Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 1093

भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खिलाफ खोला मोर्चा

0

हरिद्वार, राज्य में विधान सभा चुनाव के लिए मतदान होमचुका है और हरिद्वार जिले की लक्सर विधानसभा सीट से विधायक और भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने मदन कौशिक पर गंभीर आरोप लगान के साथ ही पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाते हुए उन्हें निष्कासित करने की मांग की है। वहीं, मदन कौशिक ने आरोपों की जानकारी नहीं होने का हवाला देते हुए टिप्पणी से इन्कार कर दिया।

मतदान खत्म होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में लक्सर विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। उन्होंने अपने प्रत्याशियों को हराने के लिए लक्सर और हरिद्वार ग्रामीण सीट पर कुछ लोगों को प्रोत्साहित किया और पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ खड़ा किया, जिससे पार्टी प्रत्याशी चुनाव में जीत दर्ज न कर सके।

उन्होंने कहा कि कौशिक कभी भी पार्टी के वफादार नहीं हो सकते। उन्होंने इसकी जांच भी कराने की बात कही है। कहा कि इस बारे में वह पार्टी हाईकमान को लिखित शिकायत भी भेजेंगे। संजय गुप्ता का कहना है कि वह चाहते तो चुनाव के बीच में भी यह सबकुछ बोल सकते थे, लेकिन इससे पार्टी को नुकसान होता। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के कर्मठ सिपाही हैं, इसलिए अब चुनाव निपटने पर अपनी बात कही है।
वहीं, इस बारे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि संजय गुप्ता ने उनके ऊपर क्या आरोप लगाए हैं, यह उनकी जानकारी में नहीं है। विधायक संजय गुप्ता ने यह आरोप क्यों और किस लिए लगाए हैं, किसके कहने पर लगाए हैं, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इसलिए इस पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है।

उत्तराखण्ड़ में आज मिले 285 नये कोरोना संक्रमित, 7 मरीजों की हुई मौत

0

देहरादून। राज्य में कोरोना की रफ्तार कुछ कुंद तो हुई है, लेकिन कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या में कमी नहीं हो रही है। आज 285 लोग कोरोना के संक्रमित की पाए गए वहीं 7 संक्रमितों की मौत हुई । 1309 संक्रमित स्वस्थ हुए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 88966
वहीं उत्तराखंड मे 80695 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये।
अभी भी उत्तराखंड में 5217 केस एक्टिव।
आज उत्तराखंड में कोरोना के (285) मामले सामने आये।
देहरादून 86, हरिद्वार 22, पौड़ी 09, उतरकाशी 06, टिहरी 13, बागेश्वर 06, नैनीताल 18, अल्मोड़ा 34, पिथौरागढ़ 07, उधमसिंह नगर 21, रुद्रप्रयाग 05, चंपावत 08, चमोली 50,
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 07

 

ONGC का मुनाफा 7 गुना बढ़ा, शुद्ध लाभ 8,764 करोड़ रुपये रहा

0

नई दिल्ली, देश की नवरत्न कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। ओएनजीसी का मुनाफा लगभग सात गुना बढ़ गया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2021 में उसका शुद्ध लाभ 8,764 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,258 करोड़ रुपये के मुकाबले 596.7 प्रतिशत अधिक है। ओएनजीसी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल के लिए 75.73 अमेरिकी डॉलर मिले, जबकि 2020-21 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 43.20 डॉलर प्रति बैरल था।
इस तरह अक्टूबर-दिसंबर 2021 में गैस की कीमत बढ़कर 2.90 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले यह कीमत 1.79 डॉलर थी। कीमतों में यह उछाल उत्पादन में गिरावट की भरपाई से कहीं अधिक है। समीक्षाधीन अवधि में तेल उत्पादन 3.2 प्रतिशत गिरकर 54.5 लाख टन रहा, जबकि गैस उत्पादन 4.2 प्रतिशत कम होकर 5.5 अरब घन मीटर रहा।

ओएनजीसी ने कहा कि चालू वर्ष के दौरान मुख्य रूप से चक्रवात और कोविड महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों के चलते कच्चे तेल और गैस के उत्पादन में गिरावट आई। ओएनजीसी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान शुद्ध लाभ बढ़कर 31,446 करोड़ रुपये हो गया, जो अप्रैल-दिसंबर 2020 में 4,512 करोड़ रुपये था। इस अवधि में आय 61.5 प्रतिशत बढ़कर 75,849 करोड़ रुपये हो गई, साल दर साल आधार पर देखें तो ओएनजीसी ने अपने निवेशकों को 72.94 फीसदी का रिटर्न दिया है। रकम के हिसाब से 70.75 रुपए प्रति शेयर बढ़ोतरी हुई है।

फिलहाल, ओएनजीसी का मार्केट कैपिटल 2,11,663.20 करोड़ रुपए है। ओएनजीसी का ऑल टाइम हाई 174.80 रुपए है। इसी साल 31 जनवरी को ये भाव 174.80 रुपए है।

 

केंद्र सरकार के सभी पीएसयू (के डाइरेक्टर और सीमएडी का सेलेक्शन पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड करता है। लेकिन ओएनजीसी के नए सीएमडी को खोजने में यह भी विफल रहा है। ऐसे में अब सरकार ओएनजीसी के नए मुखिया की तलाश एक समिति के जरिये करेगी। पीईएसबी करीब आठ माह पहले ही देश की सबसे बड़ी पीएसयू की अगुवाई करने के लिए उपुयक्त उम्मीदवार का चयन करने में विफल रहा था।

नए मुखिया की तलाश एक समिति के जरिये

केंद्र सरकार के सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में ज्यादातर निदेशक मंडल स्तर के पदों पर नियुक्ति पीईएसबी की सिफारिशों के आधार पर की जाती है। लेकिन पीईएसबी ने पिछले साल जून में नौ उम्मीदवारों में से एक को भी ओएनजीसी की अगुवाई करने के उपयुक्त नहीं पाया था। इन नौ उम्मीदवारों में से दो कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे। पीईएसबी ने पांच जून, 2021 को इन उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद जारी नोटिस के जरिये यह जानकारी दी थी।
अब करीब आठ माह बाद ओएनजीसी के प्रमुख पद के चयन के लिए चार फरवरी को एक समिति का गठन किया है। एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है, ‘‘कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने ओएनजीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार की तलाश एक सर्च कम सेलेक्शन कमेटी के जरिए करने को मंजूरी दे दी है।’’ इस कमेटी में पीईएसबी के चेयरपर्सन, पेट्रोलियम सचिव और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के पूर्व चेयरमैन बी. अशोक शामिल होंगे। अशोक समिति में बाहरी विशेषज्ञ के रूप में शामिल रहेंगे।

एसीसी ने इस पद के लिए सशस्त्र बलों और अखिल भारतीय सेवाओं सहित केंद्र सरकार के अधिकारियों के नामों पर विचार करने को भी मंजूरी दी है। आमतौर पर पीईएसबी बोर्ड स्तर का कोई पद रिक्त होने से तीन महीने पहले संबंधित पद के लिए एक नाम की सिफारिश करता है। हालांकि, ओएनजीसी के मामले में पीईएसबी ने 31 मार्च, 2021 को शशि शंकर की सेवानिवृत्ति के बाद उम्मीदवारों की तलाश के लिए विज्ञापन निकाला था और साक्षात्कार लिया था।

चुनाव संपन्न होने के बाद चलने लगा कयासबाजी का दौर

0

मसूरी। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब कयास बाजी का दौर शुरू हो गया है। मुख्य राजनैतिक दल अपने प्रत्याशी की जीत तय मान रहे हैं जबकि अन्य दल इस बात का मंथन कर रहे हैं कि उनको कितना प्रतिशत वोट पड़ा होगा व आने वाले समय में पार्टी की स्थिति पर किस प्रकार का प्रभाव पडे़गा। गत दो सप्ताह से विधानसभा चुनावों को लेकर जो गहमा गहमी चुनावी कार्यालयों में थी आज वह कहीं नजर नहीं आयी। सभी चुनाव कार्यालयों में कोई गतिविधि नजर नहीं आयी। पार्टी के कार्यकर्ता भी 15 दिनों से रात दिन एक किए थे उन्होंने भी आराम किया। लेकिन शहर में चुनाव परिणामों को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है। हर चौक चौराहों पर लोग कयास लगाने लगे कि इस बार किस पार्टी की सरकार बन रही है और मसूरी से कौन बाजी मार रहा है। हालांकि सभी के भाग्य ईवीएम में कैद हो गये लेकिन अब इस पर चर्चा का दौर शुरू हो गया। जो लोग कांग्रेस के पक्षकार है वह कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्ति बता रहे है और जो भाजपा के पक्षकार है वह भाजपा प्रत्याशी की जीत को लेकर आशान्वित हैं। हर कार्यकर्ता अपने बूथ को सर्वश्रेष्ठ बता रहा है लेकिन इसका सही आंकलन 10 मार्च को परिणाम घोषित होने के बाद ही होगा। लेकिन चुनाव के बाद गहमागहमी खत्म होने से शहर में खाली पन सा लग रहा है, जो कार्यकर्ता दिनरात एक किए हुए था अब वह अपने अंदर खालीपन सा महसूस कर रहा है व चैन की सांस ले रहा है। अब प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गय हैं, इस पर जितनी चर्चा की जाय वह कम होगी लेकिन परिणाम आने के बाद ही सही तस्वीर सामने आयेगी। हालंाकि कांग्रेस व भाजपा अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर आशान्वित हैं। वहीं प्रदेश स्तर पर भी चर्चा का बाजार गर्म है। कुछ लोग इस बार के मतदान को परिवर्तन के रूप में देख रहे हैं व कुछ का मानना है कि भाजपा दुबारा आयेगी व प्रदेश में सरकार बनायेगी। कांग्रेस का पक्ष रखने वालों का कहना है कि प्रदेश में हर चुनाव में जनता सरकार बदलती है और इस बार मंहगाई, गैस के दाम व चुनावी घोषणा पत्र में किए गये वायदों के चलते जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है वहीं भाजपा के पक्षकार कहते हैं कि चुनाव में कोई भी लड़ रहा हो लेकिन मोदी फैक्टर ही जीत का मुख्य आधार होगा।

भगवान सिंह पंवार कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री नियुक्त

मसूरी। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने पूर्व छात्र नेता व समाजसेवी भगवान सिंह पंवार को उनकी कांग्रेस के प्रति निष्ठा को देखते हुए प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने एक विज्ञप्ति जारी कर भगवान सिंह पंवांर को कांग्रेस के प्रति निष्ठा एवं संगठन के प्रति रूचि को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया है। उन्होंने उम्मीद की है कि भगवान सिंह पंवार अपने दायित्वों का निर्वहन पार्टी हित में करते हुए सोनियां गांधी व राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस की गौरवशाली परंपरा को आगे बढाते हुए प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य करेंगें। वहीं भगवान सिंह पंवार ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व, व प्रदेश नेतृत्व का दायित्व देने के लिए आभार व्यक्त किया है व विश्वास दिलाया है कि वह पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करते रहेंगे।

सभासद गीता कुमाई ने मतदान करने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया

मसूरी। पालिका सभासद गीता कुमाई ने शहर वासियों से मतदान करने पर विशेष आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मतदान एक महादान होता है। तथा सही मतदान करके जहां एक ओर क्षेत्र के विकास के लिए एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुन कर अपनी अहम भूमिका सुनिश्चित करते हैं तो वहीं दूसरी ओर अपने क्षेत्र की जनता के लिए एक ऐसा मुखिया चुनते हैं जो उनके दुख सुख से जुड़ी प्रत्येक समस्या के लिए हर सम्भव प्रयास करता है। उन्होंने शहर की प्रबुद्ध व बुद्धिजीवी जनता पर विश्वास किया है कि उन्होंने बहुत सोच समझ कर मतदान किया होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कुछ खट्टे मीठे अनुभव भी हुए। बहुत कुछ सीखने को भी मिला। अब चुनावी प्रक्रिया संपन्न हो गई है और सभी ने अपना बहुमूल्य मत देकर इस प्रक्रिया को सफल बनाया है। जिसके लिए सभी का धन्यवाद करने के साथ साथ सभी से यह अपील भी करते हैं कि भविष्य में भी अधिक से अधिक संख्या में आकर लोक तंत्र के इस पर्व में प्रतिभाग करें। उन्होंने इस मौके पर धन्यवाद करते हैं हमारी प्यारी सी टीम, सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं मसूरी की सम्मानित जनता का जिन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व, चुनाव में प्रतिभाग किया व अपना असीम स्नेह एवं आशीर्वाद दिया। उन्होंने यह भी कहा कि मसूरी एक परिवार है इसमें मतभेद हो सकता है किंतु मनभेद नहीं। उन्होंने उन मतदाताओं का विशेष आभार किया जिन्होंने हमारे विश्वास पर विश्वास करके भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी के पक्ष में मतदान किया व कहा कि हम आपको यह विश्वास दिलाते हैं कि हम आपके विश्वास को ठेस नहीं पहुंचने देंगे।

छात्रावास के छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के हुक से लटका मिला

0

पौड़ी, श्रीनगर के राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में एक छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के हुक से लटका मिला। सोमवार को छात्र का जन्मदिन था और उसी दिन अलकेश्वर घाट पर गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। रुद्रप्रयाग जिले के जलई गांव (ऊखीमठ) निवासी हिमांशु (21) पुत्र प्रेम प्रकाश आर्य मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था।

वह कॉलेज परिसर मेें स्थित छात्रावास में एक अन्य साथी के साथ रहता था। सोमवार को हिमांशु का जन्मदिन था। हिमांशु का साथी अन्य दोस्तों के साथ रविवार शाम को उसके लिए केक लेने चला गया। जब वह वापस आए, तो कमरा बंद मिला। काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद जब उसने दरवाजा नहीं खोला, तब उसके दोस्तों ने रोशनदान से झांक के देखा तो हिमांशु रस्सी के सहारे पंखे के हुक से लटका मिला। हिमांशु के दोस्त दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। उन्होंने आनन-फानन में उसको उतारा और मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। हिमांशु के पिता गैरसैंण के सरकारी अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट और माता शिक्षिका हैं। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। एसएसआई रणवीर रमोला के अनुसार, तीन डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम किया। सोमवार को श्रीनगर अलकेश्वर घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हिमांशु के साथियों की आंखें भर आईं।

अंदेशा जताया जा रहा है कि हिमांशु ने तनाव में आत्महत्या की है। कुछ दिन पूर्व उसकी प्रथम वर्ष (प्रोफेशनल) की परीक्षा हुई थी। तीन पेपरों में से दो में उसे बैठने नहीं दिया गया। उसने एकमात्र पेपर की परीक्षा दी, इसमें भी बैक आ गई। हालांकि प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने इससे इनकार किया है।

उन्होंने बताया कि मेडिकल की पढ़ाई में फेल होना या बैक आना आम बात है। उनकी हिमांशु के अभिभावकों से बात हुई है, जिसमें यह सामने आया है कि उसका विभिन्न स्थानों से मानसिक अवसाद का इलाज चल रहा था। ऐसेे में हिमांशु की आत्महत्या करने की अन्य वजह हो सकती है।

 

क्रिकेट प्रतियोगिता में विक्टोरिया क्लब पौड़ी की टीम बनी चैंपियन

पौड़ी, मकरैण मेला समिति पैडुलस्यूं की ओर से आयोजित द्वितीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विक्टोरिया क्लब पौड़ी की टीम चैंपियन बनी। मुख्य अतिथि व समिति पदाधिकारियों ने विजेता व उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
मकरैण मेला समिति पैडुलस्यूं की ओर से आयोजित द्वितीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाले का शुभारंभ कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर के प्रतिनिधि ग्राम प्रधान गाड का महर गांव अमित नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है। नेगी ने समिति द्वारा क्षेत्र में सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की जमकर सराहना की। उन्होंने मेला समिति को 16 हजार की अनुदान राशि भी प्रदान की। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला विक्टोरिया क्लब पौड़ी व सिटी ब्वॉयज पौड़ी के बीच खेला गया। विक्टोरिया क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 183 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिटी ब्वॉयज पौड़ी की टीम 140 रन पर सिमट गई। विक्टोरिया टीम के खिलाड़ी अशोकी ने 72 रन की पारी खेली, उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाजा गया। प्रतियोगिता में रौनक व अमित निर्णायक रहे। समिति के सचिव प्रशांत रावत ने आयोजन में सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष कुलदीप गुर्साइं, सह-सचिव प्रभात रावत, विनोद रावत आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड़ विधान सभा चुनाव : परिणामों को लेकर राजनैतिक पंडितों की राय, अबकी बार किसकी सरकार…!

0

देहरादून, उत्तराखंड में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है और परिणामों को लेकर अटकलों के दौर शुरू हो गए हैं | अधिकांश राजनैतिक जानकारों के अनुशार, उम्मीद के विपरीत कांग्रेस का प्रदर्शन 2017 से बेहतर होगा, लेकिन अंतत्वोगोतवा देवभूमि के सिंहासन पर भगवाधारी ही विराजमान होंगे | अधिक स्पष्ट शब्दों में कहें तो बेहद करीबी मुक़ाबले में भाजपा बहुमत के पार जाती नज़र आ रही है |
मतदाताओं का मत ईवीएम में कैद होने के बाद अभी तक जो सूचनाएं छन छन कर आ रही हैं उसके अनुसार 3-3 सीएम चेहरे सामने आने के बावजूद एक मर्तबा फिर विश्व की इस सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जनता का विश्वास बना हुआ है |

हालांकि 2017 के रिकॉर्ड 56 सीटों पर विजय के आंकड़े से इस बार पार्टी को लगभग डेढ़ दर्जन सीटों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है | बावजूद इसके भाजपा बहुमत के जादुई आंकड़े को आसानी से पार कर कमफर्ट मेजॉरिटी हासिल कर रही है | अनुमान लगाया जा रहा है कि पार्टी की गढ़वाल मण्डल के पर्वतीय जनपदों व देहरादून में बढ़त बरकरार है, वहीं हरिद्वार में विपक्षी पार्टियों के साथ मुकाबला जबरदस्त है | वहीं कुमायूं मण्डल की 29 सीटों में वह कांग्रेस के मुक़ाबले अधिक नुकसान में है |
अब यदि बात कांग्रेस की करें तो लगातार चर्चा में बने रहने के बावजूद न हरीश रावत अपनी पार्टी के नेताओं को खुद से कनेक्ट कर पाये और न ही उनकी पार्टी जनता से कनेक्ट होने में पूरी तरह सफल हो पायी | दिल्ली से आए उनके धुरंधर प्रवक्ताओं और राहुल प्रियंका के दौरों के वावजूद भी कुमायूं के अतिरिक्त पार्टी राज्य में अन्य कहीं भी बढ़त लेती नहीं नज़र आ रही है | बेशक वहां भी पूर्व सीएम हरीश रावत और यशपाल आर्य पार्टी के अन्य उम्मीदवारों को फायदा दिलाने के बावजूद स्वयं बेहद कठिन मुक़ाबले में घिरे नज़र आ रहे हैं |
जहां तक दोनों पार्टियों घोषणापत्रों की तुलना करें तो कांग्रेस का घोषणा पत्र वादों का पिटारा प्रतीत हुआ वहीं भाजपा का दृष्टि पत्र स्पष्ट न होने के बावजूद अधिक नीतिगत व नियोजित दिखाई दिया | जहां तक सवाल है जनता का तो कांग्रेस को अपनी खोई हुई विश्वसनीयता का नुकसान झेलना पड़ा | रहा सवाल चुनाव प्रचार का तो राहुल प्रियंका को छोड़ दें तो कांग्रेस के केंद्र से आए अधिकांश नेता होटलों में पत्रकार वार्ता या मैदानी क्षेत्र में प्रचार तक ही सीमित रहे | वहीं भाजपा के स्टार प्रचारक हमेशा की तरह पहाड़ मैदान एक करते हुए रिकॉर्ड फिजिकल व वर्चुअल जनसभाओं व अन्य माध्यमों से जनता के मध्य रहे | जिसका उन्हें लाभ भी मिला और पार्टी सत्ता विरोधी रुझान को साधने में कामयाब रही | यही वजह रही कि 2017 चुनाव के मुक़ाबले मतदान का प्रतिशत न के बराबर कम हुआ |

फिलहाल इस बार के चुनाव परिणाम लोकतन्त्र की खूबसूरती को बयां करने वाला होगा | जो एक तरफ कांग्रेस को 2017 के 11 सीटों के गर्त से निकलते हुए राजनैतिक विश्वसनीयता पाने के लिए प्रेरणा देने वाला होगा | वहीं दूसरी और भाजपा के लिए भी पीएम मोदी के नाम व संघटन के काम से आगे आम जनता की बढ़ती अपेक्षाओं को पूर्ण करने की प्रेरणा देने वाला होगा |

सड़क हादसा : चुनाव ड्यूटी से लौट रहे कर्मियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन घायल

0

पौड़ी, मतदान के बाद आज सुबह चुनाव डयूटी से लौट रहे चुनाव कर्मिकों की कार 250 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से एक चुनावकर्मी की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया, जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। कार निजी बताई जा रही है।

एसडीएम सदर आकाश जोशी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर आज सुबह एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि इन चारों लोगों की चुनाव ड्यूटी नैनीडांडा ब्लॉक के अलग-अलग क्षेत्रों में लगी थी। चुनाव का सामान जमा करने के बाद ये सभी लोग देहरादून अपने घरों को लौट रहे थे। तभी पौड़ी-देवप्रयाग हाइवे पर भटकोट के समीप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, राजस्व उपनिरीक्षक दीपक देवरानी ने बताया कि दुर्घटना में देहरादून के भानियावाला निवासी 50 वर्षीय रणवीर सिंह नेगी की मौत हो गई है। जबकि ऋषिकेश के सुमन विहार निवासी 54 वर्षीय जय सिंह, देहरादून के हाथी बड़कला निवासी 54 वर्षीय सुरेंद्र सिंह रावत और देहरादून के विकासनगर निवासी 45 वर्षीय नरेंद्र गुसाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। डॉक्टरों ने घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

दिल्ली में बसों के बाद अब दौड़ेंगे ई-ऑटो, परमिट के लिए पहले चरण का ड्रॉ शुरू

0

नई दिल्ली,दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए सरकार की कोशिशें धीरे-धीरे रंग ला रही हैं। इसके तहत ई-वाहनों के सभी वर्गों को बराबर तवज्जो देते हुए परिवहन विभाग की ओर से सोमवार को 4216 ई-ऑटो के लिए पहले चरण का ड्रा निकाला जाएगा।

परमिट के लिए 19 हजार से अधिक आवेदन मिले हैं। दिल्ली सरकार की नई ईवी नीति के तहत बस, ई-रिक्शा, ऑटो, दुपहिया और कारों को भी प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग सुविधाएं दी जा रही हैं। सभी वाहनों के लिए चार्जिंग की बेहतर सुविधा मुहैया करने के लिहाज से मॉल, सरकारी दफ्तरों सहित सार्वजनिक स्थलों पर ईवी चार्जिंग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। सभी सरकारी दफ्तरों में तीन महीने के भीतर चार्जिंग की सुविधा होगी।

ई-वाहनों की खरीद पर मिलने वाली सब्सिडी और ब्याज में छूट देने के साथ विभाग की ओर से पिछले साल ई-ऑटो मेला आयोजित किया गया। इसके लिए जारी होने वाले 4216 परमिट में से 33 फीसदी महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिए गए हैं, ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनने का मौका मिल सके।

गुलाबी रंग (पिंक) ऑटो सड़कों पर उतारी जाएंगे। खास बात यह होगी कि इनकी ड्राइवर महिलाएं ही होंगी और इनमें सफर के दौरान महिलाएं भी खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी। सरकार ने ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए एक और राहत देते हुए एक साल बाद परमिट के स्थानांतरण का प्रावधान किया है। अब तक सीएनजी ऑटो खरीदने के पांच साल बाद ही परमिट को स्थानांतरित करने की सुविधा थी।

जल्द चलेगी दूसरी ई-बस

जल्द चलेगी दूसरी ई-बस पिछले साल की आखिरी तिमाही में कुल वाहनों की बिक्री में नौ फीसदी से अधिक ई-वाहनों की हिस्सेदारी रही थी। जनवरी में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की पहली ई-बस सड़क पर उतारी गई। दूसरी बस भी जल्द चलाए जाने की तैयारी है।

चार्जिंग स्टेशन और प्वाइंट को भी मिल रहा है बढ़ावा ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने चरणों में पहल की है। वित्तीय सहायता के बाद बेहतर चार्जिंग सुविधा देने के लिए भी परिवहन विभाग की कोशिशें चल रही हैं।

बसों के लिए डिपो में तो अन्य वाहनों के लिए सार्वजनिक स्थलों पर भी चार्जिंग स्टेशन और प्वाइंट लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसे स्थापित करने के लिए सरकार की ओर से राहत भी दी जा रही है। महज 2500 रुपये में अपने घर, दुकान में चार्जिंग प्वाइंट स्थापित किए जा सकते हैं। सरकारी दफ्तरों और मॉल में चार्जिंग की सुविधा में बढ़ोतरी होने से लोगों को ई-वाहनों को चार्ज करने में परेशानी नहीं आएगी।

मेट्रो स्टेशनों से अंतिम छोर तक पहुंचने की सुविधा

ई-ऑटो को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने दिल्ली मेट्रो के साथ भी बातचीत की है। यात्रियों को अंतिम छोर तक परिवहन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके तहत महिलाओं के लिए शेष परमिट पर मेट्रो स्टेशनों से ई-ऑटो का परिचालन किया जाएगा। पिछले साल दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने तीन रूटों पर फीडर बसों की शुरुआत की। इसके लिए अगस्त, 2021 में 25 बसें लांच की गई थी। हालांकि, यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की धीरे-धीरे उम्मीद हैं।

पिछले साल आयोजित ई-ऑटो मेले के दौरान पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल हुई और ई-ऑटो खरीदने में रुचि दिखाते हुए वाहनों के लिए बुकिंग भी हुई थी। परिवहन विभाग ने उन्हें राहत देते हुए ई-ऑटो खरीदने के बाद पीएसवी बैज खरीदने की सुविधा के तौर पर राहत दी है। इससे वाहनों के लिए परमिट लेने वालों की संख्या के साथ बिक्री में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है। महिलाओं की रुचि भी धीरे धीरे बढ़ने लगी और आरक्षित में से करीब 50 फीसदी परमिट के लिए आवेदन भी विभाग को मिल चुके हैं।

source:oneindia.com

पैन कार्ड लिंक कराने का झांसा देकर 85,676 रुपये की ठगी

0

देहरादून। पैन कार्ड लिंक करने का मैसेज भेजकर साइबर ठगों ने राजपुर रोड निवासी व्यक्ति से 85,676 रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर राजपुर थाना पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर धोखाधड़ी को लेकर अमर कुमार मिश्रा निवासी राजपुर रोड ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। कहा कि उनके मोबाइल पर आठ फरवरी को एक मैसेज आया। जिसमें लिखा कि उन्हें एसबीआई की योनो एप को चालू रखने के लिए पैन कार्ड को लिंक करना होगा। पीड़ित ने उसमें आए लिंक पर क्लिक किया। इसके बाद उन्हें कॉल आई। काल करने वाले ने खुद को एसबीआई कस्टमर केयर से जुड़ा अधिकारी बताया। पीड़ित को पैन कार्ड लिंक कराने का झांसा देकर मोबाइल में अल्पेमिक्स एप डाउनलोड कराई। एप के जरिए पीड़ित का मोबाइल हैक किया। इसके बाद उसके बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 85 हजार रुपये ज्यादा उनके खाते से कट गए। पीड़ित की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से राजपुर थाने भेजी गई। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला से छेड़छाड़ और मारपीट में कई लोगों पर केस दर्ज

0

देहरादून। महिला ने छेड़छाड़ के आरोप में पड़ोसी परिवार और उनके दो परिचितों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट को लेकर केस दर्ज कराया। रायपुर थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया है। थानाक्षेत्र निवासी महिला ने घटना को लेकर कोर्ट में अपील की। कहा कि वह दिवाली से अगले दिन पांच नवंबर की रात में अपनी 25 दिन की बेटी के साथ घर में थी। तभी पड़ोसी परिवार के लोग उनके गेट के पास पटाखे फोड़ने लगे। कहा कि उनकी बच्ची बीमार थी और दिवाली भी बीत चुकी थी। ऐसे में उन्होंने पटाखे फोड़ने को मना किया। आरोप है कि इस दौरान विरोधी परिवार को पुरुष से उनका हाथ पकड़कर निजी अंगों को छुआ। आरोप है कि इस दौरान उसकी पत्नी, बेटी और दो परिचित पहुंचे। उन्होंने ने भी विवाद किया। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।