Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1135

अचानक पंजाब के सीएम चन्नी पहुँचे हरिद्वार, नहीं लगी किसी को खबर

0

हरिद्वार, अचानक पंजाब के सीएम चरनजीत सिंह चन्नी हरिद्वार पहुंचे गये, सोमवार की सुबह छ बजेमचन्नी अपने किसी परिचित के साथ आए और पौने घंटे बाद लौट भी गए। लेकिन इसकी भनक कांग्रेसियों तक को नहीं लगी। चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पुलिस और प्रशासन की ओर से चन्नी को प्रोटोकॉल नहीं दिया गया। इसके चलते चन्नी के हरिद्वार आने की खबर किसी को नहीं मिल पाई।

जानकारी के अनुसार चन्नी की गाड़ियों का काफिला सुबह छह बजे हरकी पैड़ी पहुंचा। पुलिस चौकी के पास गाड़ियां खड़ी की गईं। वहां से वह अपने परिचितों के साथ गऊघाट पहुंचे। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने पुरोहित के साथ किसी नजदीकी का अस्थि विसर्जन संस्कार करवाया। पौने सात बजे वे हरकी पैड़ी से चले गए।

 

नगर कोतवाली इंचार्ज राकेंद्र कठैत ने बताया कि सीएम चन्नी आए थे लेकिन क्यों आए थे इसकी जानकारी नहीं है। हरकी पैड़ी चौकी पुलिस की तरफ से चन्नी के आने की जानकारी दी गई थी। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि चन्नी के आने की संगठन को कोई जानकारी नहीं है।

सरल पेंशन योजना में हर महीने मिलेगी 12000 रुपये पेंशन, जानें कितना लगाना होगा पैसा

0

LIC Saral Pension Plan: अगर आप भी अपने लिए पेंशन योजना लेने का प्लान कर रहे हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सरल पेंशन योजना का चुनाव कर सकते हैं। LIC की इस योजना में आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम देना है और उसके बाद 60 साल के बाद हर महीने 12000 रुपये पेंशन पा सकते हैं।

इस पेंशन का पैसा आपको जीवन भर मिलेगा। LIC सरल पेंशन योजना दो तरीके की है..

लाइफ एन्युटी विद 100% रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस अपडेटेड Jan 11, 2022 पर 4:31 PM
लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस (Life Annuity with 100 percent return of purchase price) यह पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है, यानी यह पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी। पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी। उसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाएगा।

पेंशन योजना जॉइंट लाइफ

पेंशन योजना जॉइंट लाइफ के लिए दिया जाता है। इसमें पेंशन पति-पत्नी दोनों को मिलता है। इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती है। जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा।

सरल पेंशन योजना की खास बातें..

1 बीमाधारक के लिए पॉलिसी लेते ही उसका पेंशन शुरू हो जाएगा।

2 अब ये आप पर निर्भर करेगा कि पेंशन हर महीने चाहिए या तिमाही, छमाही या सालाना। ये विकल्प आपको स्वयं चुनना होगा।

3 ये पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं।

4 इस योजना में 12000 रुपये साल का न्यूनतम लगाना होगा। इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं है।

5 ये योजना 40 से 80 साल तक के लिए लोगों के के लिए है।

6 इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा।

खास खबर : स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, थामा सपा का दामन

0

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यूपी भाजपा में स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया और एसपी का दामन थाम लिया है।। उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा में उनकी अनदेखी हो रही थी। उनके इस्तीफे के बाद पूर्वांचल में भाजपा को बहुत बड़ा झटका लगेगा। उन्होंने कही कि दलितों, पिछड़े वर्गों, किसानों व नौजवानों की उपेक्षा के चलते यह इस्तीफा दिया है। श्री मौर्य पिछड़े समाज के बहुत बड़े नेता माने जाते है।

उनके साथ वहीं तीन अन्य बीजेपी विधायकों ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। लखनऊ में चर्चा जोरों पर है कि आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी और कैबिनेट मंत्री दारा सिंह भी पार्टी को छोड़ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात से बीजेपी विधायक भगवती सागर और तिलहर से बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा और बांदा से बीजेपी बृजेश कुमार प्रजापति भी अपने इस्तीफे के बाद एसपी में जा सकते हैं और आज उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्या ने राज्यपाल को संबोधित त्याग पत्र के जरिए इस्तीफा दिया।

हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में जाने के सवाल को टालते रहे. लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से हुए एक ट्वीट से सबकुछ साफ हो गया। अखिलेश ने ट्वीट किया था।

सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनके साथ आने वाले सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

 

खास खबर : 2022 दो विपक्षी दलों के नेता दिखे साथ-साथ, भीमताल की सियासी गलियारों में हलचल

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

भीमताल, 2022 बस अब लोकतंत्र के पर्व का आगाज शुरू हो चुका है। 14 फरवरी को जनता अपने मत से अपने प्रतिनिधि को चुनेगी। ऐसे में अभी तक पार्टियां अपने प्रत्याशियों को भी नहीं चुन सकी हैं। और प्रत्याशी पल पल नज़र टिकाए बैठे हैं। अब समय भी कम है संभवतः सप्ताह भर के अंदर पार्टियां अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार लेंगी। लेकिन भीमताल की सियासत में पल पल तूफान आ रहा है। इस बार भीमताल विधानसभा की चढ़ाई दावेदारों को खुब हपाएगी। वर्तमान के विधायक राम सिंह कैड़ा अब बीजेपी में एंट्री कर चुके हैं। वो 2017 के विधानसभा चुनावों में पंचड मोदी लहर में भी निर्दलीय जीत दर्ज कर चुके हैं। लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता अभी भी कैड़ा को स्वीकारने को तैयार नहीं हैं। वैसे कैडा भी बिना शर्त के तो पार्टी में आए नहीं होंगें। बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय में जॉइनिंग के समय वो खुद गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से तक मुलाकात कर चुके हैं। अब ऐसे में टिकट कैड़ा का फाइनल होता है तो खैर पार्टी के पुराने नेता क्या कदम उठायेंगे यह तो टिकट मिलने के बाद ही पता चल पाएगा।लेकिन टिकट से पहले ही भीमताल विधानसभा में सियासी तूफान आना शूरू हो गया है। और बीजेपी के लिए भीमताल की राह में कांटे ही कांटे नज़र दिखाई दे रहे हैं। मौका था सोमवार को जब पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज साह नवनियुक्त उत्तराखंड कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रशासक मुकेश बोरा को बधाई देने पहुंचे लेकिन उन्होंने अपने फेसबुक पेज से एक पोस्ट कर भीमताल की सियासत में भूचाल मचा दिया। जिसमें वो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भीमताल से पूर्व विधायक दान सिंह भण्डारी के साथ दिखाई दे रहे हैं। अब लोगों ने तरह तरह के आइडियाज लगाने शुरू कर दिए हैं। कई लोगों का कहना है अब विपक्ष एक हो गया। चुनाव सर में हैं और जब चुनावों की तारीख भी आ चुकी हों ऐसे दो बडे़ विपक्षी नेताओं का एक साथ दिखना बडे़ सवाल खड़े करता है। वैसे भीमताल से अक्सर पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट, उत्तराखंड कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रशासक मुकेश बोरा, ब्लाक प्रमुख धारी आशा रानी, पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज साह कई बार पार्टी के किसी एक जमीनी व्यक्ति को टिकट दिए जाने की करते चले आए हैं।

SBI एटीएम से निकासी के बदले नियम, फटाफट जानें सबकुछ

0

नई दि्ल्लीः देश का सबसे बड़ा भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) आये दिन अपने खाताधारकों के लिए नए-नए ऑफर व नियम बदला रहता है। इस बीच अगर आपका अकाउंट एसबीआई में है तो फिर यह खबर आपके बहुत काम आने वाली है, क्योंकि इसके एटीएम से कैश निकासी के नियमों में बदलाव हो गया है।

एसबीआई ने एटीएम से लेन-देन को सुरक्षित करने के लिए यह कदम उठाया है। अगर आप एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो OTP जरूरी डालना होगा। इस नए नियम में ग्राहक बिना ओटीपी के कैश की निकासी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो इसे अच्छे से जान लें, नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है।

इस बात की जानकारी एसबीआई बैंक के एक ट्वीट के जरिए दी गई है। बता दें, एटीएम से 10 हजार रुपये से ज्यादा की निकासी के लिए एक ओटीपी की मदद लेनी होगी। यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा। इसके बाद आपको इसका इस्तेमाल करना होगा।

जानिए डिटेल

– SBI ATM से पैसे निकालने के लिए आपको OTP की आवश्यकता होगी।

– इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

– यह ओटीपी चार अंकों का होगा जो ग्राहक को एक ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा।

– एक बार जब आप वह राशि दर्ज कर लेते हैं जिसे आप निकालना चाहते हैं, तो आपको एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

– नकद निकासी के लिए आपको इस स्क्रीन में बैंक के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा।

इसलिए बैंक ने बदला नियम

ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए बैंक ने यह कदम उठाया है। बैंक को लगातार धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं। SBI के पास भारत में 71,705 BC आउटलेट्स के साथ 22,224 शाखाओं और 63,906 एटीएम का सबसे बड़ा नेटवर्क है।

नाबालिग छात्रा लापता  

0

देहरादून। शहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद कॉलोनी से नाबालिग छात्रा लापता हो गई। परिजनों ने पड़ोस के ही एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है। पिता ने शिकायत कर बताया कि बीते 7 जनवरी की शाम से उनकी 16 वर्षीय बेटी लापता है। एक महिला ने नाबालिग छात्रा को सुन्दर महतो पुत्र शत्रोधन महतो निवासी आजाद कालोनी देहरादून के साथ जाते देखा है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक नाबालिग का अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। आरोपी युवक का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। नाबालिग कक्षा 9 की छात्रा है। एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया केस दर्ज कर लिया गया है।

मंजखेत में बारिश से भवन क्षतिग्रस्त

0

नई टिहरी। थौलधार विकासखंड में बीती रात नगून पट्टी के ग्राम पंचायत मंजखेत के सूरत सिंह पुत्र स्व रणजोर सिंह का चार कमरों का आवासीय भवन भारी बारिश और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया है। भवन के भीतर रखी खाद्य सामग्री व बिस्तर भी पूर्ण रूप से बर्बाद हो गये हैं।प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष व मंजखेत के प्रधान रविंद्र सिंह राणा ने बताया कि भवन ढहने से परिवार के समक्ष रहने व खाने की समस्या आ खड़ी हुई है। तहसील प्रशासन को भवन ढहने की सूचना दे दी गई है और पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द राहत मुहैया करवाने की मांग की गई है। राजस्व उप निरीक्षक रविंद्र शाह ने मौके ने बताया कि वे मौके का मुआयना कर प्रशासन को रिपोर्ट देंगे। प्रधान रविंद्र राणा ने बताया कि बारिश के चलते मंजखेत व थिरानी में संपर्क मार्गों व घर के आंगनों को भी नुकसान पहुंचा है।

दिल्ली मेट्रो के खिलाफ कोर्ट पहुंची अनिल अंबानी की कंपनी, 4600 करोड़ रुपए का है मामला

0

नई दिल्ली , अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की सहायक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड (डीएएमईपीएल) ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। डीएएमईपीएल ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) जानबूझकर 4,600 करोड़ रुपये से अधिक के मध्यस्थ फैसले के निष्पादन में देरी कर रहा है। इस वजह से करदाताओं को हर दिन लगभग 1.75 करोड़ रुपये का ब्याज चुकाना पड़ रहा है। मंगलवार को रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के स्टॉक में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के स्टॉक की कीमत करीब 5 फीसदी लुढक़ कर 100 रुपए से नीचे के भाव पर आ गई है।
डीएएमईपीएल के मुताबिक डीएमआरसी सिर्फ 1642.69 करोड़ रुपये के संबंध में बैंक खाते का सीमित विवरण देकर पूरी प्रक्रिया को निष्फल बनाने की कोशिश कर रहा है, जबकि उसे अपने सभी बैंक खातों का ब्यौरा देने का निर्देश है। याचिका में दावा किया गया कि डीएमआरसी ने दिसंबर में दायर एक हलफनामे में 5800.93 करोड़ रुपये के कुल उपलब्ध धन का खुलासा किया।
मध्यस्थता पंचाट ने डीएमआरसी को आदेश दिया था कि वह डीएएमईपीएल को 4,600 करोड़ रुपये का भुगतान करे। इस बारे में डीएमआरसी की तरफ से दायर तमाम याचिकाएं निरस्त हो चुकी हैं। उच्चतम न्यायालय ने भी गत 23 नवंबर को अपने फैसले पर पुनर्विचार की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर की अनुषंगी इकाई डीएएमईपीएल डीएमआरसी की एयरपोर्ट मेट्रो लाइन के विकास से जुड़ी हुई थी। लेकिन बाद में वह संरचनात्मक खामियों का हवाला देते हुए इससे अलग हो गई थी। इसी सौदे की विवादित रकम का भुगतान किया जाना है।

शातिर ठग पुलिस की गिरफ्त में, कई महिलाओं को बनाया अपना शिकार, ठगे लाखों रुपए

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

हल्द्वानी, मुखानी थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो न सिर्फ महिलाओं को अपना निशाना बनाता था, बल्कि उनके साथ शारीरिक शोषण भी करता था। एक के बाद एक नए मामले खोलने से पुलिस भी हैरान है। फिलहाल अभी दो मामलों में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। जबकि जांच में 50 से अधिक ऐसे मामले सामने आए हैं। जिनमें आरोपी ने महिलाओं के साथ न सिर्फ ठगी की है बल्कि एक एक कर शारीरिक शोषण भी किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखानी थाना पुलिस ने चारु चंद्र जोशी निवासी बागेश्वर और हाल निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी दो हरिया उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया है। जिसने न सिर्फ कई महिलाओं को नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है ।

बड़ी खबर : कोरोना का महा विस्फोट, प्रदेश में आज 2127 कोरोना के नए मरीज, दून में मिले 991 संक्रमित

0

देहरादून, विधान सभा चुनाव की तारीख आते ही कोरोना भी राज्य में बेकाबू हो गया, लगता अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण विस्फोटक रूप ले रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में आज 2127 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जबकि एक की मौत हो गई है और 416 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। प्रदेश में कुल 6603 एक्टिव केस है।

स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन के अनुसार देहरादून में आज सबसे ज्यादा 991 मामले सामने आए हैं, जबकि हरिद्वार में 259, नैनीताल में 451, पौड़ी गढ़वाल में 48, टिहरी में 35, चमोली में 25, रुद्रप्रयाग में 13, चंपावत में 26, पिथौरागढ़ में 30, उधम सिंह नगर में 189, उत्तरकाशी में 13, अल्मोड़ा में 43 और बागेश्वर में 4 मामले सामने आए हैं।