Thursday, May 22, 2025
Home Blog Page 1209

पॉलीकैब ने अभिनेता व गायक आयुष्मान खुराना के साथ अपने नए मास्टरब्रांड अभियान को लॉन्च किया

0

रुड़की, भारत के अग्रणी एफएमईजी (फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स) ब्रांड पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड ने युवा दिलों की धड़कन अभिनेता व गायक आयुष्मान खुराना के साथ अपने नए मास्टरब्रांड अभियान को लॉन्च किया। इस टीवी कैम्पेन में म्यूजिक के जरिए दर्शाया गया है कि कैसे पॉलीकैब प्रोडक्ट की रेंज का उपयोग करने वाले उपभोक्ता खुद को आजाद महसूस करते हैं।

नए कैम्पेन में पॉलीकैब के विशिष्ट उपभोक्ता-केंद्रित उत्पादों की एक शृंखला शामिल है, जिसमें एलईडी लाइट्स, पंखे, स्मार्ट होम-ऑटोमेशन, ग्रीनवायर से लेकर केबल तक शामिल हैं, वहीं इस दौरान दर्शक गीत-संगीत और नृत्य से भी बंधे रहते हैं।
पॉलीकैब इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नीलेश मालानी ने कहा, ‘पॉलीकैब का मास्टरब्रांड अभियान ’डांस ऑफ जॉय’ हमारे उत्पादों की रेंज जैसे पंखे, एलईडी लाइट्स, वायर्स और स्मार्ट होम ऑटोमेशन के साथ उपभोक्ताओं के जुड़ाव को दर्शाता है। यह न्यू-एज ब्रांड कम्युनिकेशन भारतीय उपभोक्ताओं के दैनिक जीवन में ब्रांड की प्रासंगिकता और लाभों को प्रभावी ढंग से बताने के लिए म्यूजिक का इस्तेमाल करता।

विज्ञापन एजेंसी आरके स्वामी बीबीडीओ की प्रेसिडेंट और एनसीडी संगीता एन. ने कहा, ‘बेस्ट-इन-क्लास उत्पादों की पॉलीकैब रेंज उपभोक्ताओं से जीवनभर जुड़े रहने के अपने ब्रांड वादे को पूरा करती है।

निःसंतान दंपतियों के पास अब संतान-सुख अनुभव करने का मौका

0

जम्मू,  दुनिया भर में 20 लाख संतुष्ट पेशेंट्स के साथ, भारत सहित 14 देशों में 3000+ क्लीनिक, और अब जम्मू में, मेडिकवर फर्टिलिटी जम्मू और आसपास के स्थानों में निःसंतान दंपतियों के लिए अत्याधुनिक समाधान लाने के लिए तैयार है।
मेडिकवर फर्टिलिटी क्लिनिक का उद्घाटन  मनमोहन शर्मा (प्रबंध निदेशक, मेडिकवर फर्टिलिटी), डॉ लवी सिंधु (वरिष्ठ सलाहकार, नैदानिक प्रभारी, दिल्ली – मेडिकवर फर्टिलिटी) और डॉ अजय वाखलू (प्रबंध निदेशक- अंकुर मैत्रिका) की उपस्थिति में, अंकुर मैत्रिका अस्पताल, चन्नी बाईपास क्षेत्र, पास जोधमाल पब्लिक स्कूल (जम्मू) में 21 नवंबर को किया गया।
क्लिनिक अंकुर मैत्रिका अस्पताल से सम्बद्ध है, जो जम्मू का प्रमुख अस्पताल है। क्लिनिक जम्मू में ही पुरुषों और महिलाओं के लिए सभी परामर्श और परीक्षण सुविधाएं प्रदान करेगा। जम्मू में इच्छुक माता-पिताओं की दिल्ली और चंडीगढ़ में मेडिकवर की विश्व स्तरीय तकनीक, उच्च प्रशिक्षित पेशेवरों और आईवीएफ प्रयोगशालाओं तक भी पहुंच होगी। मेडिकवर फर्टिलिटी की पहले से ही दिल्ली एनसीआर, चंडीगढ़, हैदराबाद और श्रीनगर में उपस्थिति हैं। मेडिकवर इस क्षेत्र में प्रजनन क्षमता के बारे में जागरूकता लाने की भी योजना बना रहा है। श्री मनमोहन शर्मा (प्रबंध निदेशक, मेडिकवर फर्टिलिटी) ने कहा कि भारत में 6 में से 1 जोड़े अपनी प्रजनन आयु में प्रजनन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, और यदि वे समय पर विशेषज्ञों से संपर्क करते हैं, तो उनके लिए गर्भधारण करना बहुत आसान है।

दिल्ली में क्लिनिकल-इन-चार्ज डॉ. लवी सिंधु ने भी बांझपन के रोगियों को अनुकूलित उन्नत प्रजनन उपचार का विकल्प देने के अपने दृष्टिकोण का उल्लेख किया। इसके अलावा, मरीजों के पास 0% ब्याज दर पर किश्तों में भुगतान करने का विकल्प भी है। 26+ वर्षों से मेडिकवर फर्टिलिटी जोड़ों को संतान-सुख प्रदान करने में सक्षम रही है, और यह अनुभव और विशेषज्ञता पेशेंट्स के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाती है।

मरीजों को मेडिकवर के अच्छी तरह से प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ, गैर-मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ अनुभवी क्लिनिकल तकनीशियनों से लाभ होगा। इसके अलावा, डॉक्टरों की टीम में ऐसे विशेषज्ञ शामिल हैं जो बांझपन से संबंधित विभिन्न प्रकार के चिकित्सा मामलों और प्रक्रियाओं को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं।
मेडिकवर फर्टिलिटी की उच्च सफलता दर सिद्ध है – एक मेडिकवर फर्टिलिटी आईवीएफ बेबी दुनिया भर में हर 3 घंटे में पैदा होती है।
मेडिकवर फर्टिलिटी के अत्यधिक कुशल और अनुभवी विशेषज्ञों के साथ फर्टिलिटी परामर्श के लिए http://www.medicoverfertility.in पर जाएं।

गुस्साए व्यापारियों ने लगाया जाम

0

नई टिहरी। बीती देर शाम को नई टिहरी के एक व्यापारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस के हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छोड़ देने के मामले में व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुये हनुमान चौक पर जाम लगाकर चारों ओर से आने वाले रास्तों को बंद कर दिया। जाम के चलते लगभग ढाई घंटे तक लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। व्यापारियों की मांगों पर कार्यवाही के आश्वासन पर ढाई घंटे बाद व्यापारियों ने जाम खोला।
बीती देर शाम को व्यापारी गजेंद्र चौहान के साथ किसी बात को लेकर बौराड़ी निवासी सार्थक नेगी ने कहासुनी होने के पर बुरी तरह से पीट डाला। जिस पर देर शाम को ही सारे व्यापारी थाने पहुंचे।

जिस पर पुलिस ने सार्थक नेगी को पकड़ककर उसके खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का भरोसा व्यापारियों को दिया। लेकिन रविवार सुबह व्यापारियों को जब पता चला की आरोपी का रात को छोड़ दिया गया और आरोपी बाजार में खुला घुम रहा है। आक्रोशित आरोपियों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये हनुमान चौक पर चार ओर से आने वाले रास्तों को जाम कर दिया। व्यापारियों के इस कदम से पुलिस सकते में आ गई। लगभग आधा घंटे बाद सीओ एसपी बलुनी व्यापारियों से वार्ता को चौक पर पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन व्यापारी लगातार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुये आरोपी की धरपकड़ की मांग करते रहे। आखिर ढाई घंटे की जद्दोजहद के बाद व्यापारियों की मांगों पर अमल किये जाने के आश्वासन पर व्यापारी थाने में जाकर वार्ता को माने।

भालू के हमले में व्यक्ति घायल

0

पौड़ी। चाकीसैण तहसील के मैराली गांव में भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया। यहां भालू के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। तहसील चाकीसैण में बीते पांच दिनों के भीतर भालू ने तीन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया है। चाकीसैण तहसील के मैराली गांव निवासी राम सिंह 55 वर्ष पुत्र अमर ‌सिंह कुटकुंडई गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शनिवार रात शादी समारोह से लौटते समय गांव के रास्ते में भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू ने राम सिंह को बुरी तरह घायल हो गए।

ग्रामीणों ने उन्हें सीएचसी पाबौ में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल पौड़ी और पौड़ी से मेडिकल कालेज श्रीनगर रेफर कर दिया। इससे पूर्व चाकीसैण तहसील के चौंरा गांव निवासी सोबती देवी को भी बीती 16 नवंबर को भालू ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि एक सप्ताह पहले क्षेत्र के खंड गांव में भी एक ग्रामीण को भालू ने घायल कर दिया था। वन क्षेत्राधिकारी पैठाणी रश्मि ध्यानी ने बताया कि क्षेत्र में भालू की लगातार सक्रीयता और हमलों को देखते हुए ग्रामीणों को सहयोग से गश्त बढ़ा दी है। साथ ही भालू के हमले में घायल व्यक्ति को नियमानुसार आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।

कहा क्षेत्र को भालू के हमलों से निजात दिलाए जाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। ग्राम प्रधान कुटकुंडई बीरेंद्र ‌सिंह नेगी और सामाजिक कार्यकर्ता भरत सिंह पंवार ने बताया कि क्षेत्र के चौंरा, मैराली, कुचोली और खंड में भालू के हमले में लगातार घटनाएं सामने आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है। उन्होंने जिला प्रशासन से घायलों को उचित मुआवजा देने व क्षेत्र को भालू के आतंक से मुक्त करने की मांग की है।

पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन एवं स्वच्छता की गांव गांव अलख जगाता एक “वृक्षमित्र”

0

(मुकेश रावत)

टिहरी(थत्यूड़), कहते हैं जिसने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया वो निरन्तर उस लक्ष्य के लिए कार्य करता रहता हैं उसके लिए छुट्टी हो या रविवार वो अपना समय जनहित के कार्यों में लगाता रहता हैं। आज हम ऐसे शख्स की बात कर रहे हैं जो व्यवसाय से शिक्षक हैं और राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) में प्रवक्ता भूगोल के पद पर कार्यरत हैं,

छात्रों के सुनहरे भविष्य बनाने के लिए उनके द्वारा ऑफलाइन व ऑनलाइन पढ़ाई का कार्य के साथ-साथ जनहित के कार्यों को उन्होंने अपना लक्ष्य बना लिया है उनका वक्त शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता व जन जन को जागरुक व प्रेरित करने में व्यतीत होता है वो शख्स हैं पर्यावरणविद् डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी। जिन्हें उत्तराखंड में “वृक्षमित्र” के नाम से जाना जाता है जिन्होंने हरे वस्त्र धारण कर पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन, वृहद पौधारोपण, स्वच्छता, सुंदरता व प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने को अपना जीवन लगाया हुआ हैं | जनपद टिहरी के मरोडा सकलाना में उन्होंने स्वच्छता अभियान चलाकर सड़को के किनारे के कूड़ा करकट व गाजर घास उखाड़ कर सफाई की।

पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी कहते हैं हमारा जीवन प्रकृति की देन हैं माता पिता हमारे जीवन के संरक्षक हैं जिस प्रकार की उम्मीदें हमारे माता पिता की हम पर रहती हैं वैसेही उम्मीदें इस धरती की हम पर भी रहती होगी। प्रकृति की मनुष्य से यही अपेक्षा रहती हैं जो प्राकृतिक संसाधन धरती के लिए दिए हैं जिनका उपभोग मानव द्वारा किया जा रहा है उनका संरक्षण हो ताकि उनका उपभोग आनीवाली पीढ़ी भी कर सके, लेकिन मनुष्य की भोगवादी प्रवृति उन प्राकृतिक संसाधनों का अनाधुन्द दोहन कर रहा है जिसके आनेवाले समय में गंभीर परिणाम होंगे। मेरा हमेशा से जन जन को जागरूक व प्रेरित करके इन प्राकृतिक संसाधनों को बचाने का प्रयास किया जाता हैं ताकि ये हमारे आनेवाले पीढ़ी के लिए बचे रह सके इसी के तहत हमने आज स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की जिसमे छोटे बच्चों ने प्रतिभाग किया अगर ये बच्चे इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रेरित हो जाते हैं तो ये संस्कार इनकी पीढ़ी में जाएगी जो स्वतः जागरूक व प्रेरित होकर अपना स्वच्छ व सुंदर वातावरण बनायेंगे।

कच्ची शराब के विरोध में महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा

0

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के जयपुर बीसा ग्राम पंचायत में बेची जा रही कच्ची शराब के विरोध में महिलाओं का गुस्सा फूट गया, वहीं गांव कि आक्रोशित महिलाओं ने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी का घेराव किया चौकी के घेराव की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर महिलाओं को समझाने का प्रयास किया |जिसके बाद कोतवाल ने महिलाओं को तीन दिन के भीतर शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कारवाई करने का आश्वासन दिया।
इधर महिलाओं ने आरोप लगाते हुऐ कहा कि गांव में दर्जन भर से ज्यादा जगहों पर कच्ची शराब बनाई और बेची जा रही है। जिस वजह से दिनभर सड़कों पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है और आने जाने वाली महिलाओं पर अक्सर ही वह अभद्र टिप्पणी करते हैं, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है | गांव में ही शराब बिकने की वजह से कम उम्र के बच्चे भी वहां पहुंचने लगे हैं, जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा है | उन्होंने शराब माफियाओं पर कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी देते कहा कि पुलिस यदि कार्रवाई नहीं करेगी तो वह उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगी।

 

इधर कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि आज हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के कुछ जनप्रतिनिधि और महिलाएं चौकी में पहुंची हैं, जिन्होंने शिकायत की है कि शराब का धंधा चल रहा है, उन्होंने महिलाओं को आश्वासन दिया कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी | उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार अवैध नशे एवं शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा | उन्होंने कहा कि अवैध नशे के कारोबारी किसी भी रुप में बख्शे नहीं जाएंगे।

 

नई शिक्षा नीति के तहत केंद्रीय विद्यालय ओएलएफ में शिल्पकला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन

0

 

देहरादून केन्द्रीय विद्यालय में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में अभिभावकों की भागीदारी के तहत आज विभिन्न कला, शिल्प और सांस्कृतिक गतिविधियों में माता-पिता के बीच आयोजित प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया !
प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं अवलोकन केन्द्रीय विद्यालय संगठन, देहरादून संभाग की उपायुक्त सुश्री मीनाक्षी जैन, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, के क्षेत्रीय अधिकारी श्री रणवीर सिंह एवं श्रीमती अल्का गुप्ता, सेवानिवृत सहायक आयुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, देहरादून संभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर समृद्ध साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए दादा-दादी, नाना-नानी द्वारा सुनाई गयी लोक कथाओं पर आधारित बनाये गये विडियो भी जारी किया गया। कला, शिल्प और सांस्कृतिक गतिविधियों के उन्नयन हेतु माता-पिता के बीच प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सम्मानित सदस्य डॉ० श्रीमती पूनम सिंह, सेवानिवृत प्राचार्या, केन्द्रीय विद्यालयओएफडी श्रीमती कुमुद पचौरी जोशी, श्री प्रवीण चंद्र बलूनी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी थे।
इस महत्वकाशी परियोजनाओं को प्राचार्य ओएलएफ श्रीमती रचना देव ने अपने मार्गदर्शन में विद्यालय के कर्मठ प्राथमिक शिक्षकों के सहयोग से कार्यान्वित किया ।

दीपक नैनवाल की पत्‍नी बनी सेना में अफसर

0

देहरादून। देश के एक मोर्चे पर हमारे जांबाज डटे हैं तो दूसरे मोर्चे उनकी मां, पत्नी और बहनें। यह उनका साहस ही है, जिसके बूते हमारे जांबाज बिना किसी चिंता देश पर कुर्बान होने के लिए हर समय तत्पर रहते हैं। …और सलाम है उन महिलाओं को, जो जब कोई वीर तिरंगे में लिपटकर घर आता है तो अपने दर्द को पीछे छोड़कर साहस की नई इबारत लिखने लगती हैं। इन्हीं वीरांगनाओं में से हैं शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति। पति की शहादत के बाद अब वह देश की सेवा के लिए उनकी ही राह पर चल पड़ी हैं। वह सेना में अफसर बन गई हैं। ज्योति आज चेन्नई स्थित आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से पास आउट हुईं।

देहरादून जिले के हर्रावाला निवासी नायक दीपक नैनवाल दस अप्रैल 2018 को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ में घायल हुए थे। तीन गोलियां लगीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। शरीर में धंसी गोलियों से एक माह तक लोहा लिया। परिवार वालों से हमेशा यही कहा, ‘चिंता मत करो, मामूली जख्म है, ठीक हो जाऊंगा।’ लेकिन, 20 मई 2018 को वह जिंदगी की जंग हार गए। मगर, शहीद की पत्नी ज्योति जानती थीं कि इससे आगे भी एक दुनिया है। ऐसे में उन्होंने अपने लिए एक नई राह चुनी और पति की ही तरह देश सेवा का संकल्प लिया।
बेटा भी बनना चाहता है फौजी
शहीद दीपक नैनवाल के दो बच्चे हैं, बेटी लावण्या और बेटा रेयांश। लावण्या कक्षा चार में पढ़ती है और रेयांश कक्षा एक में। उन्होंने पिता को फौजी वर्दी में देखा था और अब मां को अफसर बनते देखने जा रहे हैैं। वह परिवार संग चेन्नई गए हैं। मां की इस उपलब्धि पर वह फख्र महसूस कर रहे हैं। रेयांश भी आगे चलकर फौजी ही बनना चाहता है।
तीन पीढ़ियों से कर रहे देशसेवा
दीपक नैनवाल के परिवार की तीन पीढ़िया देश सेवा से जुड़ी रही हैं। दीपक के पिता चक्रधर नैनवाल भी फौज से रिटायर्ड हैं। उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध, कारगिल युद्ध व कई अन्य आपरेशन में हिस्सा लिया। उनके पिता व दीपक के दादा सुरेशानंद नैनवाल स्वतंत्रता सेनानी थे।
कई वीरांगनाओं ने पहनी सैन्य वर्दी
पति की शहादत के बाद सैन्य वर्दी पहनने वाली ज्योति अकेली नहीं हैं। उनसे पहले दून के शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता, शहीद शिशिर मल्ल की पत्नी संगीता और शहीद अमित शर्मा की पत्नी प्रिया सेमवाल भी सैन्य वर्दी पहन उदाहरण स्थापित कर चुकी हैं।

खुशखबरी! 6 रुपए प्रत‍ि लीटर तक सस्‍ता हो सकता है पेट्रोल और डीजल, जान‍िए कितने हो सकते हैं दाम

0

आने वाले कुछ दिनों में देश के लोगों को पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol Diesel Price) में बड़ी राहत देखने को मिल सकती है। नवंबर के महीने में क्रूड ऑयल की कीमत (Crude Oil Price) में करीब 10 फीसदी तक गिरावट देखने को म‍िल चुकी है।

शुक्रवार को क्रूड ऑयल की कीमत में 3 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली थी। जानकारों की मानें तो यूरोपीय देशों और ऑस्‍ट्रेलिया में कोरोना के कारण एक बार फ‍िर से लॉकडॉउन लग गया है। जि‍सकी वजह‍ क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट आई है। जिसका असर आने वाले दिनों में भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में देखने को म‍िल सकता है। आइए आपको भी बताते हैं क‍ि आख‍िर आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कितनी गिरावट आ सकती है।

क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट
नवंबर के महीने में क्रूड ऑयल की कीमत में अच्‍छी खासी गिरावट देखने को मि‍ल चुकी है। आंकड़ों के अनुसार अमरीकी क्रूड ऑयल डब्‍ल्‍यूटीआई 84 डॉलर प्रत‍ि बैरल से 76 डॉलर प्रत‍ि बैरल यानी 8 डॉलर की गिरावट आ चुकी है। जबकि शुक्रवार को 3.68 फीसदी की गिरावट के साथ 2.91 डॉलर प्रत‍ि बैरल कम हो गए थे। वहीं दूसरी ओर ब्रेंट ऑयल की कीमत में नवंबर के महीने में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड करीब 85 डॉलर से 78.89 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर आ चुका है। वहीं शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम करीब 3 फीसदी तक टूटे हैं।

भारत में भी कच्‍चे तेल में गिरावट
अगर बात भारत की करें तो वायदा बाजार में कच्‍चे तेल के दाम नवंबर के महीने में अभी तक 500 रुपए प्रत‍ि बैरल से ज्‍यादा नीचे आ गए हैं। एक नवंबर को कच्‍चे तेल के दात 6200 रुपए प्रति‍ बैरल पार कर गए थे। जो शुक्रवार को 5669 रुपए प्रत‍ि बैरल पर आ गए हैं। इसका मतलब है क‍ि भारत के वायदा बाजार में भी कच्‍चे तेल के दाम 8 फीसदी से ज्‍यादा गिर चुके हैं।

क्‍यों गिर रही है कीमत
आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट (करेंसी एंड कमोड‍िटी) अनुज गुप्‍ता के अनुसार यूरोपीय देशों और ऑस्‍ट्रेलिया ममें कोरोना वायरस का असर एक बार फ‍िर से देखने को म‍िल रहा है। कई देशों में फ‍िर से लॉकडाउन की खबरें सुनने में आ रही है। जिसका वजह से कीमत में गिरावट देखने को म‍िल रही है। उन्‍होंने कहा क‍ि अभी इसमें और भी गि‍रावट देखने को म‍िल सकती है।

6 रुपए तक कम हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल की कीमत
अनुज गुप्‍ता के अनुसार आने वाले दिनों में क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट देखने को म‍िल सकता है। इसका सिलसिला सोमवार से देखने को म‍िल सकता है। सवाल पूछने पर क‍ि पेट्रोल और डीजल की कीमत में क‍ितनी गिरावट देखने को म‍िल सकती है तो उन्‍होंने कहा क‍ि जिस तरह‍ से पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट आई है, उससे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 5 से 6 रुपए प्रत‍ि लीटर सस्‍ता हो सकता है।

 

15 दिन से पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर

हल्द्वानी।  बीते एक साल से रफ्तार में चल रहे पेट्रोल-डीजल के दामों में बीते 15 दिन से ब्रेक लगा है। शनिवार को पेट्रोल 93.27 रुपये और डीजल 86.59 रुपये प्रति लीटर बिका। जबकि दिवाली से पहले तेल के दामों में भारी कटौती के बाद पेट्रोल 98.64 रुपये और डीजल 86.83 रुपये प्रति लीटर था। इससे पहले 2 नवम्बर को पेट्रोल के दाम 105.18 और डीजल के दाम 98.65 रुपये प्रतिलीटर थे। बीते 15 दिनों में पेट्रोल 11 रुपये 58 पैसा और डीजल 12 रुपये 6 पैसा सस्ता हुआ है। पम्प स्वामियों की माने तो तेल सस्ता होने से बिक्री में 30 फीसदी करीब बढ़ोतरी देखने को मिला है।

2 लाख की जगह 20 लाख गए’, बैंककर्मी काट रहे घर के चक्कर, तो युवक ने कर दिए खर्च

0

सरगुजा: सरगुजा जिले के लुंड्रा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां बैंक कर्मचारियों की लापरवाही उनपर ही भारी पड़ गई. इस लापरवाही की वजह से एक जनपद सदस्य को लाखों रुपये का फायदा हो गया.

वहीं अब बैंक कर्मचारी जनपद सदस्य के घर का चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं.
दरअसल पूरा मामला जिला मुख्यालय अंबिकापुर स्थित इंडसइंड बैंक का है. हुआ यूं कि लुण्ड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत असकला निवासी लुंड्रा जनपद सदस्य जगेश्वर सिंह ने राष्ट्रीय बागवानी निर्माण योजना के तहत पैक हाउस बनाने के लिए उद्यान विभाग में आवेदन दिया था. जिसकी लागत 4 लाख रुपये थी. वही निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जनपद सदस्य को 2 लाख रुपये का अनुदान सरकार से मिलना था. जनपद सदस्य ने सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर पैक हाउस का निर्माण करवा लिया. वहीं इंडसइंड बैंक द्वारा जब जनपद सदस्य जगेश्वर सिंह के खाते में अनुदान की राशि ट्रांसफर की गई तो इसी दौरान एक बैंक कर्मचारी से बड़ी चूक हो गई.

2 लाख की जगह 20 लाख गए
बैंक कर्मचारियों ने 2 लाख रुपये की जगह बैंक कर्मचारी ने 20 लाख रुपए जनपद सदस्य के खाते में ट्रांसफर कर दिया. इधर 20 लाख रुपये खाते में आते ही जनपद सदस्य की मौज हो गई. बैंक अपना 18 लाख रुपये वापस ले पाता इससे पहले जगेश्वर सिंह ने अपने खाते से 14 लाख रुपये निकाल कर उस रकम को अपने निजी कार्यों के लिए खर्च कर दिया. इधर जब इंडसइंड बैंक प्रबंधन को मामले की जानकारी लगी तो उनके होश उड़ गए.

6 लाख रुपये लौटा दिए
बैंक के कर्मचारी तत्काल जनपद सदस्य जगेश्वर सिंह के घर पहुंच कर 18 लाख रुपये वापस करने को कहा लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. जनपद सदस्य 14 लाख रुपए को खर्च कर दिया. वहीं बैंक प्रबंधन के कहने पर खाते में बचे 6 लाख रुपए को जनपद सदस्य ने पुनः बैंक को वापस लौटा दिया. लेकिन बीच रखम 12 लाख रुपए लेने के लिए बैंक के कर्मचारी अभी भी जनपद सदस्य के घर का चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं.

छत्तीसगढ़ बना देश का सबसे साफ राज्य, 239 में से 67 पुरस्कार पाकर बनाया दबदबा
मोदी ने 15 लाख रुपये दिए
इस मामले में जनपद सदस्य जगेश्वर सिंह का कहना हैं कि उसने बड़ी रकम को यह समझ कर खर्च किया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी योजना के तहत उसके खाते में 15 लाख रुपए डलवाये हैं. बहरहाल इंडसइंड बैंक कर्मचारियों की एक चूक उनके लिए मुसीबत बन गई है. गलती से जनपद सदस्य के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए बड़ी रकम को वापस लेने के लिए बैंक कर्मचारियों को पापड़ बेलना पड़ा रहा है.