराब हो जाती है, उन्हें मानक दो-खुराक टीकाकरण कार्यक्रम से महत्वपूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं किया जाता है। उस स्थिति में, तीसरी खुराक देना महत्वपूर्ण है। बड़े पैमाने पर स्वस्थ व्यक्तियों के लिए अभिप्रेत बूस्टर शॉट कार्यक्रम के बाद शुरू किया जाएगा। इस बीच, देश में पहली बार पूरी तरह से टीकाकृत व्यक्तियों की संख्या आंशिक रूप से टीकाकरण योग्य आबादी को पार कर गई। काउइन के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत में 38 करोड़ से अधिक लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है, जबकि 37.5 को टीके की एक खुराक मिली है

अगर आपका भी है PF अकाउंट, तो जल्दी निपटा लें ये काम; EPFO ने ट्वीट करके दी जानकारी

0

नई दिल्ली. केंद्रीय भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सब्सक्राइबर्स को कई तरह की सुविधाएं देता है. आज कल EPFO के सब्सक्राइबर इससे जुड़े सभी काम ऑनलाइन जो निपटा सकते हैं.

इसी तरह इसकी ई-नॉमिनेशन सर्विस को भी ऑनलाइन ही किया जा सकता है. इसके लिए आप घर बैठे EPFO की वेबसाइट पर ये काम आसानी से कर सकते हैं. अगर आप EPFO की सभी सुविधाओं का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको अपना नॉमिनेशन करना होगा. इसके लिए आपको EPFO के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको घर बैठे ई-नॉमिनेशन करने का तरीका बताने जा रहे हैं.

EPFO ने ट्वीट करके दी जानकारी

EPFO ने अपने सब्सक्राइबर्स को इससे संबंधित जानकारी देने के लिए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया है. EPFO ने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि, ‘EPF सदस्य मौजूदा EPF/EPS नामांकन को बदलने के लिए नया नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नवीनतम PF नामांकन में बताए गए नॉमिनी का नाम अंतिम माना जाएगा, जबकि खाताधारक द्वारा नए नामांकन के बाद पहले वाले नामांकन को रद्द माना जाएगा. आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया के स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस के बारे में.’

 

स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

1. सबसे पहले आपको EPFO की वेबसाइट (https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php) पर जाकर Service के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
2. इसके बाद फॉर एंप्लॉयीज सेक्शन पर क्लिक करें. री-डायरेक्ट किए जाने के बाद Member UAN/Online Service ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
3. इसके बाद सब्सक्राइबर को ऑफिशियल मेंबर e-SEWA पोर्टल पर री-डायरेक्ट किया जाएगा, जहां UAN और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना है.
4. इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में मैनेज टैब पर जाएं और E-Nomination को चुनें. इसमें यस ऑप्शन को चुनें और फैमिली डिक्लरेशन को अपडेट करें.
5. Add Family Details पर क्लिक करें और नॉमिनेशन डिटेल्स को चुनें जिससे आप साझा की जाने वाली कुल राशि की घोषणा कर सकते हैं.
6. इसके बाद सेव EPF नॉमिनेशन को क्लिक करें.अगले पेज पर जाने के बाद ई-साइन ऑप्शन पर क्लिक करें.
7. आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, जिसे डालने के बाद ये प्रोसेस पूरा हो जाएगा.

क्या है EPF?

EPFO अपने सब्सक्राइबर्स को उनकी रिटायरमेंट पर फंड और पेंशन की सुविधा देता है. सब्सक्राइबर की मृत्यु होने की स्थिति में उसके परिवार को फैमिली पेंशन और इंश्योरेंस का धन ,मिल जाता है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर भी EPF अकाउंट से रुपये निकाले जा सकते हैं. EPFO ने हाल ही में एंप्लॉयीज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) स्कीम के सब्सक्राइबर्स के लिए इंश्योरेंस बेनेफिट बढ़ाया है. इसे बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये से 7 लाख रुपये किया गया है. पहले यह लिमिट 2 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक हुआ करती थी.