Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1133

देह व्यापार का पर्दाफाश, तीन युवक और युवतियों को किया गिरफ्तार

0

हरिद्वार, पुलिस द्वारा एक होटल में चल रहे देह व्यापार करते हुए तीन युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुन्हारी मेे बने प्रिंस नामक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर वहा चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया। यहां से पुलिस ने 3 युवक ,युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्यवाही की भनक लगते ही होटल संचालक फरार हो गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है

सुल्तानपुर के मोहम्मदपुर कुन्हारी स्थित होटल प्रिंस में देह व्यापार की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को काफी दिनों से मिल रही थी। ऐसे में पुलिस ने सूचना पर छापेमारी कर प्रिंस होटल से तीन महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही होटल मैनेजर अफजाल और होटल कर्मचारी वीरेंद्र को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि होटल मालिक फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने कार्रवाई में होटल प्रिंस को सील कर दिया है और होटल मालिक व गिरफ्तार तीनों जोड़ों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही फरार होटल मालिक को भी पुलिस तलाश कर रही है।

सुल्तानपुर चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया कि लंबे समय से पुलिस को होटल में इस तरह के अनैतिक कार्यों की सूचना मिल रही थी। जिस पर आज पुख्ता तौर पर मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 युवक युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही होटल के दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं फरार होटल संचालक (मलिक) की भी तलाश पुलिस कर रही है।उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मोदी सरकार की इस स्कीम से चीन भी छूट जाएगा पीछे, इकोनॉमी को मिलेगा बूस्टर डोज

0

विश्व बैंक ने नरेंद्र मोदी सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना की तारीफ की है। विश्व बैंक के मुताबिक इस योजना की मदद से भारत की अर्थव्यवस्था 8.7 फीसदी की दर से बढ़ सकती है। भारत इस बढ़ोतरी के साथ चीन जैसे देशों को भी पछाड़ सकता है।

चीन, इंडोनेशिया और बांग्लादेश की विकास दर क्रमशः 5.1 फीसदी, 5.2 फीसदी और 6.4 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है।

क्या है योजना: बता दें कि कोविड महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत घरेलू स्तर पर उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने की योजना है। सरकार ने इस स्कीम में पांच साल की अवधि के लिए 13 प्रमुख क्षेत्र को शामिल किया है। इसमें दूरसंचार, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो पार्ट्स जैसे क्षेत्रों के लिए योजना शुरू की है। इन सेक्टर्स के लिए योजना 1.97 लाख करोड़ रुपये की है। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया था कि इस प्रोत्साहन योजना से अगले पांच वर्षों में देश के उत्पादन में 520 अरब डॉलर की वृद्धि होने की उम्मीद है।

2021-22 के लिए क्या है अनुमान: विश्व बैंक ने वर्ष 2021-22 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 8.3 फीसदी रखने का पूर्वानुमान जताया है। पिछले साल के जून महीने में भी विश्व बैंक ने भारत की वृद्धि दर 8.3 फीसदी रहने का ही अनुमान जताया था। विश्व बैंक ने वैश्विक आर्थिक संभावनाओं पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अर्थव्यवस्था को संपर्क-बहुल सेवाओं की बहाली से लाभ होना चाहिए। इसके अलावा मौद्रिक एवं राजकोषीय नीतिगत समर्थन से भी इसे मदद मिलेगी।

धामी बताएं..! सूर्यधार प्रोजेक्ट में घपले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं या नहीं : राजीव महर्षि

0

देहरादून, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने प्रदेश की धामी सरकार से अपना स्टैंड स्पष्ट करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि जिस योजना को पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र् सिंह रावत अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताते नहीं थक रहे थे, उसी प्रोजक्ट की सिन्चाई मंत्री सवाल उठा रहे हैं और अब तो शासन ने खुद अफसरों का जवाब तलब कर लिया है तो मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि इस घपले पर वे आज तक मौन क्यों साधे रहे। उन्होंने सवाल किया कि क्या सीएम धामी इस घपले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं या नहीं?
महर्षि ने कहा कि सूर्यधार प्रोजेक्ट पर प्रदेश का करोड़ों रुपए खर्च हुआ है और सीधे तौर पर इसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है जबकि मुख्यमंत्री इस मामले में मुँह तक नहीं खोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि धामी जी को यह स्पष्ट करना होगा कि वे सूर्यधार प्रोजेक्ट पर उनका स्टैंड क्या है। उन्होंने पूछा है कि इस प्रोजक्ट में हुए भ्रष्टाचार की वसूली किससे होगी, सीएम यह बात स्पष्ट करें।
बुधवार को भाजपा के चुनावी नारे ‘ किया है, करती है और करेगी भाजपा ‘ पर चुटकी लेते हुए श्री महर्षि ने कहा कि नारे को पूरा करने के लिए सीएम को घपला शब्द भी जोड़ देना चाहिए था, क्योकि बीते पाँच साल में सिर्फ घपले हुए हैं। चाहे खनन का मामला हो या सीएम बदलने का। सच तो यह है कि पाँच साल में तीन सीएम बदलने के अलावा भाजपा ने कुछ नहीं किया और यही उसकी एकमात्र उपलब्धि भी है। सूर्यधार प्रोजेक्ट हो या खनन अथवा अन्य मामला हो, जो पत्थर उठाएंगे, वहाँ घपला नजर आएगा। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को मतगणना के बाद जब कांग्रेस की सरकार बनेगी, भाजपा के एक – एक घपले का पर्दाफास कर जवाबदेही निर्धारित की जाएगी।

कांग्रेस नेता किशोर को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के सभी पदों हटाया

0

देहरादून, कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के सभी पदों से हटा दिया है। उन पर आरोप लगाया गया है कि वह भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य दूसरे विरोधी दलों के साथ इन दिनों काफी मिलनसार हो रहे हैं और कई कार्यक्रमों में साथ देखे गए हैं। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की ओर से जारी किए गए इस पत्र में यह भी कहा गया है कि उत्तराखंड के लोग बदलाव के लिए तरस रहे हैं और भ्रष्ट भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का इंतजार कर रहे हैं। कुशासन और भाजपा नेतृत्व द्वारा सहायता और बढ़ावा देने वाले चौतरफा भ्रष्टाचार से व्यापक गुस्सा है।
यह हम में से प्रत्येक का गंभीर कर्तव्य है कि हम चुनौती का सामना करें और उत्तराखंड की देवभूमि और उसके लोगों की सेवा करें।
उन्होंने कहा कि श्री किशोर को व्यक्तिगत रूप से कई बार चेतावनी देने के बावजूद, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आपका आचरण बेरोकटोक जारी है। इसलिए उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया जाता है, आगे की कार्रवाई लंबित है।
पत्र में किशोर उपाध्याय पर आरोप लगाए गए हैं कि उन्हें पहले भी इस संबंध में चेतावनी दी गई है लेकिन इसके बावजूद उनके द्वारा इस चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है लिहाजा उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटाया जाता है।
उन्होंने कहा कि दु:ख की बात है कि किशोर इस लड़ाई को कमजोर करने और लोगों के हितों को कमजोर करने के लिए भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों के साथ मिलनसार हैं।

पीएम सुरक्षा में सेंध अचानक नहीं बल्कि एक प्रायोजित योजना थी : सीएम धामी

0

देहरादून। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में जो चूक हुई पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, पंजाब दौरे के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध अचानक नहीं बल्कि एक प्रायोजित योजना थी। कांग्रेस आलाकमान देश को इसका जवाब दे। इसके अलावा उन्होंने कहा सेना के खिलाफ बोलना और पाक-चीन के एजेंडे को बढ़ावा देना कांग्रेस के डीएनए में है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ये बयान देहरादून में बीजेपी के स्लोगन लॉन्च कार्यक्रम में दिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, जो भी प्रकरण पीएम के साथ हुआ उससे पंजाब की कांग्रेस सरकार पूरी तरह बेनकाब हुई है। ये लोकतंत्र का काला अध्याय है। आज पूरा देश कांग्रेस जवाब मांग रहा है। राष्ट्र नीति पर राजनीति करना कांग्रेस के डीएनएम में बस चुका है। ये लगातार ये ही काम करते रहे हैं। जिस तरह से कांग्रेस सेना के खिलाफ बोलती है, उससे ऐसा ही लगता है कि कांग्रेस आज राष्ट्रहित से घृणा करने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस पर हमला बोलते सीएम धामी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कांग्रेस के युवराज चीन और पाकिस्तान के एंजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं, वो दोनों देशों के सुर से सुर मिला रहे हैं। एक व्यक्ति से नफरत करने के कारण ये कांग्रेस की आदत बन चुकी है।

बता दें कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुवाई में चार सदस्ययी कमेटी का गठन किया है। जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने दूसरी जांच कमेटियों पर रोक लगा दी है। कोर्ट द्वारा गठित पैनल में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) इंदु मल्होत्रा, राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक, पंजाब के सुरक्षा महानिदेशक और पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल इसके सदस्य होंगे।

ओएनजीसी में विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर हुआ साहित्यकार सम्मान समारोह

0

देहरादून, ओएनजीसी, मुख्यालय राजभाषा विभाग द्वारा विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर आभासी रूप में साहित्यकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया । समारोह में दूनघाटी की वरिष्ठ साहित्य साधिका, कवयित्री, कहानीकार एवं उपन्यासकार श्रीमती डॉली डबराल, उत्तराखंड की संस्कृति, भाषा और साहित्य के संवर्धन के लिए अपनी लेखनी से निरंतर साधनारत, बहुमुखी प्रतिभा की धनी सुश्री बीना बेंजवाल, प्रमुख शिक्षाविद और कलम की धनी डॉ. लालिमा वर्मा जी, काव्य-मंचों से अपनी ओजस्वी वाणी में लोगों में उत्साह का संचार करने वाले राष्ट्रीय स्तर के कवि श्री श्रीकांत शर्मा, युवा ललित गीतकार सुबोध बाजपेयी को प्रशस्ति-पत्र एवं शील्ड से सम्मानित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि मनोज बर्थवाल, कार्यकारी निदेशक-संस्थान प्रमुख, ओएनजीसी अकादमी थे । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के युग में भी साहित्य की कमी नहीं है, लोग आज भी साहित्य के प्रति जागरूक है । भारतीय पेट्रोलियम संस्थाान के निदेशक, डॉ. अंजन रे ने कहा कि जब हमारी भाषा से अंग्रेजी में अनुवाद होगा तभी हमारी भाषा फलीभूत होगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कार्यकारी निदेशक एवं प्रधान निगमित प्रशासन विजय राज ने साहित्यकारों की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया । समारोह के दौरान ओएनजीसी मुख्यालय की गृह ई-गृह पत्रिका ‘सहस्रधारा’ का विमोचन भी किया गया ।
महाप्रबंधक एवं प्रभारी राजभाषा श्री राम राज द्विवेदी ने कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए विश्व हिन्दी‍ दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में नराकास कार्या-2 के सदस्यीय कार्यालयों के अधिकारी, कार्यान्वायन समिति के सदस्य और रजनीश त्रिवेदी, मधुलिका श्रीवास्त्व एवं समस्त राजभाषा टीम उपस्थित रही ।

BSNL ने जियो को टक्कर दे रहा किए 4 सस्ते प्लान्स

0

नई दिल्ली, BSNL Latest Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) नए ग्राहकों को लुभाने का कोई चांस नहीं छोड़ रही है। बीएसएनएल कंपनी एक के बाद एक अपने मौजूदा ग्राहकों को बनाये रखने के लिए प्लान्स की बौछार कर रही है।

बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान के पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए चार नए प्लान लॉन्च किये हैं। बीएसएनएल के नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 184 रु,185 रु, 186 रु और 347 रु वाले प्लान्स शामिल किये गए हैं। बीएसएनएल के तीन नए प्लान्स 28 दिनों की वैधता के साथ आते हैं, जबकि बीएसएनएल का 347 रुपये वाला प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। आइए इन प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स पर डालते हैं एक नजर।

BSNL का 184 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल का 184 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 1जीबी डेटा मिलता है। इसके यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिल रही है। बीएसएनएल के इस प्लान में और भी कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं जैसे रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। 1जीबी डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80kbps रह जाती है। प्लान के साथ में Lystn podcast का एक्सेस भी मिलेगा।

BSNL का 185 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल का 185 रुपये वाला प्लान भी 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में भी ग्राहकों को रोजाना 1GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। प्लान में हर रोज 100 एसएमएस भी मिल रहे हैं। 1जीबी डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80kbps रह जाती है। प्लान के साथ बंडलिंग ऑफ चैलेंजेज एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस ऑन प्रोग्रेसिव वेब एपीपी की सुविधा भी मिल रही है।

BSNL का 186 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल का 186 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें भी हर रोज 1जीबी डेटा मिलता है, साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इसमें BSNL Tunes और Hardy Games का एक्सेस भी मिलता है। 1जीबी डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80kbps रह जाती है।

BSNL का 347 रुपये वाला प्लान

347 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 56 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 100 एसएमएस भी ऑफर किये जा रहे हैं।

गोवंशीय पशु को मारकर खाली प्लाट में डालने से भड़के हिंदू संगठन, प्रशासन की सजगता से स्थिति नियंत्रण में आयी

0

रुद्रपुर, इधर राज्य में विधान सभा चुनाव की तैयारी चल रही है और दूसरी तरफ कुछ असामाजिक तत्व अथवा शरारती लोग देवभूमि के सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की कौशिश में लगे हैं, ऐसा ही मामला ऊधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर का है। चुनावी बेला में रुद्रपुर में हुआ बवाल चिंता में डालने वाला है। गोवंशीय पशु को मारकर एक खाली प्लाट में डालने से हिंदू संगठन भड़क गए। शहर में तनाव फैल गया। हालांकि पुलिस और प्रशासन की सजगता से स्थिति नियंत्रण में आ गई। जिलाधिकारी ने तत्काल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी, जिन्हें देर शाम बहाल भी कर दिया गया। यह पहला मौका नहीं है, जब चुनाव के वक्त इस तरह की हरकत हुई हो। वर्ष 2012 में चुनाव से पहले रुद्रपुर में दंगे भड़के थे। इसमें कुछ ने जान गंवाई और शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा। अब यह जांच का विषय है कि रुद्रपुर में हुई घटना शरारती तत्वों की कारस्तानीभर है या ये यह किसी षड्यंत्र के तहत हुआ है। सवाल यह है कि क्या ये चुनाव के वक्त माहौल को बिगाड़ने का प्रयास है या कुछ और। पुलिस का दायित्व है कि जल्द से जल्द घटना की तह में जाकर वास्तविक दोषियों को सामने लाए।

देखा जाए तो पिछले कुछ वर्षों में उत्तराखंड की शांत वादियों में शातिरों की हरकतें बढ़ती जा रही है। जुलाई 2017 में पौड़ी जिले के सतपुली में दंगा भड़क गया। तब किसी ने इंटरनेट मीडिया पर एक विवादित पोस्ट डाल दी। टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में भी इस तरह का तनाव देखने को मिला। यहां हेयर कटिंग सैलून चलाने वाला व्यक्ति एक स्थानीय नाबालिग को लेकर फरार हो गया था। कोटद्वार में भी कई बार इस तरह की परिस्थितियां उत्पन्न हो चुकी हैं। भाजपा के साथ ही कई सामाजिक संगठन प्रदेश में आबादी की संरचना में बदलाव को लेकर भी सवाल उठाते रहे हैं। इनका आरोप है कि कई जिलों में स्थानीय व्यक्तियों की संख्या में काफी कमी आई है, जबकि बाहर से आए नागरिकों की आबादी लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि सरकार ने इस मामले में अध्ययन कराने का निर्णय लिया और इसके लिए एक समिति का गठन भी किया।

खैर, समिति की रिपोर्ट कब तक आएगी, यह तो भविष्य की गर्त में छिपा है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि उत्तराखंड के सौहार्द को कोई भी ताकत बिगाड़ नहीं सकती, यहां का सामाजिक तानाबाना ही कुछ ऐसा है कि जिसमें ऐसे तत्वों को प्रश्रय नहीं मिल सकता। उम्मीद की जानी चाहिए कि सरकार, शासन और प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए व्यवस्था को बेहतर करेंगे, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

मसूरी की ऊंची पहाड़ियों में तीसरा व शहर में पहला हिमपात होने से पर्यटकों में खुशी

0

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी के उंचाई वाले इलाकों में तीसरा व शहर में पहला हिमपात होने से पूरा शहर बर्फ की सफेद चादर से ढक गया। वहीं बड़ी संख्या में पर्यटक हिमपात देखने के लिए आने से यातायात प्रभावित हो रहा है। इसी के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
पर्यटन नगरी मसूरी की उंचाई वाले स्थानों लाल टिब्बा, धनोल्टी, सुरकंडा, नागटिब्बा आदि क्षेत्रों में तीसरी बार हिमपात हो गया वहीं मसूरी के निचले इलाकों में पहली बार हिमपात होने से पूरा शहर बर्फ की सफेद चादर से ढक गया। हालांकि बर्फ पड़ने की किसी को उम्मीद नहीं थी व रात को मौसम साफ था व तारे दिख रहे थे लेकिन मध्यरात्रि के बाद आसमान में घने बादल छा गये व पहले बारिश होने के बाद प्रातः ढाई बजे के बाद हिमपात शुरू हो गया व देखते ही देखते पूरी मसूरी को बर्फ की सफेद चादर ने अपने आगोश में ले लिया। सुबह जब लोगों की आंखे खुली तो बर्फ देखकर सभी चौंक गये क्यो कि किसी को भी बर्फ पड़ने की कोई उम्मीद नहीं थी। विशेष कर जो पर्यटक बर्फ की उम्मीद लगाये मसूरी में थे उनकी खुशी का तो कोई ठिकाना नहीं था। जैसे ही सुबह उठकर बाहर बर्फ देखी तो वह बाहर निकल आये व खुशी से झूमने लगे। मसूरी की उंची पहाडियों, लाल टिब्बा आदि क्षेत्र में करीब चार इंच बर्फ गिरी जबकि शहरी क्षेत्र में दो इंच तक बर्फ गिरी। वहीं धनोल्टी व बुरांसखंडा क्षेत्र में छह इंच से अधिक बर्फ की मोटी परत जम गई है। बर्फ गिरने का पता लगते ही बड़ी संख्या मंे पर्यटकों ने मसूरी की ओर रूख कर लिया व लाल टिब्बा, कंपनी बाग सहित बुरांसखंडा व धनोल्टी की ओर बड़ी संख्या मंे पर्यटकों के आने से क्षेत्र में खासी रौनक आ गई व पर्यटकों ने जमकर बर्फबारी का आनंद लिया। बर्फ पडने से उंचाई वाले क्षेत्रों में वाहन नहीं जा सके लेकिन बाद में सड़क से बर्फ साफ होने पर बड़ी संख्या में पर्यटक लाल टिब्बा में बर्फ देखने गये वहीं धनोल्टी व बुरांसखड़ा में भी पर्यटकों का तांता लगा रहा। बर्फ पड़ने के बाद कड़ाके की सर्दी होने से लोगों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर बर्फ पड़ने से व्यापारियों के चेहरे भी खिल गये। दिल्ली से आये पर्यटक सुखदेव सिंह ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उन्हें अचानक बर्फ देखने को मिलेगी। क्योंकि विगत दिन मौसम साफ था लेकिन जब सुबह उठे तो बर्फ देखकर पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। हरियाणा से आयी पर्यटक सुजाता ने बताया कि उन्होंने पहली बार बर्फ देखी है लेकिन पड़ते हुए नहीं देखी। वह बहुत खुश है लेकिन इस बात का गम है कि उन्होंने बर्फ पड़ते हुए नहीं देखी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनका सपना अचानक हकीकत मंे बदल गया है उसी तरह उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह बर्फ पड़ते हुए देखेंगी इस लिए वह एक दिन और रूक रही हैं।

पालिका ने बर्फबारी से होने वाली परेशानी से निपटने की तैयारी पूरी की।

मसूरी। पर्यटन नगरी में बर्फबारी से निपटने के लिए पालिका परिषद ने पूरी तैयारी कर ली है, जहां पालिका एक ओर शहर के मुख्य चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था कर रही है वहीं गरीबों के रैन बसेरों में कंबल आदि की व्यवस्था करने के साथ ही अन्य तैयारियां कर रही है।
नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि मसूरी में बर्फबारी होने के कारण किसी भी नागरिक को परेशानी नहीं होने दी जायेगी। इसके लिए पालिका की ओर से सारी व्यवस्थाएं की गई है तथा भारी हिमपात होने के चलते इससे निपटने की पूरी तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि कड़ाके की सर्दी से निपटने के लिए पालिका परिषद की ओर से शहर के 36 स्थानों व चौक चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। और हर रोज लोग इसका लाभ ले रहे हैं व देर रात तक अलाव सेंक रहे हैं वहीं पर्यटक भी इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। वहीं पालिका के रैन बसेरों में रहने वालों के लिए ठंड से बचाव करने के लिए कंबलों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि अगर शहर में भारी बर्फबारी होती है तो इससे निपटने के लिए पालिका ने पूरी तैयारी कर रखी है पालिका ने अपनी जेसीबी को तैयार रहने के निर्देश दिए है वहीं प्राइवेट जेसीबी ऑपरेटरों से भी बात कर रखी है ताकि बर्फबारी में सड़के बंद न हो सके व लोगों को परेशानियांे से न जूझना पडे। वहीं पालिका ने बर्फ पड़ने के बाद पाले की फिसलन से निपटने के लिए भी व्यवस्था कर दी है जिसके तहत ऐसे स्थानों को चयनित कर लिया गया है जहां पर पाले में अधिक फिसलन होती है ऐसे स्थानों पर चूने को छिड़कने की व्यवस्था की गई है। ताकि पाले में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

ब्रैकिंग : बेकाबू हुआ कोरोना, आज मिले 2915 कोरोना संक्रमित, 3 की मौत

0

देहरादून, आज प्रदेश में कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है, तो वहीं नए केसों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है। आज राज्य में कोरोना के 2915 नए केस मिले है जबकि 1335 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को रवाना हुए है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 8018 हो गई है।

कोरोना बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 1361, हरिद्वार में 259, नैनीताल में 374, उधम सिंह नगर में 217, पौड़ी में 131, अल्मोड़ा में 85, टिहरी में 63, चमोली में 27, पिथौरागढ़ में 70, बागेश्वर में 34, चंपावत में 119, रुद्रप्रयाग में 9, उत्तरकाशी में 1 नया केस मिला है, जबकि आज दून मेडिकल कालेज में एक संक्रमित ने दम तोड़ा है।

इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 357219 पहुंच गया है। जिसमें से अब तक 334700 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 7068 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं और 7433 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।