Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 1132

बड़ी खबर : शिक्षा विभाग में हुए तबादले निरस्त, आदेश हुये जारी

0

देहरादून, राज्य में विधान सभा चुनाव की तैयारी के बीच जुटी उत्तराखंड में सैकड़ों शिक्षकों के लिए बुरी खबर है। हाल ही में शिक्षा विभाग में हुए तबादले निरस्त कर दिए गए हैं। शासन के आदेश पर शिक्षा महानिदेशक ने सभी ट्रांसफर पर न केवल रोक लगाई, बल्कि रिलीव हुए शिक्षकों को मूल तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं।

इस ट्रांसफर के बाद नए जिले और स्कूल को रिलीव हुए शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। सरकार ने अधिसूचना जारी होने से ठीक पहले राज्य में करीब 600 से अधिक बेसिक, जूनियर और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के तबादले किए थे |

कोरोना की तीसरी लहर ने पकड़ी रफ्तार

0

24 घंटे में 2,47,417 नए मामले, 380 लोगों की मौत
नई दिल्ली ,। देश में कोरोना की तीसरी लहर का कहर तेजी से बढऩे लगा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या ढाई लाख के करीब पहुंचती नजर आई। वहीं इस दौरान लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। तीसरी लहर के कहर के कारण अब देश में सक्रीमय मामलों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 11 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में तीसरी लहर ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है और पिछले छह दिनों में संक्रमितों की संख्या में 150 फीसदी इजाफा हो चुका है। बुधवार को देश भर में कुल 2,47,417 नए केस मिले हैं वहीं इस दौरान 84,825 लोग संक्रमणमुक्त होकर स्वस्थ भी हुए हैं, जबकि इस दौरान 380 लोगों की मौत भी दर्ज की गई और पिछले चार दिनों में कुल 1280 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। एक दिन में हुई मौतों में से 176 मौतों के आंकड़े अकेले केरल में दर्ज की गई। इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 11,17,531 हो गई है, जो कुल मामलों का 3.08 प्रतिशत है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 13.11 फीसदी से ज्यादा हो गया है। वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट भी 10 फीसदी के पार बना हुआ है। यही नहीं रिकवरी रेट जो पिछले महीने ही 98 फीसदी के पार था, वह अब घटते हुए 95.59 प्रतिशत ही रह गया है।
पांच राज्यों में कोरोना की तेज रफ्तार
देश के पांच राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 46,723 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 27,561 मामले, वहीं तीसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल में 22,155 केस, कर्नाटक में 21,390 और तमिलनाडु में 17,934 मरीज मिले हैं। देश के कुल 54.87 फीसदी मरीज केवल इन पांच राज्यों से आए हैं। वहीं महाराष्ट्र से अकेले 18.88 फीसदी मामले सामने आए हैं।
टीकाकरण 154 करोड़ के पार
मंत्रालय के अनुसार राहत की बात यह है कि देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज है और अब तक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 154.61 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि टीका लगवाने वाले लोगों की स्थिति संक्रमण के बाद भी ज्यादा गंभीर नहीं हो रही है। ऐसे में अब भी बचाव के साथ टीका ही कोरोना संकट से निपटने का सबसे कारगर उपाय है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 157.36 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 15.75 करोड़ से ज़्यादा डोज उपलब्ध है।
युवाओं में हुआ 3 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण
देश में तीन जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण सफल साबित हो रहा है। महज 10 दिनों में देश के अंदर 3 करोड़ से ज्यादा किशोरों को कोरोना टीका दिया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी दी। देश में इसी साल 3 जनवरी से ही युवाओं का टीकाकरण शुरू हुआ है। इसके लिए एक जनवरी से पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की गई थी। फिलहाल 15 से 18 साल के किशोरों को ही कोरोना वैक्सीन लगवाने की मंजूरी मिली है। देश में युवाओं को भारत बायोटेक की बनाई कोवैक्सीन ही दी जा रही है।
ओमिक्रॉन के केस 5,400 के पार
इस बीच देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के केसों की संख्या तेजी से बढ़त हुए 5,488 हो गई है। फिलहाल ओमिक्रॉन से संक्रमित 2,162 लोग रिकवर हो चुके हैं। ओमिक्रॉन के अब तक सबसे ज्यादा 1,367 केस महाराष्ट्र में मिले हैं। हालांकि अब दूसरे नंबर पर दिल्ली की बजाय राजस्थान है, जहां ओमिक्रॉन के अब तक 792 केस मिल चुके हैं। इसके अलावा दिल्ली में 549 केस हैं। 486 केसों के साथ केरल चौथे नंबर पर है, जबकि 479 केसों के साथ कर्नाटक पांचवें नंबर पर है।

ट्रेन हादसा : बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतरी, 5 लोगों की मौत

0

कोलकाता, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मैनपुरी में बीकनेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है। इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है जबकि 45 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया। खबरों के मुताबिक गाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, जिसमें चार बोगियों को ज्यादा नुकसान हुआ है। इनमें से एक डिब्बा पानी में भी उतर गया है, जिसमें से फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह गाड़ी बिहार के पटना से असम के गुवाहाटी जा रही थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर जिला प्रशासन समेत आला अधिकारी पहुंच गए। इसके अलावा एडीआरएम भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। रेलवे ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 8134054999 जारी किए। रेलवे ने इस घटना को लेकर उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया गया है। इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात कर जानकारी ली।
रेस्क्यू ऑपरेश लगातार तेज होता जा रहा है। 30 से ज्यादा एंबुलेंस मौके के लिए रवाना हो ही चुकी हैं। NDRF की टीम भी हादसे वाले स्थान पर पहुंचने वाली है। शुरूआती दौर की खबरों के मुताबिक तकरीबन 12 सौ लोग इस ट्रेन में सवार थे। इनमें से 700 के करीब यात्री राजस्थान से ट्रेन में सवार हुए थे। जो यात्री हादसे वाले स्थान पर फंसे हुए हैं, उनको गंतव्य पर पहुंचाने के लिए रेलवे एक रेस्क्यू ट्रेन चलाई है। करीब 40 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताई संवेदना
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। पीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की।

 

पेंशनरों के खाते में जल्‍द क्रेडिट होंगे इस भत्‍ते के हजारों रुपये, सरकार ने किया ऐलान

0

नई दिल्‍ली, । 2022 में पेंशनर्स के लिए खुशखबरी आ रही है। सरकार ने उनकी बढ़ी महंगाई राहत (Dearness Relief, DR) को उनके पेंशन खाते में क्रेडिट करने की मंजूरी दे दी है।

इससे करोड़ों पेंशनर्स को फायदा होगा। सरकार ने बैंकों से कहा है कि जिन पेंशनर्स की महंगाई राहत में जो भी बढ़ोतरी की गई है, उन्‍हें उसके मुताबिक पेंशन कैलकुलेट कर देना शुरू कर दें। बैंकों को संबंधित डिपार्टमेंट के आदेश का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।

सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस के सीनियर अकाउंट्स अफसर सतीश कुमार गर्ग के मुताबिक बैंकों को जल्‍द से जल्‍द Central Civil Pensioners, Freedom fighters (SSS Yojana), Justices of the Supreme Court, Members of Parliament और दूसरे पेंशनरों को रकम जारी करनी है। इसमें वह बढ़ोतरी शामिल होगी, जो उनके विभागों ने लगाई है। इस बारे में वे विभाग पहले ही आदेश जारी कर चुके हैं। अगर पेंशन ड्राइंग बैंक को आदेश नहीं मिला है तो वह उनके पोर्टल पर इसकी जानकारी ले सकता है।

इन विभागों ने दिया आदेश

Department of Pension and Pensioners’ Welfare (DoPPW)

Freedom Fighters & Rehabilitation (FFR) Division, Ministry of Home Affairs

Department of Justice

Ministry of Civil Aviation & Tourism

Department of Public Enterprises

बता दें कि सरकार ने फ्रीडम फाइटर्स की महंगाई राहत (Dearness Relief, DR) में पहले ही इजाफा किया है। 1 जुलाई 2021 से स्वतंत्रता सेनानी पेंशनभोगियों को मंहगाई राहत की संशोधित दरें लागू की गई हैं। उनकी पेंशन 3000 रुपये से 9000 रुपये तक बढ़ाई गई है। गृह मंत्रालय ने 28 जुलाई 2021 को निर्देश दिया था, जो स्वतंत्रता सेनानी को 1 जुलाई 2021 से 29% महंगाई राहत देने के संबंध में है।

पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, PM की अहम बातें

0

देश में ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को देश से सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। सभी मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है।

बैठक में पीएम मोदी की अहम बातें

ओमिक्रॉन को लेकर पहले जो संशय की स्थिति थी, वो अब धीरे-धीरे साफ हो रही है। पहले जो वैरिएंट थे, उनकी अपेक्षा में कई गुना अधिक तेज़ी से ओमिक्रोन वैरिएंट सामान्य जन को संक्रमित कर रहा है।
पिछले वेरिएंट की तुलना में ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है,ये अधिक ट्रांसमिसिबल है। हमारे स्वास्थ्य विशेषज्ञ स्थिति का आकलन कर रहे हैं। स्पष्ट है कि हमें सतर्क रहना है।
सौ साल की सबसे बड़ी महामारी से भारत की लड़ाई अब तीसरे साल में प्रवेश कर चुकी है। मेहनत हमारा एकमात्र पथ है और विजय एकमात्र विकल्प है। हम 130 करोड़ भारतीय अपने प्रयासों से कोरोना से जीतकर ज़रुर निकलेंगे।

आज भारत लगभग 92 प्रतिशत वयस्क जनसंख्या को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ दे चुका है। देश दूसरी डोज़ की कवरेज में भी 70 प्रतिशत के आसपास पहुंच चुका है। 10 दिन के अंदर ही भारत ने लगभग 3 करोड़ किशोरों का भी टीकाकरण कर दिया है।
आज राज्यों के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है। फ्रंटलाइन वर्कर्स और वरिष्ठ नागरिकों को ‘प्रीकॉशन डोज़’ जितनी ज़ल्द लगेगी, उतना ही हमारे हेल्थ केयर सिस्टम का सामर्थ्य बढ़ेगा। शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए हर घर दस्तक अभियान को हमें और तेज़ करना है।

सामान्य लोगों की आजीविका, आर्थिक गतिविधियों को कम से कम नुकसान हो, अर्थव्यवस्था की गति बनी रहे, कोई भी रणनीति बनाते समय इसका ध्यान रखना बहुत आवश्यक है। इसलिए लोकल containment पर ज्यादा फोकस करना बेहतर होगा।
10 दिन के भीतर ही भारत अपने लगभग 3 करोड़ किशोरों का भी टीकाकरण कर चुका है। ये भारत के सामर्थ्य को दिखाता है, इस चुनौती से निपटने की हमारी तैयारी को दिखाता है।

पहले केंद्र और राज्य सरकारों ने जिस तरह pre-emptive, pro-active और collective approach अपनाई है, वही इस समय भी जीत का मंत्र है। कोरोना संक्रमण को हम जितना सीमित रख पाएंगे, परेशानी उतनी ही कम होंगी।
हमें सतर्क रहना है, सावधान रहना है लेकिन Panic की स्थिति ना आए, इसका भी ध्यान रखना है। हमें ये देखना होगा कि त्योहारों के इस मौसम में लोगों की और प्रशासन की एलर्टनेस कहीं से भी कम नहीं पड़े।

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,47,417 नए मामले आए और 84,825 रिकवरी हुईं। सक्रिय मामलों की संख्या 11,17,531 है। देश में गुरुवार को बुधवार की तुलना में 52,697 ज़्यादा मामले आए हैं।

वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी गिरफ्तार, समुदाय विशेष के खिलाफ दिया था भड़काऊ भाषण

0

हरिद्वार,अपनी पुस्तक विमोचन के दौरान भड़काऊ भाषण मामले में शिया वक्फ बोर्ड यूपी के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को हरिद्वार पुलिस ने उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के नारसन सीमा से बृहस्पतिवार शाम गिरफ्तार कर लिया है। वसीम रिजवी को शहर कोतवाली लाकर घंटों तक पूछताछ की गई।
12 नवंबर को हरिद्वार प्रेस क्लब में वमीम रिजवी ऊर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी अपनी पुस्तक का विमोचन किया था। विमोचन कार्यक्रम में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने समुदाय विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण का प्रयोग किया था। इस मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन में धर्म संसद हुई थी। इसमें भी वसीम रिजवी द्वारा भड़काऊ भाषण दिया गया था।

वीडियो वायरल होने के बाद ज्वालापुर निवासी गुलबहार खां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने वसीम रिजवी को नोटिस भी तामील कराया था। बृहस्पतिवार की देर शाम हरिद्वार पुलिस ने वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को नारसन सीमा से गिरफ्तार कर लिया। वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को पुलिस गिरफ्तार कर शहर कोतवाली हरिद्वार लेकर आ गई।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बंद कमरे में वसीम रिजवी से कई घंटों तक पूछताछ की। इसके बाद वसीम रिजवी को मेडिकल के लिए भेज दिया गया। डीआइजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने बताया कि वसीम रिजवी को गिरफ्तार किया गया है। मेडिकल कराने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

वसीम रिजवी ऊर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के साथ जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर एवं गाजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर के महंत स्वामी नरसिंहानंद गिरी भी उनके साथ मौजूद थे। भड़काऊ भाषण मुकदमे में स्वामी नरसिंहानंद गिरी भी नामजद हैं। लेकिन पुलिस ने सिर्फ वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की है। पुलिस के मुताबिक वसीम रिजवी और स्वामी नरसिंहानंद गिरी एक ही वाहन में हरिद्वार से बाहर जा रहे थे। डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल के मुताबिक कानूनी कारणों से स्वामी नरसिंहानंद गिरी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

टाइम लाइन धर्म संसद
– 17 से 19 दिसंबर तक हरिद्वार के खड़खडी स्थित वेद निकेतन में धर्म संसद का आयोजन।
– 22 दिसंबर को सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण का वीडियो वायरल
-22 दिसंबर को वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी के विरुद्ध कोतवाली हरिद्वार में धारा 153 ए आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
– 26 दिंसबर को पुलिस ने मुकदमे में संत धर्मदास और साध्वी अन्नपूूर्णा के खिलाफ भी केस दर्ज किया।
– 1 जनवरी को पहले से दर्ज मुकदमे में यतिनरसिंहानंद और सागर सिंधु महाराज के नाम बढ़ाए गए।
– 2 जनवरी 2022 को शहर कोतवाली में वसीम नारायण रिजवी के खिलाफ दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ। जिसमें नौ अन्य लोगों के नाम भी तहरीर में लिखे हुए थे।
– दो जनवरी को डीजीपी अशोक कुमार ने एसआईटी का गठन किया।
– पांच जनवरी को संतों ने प्रतिकार सभा करने की घोषणा की।
– 10 जनवरी को स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने कपिल सिब्बल पर निशाना साधा।

भाजपा का शासन और कांग्रेस का कुशासन जनता नहीं भूल सकती है : निशंक

0

देहरादून, पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आज देहरादून से हल्द्वानी में आयोजित वर्चुअल पत्रकार वार्ता संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के ‘अबकी बार 60 पार’ की अपील पर मुहर लगाने वाली है । मौसम खराब होने के कारण वहाँ नहीं पहुँच पाने पर खेद जताने के बाद उन्होने विश्वास जताया कि लोग भाजपा द्धारा राज्य बनाने के लिए किए संघर्ष और उनकी पार्टी की सरकारों के विकास कार्यों को नहीं भूले हैं और न ही कॉंग्रेस पार्टी की राज्य निर्माण विरोधी सोच और उनकी सरकारों के कुशासन को ।

देहरादून में बलबीर रोड स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय से वर्चुअली पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि राज्य निर्माण को लेकर भाजपा की भावना और प्रयास तभी से स्पष्ट नज़र आते हैं जब अविभाजित उत्तरप्रदेश के कार्यकाल में ही पार्टी ने उत्तरांचल को अलग प्रदेश संग़ठन का दर्जा दे दिया था ।

वहीं कॉंग्रेस को शर्म आनी चाहिए, जिन्होने हमेशा पृथक राज्य का विरोध किया । उत्तराखंड के सच्चे सपूत तो अटल जी थे जिन्होने राज्य की जनता के सम्मान में न केवल अलग राज्य की दशकों पुरानी मांग को पूरा किया साथ ही उसके विकास के लिए विशेष पैकेज भी दिया । कॉंग्रेस की सरकारों ने तो सूबे के लिए न कोई विकास का कार्य किया अपितु विशेष राज्य की सौगात को भी मनमोहन सरकार में तय अविधि से पहले ही वापिस ले लिया । अपने मुख्यमंत्री काल के अनुभवों को याद करते हुए उन्होने कहा कि 100-200 करोड़ की योजनाओं के लिए भी उन्हे केंद्र की कॉंग्रेस सरकार के सामने गिड्गिड़ाना पड़ता था । वहीं आज मोदी सरकार ने 1 लाख करोड़ के कार्य राज्य में करवाए हैं, हाल में ही हल्द्वानी में लगभग 17.50 हज़ार करोड़ और देहरादून में 18.50 हज़ार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण इसकी एक बानगी है ।वहीं हल्द्वानी के लिए ही 2000 करोड़ के विकास योजनाओं को स्वीकृति दी, इतनी स्वीकृति तो कॉंग्रेस की सरकारों ने समूचे राज्य के लिए भी कभी नहीं दी होगी । आज बड़ी बेशर्मी से सैनिक प्रेमी होने का स्वांग रच रहे हैं वहीं दिवंगत जनरल रावत को सड़क का गुंडा कहने वाले, सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगकर भारतीय सेना के शौर्य का अपमान करने वाले, कश्मीर में हमारे जवानों को बलात्कारी कहने वाले इनकी पार्टी में खुलेआम बड़े बड़े पदों पर बैठे हैं ।

पीएम मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश की भाजपा सरकार द्धारा किए विकास कार्यों से राज्य अब उस मुकाम की और है जब वर्ष 2025 में राज्य रजत जयंती आते आते देश में उत्तराखंड का दशक होगा । केंद्र ने अटल आयुष्मान से देश में गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता की तो प्रदेश सरकार ने उसे प्रत्येक राज्यवासी तक उसे पहुंचा दिया । चाहे उज्ज्वला से माँ बहनों को धुएँ से निजात दिलाने की बात हो या किसान सम्मान और श्रमिक कार्ड से प्रदेशवासियों का स्वाभिमान दिलाने की बात हो या फिर हर घर बिजली और हर नल पानी की बात हो ।विकास के सभी मोर्चों पर प्रदेश की भाजपा सरकार ने बेहतर कार्य किया है । उत्तराखंड की जनता देशभक्त है और वह नहीं भूल सकती कि उसके एक वोट से आज़ादी के समय से कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग पूरी हुई, एक वोट से पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक हुई, एक वोट से सैकड़ों वर्ष पुरानी राष्ट्रीय स्वाभिमान से जुड़ी श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की मांग पूरी हुई, एक वोट से तीन तलाक पर रोक लगी और मुस्लिम बहिनों को न्याय मिला । ऐसा और भी बहुत कुछ है जिससे साबित होता है मोदी जी ने और उनके मार्गदर्शन में चल रही प्रदेश की भाजपा सरकार ने जो कहा था वो किया है और अब जो कह रही है उसे भी अवश्य पूरा करेगी ।

इस अवसर पर पूर्व सीएम निशंक के साथ प्रदेश कार्यालय से पार्टी प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार एवं राजेन्द्र भण्डारी , पुनीत मित्तल, कौस्तुभानन्द जोशी, अजीत नेगी आदि पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

ब्रैकिंग : कोराना की राज्य में रफ्तार तेज, आज 3005 संक्रमित, दून में 1224 मामले

0

देहरादून, उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण ने रफ़्तार तेज कर दी । गुरुवार को राज्‍य में 3005 नए मामले आए। इनमे सबसे ज्‍यादा 1224 मामले देहरादून से मिले। वहीं राज्‍य में 977 स्‍वस्‍थ हुए जबकि दो की मौत हुई। सबसे ज्‍यादा 1224 मामले देहरादून, 431 नैनीताल, 426 हरिद्वार, 399 ऊधम सिंह नगर, 106 पौड़ी, 103 अल्‍मोड़ा, 71 चमोली, 59 मामले बागेश्‍वर से आए। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत 152 कोरोना संक्रमित मामले आए हैं। विधायक के पुत्र और सिविल अस्पताल रुड़की के रेडियोलाजिस्ट में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित मरीजों में 23 मरीज आइआइटी रुड़की के हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की के एक प्रवक्ता भी कोरोना संक्रमित आए हैं, हरिद्वार के रुड़की में भी कोरोना संक्रमण कहर पुलिसकर्मियों को भी चपेट में ले रहा है। मंगलौर कोतवाली के एक दारोगा में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह चुनाव ड्यूटी के लिए फोर्स लेने बाहर गए थे। मंगलौर कोतवाली इंस्पेक्टर पहले ही कोरोना संक्रमित आ चुके हैं। इसके अलावा भगवानपुर थाने में तैनात दो दारोगा और एक कांस्टेबल भी कोरोना संक्रमित आए हैं। भगवानपुर थानाध्यक्ष पहले ही कोरोना संक्रमित आ चुके हैं। वहीं कोतवाली रुड़की में तैनात एक पुलिसकर्मी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

20 से 40 आयु वर्ग के लोग ज्यादा आ रहे संक्रमण की चपेट में

राज्य में कोरोना के पिछले आठ-दस दिन में मैदान से लेकर पहाड़ तक जिस तरह से संक्रमण का ग्राफ बढ़ा है, वह बेहद चिंतनीय है। आम और खास, संक्रमण के खतरे से कोई भी अछूता नहीं है। राहत इस बात की है कि दस साल से कम उम्र के बच्चों पर फिलवक्त वायरस का ज्यादा असर नहीं दिख रहा है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़े बताते हैं कि बीती एक जनवरी से 11 जनवरी तक शून्य से नौ साल के 175 बच्चे ही कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 20 से 29 आयुवर्ग के 3084 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसी तरह 30 से 39 आयु वर्ग के भी 2354 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं

80 साल से अधिक उम्र को लोग को भी वायरस अपनी चपेट में ले रहा है पर कम संख्या में। इस आयु वर्ग के 65 लोग इस दौरान संक्रमित मिले हैं। कुल मिलाकर कोरोना की तीसरी लहर हर उम्र के व्यक्ति पर भारी पड़ती दिख रही है। दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना का मानना है कि युवा पीढ़ी घर से बाहर ज्यादा निकल रही है। इसलिए उनके दूसरों के संपर्क में आने की संभावना ज्यादा रहती है। उस पर बहुत से लोग अब भी मास्क नहीं लगा रहे हैं, या शारीरिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं।

गांधी अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डा. प्रवीण पंवार के अनुसार, युवा आबादी अनजाने में कोरोना संक्रमण की संवाहक बनी हुई है। इस आयु सीमा के कई लोग एसिम्टोमैटिक हैं या उन्हें कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं। पर इससे बच्चों और कमजोर, बुजुर्ग व बीमार व्यक्ति को स्लिपओवर का खतरा सबसे अधिक रहता है। ऐसे में पूरी एहतियात बरतें और शारीरिक दूरी का पालन हर हाल में करें।

जगदीश पाहवा बने राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के उपाध्यक्ष

0

हरिद्वार 13 जनवरी (कुलभूषण )राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के महासचिव सुरेन्द्र जुनेजा ने नगर के जाने माने समाज सेवी पूर्व नगर पालिका सभासद जगदीश लाल पाहवा को महासभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस मौके पर जगदीश लाल पाहवा ने लोहडी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन ने उन पर जो विश्वास जताते हुए जिम्मेदारी दी है उस पर वह खरा उतरने का हर संभाव प्रयास करते हुए समाज को गौरवशाली इतिहास को आगे बढाने व समाजहीत में आगे जनसेवा के कार्यो को समाज के लोगो के साथ मिलकर आगे बढाने का काम करेगें। उन्होने कहा कि वह संगठन के संरक्षक पदमश्री विजय चोपडा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता सहित सभी पद्वाधिकारियो का आभार व्यक्त करते है।
इस मौके पर नगर के जाने माने समाज सेवी अविनाश चन्द्र ओहरी जगदीश विरमानी डा महेन्द्र आहुजा राकेश मल्होत्रा सहित विभिन्न लोगो ने जगदीश लाल पाहवा को बधाई देते हुए उनको मिली जिम्मेदारी पर हर्ष व्यक्त करते हुुए कहा कि इससे हरिद्वार नगर का गौरव बढा है। जगदीश लाल पाहवा विभिन्न सामाजिक संस्थाओ के माध्यम से समाजसेवा सेवा के क्षेत्र में लम्बे समय से जुडे है।

एचईसी इंस्टीटयुशन ने मनाया लोहडी पर्व मनाया

हरिद्वार 13 जनवरी (कुलभूषण) एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में लोहडी पर्व‘ बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाा। छात्र-छात्राओं द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों व शिक्षकगणों का मुंगफली, रेवडी आदि वितरित की गयी। संस्थान के चेयरमैन संदीप चैधरी ने सभी को लोहडी पर्व की हार्दिक शुभकाॅमनायें दी।
इस अवसर पर डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा डा0 मौसमी गोयल डा0 तृप्ति अग्रवाल दीपशिखा रश्मि सक्सेना उमराव सिंह शिखा सूरी वर्णिका नागर दीपाली अग्रवाल वैभव ललित जोशी रितु मोदी गरीमा चूघ राहुल शर्मा गौरव भूषण शिवानी उनियाल प्रिया वर्मा पूजा वर्मा समीक्षा व छात्र छात्राएं आदि उपस्थित थे।

सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन

हरिद्वार 13 जनवरी ( कुलभूषण )उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी के निर्देशन में गुरुकुल परिसर हरिद्वार द्वारा भारतीय राष्ट्रीय चिकित्सा प्रणाली आयोग भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत कल मकर संक्रांति 14 जनवरी को सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में कोविड प्रोटोकॉल गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किया जा रहा है। साथ ही परिसर के आयुर्वेदिक चिकित्सालय मैं जन सामान्य की सुविधा के लिए एवं कोविड महामारी से बचाव हेतु कोविड .19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का भी संचालन किया जा रहा है। साथ ही लोगों की सुविधा के लिए आर०टी०पी०सी०आर० तथा कोविड एंटीजन टेस्टिंग सुविधा भी उपलब्ध है स्थानीय क्षेत्र वासियों से परि सर निदेशक प्रोफ़ेसर पंकज शर्मा एवं शैक्षणिक अधीक्षक प्रोफ़ेसर बालकृष्ण पवांर ने आवाहन किया कि गुरुकुल परिसर द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा कर अपने एवं समाज को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाएं। तथा आयुर्वेदिक जीवन शैली खानपान एवं औषधियों के माध्यम से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर अपने को संपूर्ण स्वस्थ बनाएं।

मकर संक्रांति के दिन मनाया जाता है पौड़ी गढ़वाल गिंदी का मेला रेखा

हरिद्वार 13 जनवरी (कुलभूषण ) मानव अधिकार संरक्षण समिति की कनखल नगर अध्यक्षा रेखा नेगी ने उत्तराखंड में मकर सक्रांति के दिन गिंदी के मेले की जानकारी दीद्य उन्होने बताया कि हर साल मकर संक्रांति के दिन पौड़ी गढवाल जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के थल नदी और डाडामंडी में गिंदी का मेला लगता है मकर संक्रांति के दिन यहां रग्बी जैसा खेल खेला जाता हैए जिसको व्यास की चपटी चमड़े की गेंद से खेला जाता हैए छीना.झपटी में जो पक्ष ताकतवर होता है वह खेल जीत लेता है
उन्होने इस मेले की बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि डाडामंडी मेले की शुरुआत बौंठा गांव के छवाण राम तिवाड़ी ने सन् 1877 में की थीद्य पेशे से कारोबारी छवाण राम की तीन पत्नियों में से एक का मायका डबरालस्यूं में थाद्य यह गांव छल नदी गिंदी से ज्यादा दूर नहीं था वह हर साल थल नदी गिंदी मेला जाया करती थीं एक बाक छवाण राम का मन भी हुआ कि गिंदी मेला देखा जाए क्योंकि उनकी पत्नी मेले की बहुत तारीफ किया करती थीं इसी बहाने उन्हें अपने मायके वालों से मिलने का मौका भी मिल जाया करता था छवाण राम तिवाड़ी थल नदी गिंदी मेला देखकर बहुत प्रभावित हुए और अगले ही मकर संक्रांति को अपने यहां डाडामंडी में गिंदी मेले का आय़ोजन करवाया तब से ही यह मेला किया जाता रहा है अब यह मेला विभिन्न क्षेत्रों में लगाया जाता है

 

ऋषिकुल आयुवेंद कालेज सेन्टर पर लगायी जा रही है कोविड 19 प्रीकाशॅन डोज

हरिद्वार 13 जनवरी (कुलभूषण) मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कुमार खगेन्द्र सिंह के मुख्य संयोजन एवं नगरीय क्षेत्र हरिद्वार वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में फ्रंटलाइन वर्कर्स हेल्थ वर्कर्सए वरिष्ठ नागरिकों विधानसभा चुनाव में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों को ऋषिकुल कोविड.19 वैक्सीनेशन जम्बो साइट्स पर कोविड.19 की प्रीकॉशन डोज लगाने का अभियान से चल रहा है। इसी अभियान के तहत जिन लाभार्थियों को कोविड.19 वैक्सीन की द्वितीय डोज लगवाए हुए नौ महीने पूर्ण हो चुके हैं ऐसे सभी लाभार्थियों को कोविड.19 वैक्सीन हजारों की संख्या में रोजाना लगाई जा रही है गुरूवार को डी0आई0जी0ध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 योगेन्द्र सिंह रावत ने भी ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय की जम्बो वैक्सीनेशन साइट पर कोविड.19 वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लगवाई। ऋषिकुल जम्बो साइट्स में प्रीकॉशन डोज के साथ साथ 15 से 18 आयु वर्गए 18 से अधिक आयु वर्ग के कोविड.19 वैक्सीन से वंचित लाभार्थियों को भी कोविड.19 वैक्सीन हर समय ;24ग्7द्ध लगातार लगाई जा रही हैए साथ ही साथ किसी भी क्षेत्र अथवा विभाग से मांग अनुसार वैक्सीनेशन की रेड क्रॉस मोबाइल टीमों द्वारा मौकों पर ही भेजकर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है तथा चलने फिरने में असमर्थ कोविड.19 वैक्सीन से वंचित लाभार्थी को घर पर ही वैक्सीन लगाने का कार्य रेड क्रॉस की टीम द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है।

ब्रेकिंग : हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव

0

देहरादून, उत्तराखंड बोर्ड के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। शिक्षा विभाग ने प्री बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। अब प्रदेश के विद्यालयों में हाईस्कूल और इंटर की प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी के अंतिम सप्ताह के बदले फरवरी प्रथम सप्ताह में कराई जाएंगी। जिसके आदेश विद्यालयी शिक्षा महानिदेशालय ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिए है।

आदेश में लिखा है कि शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में प्रीबोर्ड परीक्षा फरवरी, 2022 के प्रथम सप्ताह में आयोजित किये जाने हेतु संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यो / प्रधानाध्यापकों निर्देशित करना सुनिश्चत करें। इसके साथ ही आदेश में लिखा है कि प्री-बोर्ड परीक्षाफल घोषित होने के बाद सम्बन्धित विषयाध्यापक द्वारा कमजोर छात्र-छात्राओं का उपचारात्मक शिक्षण का कार्य परिषदीय परीक्षा के निर्धारित कार्यक्रम से पूर्व तक किया जायेगा |

देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सती ने आदेश जारी कर कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त शिक्षक विगत वर्षों के हाईस्कूल और इंटर के परिषदीय परीक्षाओं के प्रशनपत्रों का संज्ञान लें और अपने-अपने विद्यालय में आदर्श माडल प्रश्नपत्र तैयार करें। इन्हें बोर्ड के विद्यार्थियों से हल कराएं, ताकि बच्चे आगामी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें।