Saturday, May 10, 2025
Home Blog Page 1058

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

0

हरिद्वार 15 मार्च (कुलभूषण) जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी को समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत पूर्व में दस गांवों का चयन किया गया था। इसके बाद दस और गांवों का चयन इस योजना के अन्तर्गत किया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री आदर्श गांवों में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में अब तक कितनी प्रगति हुई हैएके सम्बन्ध में बताया।
बैठक में जिलाधिकारी  ने अधिकारियों से प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित गांवों में पीने के पानी के बारे में पूछा तो जल संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि टेण्डर हो चुका है तथा आगामी 24 मार्च को टेण्डर खुल जायेगा। इसके पश्चात कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बैठक में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित गांवों में शौचालयए आंगनबाड़ी केन्द्र आदि बुनियादी सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने इन गांवों में बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराने में धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को धरातल पर वास्तविक स्थिति क्या हैए के सम्बन्ध में एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार परियोजना निदेशक विक्रम सिंह जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश समाज कल्याण अधिकारी टी आर मलेठा लीड बैंक मैनेजर संजय सन्त खण्ड विकास अधिकारीगण सहित विभिन्न विभागों के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

वूमेंस पावर ग्रुप ने मनायी होली

हरिद्वार 15 मार्च (कुलभूषण) वूमेंस पावर ग्रुप की महिलाओं ने अपनी संस्कृति के अनुरूप होली मिलन कार्यक्रम करते हुए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मनोरंजन गेम्स का आयोजन रानीपुर मोड़ स्थित स्थानीय होटल में कियाण्कार्यक्रम में देहरादून ए रुड़की और हरिद्वार से गणमान्य महिलाएं उपस्थित रही कार्यक्रम में डॉक्टर संध्या शर्मा साहित्यकार मेनका त्रिपाठी एवं निधि खेड़े वाले ने दीप प्रज्वलन कर कार्यकम्र की शुरूवात की ।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अपना आधिपत्य जमाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया

वूमेन पावर ग्रुप की अध्यक्षा निधि खेड़े वाले ने बताया कि इस बार का होली का उत्सव हमने देसी स्टाइल में रखा और पीले रंग का ड्रेस कोड भी निश्चित किया गया होली का महोत्सव में लगभग 50 ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया जिन्होंने अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैण्

हरिद्वार की डॉ संध्या शर्मा सहित कई महिला डॉक्टर देहरादून से उपस्थित रहीण्ज्योतिषाचार्य अनीता कपूर अरुणा शर्मा कविता कुमार चिंतक विचारक पत्रकार डॉ राधिका नागरथ मार्शल आर्ट वुशु की राष्ट्रीय कोच एवं सेल्फ डिफेंस ट्रेनर आरती सैनी आदि मौजूद रहे

समाजसेवी कमला जोशी ने वूमेन पावर ग्रुप की सराहना करते हुए कहा कि एक मंच पर इतने प्रतिभाशाली महिलाओं को लाना अपने आप में उपलब्धि है सभी ने अपने वुमन एंपावरमेंट पर विचार साझा किए

जिलाधिकारी ने किया वातानुकुलित जिम का लोकार्पण

हरिद्वार 15 मार्च (कुलभूषण) जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद के बहुद्देशीय हॉल में 25ण्46 लाख रूपये की लागत से स्थापित वातानुकूलित जिम का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि इस वातानुकूलित जिम का उपयोग जन.सामान्य भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिये जन.सामान्य को इसकी सदस्यता ग्रहण करनी होगी जिसकी सदस्यता शुल्क बहुत कम एक हजार रूपये मासिक रखी गयी है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिये युवाओं को शारीरिक सौष्ठव बनाने में उत्साह के साथ आगे आना चाहिये।
लोकार्पण के पश्चात जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय तथा मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार ने बहुद्देशीय हॉल में ही स्थापित बैड मिण्टन कोर्ट का निरीक्षण किया तथा बैडमिण्टन भी खेला।
इसके पश्चात जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी हॉकी स्टेडियम पहुंचे जहां उन्होंने एस्ट्रोटर्फ हाकी मैदान का जायजा लिया तथा हॉकी भी खेली। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में अन्य सुविधाओं.टेनिस कोर्ट स्वीमिंग पूल आर्चरी आदि का भी विकास होना चाहिये। उन्होंने कहा कि इसके लिये जिस तरह की भी सहायता की आवश्यकता होगीए उसमें पूरी मदद की जायेगी।
इस मौके पर खेल अधिकारी आर एस धामीए अपर सहायक अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग प्रदीप सैनी सहायक अभियन्ता इन्दर सिंह चौहान उप क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार हाकी प्रशिक्षक शिखा बिष्ट सहित सम्बन्धित अधिकारीगण एवं विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ी उपस्थित रहे ।

संगठन से बर्खास्त कर्मचारियो के विरूद्व कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को लिखा पत्र

हरिद्वार 15 मार्च (कुलभूषण) राज्य कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा ने बताया की संघ द्वारा संगठन विरोधी गतिविधियो के चलते संगठन से बर्खास्त सदस्यो द्वारा बिना शासन की मान्यता एवं संघ की अनुमति के बिना फर्जी रूप से संगठन के नाम का उपयोग करने वाले कर्मचारीयो के विरूद्व कार्यवाही किये जाने हेतु जिला अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी प् मुख्य चिकित्साअधिकारी हरिद्वार को पत्र लिखा है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा प्रदेश आडिटर महेश कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश पन्त तथा नेलसन अरोडा ने कहा कि संगठन विरोध नीतियो के चलते कुछ कर्मचारियो को संगठन की सदस्यता से छ वर्ष के लिए बर्खास्त कर दिया गया है। ऐसे में इन कर्मचारीयो द्वारा जिले के अधिकारियो की बिना अनुमति के आचार संहिता व कोविड काल में बिना विभागीय अधिकारियो की अनुमति के संयोजक मंडल का गठन कर राज्य से बाहर अन्य राज्यो में चल रहे आन्दोलन धरनों में प्रतिभाग करने जाते रहे है। ऐसे में इनके विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही करने कि मांग की है। उन्होने कहा कि यदि इन लोगो के विरूद्व जल्द नियमानुसार कार्यवाही नही की गयी तो कानूनी कार्यवाही करने के लिए संगठन बाध्य होगा। संगठन के जिला मंत्री राकेश भवर शीशपाल राजेन्द्र तेश्वर ने जिला प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही किये जाने कि मांग की।

मदन कौशिक ने किया जनता का आभार व्यक्त

0

आभार जलूस में समर्थको ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों मे किया भव्य स्वागत

हरिद्वार  (कुलभूषण) हरिद्वार विद्यान सभा सीट से नव निर्वाचित विद्यायक व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने रोड शो के माध्यम से नगर की जनता का आभार व्यक्त किया। आभार जलूस के दौरान नगर के विभिन्न क्षेत्रों में समर्थको ने मदन कौशिक का स्वागत किया।
हरिद्वार सीट से पांचवी बार जीत दर्ज करने वाले मदन कौशिक के समर्थन में सडको पर उतरे उनके समर्थको ने नगर में विभिन्न क्षेत्रों में उनका फूलो की वर्षा कर व मदन कौशिक को फूलो के हार पहनाकर उनका स्वागत किया।
जलुस में बडी संख्या में शामिल मदन कौशिक समर्थक मदन कौशिक के समर्थन में नारे लगाते हुए विजयी जलूस में उत्साह के साथ नाचते हुए आगे बढ रहे थे। नगर के विभिन्न क्षेत्रों को मदन कौशिक की फोटो वाले फलेक्स से सजाया गया था
ललतारौपुल पर भाजपा पार्षद अनिरूद्व भाटी व पार्षद विनीत जौली के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष व नवनिर्वाचित विद्यायक मदन कौशिक का पुष्प वर्षा कर व फूलो के हार पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विभिन्न उत्साही समर्थको ने मदन कौशिक के समर्थन में नारे लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर विकास तिवारी सुमित श्रीकुंज सचिन बेनीवाल डा विशाल गर्ग शिखर पालीवाल विजय शर्मा कमल बृजवासी अनील गुप्ता राजकुमार गुप्ता प्रतीक शर्मा सौरभ शर्मा राहुल शर्मा सहित बडी संख्या में भाजपा पद्वाधिकारी व समर्थको ने भाग लिया।

हार्पिक ने उपभोक्ता की जरूरतों के अनुसार फॉर्म्युलेशन में किया बदलाव

0

देहरादून,लैवेटरी केयर कैटेगरी में अग्रणी ब्रांड हार्पिक ने बेहतर फॉर्म्युलेशन के साथ अपने असली नीले रंग में बदलाव लाकर इसे गाढ़ा और बेहतर बना दिया है। ‘न्यू’ हार्पिक टॉयलेट सीट पर एक समान रूप से गाढ़ी लेयर प्रदान करता है, जिससे यह पहले से बेहतर तरीके से टॉयलेट सीट की सफाई करता है।

रेकिट इंडिया ने बाजार में मिल रही अन्य नीली बोतलों से अलग उत्पाद की प्रामाणिकता को प्रदर्शित करने के लिए सभी नए हार्पिक पैक के साथ अपनी तरह की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से युक्त एन्क्रिप्शन तकनीक लॉन्च की है। चुनिंदा हार्पिक पैक पर नई पैकेजिंग के अतिरिक्त, ग्राहक एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड को स्कैन कर स्वयं ही उत्पाद की मैन्युफैक्चरिंग और ऑरिजिन को सत्यापित कर सकेंगे

इस नई घोषणा पर, सौरभ जैन, रीजनल मार्केटिंग डायरेक्टर, साउथ एशिया – हाइजीन, रेकिट ने कहा, “100 वर्षों से अधिक की मजबूत विरासत के साथ, हार्पिक, नए सॉल्यूशन पेश कर एक बेहतर ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह प्रोडक्ट लोगों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करता है। नया हार्पिक फॉर्म्युलेशन पहले की तुलना में 20% अधिक चिपचिपा है, जिससे ग्राहक अपने टॉयलेट को स्वच्छ, रोगाणु मुक्त और चमकदार बनाने के लिए आसानी से टॉयलेट सीट पर फैला/कोट कर सकते हैं। हम अपने पैक्स में एआई एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड तकनीक लाने वाले भारत के पहले टॉयलेट क्लीनिंग ब्रांड हैं। यह तकनीक उपभोक्ताओं को प्रोडक्ट की प्रामाणिकता को सत्यापित करने में मदद करेगी। इसके साथ ही ग्राहकों को शौचालयों को साफ और स्वच्छ रखने के टिप्स और तरीके सीखने में भी मदद मिलेगी।”

डॉ. स्कंद सक्सेना, आर एंड डी निदेशक, दक्षिण एशिया – हाइजीन, रेकिट ने कहा, “प्रोडक्ट में लगातार सुधार करना और हार्पिक को एक बेहतर और पसंदीदा ब्रांड बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। उपभोक्ताओं को एक ऐसे बेहतर प्रोडक्ट फॉर्म्युलेशन की जरूरत है जो उन्हें शानदार ग्राहक अनुभव प्रदान कर सकें। हार्पिक का नया गाढ़ा फॉर्म्युलेशन उत्पाद को दाग-धब्बों को साफ करने की पहले से अधिक ताकत देता है, जिसके परिणामस्वरूप यह लिक्विड लंबे समय तक टॉयलेट सीट में चिपक जाता है और अधिक अधिक समय तक सीट पर टिके रहता है और बेहतरी सफाई देता है। बेहतर फॉर्म्युलेशन के साथ, हार्पिक उपभोक्ताओं को शौचालय की बेहतर सफाई का अनुभव प्रदान करता है।”

टेक स्टार्ट-अप बीज़ो के एसएमबी डिजिटलीकरण के साथ अब असली भारत होगा ऑनलाइन

0

देहरादून , बीज़ो, कोविड महामारी के दौरान शुरू हुआ एक टेक स्टार्टअप है, इसे भारत में मौजूदा, ट्रेवल-टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी वैल्यू चैन में सभी छोटे और मध्यम सर्विस प्रोवाइडर्स को सशक्त बनाने के लिए लॉन्च किया गया है। कंपनी का लक्ष्य इन सभी सर्विस प्रोवाइडर्स के व्यवसायों का डिजिटलीकरण करने, उनको स्केल एवं व्यवस्थित करने में मदद करके एसएमबी के क्षेत्र में परिवर्तन लाना है। भारत के सबसे बड़े निजी बैंक,”आईसीआईसीआई बैंक”, वीसी फर्मों और प्रतिष्ठित एंजेल इन्वेस्टर्स द्वारा समर्थित यह कंपनी अब छोटे और मध्यम सर्विस प्रोवाइडर्स की सहायता करने की अपनी यात्रा को शुरू करने के लिए डिजिटल इकोसिस्टम पार्टनर्स में शामिल एक समूह के साथ चर्चा कर रही है।

बीज़ो अगले कुछ महीनों में कई प्रमुख पार्टनर्स के साथ लाइव होने की उम्मीद कर रहा है। फ़िलहाल कंपनी अपना ध्यान महाबलेश्वर, अलीबाग, लोनावला, पुणे-मुंबई, गोवा, उदयपुर, देहरादून-हृषिकेश-हरिद्वार, वाराणसी, दिल्ली एनसीआर और बेंगलुरु, जैसे पर्यटन क्षेत्रों में अपनी हॉस्पिटैलिटी, ट्रांसपोर्टेशन, एकोमोडेशन और दर्शनीय स्थलों की साइट-सीइंग सर्विसेज के क्षेत्र में अपने काम का विस्तार करने पर है।

बीज़ो के लॉन्च पर सीईओ और सह-संस्थापक, विनीत तोशनीवाल ने कहा, “बहुत लंबे समय से, भारत के छोटे और मध्यम सर्विस प्रोवाइडर्स का एक बड़ा समुदाय तकनीक की समझ रखने वाली स्किल्स और संसाधनों की कमी से जूझ रहा है, और इसने उन्हें एग्रीगेटर्स की संस्कृति की ओर धकेल दिया है। हालांकि, उद्यमियों को अब एहसास हो गया है कि वे अपने काम की बागडोर वापस अपने हाथों में लेकर, स्वतंत्र रूप से डिजिटल स्किल्स को बेहतर बनाकर सीधे अपने ग्राहकों से जुड़ सकते हैं। ऐसा करने में बीज़ो उनकी मदद करेगा।

वे आगे कहते हैं, “बीज़ो की टीम को यह विश्वास है कि ये पहल और पार्टनरशिप्स, भारत में ट्रेवल-टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी वैल्यू चैन में छोटे और मध्यम सर्विस प्रोवाइडर्स की मदद करने के लिए सरकार द्वारा, एक डिजिटल और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की पहल के अनुरूप होगी। बीज़ो की आने वाले 6 महीनों में 50 हजार से अधिक सर्विस प्रोवाइडर्स को जोड़ने की योजना है।”

ब्रैकिंग : अल्मोड़ा के रेस्टोरेंट मालिक की मौत का खुला राज, धारचूला के टैक्सी चालक को दबोचा

0

खटीमा, अल्मोड़ा के रेस्टोरेंट मालिक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ममता बोरा ने मीडिया के समाने मामले का खुलासा किया। पुलिस की जांच में यह मामला हत्या नहीं बल्कि हिट एंड रन का निकला है। मामले में पुलिस ने एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया है।
उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा थाना क्षेत्र में सात मार्च को हाईवे किनारे एक लाश मिली थी। पुलिस की शिनाख्त में चकरपुर के जंगल किनारे मिले शव की पहचान अल्मोड़ा के काचुला निवासी देवेंद्र सिंह बिष्ट के रूप में हुई। आज खटीमा में अपर पुलिस अधीक्षक ममता बोरा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह मामला पुलिस की जांच में हत्या का नहीं बल्कि हिट एंड रन का पाया गया है।
मृतक चालक 7 मार्च रात्रि को चकरपुर के जंगल मे सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करके शीशे की धूल साफ कर रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही महिंद्रा क्वांटो गाड़ी ने उसे सीधी टक्कर मार दी जिससे वह दूर छिटक गया, यह देख क्वांटो कार चालक भाग गया। पुलिस ने आरोपी मदन बोरा, निवासी धारचूला टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया है।
दुर्घटना स्थल पर क्वांटो के रिवर व्यू मिरर से पुलिस मामले की तह तक पहुंची। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से गाड़ी नंबर ट्रेस कर पुलिस ने क्वांटो चालक मदन बोरा निवासी धारचूला को क्वांटो गाड़ी के साथ पकड़ा है। और अब हत्या के मामले को हिट एंड रन मामले में परिवर्तित कर आरोपी चालक को जेल भेजा जा रहा है।

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड भैसियाछाना के ग्राम काचुला, धौलछीना निवासी 34 वर्षीय देवेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र स्व.मदन सिंह बिष्ट का लहूलुहान शव बीते 7 मार्च को खटीमा के चकरपुर-बनबसा जंगल में मिला था। हाईवे किनारे उसकी कार खड़ी थी। देवेंद्र बुकिंग में नैनीताल गया था। जहां से वह खटीमा गया था।

अब मैगी खाना हुआ महंगा, इतने रूपये बढ़े दाम, आज से ही लागू हो जाएंगी नई कीमतें

0

रूस और यूक्रेन जंग के बीच दुनिया भर पर इसका असर पड़ रहा है। तेल से लेकर खाने के आईटम्स तक के दामों में वृद्धी हो गई है। रसोई गैस की भी कीमतों में उछाल आया है। इसके साथ ही अब मैगी खाने वालों को बड़ा झटका लगा है क्योंकि, इसके दामों में वृद्धी कर दी गई है। दूध चाय की कीमतों के बाद अब मैगी की कीमतें बढ़ गई हैं। नेस्ले इंडिया की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, मैगी की कीमतें 9से 16%बढ़ गई हैं।

कीतमों में इजाफा होने के बाद, 12रुपए वाला पैकेट 14रुपए का हुआ, 140ग्राम वाला पैकेट 3रुपए महंगा हुआ, 96रुपए वाला पैकेट 105रुपए का हुआ। इससे पहले देश की बड़ी FMCG कंपनी एचयूएल ने चाय के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने ब्रू कॉफी पाउडर के दाम में 3-7फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। ताजमहल चाय की कीमत में 3.7-5.8फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, इससे पहले डिटर्जेंट पाउंडर और साबुन के दाम फरवरी में दो बार बढ़ी थी। HUL ने फरवरी में लाइफबॉय, लक्स और पीयर्स साबुन के अलावा सर्फ एक्सेल मैटिक, कम्फर्ट फैब्रिक कंडीशनर, डव बॉडी वॉश जैसे ब्रांडों की स्टॉक कीपिंग यूनिट्स की कीमतों में और बढ़ोतरी की थी।

ब्रोकरेज एडलवाइस सिक्यॉरिटीज ने कहा था एचयूएल के होम और पर्सनल केयर कैटिगरी के दाम में 1-9 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई थी। मैगी के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कंपनी का कहना है कि, लागत बढ़ने के चलते कीमतों को बढ़ाया गया है। वहीं, एक्सपर्ट्स का कहना है कि रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से गेहूं के दाम बढ़ गए है। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में दाम 9 साल के उच्चतम स्तर पर हैं। मक्का 8 महीने के उच्चतम स्तर पर हैं. ऐसे में कंपनियों की लागत बढ़ गई है। इसीलिए दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

जंग चल रही है रूस और यूक्रेन के बीच, लेकिन चीन को कभी भी लग सकता है बड़ा झटका, जानिए कैसे

0

अमरीका ने चीन (Russia Ukraine war) को चेतावनी दी है कि वह अगर यूक्रेन (Russia Ukraine war) में हमला करने वाले रूस की किसी भी तरह से मदद करता है तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। अमरीकी मीडिया में आयी रिपोट्स में यह जानकारी दी गयी। ऐसी चेतावनी रोम में अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (US National Security Advisor) जेक सुलिवन और चीन के विदेश नीति सलाहकार येन जीकी के बीच होने जा रही बैठक से कुछ घंटों पहले ही सामने आयी है। यूक्रेन में रूस के हमले (Russia Ukraine war ) के बाद से दोनों देशों के बीच यह उच्च स्तरीय बैठक से ठीक पहले एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी के हवाले से आयी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस ने चीन से यूक्रेन में ड्रोन सहित अन्य सैन्य मदद की मांग की है। अमेरिकी मीडिया में आयी रिपोर्ट में नाम न छापने की शर्त पर अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि रूस ने यूक्रेन पर हमले के दो सप्ताह बाद ही 24 फरवरी को सैन्य मदद मांगी थी। दूसरी ओर अमेरिका में चीनी दूतावास ने ऐसे किसी तरह के अनुरोध की जानकारी होने से इंकार किया है। इस युद्ध के शुरू होने से ही चीन ने रूस को अपना समर्थन दिया था लेकिन उसके द्वारा सार्वजनिक रूप से रूस की सैन्य या आर्थिक मदद दिये जाने की कोई जानकारी नहीं है। यदि रूस ने ऐसा अनुरोध किया भी है तो चीन ने इस पर क्या जवाब दिया यह अभी तक पता नहीं है। चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियु पेंग्यू ने बताया कि उन्हें रूस से किये गये इस तरह के किसी अनुरोध की जानकारी नहीं है। सीएनएन अमेरिका में रूसी दूतावास से भी इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर पाया है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने बताया कि चीन यदि रूस को मदद देगा तो यह हमारे लिए चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि हम भी देख रहे हैं कि अगर चीन रूस को किसी भी तरह से मदद करता है तो यह हमारे लिए चिंता का विषय है और हमने चीन का साफ साफ बता दिया है कि अगर वह ऐसा करता है तो उसे इसके बड़े परिणाम झेलने होंगे।

दूसरी ओर चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि मैंने कभी नहीं सुना कि यूक्रेन की स्थिति को लेकर चीन कभी चिंतित हुआ है हम पूरी गंभीरता के साथ उम्मीद करते हैं कि स्थिति सामान्य होगी और जल्द ही इस इलाके में शांति स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि अभी सबसे जरूरी यह है कि स्थिति को और तनावपूर्ण होने से रोका जाए ताकि बात हाथ से न निकल जाए। अगर ऐसा होता है तो युद्ध में शामिल दोनों देशों के साथ साथ पूरी दुनिया को इसके प्रभाव झेलने होंगे। चीन इस तनाव को कम करने और मानवीय संकट को रोकने की अपील करता है। चीन यूक्रेन को मानवीय मदद मुहैया करा रहा है और आगे भी कराता रहेगा।

‘थप्पड़ कांड’ में शिक्षक और प्रधानाध्यापिका सस्पेंड, भरे मंच पर घटी घटना देखें वीडियो

0

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के प्राथमिक विद्यालय सवन पर तैनात थप्पड़बाज दबंग प्रधानाध्यापिका रंजना पांडे पर कार्रवाई की गई है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है. बता दें कि 9 मार्च को नारी शक्ति कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका ने एक पुरुष शिक्षक को मंच पर बहस के दौरान थप्पड़ और चप्पल से पीट दिया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले में तीन खंड शिक्षाधिकारियों से जवाब तलब किया गया है.
ब्लाक संसाधन केन्द्र चिलकहर पर बीते 9 मार्च 2022 को नारी चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में क्षेत्र के तमाम पुरुष और महिला शिक्षक मौजूद थे. इस दौरान आरोपी प्रधानाध्यापिका रंजना पांडे ने मंच के संचालक से माइक छीन लिया और अपनी बात कहने लगीं. मंच पर दबंगई देख सहायक अध्यापक मानवेन्द्र सिंह समेत कुछ शिक्षकों ने विरोध किया. इस पर भड़कीं रंजना पांडे ने आपा खो दिया और शिक्षक मानवेन्द्र सिंह को थप्पड़ जड़ दिया.

प्रधानाध्यापिका रंजना पांडे यहीं नहीं रुकीं, शिक्षकों के बीच-बचाव के बावजूद दबंग शिक्षिका ने शिक्षक को धमकी दी और चप्पल से पीटना शुरू कर दिया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद बीएसए शिवनारायण सिंह ने संज्ञान लेते हुए दो खण्ड शिक्षा अधिकारियों की जांच समिति गठित कर रिपोर्ट तलब की. जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय सवन राजभर बस्ती की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंजना पांडेय व प्राथमिक विद्यालय डान्देपुर के सहायक अध्यापक मानवेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया है.

बीएसए शिवनारायण सिंह ने जांच टीम में शामिल दो खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ ही सम्बंधित क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी से मारपीट की घटना में स्पष्टीकरण भी तलब किया है. इनमें खण्ड शिक्षा अधिकारी चिलकहर वंशीधर श्रीवास्तव के अलावा खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश कुमार राय व धर्मेन्द्र कुमार शामिल हैं. बीएसए की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया है.
निलम्बन अवधि में मानवेन्द्र सिंह को कम्पोजिट विद्यालय पाण्डेयपुर तथा प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंजना पांडेय को प्राथमिक विद्यालय भरथीपुर से सम्बद्ध किया है. निलम्बन अवधि में इन्हें वित्तीय नियम खण्ड- 2 भाग 2 से 4 के मूल नियम 53 को प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि देय होगी.(साभार -डिजिटल इंटरनेट)

वीडियो

 

ब्रांच मैनेजर पर ईट से कर्मचारी ने किया हमला, फिर चार लाख लेकर हुआ फरार

0

हरिद्वार, जनपद के रुड़की में गंगनहर कोतवाली के प्रीत विहार स्थित एक फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर पर कंपनी के ही एक नवनियुक्त कर्मचारी ने हमला कर घायल कर दिया।

साथ की कंपनी में रखी तिजोरी से चार लाख रुपये लेकर फरार हो गया। ब्रांच में मैनेजर भंवर लाल सैनी ने बताया कि कर्मचारी डेढ़ माह पूर्व आया था। उसका नाम मुनी राम निवासी अमरोहा है। वह सोमवार सुबह के समय स्टाफ के साथ कलेक्शन के लिए चला गया था। लेकिन मुनीराम कुछ समय बाद वापस आ गया, उसने बताया कि उसकी दादी एक्सपायर हो गई है। इस पर ब्रांच मैनेजर ने उसे कहा कि वह घर चला जाए, लेकिन वह घर नहीं गया। जब ब्रांच मैनेजर कंप्यूटर पर काम कर रहा था, उसी दौरान कर्मचारी ने तोलिए से उनका मुंह बांध दिया और ईट से सिर पर वार कर दिया। जिससे वह घायल होकर नीचे गिर गए।

कर्मचारी तिजोरी से चार लाख लेकर फरार हो गया। घायल मैनेजर को सिविल अस्पताल रुड़की लाया गया है। ब्रांच मैनेजर के सिर पर गहरी चोट लगी है।

कोविड.19 पहले और बाद में होने वाले शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव विषय पर सेमिनार का आयोजन

0

हरिद्वार 14 मार्च (कुलभूषण) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा अतिथि सभागार में दो दिवसीय कोविड.19 पहले और बाद में होने वाले शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डा0 राजेन्द्र डोभाल ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विज्ञान के छात्रों का भविष्य सुनिश्चित करना है तो उनके लिए प्रत्येक माह छात्रवृत्ति निर्धारित करना जरूरी है तभी विज्ञान के छात्रों का भविष्य उज्जवल बना सकते है। उन्होंने कोरोना महामारी पर बोलते हुए कहा कि कोरोना को लेकर जो प्रशिक्षण किए गए थे उन प्रशिक्षणों के आधार पर कोरोना जैसे वायरस का पता लगाना बड़ा ही मुश्किल काम था।

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि वेदों में जितने सूत्र और सिद्धान्त मौजूद है वह सभी विज्ञान के अन्वेक्षण है। वेदों में विज्ञान है इसकी रक्षा वर्तमान में अनुसंधान कर रहे हैं। कोविड.19 को लेकर उन्होंने बोलते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा किचन में जितने भी मसाले प्रयोग में होते है वह सभी औषधियां है। उन औषधियों से इम्यूनिटी को बढ़ावा मिलता है। दादी और नानी हमारी वैज्ञानिक थी और कीचन हमारी प्रयोगशाला। यह पूर्वजों की साईंस थी। इन सबके द्वारा हमारी इम्यूनिटि बूस्टर होती थी जिससे हमें शारीरिक व बौद्धिक क्षमता बढ़ती थी। इस तरह से हम कोविड़.19 की बीमारी से निजात पा सकते हैं।

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो0 डी0 के0 माहेश्वरी ने कहा कि उत्तराखण्ड में विज्ञान विषय को स्थापित करने का काम किया है तो उनका नाम है डा0 राजेन्द्र डोभाल। उत्तराखण्ड विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद् के महानिदेशक डा0 राजेन्द्र डोभाल द्वारा पूरे प्रदेश के शैक्षणिक सस्थानों में विज्ञान पहंुचाने का काम किया जा रहा है। विश्वविद्यालय स्तर पर विज्ञान की लोकप्रियता को विशेष बढ़ी है। विज्ञान को सुरक्षित और पल्लवित करने के लिए विशेष कदम उठाना जरूरी है।
शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 ए0 के0 गर्ग ने कहा कि कोविड़.19 के पहले व बाद में होने वाले जैवीकि प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस विषाणु के प्रबन्धन में हमें साधारण परम्परागत तरीकों को अपनाने से ही हम स्वस्थ रह सकते थे। स्वस्थ भोजन एवं साधारण स्वच्छता से ही प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ सकती है। इन सबके लिए एटीं बायोट्रिक दवाईयों का सेवन करना जरूरी नहीं है। इस अवसर पर सहायक प्रो0 डा0 मंजू ऑल इडिया इंस्टिटयूट ऑफ मेड़िकल साइंसए ऋषिकेश ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि करोना विषाणु के संक्रमण के बाद होने वाले प्रभावों एवं प्रबन्धन से अवगत कराया। इस अवसर पर डा0 सत्यवती राणा ने कहा कि एमेरिटस प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्षए जैव रसायन विभागए ऑल इंड़िया इस्टिट्युट आफ मेड़िकल साइंस ऋषिकेश ने प्रतिभागियों को कोरोना वायरस के बाद पेट संक्रमण या आंत्रशोध के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पेट की आंतो में होने वाले संक्रमण के प्रबन्धन एवं अच्छे स्वास्थ्य के टिप्स देते हुए बताया कि हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर रहना चाहिए।
सेमिनार के संयोजक प्रो0 आर0 सी0 दूबे ने प्रतिभागियों को वेदों की वर्णित सूक्ष्म विज्ञान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि परंम्परागत ज्ञान को समझने एवं अपनाने पर जोर दिया। कोविड़.19 बीमारी से बचाव के लिए परंम्परागत ओषधियों का सेवन करना चाहिये। जिन लोगों ने कोरोना काल में योग और ध्यान का अभ्यास किया है उन्हें कोरोना महामारी जैसी बीमारी से कोई खतरा नहीं हुआ है। डा0 मुकेश कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कल्पना सागर ने किया
इस अवसर पर परीक्षा नियन्त्रक प्रो राकेश कुमार जैन डा हेमवती नन्दन डा एस के राजपूत डा विनीत कुमार विश्नोई डा चिरनजीव बेनर्जी डा विपिन्न कुमार शर्मा डा अश्वनी जागड़ा डा हरीश चन्द्रा डा सन्दीप कुमार हेमन्त सिंह नेगी विकास कुमार जनसम्पर्क अधिकारी डा पंकज कौशिक उपस्थित रहे।