Saturday, April 27, 2024
HomeUncategorizedविवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने से स्वयं ऊंचा उठेंगे डॉ चिन्मय

विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने से स्वयं ऊंचा उठेंगे डॉ चिन्मय

हरिद्वार 12 जनवरी (कुलभूषण) देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं शांतिकुंज परिवार ने राष्ट्रीय युवा दिवस उत्साह के साथ वर्चुअल मनाया।
इस मौके पर अपने वर्चुअल संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉण् प्रणव पण्ड्या ने कहा कि युवा सम्राट स्वामी विवेकानंद युवाओं को आदर्श जीवन के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करते रहे हैं। वे सकारात्मक विचार के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के बीच मना रहे युवा दिवस के मौके पर स्वामीजी के किसी एक आदर्श को जीवन अपनाने के लिए संकिल्पत हों और लोभ मोह अहंकार के बंधनों से आजादी के लिए अपना कदम बढ़ायें। डॉण् पण्ड्या ने कहा कि स्वामीजी जो कहतेए उसे जीवन में समर्पण व पारदर्शिता के साथ अपनाते रहे। यही कारण था कि उन्होंने बड़े से बड़ा कार्य सम्पन्न कर पाये। ऑनलाइन दिये अपने संदेश में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉण् चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने से स्वयं ऊँचा उठेंगे और दूसरों का भी मार्ग प्रशस्त कर पायेंगे। आज ऐसे प्रतिभावान व कर्मठ युवाओं की जरूरत है जो निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र के विकास के लिए कार्य कर सकें। कार्यक्रम का संचालन युवा प्रकोष्ठ समन्वयक केदार प्रसाद दुबे ने किया।

 

खिलाड़ियों के लिए मानसिक रूप से चुस्त दुरुस्त रहना जरूरी चौहान

हरिद्वार 12 जनवरी (कुलभूषण) खेल सिर्फ मैदान पर खेलने का ही नाम नही है। और न ही सिर्फ फुर्ती और ताकत का प्रदर्शन है। मैदान के अलावा खेल एक जगह और खेला जाता है। वह है इंसान का दिमाग। मैदान से पहले खेल दिमाग मे होता है। अगर कोई खिलाडी अपने दिमाग मे कई बार खेल जीत जाता है तो मैदान मे भी उसके जीतने की उम्मीद होती है। यानी खिलाडी की जीत मे साईकॉलजी की भूमिका प्रमुख होती है। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के एसोशियेट प्रोफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान ने एक प्रेरक व्याख्यान मे यह बात कही।

टीचर एसोशिसन ऑफ फिजिकल ऐजूकेशनए कोलाहपुर ;महाराष्ट्रद्ध द्वारा ऑन.लाईन आयोजित 12.13 जनवरीए 2022 को दिवसीय कार्यशाला के उदघाटन सत्र मे खिलाडियों के प्रशिक्षण शिविर मे खिलाडी जीवन मे साईकॉलजी का महत्व विषय पर बोल रहे थे। उन्होने कहॉ कि खिलाडियों को मानसिक रूप से चुस्त दुरूस्त रहना जरूरी है। जिसके लिए शारीरिक रूप से फिट होना जितना जरूरी हैए उतना ही मानसिक तौर पर भी। वास्तव मे स्पोटर्स साईकॉलाजी खिलाडी को इसी परिप्रेक्ष्य मे तैयार करती है। स्पोटर्स साईकॉलोजी खिलाडी पर दो तरह से काम करती हैए एक रिसर्च के रूप मे खेल सुविधा विस्तार मे तथा दूसरी कोच के रूप में थेरेपीए काउंसिंलिंगए दिमागी अभ्यास और दवाओं के माध्यम से खिलाडी की मदद करता है। भारत मे खेल को ज्यादा पसंद किया जाता है। क्रिकेटए बैडमिंटनए टेनिस तो जैसे एक धर्म ही बन चुके है। खेल मनोचिकित्सक की जरूरत बढती जा रही है। अमेरिका तथा आस्टेलिया में खिलाडियों की मानसिक एवं शारीरिक स्थिति सुधार के लिए खेल मनोचिकित्सक को हायर किया जाता है।

इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षाविद्व मनोवैज्ञानिक खिलाडी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे प्रो0 सुधा चन्द्रा प्रो0 आर0पी0 सिंह प्रो0 जे0डी0 सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन चौधरी द्वारा किया गया।

विवेकानन्द जयन्ती पर ऑनलाइन बैठक का आयोजन

हरिद्वार 12 जनवरी (कुलभूषण) भारत विकास परिषद मंदाकनी शाखा हरिद्वार की आनलाईन बैठक स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर शाखा के अध्यक्ष आर0के0 गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक का संचालन विमल कुमार गर्ग ने किया। संस्था के संरक्षक इं0 मधुसूदन अग्रवाल ने कहा कि भारतीय ही नहीं दुनिया भर में स्वामी विवेकानंद का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता हैंद्य एक युगपुरुष जिन्होंने भारतीयों को भारतवासी होने पर गर्व करना सीखाया तथा समझाया कि क्यों भारतीय संस्कृति दुनियां से बढकर हैं सर्वश्रेष्ठ हैंद्य उनका जन्म 12 जनवरी सन् 1863 में कलकत्ता में हुआ था। उनके बचपन का नाम नरेन्द्रनाथ था वह बहुत धार्मिक और आध्यात्मिक व्यक्ति थे और अपने संस्कृत के ज्ञान के लिए लोकप्रिय थे। वास्तव में स्वामी विवेकानंद एक सच्चे गुरुभक्त भी थे क्योंकि तमाम प्रसिद्धि पाने के बाद भी उन्होंने सदैव अपने गुरु को याद रखा और रामकृष्ण मिशन की स्थापना करते हुए अपने गुरु का नाम रोशन किया।
शाखा के सचिव विमल कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुष सदियों में एक बार ही जन्म लेते हैं जो अपने जीवन के बाद भी लोगो को निरंतर प्रेरित करने का कार्य करते हैं। स्वामी विवेकानंद जीवन में कभी सत्य के मार्ग से हटे नही । अपने विचारों से उन्होंने पूरे विश्व को प्रभावित किया तथा भारत और हिंदुत्व का नाम रोशन करने का कार्य किया।
बैठक में प्रांतीय संयोजिका अन्नपूर्णा बंधुनी राजीव राय जे के शर्मा सुरेश चन्द्र गुप्ता डॉ मनीषा दीक्षित अंकुर गोयल डॉ मनुदेव बंधु गोपाल शर्मा आर्य प्रवीण वैदिक डॉ अतर सिंह प्रभात आर्य अजय दुर्गा आदि ने भाग लिया द्य

सोशल क्लब ने सर्दी से बचाव हेतु गर्म कपड़े बांटे

हरिद्वार 12 जनवरी (कुलभूषण ) एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स हरिद्वार के सोशल क्लब के छात्र छात्राओं द्वारा चण्डीघाट के निकट मलिन बस्तियों में गर्म कपडों का वितरण किया गया। संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा ने बताया कि संस्थान अपने क्लब के माध्यम से गरीब लोगों की सहायता एवं उनको शिक्षित करने के लिये कार्य करता है इसी क्रम में गरीब लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से संस्थान के सोशल क्लब के माध्यम से गर्म कपडो का वितरण किया गया। जिसमें ‘ क्लब‘ के छात्रों व शिक्षिकाओं ने भाग लिया।आयोजन में संस्थान की शिक्षिका अनु सिंह, शुभांग वालिया शिवानी उनियाल एवं आकाश गुनसारिया तरूण वोरा गार्गी वानी प्रियांशु शुभम प्रार्थना पुकार बबलु, अक्षय आशु स्वाति आदि छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments