Saturday, May 10, 2025
Home Blog Page 1059

आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार की अध्यक्षता में “लैंण्ड फ्राॅड समन्वय समिति” की बैठक 

0

देहरादून, आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार की अध्यक्षता में आज आयुक्त गढ़वाल मण्डल कैम्प कार्यालय ईसी रोड़ में “लैंण्ड फ्राॅड समन्वय समिति” की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार एवं गढ़वाल मण्डल के अन्य जनपदों के संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
आयुक्त गढ़वाल मण्डल ने जनपदों के तहसीलवार भूमि संबंधित मामलों को विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा को शीघ्र हटवाने एवं बेदखली की कार्यवाही करने तथा उक्त भूमि पर घेरवाड़ करने के निर्देश दिए, साथ ही कुछ प्रकरणों पर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संयुक्त टीम गठित करते हुए एक सप्ताह के भीतर भूमि संबंधी मामलों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। कहा कि राजस्व विभाग का कार्य भूमि की सुरक्षा बनाए रखना है।

सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार की अवैध अतिक्रमण न हो इस बात को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अधिनियम 2015 एवं नियमावली 2017 के बिन्दुओं को मध्यनजर रखते हुए कार्यवाही करने को कहा। साथ ही आपसी लेन-देन एवं धोखागड़ी वाले भूमि के मामलों को पुलिस को स्थानातरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण मुक्त की गई भूमि पर घेरवाड़/चारदिवारी करवाने तथा भूमि पर अवैध कब्जा करने वालो के विरूद्ध पीपी एक्ट में चालान करने के निर्देश नगर निगम को दिए। उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारियों को सरकारी भूमि पर कब्जे हटाने के लिए पुलिस की सहायता लेने तथा जिन क्षेत्रों में वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण संबंधी शिकायतें है पर वन विभाग के अधिकारियों को भी मौका मुआवना के दौरान साथ लेते हुए बेदखली की कार्यवाही की जाए। उन्होंने सरकारी भूमि कब्जा करवाने में यदि किसी कार्मिकों की भूमिका सामने आती है तो उनके विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार, अपर आयुक्त गढ़वाल मण्डल नरेन्द्र सिंह क्वीरियाल, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, आयुक्त नगर निगम देहरादून अभिषेक रोहिला, ऋषिकेश गिरीश चन्द्र गुणवंत, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, ऋषिकेश अपूर्वा पाण्डेय, विकासनगर विनोद कुमार, डोईवाला युक्ता मिश्रा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रेनू लोहानी, एआईजी मुख्यालय अरूण प्रताप सिंह, वन विभाग से सुभाष चन्द्र वर्मा सहित गढ़वाल मण्डल के अन्य संबंधित जनपदों अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यवाहक मुख्यमंत्री धामी ने मनाया बच्चों के साथ उत्तराखंड का फूलदेई लोकपर्व

0

देहरादून, प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में बच्चों के साथ उत्तराखंड का लोकपर्व फूलदेई मनाया। श्री धामी ने प्रकृति का आभार प्रकट करने वाले फूलदेई पर्व की प्रदेशवादियों को शुभकामनाएं दी एवं प्रदेश की सुख- समृद्धि की कामना की।

फूलदेई लोकपर्व पर श्री धामी ने ईश्वर से कामना की कि वसंत ऋतु का यह पर्व सबके जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशहाली लाए। श्री धामी ने इस अवसर पर आए बच्चों को उपहार भेंट किये। श्री शशिभूषण मैठाणी एवं पर्वतीय संस्कृति संरक्षण समिति के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फूलदेई उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं परम्पराओं से जुड़ा प्रमुख पर्व है। उन्होंने कहा कि किसी राज्य की संस्कृति एवं परंपराओं की पहचान में लोक पर्वों की अहम भूमिका होती है। हमें अपने लोक पर्वों एवं लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयास करने होंगें।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने फूंका हरियाणा के सीएम खट्टर का पुतला

0

देहरादून, हरियाणा में मांगों को लेकर आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं पर हुई लाठीचार्ज का उत्तराखंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्‍ताओं ने विरोध किया है। कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला दहन कर नारेबाजी की।
सीटू से संबद्ध आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सेविका कर्मचारी यूनियन, उत्तराखंड आशा कार्यकत्री यूनियन और अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के सदस्य देहरादून के राजपुर रोड स्थित सीटू कार्यालय में एकत्र हुए। यहां से उन्होंने गांधी पार्क तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली |

गांधी पार्क के बाहर उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला दहन किया। उन्होंने हरियाणा सरकार पर आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्‍ताओं, सहायिकाओं की मांगों को पूरा करने के लिए वार्ता न करने का आरोप लगाया। सीटू के महामंत्री लेखराज ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं पर लाठीचार्ज और मुकदमा दर्ज करना श्रमिकों के अधिकारों पर हमला है। महिला समिति की प्रांतीय उपाध्यक्ष इंदु नौडियाल ने कहा कि संगठन महिला उत्पीडऩ के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सेविका कर्मचारी यूनियन की प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष जानकी चौहान ने कहा कि उत्तराखंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हरियाणा आंगनबाड़ी कार्यकत्ताओं के आंदोलन का समर्थन करते हैं और उन पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाए। इस दौरान यूनियन की प्रांतीय महामंत्री चित्रकला, उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष शिवा दुबे, राजेंद्र पुरोहित, रजनी गुलेरिया, नुरेशा अंसारी, लक्ष्मी पंत , बिंदा मिश्र, सुनीता चौहान, भगवंत पयाल आदि मौजूद रहे।

ब्रैकिंग : छोटी सी बात पर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला, एक की मौत, तीन गंभीर घायल

0

कोटद्वार, पौड़ी जनपद के कोटद्वार में कोतवाली क्षेत्र के लकड़ी पड़ाव वार्ड में रविवार दोपहर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गया। धारदार हथियार के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का कोटद्वार बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष के कारण क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। घटनास्थल और बेस अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। देर शाम तक पुलिस को तहरीर का इंतजार था। बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। पुलिस ने मामले की अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।

रविवार दिन के करीब एक बजे लकड़ी पड़ाव में उस समय अफरातफरी मच गई, जब दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर जमकर पत्थरबाजी और मारपीट हो गई। देखते ही देखते खूनी संघर्ष हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार मामले को शांत किया। करीब एक घंटे तक चले मारपीट और बवाल में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

घायलों को बेस अस्पताल लाया गया, जिसमें एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। तीन घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामला बढ़ता देख हरकत में आई पुलिस ने बेस अस्पताल का मुख्य गेट बंद कर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। साथ ही घटना स्थल लकड़ी पड़ाव में भी पीएसी समेत पुलिस फोर्स तैनात कर दिया।

अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉ. अभिनव ने बताया कि चार लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल आए थे। अशरफ (60) पुत्र शहीद अहमद निवासी आमपड़ाव के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट लगी थी। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इमरान (45) पुत्र शहीद अहमद निवासी आमपड़ाव, इकरार (26) पुत्र मुईनउद्दीन निवासी आमपड़ाव और नदीम अहमद (31) निवासी रतनपुर कुंभीचौड़ गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों को भर्ती कर दिया गया है, विवाद और संघर्ष में घायल हुए इकरार ने बताया कि नदीम के ससुर की मौत होने के बाद वे सभी उनका अंतिम संस्कार कर के लौट रहे थे। नदीम अपनी बहन को छोड़ने के लिए बाइक से लकड़ी पड़ाव जा रहा था। इस बीच लकड़ी पड़ाव में ट्यूबवेल के पास किसी बात को लेकर वहां के कुछ युवाओं से विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ा कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। नदीम के साथ मारपीट होने की सूचना मिलते ही वे उसे छुड़ाने के लिए गए थे। इतने में बगल की गलियों से निकलकर लोगों ने उनपर पथराव करते हुए लोहे की रॉड, फावड़ा और अन्य धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार उनका बचाव किया |
कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए । कहा कि पुलिस की मौजूदगी में लोग उनके परिजनों को मारते रहे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया। कहा कि मारपीट करने वाले शराब, स्मैक और गांजा का अवैध कारोबार करते हैं। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने सख्त कानूनी कार्रवाई का भरोसा देते हुए मृतक के परिजनों को शांत कराया।
कोतवाल कोटद्वार विजय सिंह ने बताया कि लकड़ी पड़ाव क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और विवाद के मामले में एक व्यक्ति की मौत और तीन लोग घायल हुए हैं। मामले में आरोपियों को पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया गया है। घटना स्थल और बेस अस्पताल में पुलिस की तैनाती कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पुलिस जांच में जुटी है जांच के बाद ही घटना के सही तथ्य सामने आ पायेंगे |

लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

0

अगले सप्ताह अगर आपको बैंक संबंधित कोई काम है तो आपको बड़ा लंबा इंतजार करना होगा। जी दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि अगले सप्ताह होली (Holi) का त्योहार पड़ रहा है ऐसे में बैंकों में लगातार चार दिन तक कामकाज नहीं होंगे।

आप सभी को बता दें कि बैंक लगातार 4 दिन 17, 18, 19 और 20 मार्च को बंद रहेंगे। जी हाँ और इन छुट्टियों में रविवार की एक छुट्टी भी शामिल है। जी हाँ, मिली जानकारी के तहत RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List 2022) के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है।

आपको यह भी बता दें कि ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। अब अगर मार्च माह में बैंकों का कामकाज निपटाने के लिए आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays) जरूर देखकर निकले वरना आपका दिन बर्बाद हो जाएगा।

देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट – (Bank Holidays List in March 2022)
17 मार्च: (होलिका दहन)- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
18 मार्च: (होली/धुलेटी/डोल जात्रा)- बेंगलुरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे।
19 मार्च: (होली/याओसांग का दूसरा दिन)- भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे।
20 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

0

विकासनगर। थाना सेलाकुई पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी की बाइक बरामद की है। मो. आसिफ पुत्र इशाक निवासी वाडोजई प्रथम शाहजहांपुर थाना सदर बाजार जिला शाहजहांपुर यूपी हाल निवासी अकबर कालोनी ने गत शनिवार को सेलाकुई थाना पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को बाजार स्थित एक होटल के पास उसने अपनी बाइक पार्क की,जहां से वह अपने घर पर गया। जब वापस बाजार जाने के लिए आया तो बाइक नहीं मिली। इधर-उधर तलाशने के बाद भी बाइक का पता नहीं चल पाया। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू की। इस मामले में पुलिस ने होटल और उसके आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर खंगाली। मुखबिर की सूचना पर शनिवार की देर रात को पुलिस ने आरोपी अफजल हुसैन पुत्र स्व. इखलाख निवासी उस्मानपुर छरबा थाना सहसपुर को स्वारना नदी के समीप राजा ढाबा के पास गिरफ्तार किया। आरोपी से पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की। थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में एसआई कुलदीप सिंह, कांस्टेबल बृजपाल सिंह, त्रेपन सिंह, एसओजी ग्रामीण के प्रभारी ओमकांत, कांस्टेबल नवीन कोहली, जितेंद्र कुमार शामिल रहे।

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण (14 मार्च ) सोमवार से, EPF की ब्याज दरों में कटौती समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार

0

Budget Session 2022 संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार यानि 14 मार्च को फिर से शुरू होगा. बता दें कि बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी 2022 को खत्म हुआ था. बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार को बढ़ती बेरोजगारी, कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर (EPFO Cuts Interest Rate) में कटौती और युद्धग्रस्त यूक्रेन (Ukraine Russia War) में फंसे भारतीयों (Indians in Ukraine) की निकासी समेत कई अन्य मुद्दों पर घेरने की कोशिश कर सकता है. बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार को बढ़ती बेरोजगारी, कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर (EPFO Cuts Interest Rate) में कटौती और युद्धग्रस्त यूक्रेन (Ukraine Russia War) में फंसे भारतीयों (Indians in Ukraine) की निकासी समेत कई अन्य मुद्दों पर घेरने की कोशिश कर सकता है.

जम्मू-कश्मीर के लिए बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री

बजटीय प्रस्तावों के लिए संसद की मंजूरी लेना और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए बजट पेश करना सरकार के एजेंडा में शीर्ष पर होंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जम्मू-कश्मीर के लिए सोमवार को बजट पेश करेंगी और सदन में इस पर दोपहर के भोजन के बाद की कार्यवाही के दौरान चर्चा की जा सकती है.

साथ-साथ चलेगी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही

बजट सत्र के पहले चरण में 29 जनवरी से 11 फरवरी तक दो अलग-अलग पालियों में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही संचालित की गई थी. इस बार कोविड-19 संबंधी हालात में काफी सुधार आने के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे से एक साथ चलेगी. संसद के सत्र का दूसरा चरण ऐसे समय में आरंभ होगा, जब कुछ ही दिन पहले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों में बीजेपी (BJP) ने और पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत हासिल की है.

1 फरवरी को पेश हुआ था केंद्रीय बजट

इससे पहले बजट सत्र का पहला चरण संसद के सेंट्रल हॉल में लोकसभा एवं राज्यसभा के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से 29 जनवरी को शुरु हुआ था, जिसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया गया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया था. जिसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण और केंद्रीय बजट के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी.

बजट सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर कांग्रेस के नेताओं ने की चर्चा

इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने आवास पर कांग्रेस की संसदीय रणनीति समिति की बैठक की अध्यक्षता की और बजट सत्र के दौरान समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के समन्वय के साथ काम करने का फैसला किया. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की. हम सत्र के दौरान जनहित से जुड़े अहम मुद्दों को उठाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ समन्वय में काम करेंगे.

इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस

कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यू्क्रेन से भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी, महंगाई, बेरोजगारी, कामगारों का मुद्दा, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का मुद्दा आदि उन मुद्दों में शामिल हैं, जिन्हें इस सत्र में उठाया जाएगा. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ईपीएफ पर ब्याज दर को 8.5 प्रतिशत से घटाकर 8.1 फीसदी करने का शनिवार को फैसला किया. युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी पर विपक्षी दलों द्वारा सरकार से बयान की मांग किए जाने की संभावना है.

ब्रैकिग : देर रात बाजार में घुसा गुलदार, घर जा रहे ग्रामीण पर किया अचानक हमला

0

उत्तरकाशी, जनपद के ब्रह्मखाल इलाके के बदाली गांव में एक व्यक्ति को गुलदार ने अपना निवाला बनाने की खबर से दहशत फैल गयी। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बदाली गांव निवासी मगनू ब्रह्मखाल बाजार से देर रात को अपने घर की ओर जा रहा था।

इसी दौरान अचानक उस पर गुलदार ने हमला कर दिया। इसके बाद रविवार को सुबह लोगों को मगनू का शव जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि छह माह से यह गुलदार इलाके में दहशत का पर्याय बना हुआ है।

कई बार आने-जाने वाल दुपहिया वाहनों पर गुलदार झपट चुका है। साथ ही कई पालतू जानवरों को अपना निवाला बना चुका है। ग्रामीणों ने डीएम से लेकर वन विभाग तक कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीणों ने विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर गोली मारने के आदेश जारी करने की मांग की है। फिलहाल गुलदार के आंतक से क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है। उधर, मगनू के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गुलदार के हमले में मौत की सूचना के बाद आसपास के सैकड़ों लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। लोगों का कहना है कि जब तक वन विभाग और प्रशासन गुलदार के आतंक से निजात दिलाने को लिखित आश्वासन नहीं देते, तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे, जिले के जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने कहा है कि ब्रह्मखाल क्षेत्र में गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। विभाग की ओर से गुलदार को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

उत्तराखंड की अनोखी संस्कृति का पर्व फूलदेई पर बनी एलबम का लोर्कापण किया गया

0

मसूरी। चैत्र मास के रूप में उत्तराखण्ड का नया साल शुरू होता है। घोघा माता के पूजन से जहॉ प्रकृति की होली का आगाज होता है वहीं यह एक मात्र यह ऐसा त्योहार है जो पूर्ण रूप से बच्चों को समर्पित है इसी परम्परा को बखूबी से प्रदर्शित करता गढ़वाली एलबम गीत ‘फूलदे ल्हेक चौत ऐगे, लैगे नयो साल का लोकार्पण किया गया।
फूलदेई गीत एलबम का लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका सभासद जसोदा शर्मा, निर्देशक प्रदीप भण्डारी, कमलेश, गायिका प्रेरणा और वीरेन नेगी ने सयुंक्त रूप से एक कार्यक्रम आयोजित किया है।

इस मौके पर एलबम के निर्देशक प्रदीप भंडारी ने बताया कि मार्च महीनें के मध्य से प्रारम्भ होने वाले चैत्र मास की पहली गति (तारीख़) से बच्चे प्रातः काल में उठकर नाना प्रकार के खूबसूरत फूल गुच्छ को लोगों के घरों की देहरी में बिखेर आते हैं और साथ ही गीत गाकर उस घर की सुख समृद्धि की कामना प्रकृति की देवी घोघा माता से करते हैं। साथ ही देहरियों को पूजने और उसे पवित्र करने की महान रश्म है।

फूलदेई के रूप में घोघा माता पूजन का यह विश्व का एक मात्र ऐसा अनूठा पर्व है जो केवल देवभूमि उत्तराखण्ड में ही मनाया जाता है। उन्होने बताया कि उत्तराखण्ड के गढ़वाल क्षेत्र में यह पर्व कहीं 1 से 8 गते तक मनाया जाता है तो कहीं कहीं पूरे मास मनाया जाता है। आम तौर पर अठवड़ू (अष्ठमी) को घोघा माता के विधिवज पूजन प्रसाद वितरण और भोग के साथ इस त्योहार का समापन होता है। पूजा कुमांऊ में मुख्य रूप से संक्रांति के दिन फूलदेई के रूप में यह त्योहार वृहद स्तर पर मनाया जाता है। ‘फूलदे ल्हेक चैत ऐगे, लैगे नयो साल’ गीत को सुप्रसिद्व गायिका मीना राणा ने गाया है तथा संगीतकार संजय कुमोला हैं। इस एलबम में मुख्य अभिनेत्री के रूप में शिवानी भारती व गीतकार ओम प्रकाश सेमवाल हैं। कैमरा और एडीटिग की नागेन्द्र प्रसाद ने की है तथा एलबम के निर्देशक प्रदीप भण्डारी है। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पालिका सभासद जसोदा शर्मा ने प्रदीप भंडारी को बधाई दी व कहा कि यह गीत निश्चित की उत्तराखंड की विलुप्त होती फूलदेई पर्व को पुनर्स्थापित करने व नई पीढ़ी को इससे जोड़ने का कार्य करेगा। इस मौके पर बिल्लू बाल्मीकि, संदीप राणा, जगजीत कुकरेजा, पूरण रावत आदि मौजूद रहे।

 

एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब ने होली मिलन समारोह मनाया

 

May be an image of 11 people, people sitting, people standing, indoor and text that says 'एक्टिव मीडिया प्रेस कलब ACTIVE MEDIA PRESS CLUB REA 52'
मसूरी। एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब ने होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। इस मौके पर पहले सभी सदस्यों को टीका लगाया गया व मुंह मीठा करवाया वहीं उसके बाद ढोल की थाप पर क्लब सदस्यों ने जमकर नृत्य किया।
एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब सभागार में आयोजित होली मिलन समारोह में अध्यक्ष दीपक सक्सैना ने सभी को होली की बधाई दी व सभी के परिवार की खुशहाली की कामना की। वहीं संयोजक प्रदीप भंडारी ने भी सभी सदस्यों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी व कहा कि क्लब इसी तरह पर्व मनाने के साथ ही आगे बढता रहे व सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी भूमिका अदा करता रहे। इसके बाद सदस्यों ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया व होली की एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, सतीश ढौडियाल, नीरज अग्रवाल, सहित क्लब महामंत्री अमित गुप्ता, बिजेंद्र पुंडीर, सुनील सिलवाल, शूरवीर भंडारी, सूरत सिंह रावत, दीपक रावत, तान्या सैली बक्शी, उपेंद्र लेखवार, मोहसिन तन्हा, आशीष भटट, आदि मौजूद रहे।

 

होली के बाद सीएम पद की शपथ ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ

0

यूपी में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली बीजेपी का जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. खबर है कि होली के बाद योगी आदित्यनाथ फिर सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. कल योगी केंद्रीय नेतृत्व की चर्चा में भी शामिल होने जा रहे हैं.बताया जा रहा है जितनी भव्य बीजेपी को यूपी में जीत मिली है, शपथ ग्रहण समाहोर भी उतना भव्य किया जाएगा. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह तो उस कार्यक्रम में शामिल रहने वाले हैं ही, उनके अलावा केंद्र सरकार के लगभग सभी कैबिनेट मंत्री भी दस्तक देंगे. इसके साथ-साथ बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल होते दिख जाएंगे.

बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

यूपी चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन की बात करें तो 37 साल बाद राज्य में किसी पार्टी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. यूपी में बीजेपी को सिर्फ जीत नहीं मिली है, बल्कि पार्टी प्रचंड जनादेश के साथ फिर सरकार बनाई है. दूसरी तरफ जमीन पर मजबूती से लड़ने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. सपा गठबंधन सिर्फ 124 सीटों पर ही जीत पाई और 202 के जादुई आंकड़े से काफी पीछे रह गई.

बीजेपी खेमे में जबरदस्त उत्साह

इस जीत के बाद बीजेपी खेमे में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. पीएम मोदी से लेकर योगी तक, सभी जश्न मना रहे हैं, कार्यकर्ताओं संग मुलाकात कर रहे हैं और इस जीत को ऐतिहासिक बता रहे हैं. योगी ने प्रचंड जीत के बाद पूरा क्रेडित राष्ट्रवाद और डबल इंजन की सरकार को दिया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने जो प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है उसके पीछे राष्ट्रवाद है और सबका साथ सबका विकास है. भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने कानून-व्यवस्था को नई मजबूती दी. योगी ने इस बात पर भी जोर दिया कि बीजेपी की गरीब कल्याण योजनाओं ने जनता को जमीन पर फायदा दिया था, जिस वजह से उनकी पार्टी को वोट मिला और विपक्ष की बोलती बंद हुई.

वैसे अब इस जीत के बाद योगी आदित्यनाथ कल दिल्ली जाने वाले हैं. उनकी मुलाकात पीएम मोदी से भी होगी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बातचीत रहने वाली है.