Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 1067

थराली के नव निर्वाचित विधायक ने किया  शक्तिपीठ नन्दादेवी मंदिर में पूजा अर्चना

0

चमोली। थराली विधान सभा सीट से निर्वाचित विधायक भूपाल राम टम्टा ने चुनाव जीतने के दूसरे दिन अपनी बेटी, दामाद व कार्यकर्ताओं के साथ कुरुड़ मंदिर स्थित हिमालय की आराध्य देवी नन्दा देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की ।

 

विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार : डा. धन सिंह रावत

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर विधानसभा सीट से डा. धन सिंह रावत की जीत से श्रीनगर में चल रहे विकास कार्यों को और रफ्तार मिलेगी। अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में डा.रावत की ओर से स्वीकृत कई निर्माण कार्य वर्तमान में यहां जोरों पर हैं। पुन: पांच वर्ष का कार्यकाल मिलने पर इन विकास कार्यों में और तेजी आने की संभावना है।
श्रीनगर में वर्षों से परेशानी का कारण बनी पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए डा. धन सिंह रावत की ओर से रोडवेज अड्डे पर बहुउद्देशीय पार्किंग निर्माण के लिए करीब चार करोड़ से अधिक का बजट स्वीकृत कराया गया था, जिसका निर्माण कार्य चल रहा है। मतगणना के पहले दिन डा. रावत ने इसका निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराए जाने के निर्देश दिए थे। जीआईटीआई मैदान से सटे भाग में करीब 20 करोड़ की लागत के आईटीआई के तिमंजिले भवन का निर्माण कार्य भी जोरों पर है। इसको भी प्राथमिकता से कराने के लिए डा.रावत ने कड़े निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर सुमाड़ी में एनआईटी के स्थायी कैंपस का निर्माण, आंचल डेयरी से डांग होते हुए श्रीकोट तक ठंडी सड़क का निर्माण व पंचपीपल से श्रीकोट गंगानाली तक मरीन ड्राइव का निर्माण कराए जाने की प्रतिबद्धता भी वह कई बार जता चुके हैं। इसके अलावा श्रीनगर को पूरी तरह से नगर निगम के रूप में विकसित करना और कई अन्य विकास कार्य भी उनकी प्राथमकिता में हैं।
कार्यकर्ताओं में उत्साह:  श्रीनगर सीट पर डा. धन सिंह रावत की जीत से भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, जिला मंत्री जितेंद्र रावत, अनूप बहुगुणा, जितेंद्र धिरवाण, दिनेश असवाल, पंकज सती, मानव सिंह बिष्ट, विनय घिल्डियाल, अनुग्रह मिश्र आदि कार्यकर्ताओं का कहना है कि डा. रावत की जीत से श्रीनगर में चल रहे विकास कार्यों को और गति मिलेगी। जिससे श्रीनगर की समस्याओं का पूरी तरह से समाधान होगा।

जब जब धर्म की हानि हुई तब तब हुआ प्रभु का अवतार

0

देहरादून। भारत देवभूमि है, यहां अनेकों बार जब जब धर्म की हानि हुई, तब तब भगवान ने अवतार लिया और दुष्टों का संहार किया। आज पुनः धर्म की स्थापना की हानि हो रही है। इसलिए धर्म की पुर्नस्थापना की जरुरत है। यह विचार आचार्य तुलसीराम पैन्यूली ने नेशविला रोड डोभालवाला में ज्योतिष्पीठ व्यास आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं के स्वर्गीय पिताजी ईश्वरी दत्त ममगाईं की पुण्य स्मृति में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पाखंडी स्वयं को भगवान बताकर अपनी पूजा करवा रहे हैं। जिनसे आज सावधान रहने की आवश्यकता है। मनुष्य केवल भगवान का भक्त हो सकता है, स्वयं भगवान नहीं। उन्होंने भक्ति के मूल का वर्णन करते हुए कहा कि भक्ति का भाव ह्रदय से उत्पन्न होता है, जब आंतरिक प्रेम उत्पन्न होने लगता है और प्रभु नाम स्मरण बिना एक पल भी काटना मुश्किल होने लगे तब समझना चाहिए कि हम प्रभु प्राप्ति की ओर हम बढ़ने लगे हैं।

कथा को बार बार सुनना व संकीर्तन करना यही कल्याणकारी है और भागवत भी यही संदेश देता है। इस अवसर पर ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाईं ने दीप प्रज्वलित कर कथा का शुभारम्भ किया। उत्तराखंड विद्वत सभा ने व्यास को सम्मानित किया। सूरजा देवी ममगाईं, आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं, पारेश्वर ममगाईं, राकेश ममगाईं, नत्थीलाल भट्ट, आचार्य भरत राम तिवारी, अनुसूया प्रसाद देवली, मंजू ममगाईं, आयुष ममगाईं, आयुषी ममगाईं, प्रेमा ममगाईं, कैलाश सुन्दरियाल, पंकज सुन्दरियाल, सुनिता सुन्दरियाल, शैलेन्द्री भट्ट, लक्ष्मी कोठारी, जयन्द्र सिंह नेगी, अनिल नेगी, प्रसन्ना लखेड़ा, सुरेन्द्र सिंह असवाल, सुदेखना बहुगुणा, मुरलीधर सेमवाल, विनोद नैथानी, उर्मिला मेहरा, आनद मेहरा, दामोदर सेमवाल, शुभम सेमवाल सत्य प्रसाद सेमवाल, द्वारिका नौटियाल, दिवाकर भट्ट, कमल रामानुजाचार्य, कैलाश थपलियाल, आचार्य विजेंद्र ममगाईं, आचार्य भानु प्रसाद आदि मौजूद थे।

धनबाद और गोमो के रास्ते चलेगी 3 होली स्पेशल ट्रेन, यहां पढ़ें पूरा शिड्यूल

0

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने धनबाद और गोमो के रास्ते 3 होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

इसमें दो ट्रेन गोमो और एक ट्रेन धनबाद होकर चलेगी. यहां आप होली स्पेशल ट्रेन की पूरी शिड्यूल जान सकते हैं.

दुर्ग-पटना-दुर्ग होली स्पेशल ट्रेन : 16 और 19 मार्च की स्थित

ट्रेन संख्या (08793) दुर्ग-पटना होली स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 16 मार्च, 2022 को दुर्ग से दोपहर 3 बजे खुलेगी और सुबह 04:20 बजे गोमो पहुंचेगी. फिर यहां से यह ट्रेन 10:20 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (08794) पटना-दुर्ग स्पेशल ट्रेन 19 मार्च को चलेगी. यह पटना से सुबह 04:30 बजे खुलेगी और रात 02:55 बजे गोमो पहुंचेगी. फिर अगले दिन सुबह 05:10 बजे दुर्ग पहुंचेगी.
दुर्ग-पटना-दुर्ग होली स्पेशल ट्रेन : 17 और 19 मार्च की स्थित

इसी तरह से ट्रेन संख्या (08795) दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन 17 मार्च, 2022 को दुर्ग से 08:50 बजे खुलेगी. यह रायपुर, बिलासपुर, झारसुगड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, बोकारो स्टील सिटी होते हुए रात 11.15 बजे गोमो पहुंचेगी. इसके बाद सुबह 04:45 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (08796) पटना-दुर्ग स्पेशल ट्रेन 19 मार्च को एक ट्रिप चलेगी. यह ट्रेन पटना से 07:00 बजे खुलेगी. गोमो 11:35 बजे पहुंचेगी. यहां से ट्रेन अगले दिन 03:00 बजे दुर्ग पहुंचेगी.

धनबाद पहुंचेगी पौने चार बजे

सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 14 मार्च, 2022 को सिकंदराबाद से रात 11:35 बजे खुलेगी. यह ट्रेन मंगलवार को 03:45 बजे धनबाद पहुंचेगी. फिर ट्रेन झाझा और दरभंगा होते हुए बुधवार की शाम 04:50 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वहीं, दूसरी तरफ से रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन रक्सौल से 17 मार्च, 2022 को 03:25 बजे खुलेगी और ट्रेन शाम 04:20 बजे धनबाद पहुंचेगी.

तारीख : ट्रेन संख्या : ट्रेन का नाम : प्रस्थान स्थान : प्रस्थान समय

16 मार्च : 08793 : दुर्ग-पटना होली स्पेशल ट्रेन : दुर्ग : 10:20 बजे
19 मार्च : 08794 : पटना-दुर्ग स्पेशल ट्रेन : पटना : 04:30 बजे
17 मार्च : 08795: दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन : दुर्ग : 08:50 बजे
19 मार्च : 08796 : पटना-दुर्ग स्पेशल ट्रेन : पटना : 07:00 बजे
14 मार्च : सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन : सिकंदराबाद : रात 11:35 बजे
17 मार्च : रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन : रक्सौल : 03:25 बजे
Posted By: Samir Ranjan.

गुजरात के गांधीनगर में मां हीराबेन से मिले पीएम मोदी, साथ बैठकर खाया खाना

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में मां हीराबेन से मुलाकात की.पीएम की मां से दो साल बाद मुलाकात हुई है. प्रधानमंत्री गुजरात के दो दिनों के दौरे पर हैं. यहां पहुंचकर उन्होंने मां से आशीर्वाद लिया और साथ खाना भी खाया.

इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने गुजरात में रोड शो किया. फूल मालाओं से सजी गाड़ी में सवार मोदी भगवा रंग की टोपी पहने नजर आए. मोदी ने रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर जमा सैकड़ों समर्थकों तथा प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. हवाई अड्डे से शुरू हुआ रोड शो करीब 10 किलोमीटर दूर गांधीनगर में बीजेपी के राज्य मुख्यालय ‘कमलम’ पर समाप्त हुआ.

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल भी मोदी के साथ मौजूद थे. इस रोड शो को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है, जो इस साल दिसंबर में होने हैं.

पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि गांधीनगर में बीजेपी के राज्य मुख्यालय ‘कमलम’ पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव की रणनीति पर बीजेपी की राज्य इकाई के नेताओं के साथ बैठक की. रोड शो के बाद पीएम मोदी ने पंचायत महासम्मेलन में राज्य में पंचायती राज संस्थाओं के तीन स्तरों के एक लाख से अधिक प्रतिनिधियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास का उनका सपना पूरा होना चाहिए क्योंकि भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है.

Paytm Payments Bank पर RBI का एक्शन, नए ग्राहक बनाने पर रोक

0

नई दिल्ली,  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई की है। जिसके तहत अब पेटीएम बैंक नए ग्राहकों को नहीं जोड़ पाएगा।

अपने आदेश में आरबीआई ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक आईटी सिस्टम का व्यापक सिस्टम ऑडिट करने के लिए एक आईटी ऑडिट फर्म नियुक्त करे। ये रोक कब तक के लिए है, इस पर आरबीआई ने कुछ नहीं कहा है।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि जब आईटी ऑडिट फर्म उसके सिस्टम की पूरी समीक्षा कर लेगी , तो उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही वो आगे का फैसला लेंगे। तब तक पेटीएम पेमेंट्स बैंक किसी नए ग्राहक को नहीं जोड़ेगा। इसके अलावा आरबीआई ने ये भी साफ किया कि पुराने ग्राहकों पर इस फैसले का कोई असर नहीं पड़ेगा, वो नियमानुसार काम करते रहें।

IT ऑडिट का क्या है मतलब?

आईटी ऑडिट का मतलब है कि एक टीम पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सिस्टम की जांच करेगी। साथ ही ये पता लगाने की कोशिश करेगी कि उनका सिस्टम या सॉफ्टवेयर कितने ग्राहकों का बोझ उठाने में सक्षम है। इसके अलावा उसमें क्या-क्या दिक्कत आ रही है। अगर कंपनी ऑडिट में फेल हुई, तो उस पर ये रोक बरकरार रहेगी।

स्मॉल फाइनेंस बैंक का प्लान

सूत्रों के मुताबिक पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने स्मॉल फाइनेंस बैंक शुरू करने का प्लान बनाया है। अगर सब कुछ सही रहा तो कंपनी इस साल जून तक केंद्रीय बैंक के पास लाइसेंस के लिए अप्लाई करेगी। नियमों के मुताबिक कोई पेमेंट बैंक तब ही स्मॉल फाइनेंस बैंक के लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकता है, जब उसके पांच साल पूरे हो जाएं। मई तक पेटीएम इस क्राइटेरिया को पूरा कर लेगा।

 

 

उत्तराखण्ड राज्य की जनता का धन्यवाद, आदर्श राज्य बनाने का संकल्प को पूरा करेगी भाजपा

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 11 मार्च, 2022 को उत्तराखण्ड सरकार के मंत्रिमण्डल ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों पर विश्वास व्यक्त करते हुए प्रचण्ड बहुमत का जनादेश प्रदान करने पर उत्तराखण्ड राज्य की जनता का धन्यवाद व्यक्त किया है। विधान सभा सामान्य निर्वाचन में भारी बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उनके कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व के लिए भी हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है।

मुख्यमंत्री श्री धामी एवं मंत्रिमण्डल के सदस्यों ने उत्तराखण्ड में संचालित हो रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं परियोजनाओं के सफल संचालन के लिये प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं भारत सरकार को धन्यवाद दिया है। भारत सरकार द्वारा राज्य में चारधाम सड़क परियोजना, चारधाम रेल नेटवर्क, श्रीकेदारनाथ पुनर्निर्माण परियोजना, भारतमाला सड़क परियोजना सहित प्रदेश हित में एक लाख करोड़ से अधिक धनराशि की विभिन्न परियोजनाओं की स्वीकृति देने एवं उन्हें प्रारंभ करने हेतु भी आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने जन कल्याणार्थ राज्य में संचालित योजनाओं एवं परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सहयोग देने के लिए मंत्रिमण्डल के सहयोगियों, विधायकगणों, प्रदेश के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया है।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तराखण्ड को देश का आदर्श राज्य बनाने के संकल्प को पूरा करेंगी।

 

उत्तराखण्ड़ : धामी नहीं तो फिर कौन, राजनैतिक गलियारों में उठ रहे सवाल

देहरादून, उत्तराखंड़ में विधान सभा चुनाव में भाजपा ने पूर्ण बहुमत पाते ही सत्तापाने की कांग्रेस की उम्मीद पर पानी फेर दिया, लेकिन प्रदेश के मुखिया के चुनाव हारने के बाद भाजपा सत्ता की कमान किसके हाथों में सौंपेगी, इस सवाल पर पार्टी में मथापच्ची जारी है, ऐसे में अब किसके सिर ताज चढ़ेगा इस प्रश्न पर भाजपा फंसती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर भाजपा ने चुनाव लड़ा। भाजपा के हलकों में चर्चाएं गर्म है कि पार्टी चुनाव हारने के बावजूद धामी को ही सत्ता की बागडोर सौंप सकती है। जबकि पश्चिम बंगाल का उदाहरण सामने जहां ममता को चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री बनी | लेकिन राजनैतिक गलियारों यह सवाल भी चर्चा में बना है आखिर कौन होगा राज्य मुखिया |
देखा जाय तो अंतिम समय में धामी को प्रदेश की कमान सौंपना और उनका पूरी मेहनत से राज्य भाजपा के लिये माहौल तैयार करने में वे सफल रहे और उन्होंने पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार किया। खटीमा विधानसभा सीट पर प्रचार की कमान उनकी पत्नी के हाथों में रही। हालांकि आखिरी समय में उन्होंने ताकत झोंकी लेकिन चुनाव नहीं जीत पाए।
मुख्यमंत्री के सवाल पर पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी का कहना है कि इस बारे में केंद्रीय नेतृत्व को निर्णय करना है और सरकार गठन को लेकर एक-दो दिन में स्थिति साफ हो जाएगी। यानी विधानमंडल दल की बैठक भाजपा जल्द बुला सकती है। उन्होंने भाजपा की जीत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और सीएम पुष्कर सिंह धामी के काम को दिया।
सियासी हलकों में यह सवाल भी तैर रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने यदि धामी को कमान नहीं सौंपी तो फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पार्टी किसे बैठाएगी।
मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर विधायकों में से सतपाल महाराज और धन सिंह के नामों की चर्चा है। दोनों नाम पूर्व में भी चर्चा में रहे हैं, विधायकों से जुदा यदि पार्टी बाहर से मुख्यमंत्री के चेहरा तलाशती है तो उसके लिए तीन प्रमुख नामों की चर्चा शुरू हो गई है। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के नाम लिए जा रहे हैं।

चंडिका देवी ने सांदर गांव में भक्तों को दिए दर्शन

0

रुद्रप्रयाग। दशज्यूला क्षेत्र की अराध्य देवी मां चंडिका की दिवारा यात्रा ने शुक्रवार को सांदर गांव में घर-घर जाकर भक्तों की कुशलक्षेम पूछी। जिसके बाद मां ने भक्तों को आशीर्वाद देने के बाद रात्रि विश्राम के लिए नारी देवी मंदिर पहुंची। जहां भक्तों ने मां का पुष्प व अक्षतों के साथ जोरदार स्वागत किया। बीते 15 अक्टूबर से मां चंडिका देवी की दिवारा यात्रा महड़तल्ला गांव से शुरू हुई थी। लगभग छह माह के भ्रमण के दौरान मां चंडिका ने रुद्रप्रयाग व चमोली के विभिन्न गांवों का यात्रा कर हरिद्वार स्नान भी किया। जिसके बाद लगभग एक माह तक देहरादून भ्रमण के बाद इन दिनों मां चंडिका छूटे गांवों के भ्रमण कर रही है। गत गुरूवार को मां चंडिका ने लमेरी गांव के भ्रमण के बाद रात्रि विश्राम के लिए सांदर पहुंची। इस दौरान सांदर के ग्रामीणों ने मां का जोरदार स्वागत कर सामूहिक अर्ग लगाया। शुक्रवार सुबह पुजारी आचार्य हरिबल्लभ सती ने मां चंडिका की विशेष पूज अर्चना कर भोग लगाया। जिसके बाद चंडिका देवी ने गांव में घर-घर जाकर भक्तों की कुशलक्षेम पूछी।

इस दौरान गांवों की महिलाओं ने कीर्तन भजन गाकर मां चंडिका का स्वागत किया। जिससे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो उठा। जिसके बाद मां चंडिका नैल, भटवाडी, भैंसगांव होते हुए रात्रि विश्राम के लिए नारी गांव पहुंची। जहां यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। भक्तों ने मां को फल, पुष्प, चांवल और चुनरी भेंट की। दिवारा यात्रा के सचिव देवेन्द्र जग्गी ने बताया कि 92 वर्षों बाद चंडिका मां की दिवारा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। करीब 9 महीने की दिवारा यात्रा संपंन होने के बाद मई माह में अंतिम सप्ताह में महड़ गांव में महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 28 गांवों के लोगों की भागीदारी होगी। इस मौके पर पुजारी आचार्य हरिबल्लभ सती, दिवारा यात्रा समिति के सचिव देवेंद्र जग्गी, प्रधान सांदर भूपेन्द्र जगवाण, वीरेन्द्र सिंह, शिवराज सिंह, भागचन्द्र सिंह, बाग सिंह, बलवीर सिंह, जयपाल सिंह, मेहरबान सिंह सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे।

चकराता विधायक प्रीतम सिंह के घर के घर लगा बधाई देने वालों का तांता

0

विकासनगर। चकराता के नवनिर्वाचित विधायक प्रीतम सिंह के घर पर शुक्रवार सुबह से ही जीत की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा है। चकराता क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से लेकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं का आवागमन हो रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने चकराता क्षेत्र की जनता के आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह हमेशा कृत संकल्प हैं। चकराता के नवनिर्वाचित विधायक प्रीतम सिंह चुनाव जीतने के बाद अभी यमुना कालोनी स्थित अपने सरकारी आवास पर ही कार्यकर्ताओं को मिल रहे हैं। जहां शुक्रवार सुबह से ही चकराता क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लेकर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं का आने जाने का सिलसिला बना हुआ है। प्रीतम सिंह चकराता विधानसभा से लगातार पांचवीं बार जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं। अपनी जीत का श्रेय प्रीतम सिंह ने चकराता विधानसभा क्षेत्र की जनता को दिया है। प्रीतम सिंह ने कहा कि आज वह जहां भी हैं और जो भी हैं उसके पीछे चकराता क्षेत्र की जनता की मेहनत, विश्वास और आशीर्वाद है। कहा कि चकराता क्षेत्र में भाजपा के पिछले कार्यकाल में बड़ी उपेक्षा की गयी है। बावजूद उन्होंने चकराता क्षेत्र के विकास के लिए कई कार्य करवाये हैं। कहा कि आगे भी वे चकराता क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्प हैं। वहीं चकराता क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने प्रीतम सिंह को बधाई दी और हमेशा साथ देने का वायदा किया। उधर, राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आये पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने में प्रीतम सिंह सुबह से व्यस्त रहे।

वेस्ट सामग्री प्रबंधन बन सकता हैं आर्थिकी का आधार : डॉ बत्रा

0

हरिद्वार (कुलभूषण)। एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा साहस संस्था के संयुक्त तत्वाधान में ‘प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें साहस संस्था के प्रतिनिधि, महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र छात्राऐं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि टीम अविरल द्वारा प्लास्टिक के प्रबन्धन की पहल अत्यन्त सराहनीय है तथा यह संस्था बढ़-चढ़कर प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन में भूमिका निभा रही है जिसके लिए ये बधाई के पात्र हैं .
गंगा जोकि हमारी सांस्कृतिक, आर्थिक एवं धार्मिक पहचान है उसे स्वच्छ एवं निर्मल करने के लिए अविरल प्रोजेक्ट जैसे कार्यक्रम अत्यन्त लाभप्रद हैं।
डाॅ. बत्रा ने छात्र-छात्राओं से सिंगल यूज प्लास्टिक को कम से कम उपयोग करने आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वेस्ट सामग्री प्रबन्धन वर्तमान में सबसे बड़ी आवश्यकता है तथा इसको आर्थिकी विकास का भी आधार बनाया जा सकता है। वेस्ट से बेस्ट प्रबन्धन की ओर चलने से हमे जहाँ एक ओर पर्यावरण को संरक्षित करने में मद्द मिलेगी, वहीं इसे आजीविका के साधन के रुप में भी अपनाया जा सकता है।
प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए विशाल जायसवाल ने कहा कि छात्र-छात्रा चाहें तो अविरल प्रोजेक्ट से जुड़ सकते हैं, इससे न केवल उन्हें वित्तीय लाभ होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व भी पूरा होगा।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि अविरल प्रोजेक्ट के द्वारा गीला व सूखा कचरा के सम्बन्ध में बनायी गयी जो जागरुकता उत्पन्न की गयी है वह अत्यन्त सराहनीय है और हरिद्वार के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में अविरल प्रोजेक्ट की उपस्थिति संतोषप्रद है।
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए विनय थपलियाल ने कहा कि इंग्लैण्ड का उदाहरण हमारे सामने है जिन्होंने अपने यहां पर्यावरण संरक्षण को सांस्कृतिक आयामों से जोड़ते हुए सफलता अर्जित की है। इस अवसर पर मुख्य रुप से डाॅ. विजय शर्मा, सात्विक,डाॅ. निविन्धया शर्मा, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. अमिता मल्होत्रा, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, नेहा गुप्ता, श्रीमती रिकंल गोयल, डॉ लता शर्मा, रिचा मिनोचा, विनीत सक्सेना, प्रिंस श्रोत्रिय, महिमा व प्रिंयका आदि उपस्थित थे।

पूर्व उपायुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन एन एस राना होंगे सम्मानित

0

नई दिल्ली 11 मार्च, केंद्रीय शिक्षा उत्थान परिषद (CED) द्वारा 12 मार्च को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिये केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के पूर्व उपायुक्त एन एस राना को संमानित किया जाएगा !
सी ई डी से प्राप्त पत्र के अनुसार नई दिल्ली के होटल मेरेडियन में 12 मार्च को यह समांन समारोह सम्पन्न होगा !
उल्लेखनीय है कि एन एस राना ने शिक्षक , प्राचार्य,सहायक आयुक्त एवं उपायुक्त रहते केंद्रीय विद्यालय संगठन में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किये, 4 दशक तक शिक्षा के क्षेत्र में दी गई उनकी गौरान्वित उपलब्धियों को देखते हुए परिषद ने उन्हें संमानित करने का निर्णय लिया !
अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ देहरादून संभाग के महासचिव डी एम लखेड़ा ने पूर्व उपायुक्त को सम्मानित करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए संस्था का आभार व्यक्त किया !