Friday, March 29, 2024
HomeStatesUttarakhandकच्ची शराब बनाने की भट्टी पकड़ी

कच्ची शराब बनाने की भट्टी पकड़ी

रुड़की।  रायसी पुलिस ने प्रतापुर गांव के पास बाणगंगा में कुछ लोगों द्वारा कच्ची शराब निकालने की सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरणों सहित 40 लीटर कच्ची शराब और करीब तीन हजार लीटर लाहन को नष्ट किया। शराब बनाने वाले मौके से भाग निकले।
विधानसभा चुनाव की तारीख तय होने के बाद पुलिस अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। रायसी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रतापपुर गांव में बाणगंगा नदी में पटेर घास के बीच प्रतापपुर गांव के कुछ लोग बड़ी मात्रा में शराब निकाल रहे हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी ने टीम के साथ छापेमारी की। पुलिस ने देखा कि कुछ लोग बाणगंगा नदी किनारे भट्टी लगाकर बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब निकाल रहे हैं। पुलिस को आता देख शराब निकालने रहे लोग मौके से भाग निकले। इस दौरान पुलिस ने मौके से 40 लीटर कच्ची शराब के साथ दो भट्टियां और उपकरण बरामद किए। साथ ही प्लास्टिक और लोहे के ड्रामों में रखे करीब 3000 लीटर अवैध लाहन को नष्ट कर दिया। इस दौरान पुलिस टीम में कांस्टेबल अनिल कुमार, अवनेश राणा, अरविंद नौटियाल, पंकज मौजूद रहे। चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रतापुर निवासी चांदवीर, गुड्डू, सूरजमल और विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments