Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 1092

नहीं रहे मशहूर गायक और संगीतकार बप्‍पी लाहिड़ी, डिस्को बीट्स के सरताज संगीतकार ने 69 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

0

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-कंपोज़र बप्पी लाहिरी का मंगलवार की रात को मुंबई के एक अस्पताल में निधन (Bappi Lahiri Dies) हो गया. प्यार से बप्पी दा नाम से जाने जाने वाले संगीतकार 69 वर्ष के थे. वो जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती थे. क्रिटी केयर अस्पताल के डॉक्टर दीपक नामजोशी ने बताया कि बप्पी दा पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे. उनके फेफड़ों में खराबी आ गई थी. डॉक्टर ने बताया कि ’18 दिन आईसीयू में रहने के बाद जब सब पैरामीटर नॉर्मल हो गए तब सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत फिर से खराब हो गई. उन्हें अस्पताल लाया गया लेकिन रात 11 बजे के करीब उनका निधन हो गया.’ डॉक्टर ने बताया कि बप्पी दा को कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं. मंगलवार की रात को उनका निधन OSA (obstructive sleep apnea) से हो गया.

वह पिछले साल कोरोना से भी संक्रमित हो गए थे. तब उन्हें जुहू के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वो कुछ दिनों में कोरोना से रिकवर हो गए थे.

बप्पी लाहिरी ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए. उन्हें भारत में डिस्को बीट्स और पॉप म्यूजिक की शुरुआत करने वाला माना जाता है. आई एम अ डिस्को डांसर, यार बिना चैन कहां रे, तम्मा- तम्मा जैसे गाने उनके मशहूर गाने हैं. सोने की मोटी चेन और चश्मा पहनने के लिए पहचाने जाने वाले गायक-संगीतकार ने 70-80 के दशक में कई फिल्मों में गाने गाए जो काफी हिट रहे. इन फिल्मों में ‘चलते-चलते’, ‘डिस्को डांसर’ और ‘शराबी’ शामिल हैं। उनका आखिरी बॉलीवुड गीत 2020 में आयी फिल्म ‘बागी 3′ के लिए ‘भंकस’ था.

मदन कौशिक ने समर्थकों के साथ मतदान पर की चर्चा

0

हरिद्वार ( कुलभूषण) हरिद्वार शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौषिक ने चुनाव मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद अपने मुख्य चुनाव कार्यालय पर अपने समर्थको के साथ बैठक मतदान प्रक्रिया पर चर्चा कर समर्थको की राय ली तथा मतदान प्रक्रिया के दौरान विभिन्न मतदान स्थलो के बारे में जानकारी हासिल की इस दौरान विभिन्न भाजपा कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

सतपाल ब्रहमचारी ने जताया जनता का आभार

0

हरिद्वार (कुलभूषण)  मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने केबाद देर शाम ई वी एम मशीनों को देर रात जमा कराने के बाद मंगलवार को कंाग्रेस के हरिद्वार नगर सीट से  प्रत्याषी रहे सतपाल ब्रहमचारी ने भूपतवाला क्षेत्र स्थित  अपने आश्रम राधा कृश्ण धाम में मुलाकात कर मतदान प्रक्रिया को लेकर बूथवार चर्चा व समीक्षा की इस दौरान उनके विभिन्न समर्थको ने अपने अपने क्षेत्र वार उनसे चर्चा की सतपाल ब्रहमचारी ने इस मौके पर नगर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा की मतदान के दौरान हरिद्वार विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न बूथो पर जनता ने उनके पक्ष में कर राज्य में काग्रेंस की सरकार बनने का मार्ग प्रषस्त किया है उन्होने कहा कि वह षांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन व सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस व सुरक्षा बल के जवानो का आभार प्रकट करते है। सतपाल ब्रहमचारी ने कहा कि चुनाव अभियान के दौरान मदन कौषिक द्वारा क्षेत्र में षराब बटवाने तथा मतदाताओ को अन्य प्रलोभन देने का काम किया तथा उनके समर्थको के साथ मारपीट की जिसका जवाब हरिद्वार की जनता ने उनके पक्ष में मतदान कर दिया है जिसका परिणाम 10 मार्च को कांग्रेस के पक्ष में आने जा रहा है।
उन्होने कहा कि हरिद्वार की जनता ने तीर्थ नगरी हरिद्वार की मार्यादा की रक्षा व तीर्थ नगरी को नषे की गिरफत से मुक्त कराने व युवाओ के भविश्य को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है उन्हे जनता का रूझान देखते हुए पूर्ण विष्वास है की चुनाव परिणाम आने के उपरान्त प्रदेष में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होने हरिद्वार की जनता व अपने कार्यकत्र्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

मतदान करने मे महिलाओं ने मारी बाजी, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने शान्ति पूर्ण मतदान के लिए जताया आभार

0

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- जनपद की दोनों विधान सभा छैत्रों में एक बार फिर से महिला मतदाताओं ने मतदान करने मे बाजी मारी है। दोनो सीटों पर महिला मतदाताओं में खासा उत्साह दिखा। जनपद में शान्ति पूर्ण मतदान व मतदाताओं की बड़चड़कर भागीदारी के लिये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल ने चुनाव संम्पन्न कराने में जुटे कार्मिकों सहित मतदाताओं का आभार ब्यक्त किया।
जनपद में 193504 मतदाताओं मे से 119832 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार फिर से महिला मतदाताओ की मतदान करने मे पुरुष मतदाताओं से अधिक भागीदारी रही। जनपद में कुल 95732 पुरुष मतदाता मे 52619 ने व कुल 97772 महिला मतदाताओ में से 67213 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जनपद का कुल मतदाता प्रतिशत 62.13 रहा है।
रिटर्निंग अधिकारी 07.केदारनाथ जितेंद्र वर्मा ने अवगत कराया है कि विधान सभा केदारनाथ में कुल मतदाताओं की सख्यां 89829 है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 44125 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 45704 है। कुल 58417 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, जिसमें 26602 पुरुष तथा 31815 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है तथा विधान सभा का कुल मतदाता प्रतिशत 65.03 रहा है।
वही रिटर्निंग अधिकारी 08.रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल के अनुसार विधान सभा रुद्रप्रयाग के कुल मतदाताओं की संख्या 103675 है जिसमें पुरुष मतदाता 51607 तथा महिला मतदाता 52068 है जिसमें कुल 61415 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है जिसमें पुरुष मतदाताओ 26017 तथा महिला मतदाता 35398 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया तथा विधान सभा का कुल मतदाता प्रतिशत 59.24 रहा है।

चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार, 21 फरवरी को सजा का ऐलान

0

नई दिल्ली, चारा घोटाले के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में आज फैसला आ गया है। विशेष CBI कोर्ट ने लालू प्रसाद को मामले में दोष करार दिए गए हैं। इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले के सबसे बड़े और पांचवे मामले में भी दोषी करार दिए गए हैं। इससे पहले लालू प्रसाद चार मामले में भी दोषी करार दिए गए है।

लालू प्रसाद को दोषी करार दिए जाने के बाद आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्धीकी ने कहा कि फैसले से उन्हें बहुत अफसोस है। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मामले में उपर की अदालत में जाएगी। चारा घोटाला के इस मामले में लालू प्रसाद समेत 75 लोगों को दोषी करार दिया गया है, जबकि 24 लोगों को मामले में दोषमुक्त कर दिया गया है

इधर लालू प्रसाद के वकील ने कोर्ट से गुजारिश की है कि लालू प्रसाद जो लगातार अस्वस्थ हैं। उन्हें होटवार जेल भेजने के बजाए रांची के रिम्स में भेजा जाए | दोषी करार दिए गए लालू प्रसाद को 21 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। इस दिन लालू प्रसाद को कोर्ट में मौजूद रहना होग तो वहीं घोटाले के इस मामले में 21 लोगों को आज सजा सुना दी गई है। बाकी दोषियों को 21 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। आज दोषी करार दिए जाने वालों में जगदीश शर्मा, नंदकिशोर प्रसाद को तीन साल की सजा सुनाई गई है, जबकि अशोक कुमार यादव को भी तीन साल की सजा सुनाई गई है।

कोर्ट के आदेश के बावजूद हिजाब पर हंगामा जारी, गेट पर ही टीचर्स से भिड़ गई छात्राएं

0

कर्नाटक, हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद प्रदेश में हाई स्कूल खोल दिए गए हैं। लेकिन आज लगातार दूसरे दिन भी शिवमोगा, कोडागु समेत कुछ और जगहों पर कुछ छात्रों ने बिना हिजाब क्लास अटेंड करने से इनकार कर दिया। वहीं उडुपी कॉलेज के पांच छात्रों के वकील ने कर्नाटक हाई कोर्ट में एक पेटीशन दाखिल की है। इस पेटीशन के बाद इस मामले को लेकर बीजेपी सवाल उठा रही है। उड्डपी के विधायक ये आरोप लगा रहे हैं कि हिजाब विवाद को एक साजिश के तहत उठाया गया है। पूरे मामले की जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआई से कराई जानी चाहिए। वहीं कांग्रेस इस मामले को लेकर फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।

छात्रों का हंगामा

हिजाब पहनकर स्कूल में जाने की जिद के चलते स्कूल पर स्टॉफ और छात्राओं में झड़प देखने को मिली है। हिजाब पर विवाद जारी रहा और कुछ स्थानों पर हिजाब पहने आई लड़कियों को स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया गया। ऐसी ही एक घटना में हिजाब पहनकर कक्षा में प्रवेश नहीं दिए जाने पर एक लड़की ने परीक्षा छोड़ दी। छात्राओं के आक्रोशित अभिभावकों को स्कूल प्रशासन और पुलिस से तीखी बहस करते देखा गया। एक जगह पर एक छात्र द्वारा भगवा स्कार्फ लहराने की घटना भी सामने आई। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने भीड़ से कहा कि उच्च न्यायालय का आदेश है कि हिजाब पहनकर स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जा सकता। पुलिस की बात अनसुनी करते हुए अभिभावकों ने दबाव डाला कि उनकी बेटियों को परीक्षा देने की अनुमति दी जाए।

हिजाब पर बैन को लेकर अभिभावकों ने स्कूलों के बाहर नारेबाजी की और मांग की कि उन्हें लिखित में आदेश दिया जाए। बढ़ते विरोध प्रदर्शन के चलते माहौल को शांत करने के लिए स्कूल को दिनभर के लिए बंद कर दिया गया। ऐसा ही कुछ नजारा तुमकुर के एसवीएस स्कूल में भी देखने को मिला। अब कल से पीयू और डिग्री कॉलेज भी खोले जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकार के सामने कानून व्यवस्था को बनाए रखने की बड़ी चुनौती है।

ईवीएम मशीने स्ट्रांग रूम में हुई बंद, मतगणना दिवस तक 3 सुरक्षा घेरों में रहेगी निगरानी

0

पौड़ी, राज्य में विधान सभा चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद जनपद पौड़ी गढ़वाल के समस्त विधानसभाओं की ईवीएम मशीनों को पोलिंग पार्टियों द्वारा सम्बंधित आरओ को सौंपकर कर कड़ी सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम में जमा कराया गया।

समस्त विधानसभाओं की ईवीएम मशीनों डबललॉक के साथ स्ट्रांग रूम में रखा गया है। साथ ही कहा कि स्ट्रांग रूम को मतगणना दिवस तक 3 सुरक्षा घेरों की निगरानी में रखा जाएगा। जिसमें सबसे पहले आईटीबीपी दूसरे घेरे में पीएसी तथा तीसरे घेरे में रेगुलर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने समस्त आरओ को निर्देशित किया कि अपने-अपने विधानसभा वार ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों द्वारा जमा की जाने वाली ईवीएम मशीन को प्राप्त कर उनसे हस्ताक्षर करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान पोलिंग पार्टियों द्वारा सरक्षा के साथ ईवीएम मशीनों को मतदान स्थल से जीआईसी पौड़ी स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित लाया गया। समस्त आरओ द्वारा अपने अपने विधानसभा की ईवीएम मशीनों का क्रमांक चेक कर उसे सुरक्षित रूप रखा गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 जोगदंडे ने राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में ईवीएम मशीनों हेतु बनाए गए स्ट्रांग रूम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टियों द्वारा जमा की जा रही ईवीएम मशीनों को पूरी प्रक्रिया के साथ चेक कर उन्हें संबंधित विधानसभा के स्ट्रांग रूम में जमा करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जो पोलिंग पार्टी रास्ते में हैं उनकी लोकेशन जीपीएस में माध्यम से निरंतर रूप से चेक करते रहे। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समस्त विधानसभाओं की ईवीएम मशीनों डबललॉक के साथ स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। साथ ही कहा कि स्ट्रांग रूम को मतगणना दिवस तक 3 सुरक्षा घेरों की निगरानी में रखा जाएगा। जिसमें सबसे पहले आईटीबीपी दूसरे घेरे में पीएसी तथा तीसरे घेरे में रेगुलर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।

ऋषि गंगा नदी पर आई आपदा के एक साल बाद टनल से मिला एक शव

0

चमोली, ऋषि गंगा नदी पर आई आपदा के पूरे एक साल बाद भी मलबे से अटी टनलों से शव मिलने का क्रम टूटा नहीं है। मंगलवार को 520 मेगावाट वाली एनटीपीसी की तपोवन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना के टनल से एक और शव बरामद हुआ है। शव शिनाख्त भी कर ली गई है।

दरअसल एनटीपीसी की ओर से अभी भी टनल से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। इसी दौरान मंगलवार को यहां से एक शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान इंजीनियर गौरव निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है। इसी के साथ आपदा में मारे गए लोगों में से 89 के शव बरामद हो चुके हैं। जबकि अभी लगभग 100 गुमशुदा लोगों की तलाश जारी ही है।
गौरतलब हो कि सात फरवरी को ऋषि गंगा की आपदा में 206 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें से 88 के शव बरामद किए जा चुके थे। एनटीपीसी के 140 श्रमिकों की भी इस आपदा में मौत हो गई थी, जिसमें कई श्रमिकों के शव परियोजना की टनल में फंसे हुए थे। आपदा को एक वर्ष बाद भी रैणी क्षेत्र में धौली गंगा और ऋषि गंगा के टूटे तटबंधों पर बाढ़ सुरक्षा कार्य शुरू नहीं हो पाए हैं। मलारी हाईवे का सुधारीकरण कार्य भी अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। रैणी गांव में मलारी हाईवे पर आज भी बैली ब्रिज से ही वाहनों की आवाजाही हो रही है। यहां स्थायी मोटर पुल का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हो पाया है।

ब्रह्मकमल टोपी की चर्चा : सीएम धामी ने टोपी डिजाइन करने वाले समीर शुक्‍ला को किया सम्‍मानित

0

देहरादून, देश के पीएम मोदी के गणतंत्र दिवस पर ब्रह्मकमल टोपी पहनने के साथ उत्तराखण्ड़ की यह टोपी चर्चाओं में आ गई। इसके साथ ही इस टोपी को डिजाइन करने वाले समीर शुक्‍ला भी चर्चाओं में आ गए। मंगलवार को उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने समीर शुक्‍ला को सम्‍मानित किया।
मसूरी में सोहम हिमालयन सेंटर के संचालक समीर शुक्ला ने वर्ष 2017 में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर नौ नवंबर को इस टोपी को लांच किया था। उनका कहना है कि उत्तराखंड में सर्वमान्य टोपी नहीं थी। हर क्षेत्र में अलग-अलग टोपियां पहनी जा रही हैं। ऐसे में उन्‍हें विचार आया कि एक ऐसी टोपी होनी चाहिए जिससे उत्‍तराखं की पहचान हो। इसलिए उन्‍होंने ऐसी टोपी डिजाइन की जिसमें परंपरा है ही, साथ ही आधुनिकता का पुट लिए हुए। ब्रह्मकमल टोपी कई रंगों में तैयार की गई है। समीर शुक्ला बताते हैं कि यह टोपी मसूरी के दर्जी जगतदास ने बनाई है। समीर शुक्‍ला का कहना है कि चूंकि केदारनाथ में पूजा ब्रह्कमल से होती है और यह यहां का राज्यपुष्प भी है। इन्हीं दो विशेषताओं को देखते हुए इसे ब्रह्मकमल पहाड़ी टोपी नाम दिया है।
ब्रह्मकमल उत्तराखंड का राज्य पुष्प है। इसे देवपुष्प कहा जाता है। इस फूल से केदारनाथ धाम में पूजा संपन्न होती है। यह पुष्प 11 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में बहुतायत में पाया जाता है। इस पुष्प के नाम पर ही ब्रह्मकमल टोपी का नामकरण किया गया है।

भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खिलाफ खोला मोर्चा

0

हरिद्वार, राज्य में विधान सभा चुनाव के लिए मतदान होमचुका है और हरिद्वार जिले की लक्सर विधानसभा सीट से विधायक और भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने मदन कौशिक पर गंभीर आरोप लगान के साथ ही पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाते हुए उन्हें निष्कासित करने की मांग की है। वहीं, मदन कौशिक ने आरोपों की जानकारी नहीं होने का हवाला देते हुए टिप्पणी से इन्कार कर दिया।

मतदान खत्म होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में लक्सर विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। उन्होंने अपने प्रत्याशियों को हराने के लिए लक्सर और हरिद्वार ग्रामीण सीट पर कुछ लोगों को प्रोत्साहित किया और पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ खड़ा किया, जिससे पार्टी प्रत्याशी चुनाव में जीत दर्ज न कर सके।

उन्होंने कहा कि कौशिक कभी भी पार्टी के वफादार नहीं हो सकते। उन्होंने इसकी जांच भी कराने की बात कही है। कहा कि इस बारे में वह पार्टी हाईकमान को लिखित शिकायत भी भेजेंगे। संजय गुप्ता का कहना है कि वह चाहते तो चुनाव के बीच में भी यह सबकुछ बोल सकते थे, लेकिन इससे पार्टी को नुकसान होता। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के कर्मठ सिपाही हैं, इसलिए अब चुनाव निपटने पर अपनी बात कही है।
वहीं, इस बारे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि संजय गुप्ता ने उनके ऊपर क्या आरोप लगाए हैं, यह उनकी जानकारी में नहीं है। विधायक संजय गुप्ता ने यह आरोप क्यों और किस लिए लगाए हैं, किसके कहने पर लगाए हैं, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इसलिए इस पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है।