Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1134

विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने से स्वयं ऊंचा उठेंगे डॉ चिन्मय

0

हरिद्वार 12 जनवरी (कुलभूषण) देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं शांतिकुंज परिवार ने राष्ट्रीय युवा दिवस उत्साह के साथ वर्चुअल मनाया।
इस मौके पर अपने वर्चुअल संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉण् प्रणव पण्ड्या ने कहा कि युवा सम्राट स्वामी विवेकानंद युवाओं को आदर्श जीवन के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करते रहे हैं। वे सकारात्मक विचार के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के बीच मना रहे युवा दिवस के मौके पर स्वामीजी के किसी एक आदर्श को जीवन अपनाने के लिए संकिल्पत हों और लोभ मोह अहंकार के बंधनों से आजादी के लिए अपना कदम बढ़ायें। डॉण् पण्ड्या ने कहा कि स्वामीजी जो कहतेए उसे जीवन में समर्पण व पारदर्शिता के साथ अपनाते रहे। यही कारण था कि उन्होंने बड़े से बड़ा कार्य सम्पन्न कर पाये। ऑनलाइन दिये अपने संदेश में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉण् चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने से स्वयं ऊँचा उठेंगे और दूसरों का भी मार्ग प्रशस्त कर पायेंगे। आज ऐसे प्रतिभावान व कर्मठ युवाओं की जरूरत है जो निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र के विकास के लिए कार्य कर सकें। कार्यक्रम का संचालन युवा प्रकोष्ठ समन्वयक केदार प्रसाद दुबे ने किया।

 

खिलाड़ियों के लिए मानसिक रूप से चुस्त दुरुस्त रहना जरूरी चौहान

हरिद्वार 12 जनवरी (कुलभूषण) खेल सिर्फ मैदान पर खेलने का ही नाम नही है। और न ही सिर्फ फुर्ती और ताकत का प्रदर्शन है। मैदान के अलावा खेल एक जगह और खेला जाता है। वह है इंसान का दिमाग। मैदान से पहले खेल दिमाग मे होता है। अगर कोई खिलाडी अपने दिमाग मे कई बार खेल जीत जाता है तो मैदान मे भी उसके जीतने की उम्मीद होती है। यानी खिलाडी की जीत मे साईकॉलजी की भूमिका प्रमुख होती है। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के एसोशियेट प्रोफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान ने एक प्रेरक व्याख्यान मे यह बात कही।

टीचर एसोशिसन ऑफ फिजिकल ऐजूकेशनए कोलाहपुर ;महाराष्ट्रद्ध द्वारा ऑन.लाईन आयोजित 12.13 जनवरीए 2022 को दिवसीय कार्यशाला के उदघाटन सत्र मे खिलाडियों के प्रशिक्षण शिविर मे खिलाडी जीवन मे साईकॉलजी का महत्व विषय पर बोल रहे थे। उन्होने कहॉ कि खिलाडियों को मानसिक रूप से चुस्त दुरूस्त रहना जरूरी है। जिसके लिए शारीरिक रूप से फिट होना जितना जरूरी हैए उतना ही मानसिक तौर पर भी। वास्तव मे स्पोटर्स साईकॉलाजी खिलाडी को इसी परिप्रेक्ष्य मे तैयार करती है। स्पोटर्स साईकॉलोजी खिलाडी पर दो तरह से काम करती हैए एक रिसर्च के रूप मे खेल सुविधा विस्तार मे तथा दूसरी कोच के रूप में थेरेपीए काउंसिंलिंगए दिमागी अभ्यास और दवाओं के माध्यम से खिलाडी की मदद करता है। भारत मे खेल को ज्यादा पसंद किया जाता है। क्रिकेटए बैडमिंटनए टेनिस तो जैसे एक धर्म ही बन चुके है। खेल मनोचिकित्सक की जरूरत बढती जा रही है। अमेरिका तथा आस्टेलिया में खिलाडियों की मानसिक एवं शारीरिक स्थिति सुधार के लिए खेल मनोचिकित्सक को हायर किया जाता है।

इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षाविद्व मनोवैज्ञानिक खिलाडी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे प्रो0 सुधा चन्द्रा प्रो0 आर0पी0 सिंह प्रो0 जे0डी0 सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन चौधरी द्वारा किया गया।

विवेकानन्द जयन्ती पर ऑनलाइन बैठक का आयोजन

हरिद्वार 12 जनवरी (कुलभूषण) भारत विकास परिषद मंदाकनी शाखा हरिद्वार की आनलाईन बैठक स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर शाखा के अध्यक्ष आर0के0 गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक का संचालन विमल कुमार गर्ग ने किया। संस्था के संरक्षक इं0 मधुसूदन अग्रवाल ने कहा कि भारतीय ही नहीं दुनिया भर में स्वामी विवेकानंद का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता हैंद्य एक युगपुरुष जिन्होंने भारतीयों को भारतवासी होने पर गर्व करना सीखाया तथा समझाया कि क्यों भारतीय संस्कृति दुनियां से बढकर हैं सर्वश्रेष्ठ हैंद्य उनका जन्म 12 जनवरी सन् 1863 में कलकत्ता में हुआ था। उनके बचपन का नाम नरेन्द्रनाथ था वह बहुत धार्मिक और आध्यात्मिक व्यक्ति थे और अपने संस्कृत के ज्ञान के लिए लोकप्रिय थे। वास्तव में स्वामी विवेकानंद एक सच्चे गुरुभक्त भी थे क्योंकि तमाम प्रसिद्धि पाने के बाद भी उन्होंने सदैव अपने गुरु को याद रखा और रामकृष्ण मिशन की स्थापना करते हुए अपने गुरु का नाम रोशन किया।
शाखा के सचिव विमल कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुष सदियों में एक बार ही जन्म लेते हैं जो अपने जीवन के बाद भी लोगो को निरंतर प्रेरित करने का कार्य करते हैं। स्वामी विवेकानंद जीवन में कभी सत्य के मार्ग से हटे नही । अपने विचारों से उन्होंने पूरे विश्व को प्रभावित किया तथा भारत और हिंदुत्व का नाम रोशन करने का कार्य किया।
बैठक में प्रांतीय संयोजिका अन्नपूर्णा बंधुनी राजीव राय जे के शर्मा सुरेश चन्द्र गुप्ता डॉ मनीषा दीक्षित अंकुर गोयल डॉ मनुदेव बंधु गोपाल शर्मा आर्य प्रवीण वैदिक डॉ अतर सिंह प्रभात आर्य अजय दुर्गा आदि ने भाग लिया द्य

सोशल क्लब ने सर्दी से बचाव हेतु गर्म कपड़े बांटे

हरिद्वार 12 जनवरी (कुलभूषण ) एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स हरिद्वार के सोशल क्लब के छात्र छात्राओं द्वारा चण्डीघाट के निकट मलिन बस्तियों में गर्म कपडों का वितरण किया गया। संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा ने बताया कि संस्थान अपने क्लब के माध्यम से गरीब लोगों की सहायता एवं उनको शिक्षित करने के लिये कार्य करता है इसी क्रम में गरीब लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से संस्थान के सोशल क्लब के माध्यम से गर्म कपडो का वितरण किया गया। जिसमें ‘ क्लब‘ के छात्रों व शिक्षिकाओं ने भाग लिया।आयोजन में संस्थान की शिक्षिका अनु सिंह, शुभांग वालिया शिवानी उनियाल एवं आकाश गुनसारिया तरूण वोरा गार्गी वानी प्रियांशु शुभम प्रार्थना पुकार बबलु, अक्षय आशु स्वाति आदि छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

कच्ची शराब बनाने की भट्टी पकड़ी

0

रुड़की।  रायसी पुलिस ने प्रतापुर गांव के पास बाणगंगा में कुछ लोगों द्वारा कच्ची शराब निकालने की सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरणों सहित 40 लीटर कच्ची शराब और करीब तीन हजार लीटर लाहन को नष्ट किया। शराब बनाने वाले मौके से भाग निकले।
विधानसभा चुनाव की तारीख तय होने के बाद पुलिस अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। रायसी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रतापपुर गांव में बाणगंगा नदी में पटेर घास के बीच प्रतापपुर गांव के कुछ लोग बड़ी मात्रा में शराब निकाल रहे हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी ने टीम के साथ छापेमारी की। पुलिस ने देखा कि कुछ लोग बाणगंगा नदी किनारे भट्टी लगाकर बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब निकाल रहे हैं। पुलिस को आता देख शराब निकालने रहे लोग मौके से भाग निकले। इस दौरान पुलिस ने मौके से 40 लीटर कच्ची शराब के साथ दो भट्टियां और उपकरण बरामद किए। साथ ही प्लास्टिक और लोहे के ड्रामों में रखे करीब 3000 लीटर अवैध लाहन को नष्ट कर दिया। इस दौरान पुलिस टीम में कांस्टेबल अनिल कुमार, अवनेश राणा, अरविंद नौटियाल, पंकज मौजूद रहे। चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रतापुर निवासी चांदवीर, गुड्डू, सूरजमल और विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

विकलांग व 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता घर बैठे कर सकेगें मतदान

0

(देवेन्द्र चमोली)
“स्वीप द्वारा तैयार मतदाता शपथ आयोजन कार्यक्रम में निर्भीक मतदान की अपील करने की ली शपथ”
रुद्रप्रयाग- विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि निष्पक्ष व निर्भीक व शान्ति पूर्ण मतदान में मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी कराना प्राथमिकता होगी । 80 वर्ष से अधिक उम्र व विकलांग मतदाताओं को पोस्टल बैलैट से मतदान करने की सुविधा दी जायेगी।
जिलाधिकारी कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुये जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी देते हुये बताया कि जनपद मे 192724 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगें ।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि सामान्य विधान सभा निर्वाचन 2022 को कोविड गाइडलाइन के मध्यनजर पूरी सतर्कता और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां की गई है। कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की घटनाएं चुनाव के दौरान न हों। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने की भी बात कही। उन्होंने बताया कि इस बार मतदान का समय सांय छह बजे तक किया गया है। साथ ही दिव्यांग व अस्सी वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए पोस्टल वैलेट की सुविधा प्रदान होगी।
पत्रकारों वार्ता में जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि विगत 1 नवम्बर 2021 तक जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 188083 थी, लेकिन इसके बाद स्वीप के तहत जिले भर में चलाए गए मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों के बाद मौजूदा समय में कुल मतदाता संख्या 192724 हो चुकी है। कहा कि इस बार युवा मतदाताओं की संख्या में भी बड़ा इजाफा हुआ है, जो लोकतंत्र की मजबूती के लिए बेहद आवश्यक है। जनपद के अंतर्गत हिमाच्छादित वाले मतदेय स्थलों का विवरण देते हुए बताया कि विधान सभा केदारनाथ में कुल 16 हिमाच्छादित मतदान केंद्र हैं, जबकि रुद्रप्रयाग विधान सभा में ऐसे मतदान केंद्रों की संख्या 27 है। जिलाधिकारी द्वारा विधान सभा निर्वाचन हेतु आदर्श मतदेय स्थलों सहित दोनों विधान सभाओं हेतु चयनित किए गए सखी मतदान केंद्रों, दिव्यांग जन मतदेय स्थल, जनपद में उपलब्ध कुल ई.वी.एम व वी.वी. पेट्स मशीनों व निर्वाचन संपादनार्थ हेतु गठित निगरानी, उड़नदस्ता, वीडियो निगरानी, वीडियो अवलोकन, निर्वाचन व्यय लेखा व सहायक व्यय प्रेक्षक टीमों को लेकर भी विस्तार से जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी मनुज गोयल सहित जिले के विभिन्न प्रतिनिधियों, नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों ने निर्भीक मतदान की अपील करने की शपथ लेते हुए 14 फरवरी को होने वाले विधान सभा सामान्य निर्वाचन के लिए हस्ताक्षर कर मतदाता शपथ ली।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिहं आदि उपस्थित थे।

प्रभारी सूचना अधिकारी ने किया पदभार ग्रहण

0

रुद्रप्रयाग। महानिदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के आदेशों के अनुपालन में बागेश्वर से स्थानांतरण होकर आए प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रती लाल ने जिलाधिकारी मनुज गोयल से शिष्टाचार भेंटकर अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत करते हुए प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रुद्रप्रयाग का पदभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर जिला सूचना कार्यालय में कार्यरत समस्त कार्मिकों ने नव आगंतुक प्रभारी जिला सूचना अधिकारी का स्वागत किया।

अचानक पंजाब के सीएम चन्नी पहुँचे हरिद्वार, नहीं लगी किसी को खबर

0

हरिद्वार, अचानक पंजाब के सीएम चरनजीत सिंह चन्नी हरिद्वार पहुंचे गये, सोमवार की सुबह छ बजेमचन्नी अपने किसी परिचित के साथ आए और पौने घंटे बाद लौट भी गए। लेकिन इसकी भनक कांग्रेसियों तक को नहीं लगी। चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पुलिस और प्रशासन की ओर से चन्नी को प्रोटोकॉल नहीं दिया गया। इसके चलते चन्नी के हरिद्वार आने की खबर किसी को नहीं मिल पाई।

जानकारी के अनुसार चन्नी की गाड़ियों का काफिला सुबह छह बजे हरकी पैड़ी पहुंचा। पुलिस चौकी के पास गाड़ियां खड़ी की गईं। वहां से वह अपने परिचितों के साथ गऊघाट पहुंचे। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने पुरोहित के साथ किसी नजदीकी का अस्थि विसर्जन संस्कार करवाया। पौने सात बजे वे हरकी पैड़ी से चले गए।

 

नगर कोतवाली इंचार्ज राकेंद्र कठैत ने बताया कि सीएम चन्नी आए थे लेकिन क्यों आए थे इसकी जानकारी नहीं है। हरकी पैड़ी चौकी पुलिस की तरफ से चन्नी के आने की जानकारी दी गई थी। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि चन्नी के आने की संगठन को कोई जानकारी नहीं है।

सरल पेंशन योजना में हर महीने मिलेगी 12000 रुपये पेंशन, जानें कितना लगाना होगा पैसा

0

LIC Saral Pension Plan: अगर आप भी अपने लिए पेंशन योजना लेने का प्लान कर रहे हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सरल पेंशन योजना का चुनाव कर सकते हैं। LIC की इस योजना में आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम देना है और उसके बाद 60 साल के बाद हर महीने 12000 रुपये पेंशन पा सकते हैं।

इस पेंशन का पैसा आपको जीवन भर मिलेगा। LIC सरल पेंशन योजना दो तरीके की है..

लाइफ एन्युटी विद 100% रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस अपडेटेड Jan 11, 2022 पर 4:31 PM
लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस (Life Annuity with 100 percent return of purchase price) यह पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है, यानी यह पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी। पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी। उसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाएगा।

पेंशन योजना जॉइंट लाइफ

पेंशन योजना जॉइंट लाइफ के लिए दिया जाता है। इसमें पेंशन पति-पत्नी दोनों को मिलता है। इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती है। जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा।

सरल पेंशन योजना की खास बातें..

1 बीमाधारक के लिए पॉलिसी लेते ही उसका पेंशन शुरू हो जाएगा।

2 अब ये आप पर निर्भर करेगा कि पेंशन हर महीने चाहिए या तिमाही, छमाही या सालाना। ये विकल्प आपको स्वयं चुनना होगा।

3 ये पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं।

4 इस योजना में 12000 रुपये साल का न्यूनतम लगाना होगा। इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं है।

5 ये योजना 40 से 80 साल तक के लिए लोगों के के लिए है।

6 इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा।

खास खबर : स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, थामा सपा का दामन

0

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले यूपी भाजपा में स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा दे दिया और एसपी का दामन थाम लिया है।। उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा में उनकी अनदेखी हो रही थी। उनके इस्तीफे के बाद पूर्वांचल में भाजपा को बहुत बड़ा झटका लगेगा। उन्होंने कही कि दलितों, पिछड़े वर्गों, किसानों व नौजवानों की उपेक्षा के चलते यह इस्तीफा दिया है। श्री मौर्य पिछड़े समाज के बहुत बड़े नेता माने जाते है।

उनके साथ वहीं तीन अन्य बीजेपी विधायकों ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। लखनऊ में चर्चा जोरों पर है कि आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी और कैबिनेट मंत्री दारा सिंह भी पार्टी को छोड़ सकते हैं। जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात से बीजेपी विधायक भगवती सागर और तिलहर से बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा और बांदा से बीजेपी बृजेश कुमार प्रजापति भी अपने इस्तीफे के बाद एसपी में जा सकते हैं और आज उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्या ने राज्यपाल को संबोधित त्याग पत्र के जरिए इस्तीफा दिया।

हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में जाने के सवाल को टालते रहे. लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से हुए एक ट्वीट से सबकुछ साफ हो गया। अखिलेश ने ट्वीट किया था।

सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनके साथ आने वाले सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

 

खास खबर : 2022 दो विपक्षी दलों के नेता दिखे साथ-साथ, भीमताल की सियासी गलियारों में हलचल

0

(चन्दन सिंह बिष्ट)

भीमताल, 2022 बस अब लोकतंत्र के पर्व का आगाज शुरू हो चुका है। 14 फरवरी को जनता अपने मत से अपने प्रतिनिधि को चुनेगी। ऐसे में अभी तक पार्टियां अपने प्रत्याशियों को भी नहीं चुन सकी हैं। और प्रत्याशी पल पल नज़र टिकाए बैठे हैं। अब समय भी कम है संभवतः सप्ताह भर के अंदर पार्टियां अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार लेंगी। लेकिन भीमताल की सियासत में पल पल तूफान आ रहा है। इस बार भीमताल विधानसभा की चढ़ाई दावेदारों को खुब हपाएगी। वर्तमान के विधायक राम सिंह कैड़ा अब बीजेपी में एंट्री कर चुके हैं। वो 2017 के विधानसभा चुनावों में पंचड मोदी लहर में भी निर्दलीय जीत दर्ज कर चुके हैं। लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता अभी भी कैड़ा को स्वीकारने को तैयार नहीं हैं। वैसे कैडा भी बिना शर्त के तो पार्टी में आए नहीं होंगें। बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय में जॉइनिंग के समय वो खुद गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से तक मुलाकात कर चुके हैं। अब ऐसे में टिकट कैड़ा का फाइनल होता है तो खैर पार्टी के पुराने नेता क्या कदम उठायेंगे यह तो टिकट मिलने के बाद ही पता चल पाएगा।लेकिन टिकट से पहले ही भीमताल विधानसभा में सियासी तूफान आना शूरू हो गया है। और बीजेपी के लिए भीमताल की राह में कांटे ही कांटे नज़र दिखाई दे रहे हैं। मौका था सोमवार को जब पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज साह नवनियुक्त उत्तराखंड कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रशासक मुकेश बोरा को बधाई देने पहुंचे लेकिन उन्होंने अपने फेसबुक पेज से एक पोस्ट कर भीमताल की सियासत में भूचाल मचा दिया। जिसमें वो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भीमताल से पूर्व विधायक दान सिंह भण्डारी के साथ दिखाई दे रहे हैं। अब लोगों ने तरह तरह के आइडियाज लगाने शुरू कर दिए हैं। कई लोगों का कहना है अब विपक्ष एक हो गया। चुनाव सर में हैं और जब चुनावों की तारीख भी आ चुकी हों ऐसे दो बडे़ विपक्षी नेताओं का एक साथ दिखना बडे़ सवाल खड़े करता है। वैसे भीमताल से अक्सर पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट, उत्तराखंड कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रशासक मुकेश बोरा, ब्लाक प्रमुख धारी आशा रानी, पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज साह कई बार पार्टी के किसी एक जमीनी व्यक्ति को टिकट दिए जाने की करते चले आए हैं।

SBI एटीएम से निकासी के बदले नियम, फटाफट जानें सबकुछ

0

नई दि्ल्लीः देश का सबसे बड़ा भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) आये दिन अपने खाताधारकों के लिए नए-नए ऑफर व नियम बदला रहता है। इस बीच अगर आपका अकाउंट एसबीआई में है तो फिर यह खबर आपके बहुत काम आने वाली है, क्योंकि इसके एटीएम से कैश निकासी के नियमों में बदलाव हो गया है।

एसबीआई ने एटीएम से लेन-देन को सुरक्षित करने के लिए यह कदम उठाया है। अगर आप एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालते हैं तो OTP जरूरी डालना होगा। इस नए नियम में ग्राहक बिना ओटीपी के कैश की निकासी नहीं कर पाएंगे। ऐसे में अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो इसे अच्छे से जान लें, नहीं तो आपका पैसा फंस सकता है।

इस बात की जानकारी एसबीआई बैंक के एक ट्वीट के जरिए दी गई है। बता दें, एटीएम से 10 हजार रुपये से ज्यादा की निकासी के लिए एक ओटीपी की मदद लेनी होगी। यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा। इसके बाद आपको इसका इस्तेमाल करना होगा।

जानिए डिटेल

– SBI ATM से पैसे निकालने के लिए आपको OTP की आवश्यकता होगी।

– इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

– यह ओटीपी चार अंकों का होगा जो ग्राहक को एक ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा।

– एक बार जब आप वह राशि दर्ज कर लेते हैं जिसे आप निकालना चाहते हैं, तो आपको एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

– नकद निकासी के लिए आपको इस स्क्रीन में बैंक के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा।

इसलिए बैंक ने बदला नियम

ग्राहकों को ठगी से बचाने के लिए बैंक ने यह कदम उठाया है। बैंक को लगातार धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं। SBI के पास भारत में 71,705 BC आउटलेट्स के साथ 22,224 शाखाओं और 63,906 एटीएम का सबसे बड़ा नेटवर्क है।

नाबालिग छात्रा लापता  

0

देहरादून। शहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद कॉलोनी से नाबालिग छात्रा लापता हो गई। परिजनों ने पड़ोस के ही एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है। पिता ने शिकायत कर बताया कि बीते 7 जनवरी की शाम से उनकी 16 वर्षीय बेटी लापता है। एक महिला ने नाबालिग छात्रा को सुन्दर महतो पुत्र शत्रोधन महतो निवासी आजाद कालोनी देहरादून के साथ जाते देखा है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक नाबालिग का अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। आरोपी युवक का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। नाबालिग कक्षा 9 की छात्रा है। एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया केस दर्ज कर लिया गया है।